Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

देवरिया से दिलीप कुमार की रिपोर्ट

सलेमपुर कोतवाली के कुछ दूरी पर बदमाशों ने ट्रक चालक को सलेमपुर ओबर ब्रिज से लूटा देवरिया जनपद के सलेमपुर कोतवाली से कुछ ही दूरी ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने ट्रक चालक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। बदमाश चालक के पास रखा 36 सौ रुपये कैश लूटकर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। घायल चालक को उपचार के लिए सीएचसी पर पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चालक मिर्जापुर चला गया। दिन भर पुलिस तहरीर का इंतजार करती रह गई। मिर्जापुर जिले के शेरवां सजनी जमालपुर गांव निवासी हीरा ¨बद 30 पुत्र कल्लू ट्रक चालक है। बुधवार देर रात ट्रक लेकर वह सलेमपुर कोतवाली से महज कुछ दूरी पर ओबरब्रीज है सलेमपुर ओवरब्रिज पर पहुंचा ही था इसी बीच बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया। ट्रक के आगे बाइक खड़ी कर बदमाश केबिन में घुस गए और तलाशी लेने लगे। चालक हीरा ¨बद ने विरोध किया तो लुटेरों ने उसकी पिटाई कर दी और कैश लूटकर मौके से फरार हो गए। चालक ने लूट की कंट्रोल रूम को दी। ट्रक चालक को उपचार के लिए सीएचसी पर भेजा गया। उसने कर्मचारियों से लूट की जानकारी साझा की।...

देवरिया से दिलीप कुमार की रिपोर्ट

बिना नम्बर की बाइक चलाने वाला सिपाही लाइन हाजिर देवरिया जनपद सदर कोतवाली में तैनात एक सिपाही बुधवार को बिना नम्बर की बाइक चलाते हुए मिला। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक एन कोलांची को हुई। उन्होंने तत्काल प्रभाव से कोतवाली में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। इसके साथ ही एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है कि थाने और चौकी पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी बिना नम्बर की बाइक से नहीं घूमेगा। कोई बिना नम्बर की बाइक से घूमते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।  

प्रतापगढ़ से धर्मेन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

*#प्रतापगढ़ सदर विधायक संगम लाल गुप्ता से करोड़ों रुपये की रंगदारी माँगने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल में हुआ  गिरफ्तार...!!!* *#अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी की सेनेगल में गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुजारी को जल्द लाया जा सकता है,भारत...!!!* *नई दिल्ली,जेएनएन। अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुजारी को अफ्रीकी देश सेनेगल के डकार इलाके से गिरफ्तार किया गया है। रवि पुजारी को भारतीय एजेंसियों के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया। उसपर लगातार नजर रखी जा रही थी। 90 के दशक में रवि पुजारी मुंबई में सक्रिय अपराथी था। उस पर हत्या और फिरौती मांगने जैसे कई संगीन आरोप हैं। पूछताछ के लिए भारत लाया जा सकता है,पुजारी। कुछ समय पहले तक रवि पुजारी के ऑस्ट्रेलिया में होने की बात कही जा रही थी। हालांकि खुफिया इनपुट्स से पता चला कि वह इन दिनों सेनगल में रह रहा है, जहां 22 जनवरी को उसकी गिरफ्तारी हुई। वहां के दूतावास ने भारतीय दूतावास को इसकी सूचना 26 जनवरी को दी। कहा जा रहा है कि रवि पुजारी को पूछताछ के लिए भारत भी लाया जा सकता है। महाराज नाम का रेस्तरां चला रह...

बिहार कटिहार से पप्पू पोदार की रिपोर्ट

ग्राम विकास समिति सेगा ने उठाया पहला कदम गांव की सड़क ना बनने से नाराज गांव वाले सरकार के खिलाफ बहुत ही ज्यादा गुस्सा है 4 साल से टूटी पड़ी है गांव की सड़क ढाई किलोमीटर का रास्ता है यह सड़क सेगा से नरड जाती है सड़क पर बहुत ही दुर्घटना हो चुकी है लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है हम आशा करते हैं कि हमारी सड़क जल्दी ही बनाई जाए हमने सीएम विंडो में भी शिकायत लगा रखी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं है इस कार्रवाई कोई सख्त कार्रवाई शिकायतकर्ता सुरेश कुमार प्रधान खजांची प्रवीण शर्मा सचिव प्रदीप गोस्वामी मेंबर सुखबीर सिंह और पूरे के पूरे सदस्य गांव सेगा

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

आज दिनांक 31 /01/2019 को  पारस पेट्रोल ,डीजल पम्प (किसान सेवा केंद्र) भिटारा कुंडा  का उदघाटन जन सत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा राजा भइया जी के कर कमलों से संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता पं हनुमान प्रसाद पांडेय ने किया आयोजक सोम नाथ मिश्रा ने राजा भइया का आभार प्रकट किया जहां प्रमुख रूप से डॉ कैलाश नाथ ओझा जी ,विधायक बाबागंज श्री विनोद सरोज जी , जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव , पूर्व प्रमुख बबलू सिंह ,पूर्व प्रमुख डब्बू सिंह ,प्रमुख अनुभव यादव ,संतोष सिंह , पंकज सिंह , क्षीरसागर तिवारी , बैजनाथ सिंह ,वैभव पांडे एडवोकेट ,पंकज तिवारी एडवोकेट, महेश नारायण शुक्ला एडवोकेट ,विवेक सिंह ,मंटू सिंह ,बउआ तिवारी, कछवाह प्रधान ,विपिन पांडे ,पारस नाथ मिश्रा ,लाल लाल बहादुर पांडेय समेत तमाम जन सत्ता दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।।

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

मियाँगंज (उन्नाव) आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद में पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा है जिसमें दो भाग निकले। पुलिस ने मुचालके पर छोड़ दिया है। थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद में काफी समय से जुंआ का खेल चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने कांनेस्टेबल विनोद यादव और हमराही के साथ छापा मारा है। कस्बे के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी प्रेम पुत्र तुलसी, दिनेश पुत्र रामकिशन, अमर पुत्र छोटा को पकड़ लिया। पुलिस को देख दो जुआरी फरार हो गए हैं। चौकी प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि जुआरियों के पास फड़ पर 540 रुपए और सात सौ रुपए जामा तलाशी और एक तास की गड्डी बरामद किया है।सभी को मुचलके पर जमानत देकर छोड़ दिया गया है।

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

आज सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वजट से देश के किसानों की अपेक्षाएँ -------------------------- आज केन्द्र सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले वजट से देश के किसानों को वैसे तो तमाम अपेक्षाएँ हैं। लेकिन खास दो अपेक्षाएँ हैं एक देश के किसानों का शम्पूर्ण कर्ज माफी एवं दूसरी ग्रामीण इलाकों में मुफ्त बिजली। यह दोनों कार्य सरकार चाहे तो कर सकती है। जब पिछली सरकार  नहरों की सिचायी मुफ्त कर चुकी है। तो यह सरकार किसानों के लिए बिजली मुफ्त क्यों नहीं कर सकती है। रही बात कर्ज माफी की तो जब देश के अरबों खरबों रुपए लेकर लोग विदेश भाग सकते हैं तो किसानों का कर्ज आखिर क्यों नहीं माफ किया जा सकता है। अबकी बार मंदिर मस्जिद व जाति धर्म मजहब के नाम पर नहीं किसानों के कर्ज माफी और मुफ्त विजली के नाम पर देश की सरकार बनेगी। यह देश के किसानों की आवाज है।

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी :- परिवहन निगम से अनुबंधित तेज रफ्तार बस ने आगे जा रही बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक पर पीछे बैठी महिला गिर गई और बस उसे रौंद कर निकल गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहा उसका पति घायल हो गए। पति-पत्नी दोनों सफाईकर्मी हैं, जो ड्यूटी पर आ रहे थे तभी यह हादसा हुआ। आक्रोशित सफाईकर्मियों ने एसडीएम को आर्थिक मदद के लिए ज्ञापन सौंपा है। मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर निवासी सन्नो और उनके पति प्रेम सफाई कर्मी हैं। जो नगर पालिका नवाबगंज के लखपेड़ाबाग क्षेत्र में ड्यूटी करते हैं। दोनों बाइक से प्रतिदिन सफाई के लिए आते व जाते थे। गुरुवार को दोनों बाइक से ड्यूटी आ रहे थे। कोतवाली नगर अंतर्गत देवा रोड पर स्थित भेड़हा नाला पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार अनुबंधित बस ने बाइक में ठोकर मार दी। इससे दोनों गिर गए। सन्नो को रौंदते हुए बस निकल गई, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल पति का उपचार कराया। वाल्मीकि समाज में आक्रोश के चलते परिवारजन सहित सैकड़ों लोग शव विच्छेदन गृह पहुंच गए। आक्रोश को ले...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

ब्रेकिंग प्रतापगढ़।।सहज जन सेवा केन्द्र पर चढ कर गुनडो ने की हवाई फायरिंग तथा संचालक उदय प्रताप पटेल पुत्र राम बहादुर पटेल गांव सराय हरिनारायण को बुरी तरह से मारापीटा दहशत फैलाने के लिए किये हवाई फायरिंग पीडित का ईलाज उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानधकेता मे करने के बाद जिला अस्पताल रिफर पुलिस मौके पर जाचं मे जुटी।मामला मन्धाता ब्लॉक का है

*dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

_दो खबरे एक साथ_               (1) प्रतापगढ--》लालगंज के नयापुरवा रंगौली में एचटी लाइन का तार टूटा। तार टूटने से दो मवेशियों की झुलसकर मौत।  ग्रामीणों की सूचना पर काटी गई सप्लाई। सप्लाई काटने से बड़ी घटना होने से बची। बिजली कर्मचारियों ने लाइन ठीक कर शुरू की सप्लाई।              (2) प्रतापगढ़--》सांगीपुर सीएचसी में प्रसव के लिए अस्पताल आई महिला के परिजनों में किया हंगामा। चिकित्सक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगा किया हंगामा। प्रसव के लिए आई महिला का प्रसव के बाद बच्चे की हुई मौत। बच्चे की मौत से भड़का परिजनों का गुस्सा। चिकित्सक बता रहे महिला के पेट मे ही मर गया था बच्चा। उदयपुर के दर्रा गांव की रहने वाली है प्रसव पीड़ित। *dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

प्रतापगढ़ से धर्मेन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

मिशन 2019: यूपी में BJP की सहयोगी अद (एस) को मिल सकती हैं 4 सीटें लखनऊ।।केंद्र और प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (सोनेलाल) को पूर्वांचल की चार सीटें मिल सकती हैं। बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के लिए अद (एस) को दी जाने वाली सीटों पर भाजपा में मंथन तेज हो गया है। बहुत जल्द सीटों की घोषणा हो सकती है। अद (एस) को मिर्जापुर सीट मिलना तय माना जा रहा है। यहां से अद (एस) की संरक्षिका केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सांसद हैं। गठबंधन में यह सीट अद (एस) को मिलना पक्का माना जा रहा है। *रार है प्रतापगढ़ सीट से प्रत्याशी को लेकर* प्रतापगढ़ सीट से अपना दल से कुंवर हरवंश सिंह सांसद हैं। कुंवर हरवंश सिंह के रिश्ते अब अनुप्रिया पटेल से अच्छे नहीं हैं। बताया जाता है कि यदि यह सीट समझौते में अद (एस) को मिलती है तो हरवंश सिंह प्रत्याशी होंगे इसमें संशय है। पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाए जाने का फैसला लिया है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा चाहती है कि इस सीट से फिर से हरवंश सिंह को प्रत्याशी बनाया जाए। ऐसी स्थिति आने पर अद (एस) यह सीट भाजपा के...

राघवेंद्र परमार की खास रिपोर्ट

ग्रामपंचायत पिचूना में महानरेगा योजनांतर्गत चल रहा पोखर खुदाई कार्य का निरीक्षण कनिष्ठ तकनीकी सहायक संजीव कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी कुमरसेन कुशवाहा द्वारा किया गया भरतपुर जिले के पिचूना ग्राम पंचायत में महानरेगा योजनांतर्गत बिलानचटपुरा में चल रहे पोखर खुदाई का कार्य का निरीक्षण बुधवार के दिन  कनिष्ठ तकनीकी सहायक संजीव कुमार एवं ग्राम विकास अधिकारी कुमरसैन कुशवाहा द्वारा  किया गया  निरीक्षण के दौरान JTA द्वारा मेंटों को पाँच पाँच के समूह में श्रमिक नियोक्त करने ,श्रमिको को पेमाईस के अनुसार कार्य करने एवं समय पर उपस्तिथि लेने हेतु निर्देश दिये वही मौजूद मेटों को नियमत रुप से समूहवार टास्क भरफर  देनिक मज़दूरी बताने हेतु ग्रामविकासअधिकारी कुमरसेन कुशवाहा द्वारा कहा गया  निरीक्षण के दौरान मेटों के पास मेट किट एवं मेडिकल किट मौके पर मिली एवं सभी मौजूद श्रमिको को प्रत्येक गुरुवार के दिन रोजगार दिवस आयोजन के बारे ने जानकारी दी राघवेंद्र परमार की खास रिपोर्ट

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी :-सड़क हादसों में बच्चे सहित 15 लोग घायल हो गए। इसमें से दस को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। घायलों में एक वन दारोगा सहित अमेठी जिले के दस लोग शामिल हैं। रामसनेहीघाट  कोतवाली अंतर्गत बडेला नारायणपुर के पास बुधवार को बाइक से ननिहाल अंदई गांव से प्रमोद कुमार अपनी पत्नी वंदना व अपने चार वर्षीय पुत्र तन्मय के साथ दरियाबाद के कुशभर गांव स्थित अपने घर को लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार आंनद कुमार निवासी महादेव पैकोलिया जिला बस्ती व सत्यम निवासी बजरिया कोतवाली सोनहा जिला बस्ती ने प्रमोद कुमार की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें दोनों बाइक सवार गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से वंदना को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। त्रिवेदीगंज थाना लोनीकटरा क्षेत्र के त्रिवेदीगंज चौराहे पर बुधवार शाम एक स्कार्पियो कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक व कार से भिड़ गई। जिसमें कार सवार अमेठी के थाना जामो क्षेत्र के ग्राम पर्वतपुर निवासी एक ही परिवार के रामबहादुर ¨सह, इंद्रबहादुर ¨सह, राजेश कुमार ¨सह, अंजू ¨सह, शिवानी ¨सह घायल हो गये। जबकि, स्कार्पियो सवार कोतवाली...

फिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

थाना उत्तर के नवीन फल मंडी में  15 से 20 दुकान जल कर राख हुई मध्य रात्रि में एसएसपी सचिंद्र पटेल पहुंचे जायजा लिया शॉर्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग   फल सब्जी जलकर हुई राख

फिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

आज डॉ नवीन जैन जी के सहयोग से  जिला अस्पताल में गंभीर रूप से बीमारग्रस्त 14 वर्षीय कु. रिंकी पुत्री श्री राजा सिंह निवासी हिमाऊपुर आशा आई.टी केंद्र के पास फिरोजाबाद  के एक यूनिट  B पॉजिटिव ब्लड की व्यवस्था कराई गई .......बहुत बहुत आभार डॉ नवीन जैन जी का

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

ब्रेकिंग। अवैध शराब से भरी कार पल्टी। कार सवार दोनो अंतरप्रांतीय तस्कर कार छोडकर फरार। सूचना पर पहुंची हथिगंवा पुलिस ने घेराबंदी करके दोनो तस्करो को दबोचा। लाखो रुपये की 322 बोतल अग्रेजी शराब और एक तमंचे के साथ चढे पुलिस के हत्थे।हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं पकडे गये तस्कर अजय और रणधीर। हथिगंवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके दोनो आरोपियों को भेजा जेल। घटना हथिगंवा थाना क्षेत्र के कानपुर वाराणसी हाइवे के जहानाबाद हाइवे की।

सहपऊ अंडा पहलवान ढाबा के सामने पुरानी डीजल पंप पर भयानक एक्सीडेंट हुआ है

 सहपऊ अंडा पहलवान ढाबा के सामने पुरानी डीजल पंप पर भयानक एक्सीडेंट हुआ है

महाराष्ट्र से संदीप कुमार की रिपोर्ट

कोल्हापूर से समर्थ कंठे को कलाम बुक ऑफ रेकॉर्ड से सन्मानित किया गया समर्थ ने पहले रेकॉर्ड वर्ड बुक  का कराटे मे का पंच का रेकॉर्ड बनाया हे इसिको देखकर ही कलाम बुक रेकॉर्ड उसे सन्मानित किया हे उसे कराटे की ट्रेंनिग श्री संदीप पाटिल सर इनहोणे दि।

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी :- भाजपा के विधायक और पूर्व विधायक ने हैदरगढ़ चीनी मिल का घेराव कर प्रबंधक को हटाए जाने की मांग की है। घेराव के दौरान किसान और भाजपाइयों ने जमकर प्रदर्शन किया। लिखित आश्वासन न मिलने से भाजपाइयों ने धरना समाप्त कर दिया है। धरना के दौरान अफसर और पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा। भाजपा के पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित ने क्षेत्रीय किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को पोखरा स्थित चीनी मिल का घेराव कर धरना दिया। एसडीएम हैदरगढ़ एसपी ¨सह, जिला गन्ना अधिकारी हेमेंद्र प्रताप ¨सह ने शाम चार बजे धरना स्थल पर पहुंचकर ज्ञापन लिया। पूर्व विधायक सुंदरलाल दीक्षित, क्षेत्रीय विधायक बैजनाथ रावत ने लिखित आश्वासन मांगा। इसमें मिल का प्रदूषित पानी मिल से बाहर चिलुला ड्रेन में न निकाले जाने, मिल द्वारा गन्ने का अवशेष (खोई) निस्तारित का इंतजाम किए जाने, 50 प्रतिशत स्थानीय लोगों को नौकरी दिए जाने, मिल प्रबंधक बीके यादव को हटाए जाने सहित विभिन्न मांगें शामिल थीं। अधिकारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया है। चेयरमैन पति पंकज दीक्षित, विजय प्रताप ¨सह, ¨पटू, स्कंद तिवारी, राम...

प्रतापगढ़ से धर्मेन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।शिकायत लेकर सदर ब्लाक पहुंचे अधिवक्ता को ।पिटाई के मामले में जान से मारने के प्रयास में ग्राम विकास अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, ए डि ओ I.S.B सुरेश चन्द्र तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव एवं अज्ञात के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया। सदर ब्लाक का मामला। जिला अस्पताल में मेडिकल कराते एडवोकेट विश्वास द्विवेदी।

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

*बिग ब्रेकिंग* *उन्नाव संडीला मार्ग पर बेहद दर्दनाक हादसा* *बाइक चालक की मौके पर मौत* *एक बच्चे की हालत गंभीर* *थाना पुलिस मौके पर* *बच्चे को सी एच सी मियाँगज रिफर* *कंन्टेनर ने मारी टक्कर*

बाराबंकी से मोहित वर्मा की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी समय सीमा में जारी किए जायें प्रमाणपत्र बाराबंकी:- अयोध्या मंडल आयुक्त ने बाराबंकी जिले की तहसील रामनगर का शीतकालीन निरीक्षण कर स्थानीय तहसील अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए निर्देशित किया। कहा, किन्ही कारणों से यदि वादकारी को न्याय मिलने में विलंब हो रहा हो तो वादी व प्रतिवादी दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई करें ताकि ज्यादा लंबे समय तक पक्षकारों को दौड़ने से छुटकारा मिल जाए। जिलाधिकारी उदयभानु त्रिपाठी की उपस्थिति में रामनगर तहसील का शीतकालीन निरीक्षण कर अयोध्या मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने मौजूद अधिकारियों को यह निर्देश दिए। उन्होंने पूरी तहसील का करीब दो घंटे तक भ्रमण कर निरीक्षण किया। स्टाफ रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर, नजारत के आदि के अभिलेख देखे। तहसील दिवस के मामलों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाणपत्र का समय से निस्तारण का निर्देश दिया। आम आदमी और कृषक बीमा योजना की जानकारी की। पांच गांवों में चल रही चकबंदी की स्थिति की जानकारी की। अभिलेखागार में वस्तु का रखरखाव देखा। तहसीलदार के वाहन चालक के बिना सूचना के रहने पर कार्रवाई निर्देश दिए। एसडीएम न्यायालय पर ...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी :- तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई। हादसे में सवार राजस्थान जयपुर के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें से एक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मौत हो गई। वहीं अन्य तीन को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। हादसे के पीछे चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। जैदपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-फैजाबाद हाईवे पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा के निकट मंगलवार सुबह करीब सात बजे लखनऊ की ओर जा रही एक कार असंतुलित होकर राजमार्ग के किनारे लगे बोर्ड के पोल से जा भिड़ी। कार सवार राजस्थान के जयपुर जिला अंतर्गत मित्तल नगर निवासी सद्दाम खान (22), शिवम (18), दिग्विजय ¨सह (25) और शब्बीर खान (23) गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां शब्बीर खान पुत्र जल ¨सह निवासी खातीपुरा थाना करधनी जयपुर को मृत घोषित कर दिया। जबकि, तीन अन्य घायलों को तत्काल लखनऊ रेफर कर दिया गया। अहमदपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र ¨सह ने बताया कि चालक को नींद आ जाने के कारण दुर्घटना हुई है। हालांकि यह लोग कहां से कहां जा रहे थे इसका पता नहीं चल सका है। बाराबंकी से...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी :- श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल में चल रहे निश्शुल्क ऑपरेशन शिविर में मंगलवार को सांसद प्रियंका ¨सह रावत भी पहुंची। उन्होंने चिकित्सा सेवा में जुटे डॉक्टरों व अन्य सेवादारों का मनोबल बढ़ाया। सांसद ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से जो आत्म संतोष मिलता है वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संकल्प में यह शिविर भी एक अहम कड़ी है। यहां से जाने वाला संदेश स्वास्थ्य सेवा के प्रति लोगों को प्रेरित करने वाला है। इस मौके पर आश्रम के अध्यक्ष स्वामी रामज्ञान दास, सेवादार मनीष मेहरोत्रा, सुभाष चंद्र जैन, गो¨वद उमावत, सोमेश अग्रवाल, सज्जन कुमार अग्रवाल, राम अवतार, दुर्गा प्रसाद हंस, नरेश कुमार, सुभाष चंद्र, मोहित, सुधीर, कुलदीप, शिवनाथ, संदीप, प्रमोद, नितिन, राजेश वर्मा, प्रशांत मिश्र आदि मौजूद रहे। बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

प्रतापगढ़ से धर्मेन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

प्रेस नोट  पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को मिला ग्लोबल ग्रीनमैन एवार्ड-2019 भारत और नेपाल के बीच शांति एवं पर्यावरण सद्भावना को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश से गांधी शांति फाउंडेशन नेपाल द्वारा जनकपुर में आयोजित पर्यावरण कार्यशाला में गांधी शांति फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष इंजीनियर मनोज कुमार साह और वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनरेश राय ने उनके द्वारा विश्व स्तर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी को ग्लोबल ग्रीनमैन-2019 से सम्मानित किया।इस मौके पर गांधी शांति फाउंडेशन नेपाल के अध्यक्ष मनोज कुमार साह ने अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह के साथ ही सम्मान पत्र प्रदान किए। इस मौके पर पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने मनोज कुमार साह को पर्यावरण सेना नेपाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में नियुक्त किया।अपने संबोधन में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर भारत और नेपाल एकजुट होकर पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे।दोनों देशों के बीच शांति एवं पर्यावरण सद्भावना मजबूत होगी।...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

कुंभ कैबिनेट से योगी आदित्यनाथ का ऐलान- मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा गंगा एक्सप्रेस-वे प्रयागराज में जारी महापर्व कुंभ में मंगलवार को राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यहां पर कैबिनेट बैठक हुई. ऐसा पहली बार हुआ है जब कुंभ क्षेत्र में राज्य सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई.  इस दौरान योगी आदित्यनाथ के अलावा यूपी सरकार के सभी मंत्री मौजूद रहे. इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से लेकर प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा, ये एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से गंगा के किनारे बनाया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने में 36000 करोड़ का खर्च आएगा. ये एक्सप्रेस-वे 6 लेन का होगा. योगी आदित्यनाथ का दावा है कि ये एक्सप्रेस-वे दुनिया का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा. इसके अलावा फैसला लिया गया है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी तेजी से निर्माण किया जाएगा, 270 किलोमीटर के इस एक्सप्रेस-वे के लिए लिए 8000 करोड़ रुपये से अधिक का आवंटन किया जाएगा. किसानों की आय को दोगुना करन...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी:- चार वर्ष पहले हुए शिखर हत्याकांड के बहुचर्चित मामले में नामजद पूर्व बसपा विधायक डॉ. विजय कुमार और उनकी अधिकारी पत्नी मृदुला आनंद को दो सप्ताह के भीतर गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए हैं। उक्त अवधि में गिरफ्तारी न होने पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को न्यायालय में पेश होना पड़ेगा। इस आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है। यह आदेश सोमवार को हाईकोर्ट ने जारी किया है। बहराइच जिले के बशीरगंज कोतवाली नगर निवासी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव के पुत्र शिखर उर्फ राजा का 19 जनवरी 2015 को लखनऊ महानगर स्थित विधायक आवास से अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। दूसरे दिन शिखर का शव बदोसराय थाना क्षेत्र के रामनगर मार्ग पर स्थित बरदरी मरकामऊ गांव में क्षत-विशत अवस्था में पड़ा मिला था। मृतक के पिता ने शिक्षक की नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए साढ़े तीन लाख रुपये के विवाद में गोरखपुर के बांसगांव विधानसभा के तत्कालीन बसपा विधायक डॉ. विजय कुमार और उनकी पत्नी मृदुला आनंद (शिक्षा विभाग में अधिकारी़) सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या, अपहरण व बलवा का मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे की विव...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

ब्रेकिंग,,,,,,प्रेस क्लब प्रतापगढ़।।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतापगढ़ का चुनाव कल, जिला पंचायत सभागार में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होगा मतदान, मतदान में मतदान के दौरान प्रत्याशियों एवं मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका के मद्देनजर निवर्तमान महामंत्री बृजेश मिश्र एवं निवर्तमान उपाध्यक्ष विवेक पांडे को नजरबंद रखा जाएगा। इन दोनों लोगों को केवल मतदान करने के लिए मतदान कक्ष तक आने की अनुमति होगी। इसके पश्चात मतदान कक्ष की परिधि के 200 मीटर के भीतर नजर आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।           चुनाव समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया।

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight न्यूज़ चैनल

प्रेस नोट श्रीमान् पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ महोदय के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे अपराध एवं अपराधियो पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर के मु0अ0सं0-07/19 धारा-147/148/149/302/201/34/506 भादंवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शुभम सिंह सुत विनोद सिंह नि0 जोगापुर थाना को0नगर प्रता0 स्थाई पता अमाव थाना मुँगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर हाल पता जोगापुर थाना कोतवाली के अपने घर पर मौजूदगी की मुखबिर द्वारा सूचना पर अभियुक्त की गिरफ्तारी समय करीब 4.30 पर की गयी तथा अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया की टी0एन0सिंह के मकान में कुछ महीनों से रह रहा हूँ तथा इन्ही के साथ मैं रहने लगा था इनका जमीन का काम था काफी पैसा आता था मुझे भी दिया करते थे परन्तु चार लोंगो के बीच में मुझे बेइज्जत भी करते थे कभी चाय लाने को कहते थे तो कभी पानी पिलाने को कहते थे तथा शराब के नशे में भाभी को अक्सर मारा पीटा करते थे जो मुझे नागवार लगता था। एक दो बार मेरे ऊपर अपनी बन्दूक एवं रिवाल्वर से फायर कर दिये थे मै बाल-बाल बचा पत्नी क...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight न्यूज़ चैनल

ब्रेकिंग...प्रतापगढ...जिले में डबल मर्डर से सनसनी। घर में सो रहे 12 वर्षीय नाती और दादी की गला रेत कर हत्या। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी। नगर कोतवाली के ट्रेज़री चौराहे के पास की घटना।

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी:- सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने मंगलवार को कई प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर विद्यालयों की व्यवस्था और शिक्षा की गुणवत्ता देखी। उन्होंने देवा ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सलारपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय में गंदगी पाए जाने पर सफाई के निर्देश दिए। इसके बाद प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर के निरीक्षण में विद्यालय में चहारदीवारी और बिजली की कमी दिखी। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश से इसकी व्यवस्था कराने को कहा। यहां शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक विद्यालय बसारा में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। भोजन में प्रयुक्त सामग्री देखने के साथ ही अभिलेख के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही कक्षा आठ के बच्चों से कुछ सवाल भी पूछे। छात्रों द्वारा किए जा रहे कक्षा कार्य का निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारी रामराज, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर गौतम प्रकाश, जिला स्काउट मास्टर राजेंद्र त्रिपाठी, न्याय पंचायत समन्वयक ...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी: सुमेरगंज कस्बे में हीटर से पानी गर्म कर रही फहमीदा के दुपट्टे में आग लग गई। इससे वह गंभीर रूप से जल गई। प्रारंभिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। रामसनेहीघाट कोतवाली के कस्बा सुमेरगंज निवासी फहमीदा उर्फ मुन्नी (15) घर में हीटर में पानी उबाल रही थी कि दुपट्टे में आग लग गई। इससे वह गंभीर रूप से जल गई। जिस समय यह घटना घटी उस समय उसकी मां बाजार गई थी व एक भाई बाहर था। घर पहुंचे परिवारजन ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट भिजवाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया जहां देर शाम उसकी मौत हो गई। बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

अभी अभी रात का ताजा समाचार (क्राइम रिपोर्ट) बाराबंकी : -आग से संबंधित तीन जगहों पर हुई घटनाओं में दो की मौत हो गई। घर जल गया और हाईटेंशन लाइन में बिजली गिरने से घरों के उपकरण फुंक गए। यह घटनाएं विशुनपुर, त्रिवेदीगंज और ¨नदूरा क्षेत्र में हुईं। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हजरतपुर निवासी महेंद्र कुमार की पत्नी पूनम 14 जनवरी को संदिग्ध अवस्था में झुलस गई थी। ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा था। शनिवार को महिला की मौत हो गई। महिला के पिता जैदपुर के जयचंदपुर निवासी गुरुचरन ने थाने में तहरीर देकर जिंदा जलाकर हत्या करने की तहरीर दी है। विशुनपुर : विशुनपुर के पूर्वी बस्ती निवासी भल्लू (20) पुत्र दस्तगीर शनिवार को अपने घर पर अकेला था। उसके पिता और मां काम से बाहर गए थे। शनिवार की दोपहर मुहल्ले के कुछ लोगों ने उसके घर से धुंआ निकलते देखा। मुहल्ले वाले जब पास गए तो बाहर का दरवाजा अंदर से बंद था। थाना प्रभारी विवेक ¨सह और सिपाहियों ने उसकी दीवार तोड़कर किसी तरह उसे बाहर निकाला। बचाव किए जाने तक भल्लू काफी झुलस चुका था। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से सीएचसी देवा और फिर जिला अस्पताल ले जाया गय...

रंजीत क़ुर्क़ा की खास रिपोर्ट

राजस्थान जयपुर - लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन मे बड़ा बदलाव 15 जिलों के अध्यक्ष बदले l लोकसभा चुनाबों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों मे जुटे है ओर सबकी नजरें केंद्र की सत्ता हासिल करने पर लगी है  इसी बीच भाजपा के संगठन मे बड़ा बदलाव किया गया है जिसमे भाजपा ने 15 जिलों मे जिला अध्यक्ष बदले है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी के निर्देशानुसार भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने की भाजपा जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा जिनमे जयपुर शहर मोहनलाल गुप्ता जयपुर देहात उत्तर रामलाल शर्मा झुंझुनू पवन कुमार मावण्डिया दौसा घनश्याम वालाहेड़ी भरतपुर जीतेन्द्र फौजदार करौली हेमेंद्र वशिष्ठ उदयपुर शहर रविन्द्र श्रीमाली उदयपुर देहात भॅवर सिंह पवार राजसमंद वीरेंद्र पुरोहित अजमेर शिवशंकर हेड़ा जोधपुर शहर जगत नारायण जोशी जोधपुर देहात जगराम विश्नोई सिरोही नारायण पुरोहित वीकानेर देहात विहारी लाल विश्नोई चूरू से पंकज गुप्ता को जिलाध्यक्ष बनाया गया रंजीत क़ुर्क़ा की खास रिपोर्ट

बिहार कटिहार से पप्पू पोदार की रिपोर्ट

बलरामपुर:  (कटिहार)          बलरामपुर प्रखंड के महिशाल पंचायत के अंतर्गत कौआ टोली गॉव में मुस्कान फाउंडेशन कटिहार एवं राजवंशी(सुरजापुरी)भाषा सेवा परिषद  के द्वारा इस कपकपाती ठंड को देखते हुए दिव्यांग, असहाय,वृद्ध जैसे लाचार लोगो के बीच 50 कंम्बल वितरण किया गया।            मुस्कान फाउंडेशन के संयोजक दीपक कुमार पोद्दार ने कहा कि संस्थान पिछले कई चरणों मे ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर शिविर के माध्यम से गरीव असहाय के बीच कंम्बल वितरण करते आ रहे हैं।           राजवंशी (सुरजापुरी)भाषा सेवा परिषद के सचिव जगन्नाथ दास ने बताया  कि इस शिविर में कौआ टोली, महिशाल,हल्दीबाड़ी,बघार,कमात,हासंदीबाड़ी, कानसोई,सुखनापोखर से आए ग्रामीनो ने इस शिविर का लाभ लिया साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि  संस्थान ने जो हमारे पीड़ित ग्रामीणों के बीच इस ठण्ड से बचाव हेतु 50कम्बलों का जो वितरण किए हैं काफी प्रशंसनीय हैं जिससे हमारे ग्रामीण काफी खुश हैं।              नागरिक संघर्ष समिति क...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी : पूर्व मंत्री के भतीजे ने ग्राम प्रधान को कमरे में बंद करके पिटाई की। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान के भाई ने शुक्रवार की रात में ही पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज ग्रामीणों ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग को लेकर शनिवार सुबह थाने का घेराव शुरू कर दिया। घंटों चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना टिकैतनगर क्षेत्र के ग्राम नागापुर हडाहा निवासी ग्राम प्रधान देवनारायण के भाई दीपचंद का आरोप है कि शुक्रवार की रात में राजा संजीव के पुत्र अमन ¨सह अपने साथी नन्हे लाल व अंतराम के साथ प्रधान को कोठी पर बुला ले गए। वहां पर उनको ले जाकर कमरे में बंद कर दिया और प्रधान की पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि अमन ¨सह ने ग्राम प्रधान से अपनी बहन की शादी में तीन लाख रुपए की मांग की थी, जिसको देने में ग्राम प्रधान ने असमर्थता जताई थी। इसी बात से नाराज होकर उनकी पिटाई की और जान से मारने की धमकी दी। ग्राम प्रधान किसी तरह वहां से भागकर आया और ग्रामीणों को आप बीती बताई। गौरतलब है कि राजा संजीव पूर्व कृषि मं...

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज बाराबंकी : शहर में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरकारी कार्यालयों, शैक्षिक संस्थानों में शान से तिरंगा फहराया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति की गई। पुलिस लाइन में डीएम उदयभानु त्रिपाठी ने ध्वजारोहण किया। यहां जवानों ने परेड किया। सलामी दी। पायनियर इंटर कॉलेज, बाला जी बचपन के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। ताइक्वांडों खेल का प्रदर्शन भी खिलाड़ियों ने किया। इस मौके पर एसपी डॉ. सतीश कुमार, विधायक शरद अवस्थी मौजूद रहे। विकास भवन में सीडीओ अंजनी कुमार ¨सह ने ध्वजारोहण किया। शहर के लखपेड़ाबाग स्थित सेवेंथ डे पब्लिक स्कूल में प्रबंधक आफाक अली ने ध्वजारोहण किया। बच्चों की ओर से मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सपा कार्यालय पर पूर्व मंत्री अर¨वद कुमार ¨सह गोप ने ध्वजारोहण किया। यहां सपा जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद, हुमायू नईम खां, राजरानी रावत, रामगोपाल रावत, डॉ. कुलदीप ¨सह, वीरेंद्र प्रधान, प्रीतम ¨सह वर्मा, आशीष ¨सह आर्यन मौजूद रहे। नगर पालिका में ईओ संगीता कुमारी, जिला पंचायत में अध्यक्ष अशोक ¨सह ने ध्वजारोहण किया। क्...

प्रतापगढ़ से धर्मेन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट

*रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की शव-* नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजगढ़ समीप भीलमपुर बस्ती के रेलवे ट्रैक पर सोमवार की सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिला करीब 7:00 बजे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इसकी सुचना पुलिस को दी, थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या या ट्रेन से गिर जाने का ही लग रहा है मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष की जा रही है रंग गोरा है और उसने नीले रंग की जींस व ग्रे कलर की स्वेटर पहन रखी थी भुपियामऊ चौकी इंचार्ज शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Bhadohi

Dlight न्यूज चैनल टीम की तरफ से आपको हार्दिक शुभकामनाएं चैनल से जुड़ने के लिए धन्यवाद में चैनल से जुड़ने के बाद किसी भी जगह अपनी आईडी कार्ड का इस्तेमाल गलत नहीं करूंगा अगर  में किसी जगह गलत पाया जाता हूं तो इसमें चैनल की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती हैं / उसका में स्वयं जिम्मेदार  रहूंगा /

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

बाबूगंज प्रतापगढ़        अच्छी शिक्षा से ही सम्भव है समाज व देश का विकास-- मोना मिश्रा शिक्षा से ही सम्भव है एक अच्छे समाज की स्थापना-- शशांक त्रिपाठी         अच्छी शिक्षा से समाज व देश का बेहतर विकास सम्भव है। आधुनिक भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए अच्छी व तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता है जिससे समाज व देश का विकास किया जा सकता है। पूरी दुनिया मे भारतीय शिक्षा पद्धति अपने आप मे अनोखी है। आधुनिक भारत मे तकनीकी शिक्षा पर जोर देना आवश्यक है जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके। उक्त बातें आज रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने साधुरी शिरोमणि ग्रुप ऑफ एजुकेशन भदारी कला में आयोजित कार्यक्रम में ब्यक्त की। उन्होंने विद्यालय के विकास में हर स्तर पर सहयोग देने का भरोसा दिया और बच्चो को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का भी अनुरोध किया ताकि आने वाले समय मे बच्चो को तकनीकी रूप से कोई समस्या न हो। ब्यस्तता के चलते कार्यक्रम में न पहुँच पाने के कारण पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी ने मोबाइल से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा पर मै पूरी निधि विद्य...

Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

बड़ी खबर सहिजन पुर ग्राम सभा के लोगो ने किया चुनाव का बहिष्कार विश्वनाथ गंज विधानसभा मान्धाता ब्लाक के सहिजनपुर ग्राम सभा के लोगो ने गाँव मे नेताओ के आने पर लगाया पूर्णता प्रतिबन्ध और चुनाव का किया बहिष्कार रोड नही तो वोट नही का चौराहे पर लगा बैनर डॉ आरके वर्मा मुर्दाबाद ,हरिवंश सिंह मुर्दा के लिखे है नारे मान्धाता तिराहे पर लगा पोस्टर बड़ा सवाल -2019 का चुनाव में मात्र लगभग 2 महीने बाकी आखिर किस विकास को दिखाकर वोट मांगेंगे बीजेपी गठबंधन नेता Dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ delight न्यूज़ चैनल

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

उन्नाव ब्रेकिंग- आशाखेड़ा चौराहे पर दुर्घटना में एक युवक की मौत  दुसरा गम्भीर रूप से घायल हालत चिंताजनक