ब्रेकिंग प्रतापगढ़-
राजगढ़----
अराजक तत्वों द्वारा गुमटी में लगाई गई आग,जलकर राख-
नगर कोतवाली क्षेत्र के गिरधारीगंज गांव के समीप स्थित सीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बगल उमाशंकर सिंह के गुमटी में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे उसमें रखा कापी किताब व बेकरी के समान जलकर राख हो गए उसी के समीप घर के बाहर लगी खिड़की में भी आग लगा दिया गया जब आग की लपट तेजी से बढ़ने लगी तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित होकर आग को काबू में किया। सूचना देने के बाद मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची। मकान मालिक बबलू सिंह का कहना है कि सीएस पब्लिक स्कूल में कुछ छात्रों से कहासुनी हुई थी उसी बात को लेकर के छात्रों ने गुमटी जलाने की धमकी दी थी। वही आज रात में गुमटी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट delight न्यूज़ चैनल प्रतापगढ़
राजगढ़----
अराजक तत्वों द्वारा गुमटी में लगाई गई आग,जलकर राख-
नगर कोतवाली क्षेत्र के गिरधारीगंज गांव के समीप स्थित सीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के बगल उमाशंकर सिंह के गुमटी में कुछ अराजक तत्वों ने आग लगा दी। जिससे उसमें रखा कापी किताब व बेकरी के समान जलकर राख हो गए उसी के समीप घर के बाहर लगी खिड़की में भी आग लगा दिया गया जब आग की लपट तेजी से बढ़ने लगी तो वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्रित होकर आग को काबू में किया। सूचना देने के बाद मौके पर डायल हंड्रेड पहुंची। मकान मालिक बबलू सिंह का कहना है कि सीएस पब्लिक स्कूल में कुछ छात्रों से कहासुनी हुई थी उसी बात को लेकर के छात्रों ने गुमटी जलाने की धमकी दी थी। वही आज रात में गुमटी जलकर राख हो गई। पीड़ित ने पुलिस को घटना की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट delight न्यूज़ चैनल प्रतापगढ़



Comments
Post a Comment