विद्यालय के विशेष नियम
एक ही विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राये छात्राएं बहन भाई होते है व सभी भाई बहन की तरह ही व्यवहार व्यवहार करे
आपसी किसी भी मनमुटाव के लिए अपने विद्यालय की अंदर के कारणों की शिकायत हमेशा डी पी या पी टी आई अध्यापक या प्रिंसीपल से करें
किसी विशेष परिस्थित में ही घर पर केवल अपने माता पिता से करें बाहरी छात्रों अन्य वाहियात उद्दंड दोस्तों या नौजवान भाइयो से ना कहें व न विद्यालय आसपास बुलाएं
बाहरी व्यक्ति को विद्यालय के आसपास मिलना व शह देना दण्डनीय अपराध है ऐसे मामलों पर छात्र को विद्यालय से बिना पूर्व सुचना दिए निष्काषित किया जा सकता है
प्रेयर से पूर्व व छुटटी के बाद विद्यालय के बहार इधर उधर खड़े न हो अपने कक्षा कमरे में ही बैठे व पढ़ाई करें
क्लाश के समय किसी कक्षा में न जायें
किसी भी प्रकार का अनुशासन तोड़ने पर कार्यवाही की जा सकती है











Comments
Post a Comment