Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

बिहार से शोएब आलम की रिपोर्ट

समस्तीपुर  जिला रोसरा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के नया नगर पंचायत मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय नया नगर वार्ड नंबर 9 में  पेड़ के नीचे होती है पढ़ाई 5 शिक्षक पर स्थापित है जिसमें मुकेश कुमार संजय कुमार शंभू कुमार संतु कुमारी माल्या कर्ण विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार उपस्थित छात्र छात्रों की संख्या एक सौ है विद्यालय में दो रसोईया जिसमें 65 वर्षीय राजकुमारी देवी विधवा पवन देवी ने बतलाया जब से विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के लिए पाए जाते हैं इस विद्यालय पर किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया बच्चे वटवृक्ष के नीचे पढ़ाई करते हैं खासकर धूप और बरसात में बच्चों को काफी कठिनाई होती है साढे 3 कट्ठा विद्यालय की जमीन है ग्रामीणों के सहयोग से चंदा लेकर शेड बनाया गया है सैकड़ों बच्चे जमीन पर बैठकर पठन-पाठन करते हैं विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है पोखरा के किनारे बच्चे स्वच्छ करने जाते हैं शिक्षकों का भी यही हाल है नया नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान एक नंबर पर  आने वाले नया नगर पंचायत की स्वच्छता मिशन में  नया नगर पंचायत के मुखिया आज तक इस विद्यालय के संबंध में...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

नगर पंचायत रसूलाबाद क्षेत्र की विद्युत विभाग की व्यवस्था धड़ाम कल रात्रि से क्षेत्र में बिजली हुई गुल जब से नये जेई महोदय ने कार्यभार संभाला तब से होने लगी विद्युत आपूर्ति की समस्या आला अधिकारी मौन नही दे रहे है स्पष्ट उत्तर लोगों के घरों में पानी की किल्लत विद्युत से चलने वाले सारे  उपकरण ठप

फरीदाबाद से सचिन अरोड़ा की रिपोर्ट

आज फरीदाबाद में परिवर्तन यात्रा मे पहुचे हरियाणा के भावी मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डा अशोक तंवर हरियाणा प्रभारी गुलाब नवी आजाद पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप जी सवॅ समाज एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजेन्द्र मावी  व समस्त विधायक कांग्रेस के सभी नेतागण व कांग्रेसकार्य कर्ता उपस्थित रहे परिवर्तन यात्रा मे

बाराबंकी से जिला रिपोर्टर सुनील कुमार और ब्यूरो चीफ मोहित वर्मा की रिपोर्ट

मतदान बढ़ाने के लिए चल रहे अजब-गजब अभियान बाराबंकी : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में अजब-गजब अभियान चलाए जा रहे हैं। फतेहपुर तहसील में महिला कर्मचारियों ने हाथों में रचाई मेहंदी तो नवाबगंज में व्यापारियों ने लगवाई होर्डिंगें लगवाई हैं। डीएम की अपील पर कवियों ने भी मतदान की प्रेरणा देने वाली रचनाएं तैयार कर उन्हें सुन रहे हैं। होर्डिंग लगवाने, स्टीकर व हैंडबिल वितरित कराने के लिए मंडलायुक्त मनोज मिश्र ने गुरुवार को लोक सभागार में बैठक के बाद व्यापारी नेता दीपक जैन आदि की सराहना की। मतदान की स्थिति : वर्ष 2014 में 64 प्रतिशत मतदान लोक सभा चुनाव में हुआ था। इससे पहले 2009 में 52.39 प्रतिशत, 2004 में 44.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार प्रशासन मतदान का प्रतिशत और बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के जागरुकता कार्यक्रम तैयार किए हैं। इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर तैयार किए। फतेहपुर तहसील की महिला कर्मचारियों का हाथों में मेंहदी लगाकर छह मई को मतदान जरूर करने की अपील करना काफी खास आयोजन रहा। प्रशासन 29 मार्च को म...

बिहार कटिहार से पप्पू पोदार की रिपोर्ट

बलरामपुर प्रखंड के सिहागांव और बीजौल पंचायत का सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश, बलरामपुर प्रखंड में एक सड़क बन रहा था चील्हापड़ा गांव से तैकडी किस्मत बारोल तक, लगभग 2 किलोमीटर का यह सड़क 1 करोड़ की लागत है, जो 20 जनवरी 2018 से 19 जनवरी 2019 तक पूरा हो जाना था, लेकिन ढाई महीना बीत जाने के बाद भी सड़क नहीं बना है, बड़े बड़े गिट्टी गिरा के छोड़ दिया गया है, इससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी तकलीफ होती है, हजारों ग्रामीण का आवागमन इसी रास्ते से होता है, तेलता हो या फिर बलरामपुर बारसोई या कटिहार सब को इसी रास्ते से निकलना पड़ता है, ग्रामीणों का कहना है कि बड़े गिट्टी और उबड़ खाबड़ हो ने कारण कई बार सड़क मे दूरघटना होते रहता है, रात मे चलने में बहुत ही कठिनाई हो रही है, स्थानीय लोगों की माने तो यह सब ठीकेदार की लापरवही है,ठीकेदार अचानक काम छोरकर भागने से पूरा का पूरा ग्रामीण का परेशानी है, स्थानीय लोगों की सरकार से मांग है जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए, नहीं तो बारिश के दिन में तो इस सड़क पर बड़ा बड़ा गढ्ढा बन जाएगा, Byte,,,,स्थानीय ग्रामीण

dk दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

मा0 राजकुमारी रत्ना सिंह ने 39 लोकसभा प्रतापगढ़ के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में भरा जोश । प्रतापगढ़ स्थित कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए उन्होंने अपने आगामी विजन को सबके समक्ष रखा।कार्यक्रम में मा0 प्रमोद तिवारी जी ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया।

बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

कनेक्शन है पर उपकरण नदारद, शौचालय बदहाल बाराबंकी: मतदान स्थल पर अगर आपको वोट डालने या डलवाने जाना है तो निम्न अव्यवस्थाओं से जूझना पड़ सकता है। यह तय है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग करने जाएंगे तो बूथ की व्यवस्थाओं से रूबरू होना जरूरी है। ज्यादातर बूथों को जाने वाली सड़कें जर्जर हैं, शौचालय बदहाल और बिजली-पानी की व्यवस्था भी राम भरोसे है। यह बात अलग है कि कागजों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिल सकती हैं। शुक्रवार को जागरण टीम की पड़ताल में बूथों के हालात बद से बदतर नजर आए। कई स्थानों पर बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त है तो कहीं बिजली कनेक्शन होने के बावजूद उपकरण नदारद हैं। ऐसी ही तमाम अव्यवस्थाएं सामने आईं

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

औरास में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही   इन दिनों पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहें  आम,नीम, महुआ, शीशम के कीमती पेड़, ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी आलाधिकारी, नहीं करते हैं कोई कार्यवाई, जिम्मेदार जान कर बनें अंजान ।

शाहजहांपुर से उर्वेश सिंह की रिपोर्ट

** विद्या के मंदिरों में कमीशन का खेल, किताबों के नाम पर हो रही लाखों की कमाई ** ** यूनिफार्म में भी चल रहा कमीशन ** (*उर्वेश सिंह की खास रिपोर्ट*) शाहजहांपुर/निगोही -शिक्षा सत्र शुरू होते ही स्कूल की दुकाने चल निकली है शिक्षा के नाम पर कस्बे के निजी विद्यालयों में कमीशन की किताबों का लाखों का व्यापार चल रहा है। सरकार के तमाम नियमों को धता बता निजी विद्यालय संचालक अपनी मनमर्जी का पाठ्यक्रम चला रहे हैं।वहीं शिक्षा विभाग और प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी जिंदा मक्खी निगल रहा है। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में बेहतर शिक्षा देने के नाम पर किस तरह अभिभावकों का शोषण किया जा रहा है। इसकी एक बानगी पाठ्य पुस्तकों के नाम पर चल रहे धंधे से ही लगाया जा सकता है। लगभग 50 फीसदी विद्यालय संचालकों का कमीशन होता है। इस खेल में मध्यमवर्गीय परिवार के वे अभिभावक पिस रहे हैं जो अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में पढ़ा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि यह शिक्षा विभाग के अधिकारियों की जानकारी में नहीं हो, लेकिन वे शिकायत नहीं मिलने का बहाना बनाकर कार्रवाई से पल्ला झाड़ लेते हैं। ----...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग 31 मार्च को आएंगी पूजा पाल जिले की सीमा पर सपा बसपा  के पदाधिकारियों द्वारा होगा उम्मीदवार का भव्य स्वागत उन्नाव । गठबंधन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के निर्देश पर प्रयागराज की पूर्व विधायक पूजा पाल को जनपद से लोकसभा का उम्मीदवार घोषित किया गया हैं । पार्टी के जिला महा सचिव राजेश यादव ने बताया कि श्री मती पाल के प्रथम जनपद आंगमन दिनांक 31 मार्च 2019 दिन रविवार को सुबह 10 बजे कानपुर लखनऊ राजमार्ग पर जनपद की सीमा पर बनी पुल पर दोनो दलो के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य   स्वागत किया जाएंगा । जहां से उन्नाव शहर आने वाले रास्ते मे कई जगहों पर स्वागत किया जाएंगा दही चौकी में सदर विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ श्री मती पाल का स्वागत करेंगे इसके बाद लखनऊ बाईपास , कानपुर बाईपास फिर गाँधी नगर तिराहा , छोटा चौराहा , बड़ा चौराहा , आई बी पी पर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएंगा  इसके बाद मोती नगर स्थित पार्क व्यू पैलेस में वह पार्टी के लोगो से मुलाकात कर आगे की रणनीति पर वार्ता करेगी जबकि  वही प...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

शातिर अपराधी महेश सिंह पर एक और मुकदमा दर्ज 17 साल से फरार चल रहा था अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा था तब से वह जेल में है महेश सिंह एक शातिर अपराधी है इस पर न्यायालय के साथ धोखाधडी करके जमानत लेने के मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर जिला जज महोदय ने कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कराया है दीवानी न्यायालय के कर्मचारी गणेश तिवारी पुञ रामदीन की ओर से महेश सिंह पुञ मंगल सिंह निवासी माखी पर धारा 420,467,468,478 आई पी सी का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया है बतातें चलें शातिर अपराधी महेश सिंह वही व्यक्ति है जिसने कूटरचित तरीके से न्यायालय के अभिलेखों में सफेदा लगाकर अपने को जेल से बाहर निकाला इसके साथ ही इसने इसका लाभ गैंगेस्टर के मुकदमें में लेकर जमानत पाई मामले को लेकर हाईकोर्ट में एक रिट दायर की गई जिसमें न्यायमूर्ति लॉबा जी की कोर्ट में सुनवाई के बाद जिला एवं सञ न्यायाधीश को कार्यवाही के लिये आदेशित किया था साथ ही 18 अप्रैल को कार्यवाही की प्रति भी मॉगी है इसी के तहत जिला जज महोदय ने अपने कर्मचारी के माध्यम से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है महेश सिंह पर 19मुकद...

झारखण्ड जामताड़ा से अनिमेष समनता की रिपोर्ट

यह दृश्य अमलादहि, चित्तरंजन स्ट्रीट नम्बर- 23,मकान संख्या-117/ए का है।

राजगढ़ से जितेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट गांव पाटक्या में SDM साहब ने मतदान केन्द्र का दौरा किया

बिहार से शोएब आलम की रिपोर्ट

समस्तीपुर। जिले के मोरवा और हलई ओपी पुलिस ने गुरुवार देर रात राजकीय मेला क्षेत्र इन्द्रवारा बाबा केवल स्थान के समीप भुसकारा चौर से एक ट्रक पर लदी करीब बीस लाख से अधिक शराब बरामद की है। यह शराब ट्रक पर मूढ़ी के बोरों के नीचे छिपाकर रखी गयी थी। धंधेबाज इसे छिपाने के लिए तालाब में रखने की तैयारी में थे उसी समय गुपत सूचना मिलने पर छापा मार जब्त कर लिया। तलाशी में ट्रक से 283 कार्टन में 26 सौ 23 लीटर शराब मिली। हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि शराब की बड़ी खेप उतारे जाने की गुप्त सूचना मिलने पर एसपी हरप्रीत कौर और पटोरी डीएसपी विजय कुमार के निर्देश पर सरायरंजन एवं घटहो पुलिस के सहयोग से हलई ओपी पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर शराब लदी ट्रक को पकड़ा। उन्होंने कहा कि जिस समय पुलिस वहां पहुंची धंधेबाज ट्रक से शराब उतार तालाब में छिपाने की तैयारी में थे। चारों ओर से पुलिस जीप को आते देख अंधेरे का लाभ उठाकर सभी धंधेबाज भाग निकले। पुलिस के अनुसार, जब्त ट्रक के अंदर शराब छुपाने के लिए कई खाने बने हुए हैं। इसके ऊपर 20 बोरे मूढ़ी रखे हुए थे। छापेमारी में हलई ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल अल...

रुदावल से राघवेंद्र सिंह परमार की रिपोर्ट

5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार   रुदावल पुलिस की कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी द्वारा की गई कार्रवाई रुदावल थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने टीम गठित कर घटना को अंजाम दिया और वारंटी से एक जिंदा कारतूस बरामद किया

dk दुबे की रिपोर्ट dlight news प्रतापगढ़

डॉक्टर सत्यनारायण सिंह बहुआयामी प्रतिमा के धनी व्यक्ति थे समाजसेवी र्निभीक पत्रकार और मृदभाषी व्यक्ति थे मेरा उनसे  अच्छे और पारवारिक सम्बंध रहा।उनकी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्राद्धान्जली अर्पित करते हैं।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

कार्यकर्ताओं की बदौलत गठबंधन की जीत तय: अशोक त्रिपाठी         प्रतापगढ़ ,रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के पावर हाउस स्थित सपा बसपा गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बसपा लोकसभा प्रभारी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि ना तो ईवीएम की छेड़छाड़ हो पाएगी नहीं जुमले बाजो की चाल चल पाएगी ।जनता गठबंधन को जिताने का मन बना चुकी है ।बसपा लोकसभा प्रभारी अशोक त्रिपाठी ने कहा कि आने वाला लोकसभा चुनाव प्रतापगढ़ की तस्वीर और तकदीर बदल देगा। भाईचारा अमन चैन और अपने खेतों की सुरक्षा के लिए गठबंधन को जिताना होगा ।बसपा कोऑर्डिनेटर अमरेंद्र भारती ने कहा कि  गठबंधन की ताकत देख कर भाजपा की नींद उड़ गई है । आने वाले समय में बहन मायावती और अखिलेश यादव का गठबंधन सबसे  आगे  जा रहा है ।सपा नेता गुड्डू मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से अब झूठे वादों में जनता नहीं फंसने वाली है। सपा नेता आशुतोष पांडे ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल भाजपा सरकार निर्दोषों को राजनीतिक द्वेष के तहत जेल भेज रही है, जिसका जवाब देने का समय आ चुका है। सपा नेता  इरसाद सिद्दीकी ने कहा कि जन...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी                  लापरवाही की हद डाक्टर को तड़पते बच्चे पर नहीं आया रहम मासूम के पिता ने डाक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप डाक्टर को धरा का भगवान कहा गया है उसे इंसानियत का प्रतिबिम्ब और पीड़ित और दुखी लोगो का मसीहा माना जाता है लेकिन अगर वह लापरवाही के मद में आकर इतना निर्मम और निष्ठुर हो जाए कि बुखार से तप रहे बच्चे की असहनीय पीड़ा का तनिक एहसास न कर पाए और गैर जिम्मेदारी भरे शब्दों में बिना ट्रीटमेंट किये यह कहे कि इसे प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर दिखाओ या फिर सुबह 10  बजे लेकर आओ तो इससे स्वास्थ्य विभाग की पोल खुलती और उसकी परत उखड़ती नजर आती है। पट्टी रायपुर रोड मस्जिद के सामने राजेश जायसवाल का आरोप है कि बेटे के तबियत 27 मार्च की रात में अचानक खराब हो गई।बुखार से तड़पते हुए बच्चे को देखकर राजेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी के इमरजेंसी देख रहे डॉक्टर के पास फोन किया और बच्चे को अस्पताल में ले आने की इजाजत मांगी लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर उस डॉक्टर की निष्ठुरता और निर्ममता इस कदर दि...

फिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

थाना दक्षिण की सुहाग नगर में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार व चौकी इंचार्ज ओमपाल सिंह मैं फोर्स द्वारा संदिग्ध अभियान चलाया गया जिसमें कई वाहनों  के चालान काटे गए

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 29.03.2019  (थाना सांगीपुर) अन्र्तजनपदीय लुटेरों/चोरों के गिरोह का पर्दाफाश 03 चोर, चोरी की 02 मोटरसाइकिल, 450 ग्राम चरस व 02 तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार दिनांक 28.03.2019 को जनपद के थाना सांगीपुर पुलिस को 03 अन्र्तजनपदीय चोरों को चोरी की मोटरसाइकिलें, चरस, तमंचा आदि के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01. रफीक पुत्र लतीफ नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़। 02. जामिद पुत्र हामीद अली नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 03. वकील उर्फ खुर्सीद पुत्र सरीफ नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। मौके से फरार अभियुक्त का विवरणः-     01. सलमान पुत्र जुमई नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़। 02. नवाब पुत्र युनुस नि0 भैसना थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़। 03. हिमांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 04. सुधांशु पुत्र स्व0 अजय प्रताप सिंह नि0 बाबूतारा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। बरामदगीः- 01. एक अदद मोटर साइकिल बजाज डिस्कवर नं0- यूपी 32 डीआर...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

ब्रेकिंग न्यूज़। प्रतापगढ़ में बेखौफ हुए दबंग! ई टिकटिंग के दौरान हुआ विवाद तो  दुकान में घुसकर  व्यापारी को दबंगो ने जमकर पीटा।  सरे बाजार आधा दर्जन दबंगो के तांडव से सहमे व्यापारी ।दबंगों पर दुकान में घुसकर लूटपाट का भी आरोप। दबंगों का तांडव सीसीटीवी में कैद।  जिला अस्पताल में घायल व्यापारी  का चल रहा इलाज। इलाके के अंकुर सिंह समेत  उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज। आरोपियों के तलाश में जुटी पुलिस। अंतू थाना इलाके  के गड़वारा बाजार की घटना। https://www.youtube.com/watch?v=oaWjT8Otikg

समस्तीपुर बिहार से राजेश कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर। हसनपुर प्रखंड के किराना व्यवसायी विक्रम जजोदिया गोली मार जख्मी करने और लूटने की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का पुलिस ने सुराग पाने के साथ ही एक अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। विदित हो कि बीते सप्ताह हसनपुर बिथान पथ के शंकरपुर गांव के समीप अपराधियों ने विक्रम की जांघ में गोली मार जख्मी करेन के बाद लूटपाट की थी। घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद वैज्ञानिक अनुसंधान में पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने बिथान के कुआ निवासी अभिमन्यु कुमार उर्फ मन्नू को धर दबोचा। अभिमन्यु हसनपुर थाना कांड संख्या-87/18 में भी फाइनांस कम्पनी के कर्मी के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में अभियुक्त रह चुका है। डीएसपी अरुण कुमार दूबे ने बताया कि पुलिस जल्द ही इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष चन्द्रकांत गौड़ी ने बताया कि गिरफ्तार अभिमन्यु ने घटना में अपनी एवं अपने साथियों की संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

ब्रेकिंग/प्रतापगढ़ जनपद के सभी बैंकों के बैंक मित्र पुलिसिया उत्पीड़न के खिलाफ सुबह 9 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन, सभी राष्ट्रीकृत बैंको के लगभग सैकड़ो बैंकमित्र जिलाधिकारी को बताएंगे अपनी समस्या, पुलिस जबरन बन्द करवा रही सेंटर निजी गार्ड रखे बिना नही खोलने दे रही ग्राहक सेवा केंद्र, एक बड़ा सवाल की क्या बैंकों की ताल से ताल मिलाकर देश के आर्थिक विकास में सहयोग दे रहे बैंकमित्रो कि पुलिस नही कर पा रही सुरक्षा।

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

रसूलाबाद उन्नाव अजमत नगर के पास एक्सीडेंट हुआ बोलोरो ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा दर्दनाक मौत

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग उन्नाव जे एस इंटरनेशनल के पास कुछ लोगो को वसूली करते हुए पुलिस ने पकडा गुड्डू मिश्रा नरी नाम के व्यक्ति द्वारा कराई जा रही थी वसूली खुद को बताता हैं सत्ता पक्ष के एक नेता का करीबी

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव: चलती कार में लगी आग। शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग। धूं धूं कर जली इंडिगो ईसीएस कार। कार चालक ने कूद कर बचाई अपनी जान। कानपुर से लखनऊ जाते समय लखनऊ कानपुर हाइवे पर हुई घटना। सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड आग बुझाने का कर रही प्रयास। कोतवाली उन्नाव के आरटीओ कार्यालय के पास की घटना।

कोसम्बी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

क्षेत्राधिकारी सिराथू द्वारा आगामी लोoसo चुनाव सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थानाध्यक्ष मोoपुरoपैन्सा मय हमराही पुलिस एवं CRPF बल के साथ बर्ल्नेबुल/क्रिटकल गाँव,मो0पुर पइन्सा अनेठा,कैमा,कुण्ड्रावी,उदहिन बुजुर्ग,उदहिन खुर्द आदि में फ्लैग मार्च किया गया l

कोसम्बी से आशीष कुमार की रिपोर्ट

कौशांबी ब्रेकिंग- कौशांबी के डीएम मनीष कुमार वर्मा  सोशल मीडिया पर अपनी और अपनी पत्नी की फोटो के साथ यह लिखकर शेयर किया सेल्फी आई विल वोट फॉर कौशांबी के तहत लोगों से मतदान करने की अपील की

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

ब्रेकिंग प्रतापगढ चुनाव आचार संहिता के चलते शहर में हो रही चेकिंग के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता कुंदन सिंह समेत दो लोगो को रायफल के साथ पकड़ा।की जा रही हैं पूछताछ बड़ा सवाल की आम नागरिकों के घर जा कर पुलिस जमा करा दे रही उनका असलहा और मान्धाता पुलिस की कृपा से असलहा साथ मे लेकर घूम रहे है भाजपा नेता।नगर कोतवाली के चौक का मामला।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

प्रतापगढ़।बाघराय। बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही आग लगने से गरीब परिवार का छिना आशियाना।। विकासखंड बिहार ग्रामसभा उमरापट्टी के ग्राम खैरला में विनय कुमार पांडे के घर आज दिन में करीब 3:00 बजे के लगभग बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी  छप्पर में लगी भीषण आग पूरे मकान को अपने चपेट ले लिया। जब तक ग्रामवासी आग पर काबू पाते तब तक भयानक रूप से लगी आग ने संपूर्ण गृहस्ती के सारे सामान को जलाकर राख कर चुकी थी। इसी बीच बिनय पांडे की पुत्री शालिनी पांडे उम्र 18 वर्ष घर में थी और वह जब आग के चारों तरफ घिर गयी और घर से निकलना चाहा तो आग की लपटो से झुलस गयी। गंभीर अवस्था में आग से जलने के कारण शालिनी पाडे को सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान के पुत्र टिंकू सिंह एंबुलेंस से घायल को सीएचसी बाघराय भिजवाया   और जिला प्रशासन को सूचित किया। कुन्डा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गंभीर रूप से झुलसने के कारण शालिनी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है। सीएचसी बाघराय के डॉक्टरो ने शालिनी को एसआरएन के लिए रिफर कर दिया। इसी लड़की की शादी मई महीने में होनी थी। पीडित बिनय ...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़ dlight news sy

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, एनम, आशा की रैली को प्रभारी जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया --------------- प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा कैम्प कार्यालय से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0एन0एम0 एवं आशा की एक मतदाता जागरूकता रैली को फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समस्त उपस्थित आशा, ए0एन0एम0, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं समस्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई गयी। रैली अम्बेडकर चौराहे होते हुये पुलिस लाइन में समाप्त हुई जहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक नोडल अधिकारी स्वीप श्याम प्रकाश यादव द्वारा अपने सम्बोधन में सभी आशा, एनम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री का आवाहन करते हुये कहा कि सभी लोग अपने क्षेत्र में समस्म महिला मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित करें तथा शत प्रतिशत मतदान करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करें। यह लोकतंत्र का महापर्व है इसलिये इसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट dlight news

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 28.03.2019  (थाना मानधाता) दिनांक 25.03.2019 को मानधाता के एस0बी0आई0 की टाईनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार दिनांक 27.03.2019 को जनपद के थाना मानधाता पुलिस को एस0बी0आई0 टाइनी शाखा संचालक से लूट का प्रयास करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01. पुनित कुमार सोनी पुत्र भाई लाल सोनी नि0 बलिकरनगंज थाना मानधाता जनपद प्रतागपढ़। 02. संतोष कुमार सरोज पुत्र किशोरी लाल नि0 पूरे वैष्णो कटरा गुलाब सिंह थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। मौके से फरार अभियुक्त का विवरणः-     01. शनि उर्फ आशिक नि0 शौकत अली नि0 अकोढिहा थाना मानधाता जनपद प्रतागपढ़। बरामदगीः- 01. एक अदद मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्रो। 02. दो अदद तमंचा 315 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर। 03. 200 ग्राम चरस। 04.      एक अदद सैमसंग मोबाईल फोन। गिरफ्तारी का समय व स्थानः-  दि0- 27.03.2019 समय 20:00 बजे। नहर पुलिया, हरखपुर मोड़ थाना मानधाता जनपद प्रतापगढ़। जनपद प्र...

कानपुर उन्नाव से साक्षी तिवारी की रिपोर्ट

शुक्लागंज के रविदास नगर मे किया जा रहा है गौवंश का वध 18 पुलिस वालों ने किया साक्ष्य मिटाने का कार्य... ✒✒✒✒✒✒✒✒  शुक्लागंज के रविदास नगर में पानी टंकी के निकट एक मकान में गौ वंश का वध किया जा रहा है, निवासियों द्वारा पता चला कि कुछ दिन पहले अचानक आसपास की गायक गायब हो जाती है कल देर रात्रि को कुछ गायों की गौ हत्या की गई जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई /वहां के निवासियों का मानना है कि कल देर रात्रि को पुलिसकर्मी एवं 100 नंबर की गाड़ी आई /जिसमें से कुछ गायों को पुलिस वालों ने वापस कराया/ यहां तक की वहां के लोगों ने बताया की पुलिस वालों ने उस प्लाट की साफ सफाई कराई और गाय का मांस उठाकर गंगा एवं कुछ मीटर दूर फेंके गए/ यह भी बताया गया की साफ सफाई कराने के बाद पुलिस वालों ने कुछ एक्शन नहीं लिया और वहां से चले गए/ ✒✒✒✒✒✒✒✒✒✒  रात बीत गई जब सवेरा हुआ तब  वहां जाकर देखा क्या  मकान बंद था और भयंकर बदबू आ रही थी वहां के निवासियों कुछ दूरी पर ले गए जहां से गाय का मांस खाल एवं बोरी में पड़ा हुआ मांस पाया गया / कोतवाली प्रसाद अहिरवार को दी गई कुछ देर बाद गोवंश वध स्थान में गं...