समस्तीपुर जिला रोसरा अनुमंडल हसनपुर प्रखंड थाना क्षेत्र के नया नगर पंचायत मोहद्दीनपुर प्राथमिक विद्यालय नया नगर वार्ड नंबर 9 में पेड़ के नीचे होती है पढ़ाई 5 शिक्षक पर स्थापित है जिसमें मुकेश कुमार संजय कुमार शंभू कुमार संतु कुमारी माल्या कर्ण विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अनुसार उपस्थित छात्र छात्रों की संख्या एक सौ है विद्यालय में दो रसोईया जिसमें 65 वर्षीय राजकुमारी देवी विधवा पवन देवी ने बतलाया जब से विद्यालय में मध्यान भोजन बनाने के लिए पाए जाते हैं इस विद्यालय पर किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया बच्चे वटवृक्ष के नीचे पढ़ाई करते हैं खासकर धूप और बरसात में बच्चों को काफी कठिनाई होती है साढे 3 कट्ठा विद्यालय की जमीन है ग्रामीणों के सहयोग से चंदा लेकर शेड बनाया गया है सैकड़ों बच्चे जमीन पर बैठकर पठन-पाठन करते हैं विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है पोखरा के किनारे बच्चे स्वच्छ करने जाते हैं शिक्षकों का भी यही हाल है नया नगर पंचायत में स्वच्छता अभियान एक नंबर पर आने वाले नया नगर पंचायत की स्वच्छता मिशन में नया नगर पंचायत के मुखिया आज तक इस विद्यालय के संबंध में...
DlightNews