Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2019

मैनपुरी से कुलदीप यादव की रिपोर्ट

दबंगई 30/04/2019 ------------------------------------ दबंगों ने दरोगा पर झोंका फायर, दरोगा ने भागकर बचाई जान 💐💐💐💐💐💐💐💐 गोपालपुर में प्रधान ने दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा 💐💐💐💐💐💐💐💐 दरोगा ने दर्ज कराई रिपोर्ट, एक को गिरफ्तार किया 💐💐💐💐💐💐💐💐 औंछा/ मैनपुरी। थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में ग्राम वासी आशाराम पुत्र रामसनेही व आशाराम उर्फ छोटे पुत्र पाल सिंह के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे मामूली विवाद के बाद मारपीट हो गई।घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना औंछा पुलिस को दे दी।थाना औंछा की चौकी पड़रिया के प्रभारी विकास भारती व सिपाही दुष्यंत कुमार,मेनपाल,पुष्पेंद्र के साथ गोपालपुर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि छोटे ने आशाराम को पीटा है। दरोगा विकास भारती जब छोटे के घर पहुंचे तभी पीछे से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर यादव , ब्रजेश यादव अन्य 5-6 अज्ञात साथियों के साथ आ गये और छोटे के पिता पाल सिंह की पिटाई करने लगे चूंकि आशाराम पुत्र रामसनेही ग्राम प्रधान सुधाकर यादव का समर्थक है।पाल सिंह को पिटता देख दरोगा व हमराहियों ने सुधाकर यादव को रोका तो...

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

कानपुर में वोटिंग के प्रति अवेयर करने के लिए चुनाव आयोग से लेकर जिला प्रशासन  और तमाम संस्थाओं ने  हर प्रकार से कोशिशें की लेकिन भीषण गर्मी वोटर लिस्ट मै खामियों के कारण कानपुर वोटिंग मैं  फिर फिसड़ड़ी ही साबित   हुआ.   यहां तक की 2014 में हुई वोटिंग के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके और  महज़ 51:65 परसेंट पर ठहर गए . इससे ज्यादा वोटिंग अकबरपुर56.4  वोटिंग हुई. वोटिंग के  इस आंकड़े से  अधिकारी भी परेशान दिखे.

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

उन्नाव जनपद के समस्त कक्षा-1 से लेकर 8 तक के विद्यालयो के शिक्षण कार्य का समय परिवर्तित करते हुए 07:00 बजे से 11:00 बजे तक अब होंगे संचालित जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने  दिया आदेश।

कौशांबी में होंगे आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी

कौशांबी में होंगे आज पीएम श्री नरेंद्र मोदी  कौशांबी-  चुनावी सभा को संबोधित करने को आज आएंगे पीएम श्री नरेंद्र मोदी कौशांबी के भवंस मेहता डिग्री कॉलेज में वहीं प्रयागराज  कौशांबी की जनता को एक साथ साधने की कोशिश करेंगे l सूबे की कई मंत्रियों की रहने की संभावना है जिसमें उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम श्री  Keshav प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और अन्य नेताओं के रहने की उम्मीद है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार  के मंत्री नंद गोपाल नंदी भी आ सकते हैं प्रयागराज व कौशांबी के  सभी भाजपा प्रत्याशी उपस्थित रहेंगे

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग..प्रतापगढ़।। नगर कोतवाली के पलटन बाजार मोहल्ले में बदमाशों ने मारी गोली। लल्लू सोनी को लगी गोली मोहल्ले में कई राउंड फायरिंग से मची दहशत। जनपद में क्राइम चरम पर।बदमाशों को नही है पुलिस का भय दिनदहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार। चुनाव सिर पर है जिले में पुलिस और पी एस सी है तैनात उसके बाद अपराधी खुले आम घटना को दे रहे अंजाम। एक दिन जिले की आम जनता और व्यापारी पलायन को हो जाएंगे मजबूर। जिले की पुलिसिंग फेल तीन दिन पहले भी शहर के जाने माने डॉक्टर और व्यापारी से माँगी जा चुकी है रंगदारी और जान से मारने की धमकी। धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

जु०बार के पूर्व अध्यक्ष श्री अध्या सिंह की अंतिम यात्रा में नम आँखों से अपने चहेते अध्यक्ष को विदा करते लोग,

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

राजाभैया के समर्थन में जिला पंचायत सदस्य ने किया जोरदार जनसंपर्क प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को वोट देने की लोगों से किया अपील ----------------------------------------------  प्रतापगढ़। राजाभैया ने जिले का नाम बढ़ाने के साथ ही सभी वर्ग के सुख दुख में हमेशा साथ देते हैं। चुनाव के दौरान अभी तरह-तरह के लोग प्रचार में आते हैं लोगों का मत पाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, परंतु 6 तारीख के बाद पता नहीं चलेगा कि कहां चले गए आपका अपना दल है जनसत्ता दल उक्त बातें जनसंपर्क के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शुक्ला बबलू ने कहा बता दें कि मंगलवार को कौशांबी सांसदीय क्षेत्र के कुंडा विधानसभा के टोड़ी का पुरवा तिवारी महमदपुर, देवगल पुर गांव में राजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल के प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार के समर्थन में मतदाताओं से शैलेन्द्र कुमार को भारी बहुमत से चुनाव जिताने की अपील किया इस दौरान पूर्व प्रधान ढिंगौसी विनोद पांडेय, पूर्व प्रधान भावनपुर  विनोद शुक्ला, मुन्नू द्विवेदी, तोयज तिवारी, दीपेश तिवारी दीपू सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।।  धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 30.04.2019  (थाना जेठवारा) चार अपहरणकर्ता अभियुक्त गिरफ्तार अपहृता सहित 01 तमन्चा, 03 कारतूस व एक स्वीफ्ट कार बरामद। दिनांक 29.04.2019 को जनपद के थाना कोतवाली जेठवारा पुलिस को एक लड़की को बहाला-फुसलाकर, उसे बेचने हेतु ले जाते समय 04 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः- 01. तौकीर पुत्र तौफीक नि0 पाती थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। 02. मो0 कैश पुत्र आबुल हसन नि0 बुझवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 03. फारुख पुत्र आबुल हसन नि0 बुझवा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। 04. तौफीक पुत्र शौकत अली नि0 पाती थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। बरामदगीः- 01. एक अदद तमन्चा 12 बोर। 02. तीन अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर। 03. एक कार स्वीफ्ट वीडीआई (बिना कागजात)। गिरफ्तारी का समय व स्थानः-  29.04.2019 समय 19ः25 बजे सायं। बढ़नी तिराहा थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में हुई आपराधिक वारदातों के अनावरण व सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्र्तगत जनपद की स्वाट ...

बाराबंकी से मोहित वर्मा

युवती पर तेल छिड़ककर आग लगाने का आरोप  कोतवाली अंतर्गत एक गांव में दो पक्षों के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी से झल्लाए युवक ने युवती पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी युवती को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रैकुवारनपुरवा मजरे बसारा निवासी चंद्रभाल और अजीत सिंह के मध्य बीते शनिवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया था। चंद्रभाल का आरोप है कि रविवार सुबह छह बजे विपक्षी अजीत सिंह उसके घर पहुंचा और घर में बैठी उसकी बहन शिवरानी पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी और फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी युवती को उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसएचओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपित युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उचित कार्रवाई की जाएगी। बाराबंकी से मोहित वर्मा

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

Polling percentage Unnao lok sabha. Final poll percentage. Total - 60.43% Thanks.

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

तारगाव के मजरे पकरा विधान सभा पुरवा में बहिष्कार की बात हो रही थी, ज़िलानिर्वाचन अधिकारी/ज़िलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने ग्राम प्रधान तारगाँव के निलम्बन का आदेश दिया।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट

प्रतापगढ़ मोरंग से भरी ओबर लोड ट्रक  को जेठवारा थानेपर तैनात दो दरोगाओ ने कार्यवाही के बजाय मोटी रकम लेकर छोड़ा ? रात्रि भ्रमण के बाद वापस आये थाना अध्यक्ष कैम्पस से ओबर लोड ट्रक गायब देख, हुए आग बबूला। सम्बन्धित दरोगाओं की ली क्लास,कहा होगी कार्यवाही।।  जेठवारा।। शनिवार की सुबह पुलिस ने ओबर लोड मोरंग लदी सादाब रोड लाइन प्रतापगढ़ की एक ट्रक  27अप्रैल को एस. आई. के. बी. सिंह व एस. आई राजेश मिश्रा जेठवारा प्रतापगढ़ रोड पर सोनपुर के समीप  ट्रक को  कब्जे मे लेकर थाना कैम्पस लाकर खड़ी किया।।उसे छुड़ाने के लिए दिन भर बालू माफिया व पुलिस के बीच लेन देन की पंचायत होती रही, चर्चाओं पर गौर करे तो पुलिस औऱ बालू माफिया के बीच मामला तय होने के बाद देर रात बालू से भरी ओबर लोड ट्रक को थाने कैम्पस से बाहर कर दिया गया।जबकि इस संदर्भ में जेठवारा पुलिस से बार्ता करने पर यह जानकारी भी दी गयी थी की मामले को  उच्चाधिकारियों समेत खनन विभाग को दी गयी है उनके आने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी,अफवाहे है कि पुलिस ने बालू माफियाओ से साठ गांठ कर उनसे मोटी रकम लेकर ओबर लोड ट्रक को छो...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

जनपद प्रतापगढ़ में अपने ही जाल में फंसा प्रतापगढ़ का रिटर्निंग ऑफिसर (जिला अधिकारी) मारकंडेय शाही- साथियों हरिकेश कुमार गौतम (बहुजन मुक्ति पार्टी )के प्रत्याशी के चेक लिस्ट में सभी जगह हाँ हाँ है ।उसके बावजूद भी इन्होंने 24 अप्रैल को नामांकन रद का नोटिस दिया वह भी पूर्व दिनांक 26 तारीख का डेट डालकर और नामांकन रद्द होने पर यह भी कहा कि आपकी उम्र ही क्या है अगले साल चुनाव लड़ लेना इसका मतलब यह व्यक्ति नौजवान विरोधी है ,जातिवादी है, लोकतंत्र विरोधी है ,संविधान विरोधी है, देशद्रोही है,ऐसे इंसान को भारतीय संवैधानिक पद पर बने रहना खतरनाक है ऐसे इंसान को लोकतंत्र की बागडोर देना लोकतंत्र के लिए खतरा है जब एक प्रत्याशी के साथ ऐसा कर सकता है तो आम जनता के साथ क्या करता होगा यह जनता खुद तय करें जो मुझे आरोप लगाया है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 (क) के तहत शपथ व प्रतिज्ञान नहीं किया है यह आरोप गलत है भारतीय संविधान में 84 (क) मतलब यह होता है कि शपथ प्रतिज्ञान रिटर्निंग अधिकारी ही कराएं भारतीय संविधान के 36 में भी यह निर्णय है की शपथ या प्रतिज्ञान ना होने के बावजूद भी आप नामांकन पत्र खारिज नह...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

मतदान केंद्र ग्राम तौरा। मतदाताओं की संख्या चिंताजनक।

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

नगर रसूलाबाद उन्नाव रसूलाबाद के छेत्र मिर्जापुर कमलापुर लच्चाखेड़ा महमूदपुर वीरमपुर सकतपुर  गौराखेड़ा आदि गाँवो में कड़ी सुरच्छा के बीच शांतिपूर्वक वोटिंग हो रही है यहाँ पर साच्छी महराज  अन्नू टण्डन व् अन्ना महराज की प्रतिस्ठा दांव पर है

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

उन्नाव नगर पंचायत रसूलाबाद विग ब्रेकिंग सुभाष नगर में ई वी एम मशीन में खराब होने से मतदान बाधित मशीन चेकिंग के बाद नहीं हुआ एक भी मतदान

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ईवीएम व वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन एनआईसी में सम्पन्न, ---------------- सामान्य प्रेक्षक व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में हुआ रैण्डमाइजेशन ------------- आयोग के निर्देशानुसार 39-प्रतापगढ़ संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु प्रयोग में लाये जाने वाले ईवीएम तथा वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन आज सामान्य प्रेक्षक थीरू ए गनानासेकरन व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने एनआईसी में कराया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा विधानसभावार पोलिंग बूथों के लिये रैण्डमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी शाही द्वारा सामान्य प्रेक्षक के समक्ष राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम की उपलब्धता और उसके आवंटन बारें में अवगत कराये जाने के पश्चात् सर्वसम्मति से वैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट तथा वीवीपैट का द्वितीय रैण्डमाइजेशन कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम व वीवीपैट का रैण्डमाइजेशन विधानसभावार किया गया है। उन्होने बताया कि किस विधानसभा क्षेत्र में कौन-कौन से ईवीएम व वीपीपैट जायेगी चिन...

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।कल प्रतापगढ़ में सियासत का सुपर मंडे!कल प्रतापगढ़ की धरती पर गरजेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह।कल दोपहर 12:45 मिनट पर विश्वनाथगंज विधानसभा में अमित शाह का हेलीकाप्टर होगा लैड।कार के द्वारा जनसभा स्थल मिश्रपुर तक पहुचेगे अमित शाह।भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के पक्ष में जनसभा को संबोधित कर भाजपा कार्यकर्त्ताओ और नेताओ को देगे जीत का मन्त्र।प्रशासन उनके आने को लेकर सभी तैयारियां पूरी करने में जुटा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा सफल बनाने के लिए भाजपा के नेताओ ने झोंकी ताकत।13:55 मिनट पर जौनपुर जिले के लिए प्रतापगढ़ से रवाना होंगे अमित शाह।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ कल कुंडा में सीएम।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कल आयेगे कुंडा।जगत गुरु कृपालु भक्ति धाम में करेगे दर्शन-पूजन।11:25 मिनट पर कुंडा में स्थित मनगढ़ भक्ति  धाम हेलीकाप्टर से पहुचेगे सीएम योगी।कुंडा के सरजू प्रसाद इंटर मीडिएट कालेज के मैदान में चुनावी जनसभा को करेगे संबोधित।भाजपा के कौशाम्बी प्रत्याशी विनोद सोनकर के पक्ष में जनसभा कर भारी मतों से जिताने की करेगे अपील।कौशाम्बी के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ में भरेंगे लोकसभा का रण फ़तेह करने का जोश।12:30 मिनट पर मनगढ़ भक्ति धाम से रायबरेली के लिए होंगे रवाना।जिला प्रशासन सीएम के आने को लेकर तैयारियां पूरी करने में जुटा।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग प्रतापगढ।। दूकान बंद कर के घर जाते समय व्यापारी से लूट. व्यापारी को बुलेट सवार लुटेरों ने मारा धक्का. व्यापारी जमीन पर गिरा.लुटेरों ने जम कर मारापीटा 15000 रूपया नगद मोबाईल लूट कर लुटेरे फरार. मौकेपर पहुंची डायल 100 की पीआरवी एवं कोतवाल बिपिन सिह .घटना कल रात 8 बजे की पीडित व्यापारी राम अभिलाख मौर्य  बुआपुर के निवासी हैं।

राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*

* राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट* ग्राम पाटक्या-धाकड़ समाज ने ग्राम पाटक्या में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया। धाकड़ युवा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 59 जोडे़ परिणय सूत्र में बंधे।इस मौके पर सम्मेलन समिति के आह्रान पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने 12 मई को अनिवार्य मतदान करने की शपथ उपस्थित जनसमूह को दिलाई।इस मोके पर सांसद रोड़मल नागर पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल पूर्व विधायक अमरसिंह यादव गुलाबसिंह सुस्तानी ने सम्मेलन में पहुंच कर वर ,वधू को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

कानपुर.  कानपुर में गर्मी अधिक तेज होने के कारण बच्चों ने गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा में स्नान  करते हुए मौज मस्ती की.

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़.  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले जी ने आचार संहिता का उल्लंघन किया.  और बिना परमिशन के  रोड शो किया.

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

ब्रेकिंग न्यूज़.  कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला उन्नाव के लिए रवाना.

बाराबंकी रिपोर्ट - मोहित वर्मा सुनील कुमार

बाराबंकी:- सुबेहा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव मे आज कक्षा 11की एक छात्रा ने  परीक्षा मे पेपर ठीक न होने के सदमे मे गांव के बाहर स्थित पेड मे  फासी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार आलापुर निवासी गुलाब की पुत्री मधू जो कक्षा 11 की छात्रा थी आज दोपहर लगभग 1बजे गांव के पेड मे फासी के फंदे से झूलकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया घटना के समय गुलाब घर पर मौजूद नही थे कस्बा सुबेहा किसी काम से आये हुए थे जब फासी के फंदे से झूलते हुए मधू पर एक ग्रमीण की नजर पड़ी तो इस घटना की जानकारी फोन द्वारा गुलाब को दिया सूचना पाकर परिवारिकजन घटना स्थल पर आ पहुचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अशोक कुमार यादव ने लाश को नीचे उतरवाया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया रोते हुए लड़की के पिता ने बताया मुझे नही पता था की मेरी लाडली परीक्षा मे पेपर ठीक न होने के सदमे मे इतना बडा कदम उठा लेगी ।घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया. सुनील कुमार

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

संगमामलाल गुप्ता के सपोर्ट में डोर टू डोर जनसंपर्क करती अपना दल एस की महिला जिला अध्यक्ष पूनम गुप्ता प्रतपागढ़ /आज विधानसभा सिगहि रानीगंज ,मुहार दुर्गागन्ज में डोर टू डोर के माध्यम से लोगों से मिले व संवाद कर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिए अपना दल कि जिला अध्यछ श्रीमती पूनम गुप्ता जी | 39 लोकसभा   क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के समर्थन में भारी संख्या में मतदान के लिए अपील किए | जगह जगह स्वागत किया गया  जन्सम्पर्क के दौरान अशोक कुमरी जी, आर्ती गुप्ता जी समेत कई संख्या मे भाजपा अपना दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे #12 मई को कमल का बटन दबाकर फिर से एक बार पूर्ण बहुमत से मोदी सरकार बनाए धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ सीएम योगी आदित्य नाथ का कार्यक्रम का इंतजार बढ़ा थोड़ा और आगे।कुंडा इलाके में होने वाली कल सीएम योगी की जनसभा स्थगित।पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन के समय में तब्दीली होने से कल कुंडा नही आ पायेगे सीएम योगी।दो दिन बाद फिर लग सकता है सीएम योगी का संभावित कार्यक्रम।कौशाम्बी में पीएम और सीएम की रैली को लेकर दिख रहा बड़ा केज।सीएम के आने का कार्यक्रम आगे बढ़ाने से भाजपा के कार्यकर्ताओ का बढ़ा इंतजार।जल्द ही कुंडा में गरजेंगे सीएम योगी।सीएम की रैली को लेकर शोसल मीडिया पर दिख रहा भारी उत्साह।कल से ही सीएम के दौरे को लेकर कौशाम्बी में हो रही भारी चर्चा।कुंडा का सियासी पारा गर्म।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

20दिन बाद भी नहीं सुधरी बैंक की हालत ग्राहक परेशान ********* देल्हूपुर स्थानीय बाजार स्थित बैंकआफबड़ौदा में लगभग 20दिनों से लगातार सर्वर फेल है जिसकी वजह से बैंक का कामकाज पूरी तरह प्रभावित है वर्तमान समय में किशानो के खेती बारी लगन विवाह से लेकर विद्यार्थियों के एडमिशन तक के  काम का सीजन है हर आदमी को पैसे की आवश्यकता है किन्तु सर्वर फेल होने से लेनदेन न होपाने के कारण आम आदमी परेशान है पुरानी बैंक होने के कारण हजारों की संख्या में इस शाखा में ग्राहक हैं किन्तु जिम्मेदार लोगों की उदासीनता के कारण सर्वर फेल हुए 20दिन का समय बीत गया अभीतक इसको ठीक नहीं किया जासका ।  आखिर कैसे होगा बैंक से जुड़ा लोगों का काम । धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

बेहद_शर्मनाक उन्नाव रोडवेज संचालक मानते हैं कि हरदोई को जाने वाले यात्रियों की संख्या बेहद कम है। जबकि शहर में अवैध हरदोई बस अड्डा संचालित है। यहाॅ से हर पाॅच से दस मिनट के अन्तराल में एक ठसाठस गाड़ी निकलती है।  मजे की बात तो यह कि  जिला दैनिक यात्री संघ भी उन्नाव में है, किंतु वह भी अब तक खानापूर्ति के नाम पर। दैनिक यात्री संघ को यह भी नहीं मालूम कि उन्नाव से हरदोई को जाने वाली एक मात्र रोडवेज बस सर्विस को कई माह पूर्व इस कारण बंद कर दिया गया कि वहाॅ जाने वाले यात्री रोडवेज को नहीं मिल पा रहे थे। वहीं यातायात दरोगा कई साल से इस बात को लेकर परेशान हैं कि हरदोई पुल पर संचालित अवैध निजी बस अड्डा हटाया जाए। दोनो की समस्या कुछ एक दूसरे का हल जैसी ही है। रोडवेज बस संचालक अपनी हटधर्मिता पर जुट हुए हैं। वे चाहते हैं कि हरदोई को कोई बस न जाए। तो यातायात दरोगा चाहते हैं कि शहर में संचालित अवैध बस अड्डा हरदोई पुल से हटवाया जाए। दोनों की मार का अहम किरदार हरदोई को जाने वाला पैंसेजर आखिर कहां से वाहन पकडे़, ये सवाल बेहद अहम है।

*राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट

* नगर कोतवाली क्षेत्र के श्रीनाथपुर गांव में खेतों के समीप जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गयी। आग की लपटें पास ही गेंहू की फसल तक पहुंच गयी। इसे देख ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। अन्यथा हजारों की गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो जाती। सूचना पर डायल हंड्रेड की 1974 और घंटो बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर। आग को किया काबू में। गुरुवार दोपहर में श्रीनाथपुर गांव के समीप जंगल की झाड़ियों में अचानक आग लग गई। हवा के झौंके के चलते प्रेम मिश्र के जंगल मे लगभग 5 बीघा मे सरपत व पेड़ जलकर राख हो गये। कुछ ही देर में आग की लपटें पास ही खड़ी गेंहू की फसल तक पहंुच गयी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने में जुट गये। बताते हैं की आसपास कुछ खेतों में गेहूं कट चुका था। और कुछ ही बाकी थे।जो की फायर ब्रिगेड और ग्रामीणो की सहायता से किसानो की फसल जलने से बच गई।

धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़

प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ़ दिनांक - 24.04.2019 सराहनीय कार्य:- जनपद के थाना को0नगर से उ0नि0 राजेश कुमार राय मय हमराह द्वारा 01 अभियुक्त मो0 शरीफ पुत्र मो0 अजीज नि0 छत्ता का पुरवा पूरे केशव राय थाना को0नगर जनपद प्रतापगढ़ को गाय घाट ट्रामा सेन्टर के पास से 01 अदद तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 395/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार:- जनपद के थाना कुण्डा से उ0नि0 इस्लाम अहमद मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 146/19 धारा 294 भादवि में अभियुक्त रंजीत शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला नि0 कदमपुर बेंती थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कुण्डा के भगवन तिराहा से गिरफ्तार किया गया।  जनपद के थाना उदयपुर से प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 45/19 धारा 306 भादवि में वांछित अभियुक्त जीतलाल सोनी पुत्र रामबलि सोनी नि0 बड़ाभर पुरवा मुस्तफाबाद थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। 01 वा...

उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

उन्नाव औरास थाना क्षेत्र के  30 वर्ष पत्नी उमेश का किसी बात को लेकर पति से विवा द चल रहा था । इसी के चलते उसने बीती रात घर के कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी । परिजनों नें ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है । पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

कानपुर.  कानपुर के जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत  और  वरिष्ठ पुलिस महा निरीक्षक कानपुर नगर जी ने  कानपुर की जनता से अपील की है कि 29 /4/ 2019 दिन सोमवार को मतदान होना है.  सभी जनता से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने मतदान का प्रयोग करें कानपुर में 70%  के ऊपर मतदान  करें/

कानपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

कानपुर. कानपुर का सबसे व्यस्त चौराहा घंटाघर पर कैबिनेट मंत्री उमा भारती जी का  भाषण चल रहा है .  जिससे वहां पर चौतरफा जाम लगा हुआ है. ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा

धर्मेंद्रदुबे कि रिपोर्ट प्रतापगढ़

मऊआईमा थानान्तर्गत (मानधाता , अकोढिया निवासी)   50 हजार रूपये का इनामिया पुलिस मुठभेड़ में घायल एवं गिरफ्तार लूट के 175000 रूपये, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस, दो अदद खोखा कारतूस लूटी गयी पल्सर बरामद

धर्मेंद्रदुबे कि रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ अंतू पुलिस  को मिली कामयाबी    चेकिंग के दौरान संदिग्ध अभियुक्त को अंतू पुलिस ने किया गिरफ्तार     4 देसी बम बरामद किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम हाशिम पुत्र कयूम  बताया जा रहा है   उप   थाना निरीक्षक सत्येंद्र राय उनकी टीम ने की है धरपकड़ कार्यवाही उधर दूसरी तरफ तेजतर्रार  एस आई अश्विन पटेल ने चेकिंग के दौरान  एक संदिग्ध को धर दबोचा उसके पास से 315 बोर का तमंचा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है  गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम जसवंत पुत्र बबलू बर्मा   बताया जा रहा है थाना प्रभारी संजय यादव का कहना है कि इसी प्रकार का  अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l

धर्मेंद्रदुबे कि रिपोर्ट प्रतापगढ़

ब्रेकिंग ।। प्रतापगढ़ ।। फरार अतीक व तौकीर का पोस्टर चस्पा ।व्यापारियों से रंगदारी मांगने के आरोप में फरार चल रहे दोनों बदमाश। अतीक पर 50 हजार व तौकीर पर पुलिस ने रखा है एक लाख का इनाम। नगर कोतवाली के पूरे केशवराय निवासी अतीक व नगर कोतवाली के आजाद के तौकीर पर दर्ज है करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमें। दोनो की तलाश में लगी स्वाट टीम, क्राइमब्रांच व प्रयागराज एसटीएफ मुंबई से बेरंग वापस लौटी। अब पोस्टर के सहारे पुलिस दोनों को दबोचने का कर रही प्रयास।बीते कुछ हफ़्तों पहले व्यापारी को फोन कर मांगी थी रंगदारी।जनपद की स्वाट टीम व पुलिस को चुनोती देते हुए व्यपारी की दुकान पर की थी फायरिंग।वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश तौकीर के पैर में लगी थी गोली उसके बाद भी अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में हुए थे सफल

हातकणंगले विभाग मे आज मतदान बडी शांतता पुर्व से हो गया

हातकणंगले विभाग मे आज मतदान बडी शांतता पुर्व से हो गया  कोई दंगे और कोई अफरातफरी की खबर नही हातकणंगले को 70% मतदान हुवा हे सभी ने बडी धूप मे ही मतदान करणे आये सभी ने आपणा कर्तव्य बडी आच्छी तरह बजाया

वोट प्रतिशत जनपद फिरोजाबादफिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

वोट प्रतिशत जनपद फिरोजाबाद 5 बजे तक टूंडला 59 जसराना 54 फ़िरोज़ाबाद 51 शिकोहाबाद 57 सिरसागंज 50 कुल प्रतिशत 54.2

वोट प्रतिशत जनपद फिरोजाबादफिरोजाबाद से सज्जन सिंह की रिपोर्ट

🇮🇳✨ वोट प्रतिशत जनपद फिरोजाबाद 3 बजे तक टूंडला 46 जसराना 54 फ़िरोज़ाबाद 47 शिकोहाबाद 44.74 सिरसागंज 42 कुल प्रतिशत 46.74

*राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट*

आज राजगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मोना सुस्तानी जी ने दाता की उपस्थिति में  नामांकन दाखिल किया इसके बाद दाता ने अपने क्षेत्र की जनता को संबोधित किया।

मैनपुरी से कुलदीप यादव की रिपोर्ट

23/04/2019 / मैनपुरी/ उत्तर प्रदेश मैनपुरी में फ़िल्म अभिनेता एवम जनसमस्या मेला संस्था के अध्यक्ष सतेंद्र सिंह यादव उर्फ हीरो भैया ने परिवार सहित डाला वोट ! हीरो भैया ने अपनी पोलिंग -नगला उदी , ग्रामसभा कुचेला ,जनपद मैनपुरी , में वोट डालकर अन्य सभी मतदाताओं से अपील की की कोई भी भी व्यक्ति वोट करने से छुटने न पाए इसलिए समय से घर से निकले और वोट करें। यदि रास्ते मे या आसपास किसी भी मतदाता के पास आने जाने के साधन को लेकर या अन्य कोई समस्या है तो हमारे "जन समस्या मेला संस्था" के सभी कार्यकर्ता अपने अपने जनपद में  उनकी मदद करे और उन्हें वोट डालने हेतु पोलिंग तक पहुचाये। हीरो भैया ने कहा हमारे भावीय सांसद परमश्रद्धेय नेताजी श्री मुलायम सिंह यादव जी की जीत देश की सबसे बड़ी जीत होने जा रही है । मुझे गर्व है हमारे समाजवादी योद्धा व गरीबो , किसानों व पिछड़ों के मसीहा पर

चित्रकूट से मनोज अग्रहरि की रिपोर्ट

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ लोकसभा चुनाव में लेकर प्रत्याशियों में बढ़ती जा रही है आज राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन के वरिष्ठ के संगठन मंत्री श्री शानू गुप्ता जी व व्यापारियों के साथ मानिकपुर नगर भ्रमण किये और व्यापारियों युवाओं से मुलाकात की हालांकि श्री शानू गुप्ता जी ने व्यापारियों के हित के लिए समाज से हो रहे उत्पीड़न के लिए हमेशा लड़ते रहे हैं व्यापारियों का मानना है कि अगर हमें कठिन परिस्थितियों में अगर किसी ने साथ दिया है तो वह हें श्री शानू गुप्ता जी