दबंगई 30/04/2019 ------------------------------------ दबंगों ने दरोगा पर झोंका फायर, दरोगा ने भागकर बचाई जान 💐💐💐💐💐💐💐💐 गोपालपुर में प्रधान ने दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटा 💐💐💐💐💐💐💐💐 दरोगा ने दर्ज कराई रिपोर्ट, एक को गिरफ्तार किया 💐💐💐💐💐💐💐💐 औंछा/ मैनपुरी। थाना औंछा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में ग्राम वासी आशाराम पुत्र रामसनेही व आशाराम उर्फ छोटे पुत्र पाल सिंह के बीच मंगलवार सुबह 8 बजे मामूली विवाद के बाद मारपीट हो गई।घटना की सूचना ग्रामीणों ने थाना औंछा पुलिस को दे दी।थाना औंछा की चौकी पड़रिया के प्रभारी विकास भारती व सिपाही दुष्यंत कुमार,मेनपाल,पुष्पेंद्र के साथ गोपालपुर पहुंच गये। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बताया कि छोटे ने आशाराम को पीटा है। दरोगा विकास भारती जब छोटे के घर पहुंचे तभी पीछे से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर यादव , ब्रजेश यादव अन्य 5-6 अज्ञात साथियों के साथ आ गये और छोटे के पिता पाल सिंह की पिटाई करने लगे चूंकि आशाराम पुत्र रामसनेही ग्राम प्रधान सुधाकर यादव का समर्थक है।पाल सिंह को पिटता देख दरोगा व हमराहियों ने सुधाकर यादव को रोका तो...
DlightNews