Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2019
उन्नाव बेटी की विदाई का सामान लेने जा रहे पिता को वैन ने कुचला, दर्दनाक मौत। शहर कोतवाली क्षेत्र के दही चौकी के निकट हुआ हादसा। मृतक अचलगंज थाना क्षेत्र के बस्ती खेड़ा गांव का रहने वाला।।
उन्नाव ब्रेकिंग-मोटरसाइकिल सवार व कार में ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, मोटर साइकिल सवार छत्र पाल यादव की मौके पर मौत,ट्रक मौके से फरार, दही चौकी प्रभारी मौके पर, उन्नाव कोतवाली के पुरवा मोड़ दही चौकी की घटना।।
ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में चोरों के हौसले बुलंद हिमायूँपुर चौराये का मामला कल रात लगभग 8बजकर 45 मिनट पर दो अज्ञात पल्सर सवार लोगो ने dk singh पत्रकार का मोबाइल छीनकर भागें आपको बतादे दस कदम की दूरी पर ही चल रही थी चैकिंग थाना दक्षिण का मामला  जनपद फ़िरोज़ाबाद में चोरों हौसले हुए बुलंद
बलरामपुर कटिहार जगन्नाथ दास महाराष्ट्र के पुणे शहर में बलरामपुर प्रखंड के बलरामपुर पंचायत के बागान के कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है एक ही परिवार के चार आदमी भी बीमा दास संगीता दास आशा कुमारी अभिजीत कुमार और दूसरे परिवार के परिजन निभा देवी उसके साथ दो बच्चे इंद्रजीत रखलदास उसके अलावा महिशाल   पंचायत के बायसदिधी गांव के 3 लोगों की भी मौत हो चुकी है मोहन शर्मा ,आलोक शर्मा ,रवि शर्मा उसके अलावा भी बिजोल पंचायत के  डटियन के कमल शर्मा की भी मौत हो चुकी है ।उसके अलावा कई लोगों की भी मौत हो चुकी है कटिहार के 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोगों के घायल बताया जा रहा है सभी लोग महाराष्ट्र के पुणे शहर रॉयल कंडक्शन में काम कर रहे थे बिल्डिंग बनाने का काम कर रहे थे उसका ठेकेदार राजेश अत्यधिक बारिश होने के कारण अचानक दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है और घायल बताया जा रहा है उसके उनके मौत से यहां पूरे पूरे गांव ही नहीं पूरे साल में शोक की लहर है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घटनास्थल पर फिलहाल एसडीपीओ पंकज कुमार एसडीएम पवन कुमार बलरामपुर थाना अध्यक्ष अजय चौधरी घटना का जायज...
प्रतापगढ़। हिन्दू युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष पर गंभीर आरोप। अमित केशरवानी है युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष। अमित समेत चार लोगों पर कार्यवाही की मांग। घर पर चढ़ कर लूट और जमीन कब्जे का आरोप। घर मे रक्खे 30 लाख के जेवरात लूटने का आरोप। पीड़ित आदर्श कुमार ने एसपी एस आनंद को दी तहरीर। भू माफिया से सहमा है पीड़ित का परिवार । 22 जून की घटना को लेकर एसपी से मिले पीड़ित। नगर कोतवाली के अजीतनगर (पड़ाव) का मामला। एसपी ने नगर कोतवाल को मामले की जांच का दिया आदेश।
खाद्य सचल दल ने तहसील लालगंज बाजार एवं अम्बेडकर चौराहा के दुकानों का किया निरीक्षण, ----------------- खाद्य सचल दल ने उपभोक्ताओं को सेफ फूड हैण्डलिंग के प्रति किया जागरूक --------------- औषधि निरीक्षक ने पशुओ से सम्बन्धित दवाओं एवं सौन्दर्य प्रसाधन के नमूनें संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा --------------- आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में मिलावटी खाद्य एवं पेय  पदार्थो के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही हेतु अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी0एस0 मंगलमूर्ति के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण जनार्दन सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह एवं रत्नेश कुमार द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु आइसक्रीम/कुल्फी फालूदा, पैकेल्ड ड्रिंकिग वाटर व दूध एवं दुग्ध पदार्थ की जांच हेतु प्रतापगढ़ में अभियान चलाकर कई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ता रघुनाथ प्रसाद पुत्र राम दुलारे दीवानगंज तहसील लालगंज से खाद्य पदार्थ ...
बेकिंग न्यूज़ बड़ी खबर.. उन्नाव: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पल्टी, हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, 7 लोग गंभीर रूप से हुए घायल, बिहार थाना क्षेत्र के मनिकापुर के पास की घटना।
हत्या,लूट ,डकैती,जहरखुरानी, धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराधों के कुख्यात अपराधी माखी थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश को  विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के अनुज अतुल सेंगर पर किए गए जानलेवा हमले के लिये जिला सत्र न्यायाधीश प्रह्लाद टण्डन ने दोषी करार दिया!!3 जुलाई को सुनाई जाएगी सजा
नायक से खलनायक बनी नगरपंचायत सफीपुर की अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा का रुतबा नही आया काम!!जनपद से हुई रुखसती!!अध्यक्ष एवं कर्मचारियों से चले विवाद में मुँह की खानी पड़ी अधिशाषी अधिकारी को!!उप मुख्यमंत्री से रिश्तेदारी भी काम नही आई जिसके दम से झाड़ती थी भौकाल!!उल्लेखनीय है अधिशाषी अधिकारी महिमा मिश्रा ने नगर पंचायत में कार्यभार ग्रहण करते ही कुछ दिन अपनी विशिष्ट कार्यशैली से आम नागरिकों में नायक बनकर उभरी!!स्वच्छता अभियान को लेकर नागरिको में वह प्रंशसा की पात्र बन गई लेकिन कुछ ही माह में वह भी उसी कार्यशैली में उतर आई जो नगर पंचायतों /नगर पालिकाओं में चिरपरिचित फर्जी भुगतानों के लिये जाना जाता है!!इसी शैली के कारण वह नायक से खलनायक बन गई अध्यक्ष से तो अनबन हुई ही सभासदों, कर्मचारियों से भी उनकी पटरी नई खाई!!अपने रिश्तेदार उप मुख्यमंत्री की सत्ता की हनक पर सभी से पंगा लेने लगी लेकिन कहते है "वक्त का हर शय गुलाम होता है" इसी के चलते उनकी सत्ता हनक धरी की धरी रह गई पैसों की खनक पर सत्ता की हनक बौनी साबित हुई!!अब देखना यह है अध्यक्ष द्वारा लगाए गए करोड़ो की हेराफेरी की जांच होगी ...
बेंडबाजो के साथ निकाली गई परशुराम  जयंती रुदावल  परशुराम जयंती व शोभा यात्रा निकाली जिसमें सभी क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और जगह जगह पर शोभा यात्रा का फूलों से और सर्वत पिलाकर स्वागत किया  अवसर पर पूर्व प्रधान सलगिराम शर्मा ने अध्यक्षता की और उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज एकजुट हो कर रहे  एक जुटता से हमारा समाज आगे बढ़ेगाइस मौके  नारायण लाल बरेठा बयाना ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप कुमार नेहरोली गिर्राज प्रसाद भरतपुर राम भरोसी लाल पहाड़पुर जिला अध्यक्ष बाबूलाल कटारा जरीला एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे
राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट राजगढ़। जिले के बोड़ा थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर कार और डंपर की भिड़ंत हो गई। कार में सवारलीमाचौहान थाने के प्रभारी अशोक तिवारी की जलकर मौत हो गई। अशोक अपनी बेटी की सगाई करके वापस लौट रहे थे। कार में 2 अन्य लोगो के होने की बात भी सामने आई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। जिले के बोड़ा-कुरावर रोड पर पनवाड़ी-कंडारा कोठरी के बीच डंपर और कार के बीच आमने-सामने की भिडंत के बाद कार में आग लग गई। घटना के बाद डम्पर का चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा व अन्य अफसर मौके पर पहुंचे
*राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट* ब्यावरा शुक्रवार सुबह से ही बादलो की लुकाछिपी के बीच लोगों को उमस  ने परेशान कर दिया ।दिनभर कभी धूप तो कभी छाव की स्थिति बनी रही। दोपहर तीन बजें अचानक हुई बारिश से शहर तरबतर हो गया वहीं लोगों को कुछ  हद तक उसम से राहत मिलीं। घंटेभर की तेज बारिश फिर थम गई। हालाकि बारिश थमने के बाद उमस का सिलसिला फिर से शुरू हो गया । इससे लोगों को दो दिन पहले भी थोडी देर के लिए शहर मे बारिश नाकामी हैं जिससे लोगों को खासी राहत मिलीं। थी। लेकिन बोवनी के हिसाब से बारिश नाकामी हैं तय शेडयूल के हिसाब से किसान का बोवनी का समय शुरू हो गया हैं ।यदि समय रहते पर्याप्त बारिश नहीं हुई तो उन्हें दिक्कत हो सकती हैं ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेंकिग न्यूज चित्रकूट / पहाड़ी चित्रकूट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार झा जी ने पहाड़ी थाने का किया औचक निरीक्षण । निरीक्षण के दौरान माल खाना कंप्यूटर कार्यालय के दस्तावेजों और थाने में बंदियों की जानकारी की और परिसर के अंदर खड़ी गाड़ियों के बारे में थानाध्यक्ष जानकारी लेते हुए कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए । निरिक्षण के दौरान सब कुछ ठीक-ठाक से मिलने पर पुलिस अधीक्षक संतुष्ट दिखे
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेंकिग न्यूज चित्रकूट / कर्वी कर्वी उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता की अध्यक्षता में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम निरक्षण गृह में संपन्न हुआ । उन्होंने कहा कि जितनी महिलाएं शिकायत पत्र लेकर आई है । शिकायत पत्र पर अपना अपना आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य लगा दे । कहा कि आप की शिकायतों का निस्तारण अवश्य किया जाएगा । आप लोग किसी भी प्रकार से परेशान ना हो उन्होंने प्रार्थी जानकी देवी ग्रा0 पूरबपताई ब्लॉक / तहसील मऊ की शिकायत की जानकारी ली जिसमें जानकी देवी ने बताया कि उसका बड़ा बेटा बहुत प्रताड़ित कर रहा है । और आए दिन मारपीट कर रहा है । 15 जून 2019 को रात में लाकर जान से मारने की कोशिश की तो मेरे दूसरे विकलांग बच्चों ने शोर मचाकर बचाया और वह भाग गया । अगले दिन थाना मऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई उसमें गंभीर चोट आने के बावजूद साधारण चोट बताई गई और आज भी बड़ा बेटा दरिंदा बना घूंम रहा है । उन्होंने पुलिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि ईमानदारी के साथ कार्य करें किसी के साथ भेदभाव नहीं ...
अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कल कानून वयवस्था की समीक्षा की इस अवसर पर जल निगम एव विधुत विभाग के अधिकारियों को आडे हाथों लिया इन दोनों विभागों के अधिकारियों से डिप्टी सीएम काफी नजर दिखे उन्होंने कहा कि जनता के पृति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी शहर मै नालो की सफाई कराई जावे और जो भी सडके बने उसके बगल मै नाली जरूर बनाए इस अवसर पर समीक्षा बैठक में मौजूद सासद सत्य देव पचौरी।महापौर पृमिला पाण्डेय।जिल अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी आदि लोग मौजूद थे
अबथेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्ट बिठूर एस ओ और शातिर. बदमाश मै मुठभेड़ 25000का इनामी कठेरिया हुआ ढेर थाना प्रभारी बिनोद कुमार सिह की शातिर बदमाश अमित कुमार कठेरिया से हुई मुठभेड़ मै अपराधी के पैर लगी गोली आधा दरजन से अधिक मामले में दर्ज थे
#ह्यूमनसेफलाइफफॉउन्डेशन  जिला बस्ती में डॉ #रूचिश्रीवास्तव जी को #जिलासचिवमहिला_प्रकोष्ठ बनाया गया। यह कार्यक्रम #मंडलसंगठनमंत्रीश्रीअविनाश_श्रीवास्तव जी के तत्वाधान में हुआ। तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष #रणविजयसिंह, राष्ट्रीय सचिव #नवीनपांडेय जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री #कुमारउत्कर्ष,  #डॉसौरभ , एवं कई लोग उपस्थित थे। #हार्दिकशुभकामनाएंएवं_बधाई #रंजीत_श्रीवास्तव #राष्ट्रीयअध्यक्षह्यूमनसेफलाइफ_फॉउन्डेशन
 जिलाधिकारी द्वारा जिला जिला उद्योग व व्यापार बंधु की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय ने की बैठक में सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी हित के कई मुद्दे उठाए गए जिस में अतिक्रमण बिजली व्यवस्था यातायात व्यवस्था सुरक्षा के मुद्दे थे बैठक में व्यापार मंडल की तरफ से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता युवा व्यापार मंडल अंबेडकर नगर के जिला अध्यक्ष शुभम अग्रहरी शाश्वत प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश गुप्ता जी कृष्ण कुमार सोनी जी उपस्थित रहे
ब्रेकिंग फीरोजाबाद के शिकोहाबाद में हुआ हुआ प्रेस क्लब का गठन, तहसील सभागार में हुआ गठन, विधिवत रूप से हुआ चुनाव, शशांक मिश्रा चुने गए अध्यक्ष, विकास पालीवाल उपाध्यक्ष, आरिफ खान महामंत्री, राममोहन शर्मा प्रवक्ता, अतुल यादव कोषाध्यक्ष तथा बनवारीलाल बने संगठन मंत्री
दिनांक 30/6/2019 दिन रविवार को *भारतीय जैन मंच परिवार एवं राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच (छात्र संगठन) द्वारा फिरोजाबाद के रेलवे स्टेशन पर इस भीषण गर्मी में ठंडे पानी का निशुल्क वितरण किया गया जिसमें भारतीय  मंच के संस्थापक हिंद प्रदुमन जैन , जैन मंच के अध्यक्ष हिंद राजा जैन राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा, जिला प्रवक्ता विनय प्रताप सिंह, विद्यार्थी मंच के महानगर अध्यक्ष अनिकेत जैन ,महानगर मीडिया प्रभारी अर्पित जैन , उद्देश्य शर्मा, शनि प्रजापति ,शिवम पांडे ,अमन गुप्ता ,दिव्यांशु शर्मा ,पवन राठौर  जैन मंच के मनीष जैन ,अंजू जैन ,तरुण जैन ,प्रमोद ,धर्मेंद्र जैन ,गुल्ली जैन ,विनय जैन , पंकज जैन ,कंचन गुप्ता ,आशा जैन ,मंजू जैन ,बॉबी जैन ,हिमांशी जैन, रुवी जैन ।।।
यह नजारा फरीदाबाद सेक्टर 49 सैनिक कॉलोनी सोसायटी के गेट नंबर एक का है गेट नंबर 1 के पास यह सीवर का मेन हॉल आए दिन ओवरफ्लो हो जाने के कारण इस गटर का गंदा पानी सड़क पर लबालब भर जाता है और लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है नगर निगम सफाई कर्मचारी कि काम चोरी के करण ही ये समस्या लोगों को हो रही है सबसे जादा समस्या पैदल चलने वाले और दोपहिया वाहन वालो को हो रही है नगर निगम की और से कोइ सुनवाई होती नजर नहीं आ रही ये हाल स्मार्ट सिटी का है पब्लिक पवार मिशन
मानसिक रोगी : नाम रोहित,  (ADRESS):C/145 नियर बृजवासी स्वीट हाउस डबुआ कॉलोनी,( गुमशुदा) पिछले 4 दिनों से अपने घर नहीं आया है कृपया करके जिस भी भाई या बहन को मिले इस नंबर पर सूचित करें धन्यवाद कांटेक्ट नंबर: 9873513765,9711101115
आज दिनांक 30-6-2019 को डबुआ कालोनी सैक्टर 50 के सैंट थामस क्रिश्चियन हाई स्कूल में जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुझे विशिष्ट अतिथि के रूप में जाने का अवसर प्राप्त हुआ और वहाँ मेरा फुल मालाऔ के साथ स्वागत किया गया जिसमें मेरे साथ बड़े भाई श्री विकास कश्यप जी का भी माला डालकर स्वागत किया गया उसके लिए पुरी टीम का धन्यवाद करता हूँ जिसमें मेरे साथ कैंप के आयोजक  बड़े भाई श्री संजीव कुशवाहा जी, श्री योगेश कोली जी,अनील कोली जी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री मनोज कोली जी कैंप के संयोजक श्री सचिन तंवर जी और उनकी पुरी टीम मौजूद रही
प्रतापगढ मे अपराधियों लुटेरों के आगे कानून व्यवस्था चौपट प्रतापगढ़ । बन्धक बनाकर व्यवसायी से लूट । तमंचे की नोक पर महिला के उतरवाए जेवर । घर में रखी नगदी और मोबाईल भी ले गए बाईक सवार लुटेरे । कल हुई थी लाखों की चोरी और आज बन्धक बनाकर लूट । जेठवारा थाना क्षेत्र के सराय भूपति , कटरा गुलाब सिंह का मामला ।धर्मेंद्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ़
दौसा .। बांदीकुई शहर के गुढारोड़ जोधपुरिया मे चल रही भागवतकथा छठवे  दिन आसपास के गांव व ढाणियों से श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमडी़ कथावाचक आचार्य रजनीश ने कहा कि गुरू की शरण में जाने से ही मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। भजनों गोर्वधन के जाऊगी नही माने मनआ भजन गा के समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा साथ ही बच्चों सहित महिलाओं ने नृत्य किया। इस मौके पर सैकडो लोग मौजूद रहें।
फिरोजाबाद से सज्जन सिंह की खास रिपोर्ट जिला सूचना अधिकारी प्रशांत अवस्थी का ट्रांसफर सीतापुर हुआ फिरोजाबाद के नए जिला सूचना अधिकारी  दया शंकर जी बने
पुणे में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. यहां एक दीवार गिरने की वजह से 15 लोगों की मौत हो गई है. मामला कोंढवा क्षेत्र का है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एएनआई ने जो तस्वीर जारी की है, उसमें नजर आ रहा है कि एक सोसाइटी के बाहर काफी भीड़ है और कई कारें गिरी हुई दिखाई दे रही हैं, बचावकर्मी राहत कार्य में लगे हुए हैं. बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से शुक्रवार को  यह घटना शनिवार सुबह तेज बारिश के बाद हुई. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और दमकल विभाग मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक मृत लोगों में 4 बच्चे और एक महिला है.  

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब कांग्रेस में इस्तीफों का दौर, ये दिग्गज नेता अपने पद से हटे

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर उठा-पटक जारी है. इस बीच कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने पदों से इस्तीफे दे दिए हैं, ताकि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्वतंत्र रूप से अपनी नई टीम चुन सकें. हालांकि, राहुल कांग्रेस अध्यक्ष पद को छोड़ने पर कायम हैं. कांग्रेस के कानून व आरटीआई सेल के चेयरमैन विवेक तन्खा के इस्तीफा देने के कुछ ही देर बाद, दिल्ली, मध्य प्रदेश और हरियाणा के दूसरे नेताओं ने भी अपने पदों के इस्तीफे दे दिए. गुरुवार रात इस्तीफा देते हुए तन्खा ने कहा कि पार्टी बहुत लंबे समय तक  गतिरोध नहीं सह सकती है. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से आग्रह किया है कि वे कांग्रेस को 'एक जुझारू ताकत' के रूप में पुनर्जीवित करें.   तन्खा ने शुक्रवार को कई ट्वीट किए. उन्होंने कहा, "हम सभी को पार्टी के पदों से अपने-अपने इस्तीफे दे देने चाहिए और राहुल जी (Rahul Gandhi) को उनकी टीम का चयन करने का अधिकार देना चाहिए." उन्होंने कहा, "मैंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) विभाग के कानून, आरटीआई और एचआर अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टी ज्यादा सम...
सानिध्य द्विवेदी ने जिले का नाम किया रौशन पंजाब के जीरकपुर में हो रहे आइटा (आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) टैलेंट सिरीज़ में  उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे कौशाम्बी के सानिध्य द्विवेदी ने फाइनल जीत कर रचा इतिहास। कौशाम्बी जनपद के गौसपुर नवावां का सानिध्य धर द्विवेदी जो  कक्षा चार का छात्र है जो खेल जगत में इतिहास रच दिया ।इस खिलाड़ी ने महज दस वर्ष की आयु में अपनी प्रतिभा से आज अपने जिले के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रौशन कर दिया। सानिध्य का बचपन से ही टेनिस खेल में बहुत रुचि थी।इसका इस खेल के प्रति लगन व जुनून देखकर इनके पिता शैलेन्द्र धर द्विवेदी व माता संगीता द्विवेदी ने गंभीरता दिखाते हुए अपने बेटे को  आगे बढ़ने में उसकी हर पल मदद किया और समय समय पर उसका उत्साह वर्धन किया । जिसकी बदौलत आज सानिध्य ने  ये मुकाम हासिल किया। हाल ही में पंजाब के जीरकपुर में अंडर 12 व अंडर 16 (डबल्स)टूर्नामेंट हुआ। जिसमें अंडर 12 में देश के सभी प्रदेश से गए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सभी को हराते हुए फ़ाइनल में पहुंचे पंजाब से खेल रहे सिद्धार्थ मोहन को हरा कर (1-6,7-5,6-2) स...
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव -- योगीराज में कोटेदारों की दबंगई आई सामने------------------------ कोटेदार की मनमानी और दबंगई से परेशान कार्ड धारको ने लिखा मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र विकासखण्ड मियागंज के ग्राम पंचायत असीवन के जरूल्ला नगर के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर चल रही धांधली।कोटेदार की दबंगई से परेशान होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा और जांच करा उचित कार्यवाही करने की  मांग की ।ग्रामीणों का आरोप है कोटेदार अरविन्द कुमार चलने फिरने में असमर्थ है और अनपढ है । कोटा आसीवन के नई बस्ती निवासी सुनील कुमार चलाता है और वह कई बार गांव वालों के साथ गाली गलौज कर चुका है अथवा डराता धमकाता है। सुनील कुमार कार्ड धारको से 5-6 दिन पहले ही अंगूठा लगवा लेता है और पर्ची भी नहीं निकालता है‌ कुछ लोगो को तो राशन भी नहीं देता और महीने भर में केवल दो दिन ही राशन देता है। ग्रामीणों ने अपने प्रार्थना पत्र में लिखा कि वह राशन की घटतौली करता है और कार्ड में दर्ज यूनित से कम यूनिट का राशन देता है। उच्च अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुये है।कोटेदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई ...
दौसा .। बांदीकुई शहर के गुढारोड़ जोधपुरिया मे चल रही भागवतकथा पाँचवे  दिन आसपास के गांव व ढाणियों से श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमडी़ कथावाचक आचार्य रजनीश ने कहा कि गुरू की शरण में जाने से ही मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। भजनों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो उठा साथ ही बच्चों सहित महिलाओं ने नृत्य किया। इस मौके पर सैकडो लोग मौजूद रहें।
दौसा ।बांदीकुई के बिवाई मेंगत 6 जून को चार वर्षीय बालक देवेन्द्र का अपहरण कर कुए में डालने के मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीओ कार्यालय में पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पुलिस वृत्ताधिकारी महेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
छत्तीसगढ़:  27 वीं बटालियन  आईटीबीपी (ITBP)  ने आज तड़के एक अभियान में महाराष्ट्र सीमा पर राजनंदगांव जिले में  नक्सलियों के एक कैंप को ध्वस्त कर दिया है. एक छोटी मुठभेड़ के बाद सुबह लगभग 4 बजे आईटीबीपी और छत्तीसगढ़(Chhattisgarh)  पुलिस की संयुक्त टीमों ने जिले के कोहकाटोली जंगल में स्थित नक्सलियों के ठिकाने को ध्वस्त किया. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए इस अभियान में जैसे ही जवान जंगल में संदिग्ध स्थल के पास पहुंचे तो नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी फायरिंग  सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले. ऐसा माना जा रहा है कि कुछ नक्सलियों को गोली भी लगी है. बाद में इलाके की खोजबीन करने के बाद आईटीबीपी ने घटनास्थल से एक 303 राइफल, 12 बोर की 2 राइफल, एक भरमार राइफल, एक एयर गन, वायरलेस सेट्स और अन्य रोजमर्रा की आवश्यकताओं का सामान बरामद किया. सूत्रों का मानना है कि इस स्थान पर पीएलजी के प्लाटून कमांडर नंबर 15 का नेतृत्वकर्ता सुखलाल अपने लगभग 20 से 25 साथियों के साथ मौजूद था. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों...
लालगंज प्रतापगढ़ उप जिला अधिकारी लालगंज मोहनलाल गुप्ता ने लालगंज तहसील के बासूपुर  गांव में अचानक छापा मारकर कोटेदार को सर सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी करने के मामले में धर दबोचा। उप जिलाधिकारी की जांच में करीब 35 कुंतल खाद्यान्न कोटेदार के यहां कम मिला जिस पर उपजिलाधिकारी ने कोटेदार पर खादान को कालाबाजारी करने की रिपोर्ट सौंपी है।  मौके पर ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गांव के कोटेदार नोहरी वर्मा प्रतिमाह ग्रामीणों को वितरित किए जाने वाला खाद्यान्न कालाबाजारी कर लेता है। ग्रामीणों की शिकायत पर ही उपजिलाधिकारी ने अचानक छापा मारता कालाबाजारी कर रहे कोटेदार को धर दबोचा।  अब कोटेदार का कोटेदार निलंबित किया जाना तय माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एरिया डोमिनेशन में निकली सीआरपीएफ 199 की टीम पर नक्सलियों ने हमला  किया. हमले में दो जवान शहीद व एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई. वहीं एक जवान और एक स्कूली छात्रा घायल हो गए. घायलों का इलाज भैरमगढ़ अस्पताल में जारी है, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर किया जाएगा.  भैरमगढ़ से केशकुतुल के लिए सीआरपीएफ 199 की सर्चिंग टीम निकली हुई थी, जिसपर  नक्सलियों ने हमला कर दिया इसी बीच केशकुतुल की ओर से एक पिकअप वाहन भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार आ रही थी, जिसमें कुछ स्कूली छात्राएं भी सवार थीं. जवानों व नक्सलियों की मुठभेड़ के बीच पिकअप वाहन फंस गई, जिससे उसमें भी पांच से अधिक गोलियां लगीं.  नक्सलियों के इस हमले में मौके पर ही दो जवान शहीद हो गए और एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई वहीं एक अन्य सीआरपीएफ का जवान व एक स्कूली छात्रा घायल हैं. जिनका उपचार जारी है. स्कूली छात्रा व जवान की स्थिति फ़िलहाल स्थिर बताई जा रही है, फिर भी उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है.

WhatsApp Status से जुड़े इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू

Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अब अपने यूज़र्स को एक नए फीचर देने की तैयारी में है। कंपनी एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, इस फीचर के आने के बाद यूज़र स्टेटस अपडेट को फेसबुक (Facebook) स्टोरी में शेयर कर सकेंगे। WhatsApp का यह आगामी फीचर फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और अब कंपनी ने अपने इस फीचर को टेस्टिंग के लिए ऐनेबल कर दिया है। यह फीचर उन सभी यूज़र को दिखेगा जिन्होंने बीटा प्रोग्राम के लिआ साइन-अप किया हुआ है। इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र को WhatsApp अकाउंट को Facebook से लिंक करने की जरूरत नहीं होगी। अन्य ऐप्स की तरह ही यह भी डेटा-शेयरिंग एपीआई का उपयोग करेगा जिसकी मदद से व्हाट्सऐप स्टेटस को Facebook स्टेटस में डाला जा सकेगा। The Verge  की रिपोर्ट में बताया गया है कि WhatsApp ने टेस्टिंग के लिए फीचर को ऐनेबल कर दिया है, इसका मतलब इस फीचर को जल्द जारी किया जा सकता है। ‘Share to Facebook Story' बटन आपको स्टेटस के ठीक नीचे दिखाई देगा। बटन पर क्लिक करते ही यह आपको फेसबुक ऐप पर ले जाएगा जहां आप स्टोरी को पोस्ट कर सकेंगे। इस ऑप्शन का इस्तेमाल स्टेटस ...
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो चीफ मनोज अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेंकिग न्यूज चित्रकूट / मानिकपुर मानिकपुर में प्रेटोल पम्प में नया नियम लागू यातायात में हो रहे हादसों को देखते हुए जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा हेलमेट पहनने का आश्वासन दिया गया था । अब उसका असर पेट्रोल पंप वालों पर पड़ रहा है । एक्सीडेंट के चलते प्रेटोल पंप वालें ने एक नया नियम लागू किया हैं । नियम यह है कि अगर आपके पास हेलमेट नहीं है । तो उसे पेट्रोल बिलकुल नहीं मिलेगा ।
अबथेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट थाना प्रभारी सचेडी राघवेंद्र सिह ने मीडिया को बताया कि हमारी तरफ से शाम को सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है और शराबियों पर भी नजर रहती हैं मेरी कि कोई भी शराबी कहीं उतपात न मचाने पाये तथा कानून के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने नहीं दिया जावेगा और हमारा पृयास है कि क्षैत्र की जनता को नयाय मिले यही हमारा उद्देश्य है
अबधेश कुमार जिला रिपोटर कानपुर महानगर की रिपोर्टर शहर के पनकी गगागनज मै देशी शराब ठेका के बाहर लोग शराब पीकर शोरगुल किया करते थे र रास्ता चलते फैमिली को परेशानी होती थी रात्रि आठ बजे पनकी थाना प्रभारी ने इसे गम्भीर ता से लेते हुए भारी फोर्स के साथ रात्रि मै ठेका बाहर पहुंचे तो वहां शराबियो का उतपात शुरू था जिस पर पनकी थाना प्रभारी ने पहले तो शराब पीने वालो को समझाने का पृयास किया और नसीहत दी कि शराब घर पर लेजाकर पिया करो कुछ लोग तो मान भी गये और जो लोग नही माने उन्हें अपनी भाषा मै फिर थाना प्रभारी ने समझा दिया और थाना प्रभारी ने बताया कि गुनडागरदी बिल्कुल नहीं होने दी जावेगी और न ही खिलवाड़ करने दिया जावेगा इस कार्य के लिए क्षैत्रीय लोगों मै खुशी है और थाना प्रभारी को बधाई दी है
अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा जी के पिताजी परलोक गमन कर गए हैं। उनकी अंतिम य़ात्रा आज दिनांक 28.6.2019 को दोपहर 12.00 बजे उनके निवास स्थान 318 सैकटर 21A से चलकर अंतिम संस्कार 12.30 बजे शमशान घाट न.4 नजदीक पटेल चौक पर किया जायेगा |
भोजपुर जिले के बरहारा प्रखण्ड के बिशुनपुर पंचायत मे आज तक एक भी आम सभा नही किया गया है जिसके वजह से वार्ड 4-14एव15मे एक काम नही सका है
लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 49  एआरटीओ का हुआ स्थानांतरण ,  अब फिरोजाबाद की कमान संभालेंगे लखीमपुर खीरी से आए प्रदीप कुमार सिंह , फिरोजाबाद में तैनात एआरटीओ नीतू सिंह का हाथरस हुआ तबादला ।
ब्रेकिंग उन्नाव उन्नाव जेल कारागृह बन चुका है माफिया लोगों का अड्डा शासन-प्रशासन जान कर भी बनता है अनजान अपराधियों पर नहीं लगा पा रही है उत्तर प्रदेश की पुलिस लगाम उन्नाव जेल में अधिकारियों मंत्रियों की चलती है नेतागिरी
उन्नाव न्यायालय के निर्देश पर बी जे पी नेताओ सहित एक भूमाफिया पर हुआ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज मामला उन्नाव के गंगा घाट थाना छेत्र का विगत 11 जून को शुक्ला गंज निवासी बी जे पी नेताओ का वही की निवासी  दिव्या अवस्थी व उनके लोगो से फेसबुक पर लिखी गई पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था जिसमे दोनो पक्ष के लोग घायल हुए थे जिसके बाद बी जे पी नेताओ की नौटंकी के बाद जिला प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए दो मुकदमे लिखे जिसमें एक मुकदमा सदर कोतवाली में व दूसरा मुकदमा गंगा घाट कोतवाली में लिखा गया था पुलिस व नेताओ ने दिव्या के लोगो का मेडिकल तक नही होने दिया था उसके बाद से पुलिस बार बार नामजद लोगो की तलाश कर रही थी हालाकि कुछ दिन पूर्व दिव्या की ओर से नाम जद लोगो मे दो ने खुद को न्यायालय में आकर आत्म समर्पण कर दिया था और एक को पुलिस ने पकड़ा था इस बीच दिव्या नें न्यायालय में अपनी बात रखी जिसके बाद न्यायालय ने गंगाघाट पुलिस को तत्काल मुकदमा लिखने के निर्देश दिये जिसके बाद गंगा घाट कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 0389 /2019  के अंतर्गत 147 ,148, 149, 307,323,504,506,241 की ध...
आगरा फतेहाबाद बिग ब्रेकिंग -* आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से जयपुर जा रही बस बालू के ट्रक में घुसी, हादसे में एक बच्ची समेत 5 लोगों की मौत, 40 लोग घायल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस, फतेहाबाद क्षेत्र के नगला लोहिया के पास एक्सप्रेस वे की घटना। आगरा से क्राइम संवाददाता अरुण कुमार
आगरा ब्रेकिंग न्यूज आगरा!प्रेमी युगल की लाश मिलने से फैली सनसनी, विश्रामपुर माइनर पर प्रेमी युगल की हत्या कर शव खेत में डाले, ऑनर किलिंग की भी जताई जा रही है आशंका सूचना पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी, दोनों मृतक प्रेमी युगल थे नाबालिग, वहीं मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरे बेटे श्याम वीर को घर बुलाकर मारा गया है, वहीं पुलिस ने मृतक प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना कागारौल के नगला गोरऊ का मामला, आगरा से क्राइम संवाददाता अरुण कुमार

उत्तर प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों में हो सकती है बारिश, पढ़ें- मौसम विभाग ने क्या कहा

पहाड़ हों या मैदान, हर तरफ भीषण गर्मी का कहर जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लोगों को अगले दो-तीन दिन में गर्मी से राहत मिल सकती है. आंचलिक मौसम केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में  अगले दो-तीन दिन में बारिश होने की सम्भावना है और यह सिलसिला अगले एक-दो दिन जारी रहने का अनुमान है. इससे पिछले कई दिनों से जारी उमस भरी भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. इस दौरान हाटा में चार सेंटीमीटर, गोरखपुर, चंद्रदीपघाट, सोरांव और सफीपुर में दो-दो सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी.   पिछले 24 घंटों के दौरान इलाहाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, मेरठ, गोरखपुर, फैजाबाद तथा आगरा मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा. इस अवधि में इलाहाबाद राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 42.80 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से ...
राजस्थान विधानसभा में गुरुवार से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान मीडिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. नए मानदंडों के अनुसार, मीडियाकर्मी को किसी भी राज्यमंत्री या विपक्षी दल के नेताओं से मिलने की अनुमति नहीं है. अध्यक्ष सी.पी. जोशी के निर्देश पर मीडिया को विधानसभा के लॉबी तक ही सीमित कर दिया गया है. इस निर्णय की आलोचना करते हुए भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा, "देश में आपातकाल के दौरान मीडिया पर प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में अगर राजस्थान में मीडिया पर पाबंदियां लगाई गई हैं तो यह अच्छा संकेत नहीं है". इस निर्णय ने मीडियाकर्मियों को परेशान कर दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने उठाया है. मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस मुद्दे को अध्यक्ष के सामने उठाने का आश्वासन दिया है. इससे पहले, मीडिया को मंत्रियों, विपक्षी नेताओं, विपक्षी विधायकों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, डीआईपीआर अधिकारियों के अलावा अन्य लोगों के चैंबर में जाने की अनुमति थी. सचिवालय में जाने के लिए मिलने वाले पास की संख्या भी कम कर दी गई है.  (इस खबर को DlightNews टीम ...