-🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳-----
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 27.06.2019
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना राजपुर
दिनांक 26.06.2019 को अभियुक्तगण 1.साधू उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र फूल सिंह 2.मोनू पुत्र गोपी सिंह 3.राजेन्द्र सिंह 4.अशोक कुमार पुत्रगण रामशंकर 5.कल्लू पुत्र रामनारायण नि0गण कमलपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा जुआ खेलते हुये पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/19 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके पर 52 अदद ताश पत्ता तथा जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रूपये- 1140/ बरामद किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 26.06.2019 को अभियुक्त नदीम पुत्र समीम नि0 आजाद नगर कस्बा अमरौधा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 150 ग्राम चरस नाजायज बरामद करने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना अकबरपुर
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 264/19 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1.गोविन्द 2.पप्पू पुत्रगण सूबेदार नि0गण चिरौरा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना रूरा
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 120/19 धारा 376डी भा0द0वि0 4/6 पाक्सो एक्ट थाना स्थानीय के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1.बउवा पुत्र जयकरन 2.भूरा पुत्र रामबाबू नि0गण अम्बरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना मंगलपुर
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 137/19 धारा 366/376/506/328 भा0द0वि0 थाना स्थानीय के अभियोग में वांछित अभियुक्त विनोद पुत्र साहब लाल नि0 सरदार पुरवा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 26.06.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 03, गजनेर 03, डेरापुर 01, मंगलपुर 01, रसूलाबाद 03, शिवली 02, अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 27.06.2019
जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
थाना राजपुर
दिनांक 26.06.2019 को अभियुक्तगण 1.साधू उर्फ अर्जुन सिंह पुत्र फूल सिंह 2.मोनू पुत्र गोपी सिंह 3.राजेन्द्र सिंह 4.अशोक कुमार पुत्रगण रामशंकर 5.कल्लू पुत्र रामनारायण नि0गण कमलपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात द्वारा जुआ खेलते हुये पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार किये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 82/19 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया तथा मौके पर 52 अदद ताश पत्ता तथा जामा तलाशी व मालफड़ से कुल रूपये- 1140/ बरामद किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 26.06.2019 को अभियुक्त नदीम पुत्र समीम नि0 आजाद नगर कस्बा अमरौधा थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात के कब्जे से 150 ग्राम चरस नाजायज बरामद करने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 251/19 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। विवेचना प्रचलित है।
थाना अकबरपुर
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 264/19 धारा 498ए/304बी भा0द0वि0 व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना के अभियोग में वांछित अभियुक्त 1.गोविन्द 2.पप्पू पुत्रगण सूबेदार नि0गण चिरौरा थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना रूरा
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 120/19 धारा 376डी भा0द0वि0 4/6 पाक्सो एक्ट थाना स्थानीय के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1.बउवा पुत्र जयकरन 2.भूरा पुत्र रामबाबू नि0गण अम्बरपुर थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
थाना मंगलपुर
दिनांक 26.06.2019 को मु0अ0सं0 137/19 धारा 366/376/506/328 भा0द0वि0 थाना स्थानीय के अभियोग में वांछित अभियुक्त विनोद पुत्र साहब लाल नि0 सरदार पुरवा थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 26.06.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना अकबरपुर 03, गजनेर 03, डेरापुर 01, मंगलपुर 01, रसूलाबाद 03, शिवली 02, अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
Comments
Post a Comment