Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019
बच्चो ने लिया जल संचयन व स्वच्छता का संकल्प राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ ने स्वच्छ भारत समर इन्टर्नशिप व जल संचयन के प्रति किया जागरुक प्रतापगढ़- विकासखण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम अंतर्गत जे पी एकेडमी दिलीपपुर में राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ द्वारा स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप एवं जल संरक्षण के प्रति बच्चो के बीच मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया साथ ही स्वच्छता व जल संरक्षण के विषय में जाना साथ ही सभी बच्चों ने रैली निकाल कर  समाज में स्वच्छता का संदेश भी दिया।  एन वाई वी एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा संघ प्रमुख श्लोक मिश्र ने कहा कि स्वच्छता अपना कर हम पर्यावरण को शुद्ध रख सकते हैं यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा  तो हम एक स्वस्थ जीवन  व्यतीत कर सकते हैं। स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरणीय स्वच्छता अत्यंत आवश्यक है हम कहीं भी कूड़ा करकट को इधर उधर ना भेजें डस्टविन का प्रयोग करें, खाना खाने से पहले हाथ धुलकर ही खाना खाएं साथ ही उन्होंने स्वच्छता के विषय में बच्चों को अनेकों जानकारियां दी उन्होंने ...
ब्रेकिंग न्यूज़  नेपालपुर थाना व तहसील हसनगंज जिला उन्नाव में आज सुनील पुत्र  अंबर गांव की दीपू की लाइट बनाने खंभे पर चढ़ा अचानक 11000 की सप्लाई चालू हो जाने से खंबे पर ही जलकर मौके पर ही मौत हो गयी मौके से दीपू भाग गया 2 घंटे तक सुनील की लाश खंबे पर लटकी रही उसके बाद पुलिस पहुंची क लाश को उतारकर हसनगंज थाने ले जाया गया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज *चित्रकूट / मानिक आज दिनांक 31 /7 / 2019 को मानिकपुर तहसील के शिशु मंदिर स्कूल में प्रधानाचार्य कुंजबिहारी और समस्त शिक्षक , स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने टाटा कंपनी के मानिकपुर  ब्लॉक हेड गगन और उनकी टीम मोहित , अकाश , संतोष के साथ वृक्षारोपण किया और उनको उपदेश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहे
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ।विधानसभा रसूलाबाद विधायक ने विकास का किया वादा। 31जुलाई कानपुर देहात की विधानसभा रसूलाबाद की विधायक निरमला शखवार ने जिला रिपोर्टर अबधेश कुमार को फोन पर बताया कि रसूलाबाद विधानसभा का विकास तेजी से हो.रहाहै और हम जनता की समस्याओं को गमभीरता से लेकर निस्तारण भी कर रहै है यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आदेश का पालन करने में रसूलाबाद विधायक  जिस तरह से सुन कर निधान कर रही हैं उससे तो ये साबित हो रहा है कि मुख्यमंत्री जी की मनशा को.विधायक जी रसूलाबाद पहुंचा रही है और जन्म ने भी बधाई दी है
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ।शहर के तलाक महल मै पत्रकार पर हुए हमले की जाच की जावे एस एसपी से मिले विधायक अमिताभ बाजपेई।30 जुलाई।शहर आयनगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने एसएसपी अननतदेव से मिले और पिछले दिनों शहर के तलाक महल मै जो आसामाजिक तत्वों ने घटना घटित की और हिन्दुस्तान के फोटो गाफर खबर कवरिज करने गये उन पर जो हमला करके कैमरा छीन लिया गया और आज तक कैमरा का मिलना पत्रकार पर हमला करना इन सारी समस्याओं को विधायक अमिताभ बाजपेई ने आज शहर के एस एसपी अननतदेव से मिल कर माग की तलाक महल की निष्पक्ष जांच कराई जावे और हिन्दुस्तान के पत्रकार का कैमरा वापस कराया जावे तथा पत्रकार पर हमला करने वालो के खिलाफ मुकदमा दायर किया जावे
प्रतापगढ़ जनपद विस्वनाथगंज बाजार के अंतर्गत मान्धाता मोड़ पर लगाई चेकिंग इसमें मान्धाता यसो देल्हूपुर चौकी प्रभारी एव शनीदेव चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम द्वारा लगाई गई चेकिंग जिसमे बिना हेलमेट की गाड़ियों को हिदायत देकर छोड़े मान्धाता यसो,  बिना हेलमेट की गाड़ियां चलाने से घटनाओं के विषय मे जानकारी दी की हेलमेट सुरक्षा कवच है।इसको पहना बहुत जरूरी है मान्धाता यसो ने दिया सुरक्षा की जिम्मेदारी         धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ब्रेकिंग  संडवा चण्डिका प्रताप गढ़ अंतु थाना क्षेत्र के  बैरागी शुक्ला सोमवार की शाम   बाबूगंज बाजार से वापस अपने घर  बाइक से राम पुर उमरी जारहे थे । रास्ते मे उमरी के पास करीब एक दर्जन लोग उन्हें घेर लिया। आरोप है।  एक  व्यकित ने पहले फायरिंग किया।जिससे बैरागी शुक्ला ने हड़बड़ा कर सन्तुल खो दिए और   बाइक छोड़ जान बचाने के  चक्कर मे धान के खेत मे गिर गए ।उसके बाद बैरागी शुक्ला कोलोगो ने घेर कर मारपीट शुरू कर दी ।जिसमें बैरागी शुक्ला को हाथ तोड़ दिया।सर व दोनो हाथ पैर में गम्भीर चोटे आई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडवा चण्डिका लेगये। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिन्हें स्थिति सामान्य बताई गई। जिनका इलाज चल रहा है। कई आरोपियो की पहचान  चोटहिल ने कर ली है। तहरीर अभी नही दिए है।
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट रेप पीड़िता की हालत अभी भी बनी हुई है नाजुक लखनऊ के ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
कानपुर देहात ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। घटना से मचा कोहराम। कपड़े से छत के कुंडे के सहारे लगाई फांसी। मानसिक रूप से रहती थी बीमार। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट। घटना रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के पहाड़ीपुर की घटना ।
भूजल संकट से मुक्ति के लिए पौधरोपण जरूरी-डीएफओ -------------------------- प्रतापगढ़- मांधाता थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज खरवई में वृक्ष महाकुंभ का आयोजन कर लोगों को जल संचयन, पर्यावरण संरक्षण के साथ ही बाघ सहित सभी प्रकार के वन्यजीवों की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया।कॉलेज की लगभग एक हजार छात्राओं ने अपने हाथ से कॉलेज परिसर में जामुन, शीशम, सागौन, सहजन सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया और उनकी रक्षा के लिए सभी को प्रेरित किया।पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रान्तिकारी ने सभी को पौधरोपण के साथ ही धरती पर जीवन के लिए बूँद बूँद पानी बचाने की शपथ दिलाई। कॉलेज में आयोजित पर्यावरण चेतना शिविर को सम्बोधित करते हुए डीएफओ बी आर अहिरवार ने कहा कि सभी लोगों को पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा करनी होगी।जिससे धरती पर जल सांस और भोजन की उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कहा कि भूजल की समस्या से मुक्ति के लिए पौधरोपण और उनकी सुरक्षा जरूरी है। परियोजना निदेशक डीआरडीए दया राम यादव ने कहा कि पानी के बिना जीवन जीना असम्भव है।जल शक्ति अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा...

देवर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने थाने के सामने किया आत्मदाह, अस्पताल में मौत Dlight News

जयपुर:  जयपुर में एक पुलिस थाने के सामने आत्माहत्या का प्रयास करने वाली महिला की सोमवार को जयपुर के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. महिला ने रविवार को खुद को आग लगा ली थी. उसे बचाने के लिए भागे पुलिस कर्मियों में से एक बुरी तरह जल गया. महिला ने इसी पुलिस थाने में पांच जून को एक एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने अपने देवर पर चार साल पहले बलात्कार करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामला दर्ज करके तफ्तीश भी की थी लेकिन उसमें सामने आया कि महिला का आरोपी से काफी लंबे समय से रिश्ता था. जब देवर की सगाई कहीं और होने लगी तब यह केस दर्ज हुआ. अब पुलिस मामले में आत्माहत्या का केस जोड़कर आगे तफ्तीश करेगी. पीड़ित 38 साल की महिला की आज जयपुर के एक अस्पताल में मौत हो गई. महिला का पुलिस पर आरोप है कि उसने पांच जून को दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं की. भाजपा के पूर्व विधायक राजपाल सिंह शेखावत ने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि "एक महिला इतनी परेशान होती है कि वह पुलिस थाने के सामने आत्माहत्या करती है. इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है कि पुलिस ने उसकी सही तरह से सुनवाई नहीं की." ...

Realme Freedom Sale: रियलमी 3 प्रो, रियलमी 2 प्रो सहित अन्य रियलमी हैंडसेट पर मिलेगी छूट Dlight News

रियलमी मोबाइल्स भारत में रियलमी फ्रीडम सेल आयोजित करने वाली है। सेल का आगाज़ 1 अगस्त को होगा और यह 3 अगस्त तक चलेगी। यह सेल रियलमी की अपनी वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी। इस दौरान Realme 3 Pro, Realme 2 Pro और Realme C1 स्मार्टफोन सस्ते होने के साथ कई ऑफर्स के साथ उपलब्ध होंगे। कंपनी ने बताया है कि वह भारतीय मार्केट 90 लाख यूज़र्स पूरे होने की खुशी में यह सेल आयोजित कर रही है। इसके अतिरिक्त रियलमी ने अपने Realme 3 स्मार्टफोन के डायमंड रेड कलर वेरिएंट से भी पर्दा उठाया है। इस खास वेरिएंट को रियलमी फ्रीडम सेल के दौरान उपलब्ध कराया जाएगा।   Realme Freedom Sale के डील्स और ऑफर्स सेल के दौरान  रियलमी 3 प्रो  की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की जाएगी। हैंडसेट का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में मिलेगा। हैंडसेट के 6 जीबी + 64 जीबी और 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट क्रमशः 14,999 रुपये और 15,999 रुपये में बिकेंगे। फोन कार्बन ग्रे, नाइट्रो ब्लू और लाइटनिंग पर्पल रंग में मिलता है। स्मार्टफोन के 6 जीबी वेरिएंट को 699 रुपये के कंपलीट मोबाइल प्रोट...

Vodafone के हर प्रीपेड रीचार्ज पर मिलेगा इनाम, जानें ऑफर के बारे में Dlight News

Vodafone ने अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए वोडाफोन रीवार्ड्स प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह प्रोग्राम सीमित समय के लिए है। इस प्रोग्राम में प्रीपेड सब्सक्राइबर्स को हर रीचार्ज पर इनाम मिलने की गारंटी होगी। रिवार्ड्स प्रोग्राम के तहत, वोडाफोन ने नया हर रीचार्ज पे इनाम ऑफर पेश किया है। यह ऑफर हर रीचार्ज पर रिवार्ड की गारंटी देता है। इसके लिए यूज़र्स को रीचार्ज करवाने के 72 घंटे के भीतर रिवार्ड क्लेम करना होगा। वरना यह अपने आप निरस्त हो जाएगा। हर प्रीपेड रीचार्ज के लिए रिवार्ड अलग होगा। रीचार्ज महंगा होने पर रिवार्ड भी ज़्यादा मिलेगा। रिवार्ड का फायदा पाने के लिए यूज़र को सबसे पहले अपने वोडाफोन नंबर को रीचार्ज करना होगा। इसके बाद सब्सक्राइबर्स को *999# डायल करना होगा या माय वोडाफोन ऐप्स के भीतर माय रिवार्ड्स सेक्शन में जाना होगा। ऐसा करके ही रीचार्ज के बाद मिलने वाले रिवार्ड का फायदा उठाया जा सकेगा। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, यह रीचार्ज के 72 घंटे के अंदर करना होगा। रीचार्ज वोडाफोन वेबसाइट, माय वोडाफोन ऐप या किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट या रिटेल स्टोर से करवाया जा सकेगा। रिवार...

BSNL के इस प्रीपेड प्लान में मिलेगा 345 दिनों तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल Dlight News

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने नया 1,188 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान लंबी वैधता और अन्य ऑफर्स के साथ आता है। बीएसएनएल के नए प्लान का नाम 1,188 रुपये मथुरम प्रीपेड वाउचर है। इसे बीएसएनल की तमिलनाडु वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। नया प्लान प्रमोशनल ऑफर के तहत लाया गया है। यह 90 दिनों तक उपलब्ध होगा। इस प्लान की वैधता 345 दिनों की है। लेकिन इस दौरान बहुत ज़्यादा डेटा नहीं मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि बीएसएनएल ने हफ्ते भर पहले ही 1,399 रुपये और 1,001 रुपये वाले प्रीपेड प्लान आंध्र-प्रदेश-तेलंगाना सर्कल में उतारे थे। BSNL के नए  1,188 रुपये वाले मथुरम प्लान  में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ 5 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा 345 दिनों की वैधता वाले इस प्लान में 1,200 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे।   प्लान को तमिलनाडु में लाइव कर दिया गया है। 5 जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद सब्सक्राइबर्स को इंटरनेट के लिए 25 पैसे प्रति एमबी के हिसाब से शुल्क देना होगा। बीएसएनएल टेलीसर्विसेज ब्लॉग ने इस नए प्रीपेड प्लान के बारे में  सबसे पहले जानकारी ...

बिहार के मधुबनी में पत्रकार को गोली मारी, पुलिस ने माना शराब माफिया के खिलाफ खबर लिखने का नतीजा

पटना:  बिहार  के मधुबनी में दैनिक जागरण अख़बार से जुड़े एक पत्रकार को अपराधियों ने गोली मार दी. हालांकि पत्रकार प्रदीप मंडल फ़िलहाल दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि प्रदीप ने अपने अख़बार में कुछ दिनों पूर्व उच्च स्थानीय शराब माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ ख़बरें लिखी थीं और यह घटना उसी के प्रतिशोध का परिणाम है. घटना के बाद प्रदीप ने पुलिसवालों को दो स्थानीय शराब माफ़िया अशोक मंडल और सुशील मंडल का नाम भी बताया जो उनके ऊपर इस हमले के लिए ज़िम्मेदार हैं. लेकिन इस बयान के बाद प्रदीप बेहोश हो गए थे और उन्हें तुरंत दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि एक बार होश में आने के बाद उनसे विस्तृत रूप से बयान ले कर इस मामले के आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएगी. पहले पूछा नाम और फिर मार दी गोली, बोला- तुम्हे तो पाकिस्तान में रहना चाहिए गौरतलब है कि बिहार में इन दिनों शराब का कारोबार इतना बढ़ता जा रहा है कि इस धंधे में लगे लोग उसके बारे में ख़बर देने वाले या ख़बर करने ...
अबधेश कुमार जिला. रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ।आज सुबह गगाघाट पर नहाते समय दो लोग डूबे मौके पर मौत।29 जुलाई आज गगाघाट पर सुबह लोग गगासनान करने गये हुए थे तभी दो लोग नहाते समय डूब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट

आज जारी होगी बिहार अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग मेरिट लिस्ट, जानिए डिटेल

बिहार अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसलिंग (UGEAC) मेरिट लिस्ट 2019 (UGEAC Merit List) आज जारी कर दी जाएगी. मेरिट लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद (BCECEB) की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी. उम्मीदवार इस वेबसाइट से ही मेरिट लिस्ट (Bihar Engineering Counselling Merit List) चेक कर पाएंगे. काउंसलिंग की तारीख बोर्ड द्वारा बाद में घोषित की जाएगी. काउंसलिंग लिस्ट बीटेक/बीई कोर्सेज में राज्य की 38 यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए जारी की जाएगी.  जेईई मेन पास करने वालों के लिए UGEAC रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हुई थी. छात्रों को यूजीईएसी 2019 के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित चीजों को अपने पास रखना चाहिए. -ईमेल आईडी -मोबाइल नंबर -स्कैन की हुई या पासपोर्ट साइज फटॉग्राफ की सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम) -हस्ताक्षर की स्कैन की हुई या सॉफ्ट कॉपी (100केबी से कम) -आधार कार्ड (अगर उपलब्ध हो) -क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या एटीएम सह डेबिट कार्ड (अगर उपलब्ध हो)  बता दें कि मेरिट लिस्ट पहले 23 जुलाई को जारी होनी थी. मेरिट लिस्ट...

Sawan Shivratri 2019: 30 जुलाई को है सावन शिवरात्रि, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व

सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का हिन्‍दू धर्म में विशेष महत्‍व है. वैसे तो हर महीने कृष्‍ण पक्ष की चतुर्दशी को शिवरात्रि आती है, लेकिन सावन महीने में आने वाली शिवरात्रि को विशेष फलदायी माना जाता है. मान्‍यता है कि फाल्‍गुन महीने में पड़ने वाली महाशिवरात्रि की तरह ही सावन शिवरात्रि में भी अक्षय पुण्‍य मिलता है. हिन्‍दू मान्‍यताओं के अनुसार आदि देव भगवान शिव शंकर का दिन सोमवार है और सावन उनकी पूजा का सर्वश्रेष्‍ठ महीना है. मान्‍यता है कि सावन के महीने में स्वयं भगवान शिव, माता पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और अपने शिवगणों सहित पूरे महीने पृथ्वी पर विराजते हैं. यही वजह है कि सावन शिवरात्रि (Shivratri) के दिन भगवान भोले नाथ की विशेष पूजा का विधान है.  सावन शिवरात्रि कब है? हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार सावन शिवरात्रि हर साल सावन के महीने की कृष्‍ण पक्ष चतुर्दशी को आती है. ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार हर साल अगस्‍त-सितंबर माह में सावन शिवरात्रि मनाई जाती है. इस बार सावन शिवरात्रि 30 जुलाई को है.  सावन शिवरात्रि की तिथि और शुभ मुहूर्त  चतुर्दशी तिथि प्...
-🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 28.07.2019         थाना रूरा दिनांक 27.07.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 535/17 धारा 452/323/325 भा0द0वि0  के वाद से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त मलखान को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। धारा 151 द0प्र0सं0 दिनांक 27.07.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा थाना बरौर 01, शिवली 01, राजपुर 01, मंगलपुर 01,गजनेर 01, रसूलाबाद 06, अकबरपुर 09, रूरा 02, भोगनीपुर 02 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ दुखद घटना -- सकरनी पुल मोहनगंज पर दो कांवरिया शिव भक्त को अज्ञात वाहन ने कुचला एक की मौत दूसरा गम्भीर रूप से घायल रात 1 बजे की घटना ।।।योगी जी का नाकारा प्रशासन अभी तक है बेखबर सो रहा है चैन की नींद मृतक -रिंकू सिंह निवासी - पयागपुर औरिस्ता दिवान गंज घायल-कुलदीप सिंह निवासी ईशीपुर ढेकाही ग्रामसभा ईसीपुर से निकला था लगभग 50 कांवरियों का जत्था इस हृदय विदारक घटना से पूरी ग्रामसभा में शोक की लहर
ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।                                  एसपी और स्वाट प्रभारी में चल रही अदावत के बीच पूरी स्वाट टीम को एसपी ने भंग!प्रतापगढ़ एसपी ने अभिषेक ने जारी किया भंग करने का आदेश।एसपी और स्वाट प्रभारी  के बीच विवाद की फैली थी पुलिस लाइन में चर्चा।बंद कमरे में हुआ था एसपी और स्वाट प्रभारी के बीच गंभीर विवाद।असलहा निकालते समय बीच-बचाव कर सीओ ने शांत कराया था मामला।सूत्रो के हवाले से खबर स्वाट प्रभारी का फतेहपुर हुआ ट्रान्सफर।पुलिस ऑफिस से सड़क तक पहुची विवाद की चर्चा।
राजगढ़ से जितेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट ब्यावरा. छुट-पुट बूंदाबांदी और बादलों की लुकाछिपी के बीच 17 दिन बाद मेहरबान हुए मानसून ने किसानों को खुश कर दिया। अलसुबह से शुरू हुई चार घंटे बारिश से शहर तरबतर हो गया, वहीं, जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई, जिससे पानी की खेच से खराब होने की कगार पर पहुंच चुकी खरीफ की उपज (सोयाबीन, मक्का, उड़द आदि) को अमृत मिल गया। जिला मुख्यालय पर भी सुबह सात बजे से बारिश हुई, इसके अलावा जिले के अन्य हिस्सों में भी बारिश का दौर कम-ज्यादा रहा। बारिश से ब्यावरा के कई नीचे हिस्सों में पानी घुस गया, बरखेड़ा के स्कूल में पुराना पीपल का पेड़ गिर गया, इससे बाथरूम और बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के दौरान वहां कोई बच्चा नहीं था अन्यथा हादसा हो जाता। वहीं, समय पर सफाई नहीं होने से शहर से लगे ढकोरा मार्ग पर बना नाला उफान पर आ गया। इससे शहर से जुडऩे वाले गिंदौरमीना, खेड़ी गिंदौर, खांकरा तेजा, जामी, मलावर, सुंदरपुरा और आगर सहित करीब 30 से 35 गांवों का संपर्क टूट गया। स्कूली बच्चे और दूध लेकर आने वाले ग्रामीण भी फंसे रहे। थोड़ा पानी कम होने के बाद बाइक...
मामला पूर्णिया जिला के रुपौली प्रखंड के पंचायत विजय मोहनपुर के सुनील नगर गांव का कल शाम को फिर मनोज मंडल वकील मंडल संजय मंडल बिरबल मंडल मणिकांत मंडल चंदन मंडल अन्य ने सीता देवी पति अरविन्द रजक को गाली गलौज एवं मार देने की धमकी देते हुए प्रतारित किया तो सीता देवी का कहना है कि मेरा कोई नहीं सुनता इससे पहले भी गाली गलौज जान से मारने की धमकी देते रहता है और मोहनपुर ओ पी के सरन में भी गई थी बोला था कि हम पूछ लेंगे लेकिन आज तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं किया गया
बिग ब्रेकिंग देल्हूपुर प्रतापगढ़ *बाइक बाइक कीआमने सामने हुई टक्कर, एक हालत नाजुक 2 घायल।       कोतवाली मान्धाता क्षेत्र भिखनापुर गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 बाइक सवार आपस मे आमने सामने टकरा गए जिसमे एक गंभीर रूप से और अन्य दो  घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से निकट देल्हूपुर पुलिस चौकी को सूचित किया गया और मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उदय प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा  सूरज सरोज (19)  पुत्र राम अजोर निवासी भिखनापुर को और 2 अन्य घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सूरज की गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने प्रयागराज रेफर किया।
रायबरेली रायबरेली से बड़ी खबर ट्रक-कार की टक्कर में 2 लोगों की मौत 2 की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती उन्नाव से रायबरेली जेल जाते समय हादसा गुरुबख्शगंज के अटौरा चौकी की घटना उन्नाव में चर्चित गैंगरेप का मामला पीड़िता की चाची की हादसे में मौत पीड़िता के वकील महेंद्र की भी मौत जेल में बंद चाचा से मिलने जा रहे थे गैंगरेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई पीड़िता लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर की गई पीड़िता के चाचा महेश रायबरेली जेल में बंद
प्रेस नोट जनपद प्रतापगढ दिनांक- 27.07.2019 (थाना फतनपुर) 84 पेटी अवैध शराब (कुल 4032 शीशी)(कीमत करीब 2 लाख 80 हजार रूपये) पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी जनपद प्रतापगढ़ के निर्देशन में, जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरन्तर दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी रानीगंज द्वारा अपने सर्किल के सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । परिणामस्वरूप आज दिनांक 27.07.2019 को समय करीब 04.30 बजे भोर में उमेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष फतनपुर मय हमराह उ.नि. मनोज कुमार, उ.नि. सुनील कुमार, का0 संदीप कुमार, का0 पारस यादव द्वारा लखनऊ – वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग  (हाईवे) पर तिवारी ढाबा से करीब 200 मी. आगे रोड पर सघन तलाशी की जा रही थी कि तभी रानीगंज की ओर से जौनपुर की ओर जा रही एक XUV500 काली कार जिसका नं0 UP62AE 2717 का चालक हम पुलिस वालों को देखकर कार को मोड़कर भागने का प्रयास किया कि प्रबल बदमाश होने की आशंका को देखते हुये गाड़ी को हम पुलिस वाले दौड़कर घेरा गया तभी तीन व्यक्ति गाड़ी से कूदकर भागे । भागते समय एक व्यक...
रसूलाबाद। जज बनी जनपद की बेटी का सीडीओ ने मान बढ़ाया। उसको सम्मानित भी किया। जनपद के सख्त एवं जनप्रिय मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर ने पीसीएस जे की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली पूर्व जिला पंचायत सदस्य उसरी रसूलाबाद निवासी उदय सिंह सेंगर की भतीजी निकेता सिंह को सम्मानित किया। उनकी सफलता पर उनको बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ।28 जुलाई।एआरटीओ की कमीशन खोरी के चलते शहर मै हो रही हैं ओवर लोडिंग ।कानपुर शहर मै चार पहिया वाहन इस समय धडल्ले से ओवर लोडिंग कर रहै है और बिना कागजात के भी फर्जी वाहन सडको पर फरराटा भरते देखे जा सकते है और यही नही शहर मै ओवर लोडिंग के कारण ही एकसीडेनट भी बढ रहा है शहरवासियों का कहना है कि इन सबके के पीछे एआरटीओ कानपुर की लापरवाही है शहरवासियों का तो यहा तक कहना है कि मुझे लगता है कि ये एआरटीओ दलालों. के माध्यम से कमीशन बाजी कर शहर मै वाहनों की डगगामारी करवा रहा है शहर वासियों ने पृदेश के मुख्यमंत्री. योगी आदित्यनाथ जी से माग की है कि जाच कराकर इस एआरटीओ कानपुर के खिलाफ कार्यवाही करें -🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 27.07.2019           थाना मंगलपुर    दिनांक 26.07.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 276/19 धारा 363/328 भ0द0वि0 में वाछिंत अभियुक्त सरवन यादव को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना अकबरपुर दिनांक 26.07.2019 को थान...
उद्योग मंत्री विपुल गोयल पृथला के विधायक पंडित टेकचंद शर्मा और बीजेपी नेता राजेश नागर ने बल्लभगढ़ के आईएमटी में किया पौधारोपण फरीदाबाद से ब्यूरो चीफ सचिन अरोडा .
कानपुर नगर चकेरी थाना क्षेत्र का निरिक्षक करने पहुंचे एडीजी जोन प्रेम प्रकाश,एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल, एसपी ट्राफिक सुशील कुमार।

Dlight News

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ने के लिए डिप्टी सीएम ने लोगों से किया आवाहन सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को कौशाम्बी पहुंचे । कौशाम्बी के अनेठा गांव पहुंच कर भारतीय जनता पार्टी के  बूथ स्तर पर चल रहे सदस्यता  अभियान को सफल बनाने के लिए डिप्टी सीएम ने  लोगों  से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी से जुड़ने के आवाहन किया ।   डिप्टी सीएम ने मंच पर अपने संबोधन के दौरान ग्रामीणों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार देश व प्रदेश की सूरत बदलने के लिए कार्य कर रही है । उन्होंने कौशाम्बी के लोगों को खुशखबरी देते हुए कहा कि बहुत जल्द हमारी सरकार गंगा पुल का निर्माण कराने जा रही है जिससे कौशांबी के लोगों को लुखनऊ जाने में सुगमता होगी इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि ये पुल इतना अच्छा होगा कि आप सब लोग वहां  सेल्फी लेते नजर आएंगे अपने  संबोधन के बाद डिप्टी सीएम ने बरगद,नीम व आम के कई वृक्ष भी लगाए ।इस दौरान कौशांबी सांसद विनोद सोनकर, सिराथू विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, चायल विधायक संजय ग...