Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2019

रोड एक्सीडेंट में घायल शख्स जब जिला अस्पताल पहुंचा तो नहीं थी बिजली, स्टाफ ने मोबाइल की फ्लैशलाइट में लगा दिये टांके Dlight News Firojabad

यूपी:  फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल में एक रोड एक्सीडेंट से पीड़ित शख्स के मोबाइल की फ्लैशलाइट में टांके लगाए गए. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि अस्पताल में बिजली नहीं थी. पीड़ित के बेटे मनोज कुमार ने शनिवार को एएनआई को बताया, 'मेरे पिता रोड एक्सीडेंट में घायल हो गए थे इसलिए हम उन्हें अस्पताल लेकर आए. अस्पताल के स्टाफ ने उनके मोबाइल की फ्लैशलाइट में टांके लगाए. जब मैं अपने पिता को अस्पताल में लेकर आया तब डॉक्टर अपने रूम में मौजूद नहीं थे.' पीड़ित शख्स के माथे पर चोट लगी थी. मेडिकल स्टाफ ने उनके टांके लगाए और एक शख्स ने मोबाइल से फ्लैशलाइट दिखाई. इस मामले में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर अभिषेक ने कहा, 'उस समय हॉस्पिटल में बिजली नहीं थी इसलिए मोबाइल की फ्लैशलाइट में ट्रीटमेंट दिया गया.' अभिषेक ने कहा, 'हॉस्पिटल में एक इनवर्टर है लेकिन वह डिसचार्ज हो गया था. इस मामले में सीएमओ को सूचना देंगे.' 

ट्रैफिक तोड़ना अपनी शान समझने वाले सावधान, जरूर पढ़ें ये 12 नियम, बाद में न कहना पता नहीं था Dlight News

नई दिल्ली:  मोटर व्हीकल ऐक्ट 2019 आज से लागू हो गया है जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माना भुगतना पड़ेगा. इस एक्ट को बीती महीने ही संसद से मंजूरी मिली है. इन नियमों का उद्देश्य लोगों में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने का भय भरना है क्योंकि अभी तक जुर्माने की राशि बहुत कम होती थी जिसकी वजह से लोग 100-50 रुपये थमाकर ट्रैफिक के नियमों को तोड़ना अपनी शान समझते थे. अब कई शहरों में ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले 'इंटलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम' भी नजर रखेगा. नए नियमों के मुताबिक अब ड्राइविंग के दौरान मोबाइल से बात करना, ट्रैफिक जंप करना और गलत दिशा में ड्राइव करने को खतरनाक ड्राइविंग कैटेगिरी में रखा गया है और इस पर भारी जुर्माना देना पड़ेगा. ये हैं नए ट्रैफिक नियम नाबालिग के गाड़ी चलाने पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना, गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द होगा और नाबालिग का ड्राइविंग लाइसेंस 25 साल से उम्र तक नहीं बनेगा. बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने पर 500 से 1500 रुपये का जुर्माना, पहले ये 100 से 300 रुपये था. दुपहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने पर जो जुर्माना पहले 100 रुपये था अब वो 50...

टेक्सास में गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत, 21 लोग घायल

ह्यूस्टन:  अमेरिका के टेक्सास  में एक व्यक्ति ने लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना ओडेसा और उसके पास के मिडलैंड इलाके की है.  उन्होंने बताया  कि पुलिस ने हमलावर का पीछा किया और सिनर्जी थिएटर में उसे गोली मार दी. पुलिस ने हमलावर की पहचान तथा उसके नाम के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. गोलीबारी की यह घटना स्थानीय समयानुसार शाम तीन बजे की है. स्थानीय मीडिया ने ओडेसा पुलिस विभाग के प्रमुख माइकल गेरके के हवाले से बताया कि हमलावर की उम्र 30 वर्ष के आसपास थी और जब यातायात पुलिस के अधिकारियों ने उसे रोका तो उसने अधिकारी पर गोलियां चलाई और इसके बाद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं. उन्होंने बताया कि हमलावर अपनी कार छोड़ कर भाग गया और उसने अमेरिकी डाक सेवा के एक वाहन पर कब्जा कर लिया और उसी पर से गोलियां चलाता रहा.  गेरके ने बताया कि इस घटना में कम से कम पांच लोग मारे गए और 21 लोग घायल हो गए. मिडलैंड पुलिस विभाग ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि इस वक्त कोई सक्रिय हमलावर नहीं ह...

Saaho Box Office Collection Day 2: प्रभास की 'साहो' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़ Dlight News

नई दिल्ली:  Saaho Box Office Collection Day 2: प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'साहो (Hindi)' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 24 करोड़ रुपये से शानदार ओपनिंग करने वाली साहो ने रिलीज के दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन किया है.  'बॉक्स ऑफिस इंडिया'  की वेबसाइट के मुताबिक 'साहो' (Saaho) ने बीते शनिवार 23 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने दो दिन में ही 47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ' साहो ' (Saaho) की इस जबरदस्त कमाई को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह पहले वीकेंड में ही 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं, इसके सभी वर्जन की बात करें तो फिल्म ने बीते दिन 50-55 करोड़ रुपये की कमाई की है. अपने इन आंकड़ों के जरिए  'साहो'  (Saaho) ने देशभर में दो दिन में ही 140 करोड़ का कलेक्शन किया है.  प्रभास (Prabhas) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) स्टाटर 'साहो' (Saaho) को लेकर दर्शकों में भी क्रेज देखने को मिल रहा है. हालांकि 'साहो' फिल्म समीक्षकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. लेकिन बात जब कमा...

यूपी में आज से प्लास्टिक और उससे बने सामान पर प्रतिबंध, नियम ना मानने पर होगी यह सजा Dlight News

यूपी:  लखनऊ समेत सूबे भर में एक सितंबर के बाद कहीं भी प्रतिबंधित प्लास्टिक बिकता पाया गया तो संबंधित क्षेत्र के थानेदार व नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी जिम्मेदार होंगे. कल से प्रदेश में 50 माइक्रान से पतली प्लास्टिक से कम के उत्पादों का इस्तेमाल करते पाया गया तो एक लाख रूपये तक जुर्माना और छह महीने की जेल की सजा का प्रावधान है. गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने सोमवार 26 अगस्त को जारी निर्देश में कहा था कि 31 अगस्त के बाद अगर उत्तर प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचे जाने की खबर मिली तो सम्बन्धित थानाध्यक्ष, नगर निगम के क्षेत्रीय अधिकारी, वाणिज्य कर के क्षेत्रीय अफसर तथा सम्बन्धित क्षेत्र के मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी को संयुक्त रूप से जिम्मेदार मानते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि वे सम्बन्धित मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी से उनके क्षेत्र में पॉलीथीन की बिक्री रोकने के लिये समुचित कार्रवाई करने और विक्रय पूरी तरह रोकने के बारे में तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट दें. प्रम...

हरियाणा के जींद में बड़ी घटना, कार के टायर में गोली मारकर लूटे 1 करोड़ रुपये Dlight News

जींद:  जींद में नए बाईपास रोड पर तीन बदमाशों ने शनिवार की शाम एक करोड़ की लूट को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि रोहतक की ओर जा रहे दो युवकों ने उन्हें सूचना दी कि मारुति स्विफ्ट कार सवार तीन बदमाशों ने उनकी क्रेटा कार के टायर में गोली मार कर एक करोड़ की नकदी लूट ली. सूचना मिलते ही जींद सदर थाना पुलिस और सीआईए स्टाफ ने मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस सूत्रों के अनुसार क्रेटा कार के टायर में गोली लगने की पुष्टि नही हो सकी.  पुलिस के अनुसार झज्जर में एक ढाबा चलाने वाले अजय ओर उसके साथी संदीप ने पुलिस को सूचना दी कि उनके साथ यह लूट जींद में नए बाईपास रोड पर बिरौली गांव के पास हुई है. पुलिस को दी गई सूचना के मुताबिक स्विफ्ट में आये युवकों ने हथियार के बल पर उनसे एक करोड़ नकद लूट लिया।. एसएसपी अश्विन शेणवी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में वारदात की पुष्टि नही हो पाई है और इस संबंध में जांच की जा रही है. 
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा ब्रेकिंग बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में रात्रि 3:00 बजे पुलिस मुठभेड़ दोनों तरफ से फायरिंग में एक अपराधी के पैर में लगी गोली।
ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा आज दिनांक 1-09-2019 को थानाध्यक्ष शिवराजपुर के द्वारा मय फोर्स के ग्राम मक्कापुरवा में अवैध कच्ची शराब बनाये जाने के सम्बंन्ध में दबिस दी गयी यहाँ मोंके पर एक व्यक्ति नाम श्रीराम पुत्र छुटई ग्राम मक्कापुरवा को गिरफ्तार किया गया तथा मोंके से 700-800लीटर लहन नष्ट किया गया तथा 5लीटर लगभग कच्ची अबैध शराब बरामद हुई
मियागंज उन्नाव आसीवन थाना परिसर में छेत्राधिकारी बागरमऊ अमरीश सिंह भदौरिया की अध्यछता में मोहर्रम एव गणेश महोत्सव के मद्देनजर पीस कमेटी मीटिंग आहुत की गई जनप्रतिनिधियो से साफ सफाई करवाने के कहा सामाजिक लोगो से दोनों पर्व आपसी भाईचारे व् सांति ब्यवस्था के साथ मनाने की अपील की इस अवसर पर तहसीलदार सफीपुर नरेंद्र सिंह समाजसेवी शुजा भाई चेयरमैन प्रतिनिध कुरसद मोहम्मद अहमद चेयरमैन रसूलाबाद पूर्व प्रधान राधेश कुमार मुन्ना लाल गुप्ता चौकी इंचार्ज रसूलाबाद हसीब अहमद सहित पुलिस बल एव छेत्रीय लोग उपस्थित रहे  मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट उन्नाव
मान्धाता में इन दिनों मूर्तिकार गणेश व दुर्गा की मूर्तियो को तैयार करने में काफ़ी तेजी के साथ लगे हुये है गनेश पूजा का समय आजाने के बाद मूर्तिकार गनेश जी की मूर्तियो को रंग रोगन के साथ अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं मान्धाता के डिहवा नामक स्थान पर गणेश जी की मूर्ति अन्तिम रूप देते हुए मूर्तिकार संतोष कुमार सिंह ने बताया की मेरे दूवारा बनाई गयी गणेश व दुर्गा जी की मूर्तिया कई पूजा पन्डालो पर स्थापित की जाती हैं इसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं यू तो मूर्तियो के निर्माण में समय लागत व मिट्टी की समस्या अवश्य उत्तम होती हैं फ़िर भी लोगों की आस्था धार्मिक ता व मेरे प्रति विश्वास को देखते हुए मूर्तियो का निर्माण किया जाता है श्री संतोष कुमार सिंह सहिजनपुर गांव के मूलनिवासी है के. पी. हिन्दू इन्टर मीडिएट कालेज प्रतापगढ़ में कला अध्यापक है
प्रथम पदम विभूषण पुरूस्कार विजेता श्री नन्द लाल बोस जयन्ती पर "सागर कला भवन " अयोध्या द्वारा 3 सितम्बर 2019 को आयोजित "राष्ट्रीय श्रेष्ठ कलाकार सम्मान 2019 " से हाथरस जनपद के प्रख्यात चित्रकार भेद प्रकाश सिंह हाथरसी उ0 प्र0 को चयनित किया गया है ।यह पुरूस्कार कलाकारों द्वारा कला के क्षेत्र में किये गये उनके उत्कृष्ट कार्यों /अमूल्य योगदानों के लिये प्रदान किया जाता है । इस पुरस्कार के लिए कई राज्यों से बहुत से कलाकारों ने आवेदन किया है। वास्तव में सागर कला भवन भारतीय कलाकारों के उत्थान व विकास के लिए यह कार्यक्रम कर रही है जिससे कलाकारों में जागरूकता, राष्ट्रीय एकता, सहयोग की भावना, कला कौशल में वृद्धि व विकास हो सके। शिवबक्श सागर संस्थापक सागर कला भवन अयोध्या ,निर्णायक मन्डल, पदाधिकारियों एवं समस्त कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये चित्रकार हाथरसी ने कहा यह पुरूस्कार मेरे जीवन में प्राप्त होने वाले उत्कृष्ट सम्मान में से एक होगा तथा भविष्य में कला के क्षेत्र में कला द्वारा समाज सेवा का कार्य करने के लिए सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा । चित्रकार हाथरसी कला ...
कानपुर ब्रेकिंग पनकी थाना क्षेत्र की घटना, मानसिक तनाव के चलते महिला ने लगाई फांसी, 100 न0 पुलिस को सूचना, प्राथमिक उपचार हेतु महिला को प्राइवेट अस्पताल भेजा जहां पर हालत गम्भीर। ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा
कानपुर ब्रेकिंग । कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनेश्वर मंदिर के पास वेल्डिंग करने वाला सिलेंडर फटा मौके पर पुलिस मौजूद है। ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा
अम्बेडकरनगर अहिरौली थाना के यादव नगर मिझौड़ा संपर्क मार्ग भगोला पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े दो महिलाओं का गले से छीना चैन।।
कानपुर ब्रेकिंग। पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी भीषण आग थम्ससप चौराहे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग मौके पर है पुलिस मौजूद। ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा
उर्वेश सिंग कि खास रिपोर्ट शाहजहांपुर* पुलिस ने पांच वारंटी पकड़े * खुटार / शाहजहांपुर :- पुलिस अधीक्षक डॉ एस चिनप्पा के निर्देशन में खुटार पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे पांच वारंटियो को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फरीदाबाद ब्रेकिंग- फरीदाबाद के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर के के राव ने सभी एसीपी, एसएचओ और चौकी इंचार्ज को ऑडियो क्लिप भेज दिया सख्त संदेश।  कहा 3 दिन में अपने अपने एरिया में अवैध शराब बेचने वाले और जुआ खिलाने वाले लोगों को करें अंदर। उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर करें।  3 दिन का वक्त देते हुए कहा 3 तारीख के बाद जिसने भी नहीं किया यह काम तो करूंगा उसके खिलाफ कार्रवाई। ऑडियो क्लिप में ट्रांसफर की सिफारिश करने को लेकर भी दिए निर्देश कहा कि यदि आई किसी की सिफारिश तो उसका पूरा किया जाएगा इंतजाम। सचिन अरोडा ब्यूरो चीफ
ब्रेकिंग न्यूज़ स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही धज्जिया नगर पंचायत रसूलाबाद के मोहल्ला शांती नगर में  कई दिनों से लगे कूड़े के ढेरो पर नही पड़ी नगर पंचायत प्रशासन की नजर एक ओर जहाँ सरकार लाखो रूपये खर्च कर नगर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही है  वही शांती नगर सफाई सड़क नाली जैसी बदहाल इस्थित पर आशू बहा रहा है
अजगरा महोत्सव की तैयारियों के सम्बन्ध में की गयी बैठक, -------------- अजगरा महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक ------------- अजगरा महोत्सव आयोजन सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अजगरा महोत्सव प्रदेश स्तर का महोत्सव है पूरी गरिमा और भव्यता के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदर्शनी एवं प्रचार साहित्य के माध्यम से दी जाये जिससे मेले में आने वाले लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके और उससे लाभान्वित हो सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि अजगरा महोत्सव दिनांक 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक मनाया जायेगा जिसमें पंडाल व्यवस्था हेतु अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 को निर्देशित किया एवं महोत्सव के दौरान विद्युत की आपूर्ति की जिम्मेदारी अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को दी ग...
एंटी रोमियो की टीम पहुंचते ही जगेशरगंज में मची भगदड़  जगेशरगंज क्षेत्र के इंटर कॉलेज और डिग्री कॉलेजों में यशो अंतू की अगुवाई में पहुंची एंटी रोमियो की टीम को देखते ही स्कूल के आस-पास लगी भीड़ भागने लगी पुलिस ने तीन चार लोगों को पकड़ कर नाम पता पूछ कर दोबारा कॉलेज के पास ना दिखाई देने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया दोपहर करीब 1:00 बजे अंतू यशो कमलेश कुमार के नेतृत्व में पहुंची महिला कांस्टेबल और सिपाहियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज जगेशरगंज गेट के सामने खड़े लड़कों से पूछताछ करनी शुरू की तो सभी भागने लगे पुलिस ने दो तीन लड़कों को पकड़ कर नाम पता नोट किया और दोबारा इंटर कॉलेज के आसपास ना दिखाई देने की हिदायत दी पुलिस की टीम इंटर कॉलेज में भी गई थी क्षेत्र के रूमा डिग्री कॉलेज समेत कई कॉलेजों में पुलिस की टीम पहुंचने से हड़कंप मचा रहा
संचारी रोग नियंत्रण की बैठक सम्पन्न, ---------------- जनपद में अवैध रूप से संचालित प्राइवेट अस्पताल व नर्सिंगहोम की जांच कर की जाये कार्यवाही-जिलाधिकारी --------------- जिला महिला एवं पुरूष अस्पताल, मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय एवं प्राथमिक/स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्रों पर बायोमैट्रिक उपस्थिति डिवाइस से अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करायें ----------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आज विकास भवन के सभागार में तृतीय चरण संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गयी जिसमें बताया गया कि यह अभियान 02 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक चलाया जायेगा जिसमें संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम किया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि संचारी रोग नियंत्रण हेतु स्वच्छता, सफाई एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये व जनपद में संचालित प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, इण्टरमीडिएट कालेज एवं डिग्री कालेजों में आयरन और फोलिक-एसिड की दवायें अनिवार्य रूप से छात्र/छात्राओं को वितरित कर दी जाये। जिलाधिकारी ने मु...
ब्रेकिग प्रतापगढ़ प्रतापगढ़ में एक युवक को मारी गयी गोली।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंतू थाना क्षेत्र के चौबेपुर निवासी सुनील कुमार पांडे आज शाम 7:00 बजे पारा मोड़ के पास हो रहे भंडारे में प्रसाद लेने गए थे।निमंत्रण खाकर बाइक से अकेले ही अपने घर वापस आ रहे थे कि चौबेपुर गांव के बाहर दो अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके हाथ में लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा ।
ब्रेकिंग न्यूज़ अभी-अभी सूत्रों द्वारा पता चला है कि सचेंडी ब्रिटानिया फैक्ट्री के सामने समय 7:00 एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया जिससे डाइवर गंभीर रूप से घायल है मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
अम्रतसर गुरु नानक देव अस्पताल में आजाद सेवक सभा की और से लंगर की सेवा की गई। इस मौके पर आजाद सेवक सभा के मुखी हरजिंदर सिंह, मैंबर मनजीत सिंह,लखविंदर सिंह,बलदेव सिंह,हरदेव सिंह,आदि शामिल थे। सचिन अरोडा ब्यूरो चीफ हरियाणा स्टेट
ब्रेकिंग चोरों के दिल से निकला पुलिस का खौफ पुलिसकर्मी के घर के बाहर से ही ले  गए हेड कांस्टेबल की मोटरसाइकिल लोगों की माने तो आए दिन होती रहती हैं चोरी की घटनाएं थाना कल्याणपुर के सिद्धार्थनगर में चोरों ने बनाया हेड कांस्टेबल की बाइक को अपना निशाना ब्यूरो चीफ संतोष कुमार मिश्रा
अधिवक्ताओं ने लिया न्यायिक कार्य से बिरत रखने का फ़ैसला ! अधिवक्ताओं का हुजूम गेट न०-२ पर पहुँच करके किया जोरदार प्रदर्शन ! अधिवक्ता रवि प्रताप सिंह
प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 30.08.2019         थाना रूरा दिनांक 29.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 102/2019 धारा 41/109 द0प्र0सं0 में अभियुक्त रमेश को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना गजनेर दिनांक 29.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 229/2019 धारा 147/148/149/308/323/504/506/34 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण सुनील आदि 06 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना मंगलपुर दिनांक 29.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 337/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस अधिनियम में अभियुक्त श्याम सिंह को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना अकबरपुर दिनांक 29.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0सं0 3866/2012 धारा 498बी/323 भा0द0वि0 में वारंटी अभियुक्त अनूप को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना रसूलाबाद दिनांक 29.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 456/2019 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियुक्त भूरा आदि 04 नफर को पुलिसबल...
*शाहजहांपुर से उर्वेश सिंह की रिपोर्ट थाने पर तैनात सिपाही पर लगाए गोकशी कराने के आरोप पुलिस को ज्ञापन सौंपते राष्ट्रीय गौरक्षक दल के सदस्य* --- गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी : संजय सिंह शाहजहांपुर । राष्ट्रीय गौरक्षक दल ने थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के कई मोहल्लों में गोकशी का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव किया। उनका कहना था कि यहां तैनात एक सिपाही के संरक्षण में गोकशी का कारोबार हो रहा है। यदि इस संबंध में शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई तो उच्च अधिकारियों से मामले को अवगत कराते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा‌। राष्ट्रीय गौरक्षक दल के मंडल प्रमुख आलोक मिश्रा के नेतृत्व में तमाम गौरक्षक थाना रामचंद्र मिशन पहुंचे। यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था कि थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के बाड़ीगांव कसाईयों वाली पुलिया तथा गढ़ी गाड़ीपुरा में गोकशी किए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इन मोहल्लों में खुलेआम गोकशी का काम किया जा रहा है। उपरोक्त कारोबार थाने में तैनात एक सिपाही के संरक्षण में हो रहा है। यदि मामले में छापामारी कर बंद नहीं क...
बिजली कर्मी द्वारा मांगी गई दो लाख की अबैध मांग! मांग पूरी न होने पर झूठे मुकदमे की धमकी *शाहजहाँपुर उर्वेश सिंह की खास रिपोर्ट/ 30 अगस्त!* बिजली विभाग द्वारा उपभाताओं पर दबंगई करने के मामले अक्सर सुर्खियों में रहते हैं! कभी रीडिंग घटाने तो कभी बिल कम करने, और मीटर बदलने आदि के नाम पर अबैध रूप से कर्मचारियों द्वारा उपभोगताओं का उत्पीड़न देखने को मिलता रहता है! एैसा ही एक मामला तिलहर पावर हाऊस पर तैनात सुधीर कुमार टीजी-२ द्वारा उपभोगता को ब्लैकमेल करने का वीडियों वायरल हो रहा है! बिजली उपभोगता संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय मथुरा प्रसाद निवासी मोहल्ला बहादुरगंज तिलहर ने अधिशाषी अभिंयता राजकुमार कुर्मी व एसडीओ दीपक मिश्रा पर आरोप लगाया कि उन्होने बिजली कर्मचारी सुधीर कुमार टीजी-२ को घर भेज कर दो लाख रुपये की मांग की और साथ ही कहा कि तुम्हारा मामला रफा दफा कर दूंगा! मामला है कि संजीव कुमार गुप्ता अपनी विद्धुत कनेक्शन संख्या ६५३०१२९०८ का अपना बिजली बिल लगातार समय से जमा कराते आ रहे है लेकिन इसके बाद भी २५-७-१९ को विभाग द्वारा तीन लाख २२ हजार दो सौ ६६ का बिल भेज दिया गया जबकि ३४४०० र...
फरीदाबाद पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर फरीदाबाद पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक की सहायता के लिए जारी किया हैल्पलाईन न0 7290010000 श्रीमान पुलिस आयुक्त फरीदाबाद श्री के0 के0 राव ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से हैल्पलाईन नम्बर शुरु किया गया हैं। यह हैंल्पलाईन न0 7290010000 कंटोल रुम में 24 घण्टे ओपरेट किया जाऐगा। वरिष्ठ नागरिक कभी भी पुलिस सहायता के लिए उपरोक्त न0 पर काॅल करके अपनी समस्या के बारे में सूचित कर सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम  में नियुक्त टेलिफोन ओपरेटर बिना देरी के संबधित वरिष्ठ नागरिक की सहायता के लिए संबधित एरिया के थाने को सूचित करेगा तथा संबधित थाना प्रबंधक वरिष्ठ नागरिक से संपर्क कर उसकी समस्या का प्राथमिकता के तौर पर वरिष्ठ नागरिकों की बनाई गई कमेटी मैंम्बर की सहायता से उचित कानूनी कार्यवाही के अनुसार समाधान करेंगें। सचिन अरोडा ब्यूरो चीफ हरियाणा स्टेट
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट ब्योरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  चित्रकूट नगरी में हर माह आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के दिलों में चित्रकूट के प्रति अच्छी भावना उत्पन्न करने के लिए क्षेत्रीय युवाओं का एक संगठन आगे आया है सदर तहसील के बिहारा गांव में युवा संगठन बनाकर योजनाओं को अमली जामा पहनाने की बात कही है युवा संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि हर माह लाखों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए आते हैं खासतौर में अमावस्या में मेले पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ता है ऐसे में वह लोग श्रद्धालुओं के लिए अपनी ओर से हलवा और पूरी बटवाते हैं
केंद्र सरकार ने दिया कौशांबी को भी मेडिकल कॉलेज का तोहफा  कौशांबी न्यूज़-  प्रयागराज मंडल के कौशांबी जिले के तहसील सिराथू के ग्राम कादीपुर में केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेज की सौगात दी गई
कानपुर डीलाईट नियूज चैनल कार्यालय कानपुर महानगर की रिपोर्ट  ।विश्व हिंदू वाहिनी भाजपा की जिला कमेटी घोषित।30 अगस्त। आज कानपुर महानगर की विश्व हिन्दू वाहिनी भाजपा की जिला कमेटी को घोषित करते हुए जिला अध्यक्ष अबधेश कुमार सिह ने कहा कि जिला उपाध्यक्ष तीन।महासचिव चार।सचिव पांच।एक सगठन मनत्री।एक मीडिया पृभारी।और पनदृह सदस्य बनाए गए हैं और शीर्ष नेतृत्व को सूचनार्थ भेजी जा रही हैं
अम्रतसर गुरु नानक देव अस्पताल के डाक्टरों से परेशान होकर अस्पताल  में  भर्ती लोगों ने पब्लिक पावर मिशन की टीम को बताया की यहाँ के डाक्टर हमारे साथ जानवरों जैसा व्यवहार करते हैं और तो और यहाँ के डाक्टर अपनी कमिशन के लिए अपने ही जान पहचान के मैडिकल स्टोर एवं लैब से टेस्ट और दवाइयाँ लेकर आने को कहते हैं। पब्लिक पावर मिशन के संस्थापक एवं चीफ कनवर सिंह ने कहा की डाक्टर अपने व्यवहार को बदलें नहीं तो पी.पी.एम ये दादागीरी बिलकुल बरदाश्त नहीं करेगी। इस मौके पर पब्लिक पावर मिशन के टीम के मैंबर जतिंदर सिंह,भूपिंदर सिंह,बलविंदर कौर, आदि शामिल थे।
शाहजहांपुर उर्वेश सिंह की रिपोर्ट राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शाहजहांपुर के बीच फोन पर तीखी झड़प हुई मामले को लेकर आक्रोशित गौ रक्षा संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर को भेजे गए पत्र में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी की शिकायत करते हुए निलंबन की मांग की है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि गौशाला निरीक्षण के दौरान किसी गाय के उपचार हेतु प्रभारी चिकित्सक द्वारा फोन कॉल न रिसीव करने के बाद जब उन्होंने इसकी शिकायत मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से करनी चाही तो उन्होंने अभद्रता पूर्वक बात की। इस दौरान जिलाध्यक्ष की चिकित्सा अधिकारी से तीखी झड़प हो गई आक्रोशित जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री गोरक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष को पत्र की प्रति भेजते हुए उपरोक्त चिकित्सा अधिकारी के निलंबन की मांग की उनके साथ में संघ के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने अपना समर्थन पत्र दिया है। मनोज कश्यप से बात करने पर पता चला की हमारा तो बिल्कुल मनोबल ही टूट गया जब चिकित्सा अधिकारी ने यह कहा कि डॉक्टर फोन नहीं उठा रहे तो आप जाइए और उनके गोली मार दीजिए ...
शाहजहांपुर से उर्वेश सिंह की खास रिपोर्ट विकासखंड तिलहर के ग्राम पंचायत रूजवारी में प्रशासन द्वारा चलाई जा रही  गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे उप जिलाधिकारी तिलहर एवं थाना अध्यक्ष तिलहर व लेखपाल जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप के साथ जैसा कि आपको बता दें कि कल यहां पर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ की टीम रात्रि में गौशाला का निरीक्षण करने पहुंची थी जहां पर पाया कि 2 दिन से यहां पर गोवंश भूखा प्यासा था जिसे पानी भी नसीब नहीं हुआ था मौजूदा प्रधान बा गौशाला में कार्यरत कर्मचारी की झगड़े की वजह से कोई भी गौशाला नहीं पहुंचा रात में पहुंचकर गौ रक्षा संघ की टीम ने प्यासी गायों को पानी पिलाया बा प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सूचना दी जिलाधिकारी शाहजहांपुर कमिश्नर बरेली उप जिलाधिकारी महोदय तिलहर बा खंड विकास अधिकारी तिलहर सभी से वार्ता हुई खास बात यह रही कि प्रधान का झगड़ा होना एक अलग बात है परंतु गौशाला संचालन की कमान सेक्रेटरी के भी हाथों में होती है और सेक्रेटरी दीपेंद्र गौशाला देखने तक नहीं पहुंचे रात्रि को उनका फोन स्विच ऑफ था साफ साफ दिख रहा है कि सचिव अपने कार्य के प्रति लापरवाही कर रहा है जिसका ...
बैरियहवा कॉलोनी में गंदगी व कचरे के ढेर गलियों में जमा सिल्क की नहीं है व्यवस्था अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी के निरीक्षण में खुली पालिका कामियों की पोल बस्ती शहर की बैरियहवा कॉलोनी में गंदगी व कचरे का भंडार है पानी की निकासी नहीं होती नालियां टूटी हैं घरों में गदा पानी जा रहा है पानी व कचरे की सड़न से दुर्गन्ध उठ रही हैं यह हालत अत्यंत चिंताजनक है एेसे में क्षेत्रीय सफाई कमी को निलंबित करते हुए सफाई नायक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा जाए यह निदेश एडीएम रमेश चन्द्र तिवारी ने दिया वह बैरियहवा मोहल्ले का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे निरीक्षण के दौरान उन्होने देखा कि चार से पांच साल पहले अंडर ग्रांउड जल निकासी के लिए ह्यूम पाइप डाले गए लेकिन चैम्बर व कनेक्शन न होने के कारण वह चोक हो गए इस कारण क्षेत्र की जल निकासी नहीं हो रही हैं जहां पर नालियां बनी है उनमें लिस्ट और गंदगी हैं इस कारण वहां पर भी पानी नहीं बह रहा है जल निकासी न होने के कारण बरसात का पानी घरों में जाता है नाली को काफी दिन से साफ नही किया गया है अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र तिवारी 
सुपर लेडी सिंघम एंटी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह के द्वारा लगातार चेकिंग अभियान को देख   मनचलों ,शोहदों में खौफ  एण्टी रोमियों टीम द्वारा की गई शोहदे व मनचलों पर कार्यवाही  स्कूल-कालेजों के आसपास बेमतलब घूमने वाले शोहदों में खौफ  संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह के कुशल दिशा निर्देशन में सुपर लेडी सिंघम एण्टी रोमियों प्रभारी प्रतिभा सिंह व उनकी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही से मनचलों व शोहदों में खौफ स्कूलों व कालेजों के आसपास बेमतलब मंडराने वाले शोहदों,मनचलों में कार्यवाही से छात्राओं महिलाओं में दिखा उत्साह का माहौल । गुरुवार को दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर  ताबड़तोड़ कार्यवाही से स्कूली छात्राओं के चेहरे पर आयी चमक मनचलों ,शोहदों को सबक सिखाने के लिए छात्राओ को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह ने एंटी रोमियो का गठन किया। जिसमें एंटी रोमियों प्रभारी सुपर लेडी सिंघम प्रतिभा सिंह को बनाया गया। एंटी रोमियों का प्रभार मिलते ही शहर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया गया। वही गुरुवार को शहर के 22 स्थानों पर गोला बाजार ...
प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 29.08.2019         थाना गजनेर दिनांक 28.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग एसटी नं0 105/2016 अपील नं0313/19 में वारंटी अभियुक्त छोटी विट्टी उर्फ रामरती को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना शिवली दिनांक 28.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 247/2019  धारा 354 भा0द0वि0 व 8 पाक्सो अधिनियम में वांछित अभियुक्त बबलू उर्फ जितेन्द्र को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना रसूलाबाद दिनांक 28.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 451/2019 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम में अभियुक्त रजाजी को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। (2) दिनांक 28.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 453/2019 धारा 11घ पशु क्ररता अधिनियम में अभियुक्तगण तालिख आदि 04 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना रूरा दिनांक 28.08.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 79/2013 धारा 323/504 भा0द0वि0 में वारंटी अभियुक्त रमसिंह आ...
बच्चा चोरी के मामले में मारपीट करने व अफवाह फैलाने पर पुलिस ने फिर की आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई कानपुर देहात  थाना ग़जनेर  के ग्राम कौसम में 02 लोगो को गाँव के लोगो द्वारा बच्चा चोरी किये जाने की अफवाह फैलाने की सूचना पर गाँव की भीड़ के द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट की गयी जिससे  चोटे आयीं घायल को अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया तथा भीड़ को हटाकर झूठी अफवाह न फैलाने की उद्घोषणा की तथा मारने वाले अभियुक्तगणो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 229/19 धारा 147/148/149/308/323/504/506/34 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अभियुक्तगणो को 1. सुनील पुत्र रामप्रसाद 2. मुक्ता प्रसाद पुत्र रामकृपाल 3. मनोज पुत्र फूलचन्द्र 4. दशरथ पुत्र राजकुमार 5. आदित्य पुत्र राजकुमार 6. पप्पू उर्फ वीरभान पुत्र कुँवर बहादुर सिंह समस्त निवासीगण ग्राम कौसम थाना ग़जनेर का0दे0 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। थाना ग़जनेर पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले 06 अन्य लोगो को 1- राकेश पुत्र बसंत 2- राजू पुत्र बसंत  3- राजेश पुत्र कैलाश 4- भीम पुत्र वासुदेव 5- अलमोल पुत्र शिवनरेश 6- छोटे बाबूलाल समस्त निवासीगण...
प्रेस विज्ञप्ति सेवा में, संपादक महोदय, -------------------------------------- कानपुर नगर। विषय: पुलिस अधीक्षक दक्षिण कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन I कानपुर मे ब्लड की कमी को देखते हुए एस पी साउथ रवीना त्यागी के संरक्षण में आज दिनांक 29 अगस्त, 2019 दिन गुरुवार को  संकल्प सेवा समिति के द्वारा मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक से एस पी साउथ कार्यालय में   रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया, रक्तदान शिविर में एस पी सिटी साउथ रवीना त्यागी ने रक्तदान किया, तथा पर्यावरण को देखते हुए समिति के सदस्यों द्वारा एस पी महोदय को पौधा देकर रक्तदान का शुभारंभ किया गया। और एस पी महोदय ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया,  सभी रक्तदाताओं को संस्था के द्वारा तुलसी का पौधा भेंट किया गया, और सभी रक्तदाताओ को पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए पौधरोपण करने के लिए भी कहा, आज के शिविर में सूर्यबली यादव, अंकित गुप्ता, ऊषा चाहर, वीरेंद्र कुमार, अभस्य दीक्षित, आदि लोगो ने रक्तदान किया, शिविर में संस्था के संतोष सिंह चौहान, विजय मिश...