Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019
ब्रेकिंग। प्रतापगढ़। शौक के चलते युवक पहुँचा सलाखों के पीछे।शोशल मीडिया पर तमंचे संग वायरल हो रही फोटो देख हुआ शौक, तो विनय यादव ने तमंचा खरीद कर किया शौक को पूरा।तमंचे संग ख़ुद की फोटो खींच कर सोशल मीडिया में किया वायरल। फोटो वायरल होती देख पुलिस ने विनय को दबोचने का बुना जाल। पुलिस के जाल में फंसा युवक, विनय के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर और एक कारतूस बरामद। दफा 3/25 के तहत पुलिस ने किया चालान। फतनपुर कोतवाली के बिच्छूर से हुई गिरफ्तारी।
बकेवर  31 अक्टूबर           थाना क्षेत्र बकेवर के अंतर्गत मधवापुर के पूर्वी छोर के बाग में सीओ बिंदकी ने मुखबिर की सूचना पर जुआ पकड़ा         मुखबिर की सूचना पर सीओ बिंदकी    अभिषेक तिवारी ने बकेवर फोर्स हुआ जहानाबाद पुलिस को साथ लेकर मधवापुर के बगीचे पर धावा बोल दिया जहां 12  जुआरी मौके पर धर दबोचे गए जिसमें 43350 नगद एवं  ₹7650 रुपए जामा तलाशी पर पाए गए। सुमित कुमार पुत्र सुरेश   कंजर  डेरा, दिलीप कुमार पुत्र बराती लाल गुप्ता चौक जाना बाद, राहुल पुत्र रणधीर यादव ग्राम डारी बुजुर्ग, विनोद कुमार पुत्र राजकुमार यादव खजुहा, गोविंद पटेल पुत्र राजेंद्र पटेल ग्राम पतारी, राम दास   पुत्र वंशीधर ग्राम पतारी, नीरज कुमार पुत्र मनोज कुमार पटेल बकेवर, बलराम सिंह पुत्र मदनलाल बिहार ग्राम बेता, सतीश कुमार पुत्र काली दिन रैदास ग्राम ममनापुर, राजकिशोर पुत्र रामाश्रय ग्राम माधवपुर, जयंत कुमार पटेल पुत्र दयाशंकर पटेल ग्राम  बहेटा खुर्द, सुनील कुमार पुत्र रामजीवन पाल ग्राम एकघरा  मजरे बेता  12...
अब प्रमुख चौराहों व मार्केटो को गोद लेगे एस0पी व सी0ओ--आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,,, आज उत्तर प्रदेश पुलिस के लोकप्रिय, ईमानदार,मिलनसार,शिक्षित,कर्मठ,कानून एवं यातयात व्यवस्था को मजबूत करने वाले,कानपुर जैसे महत्वपूर्ण रेंज के आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी के द्वारा आगामी यातायात-माह के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय  में कानपुर जैसे बड़े महानगर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों संग आगामी यातायात-माह के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी,इसी क्रम में आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,ने कानपुर महानगर की जर्जर यातयात व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बहुत सख्त दिशा निर्देश देते हुये कहा यदि किसी भी चौराहे य स्थान पर जाम लगता है,तो सम्बंधित थानाध्यक्ष व चौकीदार की जिम्मेदारी होगी कि वह तत्काल मौके पर पहुचकर जाम खुलवाए व उच्चाधिकारियों को उसकी सूचना दे अब जाम की जुमेदारी केवल यातयात पुलिस की जुम्मेदारी मत समझे जाम लगने पर भी थाने-चौकी पर बैठे रहने वाले थानाध्यक्ष एवं चौकी इन्चार्ज निलम्बित कर दिए जाएंगे, आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने कहा अब थानों व चौकियों में बैठ...
हाय री योगी जी की पुलिस गरीबों को सितम बलात्कारियों पर ➖➖➖➖➖➖➖➖➖ जिला उन्नाव के बांगरमऊ में अंधेर नगरी चौपट राज कायम आकाओं के आशीर्वाद से अपनी लंबी रसूखदार के चलते नहीं है कोई खौफ कोतवाल व कस्बा चौकी इंचार्ज साहब को आखिर यहां पर मिलती है बलात्कारियों अपराधियों को पना एडीजी साहब बांगरमऊ पुलिस उड़ा रही है आपके आदेशों की धज्जियां उन्नाव के बांगरमऊ कलयुगी पिता ने अपनी 12 वर्षीय बेटी तरन्नुम से किया दुष्कर्म। बांगरमऊ में कलयुगी बाप ने पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। जहां कल नव नियुक्त सीओ साहब ने कार्रवाई कराने का आदेश दिया था वही जब आज पीड़िता ने कस्बा चौकी इंचार्ज विकास यादव को जी को फोन कर के कहा साहब आकर देख लीजिए लड़की का बाप यहां पर बैठा इंचार्ज साहब पीड़िता को जवाब देते हैं कि हम यहां नहीं है हम उन्नाव में जब पीड़िता कोतवाली पहुंचती है तो कस्बा चौकी इंचार्ज साहब कोतवाली में कुर्सी पर आराम फरमा रहे होते हैं जब उसने वहां उनको देखा तो फिर कहा साहब आप तो कह रहे थे की हम उन्नाव में हैं तो इंचार्ज साहब आग का बबूला हो गए और पीड़िता को हड़काते हुए कहा जो तुमको कर...
भारत के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल व आचार्य नरेंद्र देव की जयन्ती पर बेतियाहाता स्थित सपा कार्यालय पर उनकी  तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करने के उपरांत भारत के प्रथम गृह मंत्री/उप प्रधानमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सपा कार्यालय से निकली शोभायात्रा बेतियाहाता चौक, शास्त्री चौक, इंदिरा तिराहा,होते हुए गोलघर काली मंदिर के पास स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की मूर्ति पर पहुंची वहां माल्यार्पण व उनकी मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए हुई गोष्ठी की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने तथा संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम ने किया। निवर्तमान जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कहा कि सरदार पटेल दृढ़ संकल्प वाले कुशल प्रशासक थे। उनके प्रयासों और निर्णय के कारण देश की स्वतंत्रता के बाद 565 रियासतों को भारत देश में शामिल कर अपनी दूरदृष्टि का परिचय दिया। इसी का परिणाम है कि आज भारत अखंड है। उन्होंने भारत की एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भभाव के लिए ही आरएसएस पर प्रतिबंध लगाकर साहस का परिचय दिया था।निवर्तम...
कैंपियरगंज लोहार पुरवा टोला लोकीहवा माता लक्ष्मी एवं सरस्वती श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन करने के लिए श्रद्धालु और समिति के कार्यकर्ता भारी तादाद मैं उपस्थित हुए मूर्ति  की अंतिम विदाई पर  सभी श्रद्धालुओं ने मां कोटि-कोटि नमन किया माता लक्ष्मी की अंतिम विदाई की 5 दिन की पूजा अर्चना की मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया करीब रात 8:00 बजे करमैनी घाट कैंपियरगंज गोरखपुर मां लक्ष्मी श्री विष्णु गणेश सरस्वती की मूर्ति विसर्जन हुई और 5 दिन के कार्यकाल  भी समाप्त हुआ कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा करमैनी घाट  मूर्ति विसर्जित हुई समिति के अध्यक्ष चंदन तिवारी मनोज चौधरी दीनदयाल सहानी पप्पू साहनी द्वारिका यादव खुरचन चौधरी उर्फ संतोष बृजेश साहनी एवं समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ता
इण्डेन गैस एजेन्सी से आज निकलेगी ग्राहक जागरूकता रैली फतेहपुर  इंडियन आॅयल कारपोरेशन लिमिटेड मुंबई के निर्देश पर कल (आज) प्री-डेलीवरी चेक के अभियान की शुरूआत की जाएगी। उक्त अभियान के अन्र्तगत 01 नवम्बर को फतेहपुर इण्डेन गैस एजेन्सी से सुबह 10 बजे रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में डिलीवरीमैन सिलिंडर वाहन के साथ, शोरूम स्टाफ, एलपीजी वितरक और इंडियल आॅयल के अधिकारी भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए कानपुर विक्रय क्षेत्र-2 के एलपीजी सेल्स प्रबंधक सत्यम मिश्रा ने बताया कि उक्त रैली के द्वारा ग्राहको को अपने घर पर सिलिंडर का वजन और लीकेज की स्थिति को डिलीवरी मैन द्वारा चेक कराकर प्राप्त करने के लिए जागरूक किया जाएगा। धरम वीर सिंह
तिगाई के लिए वरदान साबित हो रहीं शैलेश कुमारी वर्ष 2002 से गांव में कार्यरत हैं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, शैलेश की मेहनत से गांव में नहीं है कोई अति कुपोषित। कानपुर देहात। अकबरपुर ब्लॉक से 9 किलोमीटर दूर बसा गांव तिगाई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शैलेश कुमारी की वजह से किसी परिचय का मोहताज नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शैलेश कुमारी की कड़ी मेहनत से वर्तमान में यहां कोई भी बच्चा अति कुपोषित नहीं है। हालांकि एक बच्चा कुपोषित की श्रेणी में आ रहा है जिसको स्वस्थ्य करने के लिए शैलेश हर दिन प्रयासरत हैं। वर्ष 2002 में जब शैलेश ने बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कार्य करना शुरू किया तो कुपोषण का ग्राफ काफी डरावना था। शैलेश बताती हैं कि जब मैंने आंगनवाड़ी पद पर काम करना शुरू किया तब मेरे गांव में 17 बच्चे अति कुपोषित थे इसके बाद मैंने अपने मन में ठान लिया की इन बच्चों को स्वस्थ करना ही है। आज हमारा गांव कुपोषण मुक्त है। हालांकि 1 बच्चा अभी पीली श्रेणी में हैं। उन्होंने बताया कि जब मैंने आंगनबाड़ी के रूप में काम करना शुरू किया तो ग्रामीणों ने कहा कि बताओ घर की बहु को घर-घर घुमाया जा रहा है। लेकिन मैं उनकी बात...
ब्रेकिंग प्रतापगढ़। जनपद के मानधाता क्षेत्र मे बिगत बर्षों की भाति इस बर्ष भी 26वा गायत्री महोत्सव दिनांक 31/10 19 अकटूबर  से प्रारंभ होकर 3 नवम्बर 19 तक 9कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीत मयी श्री राम कथा का आयोजन किया गया है इस र्कायक्रम मे क्षेत्र के अलावा दूर दूर से भक्त कथा श्रवण करने के लिये आते है समस्त  र्कायक्रम  पनियारी खुशहाल गंज बाजार मे संपन्न हुआ कलशयात्रा के साथ गाडिय़ों और ढोल नगाड़ों के साथ कलश यात्रा मे क्षेत्र के मसुहर लोगों ने भागीदारी निभाई परमा महाराज ने कलश उठकर शुभ कार्य किया क्षेत्र के तमम लोगों ने भाग लिया सयोजक राधे शयम सिह थे.
कानपुर ब्रेकिंग एडीजे 9 कोर्ट ने सुनाया 10 साल बाद बच्चे की अपहरण और हत्या के मामले में सुनाई सजा मासूम शिवम बाजपेई के  अपरहण और हत्या के मामले में सुनाया फैसला 7आरोपियों को दी उम्र कैद की सजा नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम का था मामला 2009 में मासूम शिवम बाजपेयी की अपरहण के बाद कर दी थी अपहरणकर्ताओं ने हत्या
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट। आज शहर मै छठ पूजा अर्चना बडी ही धूमधाम से मनाई गई।31 अकटूबर।आज शहर मै लोगों ने छठ पूजा अर्चना बडे पैमाने पर की है इस अवसर पर जगह जगह भीड़ जमा रही और लोग पूजा करते हुए देखे गए है।यही नहीं छठ पूजा को देखते हुए शहर पृशासन ने सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त की थी पुलिस जगह जगह तैनात थी।
फतेहपुर की दौड़, राष्ट्र को जोड़ने की ओर -------------------------------------------- #Run_For_Unity.                               सदर विधायाक विक्रम सिंह ने नीकाला मार्च भाजपा के सब नेता रहे मौजूदा.        धरम वीर सिंह
निघासन-खीरी। ढखेरवा की ओर से निघासन की तरफ तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम बेकाबू हो कर महारानी स्कूल के पास पलटी करीब 12 लोग घायल।
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव विदेशी युवक को थाने ले जाकर की गई पूछताछ उन्नाव के मौरावा कस्बे के बीएस स्टेशन के पास एक विदेशी को हाथ में गिटार लिए देख लोगो ने पुलिस को सुचना दी मौके पर पहुँचे इंस्पेक्टर अनिल सिह ने विदेशी युवक को पूछताछ के लिए थाने ले गए जहाँ उसने खुद को ऑस्ट्रेलिया का निवासी बताते हुए अपना नाम थॉमस ऑस्कर बताया । उसने बताया क़ि वह सहज योग सस्थांन का अनुयायी है जिसकी सस्थापक निर्मला देवी पत्नी चन्द्रिका प्रसाद है जिनकी जन्मभूमि मौरावा है उसने बताया क़ि उसकी सस्थांन और सस्थापक के प्रति गहरी आस्था है सस्थापक की जन्मभूमि देखने आया है पासपोर्ट चेक किया गया तो सही मिला उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
ब्रेकिंग थाना फरधान क्षेत्र के गौरिया बाजार चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर जिससे बाइक सवार की मौके पर ही  हुईं मौत ।
जिलाधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण पशुओं को स्वस्थ देख कर के दिखे प्रसन्न शीत ऋतु मे गोवन्शो के सरक्षण के लिये किया निरिक्षण निरिक्षण मे सबकुछ सही पाये जाने पर संतुष्ट रहे डीएम ♦♦ ===================== फतेहपुर।जनपद के मलवा विकासखंड के सबसे बड़ी गौशाला नंदी गौशाला शिवराजपुर में बुधवार शाम 6:20 बजे अचानक जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने 45 मिनट तक गौशाला के अंदर विभिन्न स्थानों का बारीकी से निरीक्षण करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आगामी शीत लहर मे पशुओ को कोई समस्या न इसके लिये डीएम ने गौशाला मे पर्याप्त चारा,पेयजल व बाडे की व्यवस्था सही पाये जाने पर संतुस्ट रहे।बुधवार 6:20 बजे गौशाला पहुंचे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गौशाला के अंदर स्वस्थ गोवंश को देखकर के प्रसन्न नजर आए।उन्होंने गौशाला मे 20 एलईडी लाइट देने की बात कही। गौशाला के अंदर कुत्ते देखकर उन्होंने जल्द वन विभाग द्वारा पकड़ाकर बाहर छोड़े जाने के निर्देश दिए। गौशाला में मौजूद कर्मचारियों से उन्होंने वहां का हालचाल जाना।उन्होंने हरा चारा काटने की मशीन भूसा  खली चोकर व पशुओं के आहार चरही पर खाए जाने...
ब्रेकिंग --- भ्र्ष्टाचार के आरोपों से घिरे विजयीपुर विकास खण्ड के टेसाही खुर्द ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी के खिलाफ कार्यवाही की बजाय उनकी ढाल बना जिला प्रशासनिक अमला। धरम वीर सिंह
ब्रेकिंग न्यूज़, उन्नाव जनपद के मौरावां में पक्का तालाब के समीप विदेशी युवक भटका , वह साथ में गिटार लिए हुए था और अंग्रेजी एवं टूटी फूटी हिंदी भाषा में बात कर रहा था। वह अपने को मौरावां के चंद्रिका प्रसाद श्रीवास्तव का वंशज बता रहा था। मौरावां थाना पुलिस उससे पूछताछ के लिए ले गई।
आज दिनांक 30-10-19 को एसआई सतवीर सिंह कॉन्स्टेबल इंद्रेश कुमार तथा कॉन्स्टेबल जितेंद्र बाबू ने एक नफर अभियुक्त सतपाल पुत्र पूरन लाल निवासी पहाड़ीपुर बिबिया थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर  जिसके पास से एक अदद नाजायज़ तमंचा 12 बोर मय 2 अदद कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं 237/19 धारा 3/25A Act  पंजीकृत कर जेल भेजा गया
नर्सिंग होम में चल रहा था बिना लाइसेंस का मेडिकल स्टोर, किया गया सील Wed, 30 Oct 2019 कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र में औषधि विभाग की टीम ने छापा मारकर नर्सिंग होम में चल रहा फर्जी मेडिकल स्टोर पकड़ा। मेडिकल स्टोर को सील करने के साथ ही संचालक को नोटिस दिया है। बर्रा दो के शास्त्री चौराहा स्थित मानदेय नर्सिंग होम में फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर चलाए जाने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या के नेतृत्व में टीम ने बुधवार को छापा मारा। जांच पड़ताल में संचालक मेडिकल स्टोर का लाइसेंस भी नहीं दिखा सके। इस पर संचालक को अवैध तरीके से मेडिकल स्टोर चलाने पर नोटिस जारी किया है। मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट भी नहीं था। इस पर औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर को सील किया दिया। औषधि निरीक्षक संदेश मौर्या ने बताया कि नर्सिंग होम में बिना लाइसेंस के फर्जी तरीके से मेडिकल स्टोर चल रहा था। उसे सील कर दिया है। संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनका जवाब मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग होम संचालक पर भी होगी कार्र...
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया गया गोदभराई दिवस  जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि कानपुर देहात जिले में 1788 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कार्यक्रम हुआ। गर्भवती की हुई गोदभराई, पोषण की बात बताई कानपुर देहात। जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव ने बताया कि बुधवार को कानपुर देहात जिले के सभी 1788 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई दिवस मनाया गया। आयोजन के दौरान लाभार्थी महिलाओं और उनके परिवार वालों को पोषण संबंधी खास जानकारियां दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण वर्ष 2015-16 (NFHS-4) के अनुसार कानपुर देहात जनपद में 56 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं खून की कमी से ग्रसित थीं। जिले में 6.9 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं ही 100 या उससे ज्यादा दिन ही आयरन फोलिक एसिड की गोली का सेवन करती हैं। इसलिए जनजागरूकता की जरूरत है। इस समस्या से निपटने के लिए स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हर माह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोदभराई दिवस मनाया जाता है। इस आयोजन के दौरान गर्भवती और भ्रूण के उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगल गीत गाये जाते हैं...
SHO रायपुरवा की लापरवाही बनी पत्रकार की हत्या का कारण ब्रेकिंग पत्रकार का हुआ मर्डर पुलिस जांच में जुटी कानपुर शहर के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले पत्रकार विजय गुप्ता के मर्डर का खुलासा जांच कर पुलिस जल्द ही करेगी। पर SHO रायपुरवा अगर मामले को हल्के में न लेते तो शायद ये दुखद घटना न होती। पुलिस के मुताबिक विजय गुप्ता व उसके बड़े भाई मनोज से बीती रात दिवाली में काफी झगड़ा हुआ था, जिस पर मनोज ने विजय गुप्ता को जान से मारने व शहर से गायब करने की धमकी दी थी।  इस घटना की सूचना पत्रकार विजय गुप्ता ने थाना रायपुरवा एस.एच.ओ को दी थी, किंतु SHO का कहना था की यह विजय गुप्ता की मनगढ़ंत कहानी है। लेकिन आज ये मनगढ़ंत कहानी कहीं ना कहीं सच साबित होती दिख रही है। बड़ा सवाल है कि क्या SHO की इस गलती पर अधिकारी उनको निलंबित कर उचित विभागीय कार्यवाही करेंगे ??? पुलिस अभी तक दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है साथ ही साथ एक टीम जिला उन्नाव भी भेजी गई है। अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
रदौरपुर ,खागा डीज़ल पाइप लाइनो से डीज़ल चोरी करवाने वाले मुख्य अन्तर जनपदीय आरोपी पुरूस्कार घोषित (15000) का आरोपी स्वाट टीम के हाथों पकड़ा गया।✍✍✍✍✍✍✍✍✍ संगठन भारत फतेहपुर:-फतेहपुर के कल्यानपुर थाना ,खागा थाना क्षेत्र में  विगत कई बार हुई डीज़ल पाइप लाइन में चोरी करवाने वाला राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी को स्वाट टीम के मुख्य अधिकारियों ने कड़ी मेहनत से खागा रेलवे स्टेशन मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। श्री एन0 के नगर ने बताया कि इसका अपराध इतिहाश अन्तर जनपदीय में भी है  इसका खागा थाने में मु0अ0 स0-163/19,धारा 379/411/427 व पेट्रोलियम एवं मिनिरल पाइप लाइन  का मुकदमा दर्ज है कल्यानपुर में धारा 379/411/427/511 पेटोलियम एवम मिनिरल पाइप लाइन का मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक फतेहपुर और अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के मार्ग और दिशा में खागा प्रभारी, स्वाट प्रभारी टीम फतेहपुर ने गिरफ्तारकर  जेल भेजा गया। राजीव कुमार उर्फ राजीव चौधरी पुत्र राजपाल निवासी-कृष्णकुज मोदीनगर जिला गाजियाबाद का रहने वाला है यह चोरी किया हुआ डीज़ल अनेको कंपनिया ,गेस्ट हाउस, फार्म हाउस,में सप्लाई क...
गाजीपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काट कर की ह्त्या बीच बचाव कराने आई सास तथा साली को किया घायल। वहीं ग्रामीणों ने पति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। DHARAM VEER SINGH
Breaking news डी लाइट न्यूज से गरीब की आबाज से रिर्पोटर गुमसुदा बीरेन्द की पत्नी उम् 40 है  गीता देबी गाँब कटैलिया जिला हाथरस कल दोपहर घर से दबा लेने के लिए दिल्ली की कहकर गयी है रंग हलका सामला है हरा रंग की साडी पहनकर जर्सी चाकलेटी कलर की फैदर की सॉल आढकर  गुलाबी कलर का थैला है हाथ कल  दोपहर 11:00. से दबा लेने के लिए दिल्ली की कहकर गयी है बताया गया है कि तबियत खराब है किसी को कही दिखाई दे इस नम्बर पर का 7505473049 8588906484 9958016068 रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव छेड़छाड़ का आरोपित गिरप्तार सदर कोतवाली छेत्र के एक मोहल्ला निवासी 30 वर्षीय युवक ने अपनी साथी की 13 वर्षीय किशोरी से नशे में छेड़छाड़ कर दी किशोरी के सोर मचाने पर पहुँचे परिजनों ने युवक को पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया । आरोपी युवक पर पाक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है कोतवाल दिनेश चन्द्र मिस्र ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है । उन्नाव से d light news मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव सगदिग्ध हालात में गर्भवती महिला का शव फंदे से लटकता मिला । बागरमऊ कोतवाली के गांव रूरी सादिकपुर में एक 35 वर्षीय गर्भवती विवाहिता ने घर में लगे नीम के पेड़ की दाल में फंसी लगाकर जान देदी उसके शरीर में चोट के निसान होने से मायके वालो ने ससुराली जनो पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है अरुण कुमार पत्नी अंजू का शव मंगलवार को घर निम् के पेड़ पर लटकता मिला । पुलिस ने शव पीएम् को भेजते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है । उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
जहानाबाद ब्रेकिंग,,,,,,,,,,,,                             गंगा स्नान कर घर वापस जा रहे व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई जिसके चलते हैं मासूम सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घायलों को गंभीर हालत में सी एच सी से कानपुर हैलट रिफर किया गया है थाना बकेवर के ग्राम लाला बक्सरा निवासी सज्जन पुत्र घनश्याम 35 वर्षीय सोमवार की दोपहर बाद बाइक में  सेजल 3 वर्षीय तथा छेदी देवी पत्नी घनश्याम 55 वर्षीय एवं जनपद उन्नाव निवासिनी महाराजा देवी पत्नी पुत्ती लाल 70 वर्षीय को बिठाकर गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे तभी थाना बकेवर के अंतर्गत नारायण ढाबे के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे सेजल पुत्री रामकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तीनों घायलों को बकेवर पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद आई जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत चिंताजनक देख कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया है कानपुर जाते समय महाराजा देवी ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया एक ही परिवार और एक ही गांव में हुई दो...
जहानाबाद ब्रेकिंग,,,,,,,,,,,,                             गंगा स्नान कर घर वापस जा रहे व्यक्ति की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ में टकरा गई जिसके चलते हैं मासूम सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई घायलों को गंभीर हालत में सी एच सी से कानपुर हैलट रिफर किया गया है थाना बकेवर के ग्राम लाला बक्सरा निवासी सज्जन पुत्र घनश्याम 35 वर्षीय सोमवार की दोपहर बाद बाइक में  सेजल 3 वर्षीय तथा छेदी देवी पत्नी घनश्याम 55 वर्षीय एवं जनपद उन्नाव निवासिनी महाराजा देवी पत्नी पुत्ती लाल 70 वर्षीय को बिठाकर गंगा स्नान कर वापस आ रहे थे तभी थाना बकेवर के अंतर्गत नारायण ढाबे के समीप बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई जिससे सेजल पुत्री रामकुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तीनों घायलों को बकेवर पुलिस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद आई जहां पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत चिंताजनक देख कानपुर हैलट अस्पताल रेफर किया है कानपुर जाते समय महाराजा देवी ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया एक ही परिवार और एक ही गांव में हुई दो...
भाई दूज के पर्व पर उमड़ी भीड़ व यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने सुबह से ही सड़कों पर उतरे कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र व समस्त स्टाफ
70 कि0ग्रा0 प्रतिबन्धित गोमांश के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद मोटर साइकिल बरामद-          पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चल रहे अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी सदर श्री अरविन्द कुमार वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में थाना महेशगंज के उ0नि0 महेश कुमार मय हमराह द्वारा आज दिनांक 28.10.2019 को थानाक्षेत्र महेशगंज के माघीमोड के पास से चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति जो एक बोरे में कुछ लेकर बैठे थे, को रूकने का इशारा किया गया तो पुलिस टीम को देखकर कुछ दूर पहले ही मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा मोटर साइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया गया। जल्दबाजी में मोटर साइकिल गिर पड़ी, पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे/झाडियों का फायद उठाकर भाग निकला जबकि एक व्यक्ति इस्लाम उर्फ पप्पू को पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया जिसके पास से एक बोरे में 70 किलो प्रतिबन्धित गोमांश बरामद किया गया।          गिरफ्तार अभियुक्त इस्लाम उर्फ पप्पू ने बताया कि मौके से जो भाग गया वह मेरा साथी नौसाद था। हम मो...
बिग ब्रेकिंग--- एकडला गाँव मे प्रधान (पति) द्वारा किसानों की लगानी जमीन पर कराये गये अवैध सड़क निर्माण मामले में तहसील प्रशासनिकों के चुप्पी साधने की वजह से किसी भी समय घट सकती है बड़ी अप्रिय घटना। धरम वीर सिंह
दबंग प्रधान के गुर्गों ने रंजिशन युवक को पीटकर  लहूलुहान। खागा / फतेहपुर बीती रात किशनपुर थाना क्षेत्र के एकडला गाँव मे दबंग प्रधान( पति) के गुर्गों ने रंजिशन गाँव के ही एक युवक व उसके भाई को धारदार हथियार कुल्हाड़ी व लाठी डण्डे से पीटकर लहू लुहान कर दिया। जानकारी के अनुसार  एकडला निवासी गुलाब सिंह का पुत्र छोटे लाल बीती रात अपने परिजनों के साथ घर के अन्दर लेटा था। तभी दबंग प्रधान पति के गुर्गे उमेश यादव, गुड्डू सोनकर व अक्कू सोनकर लाठी डंडो व धारदार हथियारों से लैश होकर आ धमके जिन्होंने रंजिशन छोटे लाल के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। जिस पर  छोटेलाल ने घर के बाहर आकर गाली गलौज करने के लिये मना किया। तो दबंगो ने पीड़ित छोटेलाल पर लाठी डंडो व  कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर लहूलुहान कर दिया। यही नहीं बल्कि दबंगो ने बीच बचाव करने आये उसके भाई को भी मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। तभी सोर सुनकर पड़ोसी घटना स्थल की ओर दौड़े जिन्होंने दबंगो को ललकारा तो तीनों आरोपी जान माल की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। मुहल्लेवाशियों द्वारा घटना की सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घायलों क...
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।सचेडी थाना प्रभारी निरीक्षक की तानाशाही से सरकार की छवि खराब।29अकटूबर।सचेडी थाना के तहत क्षैत्रीय लोगों ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक सचेडी अपनी तानाशाही के बल पर क्षैत्र मै ठाकुर विरोधी गतिविधियों के चलते हुए क्षैत्रीय ठाकुरो मै भाजपा सरकार के पृति काफी रोष है और क्षैत्र के समस्त ठाकुर समुदाय ने थाना प्रभारी निरीक्षक सचेडी को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की है।
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।शहर में दीपावली पर्व मना शान्ति पूर्वक।29अकटूबर।शहर मै दीपावली का परव बडी ही धूमधाम से मनाया गया और कहीं से भी कोई भी अपिय घटना नहीं हुई पृशासन ने भी सुरक्षा के समपूर्ण वयवस्था की गई थी।
असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने पेश की मानवता की मिसाल सोनू वर्मा -गरीब परिवारों के बीच जाकर वितरित की मिठाई असोथर थानाध्यक्ष हेमराज सरोज ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए आज गरीब परिवारों के बीच जाकर दीपावली पर्व पर मिठाई का वितरण किया छोटे-छोटे बच्चों को फुलझड़ी वितरित करते हुए अपील की तेज आवाज वाले पटाखों से दूर रहकर यह पर्व मनाए थानाध्यक्ष ने कहा कि असली खुशी हम लोगों को तब मिलती है जब गरीब परिवारों के घरों पर भी दीया जले वही हम लोगों के लिए सबसे खुशी का पल होता है, हम लोग पुलिस विभाग में रहकर जहां नौकरी करते हैं वही हमारा घर होता है इसलिए अपने घर पर मिलकर हम लोग यह पर्व मना रहे हैं इस पर्व को हम सब लोग आपसी भाईचारे के साथ मनाएं जिससे किसी प्रकार का  पर्व पर व्यवधान उत्पन्न ना हो इस दौरान कॉन्स्टेबल ध्यान सिंह विमल यादव हीरामणि तिवारी  सहित स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।। धरम वीर सिंह
औग थाना क्षेत्र के हटिया चौराहा स्थित राज स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट में देर रात अज्ञात चोरों ने की चोरी नगदी सहित कीमती मिठाई व चॉकलेट हुई चोरी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद पुलिस जांच में जुटी। धरम वीर सिंह
दुःखद समाचार बांगरमऊ विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के छोटे भाई पूर्व ब्लाक प्रमुख मियाँगंज मनोज सिंह सेंगर का रात में हुआ निधन। भगवान् दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ॐशांति ॐशांति ॐशांति 💐🙏
ब्रेकिंग फ़तेहपुर - सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास में बड़ी जुए की फड़ को पुलिस ने किया गिरफ़्तार। तीस लोग गिरफ़्तार। कई लाख कैश मौके में मिला। एडिशनल एसपी पूजा यादव सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर। धरम वीर सिंह
प्रयागराज जिले के विधान सभा मेजा छोटी दीपावली के शुभ अवसर पर प्रयागराज जिले के जिला उपाध्यक्ष श्री अनूप शुक्ला जी सुधीर शुक्ला 2 सिग्नल बटालियन सी आर पी एफ के परिवार के साथ छोटी दीपावली मनाई उनके परिवार के साथ जिससे उपाध्यक्ष जी के साथ उनका परिवार बहुत खुश नजर आया
कड़ाधाम पुलिस ने त्योहार से ठीक पहले किया ताबड़ तोड़ कार्यवाई,अपराधियों में मचा हड़कंप  कौशांबी -दीपावली पर्व के मद्देनजर कड़ा धाम पुलिस पूरी तरह दिखी सक्रिय, इंस्पेक्टर कड़ाधाम अशोक कुमार की 24 घंटे के अंदर की गई कार्रवाई से अपराधियों के दिलों में दहशत, 8 किलो गांजा के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार वहीं गंगा नदी किनारे गांव में बना रहे अवैध शराब कारोबारियों में दो को गिरफ्तार कर 40लीटर शराब किया जब्त वहीं 12 कुंतल लहन किया नष्ट,इसी तरह बीती रात देवीगंज में जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ मुकदमा किया दर्ज मौके पर 3625 रुपया व ताश के पत्ते किया बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस के जनलोकप्रिय आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,के अंदर आज भी जिंदा है--इन्सानियत,, आप सभी को  बताते चल रहे है,की उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव,व्यकितत्व के धनी,बरेली ज़ोन की धरती में संगर्ष की कोख से जन्मे,शिक्षित,मृदुभाषी,लाखो नवजवानों के ह्दय में राज करने वाले,अपने अच्छे कार्यो के बल पर देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के प्रथम नगरिक गर्वनर एवं मुख्यमंत्री व पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी सहित वरिष्ठ जनो से कई वर सम्मानित हो चुके,देश व दुनिया मे अपनी एक क़लग पहचान बनाने वाले,प्रयागराज की पवित्र धरती में महाकुम्भ मेले का सफल आयोजन करवाने वाले,कानपुर जैसे महत्वपूर्ण रेंज के चर्चित युवा आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,ने धनतेरस व दीपावली जैसे पावन पवित्र पर्व के इस शुभ अवसर पर कानपुर जैसे बड़े महानगर थाना कल्याणपुर क्षेत्र में स्थित स्वराज वध्दाश्रम पहुचकर बर्ध्दजनो के बीच कुछ समय गुजारे,इसी के साथ बरिष्ठ चर्चित आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने सभी बर्ध्दजनो को फल-मिठाई, फुलझडी,पटाखे,कपड़े आदि देकर धनतेरस व दीपावली की ह्दय से बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही साथ उनका आशीर्...
बिग ब्रेकिंग फतेहपुर - बकरा मंडी का विवाद पहुंचा चरम पर। दो गुटों में देर रात जमकर संघर्ष। कई राउंड चली गोलियां। दो गंभीर घायल। बाकरगंज निवासी एक युवक गंभीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती। बकरा मंडी की काली कमाई हथियाने के चक्कर मे जनप्रतिनिधियों के लोग आमने सामने। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में पुलिस बनी कठपुतली। धरम वीर सिंह
ब्रेकिंग ,,,, कानपुर देहात के डेरापुर मंगलपुर क्षेत्र के खमैला गांव में बीते दिनों नवविवाहिता महिला के साथ मारपीट करने के पश्चात गला दबाकर मार डालने का आरोप परिजनों ने लगाया । लड़की की के पिता कानपुर नगर बिल्हौर तहसील के टौडकापुर गांव निवासी मनोज सविता ने बताया कि वेटी के ससुराल वाले अक्सर मेरी बेटी के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी देते रहते थे अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
अम्बेडकरनगर ब्रेकिंग मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने बैक कर्मी को मारी गोली इलाहाबाद बैक की ग्राहक सेवा केन्द्र मरैला पर था सेवा केन्द्र। गोली लगने से विजय पुत्र दिनाई गंभीर रूप से घायल मालीपुर रोड नई बाजार की घटना कोतवाली अकबरपुर के पीर पुर गांव का निवासी था युवक।
डी लाईट न्यूज गरीब की अवाज से  चिन्नकूट मंडल ब्यूरो देव कुमार  की खास  रिपोर्टे आज धनतेरस का पर्व मनाया जा रहा है आज से ही दीप उत्सव का 5 दिवस पर्व शुरू होता है धनतेरस का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है सोने का रथ चांदी की पालकी बैठकर जिसमें मां लक्ष्मी है आई देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई धनतेरस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में लाए खुशियां अपार माता लक्ष्मी विराजे आपके घर हिंदी लाइव न्यूज़ मैं सभी देशवासियों को मेरी तरफ से हार्दिक बधाई
भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का शुक्रवार को प्रेस क्लब अध्यक्ष नागेंद्र सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों ने स्वागत व अभिनन्दन किया। धनतेरस व दीपोत्सव पर्व की बधाई देकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। यही पर केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने पत्रकार साथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन करते हुए पर्व की बधाई दी वह उपहार भेंट किए। धरम वीर सिंह
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।आज धनतेरस पर बाजारों में महिलाओं का जमावड़ा पृशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था तेज।25 अकटूबर।आज धनतेरस पर शहर के बाजारों में महिलाएं बडे पैमाने पर खरीददारी कर रही है और शहर के बाजारों में भारी भीड़ जमा है महिलाएं गणेश लक्ष्मी जी की फोटो एव दीपावली का सामान भी खरीद रही हैं इधर शहर के पृशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को और तेज कर दिया है तथा शहर के बडे आलाअधिकारी भी नजर बनाए हुए हैं।कही कोई अपिय घटना न होने पाये इसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Dlight news गरीब की आवाज उन्नाव  संदिग्ध हालात में युवक की मौत काम करने के बाद घर पहुँचते ही युवक की हालत बिगड़ने लगी उसके मुँह से खून निकलने लगा तो परिजन परेशान हो गए परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोसित कर दिया । सदर कोतवाली के गांव राजेपुर निवासी कमल किशोर पुत्र राजकुमार उन्नाव कचहरी में एक वकील के बस्ते पर मुन्सी था उन्नाव से ब्यूरो चीफ मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
चौडगरा फतेहपुर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव में सुरेंद्र सिंह के ट्यूबवेल में अजगर निकलने से मचा हड़कंप वन विभाग व पीआरबी 1166 टीम ने मिलकर ग्रामीणों के साथ अजगर को पकड़ कर शिवराजपुर के मानिकपुर जंगल मे छोड़ा DHARAM VEER SINGH
ब्रेकिंग फतेहपुर-औग थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव के पास हाईवे में लगा भीषण जाम पुलिस जाम हटवाने में कर रही मशक्कत। DHARAM VEER SINGH
कोतवाली मे हुई शान्ति सुरक्षा की बैठक शान्ति पुर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील सफीपुर उन्नाव । धनतेरस व दीपावली एवं भाइदुज त्योहारो के मद्देजंर कोतवाली परिसर मे शान्ति सुरक्षा कमेटी की बैठक प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । जिसमे शान्ति पुर्ण एवं एकता भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गई ।       इस अवसर पर चेयरमैन नसीम अहमद देवीप्रसाद गुप्ता जसवंत सिंह राजेन्द्र प्रधान समेत दारोगा  अव्धेश मिश्रा लल्लू सिंह भदौरिया मिठाईलाल लक्ष्मी कान्त दिक्षित नाजुद्दीन प्रमोद कुमार यादव समेत नगर व क्षेत्र के लोग मौजुद रहे ।
हाकिम बदले सुविधा शुल्क दोगुनी हुई खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई न करने के नाम पर हाकिम के नाम पर सुविधा शुल्क बढ़ा दी है। इसके लिए प्राइवेट आदमी भेज कर वसूली की जा रही है। कस्बे में इन दिनों परचून की दुकानों एवं मिठाई की दुकानों मैं एक प्राइवेट आदमी आकर फोन से दुकानदार की बात कराता है और यह बताता है कि हाकिम बदल चुके हैं इसलिए यह सुविधा शुल्क अब ₹6000 ली जा रही है। दुकानदार तमाम तरह की दिक्कतों से बचने के लिए सुविधा शुल्क देकर अपनी बचत करता है। इसके साथ साथ परचून की दुकानों व अन्य व्यवसाय जिन पर खाद्य सामग्री बिक्री की जाती है उन पर लाइसेंस के नाम पर भी जमकर वसूली की जाती है इसका जीता जागता उदाहरण कस्बे में अभी तक किसी दुकानदार के यहां से ना तो सैंपल भरा जाता है और ना ही कोई कार्रवाई की जाती है। यह सब दुकानदारों के बीच मध्यस्था वसूली का काम प्राइवेट आदमी करता है। दुकानदार भी तमाम तरह की झंझट से बचने के लिए सुविधा शुल्क देना ही सरल तरीका समझते हैं। इस त्योहारी मौसम पर कस्बे के साथ-साथ मुरादीपुर औंग शिवराजपुर छिवली मैं भी विभाग द्वारा दुकानदारों से जमकर वसूली की जा रही ह...
हरियाणा विधानसभा  मैं 90 सीटों के नतीजे आगे/जीते पार्टी 1 कालका Latika Sharma बीजेपी - 2 पंचकुला Gian Chand Gupta बीजेपी - 3 नारायण गढ़ Shalley कांग्रेस - 4 अम्बाला केंट Anil Vij बीजेपी - 5 अम्बाला सिटी Aseem Goel बीजेपी - 6 मुल्लाना Varun Chaudhary कांग्रेस - 7 सधौरा Renu Bala कांग्रेस - 8 जगाधरी Akram Khan कांग्रेस - 9 यमुनानगर Dilbag Singh आईएनएलडी - 10 रादौर Karan Dev बीजेपी - 11 लाडवा Mewa Singh कांग्रेस - 12 शाहबाद Ram Karan जजपा - 13 थानेसर Subhash Sudha बीजेपी - 14 पेहोवा Sandeep Singh बीजेपी - 15 गुहला Ishwar Singh जजपा - 16 कलायत Kamlesh Dhanda बीजेपी - 17 कैथल Leela Ram बीजेपी - 18 पूंडरी Randhir Singh Gollen निर्दलीय - 19 नीलोखेड़ी Bhagwan Dass बीजेपी - 20 इंद्री Ram Kumar बीजेपी - 21 करनाल Manohar Lal Khattar बीजेपी - 22 घरौंदा Harvinder Kalyan बीजेपी - 23 असंध Shamsher Singh Gogi कांग्रेस - 24 पानीपत रूरल Mahipal Dhanda बीजेपी - 25 पानीपत सिटी Parmod Kumar Vij बीजेपी - 26 इसराना Balbir Singh कांग्रेस - 27 समालखा Dharam Singh Chhoker कांग्रेस...
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न! ------ आज दिनाँक--24-10-19,दिन-बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर रमेश जी  की अध्यक्षता में हुई बैठक! --------खागा से व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामन्त्री अनिल साहू,सहित दर्जनों व्यापर्रियों ने भाग लिया बैठक में! -----खागा व्यापार-मण्डल शिवचन्द्र शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से नगर के चौक-चौराहे पर भी  एक पुलिस बूथ बनवाये जाने की सहमति जताने पर पुलिस अधीक्षक को दिया धन्यवाद! -----पुलिस अधीक्षक ने  आगामी पर्वों दीपावली एवं स्थानीय मेलों को पूर्व की भांति ही आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग सम्पन्न करवाने में हमेशा  की भांति प्रशासन का सहयोग करने की आमजनमानस से अपील भी की! ------त्यौहारों के दौरान गलत अफवाह फैलाने वाले लोगों पर व अराजकतत्वों पर प्रशासन रखेगा पैनी नजर, दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्यवाही! --इस मौके पर फतेहपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शुक्ल,वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र ...
ब्रेकिंग फ़तेहपुर - पटाखा व्यापारियों से लूट का सिलसिला जारी, पहले सदर कोतवाली में रिपोर्ट लगाने के नाम पर पांच सौ का चढ़ावा, फिर फायर बिग्रेड में एक हजार का चढ़ावा, फिर एसडीएम ऑफिस में पांच सौ के चढ़ावे के बाद मिला विज्ञान भवन के मैदान में बिक्री का लाइसेंस। विज्ञान भवन के मैदान में होने के बावजूद वहां भी नगर पालिका वसूली के फ़िराक में। नगर पालिका का एक चर्चित कर्मचारी बना रहा दबाव। बीते वर्षों में नगर पालिका अपना स्थान देकर करता था वसूली। इस वर्ष विज्ञान भवन का मैदान होने के बावजूद जबरन वसूली के प्रयास में लगे नगर पालिका के कुछ कर्मचारी। व्यापारियों ने दुःखी होकर बताया पूरा मामला। DHARAM VEER SINGH
ब्रेकिंग प्रतापगढ़ । जीत की आहट मिलते ही सक्रिय हुआ जिला प्रशासन । भाजपा - अपना दल राजकुमार पाल के घर और कार्यालय पर सुरक्षा में लगी पुलिस । उप चुनाव सदर का मामला ।
अपडेट ब्रेकिंग प्रतापगढ़  प्रतापगढ़ सदर विधानसभा सीट में भाजपा- अपना दल प्रत्याशी राज कुमार पाल 33229 मतो से जीते।  27 वे चक्र में मतगणना में समाप्त हुई।अपना दल भाजपा गठबंधन राज कुमार पाल-52896 सपा बृजेश वर्मा -23197 कांग्रेस नीरज त्रिपाठी-19667 बसपा रणजीत पटेल-18980 एआईएमआईएम इसरार अहमद 20264 मत मिला है। पोस्टल मतो की गिनती चल रही है।
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट। गोविन्द नगर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मैथानी की हुई ऐतिहासिक जीत भाजपा मै खुशी।24 अकटूबर।गोविन्द नगर के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार सुरेन्द्र मैथानी की आज ऐतिहासिक जीत हुई हैं और दूसरे नमबर पर कागेस उम्मीदवार करिश्मा ठाकुर रही है इस जीत से भाजपा पदाधिकारियों मै खुशी की लहर दौड़ गई है।और बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
विधानसभा चुनावः 👉हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद में जुटी कांग्रेस 🗳 हरियाणा में 12 बजे तक पार्टियों की स्थिती लगभग स्पष्ट हो चुकी है। जहां बीजेपी अपने 75 प्लास के सपने से दूर नजर आ रही है वहीं कांग्रेस जेजेपी को साधने में जुटी हुई है। बीजेपी 39, कांग्रेस 30 और जेजेपी 10 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं आईएनएलडी को दो सीटों पर ही बढ़त मिलती दिख रही है। कांग्रेस की सीएम पद की पेशकश की खबरों पर नयनायक जनता पार्टी के प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा- मेरी किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है। अंतिम संख्या बाहर होने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दिल्ली में पार्टी नेता अहमद पटेल से मुलाकात की। कांग्रेस, हरियाणा में सरकार बनाने की पूरी कोशिश कर रही है। जेजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है और उसके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। लोग नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं। सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.
Breaking news डी लाइट गरीब की आबाज रिर्पोटर बिपिन कुमार इगलास 24-10-2019 राजू पेन्टर बालो कीदुकान पुरानी तहसील रोड इगलास पर दीपक रहता था दीपक माल की चोरी करके राहुल पेन्टस की दुकान सासनी रोड इगलास पर बेचता था आज माल चोरी करता पकडा गया दीपक मौके से फरार होगया मोके पर आयी पुलिस ने राहुल पेन्टस सासनी रोड इगलास को गिरफ्तार कर लिया है