अब प्रमुख चौराहों व मार्केटो को गोद लेगे एस0पी व सी0ओ--आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,,, आज उत्तर प्रदेश पुलिस के लोकप्रिय, ईमानदार,मिलनसार,शिक्षित,कर्मठ,कानून एवं यातयात व्यवस्था को मजबूत करने वाले,कानपुर जैसे महत्वपूर्ण रेंज के आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी के द्वारा आगामी यातायात-माह के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय में कानपुर जैसे बड़े महानगर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों संग आगामी यातायात-माह के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी,इसी क्रम में आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,ने कानपुर महानगर की जर्जर यातयात व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से बहुत सख्त दिशा निर्देश देते हुये कहा यदि किसी भी चौराहे य स्थान पर जाम लगता है,तो सम्बंधित थानाध्यक्ष व चौकीदार की जिम्मेदारी होगी कि वह तत्काल मौके पर पहुचकर जाम खुलवाए व उच्चाधिकारियों को उसकी सूचना दे अब जाम की जुमेदारी केवल यातयात पुलिस की जुम्मेदारी मत समझे जाम लगने पर भी थाने-चौकी पर बैठे रहने वाले थानाध्यक्ष एवं चौकी इन्चार्ज निलम्बित कर दिए जाएंगे, आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने कहा अब थानों व चौकियों में बैठकर गप्पे मारने वाले हो जाये थानाध्यक्ष व चौकी इन्चार्ज सावधान खुलवाएंगे जाम,,, इसी के साथ ही साथ कहा जिले के प्रमुख चौराहों व मार्केटों का चिन्हीकरण करके उनको एस0पी0 व सी0ओ को आवंटित किया गया है,सम्बंधित एस0पी व सी0ओ0 आवंटित चौराहे व मार्केट में यातयात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए जिम्मेदार होंगे,आवंटित चौराहों व मार्केटों में अतिक्रमण हटवाएंगे और पार्किग की सुचारू व्यवस्था लागू कराएंगे जाम लगने पर सम्बंधित एस0पी0 एवं सी0ओ0 व थानाध्यक्ष जुम्मेदार होंगे,इसी क्रम में आईजी श्री.अग्रवाल जी ने कहा यातयात सुधारने में जनता की सहभागिता हेतु जापान की क्वालिटी सर्कल्स की तर्ज पर प्रत्येक चौराहे व मार्केट के लिए 10 से 15 सदस्यीय यातयात सलाहकार कमेटी बनायी जाएगी,सम्बोधित एस0पी0/सी0ओ0 प्रत्येक माह इस कमेटी की बैठक कर वहाँ की समस्याओ के कारणों को चिन्हित करेंगे व जाम को समाप्त करने के उपायों पर विचार करेंगे तत्पक्षात उन उपायों को पुलिस जनता के सहयोग से लागू करायेगी,,, आईजी श्री.मोहित अग्रवाल [IPS]जी,ने कहा अब यूपी-112 की गाड़ी भी जाम खुलवाने व जाम लगने पर उसकी सूचना थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी को देने के लिए होंगे जिम्मेदार,, इसी क्रम में आप सभी को बताते चल रहे है, कि चर्चित आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने कहा अब एस0एस0पी0 कानपुर महानगर के अनुमोदन से जारी होंगे पास,दिन के समय मे No-Entry में जरूरी सामान ले जाने हेतु लगभग 600 बड़े वाहनों को पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय द्वारा पास जारी किए गये है,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इसमें कोई पास ऐसे व्यक्तियों को जारी कर दिये गये है,जो Perishable ltems {खरब हो जाने वाले}श्रेणी में नही आते है,इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक यातयात का स्पस्टीकरण मांगा गया है,तथा निर्देश दिए गये है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर महानगर की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर नए सिरे से पास जारी किए जाए व केवल उन सामानों के लिए पास जारी किए जाएंगे जो perishable items की श्रेणी में हो तथा Essential commodity में भी हो,पूर्व निर्गत सभी पास 08 नम्बर को अमान्य हो जायेगे दिन में दोपहर 01बजे से 03 बजे के समय अधिकाश स्कूलों की छुटी होने के कारण,दुर्घटना/जाम की सम्भावना को देखते हुये यह पास इस अवधि में मान्य नही होंगे सभी क्षेत्राधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह समय 2 पर यह जांच करेंगे कि पास का उपयोग उन्ही सामान के परिवहन के लिए किया जा रहा है,जिनके लिए जारी किया गया है,, निरस्त होंगे दिन के समय के लिए जारी ट्रकों के पास--आईजी श्री.मोहित अग्रवाल,,, इसी के साथ आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,के द्वारा एक सप्ताह बाद सभी चौराहों व मार्केट का भ्रमण करके यातायात सुधारने सम्बंधित एस 0पी0 एवं सी0ओ0 के योगदान का मूल्यांकन जाएगा व 25 नम्बर को उनकी नबम्बर माह की ग्रेडिंग में जोड़े जाएगे,बैठक में मौजूद रहे-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर श्री.अनंतदेव तिवारी [IPS],एसपी साऊथ रवीना त्यागी,एसपी ग्रमीण,एसपी पूर्वी,एसपी प्रचिम सहित राजपत्रित अधिकारी आदि ✍🏻
आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

Comments
Post a Comment