पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न!
-------कोतवाल परशुराम ने कहा दीपावली का पर्व एवं कल सम्पन्न होने वाले मेले को आपसी भाईचारे के साथ में सम्पन्न करवाएं:
-------कोतवाल परशुराम ने कहा कि मेले में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा, साथ ही सादी वर्दी में पुलिस के जवान लोगों के बीच में मुस्तैद रहेगें व S.P.O. टीम के सभी लोग भी प्रशासन के साथ सहयोग करेंगें!
-------प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद है, मेले एवं दीपावली में आराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही!
-------व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमेशा की ही भांति हमारी S.P.O.टीम मेले को व दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न करवाने में करेंगें प्रशासन का सहयोग!
----------कोतवाल परशुराम ने कहा कि दीपावली में पटाखा की मार्केट सिर्फ लक्ष्मी रईस मिल में ही लगेगी,अगर कोई भो व्यक्ति नगर में कहीं दूसरी जगह पर पटाखा बेचते मिला तो की जाएगी कड़ी कार्यवाही!
---------इस मौके पर एस. डी. ओ.विद्युत विभाग राजकुमार झा, व्यापार-मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामन्त्री अनिल साहू,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, व्यापार मण्डल के मन्त्री मनोज शुक्ल,सुभाष केशरवानी,दिनेश दुबे,संरक्षक कमलेश बाजपेयी, उपाध्यक्ष सन्दीप तिवारी(सभासद), अतुल साहू, धीरज मोदनवाल,युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय अग्रहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री विकास मिश्र,अनिल अग्रहरी,आर.पी.कैथल,अशोक कुमार,महिला व्यापार मण्डल की कार्यवाहक अध्यक्ष रिंकी केशरवानी, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, मनोज केशरवानी भोले सरकार,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, उपाध्यक्ष के.के.मिश्र,महामन्त्री सूर्यप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजाराम अग्रहरी,मन्त्री विमलेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
DHARAM VEER SINGH
-------कोतवाल परशुराम ने कहा दीपावली का पर्व एवं कल सम्पन्न होने वाले मेले को आपसी भाईचारे के साथ में सम्पन्न करवाएं:
-------कोतवाल परशुराम ने कहा कि मेले में भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहेगा, साथ ही सादी वर्दी में पुलिस के जवान लोगों के बीच में मुस्तैद रहेगें व S.P.O. टीम के सभी लोग भी प्रशासन के साथ सहयोग करेंगें!
-------प्रशासन पूरे तरह से मुस्तैद है, मेले एवं दीपावली में आराजकता फैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही!
-------व्यापार-मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि हमेशा की ही भांति हमारी S.P.O.टीम मेले को व दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से समपन्न करवाने में करेंगें प्रशासन का सहयोग!
----------कोतवाल परशुराम ने कहा कि दीपावली में पटाखा की मार्केट सिर्फ लक्ष्मी रईस मिल में ही लगेगी,अगर कोई भो व्यक्ति नगर में कहीं दूसरी जगह पर पटाखा बेचते मिला तो की जाएगी कड़ी कार्यवाही!
---------इस मौके पर एस. डी. ओ.विद्युत विभाग राजकुमार झा, व्यापार-मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,महामन्त्री अनिल साहू,भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, व्यापार मण्डल के मन्त्री मनोज शुक्ल,सुभाष केशरवानी,दिनेश दुबे,संरक्षक कमलेश बाजपेयी, उपाध्यक्ष सन्दीप तिवारी(सभासद), अतुल साहू, धीरज मोदनवाल,युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विजय अग्रहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री विकास मिश्र,अनिल अग्रहरी,आर.पी.कैथल,अशोक कुमार,महिला व्यापार मण्डल की कार्यवाहक अध्यक्ष रिंकी केशरवानी, समाजसेवी राजेन्द्र सिंह, मनोज केशरवानी भोले सरकार,रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश पाण्डेय, उपाध्यक्ष के.के.मिश्र,महामन्त्री सूर्यप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष राजाराम अग्रहरी,मन्त्री विमलेश पाण्डेय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
DHARAM VEER SINGH


Comments
Post a Comment