Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2019

जिलाधिकारी ने ब्लाक लक्ष्मणपुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा का किया औचक निरीक्षण,----------------------औचक निरीक्षण मे पायी गयी कमियों पर जिलाधिकारी निलम्बन, वेतन भुगतान पर रोक व कारण बताओ नोटिश जारी करने के दिये निर्देश,--------------------निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की ली क्लास, पूछे सवाल दिये गलत जवाब------------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज ब्लाक लक्ष्मणपुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह पाया कि नेत्र परीक्षण केन्द्र के अन्दर काफी मात्रा में निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी हुई थी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस-पास गन्दगी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराने के निर्देश दिये और उन्होने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया तो यह पाया गया कि राधेश्याम यादव वरिष्ठ लिपिक हस्ताक्षर करने के पश्चात् उपस्थित नही थे और स्टाफ द्वारा बताया गया कि मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ गये है जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को उक्त प्रकरण में अनुपस्थित कर्मचारी से स्पष्टीकरण के लिये कहा। उपस्थिति पंजिका के अवलोकन में कार्मिक संदीप पाठक, देवेन्द्र कुमार, अवधेश कुमार अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थिति कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार उपस्थिति पंजिका में डा0 सुरेश कुमार दिनांक 21.11.2019 से बिना स्वीकृत अवकाश के अनुपस्थित चल रहे है जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित डाक्टर के वेतन भुगतान पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष यह प्रकरण संज्ञान में आया कि रेखा मिश्रा एएनएम का स्थानान्तरण छः माह पहले लक्ष्मणपुर ब्लाक से कर दिया गया है इसके बावजूद भी एएनएम के मातृत्व अवकाश की स्वीकृति लक्ष्मणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के नाम से की गयी है जिस पर जिलाधिकारी उक्त मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर के निरीक्षण में विद्यालय के छात्रों से 77, 78 और 69 में कौन सी संख्या बड़ी है के सम्बन्ध में जानकारी ली तो छात्र सही उत्तर नही दे पाये जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जय प्रकाश से जानकारी ली तो उनके द्वारा बताया गया कि गणित विषय मेरे द्वारा पढ़ाया नही जाता जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक से पंजाब की राजधानी के सम्बन्ध में जानकारी ली तो उनके द्वारा पंजाब की राजधानी चन्दौली बताया गया और तमिलनाडु की राजधानी पंजाब और नागालैण्ड की राजधानी कश्मीर बताया गया तथा विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति पंजिका निरीक्षण गया तो पंजीकृत 106 छात्र/छात्राओं में से मौके पर 20 छात्र उपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक जय प्रकाश के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही करने व अन्यत्र ब्लाक में स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सहायक अध्यापक रामदीन गुप्ता से 13 और 17 का पहाड़ा सुनाने के लिये कहा तो वह 13 का पहाड़ा सुना सके और 17 का पहाड़ा नही सुना सके जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और सहायक अध्यापक को निर्देशित किया कि अपनी शिक्षण पद्धति सुधार लाये नही तो आपके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही जायेगी। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने नवनिर्मित खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष टाईप-3, टाईप-4 के आवास का निरीक्षण किया और आवास विकास के अवर अभियन्ता को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश दिये और बचे हुये कार्य को दिसम्बर माह तक पूर्ण कर विभाग को सौप देने के निर्देश दिये। उन्होने विकास खण्ड परिसर में निर्माणाधीन सड़क के निर्माण कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश आवास विकास के अवर अभियन्ता को दिये। जिलाधिकारी ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच हेतु डी0सी0 मनरेगा को टीम गठित करने के निर्देश दिये। विकास खण्ड के निरीक्षण में डीएम ने ग्रान्ट रजिस्टर का अवलोकन किया तो उसमें 24 लाख 80 हजार रूपये पाया गया जबकि बैंक पास बुक में 26 लाख 62 हजार रूपये अंकित थे जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को उक्त अन्तर का कारण स्पष्ट करने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित आवासों के निर्माण के सम्बन्ध जानकारी ली और खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जो भी भुगतान अवशेष हो उसका भुगतान कर निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये। हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर के निर्माण के सम्बन्ध मेंं जिलाधिकारी ने जानकारी ली तो यह पाया गया कि सरायआनादेव और मुल्तानीपुर ग्राम पंचायत में अब तक हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टर का निर्माण कार्य प्रारम्भ नही किया गया है जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त दोनो ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी को चेतावनी जारी करे और एक सप्ताह के अन्दर यदि निर्माण कार्य प्रारम्भ नही होता तो सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के बाउण्ड्रीवाल के बगल इण्टरलाकिंग सड़क निर्माण का निर्माण कर वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये और बाउण्ड्री के बगल जो अवैध तरीके से दुकाने लगायी गयी है उसे हटाने के लिये निर्देशित किया। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान डी0सी0 मनरेगा द्वारा श्रीनाथ प्रजापति द्वारा मनरेगा योजना में भुगतान में अनियमितता सम्बन्धित पत्रावली प्रस्तुत की जिस पर जिलाधिकारी श्रीनाथ प्रजापति लेखाकार को निलम्बित करने के निर्देश दिये और इसी प्रकार अनियमितता पत्रावली में बाबागंज ब्लाक के लेखाकार हीरालाल को मनरेगा भुगतान में अनियमितता पाये जाने पर जिलाधिकारी ने हीरालाल का स्थानान्तरण मंगरौरा ब्लाक करने और इनके द्वारा बरती गयी अनियमितता की जांच कराने के निर्देश दिये, जांच में यदि अनियमितता पायी जाती है तो इनके विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लक्ष्मणपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बृजेश तिवारी लेखाकार, शुभम तिवारी कम्प्यूटर आपरेटर, कुलदीप कुमार अनुचर अनुपस्थित पाये गये जिस जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने व कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापक के एरियर, वेतन भुगतान, मातृत्व अवकाश आदि से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र बिना निस्तारण के पड़े हुये थे और छात्र/छात्राओं को वितरण हेतु दवायें भी पड़ी हुई थी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की जमीन के सीमांकन करने हेतु उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किये। पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने यह पाया कि पंजीकृत छात्रों 44 छात्र में से 29 छात्र उपस्थित थे और इनके अध्यापन कार्य हेतु छः शिक्षिका तैनात थी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो विद्यालय में अतिरिक्त संख्या में शिक्षक तैनात है उन्हें अन्यत्र किसी और विद्यालय में तैनात किया जाये। --------------------------जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

जिलाधिकारी ने ब्लाक लक्ष्मणपुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा का किया औचक निरीक्षण, ---------------------- औचक निरीक्षण मे पायी गयी कमियों पर जिलाधिकारी निलम्बन, वेतन भुगतान पर रोक व कारण बताओ नोटिश जारी करने के दिये निर्देश, -------------------- निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मणपुर के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक की ली क्लास, पूछे सवाल दिये गलत जवाब ------------------- जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज ब्लाक लक्ष्मणपुर अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, विकास खण्ड, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा का औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मणपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यह पाया कि नेत्र परीक्षण केन्द्र के अन्दर काफी मात्रा में निष्प्रयोज्य सामग्री पड़ी हुई थी और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस-पास गन्दगी पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को साफ सफाई की व्यव...

*प्रेस नोट*दिनांक- 29.11.2019 जनपद अम्बेडकरनगर के थाना जहांगीरगंज के अन्तर्गत दिनांक 28.11.2019 को वादीनी श्रीमती इन्द्रावती पत्नी श्री ओंकानाथ मिश्रा निवासीग्राम गोपालपुर पंडित थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा दो नवयुवको 1. शशिकांत पाठक पुत्र भरत पाठक निवासी मथरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. रवि पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय निवासी ग्राम बेलारी दुल्हुपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा सोने की लाकेट मय गुरिया धमकाते हुए छीनने के संबंध मे मु0अ0सं0 270/19 धारा 392 भादवि बनाम शशिकांत व रवि पाण्डेय उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण शशिकांत व रवि पाण्डेय उपरोक्त जिनके निसानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर वहद ग्राम ककरही किशुनपुर के पास घटना उपरोक्त मे लूटी गयी सोने की लाकेट मय माला गुरिया झाड़ियों से एक अदद तंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा कोतवाली अकबरपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 569/19 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित 16730/- रूपये नकद बरामद किया गया। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अन्तरजनपदीय अपराधी हैं, जिनके ऊपर जनपद के विभिन्न थानो एवं पड़ोसी जनपद आजमगढ़ मे विभिन्न प्रकार के संगीन अपराध पंजीकृत है जिनका विवरण इस प्रकार है।*नाम पता अभियुक्तः-*1. शशिकांत पाठक पुत्र भरत पाठक निवासी मथरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. रवि पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय निवासी ग्राम बेलारी दुल्हुपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर*बरामदगी का विवरण:-*1. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 2. माल मसरूका एक अदद पीली धातु लाकेट मय माला गुरिया3. मु0अ0सं0 569/19 धारा 394 भादवि से संबंधित रूपये 16730 रूपये कोतवाली अकबरपुर *अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास:-**01. अभियुक्त शशिकांत पाठक पुत्र भरत पाठक निवासी मथरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर* 1. मु0अ0सं0 218/17 धारा 380/411 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़2. मु0अ0सं0 219/17 धारा 380/411 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़3. मु0अ0सं0 245/17 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़4. मु0अ0सं0 131/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़5. मु0अ0सं0 70/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना ताहबरपुर जनपद आजमगढ़6. मु0अ0सं0 319/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़7. मु0अ0सं0 320/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़8. मु0अ0सं0 167/17 धारा 457/380/406/411 भादवि थाना बसखारी जनपद आजमगढ़9. मु0अ0सं0 270/19 धारा 392/411 भादवि थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर10. मु0अ0सं0 569/19 धारा 394/411 भादवि थाना को0 अकबरपुर अम्बेडकर नगर*02. अभियुक्त रवि पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय निवासी ग्राम बेलारी दुल्हुपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर*1. मु0अ0सं0 218/17 धारा 380/411 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़2. मु0अ0सं0 219/17 धारा 380/411 भादवि थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़3. मु0अ0सं0 245/17 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़4. मु0अ0सं0 131/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़5. मु0अ0सं0 70/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना ताहबरपुर जनपद आजमगढ़6. मु0अ0सं0 319/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़7. मु0अ0सं0 320/17 धारा 457/380/411 भादवि थाना अहिरौला जनपद आजमगढ़8. मु0अ0सं0 270/19 धारा 392/411 भादवि थाना जहाँगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर9. मु0अ0सं0 569/19 धारा 394/411 भादवि थाना कोतवाली अम्बेडकर नगर10. मु0अ0सं9 271/19 ध्रारा 3/25 आर्म्स एस्ट थाना जहांगीरगंज*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम (थाना जहांगीरगंज)ः-*1. थानाध्यक्ष श्री विवेक वर्मा 2. उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार भारती3. उ0नि0 श्री पवन कुमार4. कां0 सुनील कुमार5. कां0 लव यादव6. कां0 सर्वेशराम

*प्रेस नोट* दिनांक- 29.11.2019           जनपद अम्बेडकरनगर के थाना जहांगीरगंज के अन्तर्गत दिनांक 28.11.2019 को वादीनी श्रीमती इन्द्रावती पत्नी श्री ओंकानाथ मिश्रा निवासीग्राम गोपालपुर पंडित थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा दो नवयुवको 1. शशिकांत पाठक पुत्र भरत पाठक निवासी मथरा रसूलपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर 2. रवि पाण्डेय पुत्र जगदम्बा पाण्डेय निवासी ग्राम बेलारी दुल्हुपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर द्वारा सोने की लाकेट मय गुरिया धमकाते हुए छीनने के संबंध मे मु0अ0सं0 270/19 धारा 392 भादवि बनाम शशिकांत व रवि पाण्डेय उपरोक्त के संबंध मे थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्तगण शशिकांत व रवि पाण्डेय उपरोक्त जिनके निसानदेही पर घटनास्थल से कुछ दूर वहद ग्राम ककरही किशुनपुर के पास घटना उपरोक्त मे लूटी गयी सोने की लाकेट मय माला गुरिया झाड़ियों से एक अदद तंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा कोतवाली अकबरपुर मे पंजीकृत मु0अ0सं0 569/19 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित 16730/- रूपये नकद बरामद किया गया। अभियुक्त गण शातिर किस्म के अन्तरजनपदीय अप...

DlightNewsडी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सुख रामपुर मैं लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया कूप निर्माण जो कि आज भी अधूरे पड़े हैं और प्रार्थी बाबूलाल पुत्र नत्थू के कुआं का पैसा आज भी मजदूरी पड़ी हुई है लव सिंचाई के जेई लालजी को कई बार शिकायत किया और वह पैसा नहीं दे रहा है और ना ही कुएं में काम लगवा रहा है लाल जी जेई का कहना है कि जितना पैसा था उतना मैंने लगा दिया हूं अब अपने से काम करो आइए और अपना कुआं बनवाए अतः श्रीमान जी से लघु सिंचाई अभियंता से विनम्र निवेदन है कि ग्रुप की जांच करवाई जाए और पुनः काम की लगवाया जाए

डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सुख रामपुर मैं लघु सिंचाई विभाग द्वारा कराया गया कूप निर्माण जो कि आज भी अधूरे पड़े हैं और प्रार्थी बाबूलाल  पुत्र नत्थू के कुआं का पैसा आज भी मजदूरी पड़ी हुई है लव सिंचाई के जेई लालजी को कई बार शिकायत किया और वह पैसा नहीं दे रहा है और ना ही कुएं में काम लगवा रहा है लाल जी   जेई का कहना है कि जितना पैसा था उतना मैंने लगा दिया हूं अब अपने से काम करो आइए और अपना कुआं बनवाए अतः श्रीमान जी से लघु सिंचाई अभियंता से विनम्र निवेदन है कि ग्रुप की जांच करवाई जाए और पुनः काम की लगवाया जाए

DlightNews*जनपद अम्बेडकरनगर**यातायात माह नवम्बर 2019*आज दिनाँक- 29.11.2019 को जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय अकबरपुर से यातायात माह नवम्बर 2019 के तहत यातायात जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकली गयी। रैली में अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र , क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर व अन्य पुलिस कर्मचारीगण शामिल हुए।अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट

*जनपद अम्बेडकरनगर* *यातायात माह नवम्बर 2019* आज दिनाँक- 29.11.2019 को जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय अकबरपुर से यातायात माह नवम्बर 2019 के तहत यातायात जागरूकता मोटर साइकिल रैली निकली गयी।  रैली में अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र , क्षेत्राधिकारी नगर , प्रभारी निरीक्षक अकबरपुर व अन्य पुलिस कर्मचारीगण शामिल हुए। अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट

*माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का प्रतापगढ़ की धरती पर होगा 01 दिसम्बर को ऐतिहासिक स्वागत* प्रतापगढ़ में 1 दिसंबर को विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन में हमारे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी गोरखपुर से चलकर जौनपुर होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेंगे प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा सबसे *पहले सुबह 9:00 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी निजी सचिव अमन उपाध्याय प्रतापपुर करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर* के चाचा की निर्मम हत्या होने पर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे उसके पश्चात ढकवा ,अमरगढ़ ,पट्टी ,दीवानगंज, चिलबिला उसके पश्चात *प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादी हाल* में 11:00 बजे पहुंचेंगे रास्ते में विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया जाएगा प्रतापगढ़ ढकवा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता गण 9:00 बजे ढकवा बाजार में उपस्थित रहेंगे उसके साथ साथ प्रतापगढ़ जनपद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उनके साथ ही *तुलसी सदन हादी हाल प्रतापगढ* पहुंचेंगे *अजय कृष्ण तिवारी* *प्रयागराज मंडल अध्यक्ष**अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा*धमेन्द्र दुबे की रिपोर्ट.।

*माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  जी का  प्रतापगढ़ की धरती पर होगा 01 दिसम्बर को  ऐतिहासिक  स्वागत* प्रतापगढ़ में 1 दिसंबर को विशाल ब्राह्मण महासम्मेलन में हमारे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूपी रत्न पंडित राजेंद्र नाथ त्रिपाठी गोरखपुर से चलकर जौनपुर होते हुए प्रतापगढ़ पहुंचेंगे प्रतापगढ़ जौनपुर के बॉर्डर से ही उनका भव्य स्वागत किया जाएगा सबसे *पहले सुबह 9:00 बजे माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी  निजी सचिव अमन उपाध्याय प्रतापपुर करौंदी कला जनपद सुल्तानपुर* के चाचा की निर्मम हत्या होने पर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे उसके पश्चात ढकवा ,अमरगढ़ ,पट्टी ,दीवानगंज, चिलबिला उसके पश्चात *प्रतापगढ़ के तुलसी सदन हादी हाल* में 11:00 बजे पहुंचेंगे रास्ते में विभिन्न बाजारों में भव्य स्वागत किया जाएगा प्रतापगढ़  ढकवा के सभी सम्मानित पदाधिकारियों एवं  कार्यकर्ता गण 9:00 बजे ढकवा बाजार में उपस्थित रहेंगे उसके साथ साथ प्रतापगढ़ जनपद के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता गण उनके साथ ही *तुलसी सदन हादी हाल प्रतापगढ* पहुंचेंगे  *अजय कृष्ण तिवारी* *प्रयागराज मंड...

DlightNewsफतेहपुर।धान खरीदने आए पिकअप के आगले पहिये के नीचे दबकर एक मासूम बच्ची की मौके , मौत सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा ।जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव में आज सुबह धान खरीदने के लिए पड़ोसी गांव से एक पिकअप चालक लेकर पिलखीनी गांव आया जैसे ही वह धान खरीद कर पिक अप स्टार्ट कर गांव से जाने लगा तभी पास के घर से 1.5 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते खेलते गाड़ी के सामने आ गई जिसे पिकअप चालक नहीं देख सका जिसके चलते पिकअप का अगला पहिया मासूम बच्ची पर चढ़ गया जब तक लोगों ने शोर मचाया पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तब तक मासूम बच्ची की पिक अप के नीचे दब मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही मृतक बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है । एसएचओ कल्याणपुर से बातचीत किया तो उन्होंने बताया घटनास्थल से पिकअप और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है ।धरम वीर सिंह

फतेहपुर।धान खरीदने आए पिकअप के आगले पहिये के नीचे दबकर एक मासूम बच्ची की मौके , मौत सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा ।जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पिलखनी गांव में आज सुबह धान खरीदने के लिए पड़ोसी गांव से एक पिकअप चालक लेकर पिलखीनी गांव आया जैसे ही वह धान खरीद कर पिक अप स्टार्ट कर गांव से जाने लगा तभी पास के घर से 1.5 वर्षीय मासूम बच्ची खेलते खेलते गाड़ी के सामने आ गई जिसे पिकअप चालक नहीं देख सका जिसके चलते पिकअप का अगला पहिया मासूम बच्ची पर चढ़ गया जब तक लोगों ने शोर मचाया पिकअप ड्राइवर ने गाड़ी रोकी तब तक मासूम बच्ची की पिक अप के नीचे दब मौत हो चुकी थी घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वही मृतक बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है । एसएचओ कल्याणपुर से बातचीत किया तो उन्होंने बताया घटनास्थल से पिकअप और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है । धरम वीर स...

DlightNewsगुमशुदा का छह दिन बाद शव हुआ बरामद --अमौली फतेहपुर -थाना चांदपुर क्षेत्र के कहिंजारा निमनदापुर मार्ग में भरषा मोड़ के पास के पास एक शव बरामद हुआ है। जब शव मिलने की सूचना चांदपुर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो से पहचान कराई। तो वो शव कमलेश (36) पुत्र झंडू ग्राम असवार मऊ थाना सजेती जिला कानपुर का निकाला। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र 23 नवंबर की शाम करीब तीन बजे अपने घर से यह कह कर निकला था कि ग्राम केवटारा जा रहे है दो दिन तक वह घर वापस नहीं पंहुचा तो पिता ने सजेती थाना में गुमशुदी दर्ज कराई। 28 नवंबर को छह दिन बाद भराषा मोड़ के पास सड़क किनारे खंती में बाइक समेत शव बरामद हुआ।पुलिस घटना की एक्सिडेंट मान रही है। जबकि पिता सहित परिवार वालो का कहना है कि कहीं अन्य जगह हत्या करके लाश सड़क किनारे फेकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच में जुटी हुई है।धरम वीर सिंह

गुमशुदा का छह दिन बाद शव हुआ बरामद -- अमौली फतेहपुर - थाना चांदपुर क्षेत्र के कहिंजारा निमनदापुर मार्ग में भरषा मोड़ के पास के पास एक शव बरामद हुआ है।  जब शव मिलने की सूचना चांदपुर पुलिस को पता चली तो पुलिस ने आसपास के गांव के लोगो से पहचान कराई। तो वो शव कमलेश (36) पुत्र झंडू ग्राम असवार मऊ थाना सजेती जिला कानपुर का निकाला। मृतक के पिता ने बताया कि पुत्र 23 नवंबर की शाम करीब तीन बजे अपने घर से यह कह कर निकला था कि ग्राम केवटारा जा रहे है दो दिन तक वह घर वापस नहीं पंहुचा तो पिता ने सजेती थाना में गुमशुदी दर्ज कराई। 28 नवंबर को छह दिन बाद भराषा मोड़ के पास सड़क किनारे खंती में बाइक समेत शव बरामद हुआ।पुलिस घटना की एक्सिडेंट मान रही है। जबकि पिता सहित परिवार वालो का कहना है कि कहीं अन्य जगह हत्या करके लाश सड़क किनारे फेकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर जांच में जुटी हुई है। धरम वीर सिंह

DlightNews- 3 दिन से मामले को निपटाने की जुगत में था हल्के का सिपाही- सिर्फ एक की गिरफ्तारी कर पाई पुलिसएक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो गुटों के विवाद पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के बजाय मामले को टरकाने की वजह से एक बड़ी घटना होते होते बच गई। नतीजा यह रहा कि गुरुवार के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रधानी की खुन्नस में दोनों पक्ष आए दिन आमने-सामने आते रहते हैं। वही बुधवार शाम घटना ने बड़ा रूप ले लिया और लगभग दोनों पक्ष से 40 राउंड फायर हुए। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन थरियांव पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि कई दिन से दोनों पक्ष थाने दौड़ रहे थे मगर पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय मामले को सेटलमेंट के रास्ते निपटाना चाहा। जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर कला गांव में पूर्व प्रधान बाबू खां का लड़का शहंशाह ट्रैक्टर लेकर रास्ते से गुजर रहा था तभी दूसरे पक्ष रूआब के घर से एक पत्थर फेंककर मारा गया जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिर दोनों पक्षों से वैध अवैध असलहे निकल आए फिर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई ग्रामीणों के अनुसार लगभग 40 राउंड फायर दोनों पक्ष से किए गए। गोली कांड की जानकारी पर थरियांव पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस गांव पहुंची मगर तब तक सभी आरोपी भाग खड़े हुए थे। पुलिस ने अपना गुस्सा एक होटल में जाकर निकाला जहां कुर्सी मेंजो को इधर-उधर फेंक दिया। जबकि थरियांव पुलिस पर आरोप है की उक्त हल्के का सिपाही मनोज इस मामले पर कई दिन से पर्दा डाल रहा है नहीं तो अब तक पुलिस कोई ठोस कार्यवाही करती तो यहां तक परिस्थिति ही नहीं पहुंचती। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक पक्ष से आसिफ अली की तहरीर पर बादशाह पुत्र बाबू खां, शहंशाह पुत्र बाबू खां, नईस पुत्र आमिर अली, नईम पुत्र बशीर पर मुकदमा 307 336 504 506 की धाराओं में दर्ज किया है वहीं दूसरी तरफ से शहनाज पत्नी कल्लू की तहरीर पर सोहराब पुत्र वहीद, रूआब पुत्र आसिफ अली, मुन्ना पुत्र आसिफ अली, छोटकू पुत्र मुमताज पर इन्हीं धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मुन्ना पुत्र आसिफ अली को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं पुलिस अन्य की तलाश कर रही है।धरम वीर सिंह

-  3 दिन से मामले को निपटाने की जुगत में था हल्के का सिपाही - सिर्फ एक की गिरफ्तारी कर पाई पुलिस एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो गुटों के विवाद पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने के बजाय मामले को टरकाने की वजह से एक बड़ी घटना होते होते बच गई। नतीजा यह रहा कि गुरुवार के दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो प्रधानी की खुन्नस में दोनों पक्ष आए दिन आमने-सामने आते रहते हैं। वही बुधवार शाम घटना ने बड़ा रूप ले लिया और लगभग दोनों पक्ष से 40 राउंड फायर हुए। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन थरियांव पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है क्योंकि कई दिन से दोनों पक्ष थाने दौड़ रहे थे मगर पुलिस ने मुकदमा लिखने के बजाय मामले को सेटलमेंट के रास्ते निपटाना चाहा।      जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर कला गांव में पूर्व प्रधान बाबू खां का लड़का शहंशाह ट्रैक्टर लेकर रास्ते से गुजर रहा था तभी दूसरे पक्ष रूआब के घर से एक पत्थर फेंककर मारा गया जिस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। फिर दोनों पक्षों से वैध अवैध असलहे निकल ...

*चोरियों को अंजाम दे चुका गैस कटर गिरोह चढा पुलिस के हत्थे*मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा :—- जिला पुलिस को अंतर्राज्यीय गैस कटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।बुधवार की देर शाम सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने एसएसपी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि यह गिरोह दरभंगा-मधुबनी सहित दिल्ली एवं अन्य राज्यों में चोरी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इन्होंने एक कार में ही गैस कटर मशीन फिट कर रखा था तथा विभिन्न प्रकार के औजारों का उपयोग बड़े से बड़े ताला को काटने में करते थे। इनके पास से मधुबनी के एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में चोरी किये गए एलईडी टीवी, सीपीयू सहित कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। गैस कटर मशीन फिट किया हुआ कार सहित बड़े से बड़े ताला को आसानी से काटने वाले कई औजार भी जब्त हुए हैं।इनकी गिरफ्तारी के सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अंधेरे में सिमरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच 57 के किनारे अवस्थित एक अंडा होल सेल के दुकान का ताला काटते सिमरी थाना की गश्ती टीम ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा। उक्त युवक की पहचान जिले के बिशनपुर थानाक्षेत्र के हरिचन्दा पंचोभ निवासी विनोद बैठा के पुत्र रौशन बैठा के रूप में की गयी। उक्त युवक की निशानदेही पर पुलिस ने मधुबनी जिले फुलपरास थानाक्षेत्र के बरही गांव से उक्त गांव के ही निवासी कारी यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव एवं कटिहार जिले के कछुआ थानाक्षेत्र के कछुआ निवासी अशोक राय के पुत्र दीपक राय को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के इनके घर की तलाशी ली गयी तो इनके पास से दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर एवं दिल्ली से चोरी किये गए कई सामानों की बरामदगी हुई।सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। दिल्ली में इसपर दो दर्जन से अधिक केस हैं और दिल्ली में कई बार जेल जा चुका है। इसपर दरभंगा में दो एवं मधुबनी में भी एक केस दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, साथ ही साथ इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी केलिए भी छापेमारी जारी है

*चोरियों को अंजाम दे चुका गैस कटर गिरोह चढा पुलिस के हत्थे* मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  दरभंगा :—- जिला पुलिस को अंतर्राज्यीय गैस कटर चोरी गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता मिली है। गिरोह के सरगना धर्मेंद्र यादव सहित पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की देर शाम सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने एसएसपी कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। श्री कुमार ने बताया कि यह गिरोह दरभंगा-मधुबनी सहित दिल्ली एवं अन्य राज्यों में चोरी की कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इन्होंने एक कार में ही गैस कटर मशीन फिट कर रखा था तथा विभिन्न प्रकार के औजारों का उपयोग बड़े से बड़े ताला को काटने में करते थे। इनके पास से मधुबनी के एक इलेक्ट्रॉनिक के दुकान में चोरी किये गए एलईडी टीवी, सीपीयू सहित कई उपकरण भी बरामद हुए हैं। गैस कटर मशीन फिट किया हुआ कार सहित बड़े से बड़े ताला को आसानी से काटने वाले कई औजार भी जब्त हुए हैं। इनकी गिरफ्तारी के सम्बंध में जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे अंधेरे में सिमरी थाना क्षेत्र अन्त...

*खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट*खुदागंज। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूथा इंदरपुर मार्ग के वीच एक अधेड़ युवक का शव अर्धनग्न अवस्था मे गन्ने के खेत मे देखा गया *मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वकार अहमद खान Si यादवेंद्र सिंह Si राजपाल सिंह कांस्टेबल किशनपाल सिंह कांस्टेबल परमिंदर कुमार कांस्टेबल शाहरुख हुसैन* । जांच पड़ताल होने पर मृतक का नाम नपीस हुसैन 35 पुत्र फैयाद खा निवासी ग्राम गैली होने की पुष्टि की।मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 24 नवंबर दोपहर को अपने दोस्त बब्बन एवं बाबू के साथ लकड़ी खरीदने गया। साथ ही मृतक के भाई ने बताया की घर से जाते वक्त नपीस ₹40000 अपने साथ ले गया था। मृतक की पत्नी सहित 5 बच्चे है जिसमे 2 वच्चे 8 साल के एक 10 साल का तथा एक 3 साल व एक 10 बर्ष की लड़की है। मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई मृतक नपीस हुसैन की हत्या उसके दोस्त बब्बन एवं बाबू निवासी रसिया खानपुर द्वारा ही की गई है।बही नपीस की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक नपीस की पत्नी व वच्चों का रो रो बुरा हाल है

*खुदागंज से तहसील रिपोर्टर मोहित त्रिवेदी की खास रिपोर्ट* खुदागंज। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सूथा इंदरपुर मार्ग के वीच एक अधेड़ युवक का शव अर्धनग्न अवस्था मे  गन्ने के खेत मे देखा गया *मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वकार अहमद खान Si यादवेंद्र सिंह Si राजपाल सिंह कांस्टेबल किशनपाल सिंह कांस्टेबल परमिंदर कुमार कांस्टेबल शाहरुख हुसैन*  । जांच पड़ताल होने पर मृतक का नाम नपीस हुसैन 35 पुत्र फैयाद खा निवासी ग्राम गैली होने की पुष्टि की। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई 24 नवंबर दोपहर को अपने दोस्त बब्बन एवं बाबू के साथ लकड़ी खरीदने गया।  साथ ही मृतक के भाई ने बताया  की  घर से जाते वक्त  नपीस ₹40000 अपने साथ ले गया था। मृतक की पत्नी सहित 5 बच्चे है जिसमे 2 वच्चे 8 साल के एक 10 साल का तथा एक 3 साल व एक 10 बर्ष की लड़की है।  मृतक के भाई का आरोप है कि उसके भाई  मृतक नपीस हुसैन की हत्या उसके दोस्त बब्बन एवं बाबू निवासी रसिया खानपुर  द्वारा ही की गई है। बही नपीस की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। मृतक नपीस की पत्नी व वच्चों का रो रो...
📡 D light News 📡   --------------------------- नई दिल्ली । देश की राजधानी में प्याज की कीमत आसमान छू रही है। लोकल सब्जी मंडियों में प्याज 100 रुपये बिक रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पहले वे एक दिन में 30-50 किलो प्याज बेच देते थे। आज उन्हें 10 किलो प्याज भी बेचना मुश्किल हो गया है। पिछले तीन दिनों में प्याज की कीमत में 20 से 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्याज व्यापारियों की माने तो 15 दिसंबर से पहले प्याज की कीमतों में कमी आने की कोई संभावना नहीं है। ओनियन ट्रेडर्स ऑफ आजादपुर मंडी के सेक्रेटरी श्रीकांत मिश्रा का कहना है कि बीते दिनों कर्नाटक, नासिक, गुजरात में लगातार बारिश होने की वजह से नवंबर-दिसंबर में निकलने वाली प्याज की फसलें खराब हो गई हैं। यही कारण है कि लगातार प्याज की कीमतों में उछाल आ रहा है। फिलहाल इस समय प्याज की आवक अलवर से हो रही है। केवल दो-तीन राज्यों से प्याज की सप्लाई होने के कारण डिमांड पूरी नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि लगातार कीमतों में उछाल आ रहा है। पहले इस सीजन में हर साल नासिक, गुजरात और अलवर से 4 से 5 हजार मीट्रिक टन प्याज की आपूर्ति होती थी। इस...
तीन दुकान ताला तोड़ चोरी ब्रेकिंग हस्तपुर में तीन दुकान से लगभग पंद्रह हजार रुपए की चोरी थाना इगलास को सूचना दी पुलिस ने कार्यवाही सुरु की अलीगढ़ से विपिन कुमार की रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यछ उन्नाव से राजकिशोर रावत  को बनाया गया
Breaking news डी लाईट न्यूज गरीब की आबाज से रिर्पोटर विपिन कुमार इगलास गॉब हस्तपुर मे तीन दुकान मे चोरी चोर सी सी टी बी कैमरे मे कैद मौके पर पहुची पुलिस
अम्बेडकर नगर। भारतीय जनता पार्टी में युवा मंडल अध्यक्षों की तैनाती के बाद पार्टी की  रीति नीति वाकिफ कराने की जिम्मेदारी विधानसभा अंबेडकर नगर, आलापुर, जलालपुर, विधानसभाओं के मंडल रामनगर, जलालपुर नगर, मालीवाल, भियाँव, अंबरपुर आदि मंडलों मंडल अध्यक्ष निवर्तमान मंडल अध्यक्ष पूर्व मंडल अध्यक्ष निवर्तमान मंडल पदाधिकारी वरिष्ठ जनो से संपर्क करके सामंजस बनाकर सर्व स्पर्शी सर्वव्यापी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मे लेकर मंडल पदाधिकारियों व समिति तैयार करने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश तिवारी पिछले कई दिनों से जिले के मंडलों में भ्रमण कर रहे हैं दिनेश उनके सहयोग में जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा , चंद्रिका प्रसाद क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा, जिला महामंत्री योगेंद्र निषाद, सुरेश कनौजिया, जिला मंत्री संतोष अग्रवाल, मनोज त्रिवेदी, अथर्व तिवारी, मंडल अध्यक्ष संजीव मिश्रा, राजाराम मौर्य, सुनील कुमार गुप्ता, हरी दर्शन राजभर, दिनेश चौधरी, रणंजय सिंह, सहित मंडलों के पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ जन उपस्थित रहे
सराहनीय कार्य अम्बेडकरनगर पुलिस दिनांक 27.11.2019   जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान में निम्न अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । थाना को0 अकबरपुर- उ0नि0 जफर अली खां द्वारा परिवाद सं0- 07/18 धारा- 233,447 भादवि व 3(1)10 एस टी एस सी एक्ट में वारण्टी अभियुक्तगण मुन्नीलाल शर्मा पुत्र महावीर शर्मा 02. विनोद कुमार शर्मा पुत्र मुन्नीलाल शर्मा निवासीगण मुरादपुर मलाउलपुर थाना को0 अकबरपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना को0 जलालपुर- उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा मु0अ0सं0- 291/19 धारा- 304 भादवि मे वांछित अभियुक्त पवन कुमार पुत्र सुखईराम निवासी कन्नूपुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया। थाना आलापुर- उ0नि0 श्री अतर सिंह द्वारा मु0अ0सं0- 186/19 धारा- 363,366 भादवि में अभियुक्त मो0 साकिब पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला 281 सीताराम दफरीश थाना को0आजमगढ़ जनपद आजमगढ़। थाना अहिरौली- थाना...
ब्रेकिंग न्यूज गंगाघाट कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए अवैध खनन करते 2 ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  साठगांठ कर छोड़ी जा सकती है ट्रैक्टर व जेसीबी समित ड्राइव   रिपोर्ट आशीष चौरसिया
ब्रेकिंग उन्नाव दही चौकी क्षेत्र स्थित रोडवेज कार्यशाला के सामने डीसीएम व ट्रक की भिड़ंत, मौके पर चौकी इंचार्ज मो जावेद ने पहुंच कर हो रहे प्रभावित यातायात को कराया सुचार रिपोर्ट आशीष चौरसिया
कोतवाली गंगाघाट चोरो ने फिर दी पुलिस को सलामी  शुक्लागंज कोतवाली छेत्र में जहा बीते दिनो राजधानी मार्ग में स्थिति कई दुकानों के सटर काट कर चोरो ने चोरी को अंजाम दिया वही पुलिस ने भी फुर्ती दिखाते हुए जल्द ही चोरो के उस  गिरहों को धर दबोचा व चोरियो का खुलासा किया।अपने इस  गुड वर्क गंगाघाट पुलिस प्रशासन  खुशी से फुले नही समा रही । वही फिर खुलासे की रात में ही चोरो ने चम्पापूर्वा के घर मे हाथ साफ कर  पुलिस को एक बार फिर दी सलामी ।  रिपोर्ट आशीष चौरसिया
उन्नाव के शुक्लागंज में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आज सुबह चम्पापुरवा में चोरों ने तीन घरो को बनाया निशाना जब जिम्मेदार लोगों को सूचना दी गई तो उल्टे सीधे जवाब देने लगे शायद कहीं ना कहीं पुलिस की मिलीभगत से यह खेल चल रहा है अभी कुछ ही दिन पहले राजधानी मार्ग पर कई सटर को तोड़कर चोरों ने माल उड़ाया था लेकिन पुलिस की  सतर्कता ने चोरों को धर दबोचा फिर भी  चोरों के दिन पर दिन हौसले बुलंद क्यों ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब पुलिस चोरों को पनाह देगी तो चोरियां कैसे थमेगी
ब्रेकिंग फतेहपुर मलवा ब्लाक के एक इंटर कालेज की  छात्रा को आरपीएफ द्वारा ले जाने से दहशत का माहौल। छात्रा के गाव से स्कूल नही गई छात्राए,भय और डर से नही गई स्कूल आरपीएफ ने छात्रा को बिना महिला पुलिस व परिजनो को जानकारी दिए ले गई थी अपने साथ। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के एक गाव की छात्रा को सोमवार को अपराह्न चार बजे ले गये थे। परिजनो का आरोप छात्रा पर लगा रहे झूठा आरोप। छात्रा के पिता ने बताया छात्र ने कल से न खाना खाया और न ही बात कर रही।कहा उनकी पुत्री डरी हुई है।गाव की अन्य छात्राए भी स्कूल नही गई। धरम वीर सिंह
आगरा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष माननीय गिर्राज कुशवाहा  जी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ,आशा करते है कि आपके कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी आगरा को, भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय  जिला संगठन बनाने का काम होगा।
चौडगरा-फतेहपुर-कल्यानपुर  थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप सड़क पर मरी पड़ी गाय को बचाने के चक्कर में स्पीड में आ रही इंडिका कार डिवाइडर से टकराकर जा पलटी कार पर सवार सभी लोगों को मामूली सी चोटे आई मौके पर पहुंचे टोल कर्मचारियों ने सभी को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया धरम वीर सिंह
ब्रेकिंग उन्नाव। कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधी व शटर तोड़ने वाले ग्रोह का कोतवाली पुलिस ने किया भांडा फोड़। कोतवाल गंगाघाट के सख़्त तेवरों के बाद मुखबिर की सूचना पर कोतवाली गंगाघाट पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार। वहीं चोरों के पास से 2 अदद तमंचा मय 3 कारतूस, ₹1500 नगद, 1 साड़ी, 1जैकेट व 1शेवरलेट कार भी की बरामद। कोतवाली गंगाघाट की कमान संभालने के बाद कोतवाल सतीश कुमार गौतम का चोरों व अपराधियों पर चल रहा है चाबुक...वहीं कोतवाली गंगाघाट थाना क्षेत्र में अब अपराध पर लगता दिख रहा अंकुश रिपोर्ट आशीष चौरसिया
उन्नाव के पुरवा रोड़ कालूखेड़ा रास्ते में मोटरसाइकिल सवार युवक तेज रफ्तार खांचे में जा गिरी मोटरसाइकिल सवार युवक की हुई मौत  फोटो 👇🏻👇🏻
वार्ड बॉय बांट रहा दवाई अस्पताल में गंदगी का आलम औंग फतेहपुर सरकारी कर्मचारी मंत्री के निर्देशों का पालन भी नहीं करते हैं इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी कर्मचारी किस तरह निरंकुश है पिछले दिनों नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण करने आए कारागार राज मंत्री ने निर्देश दिया था कि फार्मेसिस्ट दवा बटेगा लेकिन कारागार राज मंत्री की आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए वार्ड बॉय ही दवा लगातार बांट रहा है इतना ही नहीं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औग में गंदगी का अंबार है।मामला है औग स्थित नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का जिसमें पिछले दिनों कारागार राज मंत्री जयकुमार सिंह ने दौरा किया था उन्होंने निर्देश दिया था कि फार्मेसिस्ट ही यहां पर दवा बटेगा वार्ड बॉय अपना काम करेगा उस दिन ही कारागार राज मंत्री के आदेशों का पालन हुआ लेकिन फिर वही बात शुरू हो गई इन दिनों वार्ड बॉय ही दवा बांट रहा है जबकि दवा बांटने का काम फार्मेसिस्ट का होता है इस तरह कारागार राज्य मंत्री के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं धरम वीर सिंह
ब्रेकिंग .. पत्रकार दयाशंकर पाण्डेय सडक दुर्घटना मे घायल .. बाइक से प्रतापगढ जाते समय हरिसेनगंज में अचानक बाइक का टायर फटा प्रतापगढ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के हैं पत्रकार जिनका इलाज सोरव मे हो रहा है
डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरिजनपुर में संविधान दिवस बड़े उत्सव के साथ प्रधानाचार्य श्री कमलेश और श्री राजेंद्र सिंह एवं श्री प्रेमचंद और विद्यालय के सभी बच्चों के साथ संविधान दिवस बड़े उत्सव के साथ मनाया गया
अनियंत्रित होकर बस जा गिरी गड्ढे मे । जिला लखीमपुर खीरी के क्षेत्र मोहम्मदी से रवाना होकर कस्ता , सीतापुर के रास्ते लखनऊ को जाने वाली प्राइवेट मिनी बस नम्बर UP32 JN9190 गनेशपुर के समीप गड्ढे मे जा गिरी । ब्रेकिंग न्यूज - मोहम्मदी से चलकर लखनऊ को जाने वाली बस गनेशपुर के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे मे जा गिरी । ये घटना उस समय की है । जब आज सुबह के करीब 6:30 बजे थे । ड्राइवर का कहना है कि अधिक कोहरा पङने की वजह से सामने दिख नही रहा था । और सामने गन्ने से भरे दो ट्रक आ रहे थे । जिसके चलते वह खुद और यात्रियों को बचाने की कोशिश करते हुए सङक के किनारे पहुँच गया और वह अपना सन्तुलन खो बैठा । बस की अधिक गति होने की वजह से बस पास के गड्ढे मे जा गिरी । बस पलटने की वजह से कुछ यात्री घायल हो गये है । और एक यात्री महिला का हाँथ टूट गया और अन्दरूनी चोटें भी आयीं हैं । महिला को आनन - फानन C.H.C मितौली ले जाया गया । C.H.C मितौली के डाक्टरों ने उस महिला को लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया ॥ डी लाइट न्यूज से ब्यूरो चीफ - दीपक राज की रिपोर्ट से
जनपद अम्बेडकरनगर -   आज दिनाँक 26/11/2019 को संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कार्यालय अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा मौजूद पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संविधान की शपथ दिलाई गई। अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
ब्रेकिंग प्रतापगढ़-:  जिले के पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भारतीय संविधान के 70 साल पूर्ण होने पर पुलिस कार्यालय पर एकत्रित होकर संविधान की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।  पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों को संप्रभुता ,समाजवादी व्यवस्था, लोकतंत्रात्मक, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने हेतु शपथ दिलाकर जागरूक कियाdlight newsसे प्रतापगढ़
डीएम को जन्म दिवस की बधाई देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ पब्लिक पावर संगठन के प्रदेश सचिव उन्नाव जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र पान्डेय जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐ देने पहुॅचे पब्लिक पावर संगठन के प्रदेश सचिव व पब्लिक प्रेशर न्यूज पेपर प्रदेश संवाददाता बहारुद्दीन खान  इस मौके पर साथ मे चौरसिया महासभा के उन्नाव जिलाध्यक्ष श्री शिवम चौरसिया जी, एडवोकेट/पत्रकार श्री रत्नम चौरसिया जी, पत्रकार अवधेश यादव जी, शुभम चौरसिया *जी, पत्रकार गौरव शर्मा जी, अजीत आदि साथी रहे ꫰ पत्रकार आशीष चौरसिया
संतोष कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ कानपुर देहात में डॉक्टर की पोस्टिंग करके की जा रही है वसूली अभी तक जो भी डॉक्टर की पोस्टिंग की गई है उसका ऑर्डर हमारे पास है पोस्टिंग करके कोई भी डॉक्टर जॉइनिंग नहीं कर रहा है और पैसे लेकर उनको रोक दिया जाता है जैसे कि झींझक सीएससी में चार डॉक्टरों की पोस्टिंग की गई जिसमें की एक महिला डॉक्टर ने ज्वाइन किया बाकी डॉक्टरों से पैसे लेकर उनको रोक दिया गया
कानपुर कानपुर नगर।जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट मे जनता दर्शन में  आने वाले दिव्यांगजनों के लिए विल चेयर की व्यवस्था की है ,दिव्यांगजनो को उनकी आवश्यकतानुसार उन्हें बाहर से अन्दर चेम्बर तक  जाने के लिए विल चेयर की व्यवस्था की है  क्योंकि दिव्यांगजनो के पास विल चेयर है परन्तु उन्हें अपनी विल चेयर से असुविधा होती है। जनता दर्शन में उन्हें चेम्बर तक आने में असुविधा न हो इस लिए विल चेयर की व्यवस्था की गई है। संतोष कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ
मधुबनी : बिस्फी पतौना ओपी पुलिस ने एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा ।। मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  मधुबनी। बिस्फी पतौना ओपी थाना क्षेत्र के जफरा गांव निवासी बिनोद साह पिता रामनारायण साह को पतौना ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुछ दिन पहले शराब कारोबारी में छापेमारी की थी जिसमे फरार हो गए थे। जिसमें केस नंबर 361/ 19 के अभियुक्त जफरा गांव निवासी विनोद साह को नामजद किया गया था, जिसमें छपरा गांव निवासी बिनोद साह पुलिस से बचकर निकल रहे थे लेकिन बीते रात संध्या गस्ती के दौरान पतौना ओपी थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान को गुप्त सूचना के आधार पर संध्या गश्ती के दौरान अपने पूरे दलबल के साथ बिनोद साह के घर छापेमारी कर अभियुक्त को दबोच लिया गया जिसे पतौना ओपी थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि शराब कारोबारी के पहले भी शराब कारोबार में जेल जा चुका है, और लेकिन गुप्त सूचना के आधार पर शराब कारोबारी को दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो मधुबनी-राजनगर प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर अध्ययनरत नव साक्षर महिलाओं का 19 केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन को किया गया। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक किया गया। राजनगर के प्रखंड केआरपी सुजीत कुमार ठाकुर जानकारी देते हुए बताया कि कुल 1180 नवसाक्षर महिलाओं ने महापरीक्षा में भाग लिया जिसमें महादलित 761 दलित 70 और अल्पसंख्यक 349 नवसाक्षर महिलाओं उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आँचल योजना अंतर्गत प्रथम चरण में साक्षरता केंद्रों पर नामांकित 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं लिए बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया । इस परीक्षा में उत्तर पुस्तिका में हिन्दी भाषा में पढ़ने, लिखने तथा गणित के 50-50 अंकों (कुल 150 अंक) के प्रश्न था। परीक्षा को सफल संचालन के लिए प्रखंड केआरपी, वरीय प्रखंड साधन सेवी विजय कुमार झा, प्रमोद चौपाल, प्रेम कुमार व सभी सीआरसीसी न...
अंतर्राष्ट्रीय महिला उन्मूलन दिवस  25 नवंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाया जाता है।   कुछ महिलाएँ आम तौर   अपने जीवनकाल में आमतौर पर पुरुष साथी से शारीरिक या यौन हिंसा का अनुभव करती है। यह गहरे शारीरिक और मनोवैज्ञानिक घावों को संक्रमित करता है। सबसे खराब, लड़कियों और महिलाओं को बिना किसी सहारे या न्याय के छोड़ दिया जाता है, जिन्हें खतरे के नीचे जीवन यापन करने के लिए मजबूर किया जाता है।  यह दिवस महिलाओं पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।लेकिन, क्या आपको मालूम है कि सिर्फ बिहार में ही पिछले एक दशक के दौरान महिलाओं के खिलाफ  घरेलू हिंसा के 34 हजार से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। अगर रिकार्डो की बात की जाए तो महिला हेल्पलाइन में  महिलाओं के खिलाफ दर्ज होने वाले अपराधों में यह सर्वाधिक है। एक  सर्वे में पाया गया है कि 70 प्रतिशत  महिलाएं अपने संपूर्ण जीवन काल में कभी न कभी हिंसा की शिकार होती हैं।  हमारे समाज में तो जन्म से पहले से  ही कानून बना हु...
ब्रेकिंग न्यूज़ मियागंज उन्नाव विधुत विभाग की घोर लापरवाही से जनता परेशान कौन करेगा समस्या का समाधान विधुत विभाग मे काफ़ी सुधार के बावजूद समस्या सामने दिख रही है रसूलाबाद आस पास छेत्र के लोग परेशान मीटर लग गये लाईट भी अच्छी आ रही परन्तु बिल कैसे जमा करे जब मीटर रीडिंग निकालने वाले कर्मचारी नदारद है बिल जमा करने की बहुत ही बड़ी समस्या है जो कि बिना मीटर रीडिंग के जमा करना असमभव सा है क्योंकि बिना मीटर रीडिंग के बिल चुकता नही हो पाता है जिससे अन्त में उपभोक्ता का बिल अधिक हो जाता हैं और उपभोक्ता अपने को ठगा सा महसूस करता है मीटर रीडिंग लेने वाले कर्मचारी नदारद है आला अधिकारी मामले को संज्ञान मे लेकर समस्या का निवारण करने की पहल करे और नदारद कर्मचारियों पर कार्यवाही करें ब्यूरो रिपोर्ट उन्नाव
बांसी सरोज बस्ती से बांसी सुक्लान तक कच्चे रास्ते पर कई जगह है भारी गड्ढा ************* दो पहिया मोटर साइकिल व सायकिल से भी आने जाने में हो रही है राहगीरों को परेशानी। गड्ढे में गिर रहे हैं लोग..  जन प्रतिनिधि नहीं दे रहे हैं ध्यान ,किसी दिन हो सकता है बड़ा हादसा ************* विकाश खण्ड शिवगढ़ प्रतापगढ़ के अन्तर्गत ग्राम सभा बांसी अधारगंज में सरोज बस्ती से हायीबे बभनमई प्रतापगढ़ मार्ग तक जाने वाले शुक्लान तक कच्चे रास्ते पर  दो माह पूर्व भारी बरसात से कई जगह पर गहरे गड्ढे हो गए हैं।जिससे दो पहिया वाहन से और पैदल  आने जाने वाले राहगीरों को कच्चे रास्ते पर एक किनारे से दूसरे किनारे तक भारी गहरे गड्ढे होने के कारण बगल के खेतों से आना जाना पड़ रहा है ।गेहूं की फसल बोने के बाद यह रास्ता पूरी तरह से हो जाएगा बंद ।गड्ढे में गिरी मोटर साईकिल को कई लोगों ने मिलकर निकाला ।ग्राम सभा के जिम्मेदार लोगों और जनप्रतिनिधियों को कुछ लोगों ने मिट्टी डलवाने के लिए कई बार किया है निवेदन ।पर अभी तक किसी जिम्मेदार व्यक्ति ने नहीं दिया ध्यान । बाबी सरोज, विशाल सरोज , देवेन्द्र पटेल, जगदी...
स्वास्थ्य विभाग के लचार व्यवस्था के खिलाफ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य मब्बी पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन-माले द्वारा आयुष्मान भारत योजना का नौटंकी बंद करो!तमाम पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने की गारंटी करो मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा,सदर :—– सदर प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत के मब्बी में भाकपा माले एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले ऐपवा नेत्री उषा देवी एवं भाकपा माले नेत्री शिला देवी के नेतृत्व में मब्बी बेलौना से मब्बी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाल कर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के आगे सैकड़ों महिला-पुरुषों,गरीब-मजदूर,किसानों ने अपनी अच्छी स्वास्थ्य की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे। सभी सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र में 24 घण्टे डॉक्टर और दवा का व्यवस्था करो- तमाम पीड़ितों के समुचित इलाज का प्रबंध करो! आदि लगा रहे थे। वहीं भाकपा माले नेता उमेश चौधरी के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले सदर-मनीगाछी एरिया कमिटी सदस्य एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष पप्प...
मधुबनी :- टाउन क्लब मैदान में "मिथिला स्टूडेंड यूनियन" द्वारा अधिकार रैली का आयोजन मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो मिथिला के नव संकल्प नव विकल्प के साथ 10 सूत्री मांग को लेकर अधिकार रैली का भव्य आयोजन किया गया। नए मिथिलावाद के 10 मांग मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना बेगुसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना दरभंगा विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाओ आईटी टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण हो AIIMS,IIT,IIM,टेक्सटाइल पार्क का निर्माण कृषि आधारित उद्द्योग की स्थापना मछली पालन हेतु शिक्षण प्रशिक्षण की व्यवस्था हो पर्यटन का विकास हो महिला शशक्तिकरण के बढ़ावा हेतु महिला उद्द्योग की स्थापना खेल को बढ़ावा देने के लिये मधुबनी में स्टेडियम का निर्माण। सभी बन्द चीनी मिल चालू हो। सभी MSU के कार्यकर्ताओं ने सभा को बारी बारी से संबोधित करते हुए नव संकल्प नव विकल्प पर नए मिथिलवाद का नारा दिया।
रिपोर्ट धर्मेंद्र कुमार Breaking news डी लाइट न्यूज गरीब की आबाज से बिपिन कुमार की पत्नी आपने अपने गॉब तेहरा कलबारी हाथरस से अपने पिता सौदान सिह के साथ बहिन के साथ ससुराल कजरौट आ रही थी तेहरा अपने घर से निकलते आटो मे बैठ गयी हाथरस के लिए उनके साथ तीन बैग थे गिजरौली पर उतरकर बैग उतारकर देखा तो एक बैग आटो चालक लेकर चला गया उस बैग मे कुछ आधार कार्ड ओर कुछ चीजे है आटो चालक सादाबाद की तरफ चला गया है अगर किसी पता लगे बिपिन कुमार कजरौट को सम्पर्क करे 9917373852 9058211152
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव अज्ञात लोगो ने युवक पर झोका फायर युवक गब्म्भीर शहर के मोहल्ला मोती नगर में देर रात युवक को अज्ञात लोगो ने गोली मार दी सुचना पर पहुँचे परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया मोती नगर निवासी यशराज देर रात किसी काम से बाइक से आवास विकास जा रहा था तभी रास्ते में अज्ञात लोगो ने गोली मार दी । उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव: तेज रफ्तार कार ने वैन में मारी टक्कर, भागने के प्रयास में आठ लोगों को किया घायल रिपोर्ट आशीष चौरसिया
कानपुर ब्रेकिंग विधायक के गार्ड ने महिला से की बदसलूकी। सपा विधायक इरफान सोलंकी के गनर ने दिया पीड़ित महिला को धक्का। विधायक से शिकायत कर रही महिला से की अभद्रता। विद्यायक देखते रहे गाड़ी में बैठते रहे। कोतवाली थाना क्षेत्र में एसएसपी कार्यलय परिसर की घटना। रिपोर्ट आशीष चौरसिया
अंबेडकर नगर 24 नवंबर  2019l जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा अकबरपुर चीनी मिल, मिझौरा, अकबरपुर, अंबेडकर नगर, का पूजन  कराने के बाद  जिलाधिकारी के  कल कमलों द्वारा गन्ना पेराई सत्र का शुभारंभ किया गयाl   इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अमरनाथ राय, महाप्रबंधक चीनी मिल सुनील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी, भीटी देवीदयाल वर्मा,  गन्ना विकास निरीक्षक,  जिला गन्ना अधिकारी  मौके पर उपस्थित थेl                          इस दौरान जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा नेबताया कि क्षेत्र में कुल लगभग 66000 किसान इस चीनी मिल से लाभान्वित होते हैंl इस गन्ना मिल का 75000 कुंटल प्रतिदिन की पेराई की क्षमता हैl उन्होंने अभी अवगत कराएगी साडे तीन सौ करोड रुपए किसानों  के गन्ने का भुगतान कर दिया गया है,  इस वर्ष किसी भी किसान का कोई बकाया नहीं हैl उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है  कि किसी भी किसान का कोई बकाया ना रहे शासन के मंशा अनुसार इस वर्ष भी किसानों के बकाया का भुगतान  समय से सुनिश्चित...
दिनांक 23.11.19 की रात्रि में जिलाधिकारी महोदय व पुलिस अधीक्षक महोदया खीरी द्वारा शहर के बस डिपो, रेलवे स्टेशन सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र का  भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर सोकर रात बिताने वाले गरीब, असहाय व जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव हेतु कबंल वितरित किये गये। साथ ही संबंधित अधिकारीगण को रैन बसेरों का निर्माण कराकर गद्दे, रजाई, कम्बल व अलाव आदि का प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित भी किया गया।
मैथिली गीत-काव्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुंबई की मिथिला महिला विकास संस्था ने दिया सम्मान मोहम्मद सज्जाद ब्यूरो बिहार दरभंगा :- मैथिली के प्रख्यात गीतकार तथा भारत निर्वाचन आयोग के दरभंगा जिला आइकॉन मणिकांत झा को मुंबई की मैथिली सेवी संस्था मिथिला महिला विकास संस्था द्वारा बृहस्पतिवार को इस वर्ष का ‘कवि कोकिल सम्मान’ प्रदान किया गया । कांदिवली में आयोजित विद्यापति पर्व समारोह में प्रदान किए गये इस सम्मान के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र तथा 21 हजार रूपये की नकद राशि श्री झा को प्रदान की गई । विदित हो कि मणिकांत झा अब तक एक हजार से अधिक मैथिली गीतों की रचना कर चुके हैं जबकि मणि श्रृंखला अंतर्गत उनकी 25 पुस्तकें अब तक प्रकाशित हो चुकी है । इसके अतिरिक्त हास्य व्यंग्य कथा संग्रह “लाइन दिते होवे” एवं मैथिली काली चालीसा सहित अनेक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है । इनके द्वारा लिखी पुस्तक ‘वोटमणि’ को भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए स्वीकृति दे रखी है । ‘कवि कोकिल सम्मान’ के प्रति आभार प्रकट करते हुए मणिकांत झा ने कहा कि मुंबई की मिथिला महिला विकास संस्था देश की प...
महामहिम के आगमन की तैयारियों का आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लिया जायजा●●●● आप सभी को बताते चल रहे है,कानपुर जैसे बड़े महानगर की धरती में देश की प्रथम नागरिक महामहिम मा.रामनाथ कोविंद जी का 30 नवम्बर को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को गम्भीरता से देखते हुए,वरिष्ठ प्रशसनिक अधिकारियों के साथ पी0एस0आई0टी0 एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय पहुचकर कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण करके सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बहुत सख्त दिशा-निर्देश दिए है,वही साथ ही साथ कार्यक्रम में आने वाले आगन्तुकों की आवश्क सूची एवं पहचानपत्र/आमंत्रणपत्र सहित समुचित व्यवस्था करने और मंच में बैठने हेतु व्यवस्थाये सुनिश्चित किये जाने के संबध में कुछ  महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देने के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थलों में बने हैलीपैड पर एरोप्लेन की लैंडिंग और उड़ान को लेकर वायुसेना एवं लोकनिर्माण अधिकारियों के साथ कानपुर रेंज के कर्मठ आईजी श्री.मोहित अग्रवाल[IPS]जी,व मण्डलायुक्त डा.सुधीर एम.बोबड़े[IAS]जी,ने सयुक्त रूप से विस्तृत जनकारी लेते हुए विचार-विमर्श करके आवश्यक निर्देश दिए है...