स्वास्थ्य विभाग के लचार व्यवस्था के खिलाफ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य मब्बी पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन-माले द्वारा
आयुष्मान भारत योजना का नौटंकी बंद करो!तमाम पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने की गारंटी करो
मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो
दरभंगा,सदर :—–
सदर प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत के मब्बी में भाकपा माले एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले ऐपवा नेत्री उषा देवी एवं भाकपा माले नेत्री शिला देवी के नेतृत्व में मब्बी बेलौना से मब्बी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाल कर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के आगे सैकड़ों महिला-पुरुषों,गरीब-मजदूर,किसानों ने अपनी अच्छी स्वास्थ्य की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।
सभी सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र में 24 घण्टे डॉक्टर और दवा का व्यवस्था करो-
तमाम पीड़ितों के समुचित इलाज का प्रबंध करो! आदि लगा रहे थे।
वहीं भाकपा माले नेता उमेश चौधरी के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले सदर-मनीगाछी एरिया कमिटी सदस्य एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने कहा कि भाजपा जदयू नीतीश मोदी सरकार में आयुष्मान भारत का नौटंकी किया जा रहा है ,इस नौटंकी के जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है, इस नौटंकी के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश है इसी आक्रोश का देन हैं कि आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया यहाँ डॉक्टर और दवा का घोर अभाव दिखा जब लोग स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया तो सदर प्रखंड phc प्रभारी आंदोलन कारियो से वार्ता के लिए आए और वार्ता के क्रम में बताए कि हमारे पास डॉक्टर का घोर अभाव है सरकार डॉक्टर का नियुक्ति नही कर रही है इससे हमारे पास समस्या उत्पन्न हो जा रहा है,आंदोलन कारि 24घण्टे डॉक्टरो की सप्ताह में6दिन यहाँ नियुक्ति के सवाल पर अड़े हुए थे सदर चिकित्सा पदाधिकारी A.c. मिश्रा ने कहा कि पहले हम सप्ताह में एक दिन डॉक्टर को नियुक्त किये हुए थे अब आप लोगो के मांगो पर सप्ताह में3दिन प्रति दिन8घण्टे यहाँ इलाज हेतू डॉक्टरों की नियुक्ति करेंगे, दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को डॉक्टर यहाँ बैठेंगे बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माले नेताओं आंदोलन कारियो के कहने पर वार्ड12,13,14,15,व16मब्बी बेलौना, मधपुर ,नयाटोला महथापोखर पर फँगिंग का तत्काल छिड़काव कराने सहित बिलीचिं पाऊडर और सभी प्रकार के दवा भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने सहित मरीजो को समुचित इलाज करने व 24घण्टे एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की लिखित अस्वासन देने के बाद आंदोलन कारियो ने आंदोलन समाप्त किया।सभा को आइसा नेता विशाल मांझी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल व लोगो के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है इसका नतीजा है कि डॉक्टरों की बहाली नही हो रही है ,पिछले दिनों नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा डेंगू मच्छर के बढ़ते प्रकोप पर फँगिंग छिड़काव का खाना पूर्ति किया गया इससे यहाँ के जनता में सरकार व विधायक प्रतिनिधि के प्रति भारी आक्रोश है ।गरीब, मजदूर, किसानों सहित महिलाओं के समुचित इलाज के लिए व्यवस्था नही है आयुष्मान कार्ड जनता के लिए धोखा है ये ढकोसला है गरीबो, मजदूरों, किसानों छात्र नौजवानों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हो और मुफ्त में समुचित इलाज के लिए व्यवस्था किया जाए की मांग की ,सभा को किसान नेता संजीत कुमार महतो, नरेश महतो, मुकेश महतो, शिला देवी, उषा देवी, देबकी देवी, संगीता देवी अनिता देवी, उमेश चौधरी, रामसुंदर राम, जागेश्वर राम, जगदीश राम भीम आर्मी नेता मिथिलेश पासवान, कुंदन कमती शुशीला देवी, द्रोपदी देवी ,रंजन कुमार पासवान माया देवी,अजय पासवान प्रमीला देवी आदि लोगो ने संबोधित किया।
पप्पु कुमार पासवान।
भाकपा माले नेता सह बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष
आयुष्मान भारत योजना का नौटंकी बंद करो!तमाम पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने की गारंटी करो
मोहम्मद सज्जाद बिहार ब्यूरो
दरभंगा,सदर :—–
सदर प्रखंड के शहवाजपुर पंचायत के मब्बी में भाकपा माले एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले ऐपवा नेत्री उषा देवी एवं भाकपा माले नेत्री शिला देवी के नेतृत्व में मब्बी बेलौना से मब्बी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाल कर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के आगे सैकड़ों महिला-पुरुषों,गरीब-मजदूर,किसानों ने अपनी अच्छी स्वास्थ्य की मांग को लेकर नारे लगा रहे थे।
सभी सरकारी अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र में 24 घण्टे डॉक्टर और दवा का व्यवस्था करो-
तमाम पीड़ितों के समुचित इलाज का प्रबंध करो! आदि लगा रहे थे।
वहीं भाकपा माले नेता उमेश चौधरी के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले सदर-मनीगाछी एरिया कमिटी सदस्य एवं बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान ने कहा कि भाजपा जदयू नीतीश मोदी सरकार में आयुष्मान भारत का नौटंकी किया जा रहा है ,इस नौटंकी के जरिए जनता को गुमराह किया जा रहा है, इस नौटंकी के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश है इसी आक्रोश का देन हैं कि आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया गया यहाँ डॉक्टर और दवा का घोर अभाव दिखा जब लोग स्वास्थ्य केंद्र का घेराव किया तो सदर प्रखंड phc प्रभारी आंदोलन कारियो से वार्ता के लिए आए और वार्ता के क्रम में बताए कि हमारे पास डॉक्टर का घोर अभाव है सरकार डॉक्टर का नियुक्ति नही कर रही है इससे हमारे पास समस्या उत्पन्न हो जा रहा है,आंदोलन कारि 24घण्टे डॉक्टरो की सप्ताह में6दिन यहाँ नियुक्ति के सवाल पर अड़े हुए थे सदर चिकित्सा पदाधिकारी A.c. मिश्रा ने कहा कि पहले हम सप्ताह में एक दिन डॉक्टर को नियुक्त किये हुए थे अब आप लोगो के मांगो पर सप्ताह में3दिन प्रति दिन8घण्टे यहाँ इलाज हेतू डॉक्टरों की नियुक्ति करेंगे, दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को डॉक्टर यहाँ बैठेंगे बाढ़ ग्रसित क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माले नेताओं आंदोलन कारियो के कहने पर वार्ड12,13,14,15,व16मब्बी बेलौना, मधपुर ,नयाटोला महथापोखर पर फँगिंग का तत्काल छिड़काव कराने सहित बिलीचिं पाऊडर और सभी प्रकार के दवा भरपूर मात्रा में उपलब्ध कराने सहित मरीजो को समुचित इलाज करने व 24घण्टे एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की लिखित अस्वासन देने के बाद आंदोलन कारियो ने आंदोलन समाप्त किया।सभा को आइसा नेता विशाल मांझी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल व लोगो के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह है इसका नतीजा है कि डॉक्टरों की बहाली नही हो रही है ,पिछले दिनों नगर विधायक संजय सरावगी के द्वारा डेंगू मच्छर के बढ़ते प्रकोप पर फँगिंग छिड़काव का खाना पूर्ति किया गया इससे यहाँ के जनता में सरकार व विधायक प्रतिनिधि के प्रति भारी आक्रोश है ।गरीब, मजदूर, किसानों सहित महिलाओं के समुचित इलाज के लिए व्यवस्था नही है आयुष्मान कार्ड जनता के लिए धोखा है ये ढकोसला है गरीबो, मजदूरों, किसानों छात्र नौजवानों के बेहतर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति हो और मुफ्त में समुचित इलाज के लिए व्यवस्था किया जाए की मांग की ,सभा को किसान नेता संजीत कुमार महतो, नरेश महतो, मुकेश महतो, शिला देवी, उषा देवी, देबकी देवी, संगीता देवी अनिता देवी, उमेश चौधरी, रामसुंदर राम, जागेश्वर राम, जगदीश राम भीम आर्मी नेता मिथिलेश पासवान, कुंदन कमती शुशीला देवी, द्रोपदी देवी ,रंजन कुमार पासवान माया देवी,अजय पासवान प्रमीला देवी आदि लोगो ने संबोधित किया।
पप्पु कुमार पासवान।
भाकपा माले नेता सह बिहार राज्य मनरेगा मजदूर सभा जिला अध्यक्ष

Comments
Post a Comment