डिलाईट न्यूज़ अपडेट फर्रूखाबाद आज सुबह हम कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग में शमशाबाद राजकीय कृषि बीज भंडार शमशाबाद स्थान फैज बाग में पहुंचे काफी किसानों को इकट्ठा देख हमने राघवेंद्र कुमार सुरेश चंद्र राजवीर विकास कुमार कौशल शैलेंद्र कुमार से बातचीत की बातचीत में पता चला कि सुबह 11:00 बजे तक राजकीय कृषि बीज भंडार पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गण उपस्थित नहीं हुए वहां पर ताले लगे हुए थे जिससे ऐसी कड़क ठंड में काफी देर से परेशान किसान गुस्से में थे किसानों से बातचीत करने पर बताया गया कि उनके किसान सहायक ने उन्हें क्रश राजकीय कृषि बीज भंडार फैज बाग पहुंचने को कहा लेकिन वहां पर कोई भी उपस्थित नहीं था मां के बीज भंडार प्रमुख श्री रमेश जी से बात हुई जिस पर फोन पर उन्होंने बताया कि आज जिला कृषि अधिकारी के यहां बैठक होने की वजह से राजकीय बीज भंडार फैज बाग में कोई नहीं पहुंच सका दिलाइट न्यूज़ फर्रुखाबाद जिला रिपोर्टर 🎤🎙नितिन चतुर्वेदी🎤🎙
डिलाईट न्यूज़ अपडेट
फर्रूखाबाद
आज सुबह हम कायमगंज फर्रुखाबाद मार्ग में शमशाबाद राजकीय कृषि बीज भंडार शमशाबाद स्थान फैज बाग में पहुंचे काफी किसानों को इकट्ठा देख हमने राघवेंद्र कुमार सुरेश चंद्र राजवीर विकास कुमार कौशल शैलेंद्र कुमार से बातचीत की बातचीत में पता चला कि सुबह 11:00 बजे तक राजकीय कृषि बीज भंडार पर कोई भी कर्मचारी या अधिकारी गण उपस्थित नहीं हुए वहां पर ताले लगे हुए थे जिससे ऐसी कड़क ठंड में काफी देर से परेशान किसान गुस्से में थे किसानों से बातचीत करने पर बताया गया कि उनके किसान सहायक ने उन्हें क्रश राजकीय कृषि बीज भंडार फैज बाग पहुंचने को कहा लेकिन वहां पर कोई भी उपस्थित नहीं था मां के बीज भंडार प्रमुख श्री रमेश जी से बात हुई जिस पर फोन पर उन्होंने बताया कि आज जिला कृषि अधिकारी के यहां बैठक होने की वजह से राजकीय बीज भंडार फैज बाग में कोई नहीं पहुंच सका
दिलाइट न्यूज़ फर्रुखाबाद
जिला रिपोर्टर
Comments
Post a Comment