Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2020

श्रीमान जी, मुकद्दमा संख्या 11/2020 धारा 363,366,376 आईं पी सी,3 (२)5, एस सी/एस टी एक्ट व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना सहप ऊ से सम्बंधितअभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ कालीचरण पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाबली थाना सहप ऊ हाथरस को मानिकपुर जलेसर रोड स्टेशन से आज दिनांक 31/1/2020 को गिरफ्तार किया गया चौकी इंचार्ज मानिकपुर एस आई डिप्टी सिंह

श्रीमान जी, मुकद्दमा संख्या 11/2020 धारा 363,366,376 आईं पी सी,3 (२)5, एस सी/एस टी एक्ट व 5/6 पोक्सो एक्ट थाना सहप ऊ से सम्बंधितअभियुक्त धर्मेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ कालीचरण पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाबली थाना सहप ऊ हाथरस को मानिकपुर जलेसर रोड स्टेशन से आज दिनांक 31/1/2020 को गिरफ्तार किया गया चौकी इंचार्ज मानिकपुर एस आई डिप्टी सिंह
तहसील सदर में बहने वाली नदी जलधारा में मत्स्य आखेट हेतु नीलामी 05 फरवरी को ------------------- मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पाल विकास अभिकरण ने अवगत कराया है कि तहसील सदर में बहने वाली नदी जल धारा/बहती जल धाराओं में मत्स्य आखेट हेतु नीलामी दिनांक 05 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे तहसील सभागार में आयोजित है। इच्छुक मत्स्य जीवी सहकारी समितियॉ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो। अधिक जानकारी के लिये मत्स्य विभाग के विकास भवन कार्यालय में सम्पर्क करें। ------------------------ जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की समस्त शाखाओं द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की समस्त शाखाओं द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लागू ------------------ जिला सहायक निबन्धक सहकारिता ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के शाखा प्रतापगढ़ के वरिष्ठ प्रबन्धक द्वारा सूचित किया गया है कि उनकी बैंक द्वारा जिले में स्थित सभी शाखाओं-प्रतापगढ़, लालगंज अझारा, कुण्डा, रानीगंज व पट्टी द्वारा ‘‘एक मुश्त समाधान योजना’’ का संचालन किया जा रहा है जो आगामी 31 मार्च 2020 तक चलेगी इसमें शाखाओं द्वारा अपने बकायेदारों को एक मुश्त खाता बन्द करने पर ब्याज में आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है बकायेदार सदस्यों को तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया है। प्रथम श्रेणी 31.03.1997 तक लिये गये ऋण का मूलधन व समझौता धनराशि का 10 प्रतिशत ब्याज लेकर सम्पूर्ण ब्याज माफ होगा। द्वितीय श्रेणी-01.04.1997 से 31.03.2007 तक लिये गये ऋण पर मूलधन के बराबर ब्याज व समझौता धनराशि का 10 प्रतिशत ब्याज लेकर शेष धनराशि की छूट प्रदान की जायेगी। तृतीय श्रेण 01.04.2007 से 31.03.2012 तक लिये गये ऋण पर ब्याज में 35 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। बैंक ...
लाभार्थी प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन एवं नेशनल पेंशन योजना का उठाये लाभ करायें पंजीयन-श्रम प्रवर्तन अधिकारी ----------------- श्रम प्रर्वतन अधिकारी डा0 महेन्द्र प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना एवं नेशनल पेंशन योजना (एन0पी0एस0 ट्रेडर्स) के क्रियान्वयन हेतु दिनांक 01 फरवरी 2020 से 29 फरवरी 2020 तक पेंशन माह मनाये जाने का निर्देश दिया गया है। प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना में पंजीयन के लिये असंगठित क्षेत्र के ऐसे सभी कर्मकार पात्र होगें जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है तथा वे किसी भी पेंशन योजना से आच्छादित न हों। नेशनल पेंशन योजना में पंजीयन हेतु ऐसे व्यापारी जिनका वार्षिक लेन-देन (टर्न ओवर) रूपये 1.5 करोड़ तक है वे इस योजना के अन्तर्गत पंजीयन के पात्र है। लाभार्थी की उम्र की गणना के आधार पर उसके द्वारा जितनी धनराशि अंशदान के रूप में जमा की जायेगी उतनी ही धनराशि सरकार द्वारा उसके खाते में जमा की जायेगी। अंशदान की धनराशि न्यूनतम 55 रूपये तथा अधिकतम 200 रूपये तक होगी। 60 वर्ष की उम्र पूरी होने पर दोनो योजनाओं अन्तर्गत लाभार्थी को न्यूनतम 300...
कोरोना वायरस से जन समुदाय करे बचाव व सावधानियॉ बरते-मुख्य चिकित्साधिकारी --------------- मुख्य चिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नवीन कोरोना वायरस सर्वप्रथम चीन राष्ट्र के वुहान शहर में निमोनिया के रोगियों में अचानक वृद्धि के रूप में सूचित हुआ है। इस रोग में प्लू जैसे लक्षण मिलते है। इस रोग से बचाव तथा इसके प्रसार को रोकने हेतु सावधानियॉ बरती जानी आवश्यक है। ऐसे व्यक्ति जिन्होने पिछले 14 दिनों के दौरान चीन देश की यात्रा की हो और जिनमें अचानक बुखार, खासी अथवा सांस लेने में परेशानी के एक अथवा एक से अधिक लक्षण हो वे तत्काल अपने निकटवर्ती राजकीय चिकित्सालय में सूचना देकर निःशुल्क जांच एवं उपचार करवायें। उन्होने बताया है कि ऐसे सभी व्यक्ति जिन्होने चीन देश की यात्रा की है परन्तु जिनमें भारत आगमन के समय पर उपरोक्त में से कोई लक्षण उपस्थित नही है वे चीन से आने के उपरान्त 06 दिनों तक घर के बाहर अपना आवागमन यथासम्भव सीमित रखें। यदि ऐसे व्यक्तियों में भारत आने के 28 दिनों के भीतर में उपरोक्त में से कोई लक्षण विकसित होते है तो खांसी अथवा बुखार के लक्षण विकसित हो जान...
7 गुण्डे जिला बदर किये गये -------------- जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 07 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम अधारपुर के रजनीश सिंह उर्फ अतुल पुत्र संजय सिंह व ग्राम-मधावपुर के रणवीर सिंह पुत्र रामचन्द्र, थाना मानिकपुर अन्तर्गत लखपेड़ा खमसरा निवासी कुलदीप पुत्र भेड़ा व थुलथुल पुत्र पल्दी तथा ग्राम-त्रिलोचनपुर के अंकित पटेल पुत्र रमेश पटेल, थाना पट्टी अन्तर्गत रसूलहा निवासी जगदीश चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी व विवेक चतुर्वेदी पुत्र चन्द्रमणि चतुर्वेदी के नाम सम्मिलित है। ------------------------ जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
ब्रेकिंग प्रतापगढ़।।कार और बाइक की आमने सामने भीषण टक्कर।बाइक सवार तीनो युवकों की हालत गम्भीर चिलबिला चौकी इंचार्ज ने सभी को एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल ।घटना नगर कोतवाली के चिलबिला ओवरब्रिज की
ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।तेल व्यापारी से लूट की वारदात।कृष्णा आयल मिल्स के कार्यालय में घुसकर बदमाशो ने की पौने दो लाख रुपये की लूट।बाइक सवार पांच बदमाशो ने सरेशाम तमंचे के बल पर घटना को दिया अंजाम।सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर जाँच में जुटी।सरसों के तेल का बड़ा व्यवसाय करते है बैजनाथ।लालगंज कोतवाली के अर्जुनपुर गांव की घटना।
प्रतापगढ़ समाचार बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन करने आई बुजुर्ग महिला के गले से चैन छीनने के प्रयास में चेन स्नेचर गैंग की महिलाओं का प्रयास रहा विफल बुजुर्ग महिला ने अत्यंत साहस का परिचय देते हुए एक महिला को पकड़ लिया। पकड़ी गई महिला के साथ 6 महिलाओं का समूह था यह सभी भीड़भाड़ देखकर यैसे कामो को अंजाम देती है और रफूचक्कर हो जाती है। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम मनीता निवासी करनपुर बताया बाकी साथी फरार। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र बेल्हा देवी मोड़ NCC ऑफिस प्रतापगढ़ के पास का।

पंचायत उप निर्वाचन के मतदान हेतु जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

पंचायत उप निर्वाचन के मतदान हेतु जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण ------------------ जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज अफीम कोठी के सभागार में ग्राम पंचायतों के प्रधानो तथा सदस्यों एवं क्षेत्र पंचायतों के सदस्यों के रिक्त पदो ंके मतदान हेतु पीठासीन अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में ग्राम प्रधान हेतु 09 पद, सदस्य ग्राम पंचायत हेतु 57 तथा 10 सदस्य क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदो पर दिनांक 03 फरवरी 2020 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक मतदान किया जायेगा। जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के कार्य को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करायेगें। ड्यिटी के दौरान जो भी दायित्व पीठासीन अधिकारियों को सौपे गये है उसका अक्षरशः अनुपालन करेगें। उप निर्वाचन में के दौरान अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्र की गहनता से निगरानी रखे। मतदान प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतदान के दायित्व एवं मतदान का कार्य, मतदान की संरचना, मतदान सामग्री प्राप्त करने व मतपेटी तैयार करने की जानकारी दी...

मधुबनी:-इंटरमीडिएट वार्षिक(सैद्धांन्तिक) परीक्षा-2020 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन

मधुबनी:-इंटरमीडिएट वार्षिक(सैद्धांन्तिक) परीक्षा-2020 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक का आयोजन मो सज्जाद बिहार ब्यूरो मधुबनी:- इंटरमीडिएट वार्षिक(सैद्धांन्तिक) परीक्षा-2020 एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2020 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने को लेकर शुक्रवार को श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में विकास भवन, मधुबनी के सभाकक्ष में सभी दंडाधिकारियों/केन्द्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, डाॅ0 सत्यप्रकाश, उप-विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सुशील कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि इंटरमीडिएट वार्षिक(सैद्धांन्तिक) परीक्षा-2020 दिनांक 03.02.2020 से प्रारंभ होकर दिनांक 13.02.2020 को समाप्त होगी। इस परीक्षा के अवसर पर मधुबनी जिला में...

डी लाईट न्यूज गरीब की अवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देव कुमार की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मानिकपुर चित्रकूट में वन विभाग की लापरवाही से लगातार जंगल को काटा जा रहा है कोई भी अधिकारी देखे नहीं आता जंगल को दिन प्रतिदिन हरे भरे वृक्ष सागवान खैर जंगल को जिस तरह से काटा जा रहा है बहुत ही जल्दी अगर रोकना लगी तो ट्रैक्टर से लकड़ी जंगल से लाया जा रहा है वन विभाग का कोई भी अधिकारी जंगल नहीं जाता है पैसा लेकर जंगल को जिस तरह से कटवाया जा रहा है रानीपुर से लेकर सागवान की लकड़ी काटी जा रही है रात 10:00 बजे रोज एक डग्गा बाहर लकड़ी भेजी जा रही है रानीपुर से प्रयागराज लकड़ी जाती है

डी लाईट न्यूज गरीब की  अवाज से चित्रकूट मंडल  ब्यूरो देव कुमार की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ मानिकपुर चित्रकूट में वन विभाग की लापरवाही से लगातार जंगल को काटा जा रहा है कोई भी अधिकारी देखे नहीं आता जंगल को दिन प्रतिदिन हरे भरे वृक्ष सागवान  खैर जंगल को जिस तरह से काटा जा रहा है बहुत ही जल्दी अगर रोकना लगी तो ट्रैक्टर से लकड़ी जंगल से लाया जा रहा है वन विभाग का कोई भी अधिकारी जंगल नहीं जाता है पैसा लेकर जंगल को जिस तरह से कटवाया जा रहा है रानीपुर से लेकर सागवान की लकड़ी काटी जा रही है रात 10:00 बजे रोज एक डग्गा बाहर लकड़ी भेजी जा रही है रानीपुर से प्रयागराज लकड़ी जाती है

बैंकर्स का दो दिवसीय हड़ताल शुरू

बैंकर्स का दो दिवसीय हड़ताल शुरू मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सुपौल,बिहार। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया गया है। जिसमें तमाम सरकारी बैंक के कर्मी शामिल हुए हैं इस दौरान कुछ निजी बैंक के कर्मी भी हड़ताल में शामिल होकर योगदान दिया है। बैंकर ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन किया जिसमें पर्याप्त लोडिंग के साथ वेतन पर्ची घटकों पर 20% वृद्धि पर वेतन पुनरीक्षण समझौता, मूल वेतन के साथ विशेष भत्ते का विलय, नई पेंशन योजना को समाप्त करने, पारिवारिक पेंशन में सुधार लाने,अवकाश बैंक की शुरुआत करने, अधिकारियों के लिए निश्चित काम के घंटे निर्धारित करने, समान काम के बदले समान वेतन देने आदि मांगो को लेकर हड़ताल किया गया।इस दौरान तमाम बैंक के कर्मी बाजार में घूम घूम कर विभिन्न बैंक की शाखाओं को बंद करवाया और इस आंदोलन में बैंक कर्मियों को शामिल किया। इस दौरान तमाम बैंक के कर्मी बाजार में घूम घूम कर विभिन्न बैंक की शाखाओं को बंद करवाया और इस आंदोलन में बैंक कर्मियों को शामिल किया। वही बैंक बंद हो जाने के कारण आम लोगों को इसका भारी खामियाजा भ...

*महिला ने 108 एम्बुलेंस मै ही दिया लाडली लक्ष्मी को जन्म स्टाफ ने करवाया सुरक्षित प्रसव* *महिला ने एक स्वस्थ लडकी को दिया जन्म*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा)मनासा। नीमच 108 जिला प्रभारी मेहुल पंड्या ने बताया कि गुरुवार रात्रि 11:40 बजे महिला राज कुंवर पति दरबार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी पलासिया को प्रसव पीड़ा हो रही थी घर वालो द्वारा 108 पर फोन लगाया गया और मनासा थाने की 108 एम्बुलेंस महिला को लैने तुरंत पलासिया पहुँच गई ओर महिला को लैकर मनासा जा रही थी की रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। महिला की स्थिति देख कर 108 मे मौजूद ट्रेन्ड स्टॉफ इमरर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन महेश वसीटा और पायलेट अनिल बारिया ने गाड़ी रास्ते में ही रोक कर महिला का प्रसव कराने का निर्णय लिया और महिला का एम्बुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को "1 लड़की को जन्म दिया" महिला और बच्ची दोनो स्वस्थ और सुरक्षित है बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

*महिला ने 108  एम्बुलेंस मै ही दिया लाडली लक्ष्मी को जन्म स्टाफ ने करवाया सुरक्षित  प्रसव*  *महिला ने एक स्वस्थ लडकी को दिया जन्म* (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा) मनासा। नीमच 108 जिला प्रभारी  मेहुल पंड्या ने बताया कि गुरुवार  रात्रि 11:40 बजे महिला राज कुंवर पति दरबार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी  पलासिया को प्रसव पीड़ा हो रही थी घर वालो द्वारा 108 पर फोन लगाया गया और मनासा थाने की 108 एम्बुलेंस महिला को लैने तुरंत पलासिया पहुँच गई ओर महिला को लैकर मनासा जा रही थी की  रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। महिला की स्थिति देख कर 108 मे मौजूद ट्रेन्ड स्टॉफ इमरर्जेंसी मेडिकल टेक्नीशियन महेश वसीटा और पायलेट अनिल बारिया ने गाड़ी रास्ते में ही रोक कर महिला का प्रसव कराने का निर्णय लिया और महिला का एम्बुलेंस मे ही सुरक्षित प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को "1 लड़की को जन्म दिया" महिला और बच्ची दोनो स्वस्थ और सुरक्षित है बाद मे जच्चा-बच्चा दोनो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनासा अस्पताल  मे भर्ती कराया गया।

समस्तीपुर समाहरणालय में भारत के स्वतंत्र संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट मौन धारण।मो सज्जाद बिहार ब्यूरो बिहार के समस्तीपुर जिला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 72 वाँ शहादत दिवस मनाया गया एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण किया गया।समस्तीपुर समाहरणालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण करने वाले में प्रमुख थे एडिशनल कलेक्टर विनय कुमार राय सीनियर डिप्टी कलेक्टर एवं जिलाधिकारी के ओएसडी बालमुकुंद प्रसाद समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी एके मंडल समस्तीपुर नगर परिषद के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं पशु प्रेमी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महिंद्र प्रधान के अलावे 1 दर्जन से अधिक अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने गांधीजी के स्मारक पर फूल माला चढ़ाएं।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूरा करने हेतु संदेश पढ़ा गया एवं संकल्प लिया।

समस्तीपुर समाहरणालय में भारत के स्वतंत्र संग्राम मे अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद में 2 मिनट मौन धारण। मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  बिहार के समस्तीपुर जिला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का 72 वाँ शहादत दिवस मनाया गया एवं भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों की स्मृति में 2 मिनट मौन धारण किया गया। समस्तीपुर समाहरणालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया माल्यार्पण करने वाले में प्रमुख थे एडिशनल कलेक्टर विनय कुमार राय सीनियर डिप्टी कलेक्टर एवं जिलाधिकारी के ओएसडी बालमुकुंद प्रसाद समस्तीपुर अनुमंडल पदाधिकारी एके मंडल समस्तीपुर नगर परिषद के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता एवं पशु प्रेमी एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महिंद्र प्रधान के अलावे 1 दर्जन से अधिक अधिकारी एवं गणमान्य लोगों ने गांधीजी के स्मारक पर फूल माला चढ़ाएं।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पूरा करने हेतु संदेश पढ़ा गया एवं संकल्प लिया।

डी लाइटन्यूज़ उन्नाव*वारे भूमाफिया प्रधान तेरा भी कोई जोड नही ꫰*शासन प्रशासन का नही है खौफ गुंडई पर उतारु*प्रधान प्रतिनिधि गाॅव के विकास की,जमीनी*हकीकत को गाॅव वालो ने बया करते हुए गम्भीर*आरोप लगाया ꫰ दबंग, भूमाफिया, रिश्वतखोर,*दलाल, ग्राम प्रधान ने सरकारी तालाब को*तोपवाकर अपना अवैध निमार्ण कार्य व होलिका*दहन की जगह पर पंचायत भवन के अंदर पैरा भूसा*ठूस कर रखा है ꫰ वही आगनवाडी केन्द्र को*जर्जर बना दिया ꫰ गाॅव की नालिया, रास्ते, लाईटे*बदहाली के आशू बहा*रहे꫰ प्रधान अपनी दादागीरी*मे चूर ꫰*जनपद उन्नाव के दऊ ग्राम सभा के रिश्वतखोर, दबंग,*भूमाफिया, प्रधान प्रतिनिधि बराती लाल की*गुंडई सर चढ कर बोल रही है होलीका दहन भूमि को*लेकर गाॅव के लोगो तनी तना का महौल पैदा कर*दिया ꫰ तो वही सरकारी तालाब को तोपवाकर*ऊपर अपना अवैध निमार्ण शुरु करा दिया है ꫰उन्नाव से आशीष चौरसियाकी रिपोर्ट

डी लाइटन्यूज़ उन्नाव *वारे भूमाफिया प्रधान तेरा भी कोई जोड नही ꫰ *शासन प्रशासन का नही है खौफ गुंडई पर उतारु *प्रधान प्रतिनिधि गाॅव के विकास की,जमीनी *हकीकत को गाॅव वालो ने बया करते हुए गम्भीर *आरोप लगाया ꫰ दबंग, भूमाफिया, रिश्वतखोर, *दलाल, ग्राम प्रधान ने सरकारी तालाब को *तोपवाकर अपना अवैध निमार्ण कार्य व होलिका *दहन की जगह पर पंचायत भवन के अंदर पैरा भूसा *ठूस कर रखा है ꫰ वही आगनवाडी केन्द्र को *जर्जर बना दिया ꫰ गाॅव की नालिया, रास्ते, लाईटे *बदहाली के आशू बहा*रहे꫰ प्रधान अपनी दादागीरी *मे चूर ꫰ *जनपद उन्नाव के दऊ ग्राम सभा के रिश्वतखोर, दबंग, *भूमाफिया, प्रधान प्रतिनिधि बराती लाल की *गुंडई सर चढ कर बोल रही है होलीका दहन भूमि को *लेकर गाॅव के लोगो तनी तना का महौल पैदा कर *दिया ꫰ तो वही सरकारी तालाब को तोपवाकर *ऊपर अपना अवैध निमार्ण शुरु करा दिया है ꫰ उन्नाव से आशीष चौरसियाकी रिपोर्ट

*Mainpuri Breaking...*PS Bhogaon,Jan 30, 2020, 14:00 Hrs*डकैती गैंग का पर्दाफाश, ब्लाइण्ड केस का अनावरण, 100% माल की बरामदगी**07 सदस्यीय अन्तर्जनपदीय डकैती गैंग का पर्दाफाश। सरगना समेत 05 डकैतों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया*कुछ ही दिन पहले मध्य रात्रि के बाद घने कुहरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों का एक गैंग एक अहाते में घुस गया था। उस अहाते में स्टोर किए गए ई-रिक्शाें में से *01 ई-रिक्शा मय 17 बैटरियाँ लूट ले गए थे। जाते जाते वहाँ के 55 वर्षीय मिस्त्री की गला घोंट कर हत्या कर उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे।*इस घटना के अनावरण में लगी 03 टीमों ने दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। केस के ख़ुलासे के साथ ही एक बड़े डकैती गैंग का भी पर्दाफाश हुआ है। *07 डकैतों में से सरगना समेत 06 बदमाश कासगंज के बाशिंदे हैं* जबकि 01 डकैत जनपद एटा का रहने वाला पाया गया है।*माल की हुई 100% बरामदगी*-मृतक का मोबाइल फोन 01 अदद-बैटरियाँ 17 अदद-ई रिक्शा 01 अदद-घटना में प्रयुक्त कार 01 अदद-4 तमंचा व 10 कारतूस; इन सबके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभिन्न जिलों से इनके आपराधिक इतिहास तलाशे जा रहे हैं।*मैनपुरी एसपी अजय कुमार ने हौसला आफजाई के लिए अपनी टीम को दिया ₹ 25,000/- का ईनाम*

*Mainpuri Breaking...* PS Bhogaon, Jan 30, 2020, 14:00 Hrs *डकैती गैंग का पर्दाफाश, ब्लाइण्ड केस का अनावरण, 100% माल की बरामदगी* *07 सदस्यीय अन्तर्जनपदीय डकैती गैंग का पर्दाफाश। सरगना समेत 05 डकैतों को मुठभेड़ के बाद दबोचा गया* कुछ ही दिन पहले मध्य रात्रि के बाद घने कुहरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों का एक गैंग एक अहाते में घुस गया था। उस अहाते में स्टोर किए गए ई-रिक्शाें में से *01 ई-रिक्शा मय 17 बैटरियाँ लूट ले गए थे। जाते जाते वहाँ के 55 वर्षीय मिस्त्री की गला घोंट कर हत्या कर उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए थे।* इस घटना के अनावरण में लगी 03 टीमों ने दिन-रात के कठिन परिश्रम के बाद सफलता पाई है। केस के ख़ुलासे के साथ ही एक बड़े डकैती गैंग का भी पर्दाफाश हुआ है। *07 डकैतों में से सरगना समेत 06 बदमाश कासगंज के बाशिंदे हैं* जबकि 01 डकैत जनपद एटा का रहने वाला पाया गया है। *माल की हुई 100% बरामदगी* -मृतक का मोबाइल फोन 01 अदद -बैटरियाँ 17 अदद -ई रिक्शा 01 अदद -घटना में प्रयुक्त कार 01 अदद -4 तमंचा व 10 कारतूस; इन सबके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए विभिन्न जिलों से इ...

कोतवाली कायमगज क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी निवासीं किसान यूनियन भानू गूट के ब्लाक अध्यक्ष 70 बर्षीय बलबंत सिंह ने अपनी 12 बोर की बन्दूक से कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली मकान में दो भाइयों के आपसी विवाद में बाप ने खुद को मारी गोली मौके पर हुई मौतघर मे समर पम्प लगाने का था विवाद ।अशोक ने डायल 112 को दी गोली चलने की सूचना मौके पर सी ओ कायमगंज, इस्पेक्टर डॉ विनय प्रकाश रॉय मय फोर्स के पहुचे फिंगर प्रिंट को दी सूचना

कोतवाली कायमगज क्षेत्र के गांव लालपुर पट्टी निवासीं किसान यूनियन भानू गूट के ब्लाक अध्यक्ष 70 बर्षीय बलबंत सिंह ने अपनी 12 बोर की बन्दूक से कनपटी पर गोली मार कर आत्महत्या कर ली  मकान में दो भाइयों के आपसी विवाद में बाप ने खुद को मारी गोली मौके पर हुई मौत घर मे समर पम्प लगाने का था विवाद ।अशोक ने डायल 112 को दी गोली चलने की सूचना मौके पर सी ओ कायमगंज, इस्पेक्टर  डॉ विनय प्रकाश रॉय मय फोर्स के पहुचे फिंगर प्रिंट को दी सूचना

*चारो तरफ है सरस्वती पूजा की धूम, बसहा मिर्जापुर गाँव मे अलग तरीके से हुआ आयोजन*मो सज्जाद बिहार ब्यूरो *दरभंगा*--एकलव्य सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में हायाघाट के बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन परिसर, राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में 2019 की दसवीं की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के 36 एवं माखनपुर ग्राम के 9 विद्यार्थियों को चांदी के 1-1 मेडल से प्रोत्साहित किया गया। मेडल प्रदान करने वालो में मुख्य अतिथि पूर्व MLC एवम बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव डॉo विनोद चौधरी, हायाघाट विधायक श्री अमरनाथ गमी, MRSM college के प्रधानाचार्य श्री गुणानंद चौधरी, उदय शंकर चौधरी, मिर्ज़ापुर पंचायत के मुखिया श्री राजकुमार चौधरी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, शिक्षक श्री राम सुरेश चौधरी , सूर्यनारायण चौधरी, श्री मिथिलेश चौधरी, सुभाष चौधरी, रामबाबू चौधरी,पंकज झा, बिनीत चौधरी आदि प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम के अलावा "एकलव्य क्विज प्रतियोगिता" और "बाबा त्रिविक्रम दास सांस्कृतिक प्रतियोगिता" का भी आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में वर्ग 5,6,7,8 एवं 9 के कुल 183 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमे प्रथम,द्वितिय एवम तृतीय स्थान वालो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ग 1 से 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमे गायन, नृत्य, कविता, एवं 2 लघु नाटक का प्रदर्शन किया गया।जिसमे प्रथम द्वितिय एवम तृतीय स्थान वालो को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन को संचालित करने में पूजा समिति का सहयोग समूर्ण ग्रामवासियो ने बहुत ही अच्छे तरीके से किया और पूजा के अंतर्गत प्रोत्साहन कार्यक्रम को सफल बनाया। पुजा समिति के सभी सदस्यों मुकेश, दिवेश, शिशिर, कुंदन, अविनाश,नंदन ,पंकज, कृष्णा, ओमप्रकाश, मुकेश, गौरव, सौरव, वैभव, सुधीर, बसंत, सुजीत, राजीव, राजेश, विकाश, सुनील, अनिल, श्याम, अजित, मिथुन, संजय, आदि सदस्यों ने इस पूजा के आयोजन में महत्वपूर्ण भुमका निभाई है।

*चारो तरफ है सरस्वती पूजा की धूम, बसहा मिर्जापुर गाँव मे अलग तरीके से हुआ आयोजन* मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  *दरभंगा*--एकलव्य सरस्वती पूजा समिति के तत्वावधान में हायाघाट के बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के अंतर्गत पंचायत भवन परिसर, राम जानकी मंदिर के प्रांगण में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। इस पूजा में 2019 की दसवीं की प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण बसहा मिर्ज़ापुर पंचायत के 36 एवं माखनपुर ग्राम के 9 विद्यार्थियों को चांदी के 1-1 मेडल से प्रोत्साहित किया गया। मेडल प्रदान करने वालो में मुख्य अतिथि पूर्व MLC एवम बिहार जदयू के प्रदेश महासचिव डॉo विनोद चौधरी, हायाघाट विधायक श्री अमरनाथ गमी, MRSM college के प्रधानाचार्य श्री गुणानंद चौधरी, उदय शंकर चौधरी, मिर्ज़ापुर पंचायत के मुखिया श्री राजकुमार चौधरी, बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी, शिक्षक श्री राम सुरेश चौधरी , सूर्यनारायण चौधरी, श्री मिथिलेश चौधरी, सुभाष चौधरी, रामबाबू चौधरी,पंकज झा, बिनीत चौधरी आदि प्रमुख रहे। इस कार्यक्रम के अलावा "एकलव्य क्विज प्रतियोगिता" और "बाबा त्रिविक्रम दास सांस्कृतिक प्रतियोगिता" क...

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मानिकपुर लवकुश सिंह क्राइम ब्यूरो की खास रिपोर्ट अस्पताल द्वारा चलाए गए कैंप जिसमें की निशुल्क जांच खून जांच बीपी जांच शुगर की जांच खदरा नई बस्ती में की गई जिसमें कि 70 लोगों की जांच की गई जिस व्यक्ति को जो भी मर्ज हुआ उसकी दवा बताई गई यह बहुत बड़ी सफलता है जनता के लिए जो कि गांव में जाकर कैंप लगाया गया सभी लोगों की जांच की गई

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मानिकपुर लवकुश सिंह क्राइम ब्यूरो की खास रिपोर्ट अस्पताल द्वारा चलाए गए कैंप जिसमें की निशुल्क जांच खून जांच बीपी जांच शुगर की जांच खदरा नई बस्ती में की गई जिसमें कि 70 लोगों की जांच की गई जिस व्यक्ति को जो भी मर्ज हुआ उसकी दवा बताई गई यह बहुत बड़ी सफलता है जनता के लिए जो कि गांव में जाकर कैंप लगाया गया सभी लोगों की जांच की गई

रिपोर्ट बी पी मिश्रा

समाजवादी पार्टी के शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी अवधेश कुमार यादव शिक्षक सभा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामजीत यादव दिग्विजय पटेल राम उग्रह यादव एवं मणिदेव मल्ल के साथ पूरे जनपद में सघन जनसंपर्क अभियान किया जिसके तहत शास्त्री इंटर कॉलेज अमहिया ,नेहरू इंटर कॉलेज अमहिया गोरखपुर, श्री कृष्ण मुरारी इंटर कॉलेज ,श्री प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कॉलेज गोरखपुर, स्वावलंबी इंटर कॉलेज बिशुनपुरा ,श्रीमती भाग्य देवी कन्या इंटर कॉलेज, अखिल भाग्य महाविद्यालय गोरखपुर तथा आईटीआई कॉलेजों में जनसंपर्क अभियान किया इस दौरान इंटर कॉलेजों एवं आईटीआई के शिक्षकों में अपार जनसमर्थन समाजवादी पार्टी के पक्ष में मिल रहा है शिक्षकों से मिलने के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रत्याशीअवधेश कुमार यादव ने सहायता प्राप्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिलाने का भरोसा दिलाया और अपने शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध करने का संकल्प लिया और पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारा शीर्ष नेतृत्व समाजवादी पार्टी का जो वादा करता है पूरी तरह से समय आने पर निभाता है इस प्रकार से पूरे गोरखपुर जनपद में समाजवादी पार्टी के पक्ष में समर्थन मिलता नजर आ...

ब्यूरो संतोष कुमार मिश्रा

*शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का जनसंपर्क*                                                 शिक्षक पार्क में 5 फरवरी को आयोजित होने वाले शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के धरने के लिए मोर्चे के पदाधिकारियों ने विद्यालय में जाकर शिक्षकों से संपर्क किया।संपर्क की कड़ी में मोर्चे का प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल क्राइस्ट चर्च इंटर कॉलेज से दौरा प्रारंभ करके शिक्षक कर्मचारियों की सभा की तथा आयोजित होने वाले धरने के विषय में जानकारी देते हुए सभी की उपस्थिति का आह्वान किया। प्रधानाचार्य सी० डेनियल समेत सभी शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। तदुपरांत सिद्दीकी फैजेआम, ज्ञान भारती बालक इंटर कॉलेज बिरहाना रोड तथा गंगादीन गौरी शंकर इंटर कॉलेज के शिक्षकों की सभा आयोजित की।इस दौरे पर मोर्चा के संयोजक हरिश्चंद् दीक्षित, कुलदीप यादव, राकेश मिश्रा, राजेश श्रीवास्तव ,अखिलेश यादव आदि ने संबोधित किया। अंतिम चरण में पी पी एन इं...

बेकाबू ट्रक ने दो खलासी को रौंदा एक कि मौके पर मौत दूसरा घायल कानपुर रिफर ट्रैकर का टायर पंचर हो जाने से पहिया को खोलते समय हुआ हादसउत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आदौली बांदा सागर रोड पर आज सुबह ट्रक का पंचर पहिया खोलते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही दूसरे को कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के लालगंज निवासी ट्रक मालिक रावेंद्र बहादुर सिंह जिनके तीन ट्रक चलते हैं बताते हैं कि तीनो ट्रैक बांदा जनपद से मोरंग लादकर लालगंज जा रहे थे सभी एक ट्रक का अचानक पिछला पहिया भस्ट हो गया जिस पर सदर कोतवाली क्षेत्र के आंदौली बांदा सागर रोड पर ट्रक नंबर यूपी 35 T/3117 का खलासी रवि कश्यप सोहन कश्यप 20 निवासी काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली वाह दूसरा ट्रैक नंबर यूपी 71T/1132 का खलासी शाहबाज अली उर्फ जानी पुत्र नौशाद अली निवासी बहाई थाना लालगंज जनपद रायबरेली दोनों मिलकर ट्रक का पहिया खोल रहे थे इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिसके फलस्वरूप रवि कश्यप की घटनास्थल पर मौत हो गई जबकि शाहबाज अली उर्फ जॉनी गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल शाहबाज़ को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया जिसकी रास्ते में मौत हो गई उधर पुलिस ने सदर अस्पताल मर्चरी पहुंचकर दोनों शवो को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मच गया बताते हैं दोनों मृतक अविवाहित थे।

बेकाबू ट्रक ने दो खलासी को रौंदा एक कि मौके पर  मौत दूसरा घायल  कानपुर रिफर   ट्रैकर का टायर पंचर हो जाने से पहिया को खोलते समय हुआ हादस उत्तर प्रदेश जनपद फतेहपुर सदर कोतवाली क्षेत्र के आदौली बांदा सागर रोड पर आज सुबह ट्रक का पंचर पहिया खोलते समय पीछे से आ रहे ट्रक ने दो लोगों को रौंद दिया जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही दूसरे को कानपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के लालगंज निवासी ट्रक मालिक रावेंद्र बहादुर सिंह जिनके तीन ट्रक चलते हैं बताते हैं कि तीनो ट्रैक बांदा जनपद से मोरंग लादकर लालगंज जा रहे थे सभी एक ट्रक का अचानक पिछला पहिया भस्ट हो गया जिस पर सदर कोतवाली क्षेत्र के आंदौली बांदा सागर रोड पर ट्रक नंबर यूपी 35 T/3117 का खलासी रवि कश्यप सोहन कश्यप 20 निवासी काशीराम कॉलोनी थाना कोतवाली वाह दूसरा ट्रैक नंबर यूपी 71T/1132 का खलासी शाहबाज अली उर्फ जानी पुत्र नौशाद अली निवासी बहाई थाना लालगंज जनपद रायबरेली दोनों मिलकर  ट्रक का पहिया खोल रहे थे इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दि...

सरकारी धन बंदरबांट करने वाले प्रधानों की खैर नहींब्लाक खुदागंज के 3 ग्राम पंचायतों के प्रधान जांच में फंसेजिला स्तर पर गठित कमेटी की जांच शुरूखुदागंज शाहजहांपुर से रामकृष्ण सिंह की रिपोर्ट.सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु खजाना क्या खोल दिया कुछ प्रधान तो सरकारी पैसे को अपना निजी पैसा ही समझ बैठे जहां बड़े पैमाने पर प्रधानों पर घोटाला करने के आरोप लगाए गए आरोप है कि खुदागंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों पर 20000 से 30000 तो प्रति शौचालय 1000 से 2000 और गायों को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा सेबनाने वाले टीन सेट चन्नी निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने के आरोप लगाए गए थे देवराश खिरिया गांव में पात्रों को आवास ना दिए जाने के आरोप भी लगाए गए थे जांच के नाम पर जहां अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की गई तो वहीं कई पात्र लाभार्थी अपने आवास के लिए अगली पंचवर्षीय में मिलने का इंतजार करते रह गएबताते चलें विगत माह खुदागंज के गांव दिउरिया में गांव के लल्लू सिंह ने देवरिया से बलारपुर जाने वाली कच्ची सड़क पर मनरेगा कार्य में बड़े पैमाने पर हुई धांधली की शिकायत की थी जिसकी जांच जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी मैं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कराई गई थी जहां कई सड़कों पर बिना कार्य कराए ही बड़े पैमाने पर धन गबन करने का आरोप लगाया गया था वही ग्राम पंचायत भिंडी वा कुर गांव मैं भी घोटाले के आरोप के चलते जिला स्तरीय कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं देखना है की जांच कमेटी दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर पाएगी या अन्य सरकारों की भांति यहां भी मामला मैनेज कर काम की इतिश्री कर ली जाएगी

सरकारी धन बंदरबांट करने वाले प्रधानों की खैर नहीं ब्लाक खुदागंज के 3 ग्राम पंचायतों के प्रधान जांच में फंसे जिला स्तर पर गठित कमेटी की जांच शुरू खुदागंज शाहजहांपुर से रामकृष्ण सिंह की रिपोर्ट. सरकार ने ग्राम पंचायत के विकास हेतु खजाना क्या खोल दिया कुछ प्रधान तो सरकारी पैसे को अपना निजी पैसा ही समझ बैठे जहां बड़े पैमाने पर प्रधानों पर घोटाला करने के आरोप लगाए गए आरोप है कि खुदागंज ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए आवासों पर 20000 से 30000 तो प्रति शौचालय 1000 से 2000 और गायों को सुरक्षित करने के लिए मनरेगा सेबनाने वाले टीन सेट  चन्नी निर्माण में बड़े पैमाने पर घोटाला सहित कई योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली किए जाने के आरोप लगाए गए थे देवराश  खिरिया गांव में पात्रों को आवास ना दिए जाने के आरोप भी लगाए गए थे जांच के नाम पर जहां अधिकारियों द्वारा खानापूर्ति की गई तो वहीं कई पात्र लाभार्थी अपने आवास के लिए अगली पंचवर्षीय में मिलने का इंतजार करते रह गए बताते चलें विगत माह खुदागंज के गांव दिउरिया में गांव के लल्लू सिंह ने देवरिया से बलारपुर जाने वाली कच्...

सरवस्ती पूजा को लेकर जीरोमाइल एवं धेपुरा दुर्गा मंदिर परिसर मे शांति समिति की हुई बैठक !मो सज्जाद बिहार ब्यूरो सरवस्ती पुजा को देखते हुए आज जीरोमाइल एवं धेपुरा मे औँसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई!बैठक मे सरवस्ती पुजा एवं जीरोमाइल पर चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की विधि वयवस्था बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह के अफवाह पर धियान ना दे असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की शख्त निगाह रहेगी !वही बैठक मे उपस्थित सभी समुदाय के लोग जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी ने प्रशासन को यकीन दिलाया की हर तथ्य पर हम लोग प्रशासन जे साथ हैँ!मोके पर:- सीओ प्रभात कुमार, इफ्तेखार जिलानी, नुर आलम, मुखिया सम्भु कुमार, सरपंच अर्शी,डॉ असलम,मास्टर लोटस, अज़हर अहमद, भोला कुमार, ललित कुमार, राम देव महतो, राम सागर यादव,ललित साह, ज़की अहमद, इमरान अहमद,सहित अन्य लोग उपस्थिति थे !

सरवस्ती पूजा को लेकर जीरोमाइल एवं धेपुरा दुर्गा मंदिर परिसर मे शांति समिति की हुई बैठक ! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  सरवस्ती पुजा को देखते हुए आज जीरोमाइल एवं धेपुरा मे औँसी ओपी अध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक हुई!बैठक मे सरवस्ती पुजा एवं जीरोमाइल पर चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली ने सभी समुदाय के लोगों से अपील की विधि वयवस्था बनाये रखें और प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी तरह के अफवाह  पर धियान ना दे असामाजिक तत्व के लोगों पर प्रशासन की शख्त निगाह रहेगी !वही बैठक मे उपस्थित सभी समुदाय के लोग  जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी ने प्रशासन को यकीन दिलाया की हर तथ्य पर हम लोग प्रशासन जे साथ हैँ! मोके पर:- सीओ प्रभात कुमार, इफ्तेखार जिलानी, नुर आलम, मुखिया सम्भु कुमार, सरपंच अर्शी,डॉ असलम,मास्टर लोटस,  अज़हर अहमद, भोला कुमार, ललित कुमार, राम देव महतो, राम सागर यादव,ललित साह, ज़की अहमद, इमरान अहमद,सहित अन्य लोग उपस्थिति थे !

नेकी की दीवारआज दिनांक 29/1/2020 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ट्रांसपोर्ट चौराहा कोतवाली के निकट बने प्रतीक्षालय में गरीब एबं जरुरत मंदो के लिए नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसमें जरूरत मंद अपनी जरूरतानुसार कपड़े ले सकते है तथा समाजसेवी जनो से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह अपील करता है कि जिस भाई बहन के पास जरूरतानुसार अधिक वस्त्र हो वो यहां पर abvp का सहयोग करसकते है सहयोगी पाधिकारीगढ़ तहसील संयोजक प्रखर राज उपध्याय तहसील छात्र संपर्क प्रमुख प्रिंस भारद्वाज अनुज मिश्रा अनुभव गुप्ता अंशुल नगर मंत्री प्रशांत दीक्षित सिदार्थ तौसीन वीरेंद्र पाल विजेंद्र शाक्य पवन यादव अमन आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई कमल राजपूत अनंत दुबे सूरज पाटिल आदि पाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

नेकी की दीवार आज दिनांक 29/1/2020 दिन बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा ट्रांसपोर्ट चौराहा कोतवाली के निकट बने प्रतीक्षालय में गरीब एबं जरुरत मंदो के लिए नेकी की दीवार का आयोजन किया गया जिसमें जरूरत मंद अपनी जरूरतानुसार कपड़े ले सकते है तथा समाजसेवी जनो  से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यह अपील करता है कि जिस भाई बहन के पास जरूरतानुसार अधिक वस्त्र हो वो यहां पर abvp का सहयोग करसकते है  सहयोगी पाधिकारीगढ़ तहसील संयोजक प्रखर राज उपध्याय तहसील छात्र संपर्क प्रमुख प्रिंस भारद्वाज अनुज मिश्रा अनुभव गुप्ता अंशुल   नगर मंत्री प्रशांत दीक्षित सिदार्थ तौसीन वीरेंद्र पाल विजेंद्र शाक्य पवन यादव अमन आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से भव्य तिरंगा रैली निकाली गई कमल राजपूत अनंत दुबे सूरज पाटिल आदि पाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे

बड़ी खबर उन्नाव उन्नाव मौरावां थाना छेत्र से मौरावा थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष की युवती ने एकतरफा प्यार में युवक के ऊपर डाला तेजाब घटना मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज की जहां रोहित पुत्र महादेव रोज की भांति अपनी पराग डेयरी पर साफ सफाई के लिए आया था पहले से ही घात लगाकर युवक के ऊपर तेजाब पीछे से उड़ेल दिया घायल रोहित को ग्रामीणों ने उपचार हेतु लखनऊ भिजवाया जहां पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है इधर 112 नंबर सूचना पाकर पहुंची पुलिसरोहित यादव उम्र 25 वर्ष के ऊपर मुस्लिम समाज की 20 वर्षीय युवती ने डाला है ऐसिड वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि लड़का उसे देखता नही था और कई बार लड़की के परिवार से उंसकी शिकायत कर चुका था जिंसके बाद बीती रात यह घटना हुई युवक को लखनऊ के निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती वही युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । रिपोर्ट आशीष चौरसिया

बड़ी खबर उन्नाव उन्नाव मौरावां थाना छेत्र से  मौरावा थाना क्षेत्र में वर्ग विशेष की युवती ने एकतरफा प्यार में युवक के ऊपर डाला तेजाब घटना मौरावा थाना क्षेत्र के भवानीगंज की  जहां रोहित पुत्र महादेव रोज की भांति अपनी पराग डेयरी पर साफ सफाई के लिए आया था पहले से ही घात लगाकर युवक के ऊपर तेजाब पीछे से उड़ेल दिया  घायल रोहित को ग्रामीणों ने उपचार हेतु लखनऊ भिजवाया जहां पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है इधर 112 नंबर सूचना पाकर पहुंची पुलिसरोहित यादव उम्र 25 वर्ष के ऊपर    मुस्लिम समाज की 20 वर्षीय युवती ने डाला है ऐसिड वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि लड़का उसे देखता नही था और कई बार लड़की के परिवार से उंसकी शिकायत कर चुका था जिंसके बाद बीती रात यह घटना हुई युवक को लखनऊ के निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती वही युवती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है । रिपोर्ट आशीष चौरसिया

*राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का किया अपमान*(रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासानीमच । ग्राम नलखेड़ा के शासकीय माद्यमिक विद्यालय मैं भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष विशाल मेघवाल ने अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर स्कूल में मचाया उत्पात,बालिकाओं व शिक्षकों के साथ किया अभद्र व्यवहार।जिसकी शिकायत आज ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के समक्ष की साथ ही ज्ञापन सौंप राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व देशद्रोह के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग करी ।शासकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहां पर स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं अपनी प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां दे रही थी तभी विशाल मेघवाल, संदीप मेघवाल,अनिल मेघवाल,राकेश मेघवाल वह कमलेश मेघवाल, नशे में धुत होकर स्कूल के परिसर में पहुंचे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था तभी यह सभी युवा मंच के पास पहुंचकर बालिकाओं की वीडियो बनाने लगे जिस पर स्कूल के प्राचार्य ने एतराज जताया और इन्हें वीडियो बनाने से मना किया तभी यह सभी युवक मंच के ऊपर चढ़कर बालिकाओं को हाथ पकड़कर नीचे उतार दिया साथ ही स्कूल के प्राचार्य के साथ धक्का-मुक्की कर जान से मारने की धमकी दी। जिसका विरोध ग्राम वासियों व मंच पर बैठे अतिथियों ने किया।ग्राम वासियों के विरोध के पश्चात अपने आप को बचाने के लिए मंच के पास टेबल पर रखी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को टेबल से नीचे फेक दिया और यह कहने लगे कि उक्त कार्यक्रम में बाबा साहब की तस्वीर नहीं है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जगह बाबा साहब की तस्वीर होनी चाहिए थी।ग्राम वासियों के अनुसार यह सभी युवक आए दिन नशे में धुत होकर लोगों से विवाद करते हैंपूरे मामले को एडिशनल एसपी ने संज्ञान में लेकर पूरे मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।

*राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का किया अपमान* (रिपोर्ट-राकेश शर्मा-मनासा नीमच । ग्राम नलखेड़ा के शासकीय माद्यमिक विद्यालय मैं भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष विशाल मेघवाल ने अपने साथियों के साथ नशे में धुत होकर स्कूल में मचाया उत्पात,बालिकाओं व  शिक्षकों के साथ किया अभद्र व्यवहार।जिसकी शिकायत आज ग्राम वासियों ने पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर के समक्ष  की साथ ही ज्ञापन सौंप राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व देशद्रोह के तहत प्रकरण पंजीबद्ध करने की मांग करी । शासकीय माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा था ध्वजारोहण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जहां पर स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं अपनी प्रतिभाओं की प्रस्तुतियां दे रही थी तभी विशाल मेघवाल, संदीप मेघवाल,अनिल मेघवाल,राकेश मेघवाल वह कमलेश मेघवाल, नशे में धुत होकर स्कूल के परिसर में पहुंचे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था तभी यह सभी युवा मंच के पास पहुंचकर बालिकाओं की वीडियो बनाने लगे जिस पर स्कूल के प्राचार्य ने एतराज जताया और इन्हें वीडियो बनाने से मना किया तभी यह स...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से मानिकपुर से क्राईम ब्यूरो लवकुश सिंह की खाश रिपोर्ट गांव हरिजनपुर प्राथमिक बिधालय में अस्पताल द्वारा लगाए गए कैंप में फ्री जांच की गई खून जांच शुगर जांच बीपी जांच की गयी अस्पताल से आए डॉक्टर जितेंद्र सी एच ओ पुष्पेंद्र द्वारा की गई जांच सभी लोगों की यह सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुत अच्छी सुविधा है जनता को जो कि गांव में चलकर मिल रही है भारत सरकार को इस सुविधा को चलाने के लिए लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से मानिकपुर से क्राईम ब्यूरो लवकुश सिंह की खाश रिपोर्ट गांव हरिजनपुर प्राथमिक बिधालय में   अस्पताल द्वारा लगाए गए कैंप में फ्री जांच की गई खून जांच शुगर जांच बीपी जांच  की गयी अस्पताल से  आए डॉक्टर जितेंद्र सी एच ओ पुष्पेंद्र द्वारा की गई जांच सभी लोगों की यह सरकार द्वारा चलाई गई एक बहुत अच्छी सुविधा है जनता को जो कि गांव में चलकर मिल रही है भारत सरकार को इस सुविधा को चलाने के लिए  लोगों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है

बीपीमिश्र रिपोर्टर गोरखपुर

गोरखपुर 27 जनवरी 2020 ब्लॉक जंगल कौड़िया के अंतर्गत पीपीगंज में पायनियर हॉस्पिटल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार मद्धेशिया ने फीता काटकर किया इस कार्यक्रम के तहत मरीजों को दवा वितरित किया गया साथ में डॉक्टर काजल वर्मा ने भी मरीजों की जांच की  वा मरीजों को दवा वितरित की ।हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर शंभू शरण गुप्ता गरीब असहाय लोगों फ्री में इलाज करने की बात कही और बताया कि इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध है ।वहां पर मौजूद रहे डॉ प्रमोद शर्मा प्रबंधक सीमा जी डॉ रवि प्रकाश जयसवाल राजेश संजय  आदि सदस्यगण उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में 60 मरीजों को जांच करके उन्हें निशुल्क दवा वितरित भी की गई ।इस बात की जानकारी हमारी सहयोगी डॉ रवि जयसवाल द्वारा प्राप्त हुई..
राजद के सकरा विधायक ने रेल मंत्री से मारकन हाल्ट निर्माण करने की किया मांग मो सज्जाद बिहार ब्यूरो मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक लालबाबू राम ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर सीहो व सिलौत स्टेशन के बीच मारकन में हाल्ट बनाने, ढ़ोली स्टेशन के पश्चिमी गुमटी सकरा थाना के निकट ओवर ब्रीज बनाने की मांग प्रमुखता से किया है। वही ढ़ोली स्टेशन के दो नम्बर प्लेटफार्म पर टिकट घर खोलने, साथ ही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण मुजफ्फरपुर से हावड़ा एक्सप्रेस, बरौनी - गोंदिया एक्सप्रेस व राजधानी एक्सप्रेस का ठहराव ढ़ोली स्टेशन पर देने की मांग की है। वहीं दुबहा व सिहो स्टेशन पर यात्री सुविधा को देखते हुए मोर्य एक्सप्रेस व टाटा छपरा एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा ढ़ोली स्टेशन का सौन्द्रीयकरण करने की मांग की है।
भाजपा जिलाध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम में जेब कतरे रहे हावी फतेहपुर जनपद मे भाजपा  नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा  के प्रथम जनपद आगमन पर जहां सैकड़ों की तादाद में फतेहपुर बॉर्डर  छिवली नदी पहुंचे भाजपा नेता व समर्थकों ने के साथ सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से मौजूद रही चार थानों का प्रशासन की मौजूदगी में  जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए। उत्साह से लबरेज  समर्थकों के साथ कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी, जय श्री राम के नारे लगाते रहे। जहां महिला कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी मौजूद रहीं। पुलिस भी नहीं रोक सकी जेब कतरों को , लगातार कार्यक्रमों में जनपद आगमन पर जेब कतरे रहते हैं। जनपद आगमन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की तादाद में मौजूद भाजपा समर्थक कार्यकर्ता  व मौजूद रहे।पत्रकार के पर्स अज्ञात जेबकतरों ने पार कर दिया। जिलाध्यक्ष  कार्यक्रम कवरेज के दौरान पत्रकार नीरज सिंह कि पर्स में रखें  पैसे के साथ  जरूरी कागजात  जेब कतरों ने पार कर दिया वही कार्यकर्ता अपनी अपनी जेब देख ...
ए आर ओ ने उड़ाई चुनाव आयोजक की धज्जियां  विकासखंड कटरा खुदागंज के ग्राम पंचायत नवादा तालुके हर देने की अनुसूचित जाति के किसी आरक्षित सीट पर माध्यम पति प्रधान पद हेतु अनु उपचुनाव होगा जिसकी चुनावी आयोजक द्वारा तिथि निश्चित कर दी थी दिनांक 23 24 जनवरी को नामांकन दिनांक 27 जनवरी को नामांकन पत्र की जांच दिनांक 28 जनवरी को वापसी चिन्ह ऑफ्टन 3 फरवरी को मतदान तथा 5 फरवरी को मतगणना होना निश्चित हुआ था ग्राम पंचायत नवादा तालुके तोहार देने में 2 प्रत्याशियों क्रम सा मधु पत्नी पिंकू रहीश पाल पुत्र महेश्वर ने नामांकन कराया था इस दोनों नामांकन पत्र की तिथि 27 जनवरी को होनी थी जिसमें रहीश पाल के नामांकन पत्र में सारे पेपर सही निकले परंतु मधु पत्नी पिंकू के नामांकन पत्र में पिछले जाति का जाति प्रमाण पत्र सलंग्न पाया गया इस्टेट ब्यूरो हेड उर्वेश सिंह चौहान के साथ कैमरामैन नक्षत्र सिंह चौहान की खास रिपोर्ट     खुदागंज    से
ब्लॉक मिर्जापुर में आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर  एसोसिएशन की मीटिंग दिनाँक 26 जनवरी 2020 में जिला कार्यकारिणी और तहसील कार्यकारिणी एवमं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी जिला  अध्यक्ष जग्गू मिश्रा जी जिला उपाध्यक्ष राजीव पांडेय जिला कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमार जी जिला मंत्री मुकेश त्रिवेदी जिला महासचिव विपन यादव जिला सचिव सुधीर सिंह तहसील अध्यक्ष फुरकान अली तहसील उपाध्यक्ष पिंटू पांडेय तहसील वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील कुमार ब्लॉक अध्यक्ष सिंधौली विनीत सिंह ब्लॉक महामंत्री फूल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष अध्यक्ष विनय शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष  कांठ हलदर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष भावलखेड़ा संजय मिश्रा आदि लोगों ने ग्राम जरियानपुर ब्लॉक मिर्ज़ापुर में ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारिणी का गठन किया

फौजी द्वारा पिस्टल साफ़ करते समय अचानक चली गोली लगने से फ़ौजी की मौत|

फौजी द्वारा पिस्टल साफ़ करते समय अचानक चली गोली लगने से फ़ौजी की मौत| ◆शाहजहाँपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के अंतर्गत गांव चक चंद्रसेन निवासी व सेना में फौजी विपिन पाठक की गोली लगने से मौत हो गई वह अपनी लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहा था तभी गोली चल गई और सीधे सर में जा धंसी लेकिन जब तक परिजनों को पता चला तब तक फ़ौजी का काफ़ी रक्त निकल चुका था आनन फानन में परिजन मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर लेकर पहुँचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया | ◆फौजी विपिन पाठक की तैनाती इस वक्त बेंगलुरु में थी अभी कुछ दिन पहले ही विपिन पाठक के ससुर की मौत हो गई थी इसीलिए वह छुट्टी लेकर घर आए हुए थे विपिन की ससुराल मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव बानगांव में है| ◆विपिन की पत्नी का नाम सोनी पाठक है| उसके एक बेटा है| विपिन के भाई ने बताया कि सोमवार रात विपिन घर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल को साफ कर रहे थे कि अचानक पिस्टल से गोली चली और उसके सर में जा लगी जिससे खून का एक बड़ा फव्वारा छूट पड़ा जिन्हें तत्काल शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया जहाँ विपिन का शव पोस्टमार्टम के लिए ...

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ थाना मारकुंडी के ग्राम छैरीहा खुर्द में जायजा लेने पहुंचे मानिकपुर एसडीएम वहां पर खाना और कपड़ों के बारे में बच्चों से की पूछताछ

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की रिपोर्ट   ब्रेकिंग न्यूज़      थाना मारकुंडी के ग्राम छैरीहा खुर्द में जायजा लेने पहुंचे मानिकपुर एसडीएम वहां पर खाना और कपड़ों के बारे में बच्चों से की पूछताछ

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ।पावर हाउस विश्वनाथ गंज के सामने मोटरसाइकिल व पिकअप में हुआ एक्सीडेंट मोटरसाइकिल चालक का पैर टूटा । युवक अजय दुबे जोकी धमेन्द्र दुबे पत्रकार का चचरे भाईहै। पनियारी गांव का बताया जा रहा है। युवक पेट्रोल पंप विश्व नाथगंज मे करता हैं प्राईवेट नौकरी बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर पहुंचाती है पिकअप। ट्रांसफार्मर लेकर तरौल जा रही थी पिकअप कोतवाली मानधाता के प्रांगण में पहुंची ट्रांसफार्मर लदी पिकअप युवक प्रतापगढ हुआ रेफर परिजनो ने कोतवाली मानधाता मे दी लिखित शिकायत

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ ।पावर हाउस विश्वनाथ गंज के सामने मोटरसाइकिल व पिकअप में हुआ एक्सीडेंट मोटरसाइकिल चालक का पैर टूटा । युवक अजय दुबे जोकी धमेन्द्र दुबे पत्रकार का चचरे भाईहै। पनियारी गांव का बताया जा रहा है। युवक पेट्रोल पंप विश्व नाथगंज मे करता हैं प्राईवेट नौकरी बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर पहुंचाती है पिकअप। ट्रांसफार्मर लेकर तरौल  जा रही थी पिकअप कोतवाली मानधाता के प्रांगण में पहुंची ट्रांसफार्मर लदी  पिकअप युवक प्रतापगढ हुआ रेफर परिजनो ने कोतवाली मानधाता मे दी लिखित शिकायत

रिपोर्ट बृन्दावन सोनकर फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बाबा होटल के पास लगे खनिज आरटीओ के बैरियर में रात एक बजे के बाद एक एक हजार लेकर निकाल रहे ओवरलोड मोरम के ट्रक

रिपोर्ट बृन्दावन सोनकर फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बाबा होटल के पास लगे खनिज आरटीओ के बैरियर में रात एक बजे के बाद एक एक हजार लेकर निकाल रहे ओवरलोड मोरम के ट्रक

हिन्दू समाज पार्टी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला हिन्दू समाज पार्टी के कट्टर हिन्दूवादी नेता हिन्दुत्ववादी रतनेश चक जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने पाकिस्तान का पुतला अपनी टीम के साथ घसीटते हुये व जूते चप्पल की माला पहनाकर व जूते चप्पलों से पीटते हुए चौराहे पर लाकर पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान हिन्दुत्ववादी रतनेश चक जी के साथ अनमोल आकाश नागेंद्र अंशू सूरज सौरभ नितिन बौवी सचिन परवीन सनी नीलू कश्मीर अनिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दू समाज पार्टी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला हिन्दू समाज पार्टी के कट्टर हिन्दूवादी नेता हिन्दुत्ववादी रतनेश चक जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत अध्यक्ष ने पाकिस्तान का पुतला अपनी टीम के साथ घसीटते हुये व जूते चप्पल की माला पहनाकर व जूते चप्पलों से पीटते हुए चौराहे पर लाकर पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान हिन्दुत्ववादी रतनेश चक जी के साथ अनमोल आकाश नागेंद्र अंशू सूरज सौरभ नितिन बौवी सचिन परवीन सनी नीलू कश्मीर अनिल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

औँसी जीरोमाइल धरना स्थल पर भी 60फिट लम्बा झंडा फहराया गया!मो सज्जाद बिहार ब्यूरो बिस्फी प्रखंड के औँसी जीरोमाइल चल रहा अनिश्चितकाल धरना स्थल पे 71वा गणतंत्र दिवस पर 60 फिट लम्बा झंडा फहराया गया झंडा तोलन कर उपस्थित लोगों तिरंगा को सलामी दी उपस्थित लोगो ने कहा की ये दिल्ली के शाहीन बाग के बाद दूसरे नंबर पर बिहार के जीरोमाइल पर इतना लम्बा तिरंगा फहराया गया है हम देश वासियो को अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व है!71 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया वहीँ शुभवसर पर क्रांति कारी चाचा अंसारी ने 11:30 पर झंडा तोलन किये साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस की बिस्फी सहित सभी देश वासियों को बधाई दी और उन्होंने कहा की ये एक ऐसा दिन है जो आपसी भाई चारा को बढ़ावा देती है !वही उन्होंने कहा की स्वतंत्रता सेनानीयो याद करते हुए कहा की उनके सपनो हम सब देश वासियों को मिल कर आगे बढ़ाना है !इस मोके पर इफ्तेखार जिलानी, नुर आलम,बिस्फी युवा कमेटी के अध्यक्ष अजहर अहमद, इमरान अहमद, गालिब, अनवर, डॉ असलम,मास्टर लोटस, मजनू, शकील अहमद,अदनान,नेमत, मुन्ना, अरमान, डॉ कासीम फैज़ान,अम्बर जिलानी ,मुफ्ती आसिफ जिलानी ,उप प्रमुख चाँद उस्मानी ,बांका मुखिया अलाउद्दीन ,पूर्व उप प्रमुख मोo मोहिद्दीन, पूर्व जिला पार्षद साजिद हुसैन ,मोo सिराज,सहित भारी संख्या मे महिला बुद्धिजीवी छात्र उपस्थित थे !