सात सुत्री मांगो को लेकर बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का अनिश्चित कालीन हड़ताल छटे दिन भी जारी! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो बिस्फी प्रखंड के बीआरसी के सामने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का सात सुत्री मांगो को लेकर पिछले छे दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं!वहीँ शिक्षको का कहना है की समान्य काम समान्य वेतन नियमित शिक्षक की भांति पूरी वेतनमान पुरानी पेंशन सेवाशर्त सहित सभी सात सुत्री मांगे पूरी की जाये !वहीँ हड़ताल मे सैंकड़ो नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल है !वहीँ हड़ताल को सम्बोधित करते हुए शिक्षाक संघ के जिला उपा अध्यक्ष नूर आलम ने कहा की जबतक सरकार हमारी सभी मांगे मानती नहीं लेती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा और आगे इसे और धारदार बनाया जायेगा ! मोके पर दिनेश यादव,शशि भूषण कृष्ण, नज़मूल आरफी, जाहिद मरगुब, सजन कुमार सभी अध्यक्ष मंडल सदस्यो ने संयुक्त रूप से कहा की बिहार सरकार के इस शिक्षा शिक्षाक विरोधी तानाशाही रवैया को मुँह तोर जवाब दिया जा रहा है बिस्फी मे सभी विद्यालय पूर्णत तालाबन्द है जरूर है हम सभी शिक्षक अपनी चहानी एकता को बनाए रखें! सरकार के इस गीदड़ भवकी से हम सभी शिक्षक डरने वाले नहीं हैं !मोके पर अख़लाक़ अहमद, इफ्तेखार आलम, मो0 रेहान, मो0 इरशाद, नुरुल हक़,संतोष कुमार शर्मा, अनोज कुमार, राजा राम यादव, विभा कुमारी, छोटे प्रसाद, रिजवानुल हक़, बैजु महतो, राणा प्रताप, पिंकी कुमारी, शालती कुमारी, अनीता झा, सुधीर कुमार, मुन्ने पासवान, मनोज कुमार, सहित सैंकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे
सात सुत्री मांगो को लेकर बिहार शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का अनिश्चित कालीन हड़ताल छटे दिन भी जारी!
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
बिस्फी प्रखंड के बीआरसी के सामने बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति का सात सुत्री मांगो को लेकर पिछले छे दिन से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हैं!वहीँ शिक्षको का कहना है की समान्य काम समान्य वेतन नियमित शिक्षक की भांति पूरी वेतनमान पुरानी पेंशन सेवाशर्त सहित सभी सात सुत्री मांगे पूरी की जाये !वहीँ हड़ताल मे सैंकड़ो नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिका शामिल है !वहीँ हड़ताल को सम्बोधित करते हुए शिक्षाक संघ के जिला उपा अध्यक्ष नूर आलम ने कहा की जबतक सरकार हमारी सभी मांगे मानती नहीं लेती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा और आगे इसे और धारदार बनाया जायेगा !
मोके पर दिनेश यादव,शशि भूषण कृष्ण, नज़मूल आरफी, जाहिद मरगुब, सजन कुमार सभी अध्यक्ष मंडल सदस्यो ने संयुक्त रूप से कहा की बिहार सरकार के इस शिक्षा शिक्षाक विरोधी तानाशाही रवैया को मुँह तोर जवाब दिया जा रहा है बिस्फी मे सभी विद्यालय पूर्णत तालाबन्द है जरूर है हम सभी शिक्षक अपनी चहानी एकता को बनाए रखें! सरकार के इस गीदड़ भवकी से हम सभी शिक्षक डरने वाले नहीं हैं !मोके पर अख़लाक़ अहमद, इफ्तेखार आलम, मो0 रेहान, मो0 इरशाद, नुरुल हक़,संतोष कुमार शर्मा, अनोज कुमार, राजा राम यादव, विभा कुमारी, छोटे प्रसाद, रिजवानुल हक़, बैजु महतो, राणा प्रताप, पिंकी कुमारी, शालती कुमारी, अनीता झा, सुधीर कुमार, मुन्ने पासवान, मनोज कुमार, सहित सैंकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे
मो सज्जाद बिहार ब्यूरो
मोके पर दिनेश यादव,शशि भूषण कृष्ण, नज़मूल आरफी, जाहिद मरगुब, सजन कुमार सभी अध्यक्ष मंडल सदस्यो ने संयुक्त रूप से कहा की बिहार सरकार के इस शिक्षा शिक्षाक विरोधी तानाशाही रवैया को मुँह तोर जवाब दिया जा रहा है बिस्फी मे सभी विद्यालय पूर्णत तालाबन्द है जरूर है हम सभी शिक्षक अपनी चहानी एकता को बनाए रखें! सरकार के इस गीदड़ भवकी से हम सभी शिक्षक डरने वाले नहीं हैं !मोके पर अख़लाक़ अहमद, इफ्तेखार आलम, मो0 रेहान, मो0 इरशाद, नुरुल हक़,संतोष कुमार शर्मा, अनोज कुमार, राजा राम यादव, विभा कुमारी, छोटे प्रसाद, रिजवानुल हक़, बैजु महतो, राणा प्रताप, पिंकी कुमारी, शालती कुमारी, अनीता झा, सुधीर कुमार, मुन्ने पासवान, मनोज कुमार, सहित सैंकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थिति थे

Comments
Post a Comment