भूखे राहगीरों को स्वयंसेवी संस्थानों ने उपलब्ध कराया भोजनफोटो परिचय - राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराते कर्मयोगी कायमगंजसम्पूर्ण भारत लॉकडाउन होने से गैर प्रान्त में फंसे हुए राहगीरों को स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने-अपने हाथ खोल दिए है। जगह-जगह लोगों ने भूखे-प्यासे राहगीरों को भोजन के पैकिट उपलब्ध कराए। नगर की पूर्व चेयरपर्सन डा0 मिथलेश अग्रवाल द्वारा टीपी चौराहा पर अपने समर्थकों से आ रहे राहगीरों को लंच पैकिट उपलब्ध कराए। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन ने दूसरे दिन भी आ रहे राहगीरों को खिचड़ी के पैकिट उपलब्ध कराए। जिससे राहगीरों ने भोजन करकर राहत की सांस ली। अब प्रशासन भी सर्तक हो गया है वह भी गांव-गांव जाकर गरीबों को चिन्हित कर आटा के पैकिट खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ज्वाइन्ट मजिस्टेªट अमित आसेरी तथा सीओ राजवीर सिंह गौर शहर से लगे ग्रामीण अंचलों में बंजारा तथा लोहापीटा के परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकिट उपलब्ध करा रहे हैं। टीपी चौराहा पर वितरित करने वालो में उमेश गुप्ता,पीयूष अग्रवाल,सुरेन्द्र अग्रवाल,मनोज गंगवार व अन्य मीडियाकर्मी भी सहभागिता दिए हुए थे। उधर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन के लगनशील पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों में संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता,जयनारायन गुप्ता,जयकिशन गुप्ता,प्रवेश सक्सेना,नाजिम खां,चंगेज खां,सुशील शाक्य,मुकेश शाक्य,ईलू,पीतम श्रीवास्तव,भूरा,आशीष उर्फ पटक्का,ईलू,डा0 गौरव गंगवार,अभिषेक श्रीवास्तव,जितेन्द्र तिवारी,आलोक गंगवार,अभिषेक गुप्ता,संजय शर्मा,उपेन्द्र मिश्रा,विनय सक्सेना,प्रवीन गंगवार आदि लोगों ने अमर भारती कार्यालय पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिन के बैनर तले खिचड़ी पैकिट एवं मिष्ठान उपलब्ध कराए।
भूखे राहगीरों को स्वयंसेवी संस्थानों ने उपलब्ध कराया भोजन
फोटो परिचय - राहगीरों को भोजन उपलब्ध कराते कर्मयोगी
कायमगंज
सम्पूर्ण भारत लॉकडाउन होने से गैर प्रान्त में फंसे हुए राहगीरों को स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने-अपने हाथ खोल दिए है। जगह-जगह लोगों ने भूखे-प्यासे राहगीरों को भोजन के पैकिट उपलब्ध कराए।
नगर की पूर्व चेयरपर्सन डा0 मिथलेश अग्रवाल द्वारा टीपी चौराहा पर अपने समर्थकों से आ रहे राहगीरों को लंच पैकिट उपलब्ध कराए। प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन ने दूसरे दिन भी आ रहे राहगीरों को खिचड़ी के पैकिट उपलब्ध कराए। जिससे राहगीरों ने भोजन करकर राहत की सांस ली। अब प्रशासन भी सर्तक हो गया है वह भी गांव-गांव जाकर गरीबों को चिन्हित कर आटा के पैकिट खाद्य सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ज्वाइन्ट मजिस्टेªट अमित आसेरी तथा सीओ राजवीर सिंह गौर शहर से लगे ग्रामीण अंचलों में बंजारा तथा लोहापीटा के परिवारों को खाद्य सामग्री के पैकिट उपलब्ध करा रहे हैं। टीपी चौराहा पर वितरित करने वालो में उमेश गुप्ता,पीयूष अग्रवाल,सुरेन्द्र अग्रवाल,मनोज गंगवार व अन्य मीडियाकर्मी भी सहभागिता दिए हुए थे। उधर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिएसन के लगनशील पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों में संजय गुप्ता, नीरज गुप्ता,जयनारायन गुप्ता,जयकिशन गुप्ता,प्रवेश सक्सेना,नाजिम खां,चंगेज खां,सुशील शाक्य,मुकेश शाक्य,ईलू,पीतम श्रीवास्तव,भूरा,आशीष उर्फ पटक्का,ईलू,डा0 गौरव गंगवार,अभिषेक श्रीवास्तव,जितेन्द्र तिवारी,आलोक गंगवार,अभिषेक गुप्ता,संजय शर्मा,उपेन्द्र मिश्रा,विनय सक्सेना,प्रवीन गंगवार आदि लोगों ने अमर भारती कार्यालय पर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोशिन के बैनर तले खिचड़ी पैकिट एवं मिष्ठान उपलब्ध कराए।
Comments
Post a Comment