नर सेवा नरायण सेवा कहा जाता है रक्तदान महादान आज हमें यह पुनीत कार्य करने की पुनः अवसर मिला हम आप सभी को बड़े हर्ष हो रहा बताते हुए की श्रीमती रेनू तिवारी पत्नी श्री रजनीश तिवारी जो खोराबार की निवासिनी है जिनकी पत्नी का ईलाज 2 मार्च से राणा हॉस्पिटल में चल रहा जो गर्भवती है डॉक्टरों ने जब आज अचानक आज उनके पति को बताया कि आपके पत्नी को 3 यूनिट ब्लड की अर्जेंट जरूरत थी तब रजनीश तिवारी ने दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक सपना पाण्डेय को अपनी समस्या से अवगत कराया तब संस्थान की प्रबंधक ने अपने सहयोगी संस्थान छाया वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक जयंत कुमार श्रीवास्तव से कहा औऱ वह आकर गोरक्षनाथ ब्लड़ बैंक ब्लड डोनेट कर रेनू तिवारी की जान बचायी।रजनीश तिवारी ने दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक व छाया वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक व गोरक्षनाथ ब्लड बैंक को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।उक्त बात की जानकारी दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक सपना पाण्डेय द्वारा दिया गया।
नर सेवा नरायण सेवा
कहा जाता है रक्तदान महादान आज हमें यह पुनीत कार्य करने की पुनः अवसर मिला हम आप सभी को बड़े हर्ष हो रहा बताते हुए की
श्रीमती रेनू तिवारी पत्नी श्री रजनीश तिवारी जो खोराबार की निवासिनी है जिनकी पत्नी का ईलाज 2 मार्च से राणा हॉस्पिटल में चल रहा जो गर्भवती है डॉक्टरों ने जब आज अचानक आज उनके पति को बताया कि आपके पत्नी को 3 यूनिट ब्लड की अर्जेंट जरूरत थी तब रजनीश तिवारी ने दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक सपना पाण्डेय को अपनी समस्या से अवगत कराया तब संस्थान की प्रबंधक ने अपने सहयोगी संस्थान छाया वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक जयंत कुमार श्रीवास्तव से कहा औऱ वह आकर गोरक्षनाथ ब्लड़ बैंक ब्लड डोनेट कर रेनू तिवारी की जान बचायी।रजनीश तिवारी ने दिव्य चिराग एजुकेशन संस्थान की प्रबंधक व छाया वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक व गोरक्षनाथ ब्लड बैंक को बहुत बहुत धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment