ओलावृष्टि में खराब हुआ ट्रांसफार्मर सराय सुजान गांव में आज तक नहीं लगवाया गया लाख डाउन में जनता बेहाल कैसे देखें रामायण सीरियल ।ब्रेकिंग प्रतापगढ़। मान्धाता के सराय सुजान गांव में ओलावृष्टि के कारण खराब हुआ था लेकिन अभी तक जे ई एवं sdo तथा जनपद स्तर कि अधिकारी अभी तक मामले में कर रहे हैं टाल मटोल नहीं बदला गया खराब ट्रांसफार्मर जिले के बिजली बिभाग के अधिकारी से फोन पर बातचीत किया गया लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं टाल मटोल कर रहे है सुजना गंज की जनता बिना बिजली के अनधेरे मे जीवन बिता रहे है। यह उच्चय अधिकारी आ रहे न और न ही कोई प्रति निधि ही दिख रहे है यहां की जनता अधेरो से जुझ रही हैं। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट विश्व विजेता से मानधाता प्रतापगढ
ओलावृष्टि में खराब हुआ ट्रांसफार्मर सराय सुजान गांव में आज तक नहीं लगवाया गया लाख डाउन में जनता बेहाल कैसे देखें रामायण सीरियल ।
ब्रेकिंग प्रतापगढ़। मान्धाता के सराय सुजान गांव में ओलावृष्टि के कारण खराब हुआ था लेकिन अभी तक जे ई एवं sdo तथा जनपद स्तर कि अधिकारी अभी तक मामले में कर रहे हैं टाल मटोल नहीं बदला गया खराब ट्रांसफार्मर जिले के बिजली बिभाग के अधिकारी से फोन पर बातचीत किया गया लेकिन अभी तक जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं टाल मटोल कर रहे है सुजना गंज की जनता बिना बिजली के अनधेरे मे जीवन बिता रहे है। यह उच्चय अधिकारी आ रहे न और न ही कोई प्रति निधि ही दिख रहे है यहां की जनता अधेरो से जुझ रही हैं। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट विश्व विजेता से मानधाता प्रतापगढ
Comments
Post a Comment