Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

*भील आदिवासी समाज की बालिका महिला अपने 3 वर्ष के मासूम बच्चे से 43 दिन लॉक डाउन में फंसकर मासूम बच्चे से दूर रही* रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासाकुकड़ेश्वर-स्थित सहस्त्र मुक्तेश्वर भोलेनाथ मंदिर से 10 किलोमीटर दूर सुवासरा बुजुर्ग में भील आदिवासी महिला ने 14 दिन सोशल डिस्टेंस का पालन कर जंगल में गांव से 2 किलोमीटर दूर खेत पर बच्चे से अलग रही अपने 3 वर्ष के मासूम बच्चे से अलग सोशल डिस्टेंस का पालन कर आदिवासी भील समाज की बालिका महिला को सम्मान पूर्वक उसके घर पर ला कर रखा पत्रकार एवं मध्य प्रदेश आदर्श ग्रामीण राजस्व वसूली पटेल के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ग्राम वासियों की मौजूदगी में नींबू का जूस पिलाकर पटेल ने ग्राम वासियों को समझाइश दी बीमारी से भेदभाव करना मरीज से छुआछूत ना करें एवं ऐसे पैदल चलकर आने वाले मजदूरों एवं स्टूडेंट सभी की मदद करके उन्हें राशन पानी की व्यवस्था करें एवं उन सभी का जो भी नागरिक बाहर से आते हैं उनका सहयोग करें आदिवासी बालिका महिला से जब पत्रकार द्वारा पूछा गया कि आपका 3 वर्ष का मासूम बच्चा 14 दिन तक एवं 43 दिन आप इंदौर में जनता कर्फ्यू लोक डाउन में फंस गई थी आपसे दूर है और आपने सोशल डिस्टेन्स का पालन किया इसमें आप ग्राम वासियों एवं नागरिकों को क्या मैसेज देना चाहोगी तो आदिवासी बालिका महिला सुगना भील ने कहा मैंने 14 दिन का वनवास क्यों काटा है इससे पहले मैं इंदौर में डेढ़ महीने तक लॉक डाउन जनता कर्फ्यू में फंसी हुई थी मैंने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी से मदद मांगी थी कि मैं मेरे घर मेरे बच्चे के पास जाना चाह रही हूं आप कुछ भी करके मेरे घर तक जाने की कलेक्टर महोदय से परमिशन करा दीजिए मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा जी के सामने भी मैंने मेरी गुहार लगाई थी पत्रकार राजू भैया को फोन लगाएं भैया ने मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी जी से और पूर्व उद्योग मंत्री नरेंद्र नाहटा जी से मैं आपकी बात करता हूं आप सभी ने मेरी पीड़ा दुख दर्द समझ कर जो मेरी मदद की मैं सभी का मेरे आदिवासी भील समाज की ओर से मैं सभी का धन्यवाद और आभार मानती हूं आदिवासी भीलद्वारा हम हमारे गरीबों की मदद कर हमें हमारे घर तक पहुंचाया आगे महिला सुगना भील ने कहा मेरे साथ कुछ लोगों ने छुआछूत भेदभाव भी किया लेकिन मैंने उन की और ध्यान नहीं दिया और मैं पीड़ा दर्द सहन करती रही नहीं देखते हुए मैंने मेरे बच्चे एवं मेरे गांव के लोगों का दुख-दर्द देखते हुए मैंने 14 दिन का वनवास काटा और मैं एकदम स्वस्थ हूं मैंने इन दिनों के अंतराल में तीन बार मेरी थर्मल स्कैन जांच कार्रवाई एवं आज भी मैंने कुकड़ेश्वर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हेमंत पाटीदार जी से थर्मल स्क्रीन कराई और मैं एकदम स्वस्थ और मेरे बच्चे के साथ मेरे गांव में सुरक्षित घर के अंदर हूं।

ब्रेकिंग-- प्रतापगढ़ के लीलापुर चौकी अंतर्गत सांडवा दुबान में मुम्बई में आये युवक के कॅरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के 36 घण्टे बीत जाने के बाद अभी तक नहीं सक्रिय हुआ प्रसाशन। गांव के बारह लोग मुम्बई से आये है लोग। केवल आशा और सफाई कर्मी को गांव में भेजकर चुप्पी साधकर बैठ गया स्वास्थ्य महकमा। अभी तक गांव को नहीं किया गया सील। गांव के लोग दहसत में। स्वस्थ्य महकमे को गांव के लोगो ने दी जानकारी । स्वास्थ्य विभाग और प्रसासन की लापरवाही से मायूस है गांव के लोग।गांव और कॅरोना पीड़ित के घर को अभी तक नही किया गया सेनेटाइज़

ब्रेकिंग-- प्रतापगढ़ के लीलापुर चौकी अंतर्गत सांडवा दुबान में मुम्बई में आये युवक के कॅरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के  36 घण्टे बीत जाने के बाद अभी तक नहीं सक्रिय हुआ प्रसाशन। गांव के बारह लोग मुम्बई से आये है लोग। केवल आशा और सफाई कर्मी को गांव में भेजकर चुप्पी साधकर बैठ गया स्वास्थ्य महकमा। अभी तक गांव को नहीं किया गया सील। गांव के लोग दहसत में। स्वस्थ्य महकमे को गांव के लोगो ने दी जानकारी । स्वास्थ्य विभाग और प्रसासन की लापरवाही से मायूस है गांव के लोग।गांव और कॅरोना पीड़ित के  घर  को अभी तक नही किया गया सेनेटाइज़

ककवन के गढ़ेवा गाँव में एक युवक दोपहर के करीब 3 बजे खेत पर गया तभी अचानक जंगली सुअर ने प्राणघाती हमला कर दिया जिससे युवक करुणाशंकर मिश्रा बुरी तरह घायल हो गया युवक की चीख सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये घायल देखकर युवक को गाँव वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ककवन में भर्ती कराया

https://youtu.be/DvF51_jedrk

श्रमिकों को मास्क व सैनिटाइजर किया वितरितग्राम पंचायत महलपुरचूरा में महानरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों पर ग्राम पंचायत की ओर से श्रमिकों को मास्क तथा कार्य स्थल पर सैनेटाइजर का वितरण ग्राम विकास अधिकारी कुमरसैन कुशवाह व सरपंच संजय कुमार द्वारा किया गया। कोरोनावायरस के संक्रमण के चलते सभी श्रमिकों को बताया गया कि प्रतिदिन मास्क लगाकर आयें तथा एक दूसरे से कम से कम छः फीट की दूरी बनाए रखें। ग्राम विकास अधिकारी कुमरसैन कुशवाह ने सभी मैटों को निर्देशित किया कि श्रमिकों को निर्धारित टास्क का पूरे पखवाड़े का एक साथ ही दें,मास्क का प्रयोग करते हुए सोशियल डिस्टेंस की पालना आवश्यक रूप से करायें और श्रमिकों को स्वास्थय विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के बारे में जागरूक करते रहें।इस अवसर पर सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी सहित मैट मानक चंद, कनिष्ठ सहायक पुष्पा देवी,मैट ऊषा देवी, प्रेमवती,सरमन सिंह, भगवान सिंह उपस्थित रहे।

https://youtu.be/DvF51_jedrk

*ब्रेकिंग न्यूज़ प्रतापगढ़...* प्रतापगढ़ में विद्युत व्यवस्था का बुराहाल एक ओर जहाँ सरकार ने लाकडाउन के पालन के लिए की है अपील तो दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में बिना लाईट के घरों में रहने के लिए मजबूर हैं लोग। सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रहे साल्हीपुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारी। सरकारी दावे में गावों को 18 तो शहर में 22 और मुख्यालयों पर 24 घंटे बिजली सप्लाई देने की बात साबित हो रही महज हवा हवाई। टाईमिंग व्यवस्था का नहीं है कोई प्रावधान। सैकड़ों गांव विद्युत आपूर्ति से है हताहत। साल्हीपुर उपकेंद्र का पूरा मामला।

*8 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए एक आरोपी को क्या गिरफ्तार*रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासामनासा थाना के अंतर्गत आने वाला गांव खेड़ी में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 8 लीटर कच्ची शराब बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसके पास से 5 लीटर कच्ची शराब एक मोटरसाइकिल प्लैटिना आरोपी को गिरफ्तार कर मनासा में मामला दर्ज किया साथ ही आरोपी के साथ और भी हो इस मामले में पूछताछ कर रही है

मधुबनी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे, जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा दिये गये निदेश के आलोक में शुक्रवार को जिले के सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने प्रखंडों के क्वारंटाइन सेन्टर का भ्रमण किया गया गया। मो सज्जाद बिहार ब्यूरोसभी क्वारेंटाइन केन्द्र पर रह रहे लोगों को दी जानेवाली सुविधाओं का भी निरीक्षण किया गया। तथा संबंधित क्वारंटाइन कैंप के प्रभारी को आवश्यक निदेश भी दिया गया। श्री अवधेश राम, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी के द्वारा बाबूबरही तथा राजनगर प्रखंड अंतर्गत दो क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके साथ संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित थे। उन्होंने क्वारंटाइन कैंप की व्यवस्था एवं वहां रहने वाले लोगों को उपलब्ध करायी जा रही बुनियादी सुविधाओं यथा-डिग्निटी किट, भोजन, पेयजल, शौचालय आदि की जांच के साथ-साथ प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों के स्क्लि मैट्रिक्स(कुशल/अकुशल सर्वे) की भी समीक्षा की गयी। इसी क्रम में श्री सुनील कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा खुटौना, श्री अवधेश आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जयनगर के द्वारा बासोपट्टी, श्रीमती रेणु कुमारी, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सदर के द्वारा रहिका, मो0 राजिक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा लदनियां के माॅडल हाईस्कूल आदि का निरीक्षण किया गया। सभी वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड में क्वारंटाइन सेन्टर पर शारीरिक प्रशिक्षक शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए नियमित योगाभ्यास कराने का निदेश दिया गया है। यह भी निदेश दिया गया कि जिन व्यक्तियों का 14 दिन क्वारंटाइन सेन्टर में हो गया है, उन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने हेतु भेजने की कारवाई करें।

*ग्राम पंचायत ढोढर में पंचायत द्वारा की गई थर्मल स्केनिंग जाँच* रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासाकुकड़ेश्वर-समीप ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक में सचिव,सरपंच,सहायक रोजगार सचिव,एएनएम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता गांव पटेल चौकीदार सभी कोराना के योद्धाओ के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में थर्मल स्क्रीनिंग जांच की गई ग्राम पंचायत ढोढरब्लाक घनश्याम पटेल सरपच,सचिव सुरेश कवरिया,सह सचिव भवँरसिह राठोड एएनएम यशोदा खड, आगनवाडी आशा कार्य कर्ता,चौकीदार एवं समस्त करर्मचारी के द्वारा कोरोना वायरस की महामारी बीमारी की रोकथाम के योद्धाओं द्वारा ढोढर,हांमाखेड़ी, जिंजर खेड़ा नैनो और सभी कोराना योद्धाओं के बीच मध्य प्रदेश आदर्श ग्रामीण राजस्व वसूली पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल पहुंचे और सभी का स्वागत अभिनंदन किया और सभी पूरी टीम को धन्यवाद दिया उनके द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

पत्रकारिता के साथ साथ क्षेत्रीय लोगों को भी कर रहे हैं जागरुक प्रतापगढ ।मान्धाता व आसपास के कई गांवों में परदेशियों के घर वापसी के तादात मे बढ़ोत्तरी हो रहा है इसलिए सभी लोगो से अनुरोध है कि गांव में आने वाले जितने भी प्रवासी हैं भले ही क्यों न वह अपने घर के हो उनका परीक्षण कराने के साथ ही उन्हे एकान्त मे रहने के लिए प्रेरित करें और जो इसके लिए तैयार न हो उनके साथ सख्ती के साथ पेश आएं, यह किसी एक ब्यक्ति की बीमारी नही बल्कि पूरे मानव समाज के लिए खतरा है, यदि कोरोना बीमारी गांव में हावी हुआ तो बड़ा संकट का सामना करना पड़ जायेगा उक्त जानकारी अपने गांव सहित आस पास के गांवों मे देते हुए पत्रकार धर्मेन्द्र दुबे जनहित मे कार्य करते हुए सबसे अपील करते हुए उन्हे बता रहे हैं कि ऐसे प्रवासियों का मानव समाज हमेसा ऋणी रहेगा जो स्वयं आपने आपको क्वारेन्टाइन करके अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करा रहे हैं ।

*कुकड़ेश्वर स्थित गेहूं खरीदी केंद्र प्राथमिक साख संस्था पर किया गया निरिक्षण*रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासाकुकड़ेश्वर-में तहसील के नायाब तहसीलदार अर्पित मेहता गिरदावर दिनेश मेहता पटवारी रघुनंदन राजोरा नगर पटेल राजेंद्र पटेल कुकड़ेश्वर स्थित गेहूं खरीदी केंद्र प्राथमिक साख संस्था पर जाकर आज दोपहर नायब तहसीलदार अर्पित मेहता की टीम के द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया जिसमें तोल कांटा वजन आदि का निरीक्षण किया गया किसानों से बातचीत की गई और किसानों को किसी बात की परेशानी ना हो सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन हो इस बात के निर्देश नायब तहसीलदार द्वारा खरीदी करने वाले कर्मचारियों को निर्देश दिए । मौके पर शाखा प्रबंधक कुमावत जी ने कहा पूर्व में 10 मैसेज आ रहे थे अब 30 मैसेज आने के कारण व्यस्तता बढ़ गई है एवं 3:00 बजे बाद अचानक मौसम परिवर्तन के कारण से परेशानी है किसान राधेश्याम मालवीय घाटी वाले लक्ष्मी नारायण देवावर्धा वाला एवं हरिशंकर प्रेमी वाले के साथ एक दर्जन किसानों ने कहा शांतिप्रिय हमारे गेहूं का तोल हो चुका है हम खुश हैं मौके पर पुलिस प्रशासन की ओर से विष्णु नामदेव बड़ी ईमानदारी से आने वाले किसानों को कंट्रोल कर रहे हैं ट्रैक्टर ड्राइवरों ने कहा कि दिन में कुछ बीजेपी के बड़े नेताओं के ट्रैक्टर आए थे थोड़ा हल्का फुल्का बोल चाल होने के बाद मामला शांतिप्रिय हो गया था।

डी लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम सकरावा से बैलगाड़ी में लेकर आए प्याज ग्राम सुख रामपुर में प्याज खरीदने में लगी लोगों की भीड़ लाक डाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान अगर इसी तरह चलता रहा करो ना जैसे महामारी से कैसे बचेंगे लोग अतः सभी ग्राम वासियों से रिक्वेस्ट है कि 2 मीटर की दूरी बनाकर ही रहे तो इसी में भलाई है अजनबी व्यक्तियों से कोई भी सामान ना लें उनका पालन करें डर के आगे जीत है जो डरा है वही बचा है जो डरा नहीं वह ऐसे बीमारियों से बचा नहीं

प्रतापगढ़।जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों डॉ0 आर पी चौबे और डॉ0 मनोज खत्री को कोरोना पॉजीटिव होने की सोसल मीडिया में फैलाई जा रही खबरें महज अफवाह।झूठी अफवाह फैलाने पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने का हो रहा विचार।जिसने अफवाह फैलाई स्वास्थ्य महकमा उसकी पुरजोर तलाश में जुटा है।दोनों चिकित्सक मरीजों का नियमित कर रहे इलाज।शासनादेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव एरिया में ड्यूटी कर चुके स्वास्थ्य कर्मियों को 14 दिनों के लिए हरहाल में क्वारन्टीन में रहना होगा।उसके 14 दिन के बाद पॉजिटिव एरिया में ड्यूटी करनी होगी।डॉ0 आरपी चौबे और डॉ0 मनोज खत्री ने बताया कि हमारी ड्यूटी ही है कि मरीजों का इलाज करना।शासनादेश के निर्देशों का पालन करते हुए हम नियमित अपने ड्यूटी पर हैं।दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों के बारे में कुछ कहना जो बिना तथ्य को जाने समझे झूठी अफवाह फैला रहे हैं।इस झूठी अफवाह से मरीजों के मनः स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।सोसल मीडिया का दुरुपयोग करने वाले लोगों को कम से कम समाज के बारे में सोचना चाहिए,जिनके झूठ से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।

ब्रेकिंग प्रतापगढ़ । अफसरों की जांच के बाद कोटेदार हीरा लाल पटेल पर गिरी गाज । ग्रामीणों के बयान के आधार पर डीएसओ सुनील कुमार एवं एसडीएम सदर ने जिलाधिकारी को सौंपी रिपोर्ट । रिपोर्ट के आधार पर डीएम डॉ. रूपेश कुमार ने मानधाता के सराय हरि नारायण गांव का कोटा किया ससपेंड, डीएसओ को 3/7 में कोटेदार के विरुद्ध एफआईआर कराने का दिया निर्देश । मानधाता के सराय हरि नारायण गांव का मामला ।

प्रतापगढ के मानाधता और आसपास के काईं गांव में लगभग सभी जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बृद्धि हो रही है इसलिए सभी लोगो से अनुरोध है कि गांव में आने वाले जितने भी प्रवासी भले ही क्यों न वह अपने घर के हो उनका quarntine और covid-19 का जांच अवस्य करवाएं और जो इसके लिए तैयार न हो उनके साथ सख्ती के साथ पेश आएं, यह किसी एक ब्यक्ति की बीमारी नही बल्कि पूरे मानव समाज के लिए खतरा है, यदि कोरोना बीमारी गांव में हावी हुआ तो बड़ा संकट का सामना करना पड़ जायेगा, ऐसे प्रवासियों का मानव समाज हमेसा ऋणी रहेगा जो स्वयं आपने आपको quarntine करके covid-19 का जांच कराएंगे मानाधाता क्षेत्र के सभी प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि को बडी चिंता का बिषय है। जो प्रवासी बाहर से आ रहे है ।ये लोग गांव में बडे धडल्ले से घुम रहे है प्रधान के मना करने के बाद भी ग्रामीण इलाकों में कोरोना का संकटछाया हुआ है। पुलिस प्रशासन तो अनजान बनी हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मानधाता क्षेत्र के सभी गांव के लोगों मे भारी अक्रोश देखने को मिल रहा है। धर्मेन्द्र दुबे मानाधाता प्रतापगढ

*मनासा में नूरी कॉलोनी पर प्रशासन की पैनी नजर*रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासामनासा में नूरी कॉलोनी को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया हुआ है जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है वहीं पुलिस प्रशासन ने पूरे कॉलोनी को चारों तरफ से सील किया हुआ है वही मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारी नगर परिषद के कर्मचारी कार्य में लगे हुए हैं वहीं पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं वही कॉलोनी के ऊपर से नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रखी जा रही है मनासा तहसील का कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का यह पहला मामला है परिवार के सभी सदस्यों को नीमच में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है वही मकान को पूरी तरह सील कर दिया गया

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से तहसील रिपोर्टर मनोज कुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ ग्राम हरिजन पुर के मजदूर भदोही में गलीचा बनाई करने का कार करते थे वह 13 मई दिन बुधवार को पांच व्यक्ति आए हुए हैं ग्राम प्रधान धनराज जी लोगों के पास कल से आज तक उनके पास नहीं गए है और ना ही कोई किसी प्रकार की व्यवस्था किया है जिसके कारण वह अपने अपने घरों में रह रहे हैं अतः प्रशासन से विनम्र निवेदन है की इन मजदूर को विद्यालय में रहने की व्यवस्था कराने का कृपा करें जोकि उनके देखभाल के लिए प्रधान को निर्देश दिया जाए और खानपान की व्यवस्था किया जाए जिससे लाक डाउन का पालन अच्छे से हो सके

**मुम्बई से आया कलान का युवक निकला कोरोना पॉजिटिव**--हॉटस्पॉट के आस पास लगभग 5 किलोमीटर एरिया को सील किया गयाशाहजहांपुर। मुंबई से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। युवक को बरेली रेफर कर दिया गया है। साथ ही उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना पॉजिटिव युवक के परिजनों का सैंपल लिया जाएगा। पड़ोसी जनपदों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भी यहां के प्रशासन ने सीमाओं को सील नही किया और जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होती रही है। आज उसी का नतीजा है कि कलान थाना क्षेत्र के गांव रुकनपुर में 20 वर्षीय युवक जो कि मुम्बई से अपने बहनोई के साथ आया था कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह कन्नौज फर्रुखाबाद के रास्ते ट्रक द्वारा सफर करके आया था। यदि प्रशासन ने सख्ती बरती होती तो उसको जिले की सीमा पर ही क्वारन्टीन करवाया जा सकता था। लेकिन प्रशासन की लापरवाही आमजनमानस पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। फिलहाल कोरोना पॉजिटिव को बरेली भेज दिया गया है। साथ ही उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कराया गया है। वही प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है। वही लगभग पांच किलोमीटर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है।रिपोर्ट उर्वेश सिंह

मानधाता ब्लाक में मुख्य विकास अधिकारी ने निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा की----------------- मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में मानधाता विकास खण्ड में निगरानी समिति की बैठक की गयी। बैठक में निगरानी समिति के दायित्व के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में अन्य जनपद/प्रदेश से प्रवासी श्रमिक जनपद में आ रहे है उन्हें 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन किये जाने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया है। ग्राम प्रधान का यह दायित्व है कि वह निगरानी समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही स्वयं क्वारेन्टाइन किये गये परिवार की निगरानी रखे तथा उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में समय-समय पर उनसे जानकारी प्राप्त करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये यह आवश्यक है कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी निगरानी समिति रखें तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराये। इस सम्बन्ध में उसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिये। यह मानवता का कार्य है इसमें सभी को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिये। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्य कराया जाये ताकि आने वाले मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो सके। बैठक में परियोजना निदेशक आर0सी0 शर्मा सहित विकास खण्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।----------------जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

मानधाता ब्लाक में मुख्य विकास अधिकारी ने निगरानी समिति की बैठक की समीक्षा की----------------- मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में मानधाता विकास खण्ड में निगरानी समिति की बैठक की गयी। बैठक में निगरानी समिति के दायित्व के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों को अवगत कराया गया। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में अन्य जनपद/प्रदेश से प्रवासी श्रमिक जनपद में आ रहे है उन्हें 21 दिन के लिये होम क्वारेन्टाइन किये जाने का शासन द्वारा निर्देश दिया गया है। ग्राम प्रधान का यह दायित्व है कि वह निगरानी समिति के अन्य सदस्यों के साथ ही स्वयं क्वारेन्टाइन किये गये परिवार की निगरानी रखे तथा उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में समय-समय पर उनसे जानकारी प्राप्त करें। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये यह आवश्यक है कि बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी निगरानी समिति रखें तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराये। इस सम्बन्ध में उसे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारियो से समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिये। यह मानवता का कार्य है इसमें सभी को प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना चाहिये। इसके साथ ही ग्राम प्रधानों को अपनी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजनान्तर्गत कार्ययोजना बनाकर ज्यादा से ज्यादा कार्य कराया जाये ताकि आने वाले मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो सके। बैठक में परियोजना निदेशक आर0सी0 शर्मा सहित विकास खण्ड के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।----------------जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

ब्रेकिंग न्यूज़ आगराथाना बरहन क्षेत्र जमाल नगर भैंस में जमकर हुआ दो पक्षों में पथराव, दो तीन राउंड फायरिंग भी की गईआधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल,सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस एवं पीआरबी 32 व 43 मौके पर।लोग दहशत की वजह से घरों में घुसे।दलित समाज से कई लोगों के आई गंभीर चोटें।मामला थाना बरहन क्षेत्र के जमाल नगर भैंस का

*नशे में धुत वृद्ध के गोली मारी घायल**मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध तमंचा कब्जे में लिया**किशनी*थाना क्षेत्र के गांव नगलादलफ कला निवासी 6२ वर्षीय मुन्नालाल पुत्र शोभाराम बुधवार को घर के बाहर बैठे थे तभी नंगला सारंग निवासी रामनरेश उर्फ नरेश पुत्र सोबरन सिंह चौहान आ गया और गालियां देने लगा मुन्नालाल जाटव गालियां देने से मना करने पर नरेश ने कमर में लगाए तमंचा को निकालकर मुन्ना लाल जाटव के ऊपर सीधी गोली चला दी नरेश के द्वारा चलाई गई गोली मुन्ना लाल के हाथ में जा लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओमहरी वाजपेई मौके पर पहुंच गए उन्होंने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किशनी में इलाज के लिए भेज दिया।पुलिस ने नरेश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। थाने में मुन्ना लाल के पुत्र पुष्पेंद्र ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।थाना प्रभारी निरीक्षक ओमारी वाजपेई ने नरेश को मुकदमा लिख कर चालान कर दिया।पुलिस ने बताया कि नरेश पहले भी मुकदमों में वांछित है।

बैंक ऑफ इंडिया कायमगंज में लगातार उड़ रहीं है सामाजिक दूरियों की धज्जियां जिम्मेदार कौन1- गरीब उपभोक्ता के साथ बैंककर्मी अभद्रता करने से भी नहीं चूकते।कायमगंज एक और देश के प्रधानमंत्री टीवी चैनलों सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जनता को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जनता की सुरक्षा के लिए उन्होंने लाक डाउन लागू किया है जिसे नागरिकों के जानकी सुरक्षा हो सके किंतु बैंक ऑफ इंडिया कायमगंज उनके आदेशों की लगातार धज्जियां आपने में मशगूल नजर आ रहा है इस शाखा के कर्मचारी गरीब उपभोक्ताओं के साथ अभद्रता भी करने से नहीं चूकते वही अपने चहेतों और मिलने वालों के कार्य तो कर देते हैं लेकिन जो गरीब दूरदराज से आकर सुबह से लाइन में लगते हैं वह शाम तक लाइन में ही नजर आते हैं हालांकि प्रशासन में लाक डाउन का पालन कराने के लिए वहां पर एनसीसी और स्काउट की टीम लगाई थी जिन्होंने काफी हद तक लोगों को समझा कर सोशल डिस्टेंस का पालन कराया था किन्तु बैंककर्मियों की दोहरी नीति के कारण यहां पर अक्सर नियमों को ताक पर रखा जाता है। दलालों के माध्यम से बैंक के अंदर कार्य बड़ी आसानी से किए जाते हैं सीधे और गरीब उपभोक्ता इस शाखा में लाइन में लगकर सुबह आठ बजे लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते हैं क्योंकि वह 1000 य 500 रुपए ही निकालेंगे आखिर बैंक में रुपये जमा करना इनके लिए जुर्म है क्या ?

**कलान थाने में पीड़ित की नहीं लिखी गयी रिपोर्ट**--पीड़ित 23 दिन से लगातार थाने के काट रहा चक्करशाहजहांपुर/कलान। पीड़ित थाने के चक्कर काट काटकर परेशान हो गया। लेकिन कलान थानेदार का दिल नही पसीजा। पुलिस ने घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नही की है। कलान थाना क्षेत्र के ग्राम नया गांव कुदरासी निवासी ब्रजेश सिंह पुत्र जागेश्वर सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 19 अप्रैल को रात्रि 8 बजे उसका छोटा भाई मुकेश अपने खेत मे गेंहू की लाक ट्रॉली में भर रहा था। उसी समय गांव के ही मोनू उर्फ डब्बा ने दबंगई दिखाते हुए अपना ट्रैक्टर व थ्रेशर उसकी ट्रॉली के सामने लगाकर अपना थ्रेशर चालू कर दिया। तभी उसके भाई मुकेश ने मोनू से कहा कि दस मिनट रुक जाओ हम अपनी ट्रॉली भरकर जा रहे हैं फिर अपना थ्रेशर चला लेना। इस पर मोनू उर्फ डब्बा पुत्र रामकिशन नाराज होकर गालियां देने लगा और झगड़े पर उतारू हो गया और अपना स्वराज ट्रेक्टर 735 प्रार्थी पर चढ़ा दिया। जिससे प्रार्थी के पैर में तथा शरीर मे गंभीर चोटें आईं। बेहोशी की हालत में प्रार्थी के भाई को इलाज के लिए शाहजहांपुर लाया गया जहां उसका इलाज चला। इस संबंध में कार्यवाही हेतु पीड़ित ने 24 अप्रैल को थाना कलान को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने अभी तक अभियुक्तों पर कोई कार्यवाही नहीं कि। पीड़ित ने मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए एफआई आर दर्ज कराने की मांग की है। जब इस सम्बंध में कलान थानाध्यक्ष से जानकारी करने की कोशिश की गई तो उन्होंने रिसीव नही किया।रिपोर्ट उर्वेश सिंह

***दबंगों द्वारा खुलेआम मकान कब्जा करने का वीडियो बायरल***शाहजहांपुर :-थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला महमंद जलालनगर में कुछ दबंगो ने एक विधवा के मकान पर कब्जा करने की नियत से उसके मकान पर जमकर तोड़ फोड़ की। यही नहीं विधवा की नाबालिग बेटी से अश्लील हरकत की गई। विरोध करने पर विधवा के पूरे परिवार को मारा पीटा गया। महिला ने आरोपितों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पति के देहान्त के बाद वो मकान में अकेले रहकर जीवन यापन करती है। जिस कारण मोहल्ले के कुछ दबंगों की उसके मकान पर नियत खराब हो गई। मकान को हथियाने के लिए यह दबंग कई बार प्रयास भी कर चुके हैं। तहरीर में कहा गया कि बुधवार सुबह करीब 11:30 पर मोहल्ले का राजकुमार व अवधेश तोमर अपने एक दर्जन साथियों के साथ नाजायज तमंचे व हथौड़ा, छेनी तथा बेलचा आदि लेकर मकान में घुस आये और मकान पर कब्जा करने की नियत से उसके मकान में तोड़ फोड़ करने लगे। विरोध करने पर राजकुमार और अवधेश तोमर ने तमंचे से फायर करके उस पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वो और उसका परिवार बमुश्किल बचा। यही नहीं महिला का आरोप है कि अवधेश तोमर ने उसकी नाबालिग बेटी को पकड़कर उससे अश्लील हरकतें की, विरोध करने पर उसके परिवार को बुरी तरह से मारा पीटा। पुलिस ने राजकुमार व अवधेश तोमर समेत एक दर्जन लोगों पर पुलिस ने गंभीर धाराओं 307, 147,148, 149, 354, 452, 427, 323 के अंतर्गत अभियोग दर्ज कर लिया है। और आरोपितों की तालाश में जुट गई है।रिपोर्ट उर्वेश सिंह

*मनासा में मिला पहला कोराना पॉजिटिव मामला लोगो में बना दहसत का माहौल*रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा12 मई की रात में नीमच जिले की कोरोना रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव मामले सामने आये जिसमे से मनासा नूरी कॉलोनी निवासी एक महिला भी थी। जिसको परिवार के 8 सदस्यों सहित जिला चिकित्सालय नीमच इलाज हेतु भेजा गया। पूरी कॉलोनी को कन्टेनमेन्ट एरिया बना कर पूरी तरह सील कर दिया गया।और आज सुबह दूध की सप्लाई भी प्रशासन द्वारा की गई। इतना ही नही यह मुस्लिम परिवारों की बस्ती नूरी कॉलोनी है और अभी मुस्लिम त्योहार रोजे चल रहे प्रशासन ने त्योहार का पूरा ध्यान रखते हुए फ्रूट की व्यवस्था भी कर ली है जो शाम को कन्टेनमेन्ट एरिये के सभी परिवारों तक पहुचा दिए जायँगे।आपको बता दे की यह शिक्षित परिवार है और परिवार की सदस्य अहमदाबाद से आई तभी से पूरा परिवार होम कोरोनटाइन था। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही है की संक्रमितो की संख्या ज्यादा नही होगी। देर रात परिवार के सदस्यों के सेम्पल भी लिए गये। मौके पर पहुंचे एसडीओपी व थाना प्रभारी ने चारों तरफ निरक्षण कर पुलिस द्वारा कमी पेशी को पूरा कर सख्त निगरानी रखी जा रही है।

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से गोरखपुर ट्रेन से आ रहे अन्य जनपदों के मजदूरों को उनके नजदीकी स्टेशनों पर उतारने की बजाए गोरखपुर लाकर उन्हें बसों से भेजा जा रहा है बस में बैठते समय प्रशासन द्वारा उनको छोटा पाउच पानी एक सबसे छोटा बिस्किट पैकेट और दो केला देकर बसों में बैठा दिया जा रहा है प्रशासन को उनके लिए भोजन की व्यवस्था करनी चाहिए तथा गोरखपुर के मजदूरों को भी भोजन कराकर वाहन की व्यवस्था कर उनको उनके घर तक पहुंचाना चाहिए अन्य जनपदों के लोगों को गोरखपुर लाकर मजदूरों की संख्या तथा उनकों ले जाने वाले बसों की संख्या के आंकड़े गिनाने की बजाय उनको उनके नजदीकी स्टेशनों पर उतारकर भोजन करा कर उनको उनके घर भेजने की व्यवस्था करनी चाहिए लॉकडाउन से बेहाल मजदूर भूखे-प्यासे बच्चों के साथ नंगे पांव अपने घरों को लौट रहे हैं उनके खाने पीने की व्यवस्था करने के साथ-साथ घर तक जाने के लिए टैक्सी आदि से उनको घर भेजने की व्यवस्था कराने की मांग सरकार से की है

Riportar Animesh samant

*बिग ब्रेकिंग न्यूज़**उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एंड गाइड* जिला संस्था फर्रुखाबाद की तरफ से जिला अधिकारी , जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला मुख्य डॉ विनोद कुमार गुप्ता के आदेश पर जिला संगठन कमिश्नर श्री सर्वेश श्रीवास्तव प्रधानाचार्य एन यस सी मोहम्मदाबाद l स्काउट मास्टर राज्यपाल सम्मानित ध्रुव मिश्रा के नेतृत्व में रोवर्स बैंकों अस्पतालों पुलिस बल के साथ सहयोग कर रहे हैं l थाना मेरापुर चौकी अचरा चौराहा पर मास्क वितरण , सोशल डिस्टेंस, Arogya Setu app डाउनलोड कराने l lockdown का पालन करने लोगों को इस महामारी से लड़ने के सुझाव बताए गए l थाना इंचार्ज श्री राजेंद्र सिंह रावत, चौकी इंचार्ज श्री अच्छे लाल पाल और सभी पुलिस बल के साथ सहयोग प्रदान किया l ग्रामसभा जरहरी के प्रधान श्री अरविंद यादव और साथ ही सहयोग देने के लिए सांसद प्रतिनिधि श्री रत्नेश कुमार गुप्ता और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष ठाकुर रंजीत सिंह ने भी अपना श्रमदान किया l स्काउट मास्टर सत्य मोहन मिश्रा ने बताया नर सेवा को नारायण सेवा समझकर अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं एवम् अनिल कुमार जिनके साथ कायमगंज विद्या मंदिर डिग्री कॉलेज के रोवर्स अनुराग प्रजापति, गौतम कुमार ,गौरव पाल ने भी अपना मास्क के वितरण में श्रमदान दिया ।*रिपोर्टर - नितिन चतुर्वेदी*

*ब्रेकिंग प्रतापगढ़* जनपद में हुए प्रापर्टीडीलर से गैंगवार में जहाँ एक पार्टी के राम प्रसाद पांडये का प्रयागराज में इलाज के दौरान म्रत्यु हो गई।बाकी के साथियों का प्रयागराज में ही इलाज चल रहा है।वही दूसरी पार्टी से आनन्द तिवारी समेत उनके साथियों का प्रयागराज में प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है जहाँ आनन्द तिवारी की हालत नाज़ुक बनी हुई है उन्हें ICU में रखा गया है।आप को बता दे कि 8 मई को हुए गैंगवार में करीब दो दर्जन राउंड से ज्यादा फायरिंग से शहर में अफरा तफरी मच गई थी।इस मामले में मृतक राम प्रसाद पांडये के भाई लक्ष्मण प्रसाद पांडये की तहरीर पर दस नामजद व 2,3,अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दिया है।वही दूसरी पार्टी की तरफ से पुलिस ने अभी तक कोई मुकदमा पंजीकृत नही किया।पीड़ित के परिजन मुक़दमा दर्ज कराने के लिय लगा रहे कोतवाली के चक्कर।वही प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा था की दोनों पार्टियों पर होगी कार्यवाही।जब एक तरफ से ही दर्ज है मुक़दमा तो कैसे होगी दोनों पार्टियों पर कार्यवाही।अपने मे बड़ा सवाल आज घटना हुए 3 दिन बीत चुके है। धर्मेन्द्र दुबे की रिपोर्ट प्रतापगढ

जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश -----------------जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय तथा राजगढ़ कटवली हॉटस्पाट घोषित-जिलाधिकारी-----------------हॉट-स्पाट एरिया परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित-जिलाधिकारी--------------जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस को आवश्यक सुविधाये सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती राजगढ़ कटवली निवासी एक प्रसूता की रिपोर्ट पाजिटिव पायी गयी। अतः कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव नियंत्रण हेतु जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय तथा राजगढ़ कटवली ग्रामसभा को हॉट-स्पाट एरिया के रूप में घोषित किया गया है। हॉटस्पाट एरिया में प्रवेश व निकास एवं वाहनों को संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है। इस अवधि में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने-जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक रूप से नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के बैंक, दुकान आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें, प्रतिबन्धित क्षेत्र में दवाई, दूध, फल, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर-टू-डोर की जायेगी। हॉट-स्पाट एरिया में निवास करने वाले समस्त व्यक्तियों अपने-अपने आवास पर रहेगें, आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के अधीन दण्डनीय अपराध माना जायेगा। इस अवधि में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि मजिस्ट्रेट के रूप में जिला महिला/पुरूष चिकित्सालय हेतु मुरलीधर यादव सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा राम अधार पाल आबकारी निरीक्षक सदर को एवं राजगढ़ कटवली ग्रामसभा हेतु अविनाश पाण्डेय ए0आई0जी स्टाम्प एवं मनोज दूबे सहायक चकबन्दी अधिकारी पट्टी की ड्यिटी लगायी गयी है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि अनटाइड फण्ड से ग्रामसभा के खाते में जो धनराशि भेजी जाती है उस धनराशि से गांव में सेनेटाइजेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। उन्होने उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में ट्रेन के माध्यम से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को पहले फैसेलिटी सेन्टर पर रोककर थर्मल स्क्रीनिंग करने के पश्चात् उन्हें राशन किट देकर 21 दिनों के लिये होम क्वारेन्टाइन हेतु भेजा जाये। जनपद में आने वाले किसी भी प्रवासी श्रमिक को ग्रामसभा में स्थापित प्राथमिक विद्यालय या पंचायत घर में क्वारेन्टाइन नही किया जायेगा, जिन प्रवासी श्रमिकों के पास घर पर पृथक कमरें में रहने की व्यवस्था न हो उन्हें जनपद के तहसीलों के अन्तर्गत महाविद्यालय एवं इण्टर कालेज में बने फैसेलिटी क्वारेन्टाइन सेन्टर में रोका जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।--------------------जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित

रायबरेली त्रिफला चौरह के पास मे पिकप अनियत्रित हो कर पलट गया उसमें खाली सिलेंडर लदा हुआ था गाडी प्रतापगढ की थी जिसका न.up72at4425है जो बछरावां जा रही थी

*प्रकाशनार्थ** मलिन बस्तियों में मदद सेवा संस्था ने बाँटे दूध* :-आज मदद सेवा संस्था की तरफ़ से शहर के मोहद्दीपुर और हुमायूँपुर की मलिन बस्तियों में रह रहे बच्चों को निशुल्क दूध का पैकेट वितरित किया गया। इसी क्रम में बच्चों के परिजनों को कोविड-19 के प्रति जागरूक तथा अपने आस पास सफ़ाई रखने की सलाह दी गयी। सोशल डिस्टेन्सिंग और पौष्टिक आहार की महत्वता को भी लोगो को समझाया गया। इसके उपरांत अरोग्यसेतु एप के बारे में भी जानकारी दी गयी।उक्त अवसर पर संस्था के अध्य्क्ष गौरव शर्मा, प्रबंधक नवनीत यादव, राहुल लखमानी,मनीष चन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव, सोमबहादुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।भवदीय:-गौरव शर्माअध्य्क्षमदद सेवा संस्था9990666019

बीपीमिश्र रिपोर्ट गोरखपुर

Riportar Animesh samant

Riport Animesh samant