ब्रेकिंग-- प्रतापगढ़ के लीलापुर चौकी अंतर्गत सांडवा दुबान में मुम्बई में आये युवक के कॅरोना पॉजीटिव रिपोर्ट के 36 घण्टे बीत जाने के बाद अभी तक नहीं सक्रिय हुआ प्रसाशन। गांव के बारह लोग मुम्बई से आये है लोग। केवल आशा और सफाई कर्मी को गांव में भेजकर चुप्पी साधकर बैठ गया स्वास्थ्य महकमा। अभी तक गांव को नहीं किया गया सील। गांव के लोग दहसत में। स्वस्थ्य महकमे को गांव के लोगो ने दी जानकारी । स्वास्थ्य विभाग और प्रसासन की लापरवाही से मायूस है गांव के लोग।गांव और कॅरोना पीड़ित के घर को अभी तक नही किया गया सेनेटाइज़