Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

D light.news.se.brajesh.kumar

 मानिकपुर,के,ग्राम पंचायत,चुरेह केशरूवा,ह रिजनपुर,में,सोलर,लाईटे, लगभग,2साल,से खराब,है,ये, लाइटे ग्राम पंचायत द्वारा लगवाई गईं थी ग्राम प्रधान धनराज को इस समस्या का समाधान केलिए कहा गया गांव केकुछ लोगों द्वारा प्रधान जीनेकहा बन जायेगी लेकिन उसी तरह अभी भी पड़ी हुई है ।D light.news.se.brajesh.kumar

अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ तथा कानपुर मंडल अध्यक्ष प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ कानपुर

 आहिस्ता  चल  जिंदगी,अभी कई  कर्ज  चुकाना  बाकी  है कुछ  दर्द  मिटाना   बाकी  है कुछ   फर्ज निभाना  बाकी है                    रफ़्तार  में तेरे  चलने से                    कुछ रूठ गए कुछ छूट गए                    रूठों को मनाना बाकी है                    रोतों को हँसाना बाकी है कुछ रिश्ते बनकर ,टूट गए  कुछ जुड़ते -जुड़ते छूट गए उन टूटे -छूटे रिश्तों के जख्मों को मिटाना बाकी है                     कुछ हसरतें अभी  अधूरी हैं                     कुछ काम भी और जरूरी हैं                     जीवन की उलझ  पहेली को            ...

भ्रष्टाचार को उजागर करती गांव मे लगी बिजली की लाईटे और शोलर की लाईटे

 ब्रेकिंग   न्यूज भ्रष्टाचार को उजागर करती गांव मे लगी  बिजली की लाईटे और शोलर की लाईटे  ग्राम पंचायत चुरेह केशरूवा मे घटिया किस्म  की लगवाई  गयी खमोश लाईटो ने भ्रष्टाचारियो की काली करतूत को उजागर कर लोगो को अंधकार मे कर दिया है विकास खंड   मानिकपुर क्षेत्र उक्त ग्राम पंचायत चुरेह केशरूवा भौठीपुरवा जितनी लाईटे लगी है  अल्प समय  मे ही दम तोड दिया है ग्रामीणों का कहना हैं  कि शिकायत के बावजूद  भी इस  जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान  नही दिया जा रहा है  जिसमे  शोपीस बने  लाईटो के कारण  ग्रामीण अधेरे मे रहने  को मजबूर है ✍️✒️🎤 ग्रामीणो का अरोप  हैं कि यदि गुणवक्ता पूर्ण लाईटे लगवाई  जाती  तो ईतनी  जल्दी न खराब होती   ग्राम सभा चुरेह केशरूवा के लगभग सभी गांवों की लाईटे महीनो से खराब है  सचिव साहब  से कहा गया तो कहते है बन जायेगी  देखना यह है कि अधिकारीयो द्वारा लाईटे बनावाई जाती हैं या नही 🇳🇪🎤✒️✍️ डी लाईट न्यूज़ गरीब की अवाज से चित्रकूट मंन्डल ...

श्रीमान जी,अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम समदपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस को 25 अदद पौआ देसी शराब ठेका नाजायज के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 359/२०२० धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई एस आई डिप्टी सिंह कस्बा प्रभारी सादाबाद

 श्रीमान जी,अभियुक्त सुरेंद्र सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम समदपुर थाना सादाबाद जनपद हाथरस को 25 अदद पौआ  देसी शराब ठेका नाजायज के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या  359/२०२० धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई एस आई डिप्टी सिंह कस्बा प्रभारी  सादाबाद

सेनेटाइजर,मास्क वितरित कर दिलाई सदस्यता

 सेनेटाइजर,मास्क वितरित कर दिलाई सदस्यता प्रतापगढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा सोमवार को सदस्यता अभियान चलाया गया। महासभा की नीतियों और विचारों के बारे कायस्थों से चर्चा की गई। युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष खरे के नेतृत्व में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लोगो से मुलाकात की। इस दौरान कायस्थ समाज के लोगो ने आशुतोष खरे का स्वागत किया और उनके द्वारा चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की प्रशंसा की। कार्यकर्ताओं की टीम पहले पट्टी क्षेत्र में कायस्थों से मुलाकात किया। जहाँ पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष का लोगो ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान कायस्थ एकता ज़िंदाबाद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ज़िंदाबाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र जी ज़िंदाबाद के साथ महासचिव राजीव जी जिंदाबाद का नारा लगाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोगो को अब एकजुट होने की जरूरत है। बिना एकता के कोई भी संघर्ष नही जीता जा सकता। अब समय आ गया है कि हम सब अपनी एकता का परिचय दे। इस दौरान सदस्यता लेने वाले लोगो को मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया गया। उसके बाद रानीगंज के कुछ क्षेत्रों में लोगो सद...

कानपुर देहात 31अगस्त पुलिस सेवा पूर्ण होने पर पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स कानपुर देहात द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे

 कानपुर देहात 31अगस्त पुलिस सेवा पूर्ण होने पर पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स कानपुर देहात द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे 06 पुलिस कर्मचारीगणों को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह, उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया एवं पुष्प माला पहनाकर भाव-भीनी विदाई देते हुए, इनके सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं पुलिस लाइन में उपस्थित अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहे।* सेवानिवृत्त कर्मचारीगण निम्न है। 1. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश सिंह       पुलिस कार्यालय 2. उ0नि0 श्री पवन कुमार मिश्रा     यू0पी0 112 3. हे0का0प्रो0 श्रीकृष्ण                  पुलिस कार्यालय 4. हे0का0प्रो0 सूरज सिंह               पुलिस लाइन 5. हे0का0प्रो0 घनश्याम शर्मा         पुलिस लाइन 6. हे0का0 श्यामौतार                    ...

अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की दिबियापुर औरैया से रिपोर्ट

 अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की दिबियापुर औरैया से रिपोर्ट

प्रदेश मे शिवसेना सूर्यवंशी के जिलाध्यक्षों कि घोषणा की गई : अमन राजपूत

 प्रदेश मे शिवसेना सूर्यवंशी के जिलाध्यक्षों कि घोषणा की गई : अमन राजपूत फर्रुखाबाद : शिवसेना सूर्यवंशी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश भसीन जी व राष्ट्रीय चैयरमेन सुनील भसीन जी और महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरोड़ा जी उत्तर भारत प्रमुख अनूप अरोड़ा जी राष्ट्रीय धर्म बाबा प्रचारक बाबा करंजी के आदेशानुसार एवं शिवसेना सूर्यवंशी के प्रदेश अध्यक्ष अमन राजपूत जी प्रदेश प्रभारी हिमांशु मल्होत्रा जी प्रदेश सचिव शिवम कटियार ( भईया जी) के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष अमन राजपूत व प्रदेश सचिव जी  जिला अध्यक्षो कि घोषणा गई जिसमे उत्तर प्रदेश के कर्मठ, तेजतर्रार, एवं कर्तव्य के प्रति निष्ठावान युवा                               प्रदेश    लिए   1. अभिषेक मिश्रा प्रदेश संगठन मंत्री  कानपुर उत्तर प्रदेश                जिला 1. विमल कुमार जिलाध्यक्ष हरदोई  2. अंकित कटियार जिलाध्यक्ष कानपुर नगर  3. आशीष सविता जिलाध्यक्ष कन्नौज  4.शिवा कुमार...

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी

 पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन, बेटे अभिजीत ने दी जानकारी दिल्ली ।बीते कुछ समय से बीमार चल रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का सोमवार को निधन हो गया। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि उनके फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। उनकी कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। 84 वर्षीय मुखर्जी लगातार गहरे कोमा में थे और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। सेप्टिक शॉक एक ऐसी गंभीर स्थिति है, जिसमें रक्तचाप काम करना बंद कर देता है और शरीर के अंग पर्याप्त ऑक्सीजन प्राप्त करने में विफल हो जाते हैं।10 अगस्त को दिल्ली कैंट स्थित सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुखर्जी के मस्तिष्क में खून के थक्के जमने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था। अस्पताल में भर्ती कराए जाने के समय वह कोविड-19 से भी संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद उन्हें श्वास संबंधी संक्रमण हो गया था। मुख...

सांसद, विधायक और ब्लाक प्रमुख ने शोक व्यक्त किया

 सांसद, विधायक और ब्लाक प्रमुख ने शोक व्यक्त किया पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान व बांसगांव में विधायक डॉ० विमलेश पासवान और चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने शोक व्यक्त किया। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के कारण आज दिल्ली में निधन हो गया प्रणव मुखर्जी 2012 से 2017 के बीच भारत के 13वें राष्ट्रपति थे। स्व० प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कमलेश पासवान व डॉ० विमलेश पासवान ने कहा कि हमने एक कर्तव्यनिष्ठ, जुझारू और ईमानदारी महापुरुष को खो दिया है।इनकी कमी हम सभी को सदैव खलेगी। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस दुःख की घड़ी में इनके परिवार को सहन शक्ति प्रदान करने क्षमता प्रदान करे।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

बीपीमिश्र गोरखपुर

 बहुप्रतीक्षित रेल उपरिगामी सेतु का पुनरीक्षित लागत मिलने से होगा सम्पूर्ण  सेतु निर्माण :- भाजपा सांसद  सांसद कमलेश पासवान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का किया आभार आमजन के सुगम आवागमन के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में बांसगांव लोकसभा अंतर्गत चौरीचौरा-सरदारनगर स्टेशनों के मध्य सम्पार संख्या-149ए पर रेल उपरिगामी सेतु के निर्माण हेतु पुनरीक्षित लागत ₹27 करोड़ 18 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है। जिसपर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान, चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान, चौरी चौरा भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेंद्र जयसवाल, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश दुबे, तारकेश्वर नाथ जायसवाल, श्रीमती सुनीता गुप्ता चेयरमैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार नगर विनोद शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष व्यासमुनी राजभर,प्रधानसंघ अध्यक्ष अद्द्या पासवान , राजदेव पासवान, रामदुलारे चौधरी, श्रीमती प्रियंका प्रजापति, श्रीमती सुभावती सिंह, युवा मोर्चा के कोषाध्यक्ष राहुल जयसवाल आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया है।

योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है: कमलेश पासवान

 योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है: कमलेश पासवान सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया आमजन की सुगमता हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोरखपुर में भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण (किमी. 8.600 से 11.400 एवं 26.170 से 41.330) (राज्य राजमार्ग सं.-146) कार्य हेतु ₹32 करोड़ 90 लाख की धनराशि को स्वीकृति दी है।धन स्वीकृति होने पर बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योगी सरकार में चौमुखी विकास की गंगा बह रही है।भीटी,खजनी, बांसगांव, भटौली गोला मार्ग चौड़ीकरण और सुंदरीकरण हो जाने आम जनता जनार्दन को आने जाने में अधिक सुविधाजनक हो जाएगा।यह जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव ने दी।

जनपद कानपुर देहात।

 -----🇮🇳प्रेस-विज्ञप्ति🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 31.08.2020           थाना अकबरपुर दिनांक 30.08.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 558/20 धारा 354/506/34 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट में वाछिंत अभियुक्त सूरज को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  (2) दिनांक 30.08.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 674/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त सुशील को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  (3) दिनांक 30.08.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 676/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त महेश को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  (4) दिनांक 30.08.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 677/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त अवधेश को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।   थाना डेरापुर दिनांक 30.08.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 252/2020 धारा 188/269/270 IPC व 3 महामारी अधि0 1897 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0  में अभियुक्त मो0नसीम को पुलिसबल द्वारा गिरफ्त...

ब्रेकिंग न्यूज

 ब्रेकिंग न्यूज                             प्रसव के दौरान सही अभाव में महिला की मौत राजरानी पत्नी रविकरण  उम्र 25 वर्ष निवासी कैमहा मजरा खरौद  थाना कर्बी  चित्रकूट                दिनांक 30-8-2020 को समय 1बजे समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर में प्रसव कराने  हेतू भर्ती  कराया गया था  जिसमें शाम 4 बजे ही बच्चे  को जन्म दिया प्रसव के बाद से  ही  रक्त बन्द नहीं हुआ और ना ही टाक्टरो ने उचित  इलाज किया जिससे राजरानी  की समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानिकपुर में ही दम तोड दिया ✒️🇳🇪🎤✍️राजरानी को कोई बिमारी नहीं थी जबकि राजरानी  का बच्चा अभी पूरी तरह से स्वस्थ है🇳🇪🎤✍️✒️         डी लाईट न्यूज गरीब की अवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवकुमार  कि खास खबर

कल बीते रविवार को सवर्णसमाज जिला अध्यक्ष साकेत पुरी कॉलोनी का किया भ्रमण

 कल बीते रविवार को सवर्णसमाज जिला अध्यक्ष साकेत पुरी कॉलोनी  का किया भ्रमण 👉👉👉👉👉👉👉👉 अयोध्या कल बीते रविवार को जनपद अयोध्या के  सवर्णसमाज पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष पांडे के साथ समाजसेवी  पिंटू तिवारी साकेत पुरी कॉलोनी का भ्रमण किया। उन्होंने अपने पार्टी के लिए सदस्यता अभियान चलाया। कई लोगों को अपने पार्टी में सदस्यता दिलवाया। पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष पांडे ने बताया कि हमारी पार्टी    सवर्ण के  हक की लड़ाई लड़ रही है । आरक्षण और एसटी एससी के खिलाफ मोर्चा खोला   सवर्ण की  मात्र एक पार्टी सवर्ण समाज पार्ट।

औरैया से रिपोर्ट

  औरैया।31 अगस्त जनपद के  जिलाधिकारी औरैया श्री अभिषेक मीणा  औरैया पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत जनपद में स्थापित कोरोना कन्ट्रोल रुम औरैया का निरीक्षण किया जिसमें CMO श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव व ADM न्यायिक औरैया के उपस्थित में कोविड ट्रीटमेन्ट रिपोर्ट, सैम्पल रिपोर्ट व अन्य के संबन्ध में जानकारी की गयी तथा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  संक्रमण से बचाव  तथा शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का पालन कराने हेतु ड्यूटी पर लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।अबधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट

DlightNews Riport Animesh Samant Jharkhand

चेकिंग एंड अवेयरनेस कैंपेन इन अमलदहि मार्किट एरिया और कीपिंग टच विथ कारण्टीनेड फैमिलीज़ हाउसेस चित्तरंजन

रसूलाबाद उन्नाव

 ब्रेकिंग न्यूज़  रसूलाबाद उन्नाव । कोविड 19 का पालन करते हुए नगर लोगो ने ताजिया का तेवहार सांति पूर्वक मनाया । सरकार के आदेशो का पालन करते हुए ताजियादरो ने अपने घरो में मनाया तेवहार ।   नगर के चौकी इंचार्ज हशमत अली ने  हमराही सिपाहियो के साथ नगर का भरमण करते रहे और लोगो से सांति पूर्वक अपने घरो में तेवहार मनाने की अपील की । Dlight news के साथ उन्नाव से  ब्यूरो मुनेश्वर प्रसाद की रिपोर्ट

हरियाली

हरियाली पर ग्रहण लगा रही है कमासिन क्षेत्र में चल रही अवैध आरा मशीन बाघराय क्षेत्र के कमासिन बाजार में अवैध रूप से चल रही आरा मशीन हरे भरे फलदार वृक्षों पर। सूत्रों की माने तो कमासिन बाजार का रहने वाला सजाउद्दीन अवैध रूप से वन विभाग कर्मचारियों को मिलाकर आरा मशीन चला रहा है। और क्षेत्र के फलदार वृक्ष आम और महुआ की कटाई करवाता है। जिसके ऊपर वन विभाग पुराने डीएफओ वाई पी शुक्ला ने कार्यवाही भी करवाया था । और उनके जाने के बाद पुनः हरियाली को तहस-नहस करने में लगा है और उसके इस काम में वन विभाग के कुछ छोटे कर्मचारी भी साथ दे रहे हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ हर साल पूरे प्रदेश में करोड़ों अरबों वृक्षों को लगवा कर प्रदेश को हरा-भरा रखना चाहते हैं पर वही पर सजाउद्दीन जैसे वन माफिया फलदार वृक्षों को कटवा कर पूरे हरियाली को तहस-नहस करने पर लगे हैं। अब देखना यह है वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इसे गंभीरता से लेते हैं या नहीं।

प्रतापगढ़,

 प्रतापगढ़, संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं समाज मे वनों की महत्ता को 21वीं सदी के नौनिहालों में संचारित करने के उद्देश्य से प्रकृति वन्दन महाकुम्भ का आज शुभारम्भ किया गया। एक वर्षीय इस अभियान में संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा जनपद के गांव गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा और इस अभियान का श्री गणेश फाउण्डेशन के संरक्षक प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता ने अपने निज निवास पर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व विश्वनाथगंज विधानसभा प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता को संगम यूथ फाउण्डेशन युवा एवं व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वृक्ष भेंट कर किया। इस अवसर पर सांसद संगम लाल गुप्ता ने फाउण्डेशन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं को सन्देश देते हुए कहा कि समाज मे जीवनयापन के लिए प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना बहुत आवश्यक है और यदि प्रकृति की कृपा रहेगी तो समाज के हर क्षेत्र में विकास में सुगमता सुनिश्चित है। भौतिकवादी युग मे यदि हम अपनी प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करते है तो हमारा देश निश्चित रूप से सर्वांगीण विकास करेगा। सांसद संगम लाल गुप्ता ने फाउण्डेशन के सभी कार्यकर...

पनकी

 पनकी थाना अध्यक्ष पत्रकार से अभद्रता करने के मामले में हुए लाइन हाजिर अतुल कुमार सिंह बने नये पनकी थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर से रिपोर्ट कानपुर 30 अगस्त जनपद के थाना पनकी प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह पर पिछले दिनों पत्रकार के साथ अभद्रता करने तथा पत्रकारों को थाने के अंदर प्रवेश करने पर रोकने पर पत्रकारों द्वारा यहां पर काफी रोष था और पत्रकारों द्वारा पनकी थाना अध्यक्ष को हटाए जाने की मांग बराबर की जा रही थी सारी घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीतिंदर सिंह ने आज तत्काल प्रभाव से पनकी थाना अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया सचेंडी थाना अध्यक्ष  अतुल कुमार सिंह को थानाध्यक्ष पनकी अजय प्रताप सिंह को थाना अध्यक्ष सचेंडी नियुक्त किया गया है सभी को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने का आदेश भी जारी किया गया है

कानपुर एडीएम सिटी

 कानपुर एडीएम सिटी और एसपी पूर्वी ने किया चकेरी जाजमऊ में एस 10 व सिविल के साथ पैदल मार्च लोगों से की अपील अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ के कानपुर से रिपोर्ट कानपुर 30 अगस्त जनपद के अपर जिलाधिकारी सिटी और एसपी पूर्वी s 10 सिविल के साथ आज चकेरी और जाजमऊ मैं पैदल मार्च कर क्षेत्रीय लोगों से कोविड-19 महामारी  से बचने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने घरों में ताजिया व प्रतिमा विसर्जन करें कूल जुलूस या विसर्जन नहीं किया जाएगा जाजमऊ क्षेत्र में प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश भी उन्होंने दिए

बीपीमिश्र गोरखपुर

 ऑल इंडिया हुमन राइट्स की तरफ से जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी साहब के निवास पर लॉक डाउन का पालन करते हुए क्रोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए  डॉ ज़ैद अहमद (आई एस्पेसलिस्ट) एव वरिष्ठ समाजसेवी आदिल आमीन को सम्मानित किया गया जिन्होंने पूरे लॉकडाउन में शासन-प्रशासन का सहयोग व प्रवासी मजदूरों की भरपूर मदद किया ।जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने अपने संबोधन में बताया कि ऑल इंडिया ह्यूमन राइट पूरे क्रोना महामारी के प्रति लोगों को जागरूक एवं उसकी रोकथाम के प्रचार प्रसार के लिए एव इसके बचाव के उपायों के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए समाज के लोग से विनती की कि शासन प्रशासन का सहयोग करें अपने पास पड़ोस  सहयोग करें और लॉक डाउन के नियमों का पालन करें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर ज़ैद एवं वरिष्ठ समाजसेवी आदिल अमीन शामिल थे।प्रवक्ता एव मीडिया प्रभारी शहाब मोहम्मद हुसैन कहा कि  इस देश को  क्रोना मुक्ता बनाना ही होगा उन्होने लोगों से अपील किया कि  आरोग्य सेतु को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करें इससे इस महामारी की रोकथाम में सहायता मिलेगी, सरकार की गाइड लाइन का पालन सुनिचित करें इस कार्यक...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 प्रेस विज्ञप्ति दिव्यांगजनों को अपनी आवाज स्वयं बननी होगी: वरिश्ठ अधिवक्ता एवं दिव्यांगजन कार्यकता अषोक द्विवेदी “कोविड़-19 महामारी के दौरान दिव्यांगजनों द्वारा महसूस किये जाने वाले आघात एवं चुनौतियां“ विशय पर सी.आर.सी. गोरखपुर ने आज एक आॅनलाइन वेबिनार ई-परामर्ष श्रृंखला 32 का आयोजन किया । श्रृंखला को बतौर मुख्यवक्ता संबोधित करते हुए जाने माने दिव्यांगजन कार्यकर्ता एवं एडवोकेट श्री अषोक द्विवेदी जी ने कहा कि आज दिव्यांगजन सषक्तीकरण के लिए अनेक सरकारी नीतियां और कानून मौजूद है, सरकारंे और संस्थाएं अपना काम कर भी रहीं हैं परन्तु यह एक जमीनी सच्चाई है कि दिव्यांगजनों को कोविड के दौरान सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ा है। इसलिए दिव्यांगजनों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी और उन्हें खुद अपनी आवाज बननी होगाी। अनेक व्यावहारिक उदाहरण देते हुए श्री अषोक द्विवेदी जी ने कहा कि दिव्यांगता पुनर्वास की लड़ाई को और संवेदनषीलता के साथ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक दिव्यांग हूॅं इसलिए मुझे लगता है कि दिव्यांगता पुनर्वास पर एक व्यवहारिक दृश्टिकोण अपनाये जाने की आवष्यकता है। कार्यक्रम ...

DlightNews

*अवैध गांजा सहित दो चोर गिरफ्तार चोरी का माल हुआ बरामद*   *रिपोर्टर-: अखिलेश यादव*   *अयोध्या,*               चोरी का माल व घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार बरामद , पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या महोदय द्वारा अपराध नियंत्रण पर अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ओम श्री विजय पाल सिंह पुलिस श्री निपुण अग्रवाल Asp क्षेत्राधिकारी नगर में दिनांक/29.08.2020/ को की सूचना के आधार पर चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के माल सहित अवैध गांजा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है   उप निरीक्षक संजीव प्रकाश सिंह चौकी प्रभारी सिविल लाइन जने बताया मुखारविंद से हमें सूचना मिली थी   *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*  1, *सुरेंद्र यादव पुत्र मंसाराम निवासी तालग्राम थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या*  2, *सत्य प्रकाश सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सूरत सिंह निवासी सरायरसी थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या*   *बरामदगी का विवरण* 1, *एक आदद पर्स*  2, *एका अदद आधार कार्...

बिस्फी में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने थामा ओवैसी का दामन!

 बिस्फी में सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने थामा ओवैसी का दामन! मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  बिस्फी की जनता परिवर्तन चाहती हैं पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर बेरोजगार युवाओं से पुलिस करतीं हैं वसुली:-परवेज हसन दानिश  बिस्फी विधानसभा अंतर्गत खैरी बाका गांव में एआईएमआईएम पार्टी का जनसंवाद एवं सदस्यता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय नेता माहताब आलम ने किया जिसमें राजद सहित विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर असद्दुदीन ओवैसी की नेतृत्व वाली  एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । गौरतलब है कि चालिस पंचायत वाला बिस्फी विधानसभा क्षेत्र कभी कांग्रेस पार्टी गढ़ रहा है उसके बाद वर्तमान में दस वर्षों से लालू यादव की नेतृत्व वाली पार्टी राजद से डाक्टर फैयाज अहमद हैं। ऐसे में बिस्फी विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम पार्टी की दस्तक से सेकुलर पार्टियों की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं। इस अवसर पर पार्टी के युवा नेता  परवेज हसन दानिश ने कहां कि बिस्फी की जनता मौजूदा विधायक से उब चुकी हैं , आजादी इतने दिनों बाद भी बिस्फी के लोगों को बुनियादी सुविधाओं से महरूम रखा गया है चाहे, सड़क क...

कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

 कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया   मो सज्जाद बिहार ब्यूरो शेखपुरा नगर क्षेत्र में कांग्रेश कमेटी के द्वारा शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया   विरोध प्रदर्शन जिला अध्यक्ष सुंदर साहनी के नेतृत्व में किया गया l शेखपुरा कांग्रेस कार्यालय आजाद हिंद आश्रम से जुलूस निकाला कर शेखपुरा स्टेशन रोड के पास केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया lसुन्दर साहनी ने कहा कि केंद्र सरकार JEE, NEET ऑफलाइन परीक्षा लेने के संदर्भ में  सरकार जो निर्णय लिया है गलत निर्णय लिया है प्रदर्शनकारियों ने 24 लाख विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद नहीं करें के नारों से विरोध जता रहे थे    इतना ही नहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री का खुलकर विरोध किया और नारेबाजी भी किया l  केंद्र सरकार जो एग्जाम लेने वाली है इस महा कोरोना महामारी में परीक्षा लेने से विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैl  यह बीमारी इतना घातक है की लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि देश में सभी प्रकार के एक्जाम बंद है सभी...

DlightNews

खबर मानिकपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चुरेह केशरुवा  की है जहां पर उद्दयेन बिभाग के द्वारा किसानों के खेत में फल दार बृक्षारोपण में फर्जी तरीके से मस्टररोल भर  कर सरकारी पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है किसानों का कहना है कि अपने खेत में बृक्षारोपण करवाया है जो दो महीने से ज्यादा हो गए हैं हमारा पैसा नहीं आ रहा है और दुसरे मजदूर का पैसा हमारे खेत के काम का पैसा जा रहा है और मैं बहुत जल्द उद्दयेन बिभाग का कर्मचारियों जो नाम पियूष बताया जा रहा है जो 50.50 में जो फर्जी तरीके से मस्टररोल भरवाया जाता है और एक सच बहुत जल्द आने वाला है जो किसान अपने खेत में धान की रोपाई मनरेगा के तहत करवा जा रहा है अतः जिलाधिकारी महोदय इन भृष्टाचार कर्मचारियों पर कब लगाम कसी जायेगी  👉 रिपोर्टर लवकुश सिंह डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट से

DlightNews

*उपजिलाधिकारी रुदौली व सीओ रुदौली के नेतृत्व में फ्लैग मार्च।* *रिपोर्टर-: अखिलेश यादव* *अयोध्या।* कोतवाली रूदौली में उपजिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह व क्षेत्राधिकारी डॉ धर्मेन्द्र यादव  के नेतृत्व में आगामी त्यौहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु समस्त पुलिस बल के साथ दंगा रोधी उपकरणों से लैस होकर रूट मार्च रुदौली के विभिन्न स्थानों पर किया गया तथा तजियादारों से अपील की - शासन के गाइडलाइन व कोविड 19 के नियमावली के निर्देशानुसार त्यौहार मनाये। भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करें शांतिपूर्वक त्यौहार मनाए एसडीएम श्री विपिन सिंह जी ने कहा जो कानून का उल्लंघन करेगा उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने सभी रुदौली के पुलिसकर्मियों को त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में जनता की सहायता करें और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य ध्यान रखें किसी भी प्रकार का दंगा प्रसाद ना होने दें

DlightNews

प्रकाशनार्थ दिनांक:_29/08/2020 *शहीदाने करबला की याद में 72 गरीब परिवारों को दिए गए राशन किट* इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी की तरफ से शहीदाने कर्बला की कुर्बानी को याद करते हुए उनको है खा राजे अकीदत पेश करने के लिए 72 गरीब परिवारों को राशन किट बांटे गए इस बात की जानकारी इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने दी। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से गरीबों की मदद भी हो जाएगी और इमामे हुसैन की कुर्बानी को भी याद किया जाएगा। वही जिला उपाध्यक्ष शकील शाही ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर लोगों को मदद की दरकार है ऐसे में चाहिए थी इमामे हुसैन को चाहने वाले उनके नाम पर गरीबों और जरूरतमंदों की बढ़-चढ़कर मदद करें ताकि इमामे हुसैन की कुर्बानी उनके दिलों में जिंदा रहे। वहीं समाजसेवी व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि इमामबाड़ा मतवाल्लियान कमेटी ने जिस तरह इस वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहीदाने कर्बला की कुर्बानियों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है उसकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है यकीनन आज भाईचारा आपसी सद्भावना की सबसे ज्यादा जरूरत है जिस को आगे लेकर के इमामबाड़ा...

DlightNews

*अज्ञात वाहन की टक्कर से 7 वर्षीय बच्ची की मौत----* *मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस* *प्रतापगढ़* अज्ञात वाहन की टक्कर से रोड पार कर रही 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। द्वारिका गांव थाना रानीगंज निवासी संजय सोनी की 7 वर्षीय पुत्री आरोही सोनी शनिवार के दिन अपने पिता के साथ शीतला मंदिर के द्वार पर अपनी दादी की दुकान पर आई हुई थी।उसी बीच बच्ची रोड पार होने लगी। तभी भुपियामऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।टक्कर के बाद अज्ञात चालक वाहन सहित फरार हो गया।बेटी की मौत से सदमे में आया पिता!मौके पर उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी।घटनास्थल पर पहुंचे सिटी चौकी, भुपियामऊ चौकी व कोतवाली पुलिस भारी पुलिस बल के साथ।मासूम  के शव को देख परिजनों में मचा कोहराम।।

DlightNews

*प्रकाशनार्थ*   *गोरखपुर*  *29 अगस्त*   कांग्रेसी अनुसूचित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद जी के निर्देशानुसार अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज मोहन सोनकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दलित उत्पीड़न के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को गांव में जाना होगा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने सभी फ्रंटल के अध्यक्षों के साथ बैठकर रणनीति तैयार करने पर बल दिया कार्यकर्ता की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष समिति संदीप गोरखपुरी अनुसूचित विभाग के कहे की गांव-गांव प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर दलितों की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहा है बैठक के प्रदेश महासचिव वा जिला प्रभारी अमित कनौजिया ने संगठन को और आर्थिक मजबूती करने पर जोर दिया तथा कहा कि एक नीति के तहत पार्टी का काम कर रही है बैठक की संचालन अजीत पाठक ने किया प्रत्येक कार्यक्रम,शहर अध्यक्ष आसुतोष तिवारी जी , में रामयश स्नेह लता ,तौकीर आलम जी ,जिला उपाध्यक्ष सदस्य एआईसीसी स्नेह लता, महेंद्र मोहन तिवारी, महेंद्र नाथ मिश्रा ,राजेंद्र यादव ,छोटेलाल भारती मारकंडे प्रसाद, डॉ हरीश चंद्र, नरेंद्र कुम...

DlightNews

ब्रेंकिग न्यूज                                              खबर मानिकपुर ब्लाक के अनर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चुरेह केशरुवा के गांव भौठी पुरवा की है जहां पे सोलर पैनल में गडबडी होने से यहां पानी पीने को हो रही तकलीफ जो 6.7महीने से खराब पडा हैं जिसकी सूचना सचिव और प्रधान धनराज कोल को करीब10.15बार दिया गया है लेकिन बस यही कहा जाता है की बन जायेगा और एक दिन प्रधान दो लोगों को भेज कर समरसेबल खुलवा ले गया जो करीब दो महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन प्रधान से पूछा तो कहते हैं अभी नही बना और मैंने इस बिभाग के जेई जो पूजनअस्थाना बता रहे हैं मैंने उन से बात की तो कहता है बन जायेगा लेकिन जो आज तक नहीं बना उनका आडियो रिकॉर्ड हैं मेरे पास अतः जिलाधिकारी से निवेदन है कि इन भृष्टाचार कर्मचारियों के ऊपर  एक्सन क्यों नहीं लिया जाता है

DlightNews

*सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद किसानों को उचित समय पर नही मिल रही यूरिया खाद।* *रिपोर्टर -:अखिलेश यादव* *रूदौली अयोध्या:* अयोध्या जिले में यूरिया की कमी लगातार जारी है| जिले के रुदौली ब्लाक के ऐहार सहकारी समिति पर यूरिया लेने के लिए आए दिन किसानों की भारी मात्रा में भीड़ दिखाई पड़ रही है| प्रतिदिन सुबह से ही किसानों का सहकारी समिति ऐहार ब्लॉक पर काफी लोगों का जमावड़ा (भीड़) दिखाई पड़ रहा है सभी लोगों की भारी संख्या में भीड़ के कारण सहकारी समिति ब्लॉक के चारो तरफ काफी अफरा तफरी का माहौल बना रहता है| प्रतिदिन देर शाम तक खाद के लिए भारी मात्रा में किसान डटे रहते है सभी किसानों को खाद के चक्कर में रोज इश भारी भीड़ का सामना करना पड़ता इससे सभी किसानों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है किसानों के इन सभी कोसिसो के बावजूद भी खाद नहीं मिल रही है सरकार की भी तमाम कोशिशों के बावजूद किसानों को उचित समय पर खाद नहीं मिल पा रही है ऐसे में सरकार पता नहीं क्या कर रही है क्या नहीं आएदिन किसानों को अपनी किसानी को लेकर सरकार के सामने खाद के लिए इन तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और स...

DM अनुज कुमार झा को मिला अवार्ड"

 रिपोर्टर -:अखिलेश यादव DM अनुज कुमार झा को मिला अवार्ड" जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के पहल पर तमसा नदी के पुर्नरुद्धार का प्रयास किया गया था जिसका कार्य अब पूर्ण कर लिया गया है जिस के क्रम में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को आज वर्चुअल कांफ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव यू पी सिंह द्वारा "इलेट्स वाटर इनोवेशन अवार्ड" प्रदान किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी तथा नदी पुनरुद्धार योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपस्थित थे।  इस अवसर पर जिला अधिकारी श्री झा द्वारा तमसा नदी के पुनर्जीवित होने से होने वाले लाभों के साथ-साथ इस नदी के पुनरुद्धार के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त जनपद में जल संरक्षण हेतु किए जा रहे हैं विभिन्न कार्यों में यथा विशुही नदी के जीर्णोद्धार व विभिन्न झीलों को पुनर्जीवित करने हेतु जनपद में वृहद स्तर पर  जल संरक्षण हेतु  किए जा रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी दी गई।

सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी *

 सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र ने सड़क पर अचेतावस्था में घायल पड़े युवक को अपनी गाड़ी से भेजवाया सी एच सी * आजाद नगर,रुदौली। रुदौली विधायक के पुत्र सामाजिक कार्यकर्ता आलोक चन्द्र यादव ने बिगिनिया नहर पुल से पकड़िया गांव पुल की ओर बढ़ने पर नहर पक्की पटरी एक युवक अचेतावस्था में घायल पड़ा था। जिसके करीब पहुंचने पर उन्होंने अपनी स्कार्पियो गाड़ी रोक नीचे उतर कर उसे जाकर देखा तो उसके सिर से खून बह रहा था  ।  112 व 108 डायल किया गया परन्तु सम्पर्क स्थापित नही हो सका । आलोक चन्द्र की सुरक्षा में तैनात अभिषेक यादव ने युवक के गमछे से उसके सिर पर बांधा। आलोक चन्द्र ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बिना देर किए तुरंत ही अपनी गाड़ी से सी एच सी रुदौली भेजवाया। सी एच सी में पहुंचते ही चिकित्सकों ने तुरन्त ही उपचार शुरू किया और थोड़ी देर बाद उसे होश आयी ।तब उसने अपना नाम बनवारी लाल रावत और दुल्ला पुर गांव का निवासी बताया।जिसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने मवई  चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए।   युवक बनवारी लाल रावत अपनी ससुराल  बकौली गया था...

उपजा ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

 पत्रकार रतन सिंह हत्याकांड की सरकार कराएं न्यायिक जांच : डीएम रिपोर्टर-: अखिलेश यादव  उपजा ने मुख्यमंत्री को संबोधित  ज्ञापन डीएम को सौंपा  अयोध्या । उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स  एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित 3 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से हत्या कांड की न्यायिक जांच करवाने की मांग की गई है!  ज्ञापन में कहा गया है कि एक न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर रतन सिंह की जिस तरह गोली मारकर हत्या कर दी गई है उससे पत्रकारों में भय व्याप्त हो गया है और वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं ! ऐसी दशा में सरकार द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किया जाना चाहिए जिससे निर्भय होकर पत्रकार समाचार संकलन और प्रसारण कर सकें। पत्रकारों ने मृतक  पत्रकार के परिजनों को तत्काल एक करोड़  रुपए की आर्थिक मदद किए जाने की मांग भी सरकार से की है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आए दिन पत्रकारों की हत्याएं हो रही हैं जिससे प्रजातंत्र के चौथे स्तम्भ में कुण्ठा  व्याप्त होता...

मोहर्रम त्योहार को लेकर खण्डासा पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अमानीगंज, खण्डासा, सिडसिड, घटौली, सतनापुर,अमरगंज भीखी का पुरवा सहित क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

 मुहर्रम त्यौहार को लेकर खंडासा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च  रिपोर्टर-: अखिलेश यादव अमानीगंज अयोध्या। ==============  मोहर्रम त्योहार को लेकर खण्डासा पुलिस ने थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को अमानीगंज, खण्डासा, सिडसिड, घटौली, सतनापुर,अमरगंज भीखी का पुरवा सहित क्षेत्र में पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च उपनिरीक्षक रणजीत सिहं यादव, वीरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मूलचंद यादव, नीलेश , विकास वीर सहित दर्जनों जवान शामिल हुए। थाना प्रभारी ने फ्लैग मार्च के बाबत कहा कि मुस्लिमों का त्यौहार मुहर्रम चल रहा है। ऐसे में विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने शरारती तत्वों का मनोबल कमजोर करने के साथ साथ आम जनता को सौहार्द्रपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के लिए इस प्रकार की पुलिसिया गतिविधि जरुरी होता है। सभी वैसे गांवों में जहां की मुहर्रम के अवसर पर जुलूस, अखाड़ा व ताजिया निकाला जाता है वहां के लिए विशेष दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए ग्रामीणों को अवगत कराया कि त्यौहार में किसी प्रकार की बाधा डालने पर श...

ऑनलाइन परिचर्चा में याद किए गए फिराक गोरखपुरी

 प्रकाशनार्थ दिनांक:_28/08/2020 ऑनलाइन परिचर्चा में याद किए गए फिराक गोरखपुरी गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय शायर एवं संचालक डॉक्टर कलीम कैसर के निर्देश पर एक ऑनलाइन परिचर्चा का आयोजन जूम एप के माध्यम से किया गया। और फिराक गोरखपुरी को याद करके उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संस्थापक व शायर मिन्नत गोरखपुरी ने कहा इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं से गोरखपुर शहर में जन्म लियो साहित्यकारों एवं लेखकों से परिचय कराना है एवं उनके द्वारा किए गए योगदानो को अपने समक्ष रखें आगे की तरफ बढ़ना है ताकि हमारी संस्कृतिक विरासत बाकी रहे। गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के संरक्षक और साहित्य प्रेमी डॉ रजनी कांत श्रीवास्तव "नवाब" ने कहा कि उर्दू साहित्य के अनमोल रतन थे फिराक साहब। कार्यक्रम के संयोजक व युवा शायर फरहान आलम कैसर ने कहा कि फिराक गोरखपुरी उर्दू साहित्य का महासागर थे उनके द्वारा दिए गए योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस अवसर पर द सिविलीस एस ए एस एकेडमी के चेयरमैन खैरुल बशर ने कहा कि रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी के ऊपर कित...

गोरखपुर

 प्रकाशनार्थ  गोरखपुर 28/08/2020 कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए JEE& NEET की परीक्षा  कराने के विरोध में कांग्रेसी पार्टी द्वारा रानी लक्ष्मी बाई पार्क धरना प्रदर्शन किया गया पैदल मार्च करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय से जेईई एंड नीट की परीक्षा को स्थगित करने की मांग की गई जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भारत कोरोनावायरस के मामले के लिए आज  दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुंच चुका है भारत में कोरोना संक्रमण के कारण 60000 से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस हालात में छात्रों का जेईई एंड नीट की परीक्षा ऑफलाइन कराना छात्रों के जान को जोखिम में डालने के बराबर है सरकार को इस पर विचार करना चाहिए और तत्काल प्रभाव से परीक्षा को स्थगित करना चाहिए कांग्रेस पार्टी  छात्रों के हित के लिए  खड़ी है और छात्रों की सुरक्षा के लिए  आवाज बुलंद कर रही है महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने कहा जेईई एंड नीट की परीक्षा ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने से कोविड-19 के जोखिम में 24 से अधिक छात्र होंगे इस भयावह स्थिति ...

नई षिक्षा नीति दिव्यांगजनों के लिए वरदान सिद्ध होगी। नई षिक्षा नीति से सभी लोगों के लिए बाधारहित वातावरण एवं रोजगार परक षिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त होगा।

 प्रेस विज्ञप्ति नई षिक्षा नीति दिव्यांगजनों के लिए वरदान सिद्ध होगी। नई षिक्षा नीति से सभी लोगों के लिए बाधारहित वातावरण एवं रोजगार परक षिक्षा से जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त होगा।  सी.आर.सी.गोरखपुर की विषेश वेविनार में बतौर मुख्य-अतिथि जुडे़ उपमुख्यमंत्री “नई षिक्षा नीति और दिव्यांगता“ विशय पर सी.आर.सी. गोरखपुर ने एक आॅनलाइन वेविनार का आयोजन किया। मुख्य अतिथि के रूप में वेविनार को संबोधित करते हुए डाॅ. दिनेष षर्मा, उप-मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार ने कहा कि भारत सरकार की भारतीय दर्षन पर आधारित नई षिक्षा नीति 2020 आ गई है। नई षिक्षा नीति समावेषन की अवधारणा पर आधारित है। नइ्र्र षिक्षा नीति बाधारहित वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है जो कि दिव्यांगजनों के लिए वरदान सिद्ध होगी। यह षिक्षा नीति सभी को रोजगार परक षिक्षा से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगी। उत्तर प्रदेष सरकार नई षिक्षा नीति के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक विषेश कार्ययोजना के तहत कार्य कर रही है, जिससे षिक्षा प्राप्त करने की आयु वर्ग वाले सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिष्चित किया जा सके। षासन का यह प्रयास होगा कि इस प...

सपा के चौरीचौरा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों व विधानसभा के प्रमुख नेताओं की बैठक

 सपा के चौरीचौरा विधानसभा के सेक्टर प्रभारियों व विधानसभा के प्रमुख नेताओं की बैठक फूटहवा इनार कार्यालय पर हुई जिसकी अध्यक्षता नरसिंह यादव विधानसभा अध्यक्ष ने किया तथा संचालन सद्दाम एडवोकेट ने किया मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी रहे बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जनता के नाम अगस्त क्रांति की समाजवादी दिशा वाइस में वाइसिकल पत्र को डिजिटली जारी किया गया था। उस पत्र को बूथों तक गांव गांव पहुचाने में सभी साथी जुट जायें बूथ कमेटियों का गठन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी बूथों पर बूथवार चौपाल लगाकर जनता में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पत्र पढ़कर सुनाने का काम करें।जिलाध्यक्ष ने  कोरोना संकट काल में नीट और जेईई की परीक्षा कराने के भाजपा की केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में लखनऊ में राजभवन के सामने प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के युवा संगठनों के साथियों के शान्तिपूर्ण अहिंसक प्रदर्शन पर बर्बर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया और...

प्रदेश सचिव ने दी बधाई

 प्रदेश सचिव ने दी बधाई प्रतापगढ़। भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव को पार्टी द्वारा दुबारा अध्यक्ष बनाये जाने पर  कायस्थ वाहिनी ने खुशी का इजहार किया। कायस्थ वाहिनी के प्रदेश सचिव कुशाग्र श्रीवास्तव ने कहा कि कायस्थ समाज पहचान की मोहताज नही है। देश के विभिन्न पदों पर समाज के लोग अपनी और समाज की पहचान बनाये हुए है। उन्होंने भाजपा  काशी क्षेत्र के दुबारा क्षेत्रीय अध्यक्ष बनने पर महेश चन्द्र श्रीवास्तव को कायस्थ परिवार की ओर से बधाई दी। कहा कि उनके दुबारा अध्यक्ष बनने से कायस्थ समाज को मजबूती मिलेगी।