Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि

 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।जिलाधिकारी ने प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि क्षय रोग नियंत्रण के अंतर्गत जो कार्यक्रम के लिए धनराशि शासन से प्राप्त हुई है उसमें शासन की गाइड लाइन के अनुसार व्यय किया जाए। अभी तक कराए गए कार्यक्रमों का विवरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से दें। अगले तीन दिन के अंदर कोविड-19 को देखते हुए टीवी का कैंप लगाया जाए। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन शुरू हो रहा है। माइक्रो प्लान बनाकर ई फाइल उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि जो संविदा कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए संविदा समाप्त कर दूसरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। बीसीजी व मिजिल्स टीकाकरण को बढ़ावा दें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा  जिला चिकित्सालय पर जिन बिंदुओं पर कमी पाई गई है तो संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए कार्यवाही की जाए। पोषण मिशन पर कार्य कराएं। ट...

डीएम-एसपी ने पुखरायां नगर पालिका, अमरौधा नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश

 अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की कानपुर देहात से रिपोर्ट । डीएम-एसपी ने पुखरायां नगर पालिका, अमरौधा नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, दिये निर्देश डीएम-एसपी ने अमरौधा चैकी में शांति समिति की बैठक, सुनी समस्यायें, लोगों को वितरित किये मास्क  कानपुर देहात 30 सितम्बर 2020 जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने पुखरायां नगर पालिका, अमरौधा नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण तथा अमरौधा चौकी  में शांति समिति की बैठक की।   जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका पुखरायां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को नगर पालिका की सैनेटाइजेशन मशीन खराब मिली तथा कोविड हेल्प डेस्क सही प्रकार से न संचालित होने व वहां पर हेल्प हेस्क का बोर्ड न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए 500 रूपयें का जुर्माना लगाया। वहीं सभासद द्वारा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व नगर पालिका चैयरमैन की शिकायत पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिये कि प्रकरण को संज्ञान में लेकर कार्यवाही करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर पंचायत अमरौध...

अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के आदेश के बाद औरैया

 अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के आदेश के बाद औरैया पुलिस अधीक्षक जनपद में किया भ्रमण दिए दिशा निर्देश औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति ने आज अयोध्या प्रकरण पर न्यायालय के आदेश के बाद पूरे जनपद में शांति बनाए रखने के लिए भ्रमण किया और भ्रमण के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा निर्णय आने के बाद कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए सुरक्षा व्यवस्था  चाक-चौबंद बनाए रखें गस्त तेजी के साथ करें संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखें आगे उन्होंने कहा कि चेकिंग को बहुत शक्ति के साथ चलाएं पूरे जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है।                    समाचार अवधेश कुमार सिंह कानपुर उत्तर प्रदेश

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि

 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी थाने का पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान गड़बड़ियों पर बिफरे श्री मित्तल। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पहाड़ी थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने बैरिक, आवास, मेस, अर्दली रूम और थाना प्रांगण का बारीकी से मौका मुआयना थाने में रखे अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर भवनों को जल्द से जल्द मरम्मत करवाने के लिए संबंधित को अवगत कराएंगे उन्होंने यह भी कहा की बहुत जल्द ही थाने में मेस कछ  का निर्माण भी बहुत जल्द होगा। मुआयना के दौरान शौचालय में साफ -सफाई ठीक- ठाक ना मिलने पर उनका पारा सातवे आसमान पर चढ गया और नाराजगी जताते हुए तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी श्रवण कुमार को सख्त लहजे में आदेशित करते हुए कहा की दुबारा मुझे थाने परिसर में गन्दगी नहीं मिलनी चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी  कार्रवाई की जाएगी। जब श्री मित्तल से अवैध बालू के संबंध में जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की अगर हमारे ...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि

 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट हाथरस की युवती के साथ गैंगरेप के बाद हत्या के मामले पर जिले में विभिन्न संगठनों ने विरोध कर ज्ञापन सौपा है। कांग्रेसियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को प्रभास महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर राष्ट्रपति संबोधित सौपे ज्ञापन में कहा कि हाथरस के थाना चन्दपा इलाके में चार दरिंदो ने दलित बेटी के साथ हैवानियत की है। मांग किया कि सभी को फांसी की सजा दी जाए। त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चले। मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपए आर्थिक मदद मिले। अश्लील फिल्मो, गानो व विज्ञापनों को पूरी तरह प्रतिबंधित करें। इस मौके पर साधना आनन्द, शिवम, मान सिंह, तीरथ प्रसाद, अरुण कुमार, कुलदीप वर्मा, राकेश सिंह, आशीष पटेल, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में मुख्यालय के करवरिया गेस्ट हाउस में नवनियुक्त प्रदेश सचिव प्रभारी के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वागत किया। इस दौरान हाथरस मैं बेटी के निर्मम हत्या के विरोध में जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल के नेतृत्व...

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट

 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर बुधवार को जिले के कंठीपुर गांव में राष्ट्रीय सचिव अखिलेश कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को गुलाम बनाना चाहती है। मोदी सरकार हर मामले में विफल है। किसान विरोधी बिल, संविदा नौकरी आदि जन विरोधी कानून है। एमएसपी खत्म करना चाहते हैं। उद्योगपतियों को अवसर मिलेगा। संविदा व्यवस्था से युवाओं का शोषण बढ़ेगा। भ्रष्टाचार चरम पर होगा। रोजगार के अवसर कम होंगें। इसी क्रम में पहाडी ब्लाक के ग्राम परसौजा में किसानों के बीच पहुंचकर वार्ता की। कहा कि महिलाएं, बेटियां सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है। इस दौरान सपाईयों ने राष्ट्रीय सचिव का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनुज यादव, गुलाब खां, मो रसीद उर्फ चीनी, नरेन्द्र यादव, अनिल शर्मा, ओमप्रकाश यादव, शेरा यादव, फराज खान, नवल पटेल, चंदन कोटार्य, चंचलचित्त पटेल, रामबाई वर्मा, सीताराम, शिवपूजन पटेल आदि मौजूद रहे।

बीपीमिश्र गोरखपुर

 आज ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन की तरफ से संगठन के संरक्षक अनिल कुमार सिंह को भावभीनी विदाई दी गयी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार,  श्री पुष्पदंत जैन के  द्वारा श्री अनिल सिंह को स्मृति चिन्ह, एवं शाल देकर सम्मानित किया गया इस विदाई समारोह मे  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एन शर्मा द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको भावभीनी विदाई दी गई जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी द्वारा बताया गया कि श्री अनिल कुमार सिंह ने लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की भरपूर सेवा व राशन आदि वितरण किया व अनेक चरणों में पूडी  सब्जी, टेहड़ी आदि का कार्यक्रम किया एवं  मुख्यमंत्री कम्युनिटी किचन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से तमाम स्थानों पर  रसद आदि वितरण किया गया। संगठन इनका आभार व्यक्त करता है और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और इनसे आशा करता है कि जब भी कभी संगठन को उनकी आवश्यकता होगी तो यह अपने मार्ग दर्शन देंगे। जिला मीडिया प्रभारी श्री शहाब मोहम्मद हुसैन ने पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया और अंत मे  संगठन के जिला उपाध्यक्ष मो खालिद...

गोरखपुर

 प्रकाशनार्थ   गोरखपुर  30/09/2020 जिला कांग्रेस कमेटी ट्रांसपोर्ट नगर पर जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं शहर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त एवं गोरखपुर के प्रभारी श्री त्रिभुवन नारायण मिश्रा जी का सम्मान समारोह रखा गया जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष ने माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र भेंट कर त्रिभुवन मिश्रा का स्वागत किया स्वागत समारोह के दौरान प्रदेश सचिव  त्रिभुवन नारायण मिश्रा ने  शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया जो कि मुझे इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लायक समझा ,उन्होंने कहा  संगठन सृजन अभियान के संबंध में चर्चा किया, ब्लॉक एवं वार्ड अध्यक्षों के चयन संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष को डाटा एकत्रित करने को कहा,नए लोगो को जोड़ने का भी कार्य तेजी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा के जातिगत समीकरणों को देखते हुए अलग-अलग ब्लॉक में अलग-अलग जाति के अध्यक्ष का चयन किया जाएगा, सक्रिय संघर्षशील राजनीति गुणा भाग समझने वाले व्यक्ति का नाम प्रस्तावित किया जाएगा, ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला...

बिहार स्टेट हेड देवेंद्र कुमार कर्ण की रिपोर्ट।

 बिहार स्टेट हेड देवेंद्र कुमार कर्ण की रिपोर्ट। समस्तीपुर जिला अंतर्गत हसनपुर विधनसभा क्षेत्र संख्या 140 से नॉमिनेशन के प्रथम दिन यानि कि 09 अक्टूबर 2020 (शुक्रवार ) को पंकज कुमार उर्फ बाबा अपना नामांकन विधनसभा चुनाव  प्रत्याशी के रूप करने जा रहे हैं। पंकज कुमार ने नॉमिनेशन के दिन अपने कुल देवी देवता की पूजा अर्चना के बाद अपने पैतृक गृह हसनपुर विधनसभा क्षेत्र के जगनाथपुर गाँव से सीधे अनुमंडल कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे । वहीं प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अपने क्षेत्र के शुभचिंतकों एवं समर्थकों से अनुरोध किया है कि नामांकन में चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग करें ।समर्थकों एवं शुभचिंतकों के भावना को ध्यान में रखते हुए पंकज बाबा ने स्पष्ट किया है कि कोरोना को लेकर चुनाव आयोग के निर्देश के पालन करने में मदद करे ।आपका भाई ,आपका बेटा ,आपका दोस्त हमेशा आपके बीच रहेगा, आपके हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहेगा।यह मेरा आप तमाम क्षेत्र वासियों से वादा है ।जय हिन्द, जय भारत , जय हसनपुर की जनता मालिक।

प्रतापगढ़

 रक्षक ही बन रहे हैं भक्षक प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के एसआई वीरेंद्र त्रिपाठी थाने के सामने खुद खड़े हैं मार्क्स अपने मुंह पर नहीं लगाए हैं और लक्षीपुर में चेकिंग लगा कर दूसरों का चालान काट रहे हैं जब रक्षक ही नियम का पालन नहीं कर रहे हैं तो दूसरों से पालन कैसे कराएंगे क्योंकि इनके ऊपर खाकी का गुरुर चढ़ा हुआ है गरीब जनता को कर रहे हैं परेशान नियम कानून से बने हुए हैं गरीबों के लिए ऐसे अधिकारियों के लिए नहीं जो अधिकारी थाने के सामने मार्क्स नहीं लगा कर खड़ा है और दूसरों को काट रहे है चालान।

जनपद प्रतापगढ़ बेखौफ दबंगों ने ग्राम प्रधान चाचा भतीजे को पीटा और भाई को मारी गोली

 जनपद प्रतापगढ़ बेखौफ दबंगों ने ग्राम प्रधान चाचा भतीजे को पीटा और भाई को मारी गोली प्रतापगढ़/राजगढ़-- नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी अंतर्गत बुधवार की शाम चांदपुर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव व भतीजा आशीष यादव हाईवे के किनारे अपनी दुकान पर बैठकर बात कर रहे थे। उसी बीच अवैध असलहे से लैस तीन बाइक पर सवार दबंगों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया।असलहे के दम पर चाचा भतीजे को मारपीट रहे थे।हल्ला गुहार सुनकर ग्राम प्रधान के भाई शैलेंद्र यादव पहुंचे तो उनके पैर में दबंगों ने मारी गोली।गोली मारकर विश्वनाथगंज की ओर भागे तीनो बाइक पर सवार दबंग। दबंगों की संख्या 9 बताई जा रही है।सूचना पर पहुंचे नवागत भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह अपने हमराहीओं के साथ घटनास्थल का जायजा लिया।मौके पर पिस्टल गोली के खोखे बरामद किए।घायल शैलेंद्र को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा। तहरीर प्राप्त होते ही विधिक कार्यवाही की जा रही है। धर्मेन्द्र दुबे प्रतापगढ़

उन्नाव ब्रेकिंग

 उन्नाव ब्रेकिंग परियर खनन मामले में खनिज विभाग को हाईकोर्ट का नोटिस।जिला प्रशाशन की सम्पूर्ण कार्यवाही पर हाईकोर्ट का स्टे। डम्प  नीलामी की सरकारी प्रक्रिया पर उठा सवाल।डम्प नीलामी और बालू उठान पर हाईकोर्ट स्टे। हाईकोर्ट ने जल्दबाजी में डम्प नीलाम करने एवं डम्प उठाने पर लगाई रोक। डम्प नीलामी की प्रक्रिया सवालों के घेरे में। डम्प नीलामी राहुल प्रताप सिंह के नाम हुई थी स्वीकृत। परियर में दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति।।

खबर कानपुर देहात से ग्राम करी कलवारी प्रेमा देवी से देक लो भाई चुनाव का रुझाओ अभी से चालू हो गए

  खबर कानपुर देहात से ग्राम करी कलवारी प्रेमा देवी से देक लो भाई चुनाव का रुझाओ अभी से चालू हो गए

दलित नाबालिग बेटी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत कानून व्यवस्था व योगी सरकार पर कलंक : अजय लल्लू

 दलित नाबालिग बेटी की सामूहिक दुष्कर्म के बाद मौत कानून व्यवस्था व योगी सरकार पर कलंक : अजय लल्लू लखनऊ, 29 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में हाथरस प्रकरण को लेकर विरोधी दल सरकार को घेरने में जुटे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में प्रदेश मुख्यालय से मोमबत्ती जुलूस निकालकर पीड़ित लड़की को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए न्याय दिलाने की मांग की गयी। वहीं अजयलल्लू ने मंगलवार को वर्चुअल प्रेसवार्ता में कहा कि आज का दिन बहुत दुःखद है जब यूपी की एक और दलित बेटी हाथरस में हैवानियत का शिकार होकर जिन्दगी की जंग हार गयी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा ने पीड़ित परिवारजनों से फोन पर बात की है वह शीघ्र ही उनके घर भी जायेंगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराध सिर चढ़कर बोल रहा है। जंगलराज एवं गुण्डाराज कायम हो चुका है, यह अधिकारी, अपराधी और सरकार के गठजोड़ का भयावह परिणाम है। उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि महिलाओं पर पर होने वाले अपराधों में 20 प्रतिशत का इजाफा हो रहा है और लगभग 11 बलात्कार की घटनाएं औसतन प्रतिदिन हो रही हैं। प...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 गोरखपुर 29.9 .2020 अग्रवाल भवन आर्य नगर 12 बजे आल इंडिया मानवाधिकार संगठन द्वारा शहर के सम्मानित पत्रकार/छायाकार बंधुओ  को कोरोना  योद्धा के रूप में माल्यर्पण कर तथा अंग वस्त्र पहना कर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रुप मे उ.प्र.  व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पुष्पदन्त जैन एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप में आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उ.प्र.श्री बी.एन.शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। पत्रकार बन्धुओ को सम्मानित करने के उपरान्त मुख्य अतिथि पुष्पदन्त जैन ने कहा कि  मीडिया इस समाज की एक ऐसी ताकत है। जो अपनी कलम की दम पर समाचार पत्रों व चैनल के माध्यम से समाज मे हो रहे क्रिया -कलापो को जन-सामान्य तक पहुँचने का कार्य करते है। तथा कोरोना महामारी के दौरान शहर में भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुवे। अपनी जान की परवाह न करते हुवे भी समाचार पत्रों के माध्यम से समस्त समस्याओ को जन-सामान्य तक पहुचाने का कार्य किया। हम ऐसे जाबाज पत्रकार/छायाकार बन्धुओ का दिल से सम्मान करते है। तथा साथ ही साथ आल इण्डिया मानवाधिकार स...

सपा महिला सभा ने गाधीं प्रतिमा पर निकाला कैंडिल मार्च :-

 सपा महिला सभा ने गाधीं प्रतिमा पर निकाला कैंडिल मार्च :- उत्तर प्रदेश के हाथरस की गैंग रेप एवं दरिंदगी की शिकार एक बेबस दलित बेटी ने आख़िरकार दम तोड़ दिया।उस बेटी की आत्मा की शांति व उसे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आज शाम 6 बजे गांधी प्रतिमा पर कैंडिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया व असंवेदनशील सरकार को नींद से जगाने हेतु कैडिल मार्च निकालते हुए महिलाओ ने कहा कि बेटियों से निरंतर जारी हैवानियत की जिम्मेदार है, यूपी भाजपा सरकार।इस दौरान प्रमुख रूप से महिला सभा की जिलाध्यक्ष बिन्दा देवी जिला पंचायत अध्यक्ष गीतांजलि यादव पतासी देवी गौड़ सुशीला भारती  उर्मिला देवी अख्तर जहां दूईजा देवी अनारकली मौर्या मुनक्का देवी सरिता चौरसिया मीना यादव ज्ञानमती यादव कंचन श्रीवास्तव मंजू देवी रूबी खातून कौशल्या देवी तबीजून निशा आदि मौजूद रहीं

आईजी ने किया निरीक्षण

 आईजी  मोहित अग्रवाल ने औरैयाका किया निरीक्षण ।अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट–* औरैया जनपद मै आज कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल द्वारा जनपद औरैया भ्रमण के दौरान कस्बा दिबियापुर में पैदल मार्च कर व्यापारी मंडल के लोगों से उनकी समस्याएं सुनी गई उनसे आग्रह किया गया कि अपनी दुकानों में कैमरे लगाएं जिससे होने वाली अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सके ।आई0जी द्वारा थाना दिबियापुर का निरीक्षण कर थाने के टॉप मोस्ट अपराधियों के बारे में जानकारी ली गई व थाने पर सक्रिय अपराधियों, टॉप-10 अपराधी व बीट बितरण चार्ट लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाने के बीट आरक्षियों को बुलाकर उनकी वीट बुक मंगा कर उनके बारे में जानकारी प्राप्त की ।इसके बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने औरैया  पुलिस सभागार में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों थाना पृभारियो के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस अवसर पर उनके साथ औरैया पुलिस अधीक्षक सुनीति अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित औरैया क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश पृताप सहित समस्त जनपद के पुलिस अधिकारी मौजूद थे...

ब्रेकिंग मैनपुरी

 ब्रेकिंग मैनपुरी  यूपी के हाथरस में दरिंदो का शिकार हुई मनीषा बाल्मीकि को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे सपा कार्यकर्ता व दलित समाज।    14 सितंबर को चार दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप कर निर्मम तरीके से जीभ काट व रीढ़ की हड्डी तोड़ किया था अधमरा। पीड़िता ने दिल्ली अस्पताल में तोड़ा दम।  मनीषा की निर्मम हत्या के बाद सपाई व दलित समाज में भारी आक्रोश।  न्याय के लिए सैकड़ों की संख्या में समाजवादी महिला सभा ने निकाला केंडिल मार्च, किया योगी सरकार का विरोध।   नगर के रोडबेज बस स्टैंड के पास केंडिल जलाकर दी गई मृतिका को श्रद्धांजलि।।

DlightNews

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेल्हा की बेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया । प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता क्षेत्र में रहने वाली कक्षा 10 की छात्रा सिमरन पटवा( पिता -रमेश चंद्र पटवा ,माता - सुनीता पटवा ) राजीव गांधी समान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता में  मारी बाजी । इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपनी कोचिंग इंडियन एकेडमिक क्लासेज के प्रबंधक सूरज विश्वकर्मा व सनराइज इण्टर कॉलेज  मान्धाता को दिया । उन्होंने कहा कि इस कोचिंग संस्थान व विद्यालय के कारण ही मैं इस लक्ष्य तक पहुंच सकी हूँ । इस सफलता पर प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना के युवा प्रभाग के जिला मंत्री व संगम यूथ फॉउंडेशन पुरेबसावन के अध्यक्ष अंशू पाण्डेय  ने मिठाई खिलाकर छात्रा को बधाई दी ।

DlightNews

अपडेट *दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत* गैंगरेप के बाद बहुत बुरी तरह तड़पाया गया था, दरिंदों ने जुबान काटी थी और गर्दन मोड़ दी थी हाथरस की गुड़िया की अस्पताल में मौत जिंदगी की जंग हार गई हाथरस की गुड़िया यूपी के हाथरस में निर्भया से भी भयानक कांड हाथरस की घटना आपको दहला देगी दरिंदों ने गैंगरेप के बाद भयानक तड़पाया था 14 सितंबर से जिंदगी की जंग लड़ रही थी पुलिस ने 8 दिन बाद गैंगरेप की धारा बढ़ाई ऊंची जाति के गुंडों ने गैंगरेप किया था पूरे घटनाक्रम में पुलिस की लापरवाही रही 8 दिन तक गैंगरेप की धारा नहीं बढ़ी थी मीडिया मामला उठने के बाद धारा लगी थी, आज जिंदगी की जंग हार गई गुड़िया उत्तर प्रदेश के लिए आज शोक का दिवस दिल्ली के अस्पताल में गुड़िया की मौत,

आईजी श्री.मोहित अग्रवाल ने साइबर थाने का औचक निरीक्षण कर दिए सख्त दिशा-निर्देश

 आईजी श्री.मोहित अग्रवाल ने साइबर थाने का औचक निरीक्षण कर दिए सख्त दिशा-निर्देश अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की कानपुर से रिपोर्ट,कानपुर _आप सभी को बताते चल रहे है कानपुर रेंज के जनलोकप्रिय,एनकाउंटर स्पेशलिस्ट,ईमानदार छवि के तेजतर्रार,मिलनसार,आईजी श्री.मोहित अग्रवाल(आईपीएस)ने आज जनपद कानपुर महानगर की धरती में स्थित साइबर थाने पहुचकर बहुत ही बारीकी से थाना प्रभारी के आफिस व थाना कार्यालय का बारीकी से चर्चित आईजी श्री.मोहित अग्रवाल ने औचक निरीक्षण कर उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा आदती अपराधियों के साथ सख्ती बरतने के लिए बहुत ही कड़े दिशा-निर्देश दिए है, *वही साथ ही साथ समीक्षा गोष्ठी कर कानून व्यवस्था,शान्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।इसी क्रम में आप सभी को पुनः बताते चल रहे है उत्तर प्रदेश पुलिस के गौरव रूपी आईजी श्री.मोहित अग्रवाल की कार्यशैली किसी भी व्यक्ति से छुपी नही है जहा कानपुर रेंज पुलिस अब अपराधियों को चुनौती देकर लगातार गिरप्तारी कर रही है, अपराधमुक्त वातावरण  बनाने के लिए आईजी श्री.मोहित अग्रवाल(आईपीएस)जी खुद भी लगातार...

औरैया पुलिस अधीक्षक ने किया फफूंद कस्बे में पैदल मार्च लोगों से कि अपील अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति मैं आज कस्बा फफूंद के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पैदल गस्त कर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षार्थ लोगों से नियमो का पालन करने अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, भीड़ एकत्रित न करने, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने तथा आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखने के सम्बन्ध में अपील की गई।

 औरैया पुलिस अधीक्षक ने किया फफूंद कस्बे में पैदल मार्च लोगों से कि  अपील अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट औरैया जनपद की पुलिस अधीक्षक सुनीति मैं आज कस्बा फफूंद के भीड़-भाड़ वाले स्थानों में पैदल गस्त कर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षार्थ लोगों से नियमो का पालन करने अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने, भीड़ एकत्रित न करने, मास्क का प्रयोग अनिवार्य रुप से करने तथा आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखने के सम्बन्ध में अपील की गई।

बीपीमिश्र गोरखपुर

 सपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में जंगल रामगढ़ ऊर्फ रजहीं में S S B के जवान ओंकार साहनी पुत्र ओमप्रकाश साहनी जिनकी लखनऊ से गोरखपुर घर आते समय बस्ती में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी आज उनके घर पहुचकर परिजनों से मुलाकात किया तथा परिजनों को भरोसा दिलाया की सपा उनके साथ खडी़ है सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि भाजपा सरकार की हर मोर्चे पर विफलता तो जगजाहिर है ही भाजपा सरकार शहीदों की उपेक्षा कर रहीं हैं सीएम जनपद में रहते हुए शहीद के घर नहीं गए और न ही सरकार का कोई प्रतिनिधि अभी तक शहीद के घर गया सरकार शहीदों का भी सम्मान नहीं कर रहीं हैं यह घोर निंदनीय है इस दौरान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी  पूर्व विधायक श्री विजय बहादुर यादव अखिलेश यादव जितेंद्र सिंह मनोज यादव मुन्नीलाल यादव संजय सिंह सुनील कुमार आजाद कमल किशोर यादव जितेंद्र यादव गवीश दुबे रणजीत पासवान आनंद राय कपिल मुनि यादव धर्मेंद यादव राहुल विपिन दिवाकर यादव आदि मौजूद रहे

बीपीमिश्र गोरखपुर

 समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता व वरिष्ठ नेत्री जूही सिंह का कालेसर जीरो पॉइंट पर सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया वह एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने देवरिया जा रहीं थी जूही सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में बेरोजगारी चरमोत्कर्ष पर है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है, भ्रष्टाचार चरम पर है, भाजपा सरकार ने किसानों को बर्बाद कर दिया है, महिला अत्याचार की आग में प्रदेश जल रहा है इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जितेंद्र सिंह मनोज यादव राहुल यादव एहतेशाम खान कपिल मुनि यादव धर्मेंद्र यादव शंभू नाथ साहनी भूपेंद्र सरकार गोपाल यादव सतेंद्र यादव राजेश गौड़ सुरज निषाद पन्ने लाल पहलवान भुल्लन पहलवान बी के सिंह आदि मौजूद रहे

ब्रेकिंग मैनपुरी

 ब्रेकिंग मैनपुरी  मैनपुरी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत किशनी पुलिस को मिली सफलता।  पुलिस ने चैकिंग के दौरान मध्यप्रदेश से बोलेरो और क्षेत्र में फैक्ट्रीमेड रायफल व कारतूस खरीदकर कर जा रहे आधा दर्जन लोगों को किया गिरफ्तार। पकड़े गये अभियुक्तों से पुलिस ने एक रायफल 315 बोर फैक्ट्रीमेड व 1 पेटी कारतूस 315 बोर किया बरामद।  पुलिस ने पकड़े गये सभी अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।  वहीं किशनी पुलिस की सफलता पर एसपी अजय कुमार पांडेय ने थानाध्यक्ष अजीत सिंह व उनकी पूरी टीम को बधाई दी है।  किशनी के बिधूना चौराहे के मामला।

DlightNews

अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की ओरैया से रिपोर्ट                                        औरैया पुलिस अधीक्षक ने बैंक को चैक किया और वयवस्था ली जानकारी।  पुलिस अधीक्षक  औरैया सुश्री सुनीति द्वारा  कोतवाली औरैया के अन्तर्गत बैंक/एटीएम चेकिंग कर बैंक कर्मियों से बैंक सुरक्षा के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। चैकिंग के दौरान बैंक की सुरक्षा के सम्बन्ध में CCTV कैमरा,इमरजेंसी अलार्म व बैंक के अन्दर/बाहर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग हेतु निर्देशित किया गया।

विपिन: समस्या- तालाब के अभेद कब्जे और तालाब की सफाई के नाम पर

] विपिन: समस्या- तालाब के अभेद कब्जे और तालाब की सफाई के नाम पर  1 निरंजन सिंह $ टोडर सिंह  2 उदयवीर सिंह टोडर सिंह  ग्राम नगला जंगली।  उर्फ गिलहौट  के मकानों के सामने जेसीबी द्बारा 8.8 फुट गड्ढे कराए गए ओर बाकी तालाब के अभेद कब्जा की सफाई नहीं कराई गई जो भी हुआ वो तहबलदार साहब ने शुवम आकर अपनी आँखों के सामने ये सब हुआ यार गली हुआ है विपिन कुमार रिपोर्टर  [० ९ / २:, १०:३१ बजे] विपिन: जीस की जमीं है हमको मिलाया अपना स्तर है विपिन कुमार रिपोर्टर

संडे स्पेशल कहानी

 संडे स्पेशल कहानी ( प्रस्तुतकर्ता :  ठाकुर पवन सिंह ) अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट ईश्वर और विश्वास  एक पंडित जी समुद्री जहाज से यात्रा कर रहे थे, रास्ते में एक रात तुफान आने से जहाज को एक द्वीप के पास लंगर डालना पडा। सुबह पता चला कि रात आये तुफान में जहाज में कुछ खराबी आ गयी है, जहाज को एक दो दिन वहीं रोक कर उसकी मरम्मत करनी पडेगी। पंडित जी  नें सोचा क्यों ना एक छोटी बोट से द्वीप पर चल कर घूमा जाये, अगर कोई मिल जाये तो उस तक प्रभु का संदेश पहँचाया जाय और उसे प्रभु का मार्ग बता कर प्रभु से मिलाया जाये। तो वह जहाज के कैप्टन से इज़ाज़त ले कर एक छोटी बोट से द्विप पर गये, वहाँ इधर उधर घूमते हुवे तीन द्वीपवासियों से मिले। जो बरसों से उस सूने द्विप पर रहते थे। पंडित जी उनके पास जा कर बातचीत करने लगा। उन्होंने उनसे ईश्वर और उनकी आराधना पर चर्चा की । उन्होंने उनसे पूछा- “क्या आप ईश्वर को मानते हैं ?”  वे सब बोले- “हाँ..।“ फिर उन्होंने  ने पूछा- “आप ईश्वर की आराधना कैसे करते हैं ?" उन्होंने बताया- ''हम अपने दोनो हाथ ऊपर करके कहते हैं "हे...

ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर किया प्रदर्शन ।

 मैनपुरी ग्राम प्रधान सहित दर्जनों ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट पहुँचकर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने को लेकर किया प्रदर्शन । थाना कुरावली की ग्राम पंचायत बसुरा सुल्तानपुर की महिला प्रधान बेबी ने दर्जनों ग्रामीणों के साथ आज कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम साहब से ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों से कब्जा हटवाकर जरूरत मंद गरीबों के नाम पट्टा आवंटित करने की मांग की,प्रधान का कहना है कि ग्राम समाज की कई बीघा जगह ऊसर व अयोग्य पड़ी हुई है जिस पर गाँव के ही कुछ सवर्ण दबंगों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण लगा रखा है,कई बार इसका विरोध किया लेकिन दबंगों ने कब्जा नही हटाया,बल्कि मेरे जेठ के साथ मारपीट की,जिसकी मैंने पुलिस से शिकायत भी की थी पर कोई कर्यवाही नही हुयी

मधुबनी/ बिस्फी :- जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को जल्द निदान नहीं किया गया तो वोट बहिष्कार करेंगे।

 मधुबनी/ बिस्फी :- जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन,ग्रामीणों ने कहा कि समस्या को जल्द निदान नहीं किया गया तो वोट बहिष्कार करेंगे।  मो सज्जाद बिहार ब्यूरो  मधुबनी बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के रघौली पंचायत के वार्ड संख्या 6 की जलजमाव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों का गुस्सा रविवार को सड़क तक पहुंच गया। जलजमाव से नाराज लोगों ने मुख्य सड़क पर आकर प्रदर्शन की पुराना नाव वापस लेकर नया नाव नहीं तो वोट नहीं देने का निर्णय करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी राजेंद्र सदाय, शिवम कुमर सदाय, देवन सदाय, बिकाऊ सदाय सहित कई लोगों ने बताया कि कई दिनों से बाढ़ के पानी चारों तरफ से बस्ती को घेरा हुआ है खाने पीने के सामान की आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिससे बाल बच्चों को दूध दवा अनाज खाने की पीने की सामान उपलब्ध नहीं हो रही है एवं कठिन समस्याओं से जूझना पड़ रहा हैं एक शाम किसी तरह खाना खाकर लोग गुजर कर रहे हैं बताया कि कई सालों से प्रशासन द्वारा नाव दी गई थी जिससे परिचालन होता था। जिससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अगर समस्या का समाध...

DlightNews

खबर जनपद शाहजहांपुर के ब्लॉक खुदागंज की   जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार राठौर ने नगर पंचायत खुदागंज गौशाला का निरीक्षण किया गौशाला पहुंचे वहां के कर्मचारियों से बातचीत की  सारी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली  गांव से हरा चारा मंगवा कर गायों को खिलाया  वहां के कर्मचारियों को अच्छी तरह से साफ सफाई करने के लिए कहा  मुकेश कुमार राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ जिला उपाध्यक्ष                        खुदागंज डेलाइट न्यूज़ गरीब की आवाज कैमरामैन  नक्षत्र सिंह चौहान                की खास रिपोर्ट खुदागंज से

नदी मै नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत पुलिस मौके पर।

 नदी मै नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत पुलिस मौके पर।  अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल एवं अजय गुप्ता की रिपोर्ट कानपुर के थाना सचेंडी के अंतर्गत कीरतपुर गांव में नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत मृतक युवक का नाम आनंद बाजपाई उर्फ भोला पुत्र रमेश चंद्र बाजपेई निवास एस ब्लॉक 128/36 यशोदा नगर का रहने वाला है मृतक की उम्र 20 वर्ष है जो यशोदा नगर से कीरतपुर अपने जीजा राजा तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम तिवारी के घर आया था ग्रामीणों की माने तो मृतक आनंद बाजपेई उर्फ भोला पास में ही बह रही रिंद नदी में कुछ दोस्तो के साथ नहाने गया था वहीं डूब जाने के कारण उसकी मौत हो गई वहीं जब मृतक के परिजनों को भोला के मर जाने की सूचना मिली मृतक के परिजनों का रो रो कर है बुरा हाल मृतक कि सूचना सचेंडी पुलिस को दी गई पुलिस मौके में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए भेज दिया है।

शशिभूषण रसूलाबाद व समीर कुमार सिंह डेरापुर के एसएचओ बने

 अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की कानपुर देहात से रिपोर्ट शशिभूषण रसूलाबाद व समीर कुमार सिंह डेरापुर के एसएचओ बने  कानपुर देहात जनपद के  पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आज  दो कोतवाल का चार्ज बदला  डेरापुर एसएचओ शशिभूषण मिश्रा को रसूलाबाद व पुलिस लाइन से समीर कुमार सिंह को डेरापुर का चार्ज दिया

बीपीमिश्र गोरखपुर

 प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ 27 सितम्बर , 2020 गोरखपुर । रक्तदान शिविर का आयोजन। लायन्स क्लब गोरखपुर राप्ती-321ई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गुरु श्री गोरखनाथ ब्लड बैंक,गोरखनाथ चिकित्सालय में किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने विडीयो कॉन्फ्रेंस के द्वारा रक्तदाताओ को संबोधित करते हुए बताया की आपकी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन के लिए गोरखनाथ ब्लड बैंक का चुनाव हमारे लिए गर्व की बात है।आप सभी रक्तदाता अनुकरणीय एवं वंदनीय है  युवाओ से रक्तदान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नियमित रक्तदान कर मानव सेवा के लिए आह्वाहन किया।बताया की कोई भी स्वस्थ्य ब्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 65, हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से ऊपर रक्तदान कर सकता है। डॉ अग्रवाल ने बताया की आज सामाजिक कुरीतियो को ख़त्म करने वाले राजा राम मोहन राय के पुण्य तिथि पर मै आह्वाहन करना चाहता हु सभी नौजवानो से की रक्तदान से जड़ी भ्रांतियों को मन से निकल कर रक्तदान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। इसी के साथ संस्था के अध्यक्ष -श्री संजीव गुप्ता, सचिव- श्री बी.एम. त्र...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 प्रेस विज्ञप्ति **** तक्षशिला के मंच से 101 एवं आपदा प्रबंधन पर हुई खुली परिचर्चा बात शहर की कार्यक्रम के पांचवी श्रृंखला में आज तक्षशिला के मंच से दिनांक 27 सितंबर 2020 को  एनडीआरएफ, डी डी एम ए , "अग्निशमन सेवा" (फायर ब्रिगेड) के कार्यों के संबंध में वेवनार के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाया गया। जिसमें कार्यक्रम के प्रथम सत्र में (डी.डी.एम.ए.) डिस्टिक डिजास्टर मैनेजमेंट एथारटी के मुखिया श्री "गौतम गुप्ता" जी ने बताया कि गोरखपुर महानगर 6 नदियों के द्वारा जुड़ा हुआ है जिसमें लगातार बाढ़ का खतरा बना रहता है जिससे बचाव के लिए हमारी टीम सदैव तैयार रहती है और लोगों को जागरूकता प्रदान करने के साथ-साथ युवकों को प्रशिक्षण कार्य करती है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि अपातकालीन समय में इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है  पहला 2202205 दूसरा नंबर है 2201796 तीसरा नंबर 2205145 पर आपातकालीन की स्थिति में कभी भी इन नंबर पर सेवा प्राप्त की जा सकती है। इसी क्रम में एनडीआरएफ से मिलेश चंद जी तक्षशिला की टीम जिसने करोना काल जैसी भयावह स्थिति में मित्रम फूड बैंक एव...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 प्रकाशनार्थ   गोरखपुर  27/09/2020 नौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक वरिष्ठ कांग्रेसी ईश्वर चंद शुक्ला के निधन की सूचना पाकर गोरखपुर कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान उनके पैतृक गांव कर्मा उसका बाजार पहुंचकर उनके परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की तथा उन्होंने कहा इस दुख की घड़ी में कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके परिवार के साथ खड़ा है, उन्होंने यह भी कहा कि ईश्वर चंद शुक्ला जी कांग्रेस के सच्चे सिपाही थे उनका इस तरह से जाना कांग्रेस पार्टी के लिए एवं हम  कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए एक अपूरणीय क्षति है जिसकी कोई भरपाई नहीं हो सकती है, हम सभी कांग्रेस जन उनके निधन से बहुत दुखी हैं हम लोगों ने अपना एक अभिभावक खो दिया,उनके अंतिम संस्कार में निर्मला पासवान समेत जिला कांग्रेस कार्यकारिणी गोरखपुर के पदाधिकारी डॉ राजेश यादव, अनिल सोनकर, साहिल विक्रम तिवारी एवं प्रभात पांडे उपस्थित रहे।

बीपीमिश्र गोरखपुर

 ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ( एंड एंटी करप्शन ) ऑर्गेनाइजेशन गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 27 सितंबर 2020 दिन रविवार को प्रदेश के मुखिया श्री बी0एन0 शर्मा के निर्देशानुसार गोरखपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद रजी के नेतृत्व में शहर के प्रतिष्ठित बाल रोग विशेषज्ञ श्री डॉक्टर राजेश गुप्ता एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ श्रीमती डॉ मीनाक्षी गुप्ता को कोरोना काल में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के बीच रहकर बिना किसी भय के मरीजों का इलाज बड़े ही दृढ़ता से किया इसी क्रम में ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन ने इन सम्मानित डॉक्टरों को कोरोना योद्धा के सम्मान पत्र से सम्मानित किया जिसमें संगठन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी महानगर अध्यक्ष राजेश पांडे जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद खालिद  अनिल पांडे जिला कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल महासचिव इमरान खान मीडिया प्रभारी मोहम्मद साहब संजय सिंह राजेंद्र निषाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे             इमरान खान   महानगर महासचिव गोरखपुर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ऑर्गे0

जनपद कानपुर देहात

 -----🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 26.09.2020          थाना अकबरपुर  दिनांक 25.09.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 757/2020 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट में अभियुक्त मटरू उर्फ बडेलाल को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  थाना गजनेर दिनांक 25.09.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 191/2020 धारा 457/363/352/504/188/269/270/271 भा0द0वि0 व 03 महामारी अधिनियम व 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम में वांछित अभियुक्त विसाल को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  थाना भोगनीपुर  दिनांक 25.09.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 466/2020 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट में अभियुक्त सन्तोष खटीक को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

हैदराबाद चौकी प्रभारी पवन पाठक पवन पाठक का हुआ तबादला

 हैदराबाद चौकी प्रभारी पवन पाठक पवन पाठक का हुआ तबादला  चौकी हैदराबाद से अचलगंज किया गया तबादला  खबर का हुआ असर पवन पाठक चौकी प्रभारी हैदराबाद ने शिक्षिका वंदना सिंह को हरिजन एक्ट मुकदमे में फंसाने की देर है ते धमकी और उसके साथ 2 वर्षों से छेड़छाड़ भी करते आ रहे थे जिसको लेकर वंदना सिंह ने तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी को शिकायत पत्र दिया था तेजतर्रार कप्तान साहब ने खबर को तत्काल संज्ञान में लिया और पवन पाठक दरोगा का तत्काल तबादला करके अचलगंज उन्नाव भेज दिया।

चौकी बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन

 चौकी बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे उद्घाटन –अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल कीऔरैयासे रिपोर्ट औरैया जनपद में निर्माणाधीन बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक – 26.09.2020 को पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति द्वारा थाना अजीतमल के अन्तर्गत एक अस्थाई नव-निर्मित पुलिस चौकी बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर श्री सुजीत राय (चीफ मैनेजर हाइवे), श्री रजत सोलंकी (हाइवे इन्जीनियर), श्री नीतेश कुमार (एचआर) सहित अन्य हाइवे व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे