Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

"तक्षशिला" की दसवीं श्रृंखला 01 नवंबर, रविवार को 4:00 बजे से

 "तक्षशिला" की दसवीं श्रृंखला 01 नवंबर, रविवार को 4:00 बजे से "तक्षशिला" के मंच पर इस बार होंगे शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के मुखिया, शहर को बेहतर बनाने में उनके योगदान पर होगी विशेष परिचर्चा।        नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से हमसे जुड़ कर इस श्रृंखला का लाभ उठाये और सामाज के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें।    अधिक जानकारी के लिए हमारे मित्रम हेल्प लाइन नम्बर 9696305054 पर फोन कर जानकारी हासिल करें। Firstly download google meet app from play store. Link is here https://meet.google.com/ekz-hotc-osw

ब्रेकिंग प्रतापगढ़-:

 ब्रेकिंग प्रतापगढ़-:    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ  की प्रेरणा से  विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा  ने अपने विधानसभा क्षेत्र के मिर्जापुर चौहारी में विजय पर्व के रूप में मानये जाने वाले दशहरा मेले के दौरान रावण का पुतला न जलाए जाने के दशकों पुराने विवाद के निस्तारण कराने के पश्चात पुनः इस प्राचीन परंपरा की शुरुवात कराते हुए रावण के पुतले का दहन कराया जिससे क्षेत्रीय लोगों में अत्यंत प्रसन्नता है। ज्ञात हो कि इस संबंध में रानीगंज विधायक धीरज ओझा द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र के क्रम में उनके द्वारा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को जारी निर्देश पर जिला एवं तहसील प्रशासन द्वारा कुछ दिन पूर्व आहूत बैठक में इस विषय पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया था कि इस वर्ष मेले के दौरान रावण के पुतला दहन की प्राचीन परंपरा की पुनः शुरुवात की जाएगी जो आज वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचाव के दृष्टि से मेले का आयोजन किये बिना ही सादगी पूर्ण ढंग से किया गया ।

प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा के बार्डर पर स्थित अपने यूथ कांग्रेस के साथी भाई सलमान जी के माता जी का इंतकाल होने के उपरांत के आवास तक पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी साथ में जिला महासचिव एडवोकेट अतुल मिश्रा चंदन, विश्वनाथगंज विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अमित मिश्रा,मोबीन व यूथ कांग्रेस के आदि साथी गण मौजूद रहे

 प्रतापगढ़ जिले के सदर विधानसभा के बार्डर पर स्थित अपने यूथ कांग्रेस के साथी भाई सलमान जी के माता जी का इंतकाल होने के उपरांत के आवास तक पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी साथ में जिला महासचिव एडवोकेट अतुल मिश्रा चंदन, विश्वनाथगंज विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद पटेल, अमित मिश्रा,मोबीन व यूथ कांग्रेस के आदि साथी गण मौजूद रहे

भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जंयती

 अखण्ड भारत के निर्माता, राष्ट्र शिल्पी, भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जंयती के उपलक्ष्य में कटरा गुलाब सिंह, मानधाता में आयोजित राष्ट्रीय एकता महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग कर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते विश्वनाथगंज विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय डा0 आर0 के0 वर्मा जी साथ में वयोवृद्ध समाजसेवी श्री रामलखन नेता जी,प्रतिनिधि विनोद पटेल जी,समाज शेखर जी,राम दुलार पटेल जी,घनश्याम गिरी जी,धरमचंद्र कौशल जी,शैलेंद्र अग्रहरि जी,विवेक सिंह जी,डा. अमर बहादुर सिंह प्रधान जी,पत्रकार मत्येन्द्र कीर्ति जी,पत्रकार पी. बी. सिंह जी,पत्रकार चंदन सिंह जी,दूधनाथ पटेल जी,फूलचंद्र पटेल जी,राम अंजोर पटेल जी,डा. परमानंद मिश्र जी,धनश्याम पटेल जी,रामकरन पटेल जी,धर्मेंद्र पटेल जी,रतन पटेल जी,अंकित सिंह,रमेश अग्रहरि जी,महेंद्र अग्रहरि जी,दीपक जायसवाल जी,मोनू सिंह,सूरज सिंह, राम लखन पटेल,आर. बी. पटेल,बड़े लाल आदि सम्मानित क्षेत्रवासी व भाजपा अपनादल के सम्मानित पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक ईंट भट्ठा व्यवसायी समाजसेवी ...

माननीय राजा भैया युवाओं के प्रेरणा स्रोत:- दिनेश तिवारी

 माननीय राजा भैया युवाओं के प्रेरणा स्रोत:- दिनेश तिवारी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माननीय राजा भैया का 51 वां जन्म दिवस प्रतापगढ़:- युवा हृदय सम्राट, जननायक यूपी की आन बान शान,जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया का 51 वां जन्मदिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।  पट्टी विधानसभा में उड़ैयाडीह मोड़ स्थित हनुमान मंदिर पर माननीय राजा भैया की दीर्घायु के लिए  जनसत्ता दल लोकतान्त्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी के नेतृत्व में हवन पूजन किया गया  और उनके लंबी उम्र होने की कामना की गई। उसके पश्चात दिनेश तिवारी जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी ने कहा कि माननीय राजा भैया  हम सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। वह हमेशा सभी के  सुख दुख में सदैव तत्पर रहते हैं । इसके पश्चात नगर स्थित कार्यालय पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं माननीय राजा भैया का 51 वां जन्मदिवस केक काटकर एवं मिठाई बांटकर एक दूसरे को खिलाकर धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।   इस दौरान उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए उनके सर्वोच्च यो...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 प्रेस विज्ञप्ति कोविड़ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीआरसी गोरखपुर में ऑनलाइन मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर ने ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में शहर के तीन कालेज के छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया। अनेकता में एकता विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय की उजाला यादव ने प्रथम तो सेंट जोसेफ कॉलेज फॉर वूमेन की श्वेता गुप्ता एवं महाराणा प्रताप बालक विद्यालय के विभोर पांडेय ने संयुक्त रूप से दूसरा तथा महाराणा प्रताप बालिका विद्यालय की सपना गौड़ और महाराणा प्रताप बालक विद्यालय के ओम प्रकाश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री रमेश कुमार पाण्डेय जी ने सभी विजेताओं को शुभकामना देते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। कार्यक्रम समन्वयक श्री रवि कुमार  जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। सीआरसी गोरखपुर के श्री नीरज मधुकर, श्री राजेश कुमार तथा श्री विजय गुप्ता जी ने निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विजेताओं का चयन किया। सभी विजेताओं ...

अभी फार्मेसी हेल्थ केयर क्लीनिक फुलवरिया रोड दुबे कंपलेक्स गोरखपुर का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न।

 अभी फार्मेसी हेल्थ केयर क्लीनिक फुलवरिया रोड दुबे कंपलेक्स गोरखपुर का उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न।  गोरखपुर 31 अक्टूबर 2020 अभी फार्मेसी हेल्थ केयर क्लिनिक फुलवरिया रोड दुबे कंपलेक्स गोरखपुर गरीबों असहाय वर्ग के लोगों के लिए स्वास्थ्य संबंधित हर प्रकार की सेवाएं प्रदान करने का संकल्प लेते हुए फ्री जांच व स्वस्थ रहने की सलाह दी गई साथ ही डॉक्टर के भरद्वाज एमडी फिजीशियन द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए बताया गया  की लापरवाही  न किया जाए।मास्क का उपयोग ,फिजिकल दूरी,हाथो की सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाय । क्लीनिक के प्रोपराइटर आदित्य मौर्य  वा राजन शाही उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे साथ ही फ्री हेल्थ चेक के बारे में लोगों को जागरूक किया। साथ ही सतवंत मौर्य, वेद प्रकाश चौधरी ,विकास मौर्य , विपिन मौर्य ,संतोष विश्वकर्मा ,सुधीर यादव ,राजेश आदि लोग उपस्थित रहे। बीपी मिश्रा संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट।

लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर लगाए गगनभेदी नारे

 लौह पुरुष की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर लगाए गगनभेदी नारे फर्रुखाबाद/कायमगंज/शमसाबाद सरदार पटेल युवा मंच की ओर से सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर धूमधाम से उनकी जयन्ती मनाई गई। इसमें लौह पुरुष के समर्थन में नारेबाजी कर रहे युवाओं का जोश देखने लायक था।  नगर पटेल पार्क व फैजबाग में पटेल प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कुर्मी समुदाय के  लोगों ने पटेल जयन्ती को धूमधाम से मनाईं। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि भारत का वर्तमान स्वरूप सरदार बल्लभ भाई पटेल की ही देन है। उनके कारण बिखरी हुई रियासतें भारत में विलय हुईं। वक्ताओं ने बल्लभ भाई पटेल को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर संजीव गंगवार,नरेश गंगवार,रवेन्द्र गंगवार,हर्ष गंगवार, महेन्द्र कटियार,सन्नू बाबू,सुरजीत कटियार सहित भारी संख्या में लोगों ने पटेल प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर वहां उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  द्वारा कायमगंज विद्यामन्दिर महाविद्यालय पर स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर प्रबंधक श्री अरविंद गोयल ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर...

30 अक्टूबर , 2020 गोरखपुर ।

 प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ 30 अक्टूबर  , 2020 गोरखपुर । जश्न -ए- ईद -मिलाददुन्नबी के मुबारक मौके पर  एक बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन रेती रोड ,होटल मून लाइट के समीप  गोरखपुर में गोरखनाथ ब्लड बैंक द्वारा किया गया । इस शिविर का आयोजन श्री गुरुनानक देव रक्त दान सेवा सोसायटी एवं फिराक लिटरेरी सोसायटी,गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने बताया की  पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिवस के अवसर पर ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद -ए-मिलाद पर्व का उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जाता है। पैगम्बर साहब की जन्म की ख़ुशी में मस्जिदो में नमाजे होती है,रात भर मोहम्मद साहेब को याद कर प्रार्थनाए कर जुलुस निकला जाता है।मजलिसे लगती है।इनके साथ ही पैगम्बर मोहम्मद की दी हुई शि्क्षा और पैगाम को पढ़ा जाता है और उसपे अमल किया जाता है।इसी को ध्यान में रखते हुए आज एक विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया डॉ अग्रवाल ने बताया की इस संस्था द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए गोरखनाथ ब्लड बैंक का चयन हमारे लिए गर्व की बात है।आप सभी रक्तदाता अनुकरणी...

कस्बे में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा।राजकुमार राठौर

 कस्बे में अतिक्रमण नहीं होने दिया जायेगा।राजकुमार राठौर। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की बिधूना औरैया से रिपोर्ट औरैया जनपद की थाना बिधूना प्रभारी राजकुमार राठौर ने आज बिधूना कस्बे में मेन बाजार ,सराफा बाजार,मैं पैदल गस्त करके दुकानों के सामने खड़े वाहनों के , चालन भी किये और वही सख्त चेतावनी जारी किया कि दुकानों के सामने वाहन जो खड़े पाए जाते है वो भी मेन बाजार मे तो उन दुकानदारो   पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही  की जाएगी ,वही सराफा बाजार मे सीसीटीवी कैमरे चेक किये व गलियों में दुकानों के सामने बल्ब लगाने का भी आदेश किया कहा कि गलियों में अंधेरा न रहे जिससे रात के अंधेरों मैं भी रोशनी रहे है जिसकी आने जाने वालों की पहचान सीसीटीवी फुटेज में हो सके। त्योहारों को देखते हुए अपराध,चौरी, लूट कई घटनाओं को रोकने के लिये सख्त कानून व्यवस्था बिधूना के दुकानदारों को हिदायत जारी की।वही कस्बे के दुकानदारो  से अपील भी की है त्योहारों में भीड़ न जमा करे बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को सामान न दे कोरोना कोविड 19 के तहत नियमों का पालन करे।

DlightNews

*जिला चिकित्सालय में भर्ती प्रमिला को रक्तदान संस्थान में प्रदान कराया रक्त* आज रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के निर्देशन में एक बार पुनः जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती मरीज प्रमिला देवी पत्नी राकेश कुमार  जिसकी उम्र 30 वर्ष निवासी पाठक का पुरवा,कंधई मधुपुर,  प्रतापगढ़ को जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष द्वारा एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त प्रदान कराया गया। संस्थाध्यक्ष ने बताया कि आज तक हमारी संस्था को कुल 543 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है और संस्था द्वारा जरूरतमंदों को कुल 457 जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान कराया गया है।     मरीज के परिजनों ने संस्थाध्यक्ष व उनकी पूरी टीम व को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी संस्था जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर अत्यंत सराहनीय कार्य कर रही है। इसके लिए हम आप व आपकी संस्था के समस्त पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।  संस्थाध्यक्ष ने कहा कि मैं समाज के लिए एक नई दिशा में सामाजिक कार्य करने का निश्चय किया हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य और गर्व का विषय है कि मैं रक्तदान संस्थान जैसी संस्था का न...

DlightNews

 प्रतापगढ़ । बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की अंशासन समिति ने जनपद की तहसील लालगंज के अधिवक्ता देवी प्रसाद मिश्र पूर्व अध्यक्ष तहसील बार एसोसिएशन लालगंज को अनुशासनहीनता का आरोपी मानते हुए 2 वर्ष के लिए वकालत करने पर रोक लगा दिया है ज्ञात हो कि ग्राम पश्चिम देऊम निवासी श्रीमती सुकन्या शुक्ला ने देवी प्रसाद मिश्र एडवोकेट के विरुद्ध आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करवा दिया । विधि व्यवसाय का लाभ उठाते हुए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मदद से परिवादिनी के जमीन पर से उसका कब्जा हटवा दिया ।विपक्षी देवी प्रसाद मिश्रा तहसील लालगंज के निर्वाचित अध्यक्ष थे और वह कब्जा हटवाने के समय घटनास्थल पर मौजूद थे । बार काउंसिल में श्रीमती सुकन्या द्वारा प्रस्तुत परिवाद में विपक्षी देवी प्रसाद मिश्रा ऐडवोकेट उपस्थित हुए उन्होंने अपना जवाब भी प्रस्तुत किया , किंतु बाद में वह पैरवी के लिए उपस्थित नहीं आए ,उनकी अनुपस्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही अग्रसारित की गई ,और अनुशासन समिति द्वारा प्रकरण पर सुनवाई की गई ।अनुशासन समिति ने विपक्षी देवी प्रसाद मिश्र ऐडवोकेट ...

DlightNews

03 गुण्डे जिला बदर किये गये ------------------- जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट डा0 रूपेश कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है।  जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 03 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कन्धई अन्तर्गत ग्राम रामपुर कुर्मियान के निजाम सुत नन्हकू तथा लक्शू सुत सुबराती एवं थाना मानधाता अन्तर्गत उड़ीडीह निवासी राम किशोर सुत छेदी सरोज के नाम सम्मिलित है। ---------------------- जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित  

DlightNews

 रोजगार परक योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष सन्तोषजनक प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी,  ---------------- जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं जिला बैंक समन्वयकों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का दिया निर्देश, ---------------- समस्त बैंक एक सप्ताह के भीतर लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण कर ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण करायें-जिलाधिकारी -----------------  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल जिला उद्योग बन्धु की बैठक कैम्प कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में रोजगार परक योजनाओं ‘‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’’, ‘‘मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना’’ एवं ‘‘एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना’’ में लक्ष्य के सापेक्ष सन्तोषजनक प्रगति न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबन्धक, जिला बैंक समन्वयकों के बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को सम्बन्धित से 03 कार्य दिवस के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। भारतीय स्टेट बैंक में अधिकांश...

DlightNews

 महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाये-जिलाधिकारी ----------------------   दिनांक 31 अक्टूबर 2020 को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती के सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि विश्व के आदि कवि है जिन्होने विश्व प्रसिद्ध कालजयी कृति रामायण महाकाव्य की रचना श्री राम के जीवनकाल में की। महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण सामाजिक मूल्यों, मानव मूल्यों एवं राष्ट्र मूल्यों की स्थापना का आदर्श है। महर्षि वाल्मीकि द्वारा वर्णित स्थल जिन्हें राम-जानकी मार्ग, राम वन-गमन मार्ग आदि के रूप में जाना जाता है, सम्पूर्ण भारत स्थल पर लगभग 280 स्थलों के रूप में आज भी विद्यमान है। उत्तर प्रदेश में राम-जानकी मार्ग तथा राम वन-गमन मार्ग के अन्तर्गत अनेक स्थल विद्यमान है जहाँ भारतीय संस्कृति के मूल तत्व एवं मान्यताएं सुरक्षित है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि महर्षि वाल्मीकि जयन्ती को जनपद में भव्य रूप से मनाया जाये। वाल्मीकि रामायण में निहित मानव मूल्यों, साम...

DlightNews संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर

*फतेहपुर पुलिसः--* दिनांक 28.10.2020 को समय करीब 6.45 शाम बजे थाना थरियांव में तैनात आरक्षी विशाल यादव पुत्र सुबेदार यादव निवासी मीरगंज थाना बक्शा जनपद जौनपुर की वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी जिसके पार्थिव शरीर को रिर्जव पुलिस लाइन फतेहपुर में  श्रीमान पुलिस अधीक्षक व अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुष्प गुच्छ अर्पित कर दिवंगत आत्म की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। सेरमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा गहरा दुख व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवगंत आत्मा को शान्ति प्रदान करने व शोकाकुल परिवार को असीम पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करे । महोदय व अन्य अधिकारियों द्वारा पार्थिव शरीर को कंधा देकर परिवारिजनोंको सुपुर्द कर उनके गन्तव्य को रवाना किया।

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव व पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि रेलवे अस्पताल गोरखपुर में शौचालय निर्माण में समाजवादी पार्टी के झंडे के कलर का टाइल्स लगाया गया है समाजवादी पार्टी से करोड़ों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं इस कृत्य से करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं भाजपा समाज में नफरत फैलाने की राजनीति करतीं रहतीं हैं हम समाजवादी लोग ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराना चाहते हैं कि उक्त शौचालय को तुरंत ध्वस्त कर घृणित कार्य को अंजाम देने वाले के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई व विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाए अन्यथा हम समाजवादी लोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे इसकी पूरी नैतिक जिम्मेदारी शासन व जिला प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जय प्रकाश यादव अमित सिंह सैंथवार संजय सिंह एडवोकेट कालीशंकर सुनील आजाद नंदलाल कनौजिया विनोद राजभर अयूब सिद्दीकी सुनील सिंह रणजीत पासवान बिंदा सैनी अख्तर जहां राजेश यादव पहलवान मनीष प...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

(वरिष्ठ संवाददाता, मणि जी) सुरक्षित गर्भसमापन की जानकारी व सुविधाओं की  अनुउपलब्धता बड़ी समस्या –ओमप्रकाश पाण्डेय   आज दिनांक 29/10/2020 को-विकास खंड मुख्यालय जंगल कौड़िया में  बाबा राम करन दास ग्रामीण  विकास समिति गोरखपुर  व सहयोग लखनऊ  के सयुक्त तत्वाधान में कोबिड-19 हेल्प डेस्क सुरक्षित गर्भ समापन के अंतर्गत सुपरवाइजर महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे सहायक खंड विकास अधिकारी जंगल कौड़िया  ओमप्रकाश पाण्डेय ने बताया हर साल होने वाले  5.6  करोड़  गर्भसमापन में 2.5 करोड़ असुरक्षित होते है | इनमें 2200 लड़कियों और महिलाओं की मृत्यु होती है- जो की दुनियाभर में होनी वाली मातृत्व मृत्यु का 8% है और अन्य 70  लाख महिलाओं को गंभीर या स्थायी नुकसान होता है | इनमें से बहुत मृत्यु और नुकसान ऐसे है जो रोके जा सकते है और उन देशों /राज्यों में होते है जहां के क़ानून  गर्भसमापन पे अनेक तरह के प्रतिबन्ध  लगाते है | सुनीता सिंह सहयोग लखनऊ  ने बताया शोध बताते है के गर्भसमापन पे प्रतिबन्ध लगाने से गर्भसमापन  क...

DlightNews

प्रेस विज्ञप्ति सी.आर.सी.गोरखपुर ने सर्वषिक्षा अभियान के षिक्षकों के लिए आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम  जैसा कि ज्यादातर विषेश षिक्षक केवल एक डिस्एबिल्टी मंे प्रषिक्षित होते है। इसलिए बदलते सामाजिक परिवेष तथा सरकार की संसाधनों के अनुरूप क्रास डिस्एबिल्टी में षिक्षण आज की जरूरत बन गयी है। इस बात का ध्यान करते हुए सी.आर.सी.गोरखपुर ने सर्वषिक्षा अभियान गोरखपुर के अध्यापकों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का  आयोजन किया। जिसमें सी.आर.सी.गोरखपुर के विषेशज्ञों ने क्रास डिस्एबिल्टी में षिक्षण की तकनीकि को बताया। श्री रवि कुमार सहायक प्राध्यापक भाशा एवं वाणी विभाग ने श्रवण दिव्यांग जनों के प्रति रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। श्री नीरज मधुकर सहायक प्राध्यापक विषेश षिक्षा विभाग ने षिक्षण की तकनीकि के बारे में बताया। श्री राजेष कुमार, सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग ने दिव्यांगता के मनोवैज्ञानिक पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की तो भौतिक चिकित्सा विभाग में प्रवक्ता श्री विजय गुप्ता ने भौतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्रदान की। सी.आर.सी.गोरखपुर के पुनर्वास अधिक...

DlightNews

*फिराेजाबाद 29 अक्टूबर*  *राह चलती महिला को पति ने ने दिया धक्का दीवार में लगा सिर-घायल।थाना उत्तर क्षेत्र रोटरी क्लब के सामने की घटना-प्रत्यक्षदर्शी लाये जिला अस्पताल* *बताया मौके से गुजरी पुलिस व्यक्ति को ले गई साथ-यहां घायल का हुआ उपचार* फिरोजाबाद-थाना उत्तर क्षेत्र रोटरी क्लब के सामने एक महिला को उसके पति ने ही मारपीट कर धक्का मार दिया, जिससे उसका सिर दीवार में लगा और वह घायल हो गयी। वहां से निकलते राहगीर जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर उपचार को लाये। राहगीर में पिंटू ओझा व एक अन्य ने बताया कि वह वाहन लेकर निकल रहे थे तभी महिला का पति आया, उसने मारने आदि के आरोप लगाते हुये महिला को धक्का मारा, जिससे उसका सिर दीवार में लगा और वह लहूलुहान हो गयी। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी, इस दौरान वहां से निकलती पुलिस उसके पति को साथ ले गयी, मगर घायल महिला को राहगीर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाये, यहां महिला का नाम 30 वर्षीय शिप्रा पत्नी अभिषेक तैलंग निवासी कोटला चुंगी थाना उत्तर बताया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उपचार दिया।

DlightNews Firozabad

*फिरोजाबाद 29 अक्टूबर*  *अमित गुप्ता हत्या मामले में नामजद चार अभियुक्त गिरफ्तार।थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, फायरिंग के दौरान गोली लगने से हुई थी मौत* *अन्य नामजद अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी-एसपी सिटी फिरोजाबाद* फिरोजाबाद-थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, विवाद और फायरिंग में एक युवक वहीं के निवासी अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार इस मामले में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम मोहसिन कालिया पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मकान नंबर 46, मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, कामरान उर्फ काले पुत्र शमीम अख्तर निवासी मकान नंबर 186 मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, चीनिया उर्फ मुजीब पुत्र आफताब निवासी मकान नंबर 44 मौहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, दानिस पुत्र खलील अख्तर निवासी हरी मस्जिद के पास राजपूताना थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही जेल भेजा है। इस मामले में एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्रा ने बत...

रमन पाल सिंह उर्फ रमन्यू पिता का नाम कृष्ण पाल सिंह ग्राम बरौरा आज रात 10:00 बजे गला दबाकर की हत्या हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रमन पाल सिंह की हत्या उनके सगे भाई ने की आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी को पुलिस ने खुदागंज थाने में रखा है आरोपी से पूछताछ चल रही है

 रमन पाल सिंह उर्फ रमन्यू पिता का नाम कृष्ण पाल सिंह ग्राम बरौरा आज रात 10:00 बजे गला दबाकर की हत्या हत्या के आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रमन पाल सिंह की हत्या उनके सगे भाई ने की आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया आरोपी को पुलिस ने खुदागंज थाने में रखा है आरोपी से पूछताछ चल रही है

बिथनू मै खनन माफियाओ का कहर*

 बिथनू मै  खनन माफियाओ का कहर* * DM SDM और SP के आदेश के बाद भी नही लिख रही बिधनू पुलिस पीडित की की FIR*  खनन माफिया राहुल यादव ने जबरन खेत से बिन बताये उठायी मिट्टी । अवधेश कुमार सिंह  ब्यूरो चीफ  कानपुर मंडल एवं शुभम सिंह की रिपोर्ट  कानपुर दरसल पूरा ममला यह है कि .. यह ममला ग्राम जामू थाना बिधनू का है जिसमे खनन माफिया राहुल यादव ने पीडित के खेत से 2बीघे के करीब उपजाऊ खेत की 7-8फ़ुट मिट्टी खेत के मालिक के बिन बतायॆ खुदवा ली खेत को बना दिया तलाब पीडित के पिता दिमागी रुप से पागल है पीडित बाहर रह कर प्राइवेट नौकरी करता है लाकडाउन मे वो अपने गाव अता है जिसमे वो देखता है कि उनका घर भी परिवार के लोगो ने अपने कब्जे मे कर रख्खा है इन सब घट्नाओ की जानकारी पाने पर उसने अपने घर और खेत की मिटटी की खुदाई  और परिवार के लोगो द्वारा कब्जा किया हुआ घर का उसने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गयी और गाली गलौज किया जिसमे पीडित खनन माफिया राहुल यादव से भी बात की तो उसने बोला की परिवार के ही सुरज परिहार ने खेत की मिटटी खुदाई है और 1लाख50हजार रुपये भी लिये है जिसम...

DlightNews

*निकिता तोमर के इंसाफ की मांग लेकर एबीवीपी बैठा धरने पर* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने की मांग लेकर धरने पर बैठी विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि निकिता के कातिलों को सख्त से सख्त कार्रवाई हो। विद्यार्थी परिषद मांग करती है किकॉलेज में कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन होगा।1. कॉलेज में कोई भी घटना घटती है तो उसका जिम्मेवार कॉलेज प्रशासन होगा। 2. कॉलेज प्रशासन एक लैटर हेड पर लिखित में हरियाणा सरकार को देगा।3. कॉलेज प्रशासन कॉलेज के गेट cctv कैमरा लगे होनी चाहिए इसकी जिम्मेदारी लेगा।4. कॉलेज के बाहर PCR तैनात नहीं होती तो कालेज प्रशासन बुलाएगा। यह हमारी मांगों को अगर लिखित में जवाब नहीं दिया जाएगा तब तक विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन जारी रहेगा हम बहन निकिता तोमर को इंसाफ दिलाने के लिए सहर्ष करते रहेंगे। इस अवसर पर एबीवीपी फरीदाबाद से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य माधव रावत, विद्यार्थी परिषद हत्याकांड की निंदा कर आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है ने कहा आखिर उसका गुनाह क्या था? जो उसे इस तरह से सरेआम गोली मार दी गई। पहले उस...

DlightNews

डी लाईट न्यूज गरीब की अवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवकुमार की खास  खबर ✍️✒️🇳🇪🎤   खबर  चित्रकूट के  मानिकपुर के  ग्राम सभा चुरेसकेशरूवा से  आ रही है लगभग  10 माह से  शोलर  पानी की टंकी  खराब है   जिसकी मोटर   उदय  नाम  का लडका  खोला कर ले गया है  जो की दराई गांव का रहने वाला  है कहता है  मै इसकी देखभाल  करता हू     गांव मे पानी की भारी समस्या है  इन चोरो का कोई पता नही चल रहा  पानी की मोटर कहा ले गये खाली शो पीस शोलर लगा है  ✍️✒️     गांव मे कूपो का पानी नीचे होता जाता हैं  पाठा मे बहुत बडी समस्या है पानी की

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

समाधान वेलफेयर फाउंडेशन और "सुधाबिंदु" साप्ताहिक के प्रधान संपादकीय कार्यालय पर आज विभिन्न अखबारों से जुड़े पत्रकारों की एक औपचारिक बैठक संपन्न हुई। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया से जुड़े विभिन्न पत्रकार सम्मिलित रहें, जिसमें बातचीत के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में पत्रकारों को ₹5 लाख का बीमा कराए जाने के निर्णय से सभी पत्रकारों में खुशी की लहर है, उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के इस निर्णय का खुले दिल से स्वागत किया और उनके द्वारा उठाए गए इस कल्याणकारी कदम के लिए उन्हें बधाई दी, साथ ही इस बात पर भी सहमति बनी कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय को इस बात से , अवगत कराने के साथ-साथ यह आग्रह किया जाए कि दैनिक मान्यता प्राप्त और साप्ताहिक मान्यता प्राप्त अखबारों के साथ-साथ गैर मान्यता प्राप्त आरएनआई और डीएवीपी से मान्यता प्राप्त अखबारों से जुड़े संपादकों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की श्रेणी में जोड़ते हुए उन्हीं की तरह बीमा प्रदान करने की अनुमति प्रदान की जाए।                कार्यक्रम में बैठक के पश्चात मीडिया जगत से जु...

DlightNews

हाथरस, ब्रेकिंग न्यूज़ डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ से रिपोर्ट धर्मेन्द्र कुमार जेएनएन : अक्टूबर बीतने को है मगर आलू अब भी ताव खा रहा है। अभी भी कीमतें बाजार में कम नहीं है क्योंकि किसानों ने और मुनाफा पाने के लालच में आलू को अभी कोल्ड स्टोरेज में रखा है ताकि मुनाफा और बढ़ जाए। ये हालात देख अब शासन ने आलू के मुनाफाखोरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को 31 अक्टूबर तक शीतगृह खाली करने के निर्देश दिए हैं। आलू ने भी अब महंगाई की राह पकड़ ली है। अन्य सब्जियां तो पहले से ही महंगी बिक रहीं हैं। त्योहारों के सीजन में आलू पर बढ़ती महंगाई लोगों की मुसीबतें बढ़ा रही है। नया आलू आने के बाद ही आलू के कुछ सस्ते होने की उम्मीद जताई जा रही है।

DlightNews

हिन्दू युवा वाहिनी के द्वारा किया गया वृक्षा रोपण का कार्य फतेहपुर/औंग:औेग थानांतर्गत ग्राम सभा रामपुर के सार्वजनिक धर्मस्थली प्रसिद्ध मां परांबा जगदम्बा अंबा मां  के परिसर में हिन्दू युवा वाहिनी फतेहपुर के जिला प्रभारी शिव प्रताप सिंह राठौर के निर्देशानुसार मलवा व तहसील खंड के पदाधिकरियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने वृक्षारोपण का कार्य किया। जिसमें तहसील अध्ययक्ष जी डॉ दीपक चौहन जी व मलवा खंड के प्रभारी कमल  नयन बाजपेई  व अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने प्रकृति की धरा को सुसज्जित व वातावरण शुद्ध रखने के लिए सामाज को जागरूक करते हुए ग्रामीण लोगो से कहा कि हम सभी का परम कर्तव्य है। कि इस धरा को वातावरण शुद्ध रखने व सुंदर रखने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए जिससे आपदा रूपी नाना प्रकार की बीमारियों से बचाव हो सके साथ ही किसान भाईयो से बैठकर उनकी समस्याओं के विषय में समुचित वार्तालाप किया। किसानों से बातचीत के दौरान संगठन ने जैविक खेती करने की बात कही साथ ही उसके  लाभ का भी वर्णन किया हूं। हमारा गांव व भारत वर्ष सुंदर हो जाए ग्रामीण लोगो  ने हिन्दू युवा वाहिन...

DlightNews

बेवर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । प्यार में मिले धोखे के बाद प्रेमिका ने ही अपने जीजा व दो अन्य लोगों के साथ मिलकर शिवम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की थी। मंगलवार को पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करने के साथ ही सभी आरोपियों को जेल भेजा है। तीन माह पूर्व युवक का शव गांव के बाहर पेड़ पर लटका मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने की बात सामने आने के बाद पुलिस खुलासे के प्रयास में जुटी थी। विज्ञापन मंगलवार को थाने में प्रेसवार्ता करते हुए सीओ अमर बहादुर ने बताया कि शिवम के गांव की ही प्रियंका से प्रेम संबंध थे। इस बीच परिजनों ने शिवम की शादी कर दी। इसका पता लगने के बाद प्रियंका आहत हुई। तभी से वह शिवम से बदला लेने का मन बना चुकी थी। हालांकि उसने यह बात शिवम को जाहिर नहीं होने दी। शादी के बाद भी वह लगातार फोन पर बातें करते रहे। इस बीच प्रियंका ने जीजा विवेक कुमार पुत्र रामसिंह निवासी नगला नया कल्याणपुर थाना किशनी को पूरी बात बताई। शिवम को ठिकाने लगाने का अपना इरादा बताते हुए सहयोग करने की बात कही। 21 जुलाई को प्रियंका ने शिवम को कुसमरा मिलने के लिए बुलाया। वहां प्रियंका ने अपने रिश्ते के...

DlightNews

चकेरी पुलिस ने 2 करोड़ के घोटाले में वांछित अभियुक्त को पकड़ा समाचार अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की रिपोर्ट कानपुर नगर अप्पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के नेतृत्व में आज चकेरी प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने यूपीएस आईडीसी के दो करोड़ के सड़क घोटाले के वांछित अभियुक्त अरुण कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया अभियुक्त पर रोड बनवाने मैं प्राइवेट कंपनियों द्वारा कार्य कराया गया और फर्जी तरीके से भुगतान किया गया था इसी के तहत आज उनकी गिरफ्तारी की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया

DlightNews

पृदेश जगलराज कायम कानून व्यवस्था धवस्त  सम्राट यादव समाचार अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की रिपोर्ट कानपुर गोविंद नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव ने आज घाटमपुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी इंद्रजीत कोरी के लिए 1 दर्जन से अधिक गांव का  दौरा किया और जिताने की लोगों से अपील की उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में छात्र एवं छात्राओं को लैपटॉप कन्या धन देने का कार्य किया था मेट्रो जैसी कई योजनाओं का शुभारंभ किया था सपा की सरकार में बिजली से लेकर हर विकास कार्य तेजी  से आगे बढ़ाने का कार्य किया गया था उत्तर प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार आई है  अपराध चरम पर है सारे विकास रुके हुए हैं नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है इधर उधर भटक रहे हैं उन्होंने कहा कि घाटमपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाएं जिससे क्षेत्र का विकास हो सके उनके साथ में इंद्रजीत यादव वीरेंद्र सिंह यादव छात्र नेता रोहित यादव अंकुर त्यागी रोनक बाबा आलोक आदि लोग मौ...

DlightNews

कार्यकर्ता की पिटाई पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसएसपी कार्यालय पहुंच की कार्रवाई की मांग समाचार अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की रिपोर्ट कानपुर, पनकी थाना क्षेत्र में झगड़े का वीडियो बनाना एबीवीपी कार्यकर्ता को मंहगा पड़ गया और भीड़ ने वीडियो बना रहे एबीवीपी कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। आरोप है कि दबंगों ने उसके घर में पथराव भी किया। जिसके बाद पीड़ित ने पनकी थाना पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत को गम्भीरता से नहीं लिया। जिसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं में उबाल देखने को मिला और दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया। एसपी पश्चिमी ने एबीवीपी प्रतिनिधि मंडल से मामले को समझकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।  कार्यकर्ताओं का आरोप है कि देर रात पनकी थाना क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निर्भय प्रताप सिंह पर कुछ अराजक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने जानलेवा हमले की शिकायत पनकी थानाध्यक्ष से की पर थानाध्यक्ष कार्रवाई के बजाय मामले को दबाने में जुट गये। कार्यकर्ता की पिटाई से आहत दर्जनों ए...

DlightNews

उत्तर प्रदेश के युवाओं को शीघ्र मिलेगी सरकारी नौकरियां ।योगी आदित्यनाथ ।समाचार अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की रिपोर्ट ।कानपुर  विधानसभा घाटमपुर में हो रहे उपचुनाव के प्रचार में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घाटमपुर पहुंचे वहां पहुंचकर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में  शीघ्र ही समस्त विभागों में पड़े रिक्त पदों पर भर्तियां शुरू की जाएंगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि कोरोना को देखते हुए आप सभी लोग मास्क का इस्तेमाल जरूर करें मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी रही तो अपराधी चाहे जितना बड़ा हो सलाखों के पीछे होगा किसी भी अपराधी को हम बख्शने वाले नहीं हैं प्रदेश में अपराधियों को अपराध करने की इजाजत किसी भी कीमत पर नहीं दी जाएगी सरकार का उद्देश्य प्रदेश में गुंडाराज को खत्म करना है कानून का राज स्थापित करना है सरकार की निगाहें अधिकारियों पर भी हैं जो रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उन पर भी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी आप लोग घाटमपुर विधानसभा...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

गोरखपुर/ विधानसभा क्षेत्र बांसगांव के अंतर्गत ब्लॉक कौड़ीराम के देवकली ग्राम में मां दुर्गा देवी की प्रतिमा स्थापित कर भव्य सामूहिक भक्ति भाव से बहुत ही सुंदर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसके प्रमुख आयोजक श्री विवेकानंद मिश्रा जी विधानसभा अध्यक्ष बांसगांव ब्लॉक अध्यक्ष कौड़ीराम श्री सुनील पांडे जी जिला प्रवक्ता श्री सर्वदेव शुक्ला जी गौतम शर्मा वा सदस्य  रवि सिंह एवं संपूर्ण टीम के साथ साथ साथ उपस्थित चंद्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव अवधेश मिश्रा जी डॉक्टर सौरभ पांडे जी धरा धाम के चेयर पर्सन प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश सिंह अधिवक्ता विधिकअध्यक्ष दीनदयाल तिवारी ,राज नारायण शाही,डिम्पल तिवारी ,बेलघाट ब्लॉक अध्यक्ष जुगल किशोर  कसौधान ,एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए । माता से प्रार्थना करता हूं भारतीय अपना समाज पार्टी  के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को आत्म शक्ति दे ।जिससे गांव गरीब किसान की लड़ाई, छात्र व्यापारी की लड़ाई ,सरकार से लड़कर लोगों को राहत प्रदान करने में पार्टी सफल हो । भारतीय अपना समाज पार्टी के सभी साथियों को अद्भुत शक्ति मात...