Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

DlightNews

एमएलसी चुनाव को देखते हुए औरैया प्रशासन मुस्तैद      बिधूना।औरैया।(अवधेश कुमार सिंह) शिक्षक संघ  स्नातक हो रहे आज चुनाव मैं औरैया प्रशासन की मुस्तैदी साफ दिखाई दी यहां पर हो रहे मतदान में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तथा कोविंद19 के तहत  सोशल डिस्टेंसिंग  का भी  प्रशासन द्वारा ख्याल रखा गया है वही औरैया के अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित थाना प्रभारी अछल्दा बिधूना पूरी पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से निरीक्षण एवं जायजा ले रहे हैं यही नहीं कहीं से भी कोई अप्रिय घटना ना होने पाए इसके लिए जनपद प्रशासन कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रखी है और भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की देखरेख में यहां पर शांतिपूर्वक मतदान कराया जा रहा है यही नहीं मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार की चीज अंदर नहीं ले जाने दी जा रही है और प्रशासन की तरफ से मतदाताओं को मुंह में मास्क अनिवार्य रूप से पहन कर आना है तथा मतदान स्थल के अंदर सैनिटाइजर  से लेकर पैन तक की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है बराबर औरैया अपर  पुलिस अधीक्षक मैं पुलिस बल के साथ मतदान स्थलों का निरीक्षण एवं ...

DlightNews

मित्र न्यूज़ एजेंसी तक्षशिला" के मंच से कोर्ट ऑफ आरा (लोक अदालत) का हुआ शुभारम्भ न्याय के क्षेत्र में हर किसी को तक्षशिला के मंच से सहयोग किया जाएगा- मनोज गौड़ केला " मित्र न्यूज़ एजेंसी 29.11. 2020। "तक्षशिला के द्वारा चलाया जा रहे "बात शहर की" तेरहवीं श्रृंखला के अंतर्गत तक्षशिला मंच से बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भारत के सर्वोच्च कोर्ट से न्याय के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले मनोज गौड़ केला जी जो 4 राज्यों के अटॉर्नी जर्नल भी हैं एवं यूनाइटेड नेशन में मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ आए दिन आवाज उठाते रहते हैं एवं पूरे भारतवर्ष में न्याय की अलख जगा रहे हैं ऐसी शख्सियत ने तक्षशिला के मंच से आर्टिकल 32 पर प्रकाश डाला एवं सभी को उनके अधिकारों और उनके दायित्वों का ज्ञान कराया। "तक्षशिला" के मंच के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने उन्होंने तक्षशिला मंच को आश्वासन प्रदान किया कि जब कभी भी न्याय के क्षेत्र में "तक्षशिला" को उनकी जरूरत होगी तो वह दिल से सहयोग करेंगे।  इसी क्रम में विशेष अतिथि की भूमिका में बोलते हुए दिग्विजय ना...

DlightNews

*जलालपुर में बूथ का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र* अंबेडकरनगर l उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद कांड शिक्षक निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी /जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा क्षेत्र पंचायत जलालपुर में बूथ नंबर 171 का जायजा लिया गयाl इस दौरान बूथ पर पोलिंग पार्टी मौजूद थीl जिलाधिकारी ने इस दौरान उपस्थित पोलिंग पार्टियों के समस्त अधिकारियों को निर्देशित मतदान स्थल पर शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण चुनाव संपन्न कराने में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिएl मतदान स्थल के सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई परंतु कमरे में लाइटिंग की व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गयाl

DlightNews

*कादीपुर थाना के अंतर्गत आए दिन हो रहे हैं क्राइम SC ST होने के बाद भी नहीं हो रही है गिरफ्तारी* सुल्तानपुर जिला के कादीपुर तहसील के लक्षमणपुर ग्राम सभा के निवासी सत्येन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गप्पू सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह ने एक शादी समारोह में किये हर्ष फायरिंग कर दहसत फैलाने का काम कर रहे है यही नहीं कुछ माह पहले (05/10/2020)को  सत्येद्र के खिलाफ sc st का भी मुकदमा है दर्ज,पर दुर्भाग्य सुल्तानपुर पुलिस अभी तक नही कर सकी है सत्येंद्र उर्फ गप्पू सिंह को गिरफ्तार क्यों इसके पीछे क्या राज है क्या हमारे पुलिस प्रशासन आला अधिकारी गिरफ्तारी नहीं करना चाहते हैं या पैसे के बल पर गिरफ्तारी नहीं हो रही है गरीब व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने पर कादीपुर कोतवाल तत्काल गिरफ्तारी करते हैं पैसे वालों को क्यों छोड़ रखे हैं इसका जवाब कौन देगा। *ब्यूरो रिपोर्ट सुलतानपुर*

DlightNews

भौती हाईवे पर पलटा ट्रक पुलिस मौके पर।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल एव अजय गुप्ता की रिपोर्ट।।      कानपुर नगर के तहत  थाना सचेंडी के अंतर्गत  भ़ौती हाईवे स्टेट बैंक के सामने  मोरंग से भरा ट्रक हाय स्पीड खोकर रोड क्रॉस करके इस पार से उस पार पलट कर गिरा जाकर स्टेट बैंक के सामने से लेकर भ़ौती  बाईपास तक लगा भीषण जाम जाम को हटाने सचेंडी थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी और पंकज जायसवाल  थाना सचेंडी  के अन्य पुलिसकर्मी जाम हटाने में लगे।

DlightNews

चकेरी सिद्ध नाथ घाट कार्तिक पूर्णिमा पर। हुआ दीपोत्सव आयोजन।। समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट।                         कानपुर नगर।नगर के तहत चकेरी जाजमऊ में आज बाबा सिद्धनाथ घाट  मंदिर में द्वितीय काशी  प्रत्येक वर्ष की ही भांति वैदिक सनातन धर्मोत्थान सेवा समिति  के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में देव दीपावली दीपोत्सव का आयोजन कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए किया  गया ,प्रशासन की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया था मौके पर चौकी इंचार्ज पंकज मिश्रा व उनकी टीम मौजूद रही।

DlightNews

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी और प्रयागराज के बीच 2474 करोड़ की सिक्स लेन परियोजना का सोमवार की दोपहर लोकर्पण किया।

DlightNews

प्रेसनोट अयोध्या। उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक सामान्य निर्वाचन 2020 गोरखपुर-फैजाबाद खंड शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 1 दिसंबर 2020 को प्रातः 8:00 बजे से 5:00 बजे तक किया जाएगा, मतदान स्थल हेतु 15 मदान पार्टियां बनाई गई है 15 सेक्टर में 6 जोनल मजिस्ट्रेट 15 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं कोविड-19 हेल्प डेस्क के लिए आशा बहू को नियुक्त किया गया जनपद में कुल 2196 पुरुष 766 महिला कुल 2962 मतदाता है, जनपद में कुल 15 मतदान केंद्र है जिसमें से 2 अतिसंवेदनशील 3 संवेदनशील 10 सामान्य है, आज दिनांक 30 नवंबर 2020 को पूर्वाहन 10:00 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष से समस्त मतदान पार्टियां प्रशिक्षण उपरांत लेखन सामग्री, मतपेटिका, मतपत्र, निर्वाचक नामावली, कोविड-19 एवं मेडिकल किट प्राप्त करते हुए मध्यान्ह 12:00 बजे समस्त मतदान पार्टी  प्रस्थान कर चुकी हैं और अपराहन 3:00 बजे समस्त मतदान पार्टियां अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच चुकी है, प्रस्थान करने के पूर्व समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, पोलिंग पार्टियों एवं मतदान हेतु नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को श्री पुरुषोत्तम दास गुप्ता उप जिला निर्वाचन अधिका...

DlightNews

बिग ब्रेकिंग  अयोध्या  सुबह से ही प्रारंभ हुआ कार्तिक पूर्णिमा स्नान मेला, अयोध्या की सीमाओं को किया गया सील, कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाहरी व्यक्तियों के अयोध्या प्रवेश पर रोक, अयोध्या की 13 जगहों की सीमाओं पर सुरक्षा बलों के साथ लगाए गए बैरियर , स्थानीय लोग ही  कर सकते हैं सरयू नदी में स्नान , आज दोपहर  तक पूर्णिमा स्नान में लाखों की संख्या में पहुंचते हैं श्रद्धालु , कार्तिक स्नान मेले को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अयोध्या में अतिरिक्त सुरक्षा बल किए गए तैनात , एटीएस कमांडो की भी की गई तैनाती, प्रमुख धार्मिक स्थलों घाटों पर लगाए गए अतिरिक्त सुरक्षा बल , कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बाहरी व्यक्तियों को अयोध्या में प्रवेश पर लगी है रोक । सरयू नदी मे जल पुलिस तैनात वहीं ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है निगरानी।

DlightNews

*यातायात पुलिस ने चलाया शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान* *टीआई अख्तियार अहमद अंसारी और टीआई सुनील सिन्हाल के नेतृत्व में ब्रेथ ऐनिलाइज़र से की गई दर्जनों की चेकिंग* *गोरखपुर*-- शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है गोरखपुर की यातायात पुलिस अब ऐसे लोगो के खिलाफ अभियान चला रही है जो लोग सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाते है यातायात तिराहे पर आज ट्रैफिक इंपेक्टर अख्तियार अहमद अंसारी और टीआई सुनील सिन्हाल के नेतृत्व में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया अभियान में दो पहिया चार पहिया ऑटो टेम्पू चालको की ब्रेथ ऐनिलाइज़र मशीन से चेकिंग की गई दर्जनों लोगों की मशीन के द्वारा चेकिंग किया गया अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया है कि अकसर देखने मे आता है कि लोग शराब पीकर वाहन चलाते है और दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है अपनी जान तो जोखिम में डालते है साथ मे सड़क पर चलने वालों को भी नुकसान पहुचाते है इस लिए अब शहर में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है आगे भी निरंतर अभियान जारी रहेगा लोगो से अपील है कि शराब पीकर वाहन मत चलाये।

DlightNews

*पिपराइच चीनी मिल का तीसरा गन्ना पेराई सत्र का हुआ शुभारंभ* पिपराइच चीनी मिल के तीसरे गन्ना पेराई सत्र 2020-21 सोमवार को पूजन हवन के साथ शुभारंभ हुआ। *गोरखपुर*।आचार्य पंडित संजय पाठक* के  वैदिक मंत्रोच्चार के बीच *मुख्य अतिथि विधायक महेन्द्र पाल सिंह* ,जिला गन्ना अधिकारी शैलेन्द्र अस्थाना , महा प्रवंधक जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव मुख्य गन्ना प्रवन्धक बी.एस.बघेल ने संयुक्त रूप से गाड़ीवान सहित दो बैलों ,केन यार्ड , गन्ना तौल यंत्र,तथा डोगा चटाई का पूजन हवन किया तथा केन कैरियर (डोंगा )मे गन्ना डाल कर  पेराई का शुभारंभ किया  । देवी देवताओं के आराधना पूजन के बाद विधायक महेन्द्र पाल सिंह , चीनीमिल के महा प्रवन्धक जीतेन्द्र  कुश केन कैरियर मशीन का स्टार्टअप बदन दबा कर गन्ना पेराइ का शुभारंभ किया । इसके साथ ही चीनी मिल ,इस्जैक , गन्ना समिति आदि विभाग के अधिकारियों जनप्रतिनिधियों ,व किसानों ने डोगा मे गन्ना डालकर पेराई की शुरुआत की । कर्मचारियों द्वारा लगाया गया जयधोष उनके खुशियों का इजहार करने के लिए काफी था ।       बतादें कि पिपराइच मे स्थापित हो रही...

बीपीमिश्र गोरखपुर

 गोरखपुर ही नहीं पुरे देश में नाम रोशन करें: सुनील पासवान चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर एक घोषीपुरवा में घोषी एसोसिएशन गोरखपुर फुटबॉल टूर्नामेंट के आज पांचवें दिन मुख्य अतिथि चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान थे। चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सर्व प्रथम फिता काट कर और राष्ट्रीय गीत द्वारा खेल का शुभारंभ किया इसके पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।आज का मैच नवल्स एकेडमी चरगावां और इमरान स्पोर्टिंग नकहा के बीच खेला गया जिसमें टीम नवल्स एकेडमी चरगावां 2-0 से विजई रही। इस अवसर पर सुनील पासवान ने कहा कि आप सभी लोग गोरखपुर ही नहीं पुरे देश में इस क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस अवसर पर मैच के संयोजक नईम ,इमरान, अजीज, सरोज, पट्टू पहलवान, वजीर, जावेद पहलवान, जलालुद्दीन,परवेज भाई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, मिंटू मिश्रा,प्रध असजद खान उर्फ डिस्को,दीपक, ओपी यादव, मीडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

नारी पर जुल्म अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त। निर्मला चौहान

 नारी पर जुल्म अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त। निर्मला चौहान          बिधूना।औरैया।समाचारअवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट। बिधूनाऔरैया से राष्ट्रीय नारी महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष आरती देहरा दीदी अरुणिमा शुक्ला अध्यक्ष कानपुर मंडल उमा त्रिवेदी महासचिव कानपुर मंडल संपूर्ण त्रिपाठी के निर्देशन पर आज औरैया जनपद की राष्ट्रीय नारी सशक्त महिला संगठन जिला उपाध्यक्ष निर्मला चौहान ने आदर्श नगर बिधूना में एक बैठक की बैठक में उन्होंने कहा कि आज हम नारियों पर जो अत्याचार एवं जुर्म हो रहे हैं इन सभी के जिम्मेदार हम नारी हैं क्योंकि हम लोग बाहर निकल कर समाज में जाना नहीं चाहती हैं हमारी संगठन की मंशा है की हमारी नारियां आगे बढ़े और हर जुल्म अत्याचार का डटकर मुकाबला करें हमारा संगठन हर नारी को आगे ले जाने का कार्य करेगा और सभी को सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय नारी शक्ति महिला संगठन किसी भी कीमत पर नारियों पर अब जुल्म और अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी हर हर जुल्म का जवाब उसको दिया जाएगा इस बैठक में प्रेमलता सक्सेना  गंगा देवी संतोष देवी वि...

DlightNews

*एन0 सी0 एस0 टी0 , डीएसटी भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र द्वारा हुआ युवा वैज्ञानिकों का सम्मान*                             प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का युवा वैज्ञानिकों को हमेशा से यही संदेश रहा है कि नवोन्मेष, पेटेंट , उत्पादन और समृद्धि जैसी अति विशिष्ट वैज्ञानिक विचारधारा को हर प्राणी मात्र के अंदर आत्मसात करने की आवश्यकता है , जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने में प्रशंसनीय योगदान के लिए राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद (NCSTC) , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार तथा दुर्गा कला केंद्र लखनऊ द्वारा ग्रामीण एवं सुदूर से आए हुए देश के युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया । विज्ञान उत्सव रूपी विचारधारा के इस स्वर्णिम अवसर पर डॉ मृदुल शुक्ल जी को विज्ञान के क्षेत्र में उनकी समर्पण भावना को देखते हुए तथा आपके सराहनीय योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा डॉक्टर जगदीश चंद्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020 प्रदान किया गया ।  ...

DlightNews

*नई दिल्‍ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बचाव के तरीकों पर चर्चा और रणनीति तैयार करने को लेकर केंद्र सरकार ने 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  की अध्‍यक्षता में सुबह 10:30 बजे होगी. इस ऑनलाइन बैठक में लोकसभा और राज्‍यसभा के नेताओं को भी बुलाया गया है. इस बैठक का संयोजन संसदीय कार्य मंत्रालय करेगा*

DlightNews

*युवा वैज्ञानिक आनन्द जगदीश चन्द्र बसु विज्ञान दल पदक2020से सम्मानित*          विज्ञान   एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद ( NCSTC)व विज्ञान  एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय(DST)भारत सरकार द्वारा तथा दुर्गा कला केंद्र के सौजन्य से प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी देश के प्रमुख वैज्ञानिकों को सम्मानित किया गया जिसमें नवोन्मेष व नवाचार संस्कृति के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का  अतुलनीय प्रदर्शन करने वाले  एवं नवाचार संस्कृति को हीअपने जीवन का उद्देश्य बनाने वाले उप्र के सुलतानपुर जनपद के अखण्ड नगर क्षेत्र के निवासी  आनंद पाण्डेय को जगदीश चन्द्र बसु विज्ञान दल पदक सम्मान 2020से सम्मानित किया गया जिनके कई उत्पादों को भारत सरकार द्वारा पेटेंट भी किया जा चुका है ।जिससे जिले व क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है ।

DlightNews

इटैली मै दीवार गिरने से एक बच्ची की मौत दो घायल पुलिस मौके पर ।समाचार अवधेश कुमार सिंह  रिपोर्टर कानपुर मण्डल की अछल्दा औरैया से रिपोर्ट                           अछल्दा।औरैया।थाना अछल्दा के तहत गांव इटैली मै उमाशंकर पाल के शादी थी और आज सुबह जब बिदा हो रही थी तभी बगल में मनोज सविता की दीवार गिर गई जिसमें मौके पर एक बच्ची की मौत हो गई और दो घायल है सूचना पर पुलिस पहुंच गई है और बिधूना के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक बच्ची की मौत मौके पर ही हुई है और दो घायलो को पहले सीएचसी अछल्दा मै तुरन्त भर्ती कराया गया जहाँ हालत गंभीर रूप से होने के कारण सैफई इटावा भेजा गया है और जाच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी आधार पर कार्यवाही की जावेगी।

DlightNews

पूर्णिमा और कमला पूजा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा *मो सज्जाद बिहार ब्यूरो* मधुबनी जिला के जयनगर में माँ कमला पूजा समिति के द्वारा  हर साल कलश शोभा यात्रा और दो  दिवसीय पूजा का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी दो दिवसीय पूजा का आयोजन किया गया।कलश यात्रा पूजा स्थल से वाटर वेज ,इनरवा चौक,बलडीहा और बलुआटोल होते हुए कमलानदी के तट पर पहुंचा। जहां सैकड़ो कलश यात्रियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी किया। तत्पश्चात कलश यात्रियों का पूजा स्थल पर पहुंचा।शोभा यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष श्रद्धालु  बैंड बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए।जहां कमला मइया की जय सहित कई देवी-देवताओं के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष  उमेश राय ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय कमला पूजा का आयोजन किया गया।कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखकर और मास्क पहनकर पूजा का आयोजन किया गया ।इसका आयोजन मानव कल्याण के लिये प्रत्येक वर्ष किया जाता है।

DlightNews

औरैया जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले में लडकियों की शादी में पूजे पैर लोगों ने की सराहना।।      समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट।                       औरैया।जनपद के नेक इमानदार दरिया दिल गरीबों के हमदर्द जिला पंचायत अध्यक्ष दीपूसिह ने जनपद मै हो रही तमाम शादियों में पहुंच कर लडकियों के बिदविदान के साथ पैर पूजे और आशीर्वाद लिया तथा दिल खोलकर लडकियों को दिया भी ।जिला पंचायत अध्यक्ष दीपूसिह के इस कार्य की पूरे जनपद मै बहुत ही तारीफ हो रही हैं जनपदवासियों का कहना है कि आज तक ऐसा जिला पंचायत अध्यक्ष औरैया जनपद मै नहीं कोई भी हुआ है जो इस तरह से बढ चढकर हिस्सा लिया हो ये पहले अध्यक्ष है जो हर समय हम लोगो की मदद करतेहै और हमारे साथ खडे रहते हैं।हम ऐसे जिला पंचायत अध्यक्ष को दिल से बधाई देते है।

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

"आत्म निर्भर भारत" अभियान के  परिकल्पना को मूर्त रूप दे रहा है एसआरएस इंटरप्राइजेज- रवि किशन  यस. आर. यस. इंटरप्राइजेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान "आत्म निर्भर भारत" के अंतर्गत वोकल फार लोकल की परिकल्पना को प्रोत्साहित करने  आये, बतौर मुख्य अतिथि सांसद गोरखपुर, रविकिशन शुक्ला ने कहा कि यह सेंटर माननीय प्रधानमंत्री जी की विराट सोच और परिकल्पना का हिस्सा है जिसे यह साकार रहा है। जिसमें लोकल ब्रांड को प्रमोट कर हम रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकते हैं और अपने लोकल सामानों की ब्रांडिंग कर उसे बड़े बड़े पैमाने बाहर के देशों में बाजार की मांग के अनुसार पहुंचा सकते हैं एसआरएस इंटरप्राइजेज द्वारा यह अनुकरणीय कदम जो उठाया गया है यह माननीय प्रधान मंत्री जी की सोच के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार की परिकल्पना "मिशन शक्ति" और "नारी सशक्तिकरण" दोनों को ही साकार  कर रहा है। जिससे समाज को निश्चित ही लाभ प्राप्त होगा। आज देश वैश्विक संकट कॉल कोविड-19 के दौर से गुजर रहा है, ऐसे समय में इस तरह के साहसिक कदम...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

*आल इंडिया मानवाधिकार एंड एन्टी करप्शन संगठन* द्वारा आगामी *विश्व मानवाधिकार दिवस* के परिपेक्ष में आज 29नवंबर 2020 को एक सभा हुई।विगत कुछ महीनों से देश और दुनिया के अंदर कोरोना वायरस बीमारी के कारण उथल-पुथल हो गई है प्रत्येक व्यक्ति चाहे वह देश का हो या विदेशों का स्वतंत्र जीवन नहीं जी पा रहा है इसी क्रम में ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक विगत कुछ महीनों से नहीं हो पा रही लेकिन इस माह के अंतिम रविवार यानी आज  दिनांक (29/11/2020) को गोरखपुर नगर निगम रानी लक्ष्मी बाई पार्क में प्रातः 10:30 हुई । सभी *ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन* के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों कि प्रत्येक माह अंतिम रविवार की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य होती है। बैठक में मास्क पहन कर लॉक डाउन के नियमों का करने व दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया गया। बैठक में  विश्व मानवाधिकार दिवस के नगर निगम के सफाई कर्मियों को जो पूरे लॉक डाउन में स्वच्छता अभियान को जारी रखा।पूरे शहर आदि में निरंतर  सफैबड़ी कार्य को जारी रखा।  उनको सम्मानित करने हेतु निर्णय लिया गया ।इस सभ...

काबुल में 2 अलग-अलग जगह हुआ आतंकी हमला, 34 की मौत

 काबुल में 2 अलग-अलग जगह हुआ आतंकी हमला, 34 की मौत अफगानिस्तान में तालिबान के साथ शांति वार्ता के बावजूद आतंकी हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज 2 अलग-अलग बम धमाकों में कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी खबरे हैं. पहला हमला अफगानिस्तान में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किया गया. जबकि, दूसरे हमले में प्रांतीय परिषद के प्रमुख को मारने की कोशिश की गई. अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत में अधिकारियों ने बताया कि हमलावार विस्फोटकों से भरी सैन्य गाड़ी को सैन्य कमांडो अड्डे पर ले गया और उसमें विस्फोट कर दिया. इसमें 31 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 24 अन्य जख्मी हो गए. गजनी अस्पताल के प्रमुख ने बताया कि मृतकों में सभी सैन्यकर्मी हैं. बताया जा रहा है कि आत्मघाती हमलावर ने कार को उड़ाने से पहले मिलिट्री बेस के गेट पर फायरिंग भी की. दक्षिणी अफगानिस्तान में अधिकारियों ने बताया कि जुबल में आत्मघाती हमलावर ने एक कार के जरिए प्रांतीय परिषद के प्रमुख के काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और बच्चों समेत 12 अन्य जख्मी हो गए. ...

राजधानी से भारी संख्या में पुलिसकर्मी किए गए कार्यमुक्त 349 पुलिस कर्मियों की रवानगी के निर्देश पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर 349 पुलिसकर्मी की रवानगी की डेट निर्धारित की गई.

 राजधानी से भारी संख्या में पुलिसकर्मी किए गए कार्यमुक्त  349 पुलिस कर्मियों  की रवानगी के निर्देश  पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर 349 पुलिसकर्मी की रवानगी की डेट निर्धारित की गई.

कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, फिर भेजा बातचीत का प्रस्ताव

 कृषि मंत्री ने किसानों से की आंदोलन खत्म करने की अपील, फिर भेजा बातचीत का प्रस्ताव पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से आए हजारों किसान आज भी सिंधु और टीकरी बॉर्डर पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आग्रह किए जाने के बावजूद किसान बॉर्डर से टस से मस होने के लिए तैयार नहीं है. आज किसान संगठनों ने फैसला किया है कि बुराड़ी पहुंचे किसान भी वापस सिंधु बॉर्डर लौटेंगे. इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने चौथी बार किसानों से बातचीत का प्रस्ताव भेजा है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक तोमर ने कहा- सरकार ने चौथी बार 3 दिसंबर को मिलने का प्रस्ताव दिया है. इसके लिए पहले से ही बातचीत चल रही है, किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार इसके लिए तैयार नहीं है. सरकार बातचीत के लिए तैयार है, किसान यूनियनों को इसके लिए माहौल बनाना चाहिए. उन्हें आंदोलन छोड़ना चाहिए और वार्ता का चयन करना चाहिए.

सोनभद्र पुलिस अधीक्षक मिले कोरोना संक्रमित

 सोनभद्र  सोनभद्र पुलिस अधीक्षक मिले कोरोना संक्रमित आलाधिकारी के पॉजिटिव की खबर से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप एसपी अशीष श्रीवास्तव ने अपने को किया होम आइसोलेट सीएमओ ने एसपी के कोरोना पॉजिटिव होने की की पुष्टि

महोबा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर

 महोबा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निलंबित फरार IPS मणिलाल पाटीदार, निलंबित सिपाही अरुण यादव पर इनाम घोषित फरार IPS और पुलिस कॉन्टेबिल के खिलाफ 25-25 हजार का इनाम घोषित। महोबा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने ईनाम किया घोषित। कबरई थाना क्षेत्र के बहुचर्चित इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्याकांड का मामला।

DlightNews Riport Ravindra Nisad Gorakhpur

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  30 नवंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी  दौरे पर प्रधानमंत्री इसी दिन एनएच-19 के हंदिया (प्रयागराज) से राजातालाब (वाराणसी) सेक्शन के 6 लेन सड़क प्रोजेक्ट को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वाराणसी दौरे के दौरान पीएम मोदी देव दीपावली  में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री वाराणसी के राजघाट पर दिए जलाएंगे, जहां दोनों तरह 11 लाख दिए प्रकाशमय किए जाने हैं.

DlightNews Riport Ravindra Nisad Gorakhpur

*एक्‍टर राहुल रॉय को ब्रेन स्‍ट्रोक के बाद मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती*  1990 की म्‍यूज‍िकल ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म 'आशिकी' फेम एक्‍टर का इलाज अस्‍पताल  में जारी है और पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत में सुधार हो रहा है.  52 साल के राहुल रॉय प‍िछले दिनों अपनी आने वाली फिल्‍म के ल‍िए करगिल में शूटिंग कर रहे थे.  राहुल कारगिल में गलवान वैली पर बेस्ड फिल्म 'एलएसी' की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही उन्हें श्रीनगर के अस्पताल ले जाना पड़ा. बाद में टीम ने उन्हें मुंबई लाकर नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

DlightNews Ravindra Nisad Gorakhpur

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया- अब देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक के कप के जगह पर मिट्टी के कुल्हड़ में चाय बेची जाएगी।

DlightNews Hathras

 आज दिनांक 29 /11/2020 को कोतवाली  सहपऊ में पार्क व मैदान की कोतवाली परिसर में प्रभारी महोदय श्री सत्य प्रकाश जी व ब्रजराज सिंह एसआई व दयानंद एसआई,ओम प्रकाश जी अनिल,पवन, सर्वेंद्र, पंकज, धरमवीर, रामकुमार, अंजू, कामिनी , दीप्ति समस्त स्टाफ ने मिलकर कोतवाली की सफाई  करके  कोतवाली का सौंदर्य बढ़ाया l  रिपोर्टर:- विजय कुमार तिवारी

DlightNews

जिला मजिस्ट्रेट ने किया एक को जिला बदर। समाचार अवधेश कुमार सिंह औरैया -   _जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा शनिवार को एक अपराधी पर जिला बदर की कार्रवाई की गयी। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रतिवादी राजा थाना कोतवाली औरैया को 6 माह के लिए जनपद की सीमाओं से निष्काषित करने का आदेश दिया। इसके अलावा उन्होने प्रतिवादी राजेन्द्र उर्फ राजू अग्निहोत्री थाना फफूद को छः  माह तक प्रत्येक माह के प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को संबंधित थाने में सांय 6 बजे तक उपस्थित होने के आदेश दिये, आदेश का अनुपालन न करने पर जिला मजिस्ट्रेट ने संबंधित थानाध्यक्ष को उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम की धारा 10 के अन्तर्गत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

DlightNews

सचेंडी क्षेत्र के अंतर्गत सीढ़ी में चोरों ने की लाखो की चोरी  पुलिस ने किया मामला दर्ज।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल एव अजय गुप्ता की रिपोर्ट।।          कानपुर नगर थाना सचेंडी क्षेत्र के ग्राम सीढ़ी में चोरों  ने अंधेरी रात का फायदा उठाकर लाखो की चोरी को दिया अंजाम ग्राम सीढ़ी के चार घरों को चोरों ने बनाया निशाना  पीड़ित का कहना है कि 10 लाख रुपए की हुई चोरी पीड़ित ने संदिग्ध कृष्णा निवासी सिद्धपुर थाना सचेंडी का मूल निवासी है जिस पर पीड़ितो ने सचेंडी थाना अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह को लिखित शिकायत की जिस पर थाना प्रभारी ने  एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया और मुकदमा दर्ज कर पुलिस जाच कर रही हैं ।

DlightNews

*जिलाधिकारी ने किया निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण* . *जिलाधिकारी ने कोषागार में तैयार किए जा रहे मतपत्रों का लिया जायजा*।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट। औरैया    -   _शनिवार को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने शिक्षक एवं स्नातक चुनाव क्षेत्रों के द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में चल रही तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं कोषागार कार्यालय का  निरीक्षण किया। निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर चुनाव को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतदान कर्मियों को दिए जा रहे बस्तों का निरीक्षण किया।  उसमें रखी जा रही सभी सामग्री को देखा। इसके बाद उन्होंने कोषागार कार्यालय में तैयार किए जा रहे मतपत्रों को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि  मतदान कार्मिकों को समय से मतपत्र दे दिए जाएं। चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाए। मतदान पहली दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। जिला मुख्यालय से 8 बजे से पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्र की ओर  रवाना होंगी। जिलाधिकार...

DlightNews

भाजपा शिक्षक एम एलसी पद के उम्मीदवार  मानवेन्द्र सिंह को जिताये। दीपू सिह    समाचार अवधेश कुमार सिह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की बिधूना से रिपोर्ट।                 बिधूना।औरैया।जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष दीपू सिह ने आज सूरजपुर बिधूना मै पहुंच कर एक बैठक की तथा बैठक को समबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक सघ विधानपरिषद के चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को सभी लोग जिताये और भाजपा को मजबूत करे ।इस अवसर पर बैठक में निर्मला चौहान मंजू चौहान आरती मौर्य सुलोचना प्रजापति प्रेमलता सक्सेना गौरी शंकर यशवीर सिंह कुणाल तिवारी. रिषी पांडे आशीष बर्मा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भदोरिया सतपाल सिंह चौहान रविंद्र सिंह चौहान नित्य भदौरिया रामवीर चौहान साक्षी चौहान एकता मिश्रा मोहिनी चौहान श्याम सेंगर आदि लोग़ बैठक में मौजूदथे।

DlightNews

अटल घाट पर मां गंगा कीआरती का हुआ भव्य आयोजन।समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट। _कानपुर-हरिद्वार, काशी की तर्ज पर अटल घाट पर रोज होगी माँ गंगा की आरती माँ गंगा के पावन तट पर 11 हज़ार दीपों को भी किया प्रज्वलित, सांय 05ः00 बजे कानपुर शहर के अटल घाट में कानपुर नगर निगम एवं श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति संस्था के सयुंक्त तत्वाधान में ’’माॅ गंगा की आरती’’ का भव्य आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री  सतीश महाना, एवं मंत्री अजीत पाल उ०प्र० सरकार के साथ महापौर प्रमिला पाण्डेय, आयक्त, कानपुर मण्डल, कानपुर, डीआईजी कानपुर नगर, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे इस अवसर पर श्रीमद भागवत परिवार सेवा समिति संस्था से शिवाकान्त शास्त्री जी महाराज द्वारा अपनी टीम के साथ गंगा आरती सम्पन्न कराकर कार्यक्रम को अत्यन्त भव्य स्वरूप प्रदान किया गया इस पर मुख्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय गणमान्य जनों द्वारा उनका हार्दिक अभिनन्दन करते हुये कार्यक्रम की समाप्ति की गई_।।

DlightNews

1857 के शहीदों की कुर्बानी  को किया याद -27 नवम्बर को ब्लीडन हुए थे अमर शहीद राम प्रसाद पाठक - 17 अमर सपूतों के साथ दी थी  शहादत समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की औरैया से रिपोर्ट। औरैया : शहीदों और सैनिकों को समर्पित संस्था भारत प्रेरणा मंच  ने देवकली मन्दिर के समीप स्थित स्मारक पर दीप जला कर 1857 के शहीदों को सलाम किया।  इसी स्थान पर पहली क्रांति के दौरान गोरों की पलटन से औरैया के जांबाजों का भीषण संग्राम हुआ था और 18 रणबांकुरों ने स्वतंत्रता की बलिवेदी पर आहुति दी थी। कार्यक्रम में भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व पूजन के बाद 18 शहीदों की याद में दीपक जलाए गए। मंच के महासचिव अविनाश अग्निहोत्री ने बताया कि तत्कालीन इटावा कलक्टर एओ ह्यूम ने औरैया क्षेत्र में सक्रिय क्रान्तिकारियों के दमन के लिए  नवम्बर 1857 में लखना के जमींदार ईश्वर चन्द्र और जसवन्त राव के साथ विशाल अंग्रेजी सेना  भेजी थी। ब्रिटिश सेना औरैया में देवकली मन्दिर के समीप पहुंची तो मन्दिर में शरण लिए क्रान्तिकारियों अपने नायक रामप्रसाद पाठक के नेतृत्व में हर-हर महादेव की हुंका...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

*प्रकाशनार्थ -*                           किसान बिल के विरोध में किसानों के समर्थन में आज *जिला कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मला पासवान ,महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व मे* कांग्रेस जनो ने डीएम कार्यालयजोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन प्रेषित किया  जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव गोरखपुर जनपद प्रभारी *त्रिभुवन नारायण मिश्र* ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के किसान, खेत खलिहान के केखिलाफ एक घिनौना खड़यंत्र किया है, केन्द्रकी बीजेपी सरकार तीन काले कानून के माध्यम से देश के हरित क्रांति के सपने को धूल धूसरित करने का कार्य किया है जिसे कांग्रेस कभी बर्दास्त नही करेगी ,सभा का संचालन महामंत्री/मीडिया प्रभारी अनिल सोनकर ने किया ,कार्यक्रम में सर्व श्री दिनेश चंद श्रीवास्तव, डॉ राजेश यादव ,तौकिर आलम राजेंद्र यादव, प्रवीण पासवान महेंद्र नाथ, मिश्रा सुनील तिवारी ,रोहन पांडे, जितेंद्र विश्वकर्मा ,सोनिया शुक्ला प्रणव उपाध्याय, प्रेमलता चतुर्वेदी ,निर्मला वर्मा, उषा श्रीवास्तव दिलीप क...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

*वैज्ञानिक विधि से होगा किसानों के फसलों से दूना लाभ :कमलेश पासवान*   *किसान देश का ऋण : बांसगांव सांसद*  भलुअनी ब्लाक परिसर में कृषि मेला के मुख्य अतिथि बांसगांव लोकसभा के सांसद कमलेश पासवान रहे। भलुअनी ब्लाक के सभा कक्ष में सर्व प्रथम कमलेश पासवान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किसान मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कृषि उप निदेशक ऐ० के० मिश्रा ने बताया कि कृषि यंत्रों पर सरकार द्वारा विशेष छूट दिया जाता है। आप सभी लोग खेत में पराली को जलाए नहीं उसे खेत में जोतवा दे। कमलेश पासवान ने कहा कि किसान बिल केन्द्र सरकार द्वारा आप सभी के बीच में लाया गया है जिसको वैज्ञानिक विधि के कृषि यंत्रों द्वारा किसान अपनी फसल को दूना उपज कर सकते हैं और अपनी फसल को बिचौलियों के हाथों में न बेचकर सीधे बाजार में बेच सकता है। किसान बिल किसानों के हित में रखकर बना है। क्योंकि मेरा देश किसान प्रधान देश है। इस अवसर पर जिला दिव्यांग सशस्तीकरण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,अंगद तिवारी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह ,अष्टभुजा श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख सुन...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

प्रेस विज्ञप्ति/ प्रकाशनार्थ 28  नवंबर , 2020 गोरखपुर । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, जटा शंकर गोरखपुर  तथा गुरु श्री गोरक्षनाथ  ब्लड बैंक के तत्वाधान में गुरुनानक देव के 551 वें प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।   इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने कहा की सिख समाज के पहले गुरु गुरु नानक देव के अमृत वाणी   "अव्वल अल्लाह नूर उपाया, कुदरत के सब बन्दे, एक नूर ते सब जग उपज्या, कौन भले कौन मंदे " सभी इंसान उस ईश्वर के नूर से जन्मे है, इसलिए कोई छोटा बड़ा नहीं है कोई आम या खास नहीं है । सब बराबर है । सबकी सेवा करे । इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा प्रत्येक माह रक्तदान शिविर के लिए गोरक्षनाथ ब्लड बैंक का चुनाव हमारे लिए गर्व की बात है। आप सभी रक्तदाता अनुकरणीय एवं वंदनीय है । डॉ अग्रवाल जी ने युवाओ से रक्तदान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए नियमित रक्तदान कर मानव सेवा के लिए जागरूक  करने वाले गुरुद्वारा के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह जी एव श्री जगनैंन सिंह (नीटू) जी ने ...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी सहित पार्टी नेताओं ने रुद्र धीरज आईटीआई कॉलेज सहजनवा, रेशमा रावत कृषक इंटर कॉलेज, शारदा प्रसाद रावत डिग्री कॉलेज समेत विभिन्न विद्यालयों व गीडा क्षेत्र के आईपीएम, आईटीएम, बुद्धा, लिटिल फ्लावर,व निजी आईटीआई कालेज समेत दर्जनों कॉलेजों में शिक्षक एमएलसी चुनाव मे सपा प्रत्याशी अवधेश यादव को जिताने के लिए जन संपर्क किया। सपा प्रत्याशी को जीताने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है पूरे जनपद में जनसम्पर्क किया जा रहा है जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने मतदाताओं से पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में अपील करते हुए कहा कि सपा ही शिक्षकों की सबसे बड़ी हितैषी हैं जब जब सपा की सरकार रहीं हैं शिक्षकों सहित सभी के हित में कार्य हुआ है सरकार बनने पर पेंशन बहाली सहित वित्तविहीन शिक्षकों को  सम्मानजनक मानदेय मिलेगा तदर्थ शिक्षको उर्दू, संस्कृत,हिंदी व टेक्निकल एजुकेशन के शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय मिलेगा।इस दौरान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी यशपाल रावत गिरिश यादव सुनील सिंह राजेन्द्र यादव विरेंद्र यादव सी पी सिंह बिन्दा देवी मनीष पांडे धर्में...

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

*मंडलायुक्त ने चरगावां ब्लाक के बू्थ का निरीक्षण किया*   *चरगावां बूथ पर किसी तरह की नहीं होगी कोई समस्या: सुनील पासवान*  गोरखपुर के मंडलायुक्त जंयत नार्लीकर  ने एमएलसी चुनाव को लेकर चरगावां विकास खण्ड पर बने बूथ का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। गोरखपुर के मंडलायुक्त जंयत नार्लीकर ने एक तारीख को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर चरगावां विकास खण्ड कार्यालय पर बने बूथ का निरीक्षण किया और कहा कि यहां पर बू्थ पर किसी भी तरह कोई समस्या नहीं रहना चाहिए । सभी वोटरों को सोशल डिस्टेंस और मास्क का पालन करने के लिए ध्यान देने के लिए कहा । चरगावां विकास खण्ड के ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि इस बूथ पर किसी तरह कोई समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार डॉ० संजीव दीक्षित ,कानूनगो घनशयाम शुक्ला,खण्ड विकास अधिकारी कृतिका अवस्थी,एडीओ पंचायत श्रीकृष्ण वर्मा , बृजेश राय आदि लोग उपस्थित रहे।

DlightNews बीपीमिश्र Gorakhpur

प्रेस विज्ञप्ति संविधान दिवस पर सी.आर.सी. ने आयोजित किये कई कार्यक्रम। कोविड़ प्रोटोकाल का पालन करते हुए सी.आर.सी. गोरखपुर ने आज संविधान दिवस मनाया। भारत सरकार के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए सी.आर.सी. में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन तथा आॅफलाइन संगोश्ठी का आयोजन किया गया। आॅफलाइन प्रतिभागियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कराया गया। आॅफलाइन संगोश्ठी को सी.आर.सी. गोरखपुर के विषेशज्ञ रवि कुमार, अमित कच्छप, राजेष कुमार यादव तथा नागेन्द्र पान्डेय ने संबोधित किया। श्री अरविन्द कुमार पान्डेय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापति किया। संविधान दिवस पर तीसरे कार्यक्रम में एक आॅनलाइन वेविनार का भी आयोजन किया गया। वेविनार को गोरखपुर विष्वविद्यालय के विधि विभाग के प्रो0 अहमद नसीम ने संबोधित किया। इस कार्यक्रम मंे आॅनलाइन तथा आॅफलाइन माध्यम से 150 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया।  सी.आर.सी. गोरखपुर के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी ने वेविनार को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से भारतीय संविधान में लिख...

DlightNews

-यातायात माह जागरूकता कार्यक्रम में चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन। समाचार अवधेश कुमार सिंह रिपोर्टर कानपुर मण्डल की रिपोर्ट औरैया :  गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में शहर के वैदिक इंटर ककलेज में विद्यालय में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी  ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की छात्र छत्राओं ने सड़क पर होने वाले हादसों के कारणों को समझाया इस मौके पर होशियार सिंह जी श्री आशीष सचान जी अखिलेश कुमार तथा कार्यक्रम का कार्यक्रम के संचालक डॉक्टर अमीनुद्दीन एवं श्री मोहित सिंह तथा समस्त विद्यालय परिवार के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाते हुए मुख्य अतिथि महोदय के द्वारा बच्चों को प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र तथा मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में बच्चों द्वारा जन जागरूकता की रैली निकाली गई

DlightNews

*कलयुगी पत्नी ने अपने फूफा के साथ मिलकर की थी पति की हत्या* *क्राइम ब्रांच व गीडा पुलिस ने 24 घंटे में हत्या आरोपी को आलाकत्ल के साथ किया गिरफ्तार* *एसपी नार्थ अरविन्द पांडेय ने किया घटना का खुलासा* *खबर फ़ास्ट* गोरखपुर । पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाली महिला ने अपने फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी है । क्राइम ब्रांच और गीडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के 24 घंटे में हत्यारोपी को आला कत्ल के साथ डांगी पार से गिरफ्तार किया है । घटना का खुलासा पुलिस लाइन के व्हाइट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी नार्थ अरविंद कुमार पांडे ने किया।  उन्होंने बताया कि पत्नी ने अपने फूफा राम आशीष मिश्रा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करा दी ।  मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल की छानबीन के बाद हत्यारोपी राम आशीष पुत्र उदय नारायण निवासी डांगी पार को गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल को बरामद किया गया है । जो रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में छुपा रखा था । मृतक की पत्नी ने घटना की जानकारी होने के बाद भी पुलिस से छुपाए रखी थी इसलिए उसे भी ग...