Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

DlightNews

अयोध्या में भगवान श्रीराम के बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में सर्व समाज बढ़ चढ़ कर श्रद्धा अनुरूप अपना समर्पण कर रहे।।इसी क्रम में आज संत रविदास की जयंती पर गोरखपुर के उत्तरी व दक्षिणी भाग में विशेष अभियान चलाया गया।।गोरखपुर जिला कारागार पहुँच कर वहां भी समर्पण राशि ली गई।।जिला जेल में विभाग संघचालक डॉ0 महेंद्र अग्रवाल व पूर्व महापौर डॉ0 सत्या पांडेय की उपस्थिति में जेल में कार्यरत अधिकारियो व कर्मचारियों ने समर्पण राशि प्रदान की।।इस दौरान पुनीत पांडेय,विकास जी,दीपक जी आदि उपस्थित रहे।। कादम्बिनी हाइट्स निवासी बस्ती मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ0 मनोज कुमार जी ने इक्यावन हजार रुपए की समर्पण राशि भाग सह संघचालक डॉ0 राजेश बरनवाल जी की उपस्थिति में समर्पित किया।।कैलाश सेल्स कारपोरेशन द्वारा इक्यावन हजार रूपए की समर्पण राशि सह प्रान्त बौद्धिक प्रमुख राजबिहारी जी की उपस्थिति में प्रदान किया।।इस दौरान दुर्गा राय जी,नागेंद्र जी,रमेश जी उपस्थित रहे।। साथ ही दोनो भाग के सभी नगरों के बस्ती व उप बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा टोली बनाकर सम्पर्क किया गया और श्...

DlightNews

*बिजली के 11000 वोल्टेज के लटकते तार देते हैं बड़े हादसे को दावत* दीपक सिंह फतेहपुर जनपद बहुआ ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गम्हरी गांव में बिजली के 11000 वोल्ट के बिजली के तार देते किसी बड़े हादसे को दावत क्योंकि बिजली के 11000 वोल्टेज के तार किसान के खेतों में लटक रहे हैं। जिसके कारण किसान अपने खेतों में नहीं जा सकता है और अन्य आवारा जानवर खेत में जाते हैं। तो उन्हें करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो जाती है बताते चलें कि गम्हरी गांव में लाइट की वजह से 22 गोवंश मर चुके हैं और 5 लोगों की भी मृत्यु हो चुकी है। झज्जर तार होने की वजह से हर दो-तीन दिन में तार टूट कर किसान की फसल को नष्ट करता है। जिसके कारण किसान की पूरी फसल जल जाती है उसके मुआवजे के लिए वह चक्कर काटता रहता है। फिर भी मुआवजा उसको नहीं मिलता है बताते चलें इसकी शिकायत गाजीपुर जेई और यस जिओ दोनों को कर दी गई है। परंतु उस पर कोई कार्यवाही नहीं होती है 22 मार्च 2020 को इसी लाइट की चपेट से 5 गोवंश की मृत्यु हो गई थी फिर भी इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया वहीं पर महेश सिंह के खेत पर हर 6 महीने में आग लग जाती है परंतु उ...

DlightNews

गोरखपुर 25 फरवरी 2021 किसान  विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान पद यात्रा निकाल कर धरना प्रदर्शन किया गया,धरना प्रदर्शन के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन एवं सीओ कैंट सुमित शुक्ला और पुलिस कर्मियों से कांग्रेसियों को नोंक झोंक हुई,इस दौरान जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों नको सरकार है,जहां पर पूंजीपतियों के लिए इस सरकार द्वारा नए नए सौगात बरसाए जा रहे हैं,लेकिन वही किसानों के लिए इस सरकार में कुछ नही है,किसानों का वोट लेकर उन्हें छलने का काम किया भाजपा सरकार ने,हम दो हमारे दो की नीति के आधार पर कार्य कर रही,नरेंद्र मोदी का दिल सिर्फ अम्बानी और अडानी के लिए धड़कता है,देश मे महंगाई बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर भाजपा सरकार का ध्यान नही जा रहा उन्हें सिर्फ ये मुद्दे चुनाव में वोट लेने के लिए दिखते हैं,जिला प्रभारी त्रिभुवन नारायण मिश्र ने कहा किसानों के साथ कांग्रेस पार्टी हमेशा खड़ी रही है,बीजेपी को सरकार में किसान सबसे दुखी एवं प्रताड़ित है,आज मोदी सरकार में पूंजीपतियों के कर्जे माफ किये जा रहे हैं और किसानों पर कर्ज का बोझ ...

DlightNews

आज दिनांक 25.02.2021 को *पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर* की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में यातायात व्यवस्था के सुव्यवस्थित तरीके से संचालन के सम्बन्ध में सुझाव हेतु सभ्रान्त व्यक्तियों की गोष्ठी की गयी, जिसमें पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी यातायात , आरटीओ0 गोरखपुर, निरीक्षक यातायात, डा0 श्री संजीव गुलाटी,चीफ वार्डेन सिविल डिफेन्स, डा. श्री शिव शंकर शाही, शाही ग्लोबल हास्पिटल, श्री संतोष कुमार, डा0 आशीष श्रीवास्तव, राजेश चौधरी, श्री विकास जालान, श्री जी0के0 द्विवेदी, मेजर पटेश्वरी सिंह, सैयद आसिफ रउफ, श्री जसपाल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, श्री राघवेन्द्र कुमार तिवारी, श्री अजय कुमार शर्मा, श्री रामकृृष्ण मिश्र, श्री दिलीप सिंह, आशीष, संजय श्रीवास्तव, मुकुल कुमार घोष, आदेश कुमार आनन्द, अंचिल लहरी, कनक हरि अग्रवाल, वैभव सर्राफ, संतोष कुमार शाही, डा0 सरोज, अब्दुल्ला, अरूण चतुर्वेदी, डा0 केबी श्रीवास्तव, एसपी सिंह, ध्यान प्रकाश तिवारी, डा0 अखिलेश कुमार सिंह, बंगारी लाल, बेद प्रकाश यादव  आदि उपस्थित रहे।   *उपस्थित सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा...

DlightNews

अधिवक्ता समेत परिवार बाल-बाल बचा। गोरखपुर / सहजनवा थाना के अंतर्गत भीटी रावत पेट्रोल पंप के पास गोरखपुर से आ रही कार को ट्रक ने  साईड मार दिया। ट्रक के साइड मारने से कार नीचे आकर पेड़ में टकरा गई कार में अजय शुक्ला गोरखपुर से अपने घर से लखनऊ जा रहे थे तथा साथ में दो बच्चे पत्नी अजय शुक्ला लखनऊ में हाई कोर्ट के वकील हैं वह गोरखपुर से कार को रिजर्व कर के ड्राइवर के साथ लखनऊ जा रहे थे कि अचानक ड्राइवर ने जा रही ट्रक को ओवर टेक करने लगा तभी ट्रक मे कार की साइड लगने से कार रोड पर से नीचे आ गई और पेड़ में टकरा गई लेकिन अजय शुक्ला और उनके पत्नी बच्चे पुरी तरह सुरक्षित बच गए। घटना होने के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भाग गया। अजय शुक्ला ने बताया है कि ड्राइवर को हम बहुत मना कर रहे थे कि गाड़ी तेज मत चलाओ लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात कर रहा था मेरा बात नहीं मान रहा था रास्ते में हम गाड़ी मालिक के पास फोन कर के बोले भी थे कि ड्राइवर गाड़ी चलाते समय मोबाइल से वीडियो काल बात कर रहा है। रिपोर्ट रबिंद्र निषाद जमुआर, जगतबेला।

DlightNews

नैतिकता हो रही शर्मसार छात्रा ने लगाया  प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप। गोरखपुर , मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हनुमान प्रसाद पोद्दार इंटर कालेज बारीपुर की 12वीं की छात्रा ने  बताया कि वह गुरुवार को अपने स्कूल में पढ़ने गई थी। वर्तमान में स्कूल का समय सुबह 10बजे से दोपहर 2बजे तक है लेकिन प्रधानाचार्य छत्रपति शुक्ला ने अतिरिक्त क्लास चलाने के लिए सुबह 8 बजे ही बुला लिए थे जब मैं स्कूल पहुंची तो उनके कमरे में गई और उनका पैर छुआ लेकिन इस दौरान उन्होंने मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे। जिसका मैंने विरोध किया और स्कूल से तुरन्त घर आ गई। छात्रा की आपबीती सुनने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। तत्काल पहुंचे सी ओ खजनी योगेंद्र नारायण कृष्ण और थानाध्यक्ष सिकरीगंज राजाराम द्विवेदी मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। और आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणो ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य आरएसएस मे प्रचारक भी है। रिपोर्ट रबिंद्र निषाद जमुआड ,जगतबेला। -

DlightNews

*आग ने बरपाया कहर गरीब का उजड़ा आशियाना* *जाफरगंज/फ़तेहपुर* दीपक सिंह थाना जाफ़रगंज के रणमस्तपुर गांव में आज दोपहर 12:30 बजे  गुलाब पुत्र जगमोहन के घर में अचानक आग लग गयी आग इतनी भयावह थी की गृहस्थी का सारा सामान और एक बकरी जलकर मर गयी । पीड़ित गुलाब ने बताया कि उसके घर मे रखे नगद 5000 रपये  जल गए व बाहर खड़ी भैंस भी झुलस गई । गुलाब मजदूरी पर काम करता है और खेतों मे बटाई दार है तो वह अपनी पत्नी कौशिल्या के साथ  नदी किनारे खेतो में काम कर रहा था और तीनों बच्चे घर पर थे छोटी बेटी सिवानी 7 वर्ष घर के अंदर सो रही थी जिसे पड़ोसियों ने बचाया और सुचना पाते ही वह भागकर आया तो आग ने अपना भयावह रूप अपना लिया था फायर ब्रिगेड को फोन किया पर रास्ता न होने के कारण फायर ब्रिगेड मौके तक नही पहुच पायी ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरह से आग पर काबू पाया पीड़ित ने बताया कि वह बहुत गरीब है अभी तक उसे प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ नही मिल सका है । गुलाब के 3 बच्चे है पिंटू, गुलशन और शिवानी । पीड़ित अपने कच्चे घर में छप्पर डालकर किसी तरह जीवन बसर कर रहे थे किन्तु इस आग ने  अब उन्हे बेघर कर दिया । ...

DlightNews

INDIA MP UJJAIN रफ्तार के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही February 25, 2021 उज्जैन। कोठी रोड पर तेज रफ्तार से बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ माधवनगर टीआई द्वारा बीती रात चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कई रफ्तार के सौदागरों को पकड़कर चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान एक बुलेट भी जब्त की गई। जिसके सायलेंसर को मॉडीफाई किया गया था और पटाखों की आवाज निकाली जा रही थी। बुलेट वालों के खिलाफ अभियान जारी है। डॉ. महेन्द्र मालवीय   स्टेट ब्यूरो (म. प्र.)

DlightNews

* न्यूज उज्जैन* मध्यप्रदेश विधानसभा के नवनियुक्त स्पीकर श्री गिरीश गौतम ने आज परिवार के   साथ उज्जैन आकर भगवान श्री  महाकाल के दर्शन किये   विधानसभा अध्यक्ष  के साथ इस अवसर पर  उच्च  शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद थे डॉ. महेन्द्र मालवीय   स्टेट ब्यूरो (म. प्र.)

DlightNews

लखीमपुर खीरी *नहर में गिरे सड़क दुर्घटना में सिपाही की मिली लाश* गत दिनों पूर्व 16 फरवरी को शारदा नहर में डूबे सिपाही का शव आखिरकार बड़ागांव के पास से बरामद हुआ, सड़क दुर्घटना में नहर में गिर गया था सिपाही, जबकि दूसरे साथी का अभी चल रहा है इलाज , शारद नगर चौकी के थे दोनो सिपाही

DlightNews

*खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई कर 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा* --- मौके से दो मोटरसाइकिल एक मारुति वैन भी पकड़ी गई ---- एक आरोपी और एक वैन चालक भी पकड़ा गया एक अन्य आरोपी फरार  दीपक सिंह बिंदकी फतेहपुर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी की कार्रवाई कर 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा टीम ने मौके से दो मोटरसाइकिल एक मारुति वैन भी पकड़ा वहीं एक आरोपी युवक तथा एक मारुति वैन चालक भी पकड़ा गया वही दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है      जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मेऊना गांव में बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में एक बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की और एक स्थान से 805 लीटर मिलावटी दूध पकड़ा गया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा खाद्य विभाग की टीम में प्रयागराज मंडल के सहायक खाद्य आयुक्त जगदंबा प्रसाद मौर्य तथा मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ जनपद प्रदीप कुमार राय के नेतृत्व में कार्यवाही की गई इस कार्रवाई में 10 लीटर सोया बीन रिफाइंड भी पकड़ा गया इसके अलावा भारी मात्रा में केमिकल भी बर...

DlightNews

*खड़े ट्रैक्टर ट्राली से पीछे टकराया,बाइक सवार की मौत* दीपक सिंह       थरियांव थाना क्षेत्र के पावर हाउस के सामने पुरानी जी टी रोड पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार नयन सिंह पुत्र स्व0 देवीदयाल यादव उम्र 35वर्ष निवासी जयसिंह पुर थाना थरियांव ने शाम 9,30बजे पान का खोखा बंद कर  थरियांव कस्बे से अपनी नई बाइक हीरो से घर जा रहा था। जैसे ही पावर हाउस के पास पहुंचा रोड़ पर खड़े आयशर 380 ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से बाइक सवार नैन सिंह टकराया और मौके पर ही मौत हो गई। मां कलावती और पत्नी पुष्पा देवी और बेटा सचिन उम्र 3 वर्ष और दो बेटियों को रो रोकर बुरा हाल है। नैन सिंह यादव थरियांव कस्बे में पान बीड़ी की दुकान खोखे में दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा।

DlightNews

मासिक संकुल बैठक का हुआ आयोजन फतेहपुर फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के प्राथमिक विद्यालय खुमानखेडा में  शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन ARP ललित कुमार व सुनील कुमार की उपस्थिति में शिक्षक संकुल श्री मती मंजू मिश्रा तथा संकुल के सभी शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा किया गया। बैठक का शुभारंभ सरस्वती वंदना के उपरांत किया गया साथ ही  शिक्षण तकनीकियों को बताया गया   । मंजू जी ने मिशन प्रेरणा से संबंधित  विभिन्न गतिविधियों  जैसे - प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका, ई- पाठशाला, Read Along, दीक्षा ऐप  पर परिचर्चा की गई। ----जी ने सभी शिक्षकों से अपील की कि वह अभिभावकों को DIKSHA APP व READ ALONG APP अवश्य डाउनलोड कराएं। जी द्वारा आधार शिला,ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मॉड्यूल्स पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षण योजना  बनाने, पुस्तकालय की स्थापना करने, बुक क्लब गठित करने, रीडिंग लर्निंग कॉर्नर की स्थापना करने,  SAT-2 रिपोर्ट कार्ड , कायाकल्प  के बिंदुओं का संतृप्तीकरण, मिशन शक्ति ,BALA PAINTING आदि पर चर्चा करके उन्मुखीकरण  किया गया। अर्...

DlightNews

*महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन ने राम जन्मभूमि निधि समर्पण मे दिया 51000 रुपए का दान* फतेहपुर फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के करचलपुर में स्थित महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज(महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज, महाराणा प्रताप आईटीआई, आरबीएस एजुकेशन सेंटर) के चेयरमैन श्री राजेश सिंह चौहान ने आज दिनांक 24-02-2021 दिन बुधवार को श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत इक्यावन हजार रूपए (51000) मुद्राओं का श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राशि का समर्पण किया गया। राशि समर्पण के संकलन के लिए श्री रामप्रकाश जी जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पप्पू सिंह जी धर्म प्रसार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सोनल जी खंड कार्य वाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजा अग्निहोत्री जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, मुकेश ओमार जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित उक्त अवसर पर सैकड़ों गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। वही आपको बताना लाजमी होगा की महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश सिंह चौहान जो कि देवमई वार्ड 16 से जिला पंचायत...

DlightNews

*महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन ने राम जन्मभूमि निधि समर्पण मे दिया 51000 रुपए का दान* फतेहपुर फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई के करचलपुर में स्थित महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ कॉलेज(महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज, महाराणा प्रताप डिग्री कॉलेज, महाराणा प्रताप आईटीआई, आरबीएस एजुकेशन सेंटर) के चेयरमैन श्री राजेश सिंह चौहान ने आज दिनांक 24-02-2021 दिन बुधवार को श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत इक्यावन हजार रूपए (51000) मुद्राओं का श्री राम मंदिर निर्माण के लिए राशि का समर्पण किया गया। राशि समर्पण के संकलन के लिए श्री रामप्रकाश जी जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पप्पू सिंह जी धर्म प्रसार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सोनल जी खंड कार्य वाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, राजा अग्निहोत्री जिला सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, मुकेश ओमार जिला उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, जय सिंह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित उक्त अवसर पर सैकड़ों गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे। वही आपको बताना लाजमी होगा की महाराणा प्रताप ग्रुप आफ कॉलेज के चेयरमैन श्री राजेश सिंह चौहान जो कि देवमई वार्ड 16 से जिला पंचायत...

DlightNews

गोरखपुर 24 फरवरी 2021वर्तमान परिवेश में दिव्यांग व्यक्तियों की चुनौतियाॅं विषय पर आयोजित हुयी सी.आर.सी. की 74वीं ई परामर्श श्रृंखला। खाश करके कोविड़ के बाद दिव्यांगजन अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं जिसमें व्यक्तिगत, शैक्षिक तथा मनोवैज्ञानिक समस्याएं प्रमुख हैं। इस बात को ध्यान में रखकर सी.आर.सी. गोरखपुर ने 74वीं ई-परामर्श श्रृंखला का आयोजन किया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डाॅ0 हिमांग्शुदास के मार्गदर्शनमें आयोजित वेबिनार में की नोट स्पीकर के रूप सी.आर.सी.लखनऊ के निदेशक डाॅ रमेश कुमार पान्डेय ने कहा कि जिस दिव्यांगजन अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहे हैं उस हालत में सी.आर.सी. जैसे संस्थानों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। सी.आर.सी. गोरखपुर के अलग-अलग विषेशज्ञता वाले विषेशज्ञों में रवि कुमार, नीरज मधुकर, विजय गुप्ता,अमित कस्यप संजय प्रताप सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए दिव्यांगजनों की वर्तमान समस्याओं का समुचित समाधान बताया। श्री राजेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम समन्यवक श्री राजेश यादव तथा सह-समन्वयक सुश्री संध्...

DlightNews

*बेफिक्र ओवरलोड वाहन लगा रहे, सड़कों पर सरपट दौड़,. सड़कों पर ओवरलोड वाहनों की भरमार से बढ़ गई दुर्घटनाओं की आशंका* दीपक सिंह जनपद फ़तेहपुर की अधिकतर सड़कों पर आजकल गिट्टी-मौरम भरे ओवरलोड वाहनों की भरमार देखी जा सकती है। जिससे एक ओर जहाँ दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है वहीं दूसरी ओर सड़कें गड्ढायुक्त हो रही हैं। अर्थात ओवरलोडिंग लोगों की सेहत के साथ-साथ सड़कों की सेहत से भी खिलवाड़ कर उसे खराब कर रही हैं। ओवरलोड वाहन अक्सर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रहे है। जिले में ओवरलोडिंग से लगातार सड़क दुर्घटनाएं होने के बावजूद वाहन चालक व स्वामी एहतियात नहीं बरत रहे है, और ताज्जुब की बात ये है कि जिम्मेदार भी मौन बने हुए हैं।   बता दें कि जनपद में चेकिंग के नाम पर कभी-कभी कुछ वाहनों की जांच की जाती है, कुछ ओवरलोड वाहनों का चालान किया जाता है परंतु लगातार बड़ी कार्यवाही नही की जाती है जिससे वाहन स्वामियों पर विभागीय कार्रवाई का कोई असर देखने को नहीं मिलता है, और इसी का नतीजा है कि जिले की अधिकतर सड़कों पर क्षमता से कई गुना अधिक भार लाद कर वाहन संचालित हो रहे हैं। जिससे मार्गों की सेहत खराब हो रही है। ...

DlightNews

एक बार फिर मिली कामयाबी गाजीपुर पुलिस ने पकड़ा जुआ का फड़ फतेहपुर जिले में आज दिनांक 23.2.21 को थाना गाज़ीपुर से SI बृजेन्द्र कुमार द्वारा मय हमराही पुलिस बल के पशु चिकित्सालय बाउन्ड्री के पीछे कस्बा गाज़ीपुर से 04 अभियुक् 1. नानकाई पुत्र बाबूलाल 2.निर्भय पुत्र शिव पर्सन 3.राजेंद्र पुत्र छिद्दू3. टिंकू पुत्र सलीम समस्त निवासी गण कस्बा व थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से माल फड़ 1850 रुपया व जामा तलाशी 610 रुपया कुल 2460 रुपया व 52 ताश पत्ता बरामद कर मुकदमा अपराध संख्या 21/21 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। रिपोर्टर – दीपक सिंह

DlightNews

लोगों से आशीर्वाद लेते देवमई वार्ड 16 से जिला पंचायत पद के उम्मीदवार श्री राजेश सिंह चौहान  फतेहपुर धरम वीर सिंह फतेहपुर जनपद के जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड 16 देवमई से जिला पंचायत पद के उम्मीदवार श्री राजेश सिंह चौहान ने जिला पंचायत पद हेतु लोगो के चरण स्पर्श कर शुरू किया जनसंपर्क। जनसंपर्क शुरू कर राजेश सिंह चौहान ने लोगों की समस्याओं को जान उन समस्याओं को हल करने की बात की साथ ही उन्होंने लोगों से अपना आशीर्वाद बनाए रखने की बात कही। आपको बता दें चुनाव नजदीक आ चुके हैं जिसे ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत पद के उम्मीदवार राजेश सिंह चौहान ने जनसंपर्क को शुरू कर चुनाव का बिगुल बजा दिया है। जिसे जनसंपर्क के साथ राजेश सिंह चौहान ने लोगों के बीच आकर आशीर्वाद प्राप्त कर। श्री राजेश सिंह चौहान ने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य सिर्फ विकास करना है जिसका उदाहरण अपने गांव करचलपुर का देकर उन्होंने कहा कि अब हम क्षेत्र को विकसित करना चाहते हैं जिस के उद्देश्य से हमने यह फैसला लिया है क्योंकि हमारा देवमई वार्ड बहुत ही पिछडा हुआ है जिसे हम विकासशील क्षेत्र में लाने का संकल्प लें...

DlightNews

Home  राज्य  उत्तर प्रदेश  गोरखपुर निलंबित कोटेदार के खिलाफ महिलाओ का प्रदर्शन। हरपुर बुदहट थानां क्षेत्र के भदरखी गाव में अभी कोटे का विबाद थमा ही था कि निलंबित कोटेदार द्वारा वर्तमान कोटेदार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की सुगबुगाहट होते हि आज गाव की सेकड़ो महिलाओ ने निलंबित कोटेदार के ऊपर कार्यवाही को लेकर तहसील खजनी पर प्रदर्शन किया और एसडीयम खजनी को प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की। महिलाओ का कहना है कि निलंबित कोटेदार पर गबन का मुकदमा भी अभी तक विभाग के जिमेदारो द्वारा नही किया गया,है। बताते चले कि गाव में अनियमितता मिलने पर भदरखी गाव के पूर्व कोटेदार जयसिंह को निलंबित किया जा चुका है,और गाव के काशीनाथ को नया कोटेदार चुना गया है,लेकिन निलंबित कोटेदार द्वारा आये दिन राशन कार्ड धारकों को परेशान किया जा रहा है, मारने पीटने की धमकी दी जा रही है, महिलाओ का कहना है कि एक पुराने मारपीट के मामले में वर्तमान कोटेदार पर मुकदमा करने की योजना निलंबित कोटेदार और उनके लोगो द्वारा  हरपुर बुदहट पुलिस के एक  उपनिरिक्षक जो उस मामले की विवेचना कर रहे है,की मदद से वर्तमान...

DlightNews

विधानसभा सहजनवा में ग्राम सभा कसरवल में कबीर धूनी पर कबीर दास के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया ।   सहजनवा गोरखपुर: आपको बता दे कि  सहजनवाॅ के ग्रामसभा कसरवल में कबीर धुनी पर सदगुरु सत्य संत कबीर दास  के परिनिर्वाण दिवस पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में स्थानीय एवं प्रदेश के अन्य जिलों एवं अन्य प्रदेशों से भी साधु ,संत ,कबीर जी के अनुयायियों का आगमन हुआ ,हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन ग्रहण किया , इस अवसर पर सहजनवाॅ विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी युवा क्रांति मनोज यादव ने सभी साधु संतों को अपने हाथों से भोजन कराया एवं भरपूर सहयोग किया, मनोज यादव ने कहा कि कबीर जी सत्य संत थे उनके अनुयायी पूरे देश में है जबकि हमारे क्षेत्र में लगभग 10 से 15 हजार कबीर जी के अनुयाई हैं, इन लोगों को भोजन करा कर के बहुत सुखद अनुभूति हुई इनके आशीर्वाद से ही मेरे द्वारा सहजनवा में समाजवादी परचम आने वाले 2022 के चुनाव में लहराया जाएगा एवं माननीय अखिलेश यादव जी पुनः 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे और समाजवादी सरकार बनते ही समस्त कबीर ध...

DlightNews

23 फरवरी 2021 गोरखपुर बक्शीपुर में ब्लड डोनेट कर के एक लोगो की जान बचाई गई मरीज का नाम मेनिका यादव उमर (30) है। जो कि बैजनाथपुर अहिरौली की रहने वाली है, जिनका गोरखपुर के सानवी हॉस्पिटल में सीवियर एनेमिया का इलाज चल रहा है, उन्हें 2 यूनिट ब्लड की इमरजेंसी में जरूरत  थी। जो कि कई महीनों से बिमरी से लड़ रहे थी। जिसमें समाज सेवी सातदीप मिश्रा, विशाल सिंह गोरखपुर छात्र नेता जितेन्द्  प्रजापति की सहयोगी प्रगति श्रीवास्तव सावित्री ब्लड बैंक में.पहुचे वहा प्रगति जी के माध्यम से रक्त दान किया गया। इस समय लोगो ने कहा कि इन जैसे लड़कियों पर हमारा देश नाज करता है। और अगर एक लड़की हो कर ये ब्लड दे सकती है तो हम जैसे लोग क्यों नहीं.  इस समय राहुल सिंह, संजय मौर्या, अमार पांडेय, पूजा, मौजूद रहे।

DlightNews

23 फरवरी गोरखपुर देवरिया बाईपास मैरिज हॉल गोरखपुर में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष(पूर्वी जोन) संजीव सिंह सोनू(पार्षद) तथा नवनियुक्त जिला संयोजक/अध्यक्ष गोरखपुर गब्बू लाल प्रजापति जी को पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव एवं जिले के सम्मानित कांग्रेस जनों द्वारा मिठाई खिलाकर  और  माला पहनाकर  स्वागत सम्मान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया.. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष  संजीव सिंह सोनू ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करते हुए  कांग्रेस पार्टी को गांव एवं न्याय स्तर तक मजबूत करने का कार्य किया जाएगा.. इस स्वागत सम्मान सभा में उपस्थित सभी कांग्रेस जनों ने बारी-बारी से  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी द्वारा कही गई बातों को  अमल करने का संकल्प लिया गया तथा राजीव गांधी पंचायती राज संगठन को मजबूत करते हुए कांग्रेस पार्टी को पूर्वांचल सहित उत्तर प्रदेश में मजबूत करते हुए 2022 में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का प्रण लिया गया.. इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित पंडित राम हरि राय म...

DlightNews

जल से चल रहा हम सभी का जीवन- आशीष गौतम फर्रूखाबाद मुख्य अतिथि डा0 आशीष गौतम राष्ट्रीय महामंत्री गंगा समग्र एवं जिलाधिकारी श्री मानवेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर मेला श्रीरामनगरिया के सांस्कृतिक पांडाल में गंगा गोष्ठी का शुभारम्भ किया।  जल ही जीवन है और उसी जीवन से चल रहे है हम सभी। डा0 आशीष गौतम ने कहा कि आज गंगा गोष्ठी में हम सभी संकल्प लें कि समग्र जलधाराओं को गंगा मानकर स्वच्छ, निर्मल, पवित्र एवं अविरल बनाने हेतु एकजुटता से अपना सहयोग प्रदान करेंगे।  जिलाधिकारी ने कह कि गंगा संरक्षण एक व्यक्ति या एक अधिकारी द्वारा किया जाना सम्भव नहीं। गंगा संरक्षण में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है। जनपद में जनसामान्य के बीच माॅ गंगा आस्था को सदैव जीवित रखने का कार्य किया जाएगा।   गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा0 आशीष गौतम जी एवं जिलाधिकारी द्वारा गंगा स्वच्छता एवं जनजागरूकता में अच्छा कार्य करने वाले समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र व स्टाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया।

DlightNews

योगी सरकार कि पांचवी बजट सर्वजन हेतु कल्याणकारी--कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर!   योगी सरकार द्वारा जनहितार्थ हेतु लाये गये पाँचवें बजट पर जनमानस ने अपनी अपनी  विचार व सुझाव व्यक्त किये है.इसी क्रम मे भारतीय युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने भी जनमानस कि आवश्यकता कि पूर्ति हेतु बजट मे क्या उपयोगी है उसपर अपनी प्रतिक्रिया दिये. कुलदीप पाण्डेय ने योगी सरकार द्वारा घोषित बजट 2021-22 कि सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान बजट मे सरकार ने चौमुखी विकास पर विशेष ध्यान दिया है.समाज के सभी वर्गों की उन्नति का मार्ग है यह बजट,जिसमे पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक बजट सौगात लेकर आया है!  बजट अर्थशास्त्रीय व प्रर्यटन कि दृष्टिकोण से यूपी के लिए बहुत ही अच्छा है.युवाओं,महिलाओं व श्रमिकों के लिए पिछले बजट कि भाँति इस बार भी अत्यधिक लाभ देने का प्रयास किया गया है. किसानों के लिए दुर्घटना बीमा योजना व युवाओं के स्वरोजगार पर जोर इस बजट मे अहम रहा है जिसमे नौकरी से लेकर स्वाबलम्बी बनाने का आधार बनाया गया है. अयोध्या राम मंदिर विकास के लिए सराहनीय प्रयास, ...

DlightNews

समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण केन्द्र (सी.आर.सी.) - गोरखपुर एन.आई.ई.पी.वी.डी. दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 23 फरवरी - 2021, को कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए "नवजात शिशु की वृद्धि एवं विकास प्रक्रिया और विलंबित विकासात्मक प्रतिमानो  पर अभिभावक संगोष्ठी " विषय पर एक दिवसीय   जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन सीआरसी गोरखपुर के सभा भवन में किया गया। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ. हिमांग्शु दास के आशीर्वचन से संपन्न हुआ l   रेजिडेंट कोर्डिनेटर श्री रवि कुमार (वाणी एवं श्रवण), के मार्ग दर्शन मे कोवीड -19 प्रोटोकोल को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम को सीआरसी के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जिसमें  गोरखपुर के श्री अमित कुमार कश्यप , लेक्चरर, व्यावसायिक चिकित्सा, ने महत्वपूर्ण विकास मील के पत्थर और प्रारंभिक हस्तक्षेप के महत्व और किरण हेल्पलाइन नं  18005990019 के बारे में चर्चा की थी तथा संचालन किया।श्री अभिमन्यु मल्होत्र...

DlightNews

रामकृष्ण सैलिया डी लाइव न्यूज़ इंदौर मध्य प्रदेश  आज शाम इंदौर रेसीडेंसी कोठी पर क्राइसिस कमेटी की बैठक हुई l  बैठक में उपस्थित थे इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी, भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर, श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री जीतू जिराती, श्री मधु वर्मा, संभागायुक्त श्री पवन शर्मा, इंदौर संभाग आई.जी. श्री हरिनारायणचारी मिश्र, इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल, अधिकारीगण व प्रमुख डॉक्टर l बैठक में इंदौर में बढ़ते हुए कोरोना वायरस को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की गई व निर्णय लिया गया कि इंदौर जिले में नागरिकों को मास्क पहनने की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, बड़े धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रम व उत्सव की अनुमति नहीं दी जाएगी l आने वाले त्योहारो जैसे कि होली, रंगपंचमी पर ग़ैर नहीं निकाली जाएगी l

DlightNews

रामकृष्ण सैलिया डी लाईव news कमलनाथ जी से चर्चा करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बबलू विष्णु यादव ने कहा कि संजय शुक्ला जी को महापौर उम्मीदवार बनाकर आपने इदौंर के सभी कार्यकर्ताओं को तौफा दिया है  इंदौर-  कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में पधारे मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी से मंच पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बबलू विष्णु यादव ने कहा कि श्री संजय शुक्ला जी को महापौर उम्मीदवार बनाकर आपने इदौंर शहर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह बढा दिया है शहर भर में चर्चा है कमलनाथ जी आपने ऐसा उम्मीदवार दे दिया है जिसके सामने भाजपा को उम्मीदवार के लाले पढ गए हैं लोकप्रिय विधायक संजय शुक्ला जी और शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जी की जोड़ी पुरे शहर के कांग्रेस जनों को एक करने का काम कर रही है  कुछ महत्वपूर्ण बात भी कमलनाथ जी  भागीरथपुरा वार्ड 11 के बबलू विष्णु यादव ने की

DlightNews

गांव के भीतर से निकलता नाला दे रहा बड़े हादसे को दावत फतेहपुर धरम वीर सिंह फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई में गांव के भीतर से एक नाला हो कर जाता है जो नहर से होकर पांडु नदी पर गिरता है यह नाला बहुत ही बड़ा है जिसके पक्का ना बने होने से बहुत सारे हादसों की आशंका बनी रहती है।  वही आपको बता दें ग्रामीण बताते हैं कि कुछ समय पहले इस नाले पर एक जीसीबी पूर्णता फस गई थी इसे बहुत ही मुश्किल व मशक्कत के बाद निकाला गया था वही इस नाले के पास पास बने हुए घर के लोग बताते हैं कि अगर कभी गलती से कोई जानवर गिर जाए तो उसे हम कई घंटों की मशक्कत के बाद ही निकाल पाते हैं जिसके चलते ग्रामीणों में एक भय बना रहता है कि कहीं छोटा बच्चा गलती से इस नाले पर ना चला जाए नहीं कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं। वहीं इस मामले पर ग्रामीणों के भय को देखते हुए व प्रधान ग्राम सचिव व जिम्मेदार अधिकारियों का इस मामले पर ध्यान ना देना जिसके चलते कोई बड़ा हादसा होने की आशंका ही स्वयं में बहुत बड़ी समस्या है जिसके चलते हैं जिम्मेदार अधिकारी व ग्राम प्रधान इस मामले पर ध्यान नही दें रहे हैं।

DlightNews

विकासखंड देवमई में आवास के नाम पर अनियमितता बना जांच का विषय फतेहपुर धरमवीर सिंह फतेहपुर जनपद के विकासखंड देवमई में प्रधानों के द्वारा आवास पर बरती गई अनियमितता व प्रधानों व ग्राम सचिव के द्वारा की जा रही हैं उगाही, अपने आप में एक जांच का विषय बन रही है। आपको बताना लाजमी होगा की विकासखंड देवमई में ज्यादातर ग्राम पंचायतों में प्रधान व सचिव की मिलीभगत से आवास के नाम पर कहीं धन उगाही तो कहीं आवास में अनियमितता एक बहुत ही बड़ी समस्या बन चुकी है। जहां ग्राम पंचायतों में पात्रों को आवास ना देकर वहीं जिन के आवास बड़े-बड़े बने हुए हैं उन्हें आवास दिया जाना खुद में एक जांच का विषय है। वही आपको बताना चाहेंगे कि जब हमारे संवाददाता क्षेत्र में घूम रहे थे तो एक ग्राम पंचायत ऐसा भी मिला जहां पर गांव के एक आदमी ने बताया कि आवास तो मिला ही नहीं परंतु वह जहां पर रह रहे हैं, अपना छप्पर डालकर वह ग्राम पंचायत की जमीन होने के कारण प्रधान उन्हें वहां से भी हटने के लिए कह रहा है यह ग्राम समाज की जमीन है तो उसे खाली कर दे। देवमई विकासखंड की ज्यादातर ग्राम पंचायतों में जो झोपड़ी डालकर या कच्चे मकानों पर रह रहे...

DlightNews

🔥असहाय  गरीब परिवार  पर हो रहा है दबंग द्वारा किया जा रहा है अत्याचार🔥 ... 🔥न्याय के लिए दर भटकने को मजबूर परिवार🔥 🔥 जिला अधिकारी से लगाई जान की गुहार🔥..।. पति और पुत्र की बनी जान की खतरा पत्नी जिलाधिकारी से सुरक्षा की लगाई गुहार असहाय मजबूर पत्नी पति और पुत्र की सलामती रहने के लिए रजिस्ट्री कर परिवार की जान माल की सुरक्षा पाना जिला अधिकारी से है उम्मीद  हरिपाल बनाम राम कृपाल मुकदमा नंबर 1678 बटे 2020 प्रस्तुत किया है मामला न्यायालय सिविल जज जूडी सदर प्रतापगढ़ विचाराधीन है विपक्षी नंदलाल श्यामलाल लालचंद राहुल लव कुश व बीना देवी  दबंगई  के बल पर जबरन पक्का मकान का निर्माण किया जा रहा है गुजराती पत्नी हरिपाल मोनू पुत्र हरिपाल  विपक्षीगण के लोगों को विवादित जमीन पर निर्माण करने के लिए मना किया तो विपक्षी के लोग बगल गांव के कुछ अराजक तत्वों से मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना चाह रहे हैं गुजराती पत्नी  हरिपाल निवासी गांव सरसरतपुर तहसील थाना पट्टी की निवासिनी है न्यायालय प्रतापगढ़  से न्याय पाने के बजाय पति पुत्र की चाहती है सलामती इस लिये न्याय पान...

DlightNews

INDIA MP UJJAIN कल निगमायुक्त ने किया दौरा आज खुली स्वच्छता की पोल उज्जैन। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की कवायद जारी है। कल निगमायुक्त ने दौरा कर स्वच्छता के दिशा निर्देश जारी किए थे। आज सुबह निगम कर्मियों की लापरवाही सामने आ गई। आज सुबह भार्गव मार्ग सब्जी मंडी क्षेत्र में नालियां पूरी तरह से चौक होकर उफान पर आ गई थी। जिसके चलते पूरे क्षेत्र में गंदा पानी सड़कों पर बहता नजर आ रहा था यहां से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा था कि सोमवार को नगर निगम आयुक्त ने क्षेत्र का दौरा कर स्वच्छता के निर्देश संबंधित दरोगा और कर्मचारियों को दिए थे लेकिन निगम कर्मियों ने आयुक्त के निर्देशों का पालन नहीं किया और आज उनकी कार्यशैली की पोल खुल गई। लोगों का यह भी कहना था कि निगम कर्मी जब यहां सफाई के लिए पहुंचते हैं तो सड़कों का कचरा एकत्रित करने के बाद नालियों में ही डाल देते हैं। जिसकी वजह से नालियां चोक हो जाती है और गंदा पानी सड़कों पर फैलता है। शहरवासी जागरूक हुए हैं और कचरा वाहन आने पर उसमें कचरा डालते हैं। लेकिन सफाई कर्मी कचरा एकत्रित करने के बाद उठाने के बजाय न...

DlightNews

🚔🚨// *उज्जैन पुलिस* // 🚔🚨 *दिनांक 22/02/2021* 1️⃣ *थाना नानाखेड़ा मे हुई प्रापर्टी ब्रोकर की हत्या का खुलासा*। 2️⃣ *आऱोपी ने चाकु से 16-17 बार वार कर की थी हत्या*। 3️⃣ *साक्ष्य मिटाने के लिये मृतक के मोबाईलो को फेंका तालाब में*। 4️⃣ *आऱोपी से रक्त रंजित कपड़े,घटना मे प्रयुक्त चाकू तथा दो पहिया वाहन सुजुकी एक्सेस व मकान की चाबी जप्त*। दिनांक 15/02/2021 को थाना नानाखेड़ा पर सूचना मिली की अभिषेक नगर में मृतक प्रापर्टी ब्रोकर कृष्णपालसिंह राठौर की रक्त रंजित लाश पड़ी हुई है। सुचना पर थाना नानाखेड़ा पर अपराध क्र 73/2021 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन झोन *श्री योगेश देशमुख* ने हत्या का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन *सत्येंन्द्र कुमार शुक्ल* को आवश्यक निर्देश दिए जिनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर *श्री अमरेंद्र सिंह* के नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा *श्रीमती वंदना चौहान* के नेतृत्व में थाना प्रभारी  नानाखेड़ा *ओपी अहीर* साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक *योगेंद्र सिंह सिसोद...

DlightNews

*दो प्रेमियों ने मिलकर अंजू हत्याकांड को दिया था अंजाम* दीपक सिंह फतेहपुर बिंदकी (फतेहपुर)। कोतवाली क्षेत्र के मडरांव गांव की अंजू (39) की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्याकांड को अंजाम एक नहीं बल्कि दो लोगों ने दिया था। दोनों ही अंजू के प्रेमी थे। हत्याकांड से पहले दोनों ने महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। मंडराव गांव निवासी विनोद कुमार गौतम की पत्नी अंजू सिंह (39) घर में अकेली रहती थी। पति विनोद कुमार मुंबई और बेटा सौरभ व सचिन कुमार अहमदाबाद में प्राइवेट नौकरी करते हैं। घर से 17 फरवरी की सुबह पुलिस ने महिला का शव बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने मंडराव गांव के ही कयूम को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि करीब 15 साल से उसके अंजू के साथ प्रेम संबंध थे। उसने अंजू के चक्कर में अपनी सात बीघा जमीन तक बेच डाली थी। करीब छह माह पहले गांव के एक दोस्त ने अंजू से मिलाने की जिद की। कई बार कहने पर वह नशे में दोस्त को लेकर चार माह पहले अंजू के पास गया था। इसके बाद दोस्त ने चोरी छिप...

DlightNews

*बकेवर थाना क्षेत्र के चौडगरा रोड पर बाबा  कुआं के पास एक लड़की के बचाने के चक्कर में ट्रक पल्टा* बड़ा हादसा टला ट्रक हुआ चकनाचूर ड्राइवर व क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित बकेवर थाने की पुलिस मौके पर  जहानाबाद की ओर से तेज रफ्तार पर जा रहा ट्रक बकेवर थाना के आगे बाबा कुआ के पास मवाईया मोड़ पर अचानक सड़क पार कर रही लड़की को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ट्रक खन्ती में जा घुसा ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया गलीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित बच गए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ  गाड़ी नम्बर Rj 09GA 2298 *18 चक्का:  मुर्गी दाना लाद कर  जहानाबाद की ओर से रांची जा रहा था: ट्रक चालक ने बताया कि मैं खुद ही मालिक हू राजस्थान की गाडी है अचानक एक लड़की सामने आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया घटना की सूचना मिलते ही बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची । रिपोर्टर दीपक सिंह फतेहपुर

DlightNews

*पुलिस ने अपराधी को केसर के एक गत्ता केशर लोहे की रॉड व चोरी की साइकिल के साथ पकड़ा* ---- एक ही रात में छह दुकानों में ताले तोड़कर चोरी का प्रयास करने के साथ दो अन्य दुकानों में ताला तोड़कर किया था चोरी ---- 1 सप्ताह पहले नगर के विभिन्न स्थानों पर चोरी की नियत से चार विभिन्न स्थानों पर रात को तोड़ा था कारों के शीशे दीपक सिंह फतेहपुर बिंदकी फतेहपुर मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने 1 शातिर अपराधी को अपराध में प्रयुक्त किए जाने वाले लोहे की एक बड़ी राड चोरी किया गया एक गत्ता केसर तथा एक साइकिल भी बरामद की गई इसके अलावा 17 सो रुपए के सिक्के भी बरामद किए गए। शातिर अपराधी के ऊपर अब तक 8 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है         सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा इंचार्ज रितेश कुमार राय कांस्टेबल अभिषेक कुमार के अलावा कांस्टेबल आशीष कुमार हेड कांस्टेबल शिव शंकर पांडे तथा हेड कांस्टेबल संदीप तिवारी के साथ नगर के मोहल्ला ना जाही बाजार में सुलभ शौचालय के पास छापेमारी की कार्रवाई की जहां पर से एक शातिर अपराधी गोपाल उर्फ इंदल ...

DlightNews

*सड़क व नाली हुई गायब रास्ता हुआ गड्ढों में तब्दील* दीपक सिंह फतेहपुर जहानाबाद (फतेहपुर)।विकासखंड देवमई थाना औंग के अंतर्गत होलापुर गांव में सड़क व नालिया गायब हो चुके हैं सिर्फ बचे हैं तो गड्ढे जिन पर कीचड़ भरा हुआ है। वहीं अगर सफाई करने की बात कर दो सफाई कर्मी ग्रामीण बताते हैं कि हमेशा नदारद ही रहता है जिसके चलते सभी नालियां भी ब्लॉक हो चुकी हैं। आपको बता दें होलपुर गांव जहां पर औग स्टेशन से हटिया चौराहा नेशनल हाईवे पर जाने का शॉर्टकट संपर्क मार्ग है। जो होलापुर गांव के इसी रास्ते से जाता है और आपको बताना लाजमी होगा कि प्रधान जहा विकास के नाम पर गड्ढे दे रहा है वहीं दूसरी तरफ सफाई कर्मी से हफ़्ता लेने के कारण विकास के नाम पर सड़क पर गड्डे बचे हैं और नालियों में बस कचरा रह गया हैं कि विकास के नाम पर प्रधान ने कितने घोटाले किए हैं जो गांव की नालियां और सड़क जिन्हें देखकर सब कुछ पता चल जाता है वहीं इस गंदगी से पैदा हो रहे मच्छर एक भयावह स्थिति को न्योता दे रहे हैं। बताना लाजमी होगा की राम शंकर के घर से लगाकर राम भरोसे के घर तक की यही कंडीशन की गई है, बाकी रास्ते पर इंटरलॉकिंग है इससे य...

DlightNews

*एसडीएम सदर  बुशरा बानो ने चलाया प्राइवेट बसों में देर रात चेकिंग अभियान, चार का काटा चालान* *बताया क्षमता 44 और सवारियां बैठी मिलीं सौ से अधिक प्राईवेट ट्रॉमा सेंटर के सामने वाले मार्ग का मामला लोगो ने उनके इस कार्य की, की सराहना* फ़िरोजाबाद-एसडीएम सदर बुशरा बानो ने देर रात्रि शहर के प्राइवेट ट्रॉमा के सामने खड़ी सवारियों से भरी प्राइवेट बसों को जब थाना पुलिस संग चेक किया और बसों में खुद चढ़कर सवारियां गिनना शुरू हो गई, तो दंग रह गईं क्योंकि उनके अनुसार 44 सवारियों की क्षमता थी और बसों में 100 से अधिक सवारियां भरी हुई थीं, उन्होंने बताया कि वैसे तो ये डग्गेमारी आदि करती रहतीं है आज जब चेक किया तो प्राइवेट बसों के अंदर क्षमता से अधिक सवारियां पाई गई तो कईयो में डॉक्युमेंट पूरे नहीं थे इसके अलावा वाहनों की फिटनेस भी नहीं हुई थी । उन्होंने बताया क्योंकि बसों में सवारियां भरीं थीं कोई गंभीर है तो किसी को जल्दी घर जाना है सबकी अपनी अपनी समस्या थी तो यह सब देखते हुए फिलहाल चेकिंग कर चार बसों के चालान किये गए। साथ ही कड़ी हिदायत भी दी गई, कमियां या शिकायत मिलने पर फिर अभियान चलाया जाएगा। हाल...

DlightNews

एकता और विविधता हमारी संस्कृति की पहचान- प्रद्युम्न दुबे * राम रहस्य महाविद्यालय में सांस्कृतिक जीवन एवं मातृभाषा विषयक संगोष्ठी संपन्न सिंहपुर।हमारा सांस्कृतिक जीवन बदल रहा है,यह हमारी विवशता और आवश्यकता दोनों है।आज अंग्रेजी विकास की भाषा बन गई है भाषा के बदलाव के कारण हमारे सांस्कृतिक मूल्य बदलते जा रहे हैं ।      उपरोक्त आशय का विचार पूर्व प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद प्रद्युम्न दुबे ने व्यक्त किया। वे सोमवार को क्षेत्र के राम रहस्य महाविद्यालय में आयोजित 'सांस्कृतिक जीवन एवं मातृभाषा' विषयक संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाषा में बदलाव के कारण हमारा जीवन लगातार बदल रहा है हमारे पूर्वजों ने जो विचार व विरासत दी है उसे बचाना आज की जरूरत है। एकता और विविधता हमारी संस्कृति की पहचान है,प्रेम हमारे समाज की विराटता है ।राधा-कृष्ण और सीता-राम का प्रेम इसका अद्भुत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति जिस पर हम गर्व करते हैं वह बहुत ही महान और सर्वधर्म समभाव वाली है। हमारी संस्कृति हमें स्वाभिमानी बनाती है इसे हम गंगा जमुनी संस्कृति के नाम से जा...

DlightNews

भारतीय विद्वत् महासंघ ने श्रीराम जन्मभूमि निर्माण मे किये ग्यारह हजार धनराशि का सहयोग ! मंदिर निर्माण कार्य मे सहयोग करना पूनित का कार्य -- पं बृजेश पाण्डेय  गोरखपुर!         विद्वत् जनकल्याण समिति गोरखपुर द्वारा संचालित सामाजिक व धार्मिक संगठन भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय जी के नेतृत्व मे मानसरोवर मंदिर अँधियारी बाग मे अयोध्या श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निर्माण हेतु (11000 रुपये) इग्यारह हजार रुपये का सहयोग धनराशि मंदिर के नाम चेक द्वारा प्रदान किया गया. संगठन के अध्यक्ष रविन्द्रनाथ मिश्र, उपाध्यक्ष पं. राजेश मिश्र, कोषाध्यक्ष पं. शेषमणि पाण्डेय, मंत्री पं. रमेश पाण्डेय, सूचनामंत्री पं.अश्वनी तिवारी, सलाहकर प. अश्वनी कुमार मिश्र आदि कि उपस्थिति मे संगठन के बैक चेक से सहयोग राशि पर्ची कटवाकर भाजपा महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा जी को सौपा गया. इस दौरान संगठन महामंत्री पं.बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने कहा कि धर्म के काज मे जनमानस द्वारा सहयोग होना उत्तम कार्य है.व्यक्ति को सामर्थनुसार श्री राम जन्मभूमि निर्माण का...

DlightNews

समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय दीप नारायण यादव की 18वीं पुण्यतिथि मनाई गई संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जियाउल इस्लाम व जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि पूर्वांचल के समाजवादी योद्धा समाजवाद की अलख जगाने वाले पूर्वांचल के समाजवादी राजनीति के प्रमुख स्तम्भ रहे पार्टी के संस्थापक सदस्य स्व•दीपनरायन यादव ने 3 दशकों से अधिक समय तक विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए पूर्वांचल ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में कई आंदोलनों का नेतृत्व किया उन्होंने अपना पूरा जीवन समाजवाद के लिए समर्पित कर दिया उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन विनम्र श्रद्धांजलि इस दौरान प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम अखिलेश यादव मैना भाई जगदीश यादव डॉ मोहसिन खान चंद्रबली यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव मनुरोजन यादव कृष्ण कुमार त्रिपाठी नवीन यादव राजे...

DlightNews

अयोध्या में भगवान श्रीराम के बनने वाले भव्य मंदिर निर्माण हेतु चलाए जा रहे निधि समर्पण अभियान में सर्व समाज बढ़ चढ़ कर श्रद्धा अनुरूप अपना समर्पण कर रहे।।आज गोरखपुर में एक अनूठा समर्पण देखने को मिला।।जीवनसाथी के डोर में बंधने जा रहे नवदम्पत्ति ने राममंदिर में अपना समर्पण दिया।। भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य माया शंकर शुक्ल की भतीजी सुषमा शुक्ला व अधिशासी अधिकारी अभिजीत त्रिपाठी ने अपने सगाई के अवसर पर एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए की समर्पण राशि राममंदिर निर्माण हेतु समर्पित करते हुए जीवन की नई पारी का में प्रवेश किया।।शहर के मोहद्दीपुर स्थित एक होटल में आयोजित रिंग सेरेमनी कार्यक्रम में नवदपत्ति ने अपना समर्पण प्रांत प्रचारक सुभाष जी की उपस्थिति में समर्पित किया।।इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पुनीत पांडेय,डॉ0 दिलीप मणि आदि उपस्थित रहे।। बीपीमिश्र/रिपोर्टर/गोरखपुर