Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

DlightNews

बंगाल में ममता बनर्जी पर कथित हमले के बाद टीएमसी सुप्रीमो अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनके पैर पर प्लास्ट हुए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बायें पैर के टखने और पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट आई है। बुधवार रात को की गई शुरुआती चिकित्सकीय जांच के बाद सरकारी एसएसकेएम अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने यह जानकारी दी। ममता बनर्जी की इन चोटों की वजह से टीएमसी की आज जारी होने वाली घोषणा-पत्र के कार्यक्रम को टाल दिया गया है। वहीं, ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेक टीएमसी चुनाव आयोग जाने की तैयारी में है।

रिपोर्टर-बीपीमिश्र-गोरखपुर

 आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक के जन्मोत्सव (फाल्गुन कृष्ण एकादशी )के कार्यक्रम में प्रारंभ सुंदर कांड से हुआ फिर हवन तत्पश्चात रकतदान का कार्यक्रम हुआ।।रक्तदान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिये और 105 की संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।।रक्तदान में मुख्य रूप से दुर्गेश त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा,ल,विजय जी ने महत्वपूर्ण योगदान किया। सायं 3 बजे से 6 बजे तक सांस्कृतिक हुआ जिसमे सरस्वती शिशु मंदिर की भईया बहनो व संस्कार भारती के कलाकारों द्वारा अत्यंत ही सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज राजू दास जी (महंत हनुमान गढ़ी अयोध्या) ने संबोधित करते हुए कहा कि समरसता तथा राम जन्मभूमि पर चर्चा की जिसमे उन्होंने बताया कि हर एक हिंदू को कैसे राम के चरित्र को आचरण में लाना चाहिए , गुरु में राम ,पिता में राम, हर एक के कण कण में राम विराजमान है। अपने मित्र के रूप में तथा शत्रु के रूप में भी राम ही होने चाहिए।। अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अशोक जी उपाध्याय ने बताया कि हर घर मे अंग्रेजी संस्कृति आज कल हो...

जेसीआई गोरखपुर मिड टाउन ने चलाया कोरोना टीकाकरण अभियान

 जेसीआई गोरखपुर मिड टाउन ने चलाया कोरोना टीकाकरण अभियान आज दिनक  9 मार्च 2021 को जेसीआई गोरखपुर मिड टाउन तथा शाही ग्लोबल हॉस्पिटल के सहयोग से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत शाही ग्लोबल हॉस्पिटल में की गई। इसके अंतर्गत शासन एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित नियम व मानकों का पालन करते हुए लोगों को टीकाकरण अवश्य रूप से करवाने को प्रेरित कर टीकाकरण अभियान में अपेक्षित गति प्राप्त करने वह लोगों को सुविधाजनक रूप से इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई लड़ने को जागरूक किया गया। अभियान के प्रथम दिन आज लगभग 169 लोगों को टीके की प्रथम खुराक दी गई जिसमें जिन लोगों का पंजीकरण हुआ था उनको प्राथमिकता दी गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में जिस प्रकार इस वैश्विक महामारी के विरुद्ध विजय प्राप्त की है और हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार के सहयोग से रिकॉर्ड समय में आमजन के लिए क्रोना वैक्सीन का सफल उत्पादन व उपलब्धता हुई। संस्था के अध्यक्ष संकेत अग्रवाल ने कहा कि इस रोग से निदान सामाजिक दूरी, सफाई व मास्क लगाना अभी भी जरूरी है। टीकाकरण का यह अभियान आगे भी चलता रहे...

पी डी लाइट कंपनी )के तत्वाधान में आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

 (पी डी लाइट कंपनी )के तत्वाधान में आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न --------------------------------------  आज दिनांक 9 मार्च 2021 श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय गोरखपुर निकट तरंग क्रॉसिंग ,गोरखपुर में पी डी लाइट कंपनी के सौजन्य से आर्ट एंड क्राफ्ट पेंटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह पिडीलाइट कंपनी के एम एम डी श्री संतोष सिन्हा एवं कंपनी की प्रशिक्षक  कुमारी कोमल मद्धेशिया द्वारा संपन्न हुआ। बच्चों ने बड़े ही उत्साह पूर्वक इस कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती पुनीता रावत एवं चित्रकला प्रवक्ता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव , अन्य अध्यापिका श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव, नीता , नमिता ,विनीता, अंशुल गुप्ता ,बृज लता, मोनिका वर्मा एवं माया सिंह का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय प्रबंध तंत्र का भरपूर सहयोग मिला । हमारे सहयोगी सदस्य कुमारी एंजल ,कुमारी प्रियंका  अतुल जी की सराहनीय भूमिका रही। मैं सुनील त्रिपाठी पिडीलाइट कंपनी की तरफ से विद्यालय प्रबंध तंत्र का विशेष आभारी हूं ,जिन्होंने उक्त कार्यक्रम को संपन्न कराने मे...

गोरखपुर

 गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अल्पाइन फाउंडेशन तत्वाधान में दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के सभागार में एक शाम, नारी शक्ति के नाम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा अल्पाइन क्लब की लांचिंग की गई। इस दौरान  विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय दूबे ने कहा कि समाज में नारी का अग्रणीय स्थान है। प्राचीन काल से ही नारी पूजनीय रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। मैं उन्हें प्रणाम करता हूं। कार्यक्रम में  कवियत्री चारुशीला सिंह ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सौम्या डांस ग्रुप द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। रेणुका शर्मा ने अपने गीतों से लोगों का मन मोहा।  कार्यक्रम में पूर्व महापौर डा. सत्या पांडे, प्रो. अनुभूति दूबे, डॉ शशि प्रभा, एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुकमणी चौधरी, डॉ अंबालिका, डीएचआईओ सुनीता पटेल, प्राचार्य डॉ एसपी सिंह, डॉ दिव्या श्रीवास्तव, डॉ प्रमिला निषाद, डॉ अंजलि कश्यप, अनुपमा पांडे, जूनियर डीपीएस की प्रबंधक अर्चना प...