Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

DlightNews

*वीरांगना के कार्यक्रम में नवाज़ी गयी, अस्मिता चंद और चित्र देवी।*                 *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर। वीरांगना, विशाल कश्यप की एक पहल की ओर से शहर के शाहपुर स्थित स्वर म्यूजिकल अकेडमी मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अस्मिता चंद एवं क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी को अंग वस्त्र एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर वीरांगना की अध्यक्ष ऐश्वर्या पाण्डेय ने कहा कि वीरांगना, महिला सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। देश के प्रमुख शहरों में इसका विस्तार किया जा रहा है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उनमें आत्म रक्षा का भाव जागृत करना, स्वच्छता के प्रति में जागरुक करना ही वीरांगना का मुख्य उद्देश्य है। स्वर म्यूजिकल अकेडमी की निदेशक एवं वीरांगना की उपाध्यक्ष अर्पिता उपाध्याय ने बताया कि वीरांगना की अनूठी पहल के तहत पिंक लेटर बॉक्स की स्थापना जहां महिलाएं अपनी शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। कार्यक्रम में सलाहकार प्रवीण शास्त्री, डॉ. अमरनाथ जायसवाल, अरुण गुप्ता, प्रिया मिश्रा, को भी सम्मानित ...

DlightNews

भरतपुर। बयाना कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र में पत्थर व्यवसायी पर बदमाशों ने चलाई गोली। हमले में बाल-बाल बचा पत्थर व्यवसायी। हमलावरों ने बाइक खराब होने का बनाया बहाना। खुद को गांव सीदपुर का बताकर व्यवसायी भगवान सिंह को मदद के बहाने बुलाया बाहर। बाहर निकलते ही आंखों में धूल झोंक कर चलाई गोली। पीड़ित भगवान सिंह ने ऑफिस में घुसकर बचाई अपनी जान। सूचना पर पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले तीनो बदमाश हो गए फरार। देर रात पीड़ित व्यवसायी ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया मामला। रिपोर्ट कृष्णा

DlightNews

श्री चिंतामण गणपति उज्जैन और महाकाल की नगरी से पधारे श्री चिंतामण जी मालवीय सांसद महोदय का माननीय विधायक आदरणीय पहाडसिंह जी कन्नोजे के पैत्रिक निवास पर श्रीमान दीपक जी जोशी एवं पहाडसिंह जी के हाथो से धाराजी का शिवलिंग जंयति माता का चित्र एवं दुपट्टे द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर पंडित हरकचन्द्र जी शर्मा सहित शिवभक्त उपस्थित थे

DlightNews

बदायूँ से ब्यूरो रिपोर्ट हरीशंकर श्री वास्तव । उझानी कोतवाली ने वंछित  को पकड़ने की चलाई मुहिम । बदायूँ के पुलिस अधीक्षक नगरके पर्यवेक्षण में एंव  क्षेत्राधिकारी उझानी बदायूँ के नेतृत्व में अवैध हथियार रखने वाले / बनाने वाले एवं अपराध पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान  रात्रि गस्त में उ0नि0 श्री दिगम्बर सिंह व हमराही हे0का0 541 प्रमोद कुमार व का0 1656 सोरभ बंसल के द्वारा पुराना बस स्टेण्ड कस्वा उझानी से अभियुक्त मोरपाल पुत्र गोविन्दराम  नि0-मौ0 गद्दीटोला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना उझानी पर मु.अ.सं. 342/21 धारा 4/25 A Act बनाम मोरपाल उपरोक्त पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का  नाम पता - 1.     मोरपाल पुत्र गोविन्दराम  नि0-मौ0 गद्दीटोला कस्वा व थाना उझानी बदायूँ बरामदगीः- एक अदद चाकू नाजायज बदायूँ से हरीशकर श्री वास्तव ब्यूरो रिपोर्ट ।

DlightNews

*युवा नवीन पालड़ीवाल बने मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा के अध्यक्ष*             *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*            28 जुलाई 2021 मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर शाखा के वार्षिक चुनाव में युवा नवीन पालड़ीवाल अध्यक्ष ,युवा अभिषेक पोद्दार सचिव, युवा आकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए ।उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्था के जनसंपर्क अधिकारी किशन अग्रवाल ने बताया कि चुनाव अधिकारी आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में 4 सदस्य समिति जिसमें की पूर्व अध्यक्ष पंकजअग्रवाल,आनंद हरि अग्रवाल, राजेश तुलस्यान, शामिल थे की देखरेख में यह चुनाव संपन्न हुआ ।    मारवाड़ी युवा मंच, गोरखपुर शाखा के वार्षिक चुनाव में 2021 के लिए संस्था के संचालक मंडल का चयन हुआ जिसमें अध्यक्ष के लिए युवा नवीन पालड़ीवाल, सचिव युवा अभिषेक पोद्दार ,कोषाध्यक्ष युवा आकाश अग्रवाल  ,उपाध्यक्ष युवा दुर्गेश बजाज, युवा आनंद जैन ,युवा धीरेंद्र प्रकाश अग्रवाल, युवा प्रतीक अग्रवाल ,जन सम्पर्क अधिकारी युवा किशन अग्रवाल,सह सचिव युवा रजत लाठ  एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में ...

DlightNews

मध्य प्रदेश स्टेट हेड संदीप सोनी के साथ विशेष संवाददाता  नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट *मध्य प्रदेश इंदौर* *प्रदेश में जहरीली शराब पीने 1 साल में 100 लोगो की मौत,विरोध मैं कांग्रेस ने खोले शहर भर मैं शिवराज जगदीश जहरीली शराब केंद्र* ________________________ *प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल,प्रवक्ता गिरीश जोशी,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि शिवराज सरकार के आने के बाद 1 साल में जहरीली शराब से अब तक 100 लोगो की मौत हो चुकी है, हर बार सरकार का एक ही बयान रहता है,जहरीली शराब बेचने वालो को गाड़ देंगे,उखाड़ देंगे मगर हर बार की तरह ये बयान भी जुमले साबित* *हुए,उज्जैन,मुरैना,रतलाम,* *छतरपुर,मंदसौर के बाद अब इंदौर मैं भी शराब से मौत हुई है,प्रशासन लीपा पोती मैं लगा है,निरन्तर मौत होने के विरोध में कांग्रेस ने आज शहर भर के विभिन्न चोरोहो पर शिवराज ओर आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के पुतले रख कर शराब दुकान खोली ओर लिखा "आईए पीजिए जहरीली शराब और मौत को गले लगाएं,"कांग्रेस ने मांग करी है,प्रदेश में जहरीली शराब बेचने वालो पर कड़ी कार्यवाही कि जाए*

DlightNews

उत्तरप्रदेश मार-पीट व हत्या के प्रयास के आरोप में 07 अभियुक्त गिरफ्तार Jul 29, 2021 - 17:03         मार-पीट व हत्या के प्रयास के आरोप में 07 अभियुक्त गिरफ्तार चौरी चौरा गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी सर्किल चौरी चौरा व प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के नेतृत्व मे मै उ0नि0 जयप्रकाश यादव मय हमराह हे0का0 देवेन्द्र यादव, का0 मनीष यादव, का0 अजय कुमार, म0का0 रुचि सिंह व म0का0 किरन चौहान  के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र, पेडिंग विवेचना , तलाश वाछिंत अभियुक्तगण सम्बंधित मु0अ0स0 265/21 धारा 147/323/504/352/506/427/307 भादवि0 थाना चौरी चौरा गोरखपुर में मामूर होकर मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अभियुक्तगण के बारे में जरिये मुखबिर सूचना मिली की  मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण इस्माइल के घर के सामने खड़े होकर आपस मे बातचीत कर रहे है | यदि आप जल्दी करे तो आप के सारे मुल्जिम पकड़े जा सकते है मुखबिर खास की सूचना पर विश्ववास करके मैं उ0नि0 मय हमराहियान मुखबिर खास के बताये अनुसार उसके...

DlightNews

*राप्ती का जल स्तर बढ़ा रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाया*नागरिक सुरक्षा व एसडीआरएफ टीम ने किया मॉकड्रिल_ डॉ. अमरनाथ जायसवाल*          *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर। लगातार हो रही बारिश की वजह से राप्ती नदी के किनारे बसे गाँवो में बाढ़ आ गई। जिसकी वजह से लोगों को नागरिक सुरक्षा व एसडीआरएफ की टीम ने रेसक्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। नागरिक सुरक्षा गोरखपुर व एसडीआरएफ, गोरखपुर द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ से बचाव के लिए आज राप्ती तट पर स्थित गुरु श्री गोरक्षनाथ घाट पर वार्डनों को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही मॉकड्रिल करके बताया गया कि बाढ़ के समय कैसे पानी मे फँसे या डूब रहे लोगो को बचाया जा सकता है । चूंकि नागरिक सुरक्षा विभाग आपदा के समय फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका में कार्य करता है । आज प्रशिक्षण के माध्यम से बाढ़ जैसी आपदा से बचाव के लिए लोगो को तैयार किया गया। आज प्रातः नागरिक सुरक्षा व एसडीआरएफ को सूचना मिली कि राप्ती का जलस्तर बढ़ जाने के कारण आस पास के गाँवो में बाढ़ आ गयी हैं । कई लोग बाढ़ के पानी से घिर गए है। सूचना प्राप्त होते ही दोनों विभागों के सदस्यो ...

DlightNews

*थैलीसेमिया से पीड़ित दिव्यांग जनों हेतु सीआरसी गोरखपुर में आयोजित कराया रक्तदान शिविर*                            *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                             29 जुलाई 2021 को सीआरसी गोरखपुर ने लाइफ लाइन ब्लड बैंक के साथ मिलकर थैलीसेमिया से पीड़ित दिव्यांग जनों के लिए एक  स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सीआरसी के स्टाफ और अन्य लोगों ने प्रतिभाग कर रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक नीरज मधुकर तथा सह-समन्वयक  नागेंद्र पांडे अपने साथी वॉलिंटियर्स के साथ मौजूद रहे। राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास तथा सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कार्यक्रम के प्रति शुभकामना  व्यक्त की।

DlightNews

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता जनेश्वर मिश्र के जन्मदिवस पर 5 अगस्त को जनपद में तहसीलस्तर पर ‘‘समाजवादी साइकिल यात्रा‘‘ निकाली जाएगी। यह साइकिल यात्रा 5 से 10 किलोमीटर तक चलेगी।      बेकारी, मंहगाई, भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न, किसान, मजदूर, नौजवान तथा महिलाओं की शोषणकारी नीतियों, तथा लोकतंत्र विरोधी भाजपा सरकार के विरूद्ध यह साइकिल यात्रा चलेगी।       जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे हैं। लखनऊ के गोमतीनगर, स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क समाजवादी सरकार में विकसित किया गया था।।                              *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*

DlightNews

बदायूँ से ब्यूरो रिपोर्ट हरीशंकर श्री वास्तव  स्लंग :मंदिरों की साफ-सफाई, पेयजल  को लेकर दिया ज्ञापन                               वियो : उझानी : श्रावण मास के पवित्र महीने में प्रमुख मंदिरों में साफ-सफाई, पेयजल और सौंदर्यीकरण को लेकर नगरपालिका के नामित सभासद ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है।     नगरपालिका के नामित सभासद मोहित प्रभाकर ने कहा कि श्रावण मास में विभिन्न तीर्थ स्थलों से जल भरकर लाए श्रद्धालु मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। यज्ञ, संस्कार आदि भी आयोजन होता है। श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए उन्होंने श्रावण मास के पवित्र महीने में रविवार और सोमवार को नगर के प्रमुख और प्राचीन मंदिरों में साफ-सफाई पेयजल और सौंदर्यीकरण को लेकर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया है । बदायूँ से ब्यूरो रिपोर्ट हरीशंकर श्री वास्तव

DlightNews

*प्रेमिका से मिलने गया था युवक, कुएं में मिली लाश* लखनऊ प्रयागराज के गंगापार के हंडिया इलाके में युवक की हत्या कर लाश को कुएं में फेंकने का मामला सामने आया है। युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। उसकी लाश कुएं से बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उसकी प्रेमिका और तीन भाइयों को हिरासत में ले लिया है।  फिलहाल पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।गंगापार के उतरांव थाना अंतर्गत चिथौली गांव निवासी मुकेश कुमार (22)  अपने बड़े भाई सुरेश कुमार के साथ शहर के कीडगंज थाना अंतर्गत बैहराना में फल का ठेला लगाता था।शनिवार को मुकेश अपने बड़े भाई की बाइक लेकर घर जाने के लिए निकला था। रविवार तक वह न तो घर पहुंचा और न ही वापस लौट कर आया। इससे परेशान उसके भाई ने सोमवार को हंडिया कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की तहरीर दी। उन्होंने शक जताया कि उसका भाई मुकेश सैदाबाद में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहां गया था जिसकी बेटी के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। वहीं से कुछ गड़बड़ हुई है।सोमवार शाम को उसकी बाइक सैदाबाद में सड़क के किनारे लावारिस खड़ी मिली थी बुधवार को पुलिस ने उसकी प्रेमि...

DlightNews

*पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर डम्पर चालक को किया लहूलुहान* *सुल्तानपुर* थाना हलियापुर क्षेत्र में डम्पर चालक को डम्पर न रोकना महंगा पड़ा व उसको किया लुहुलुहान। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जन्मदिन मनाने गए युवक।उसी बीच आ रहे एप्को कम्पनी के डंपर को रोककर फ़ोटो खिंचवाना चाहा तो डंपर चालक ने मना किया कि मेरी गाड़ी में जी पी एस लगा है हमको जाने दो जबाब देना पड़ेगा।गाड़ी न रोकने पर चालक को पिस्टल की बट से मारा गया।सूचना पर पहुंची पुलिस व कुछ लोग हिरासत में।पुलिस ने चालक का बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर करवाया मेडिकल। *जितेन्द्र प्रताप सिंह*

DlightNews

*कोविड-19 के दौरान विशेष बच्चों का मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे और उनका प्रबंधन विषय पर आयोजित हुई सीआरसी गोरखपुर की  ई-परामर्श श्रृंखला 122*                    *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*   28 जुलाई 2021 को सीआरसी गोरखपुर ने ई-परामर्श परामर्श श्रृंखला 122 का आयोजन किया।कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता श्रीमती संध्या मौर्या, पुनर्वास मनोवैज्ञानिक आदितृ मनोविकास केंद्रम ने संबोधित किया। लखनऊ में अपना वेलनेस सेंटर चलाने वाली डॉ कुमुद श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। दोनों वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान विशेष बच्चों को विशेष मनोवैज्ञानिक सहयोग की जरूरत पड़ती है जिसके लिए उनकी भावनाओं को समझना तथा उसके अनुसार काम करना चाहिए। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के राष्ट्रीय निदेशक डॉ  हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार जी ने कार्यक्रम ...

DlightNews

*महिला मोर्चा भा जा पा का क्षेत्रीय टीम घोषित*         *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                               गोरखपुर भाजपा के छेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह के स्वीकृति के बाद महिला मोर्चा की छेत्रीय अध्यक्ष अमिता गुप्ता ने छेत्रीय टीम के पदाधिकारियों की घोषणा की।जिसमे छेत्रीय उपाध्यक्ष केतकी सिंह बलिया,सुनीता अग्रहरि संतकबीरनगर, मधु पाण्डेय महराजगंज,विजय लक्ष्मी मिश्रा कुशीनगर, इंदुमति सैथवार गोरखपुर,अर्चना पाण्डेय देवरिया मनोनीत हुई।।            छेत्रीय महा मंत्री अर्चना सिंह व निहारिका त्रिपाठी,महानगर गोरखपुर छेत्रीय मंत्री शैल जायसवाल बस्ती,                                  चित्रा देवी पासवान को महानगर गोरखपुर,अलका सिंह आज़मगढ़, रंजना सोनकर महानगर गोरखपुर, अंकिता त्रिपाठी व कवल गिरी मऊ,                    ...

DlightNews 50%50%

*DlightNews* के सभी स्टेट हैड ब्यूरो चीफ रिपोर्टर को 50% कमीशन दिया जाएगा  जो भी लोग न्यू ज्वाइनिंग कराएंगे  उनको वो लोग व्हाट्सएप नम्बर 9719 392 392 पर सम्पर्क करें हम स्वतंत्रता दिवस को भारत के राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाते हैं। यह दिवस 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से राष्ट्रीय स्वतंत्रता की वर्षगांठ का प्रतीक है। इसके अलावा, यह भारत के लोगों के लिए सबसे शुभ दिन है

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठ लोहिया वाहिनी, युवजन सभा, छात्र सभा,मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड की समीक्षा करने सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह का जोरदार स्वागत*      *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                          पार्टी कार्यालय पर नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया समीक्षा बैठक की अध्यक्षता मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एहतेशाम खान ने किया तथा संचालन मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष चर्चिल अधिकारी ने किया समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि युवाओं की एकजुटता से ही प्रदेश में राजनीतिक बदलाव आएगा। भाजपा के झूठ,बढते अपराध,बढती बेरोजगारी, मंहगाई से लोग ऊब चुके है। आगामी विधानसभा के चुनाव में सपा की सरकार बनेगी।बूथ स्तर पर मजबूती और लोगों से सीधा संवाद बनाने के साथ ही जन समस्याओं को लेकर संघर्ष तेज करने की जरूरत है। कहा कि युवाओं के कंधे पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस का...

DlightNews

*3डी आकृति यू.के आर्टस समूह के द्वारा  इंस्टिट्यूट आफ टेक्नॉलजी  एंड मैनेजमेंट में स्वर्गीय डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम जी की पांचवीं पुण्यतिथि के दिन उनको श्रद्धांजलि*         *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                        2000 sq feet के क्षेत्रफल में भारत में सबसे बड़ी 3डी पोट्रेट रंगोली बनाई जा रही है*  इस रंगोली को बनाने में प्रायः 50 घंटे का समय लगा है। हमारे समूह के कुल 19 सदस्यो ने मिलकर सारी कठिनाइयों का सामना करते हुए इस कार्य को पूर्ण किया और यह हमारी रंगोली हमारे सहयोगियों की मेहनत और हमारी मैम सोना तिवारी और सर डॉक्टर के.डी तिवारी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।इस आकृति को बनाने का असल मकसद सिर्फ रिकॉर्ड बनाना नहीं परंतु देश के मिसाइल मैन डा. कलाम जी की काबिलियत और देश की निष्पक्षता से सेवा करना ही है। ना केवल हम आकृति बनाए पर साथ ही साथ 500 मोमबत्ती भी श्रद्धांजलि के रूप में प्रज्वलित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व विधायक देहदानी आदरणीय राजेश त्रिपाठी ...

DlightNews

उत्तर-प्रदेश गोरखपुर: लकड़ी चोरी के आरोप में अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार गोरखपुर | जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों  पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने व जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र के बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उतरी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधीकारी कैम्पियरगंज के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह  के कुशल निर्देशन में जंगल की लकड़ी चोरी व अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में टीम गठित कर मुखवीर की सूचना पर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसमें अनुराग सिंह पुत्र जयसरन सिंह वर्ष नि. अलगटपुर टोला महुआरी थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर और परमेश्वरनाथ पुत्र शम्भूनाथ नि. सूरस टोला भरवल थाना कैम्पियरगंज जनपद गोरखपुर के निवासी है। दिनांक 28.07.2021 को समय 08.15 बजे  बहद ग्राम मोदीगंज सूरस रोड से पोखरहवा मोड के पास से गिरफ्तार किया गया  तथा अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर व चार अदद अवैध साखू चिरान बरा...

DlightNews

पूर्व केंद्रय मंत्री थावरचंद गहलोत जी  आज कर्नाटक के राज्यपाल बनने पर इंदौर एयरपोर्ट पर,   इंदौर बंजारा समाज केंद्रीय समिति, की और से भव्य स्वागत किया गया,  स्वागत वंदन अभिनंदन,  अध्यक्ष रामेश्वर जी पवार, उपाध्यक्ष करण सिंह नायक, संगठन मंत्री प्रकाश मनावत, जी दशरथ राठौर जी बलिराम पटेल, विजय नायक, पुरुषोत्तम जी लक्खा, रमेश चंद चौहान, संजय जाधम  राजा चौहान, बिजासन क्षेत्र अध्यक्ष जीतू नायक, कालू भाई,  मातृशक्ति भारतीय जनता पार्टी उपाध्यक्ष बबीता राठौर, सुशीला नायक, निकिता पवार,प्रिया नायक, हेमलता पवार,  उपाध्यक्ष करण सिंह नायक, उपस्थित थे  जिला संवाददाता जीवन सिंह चौहान

DlightNews

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के PWD ऑफिस की बिल्डिंग 7 सितंबर 2021 को होगी नीलाम। ऑफिस की बिल्डिंग को नीलाम करने के आदेश जारी कर बिल्डिंग पर अदालती नोटिस किया गया है चस्पा। PWD में नौकरी करने बाले वीरेंद्र नामक कर्मचारी की साल 2017 में मौत के बाद उसकी पत्नी मिथलेश और बेटे को न तो वीरेंद्र के फंड का पैसा ही मिला और न ही कोई अनुकम्पा नौकरी। मिथलेश ने कोर्ट में PWD विभाग के खिलाफ दायर किया था मुकदमा। 7 फ़रवरी 2020 को कोर्ट ने वीरेंद्र के वारिस को अनुकंपा नौकरी और उसके फंड का पैसा 6 प्रतिशत की ब्याज लगाकर देने के दिए आदेश लेकिन बिभाग ने उनकी भी नही की पालना। 7 सितंबर को PWD कार्यालय की लगेगी बोली।

DlightNews

*दिमागी बुखार से बचाव के लिए समय टीकाकरण जरूरी है: डाॅ वी.के.श्रीवास्तव*                  *रिपोर्टर-बी.पी. मिश्र,गोरखपुर* आज दिनांक 21 जुलाई 2021 को कोविड प्रोटोकाॅल के साथ सी.आर.सी. गोरखपुर पूर्वी उत्तर प्रदेश में जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव के लिए थरेपेटिक प्रबंधन विषय पर ई-परामर्श श्रृंखला की 121 वीं कड़ी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता जे ई/ए ई एस के नोडल अधिकारी डाॅ वी के श्रीवास्तव ने कहा कि बुखार आने पर 102 और 108 नम्बर पर एम्बूलेंस सेवा पर काॅल करके तुरंत अस्तपताल का रूख करना चाहिए। यदि बच्चे को तेज बुखार है तो उसे पैरासिटामाॅल देनी चाहिए एवं पट्टी करनी चाहिए तथा झटका या दौरा आने पर करवट लिटाना चाहिए। शाम के समय उसे बाहर घुमाने से बचना चाहिए। साथ में यह भी कहा कि अचानक तेज बुखार, शरीर में कंपकपी, बच्चे का अचानक से बडबडाने या शरीर सुस्त पड जाने पर तुरंत डाक्टर की सलाह लेें। अन्य वक्ता सी.एच.सी. चौरी चौरा के डाॅ सचिन गुप्ता ने कहा कि जापानी इंसेफलाइटिस के रोकथाम हेतु पर्याप्त चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है इसके लिए विभिन्न प...

DlightNews

*इंदौर में ज़हरीली शराब से नहीं हुई है कोई मौत*  इंदौर 27 जुलाई   सहायक आयुक्त आबकारी श्री राज नारायण सोनी ने बताया है कि सोशल मीडिया में इंदौर में ज़हरीली शराब से मृत्यु की ख़बर सही नहीं है। श्री सोनी ने बताया है कि इस संबंध में पुलिस द्वारा विस्तृत जाँच की जा रही है।  उन्होंने अवगत कराया है कि पिछले शुक्रवार की रात छोटी बाँगड़दा में पैराडाइज़ बार नामक स्थान पर15 व्यक्तियों ने खाना खाया था। एवं विदेशी मदिरा का सेवन भी किया था। उस रात पैराडाइज़ बार में लगभग सौ अन्य लोगों ने भी खाना खाया था एवं मदिरा का सेवन किया था। इनमें से कुछ लोगों के बीमार होने और दो व्यक्तियों की मृत्यु होने की ख़बर आज प्राप्त हुई है। शुक्रवार से लेकर आज की अवधि के दौरान इनके द्वारा अन्य कहाँ पर भोजन अथवा मदिरा का सेवन किया गया है यह जाँच की जा रही है। और हिस्ट्री खंगाली जा रही है     मृतक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्थिति अधिक स्पष्ट हो जाएगी।

DlightNews

*कारगिल  विजय दिवस  पर आयोजित जाबाज जवानों व शहीद हुवे जवानों के परिवार जन को स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित की गई।*             *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                   गोरखपुर अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वाधान में दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महा विद्यालय,गोरखपुर में कारगिल विजय युद्ध के जाबाज कर्नल इन्द्रजीत घोषाल बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिनको अल्पाइन फाउंडेशन के सचिव अमृता राव  द्वारा प्रसस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही ऐसे जाबाज देश के कर्मवीर को सैलूट ।साथ ही उनके द्वारा कृत्यों पर देश को गर्व है।।        कारगिल विजय दिवस के इसी क्रम में दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महा विद्यालय के नव नियुक्त प्रधानाचार्य डॉ.वीणा गोपाल मिश्र  को भी उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित की गई। कार्यक्रम में फउंडेशन के सभी सम्मानित कार्यकर्ताओ व सम्मानित अतिथियों  व गणमान्य के प्रति आभार व धन्यबाद ज्ञप्ति के साथ सचिव अमृता राव द्वारा कार्यक्रम को समाप्त क...

DlightNews

*प्रकाशनार्थ* दिनांक_27/07/2021 *कारगिल के शहीदों को किया नमन* गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी, शायर एवं साहित्यकार व राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत ई.मो.मिन्नतुल्लाह "मिन्नत गोरखपुरी" कारगिल युद्ध के शहीदों को भावपूर्ण नमन किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अपने जारी एक संदेश में कहा कि कारगिल शहीदों और उनके परिजनों का राष्ट्र सदैव रेडी रहेगा। यह वीर जवान हमेशा यादों में रहेंगे।मिन्नत गोरखपुरी ने कहा, कारगिल दिवस के अवसर पर मैं संपूर्ण राष्ट्र के साथ अपनी शस्त्र सेनाओं की सास और वीर गाथाओं का स्मरण करता हूं। मैं कारगिल युद्ध और ऑपरेशन विजय के नायकों को नमन करता हूं और सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। यह शहीद हमारे राष्ट्र का गौरव है।

DlightNews

*विशेष संवाददाता*  *नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट* देवास बागली :- जटायु एवं भगवान भोलेनाथ की तपोभूमि जटाशंकर तीर्थ स्थल पर राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर जी महावर जावरा , प्रदेश प्रभारी सुभाष जी उत्पर्या ,युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय जी जलिया इंदौर ,  तथा समाज के वरिष्ठ नागरिक व युवा साथी उपस्थित रहे । इस बैठक का मुख्य उद्देश्य माली समाज का विस्तार किस प्रकार किया जाए व युवाओं में शिक्षा , रोजगार व राजनैतिक, सामाजिक, धर्मशाला, मंदिर निर्माण , समाज के असहाय लोगों की मदद किस प्रकार की जाए इस विषय पर मुख्य रूप से चर्चा की गई । इस बैठक का नेतृत्व व राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के वरिष्ठ सलाहकार राजा जी अजमेरा ,बागली मेवाड़ा माली समाज के अध्यक्ष शंकर लाल जी हरनिया एवं प्रभारी राजा जी तलाया , योगेश अजमेरा, सुनिल  हरनिया, दीपक हरनिया, सुरज बागवान, विजय बागवान ,मोनू अजमेरा , कमल बागवान , राहुल बागवान  आदि युवाओं के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया । ...

DlightNews

उत्तर-प्रदेश         गोरखपुर जिले के सभी एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर सहजनवा गोरखपुर | जिले के जीवनदायनी एम्बुलेंस संगठन के सभी108,102के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज सहजनवां मे सभी गाड़ियों को खड़ी कर के हड़ताल पर बैठ गए। जानकारी के अनुसार जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108 और 102 संगठन के  प्रदेश पदाधिकारियों और जीवीके ईएमआरआई एम्बुलेंस संचालन कंपनी के अधिकारियों के मध्य श्रम विभाग के माध्यम से मीटिंग हुई जिसमें जीवनदायिनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय और प्रदेश महामंत्री बृजेश कुमार, सुनील पाण्डेय, विनय तिवारी के द्वारा संयुक्त बयान देते हुए कहा गया था कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस जिस का संचालन जीवीके  ईएमआरआई  के द्वारा  किया जा रहा है लेकिन जब नेशनल हेल्थ मिशन के द्वारा टेंडर जिगित्सा हेल्थ लिमिटेड कंपनी को दिया गया।   जिसके वजह से लगभग 1200 कर्मचारियों के नौकरी के ऊपर तलवार लटक रही है। हनुमान पांडेय  ने बताया कि हमारी मांगो को अगर नही मानते हैं तो हम लोग अनिचित कालीन धरने पर रहेगे।संजय यादव गोरख...

DlightNews

उत्तरप्रदेश शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म व गर्भपात कराने के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार सहजनवा गोरखपुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के कुशल पर्यवेक्षण मे महिला के साथ शादी का झांसा देकर बार बार दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 247/21 धारा 376(2)(N), 313, 328 भादवि मे वान्छित अभियुक्त की गिरफ्तारी 26.07.2021 को उ0नि0 रविन्द्र सिंह यादव क्षेत्र में मामूर थे। तभी मुखबीर के जरिये सूचना मिला सूचना मिलते ही पुलिस पहुच गयी और एक व्यक्ति को भीटीरावत चौराहे से गिरफ्तार किया नाम पता पूछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम विजय पाल यादव पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी भीटीरावत टोला भरपुरवा थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर बताया। नाम पता तस्दीक कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 10.35 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीमउ0नि0 रविन्द्र सिह यादव, का0 प्रमेश प्रजापति, का0 विनय कुमार मौजूद रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र नि...

DlightNews

आज दिनांक 27 जुलाई 2021 निष्पक्ष सूरज पत्रिका के रिपोर्टर माननीय श्री दुर्गेश मिश्रा एवं कौड़ीराम ब्लाक के समन्वयक  श्री के .के.त्रिपाठी से हमारे ऑफिस कार्यालय "मेरी आशा" फाउंडेशन में डायरेक्टर कुमारी अनु सिंह ,असिस्टेंट डायरेक्टर सुमित सिंह  मार्केटिंग मैनेजर सुनील त्रिपाठी से एक मुलाकात हुई .जिसमें महिलाओं के बनाए गए विभिन्न प्रोडक्ट को दिखाया गया .कोरोना काल में आर्थिक मंदी के चलते विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन तो हो रहा था, लेकिन सामानों का क्रय-विक्रय ,ना हो पाने के कारण महिलाओं को उचित पारिश्रमिक नहीं मिल रहा था .महिलाओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद फिनायल, मास्क, सेनीटाइजर, गुलदस्ता ,ब्लाउज पेटीकोट , बेबी डॉल जैसे प्रोडक्ट को आपने देखा ,और भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया आपने यह आश्वासन दिया.  आप ब्लॉक स्तर पर प्रधानों से बात करके विभिन्न वस्तुओं को क्रय- विक्रय करने में हमारी मदद करेंगे. जिससे यह महिलाएं जो विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन कर रही हैं ,इनको उचित पारिश्रमिक दिया जा सकेगा. मैं तहे दिल से इनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं. मेरी आशा ग्रुप के तरफ से आपका नमन करता हू...

DlightNews

समाजवादी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गविश दुबे व छात्र सभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर का मनोनयन के बाद पार्टी कार्यालय पर प्रथम आगमन पर पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुचने पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अगुवाई में जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि समाजवादी लोहिया वाहिनी का जिलाध्यक्ष गविश दुबे व छात्र सभा का महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर के मनोनयन से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी समाजवादी लोहिया वाहिनी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष गविश दुबे व छात्र सभा के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष अनूप यादव ईश्वर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसका बखूबी निर्वहन करेंगे पार्टी संगठन को और मजबूत किया जायेगा 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी में जोड़ने का कार्य किया जाएगा इस दौरान प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी,अवधेश यादव,इनामुलाह खान एडवोकेट,संजय पहलवान,कपिलमुनि यादव,चंदन दुबे,सुनील आजाद,अमित सिंह...

DlightNews

आज रुदावल कस्बे में सावन का पहला सोमवार सभी शिवाले शिव  मंदिरों में बड़ी धूमधाम से मनाया गया कई मंदिरों पर भगवान भोलेनाथ की शेष धारा चढ़ाई गई भूमिया वाले मंदिर पर शेष धारा चढ़ाई गई बच्चों औरतों ने भी पूजा अर्चना कर मनौती मांगी

DlightNews

थाना खुदागंज में ट्रांसफर किए गए हलका इंचार्ज तथा 112 नंबर कांस्टेबल का बड़े ही हर्षोल्लास से थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान ने विदाई समारोह का आयोजन किया सभी थाना स्टाफ ने दोनों लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और आशीर्वाद देकर विदाई की विदाई के समय समस्त स्टाफ उपस्थित रहा जिसमें थाना अध्यक्ष वकार अहमद खान तथा कस्बा इंचार्ज आर पी सिंह थाना दीवान रामौतार जी  कॉन्स्टेबल शाहरुख हसन वह पुष्पेंद्र महिला कांस्टेबल संभ्या देवी आदि उपस्थित रहे आज दिनांक 26-7-  2021 समय लगभग 2:00 बजे दिन सोमवार को थाना खुदागंज से कांस्टेबल गुड्डू राठी तथा एसआई शीशपाल जी को रिलीव किया गया रिपोर्ट नरेश पाल ब्यूरो चीफ डी लाइट न्यूज़ चैनल (गरीब की आवाज) शाहजहांपुर

DlightNews

# डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज़ ज़िलाअलीगढ़ के DM बदले   #सेल्वा_कुमारी_जयाराजन #जिलाधिकारी_अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर डीएम के रूप में जनपद की कमान सम्भालने वाली 2006 बैच की आईएएस अफसर सेल्वा कुमारी जयाराजन की पहचान नौकरशाही के गलियारे में बेहद संवेदनशील, समझदार, लगनशील और मेहनती अधिकारी के रूप में होती है। Zila Aligarh ब्यूरो चीफ विपिन कुमार

DlightNews

आज भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बयाना द्वारा मंडल अध्यक्ष आनंद उपाध्याय नहरौली के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें पंचायत समिति पर स्थित स्मारक शहीद स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन  किया गया। इस कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि भा जा पा नेत्री रितु बनावत। विशिष्ट अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषि बंसल। पार्षद  कुंवर सिंह पटेल महामंत्री सुनील भटनागर महामंत्री विवेक सोनी मंत्री अमित सेन अशोक कोली। राजेंद्र दमदमा मनोज मुरकी । रघुनंदन शर्मा। पवन विधूड़ी।आदि उपस्थित रहे।

DlightNews

अगले 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. आज सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही हैं, जिसमें नमी बनी हुई है। राजधानी लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, गोंडा, बहराइच और गोरखपुर समेत आसपास के जिलों में रविवार देर शाम से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक देर शाम या सोमवार की सुबह से बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभागने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी करते हुए सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में भारी बारिश की संभावना जताई है.इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, बरेली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़, बदायूं, शाहजहांपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, पीलीभीत, बरेली और अन्य जिले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के रामपुर में भारी बारिश होगी। 27 जुलाई और 28 जुलाई को पूरे राज्य में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

DlightNews

*भाभी के प्रेम प्रसंग के चलते देवर ने समाप्त की अपनी जीवन लीला* संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर फतेहपुर l धाता थाना क्षेत्र के दामपुर गांव में बीती रात देवर भाभी के प्रेम प्रसंग के चलते पारिवारिक कलह के कारण देवर ने घर के अन्दर साडी का फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घटना की जांच शुरू कर दी।  खागा तहसील क्षेत्र के धाता थाना अंतर्गत रामपुर गांव निवासी राजकुमार उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र शिव मोहन ने दिन शनिवार को देर रात घर के अंदर पारिवारिक कलह के चलते साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि यह पांच भाई थे यह सभी से छोटा भाई था और अभी तक शादी नहीं हुई थी वह अलग माता-पिता के साथ रहता था जिसका एक भाभी से प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था जिसे लेकर आए दिन झगड़ा होता था तभी शनिवार की रात को भाभी के वाद विवाद को लेकर साड़ी का फंदा लगाकर घर के अंदर आत्महत्या कर ली। वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज द...

DlightNews

*▫️पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना बनाते 5 बदमाश  पुलिस थाना तेजाजीनगर की गिरफ्त में ।*  *▫️आरोपीयान से घटना मे प्रयुक्त एक देशी कट्टा जिन्दा कारतुस धारदार चाकु व छुरा तथा लोहे की टामी व राड बरामद* *▫️आऱोपीगणों के विरुध्द जिला इन्दौर के थाना राजेन्द्र नगर , राऊ  अन्नपूर्णा, चन्दननगर तेजाजीनगर व अन्य थानों तथा जिला देवास में लुट व चोरी के कई अपराध पंजीबध्द ।* इंदौर दिनांक 25 जुलाई 2021- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया के द्वारा बदमाशों व संदिग्धों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्री आशुतोष बागरी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग आजाद नगर श्रीमति नंदनी शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी थाना तेजाजी नगर श्री आर.डी कानवा एवं उनकी टीम को समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया।     ...

DlightNews

*जल परियोजना के अंतर्गत किया जा रहा है जल गुणवत्ता जांच  प्रशिक्षण।* *मध्य प्रदेश ब्यूरो नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट-* विकासखंड बागली जिला देवास में चल रही महिला एवं जल परियोजना इस परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतो में जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।जिसमें ग्राम मानकुंड,बोरखेडा पूर्विया, आगुर्ली,सेतखेड़ी,बेड़ामऊ, पांडूतालाब और बिसाली आदि गांव शामिल किए गए।इस प्रशिक्षण में जल का महत्व,पीने योग्य जल की पहचान,जल प्रदूषण के प्रकार व दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाता है।साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रदाय किए जाने वाले FTK किट फील्ड टेस्टिंग किट से पानी की जांच करना सिखाया जाता है।जिसमें नो पैरामीटर के आधार पर पानी की जांच की जाती है। पैरामीटर में पीएच,संपूर्ण कठोरता,क्लोराइड,फ्लोराइड, आयरन,अवशिष्ट क्लोरीन, टर्बिडिटी,नाइट्रेट और बैक्टीरिया कॉन्टेमिनेशन शामिल है।इस प्रशिक्षण के बाद में ग्रामों में जल परीक्षण किया जाएगा।इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत से पांच महिलाएं एवं कार्ड संस्था से ब्लॉक समन्वयक पप्पूलाल बगानिया,कम्युनिटी मोबिला...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी की पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अध्यक्षता में मनाई गई*                           *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                       संचालन निवर्तमान जिला महासचिव अखिलेश यादव ने किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि क्रांतिकारी ग्रामीण महिला फूलन गरीबों की मसीहा थीं उनकों शारीरिक यातना दी गई थी, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ और संसद तक पहुंची।भाजपा सरकार पिछड़ों और वंचितों का अपमान किया है। माननीय नेता जी ने स्व. फूलन देवी को सांसद बना सदन में पहुंचाया था चौरीचौरा में पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस के मौके पर निषाद समाज ने उनकी प्रतिमा स्थापित करने का कार्यक्रम आयोजि...

DlightNews

*ऑल इंडिया हुमन राइट कैंप कार्यालय बक्शीपुर में कोरोना काल  में  जनता की मदद करने वाले वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता को उनके द्वारा किये गए सामाजिक कार्य को देखते हुए ऑल इंडिया हुमन राइट के प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के नेतृत्व में वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल जमानी एवं समाजसेवी अरशद अहमद को समाज के प्रति उनके सेवा भाव को देखते हुए आज उनको सम्मानित किया गया*             *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                          जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी ने बताया कि वरिष्ठ समाजसेवी अरशद जमाल जमानी साहब समाज के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं और उनकी सेवा भाव किसी से छुपी नहीं है अरशद जमाल समानी साहब विभिन्न कार्यों में सामाजिक हितों के प्रति हमेशा तत्पर रहते हैं। और समाजिक कार्यों के प्रति अपना योगदान देते आ रहे हैं वह कभी ब्लड बैंक कार्यक्रम तो कभी राशन वितरण आयोजन व शिक्षा आदि के प्रति लोगों को जागरूक करते आ रहे हैं यही सब कार्यों को देखते हुए उनको आज ऑल...