Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

DlightNews

आज दिनांक 01/09/2021 को GRP थानाध्यक्ष कासगंज श्री धर्मेंद्र कुमार व मय पुलिस बल द्वारा रेलवे स्टेशन कासगंज पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान एक लड़का उम्र करीब 16 वर्ष जिसका नाम अरविंद कुमार पुत्र राकेश सिंह ग्राम निवासी लुधिया  थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद घूमता हुआ मिला जो घर से रूठ कर कई अन्य जगह जा रहा था इसक। नाम पता पूछ कर के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया

DlightNews

मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण समिति के अंतर्गत खजराना के डॉक्टर मजीद साहब को प्रदेश उपाध्यक्ष का नित्य पत्र देश के गृहमंत्री स्वर्गी प्रकाश चंद्र सेठी जी के दामाद और कांग्रेस नेता अशोक पाटनी जी राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव दिलीप राजपाल और मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंदू अगरवाल उज्जैन जिला अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी आनंद जैन भाई संजय जैन जी तथा साथियों ने बधाई दी इस अवसर पर बधाई दिए

DlightNews

उत्तर-प्रदेश गोरखपुर में चोरी की मोटरसाइसिल के साथ अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा पुरस्कार घोषित /वांछित /चोर/लुटोरो  अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चौरी-चौरा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी झंगहा द्वारा एक सशक्त टीम गठित की गयी । उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2021 को  मु0अ0सं0-315/21 धारा- 41/411 भादवि  से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सोनु उर्फ सागर विश्वकर्मा पुत्र भगवती विश्चकर्मा निवासी गड़ही थाना गगहा जनपद गोरखपुर उम्र करीब 35 वर्ष को को मय 04 अदद चोरी की मोटरसाइकिल के समय-00.30 बजे स्थान- मोतीराम अड्डा चौराहा से  गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय गोरखपुर रवाना किय़ा गय़ा। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा IPS आदित्य प्रकाश वर्मा जी से की गई औपचारिक भेंट* आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) कासगंज के शीर्ष पदाधिकारियों द्वारा आईपीएस श्रीमान आदित्य प्रकाश वर्मा जी का साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया एवं उनसे औपचारिक भेंट की गई। आदरणीय आदित्य प्रकाश वर्मा जी वर्तमान में सेनानायक (कमांडेंट) 43वीं बटालियन पीएसी, एटा के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पूर्व में आदरणीय वर्मा जी अपर पुलिस अधीक्षक जिला कासगंज के पद को सुशोभित कर चुके हैं। आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा जी बेहद शालीनता एवं देश प्रति समर्पित व्यक्तित्व को अपने में संजोए हुए हैं। युवा पीढ़ी  आदरणीय वर्मा जी को अपना  मार्गदर्शक एवं आदर्श मानती है। सेनानायक आदित्य प्रकाश वर्मा जी के सम्मान समारोह में यूटा के जिला अध्यक्ष श्रीमान राजवीर सिंह पाल साहब, जिला महामंत्री श्रीमान राजेश यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमान देवेंद्र बाबूजी एवं उपाध्यक्ष श्रीमान विवेक पाल जी ने अहम भूमिका निभाई। जय हिंद जय भारत

DlightNews

*मेरी आशा ग्रुप की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की एक प्रदर्शनीविष्णुमंदिर ,चौराहा ,गोरखपुर में  लगाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन आशा ग्रुप की डायरेक्टर  अनु सिंह के द्वारा किया गया*.                                 *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                        गोरखपुर 30 अगस्त 2021जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं एवं महिलाएं आमंत्रित थी. मुख्य रूप से आभा पांडे ,अनीता तिवारी, किरण त्रिपाठी, किरण पांडे, कोमल मद्धेशिया, संजना ,(आयुर्वेद के डॉक्टर )आर.के. त्रिपाठी, सुमित मिश्रा, के.के. त्रिपाठी,  संजीव चौरसिया, क्रांति सिंह की उपस्थिति थी. इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद : राधा -कृष्ण की पलंग, झूला ,मोर पंख, बच्चों की गुड़िया ,   मास्क,बैग , कढ़ाई पकड़ने का हैंडल, रोटी रखने का कपड़ा, दीपक की थाली, आदि वस्तुएं थी. काफी अधिक  महिलाओं ने खरीदारी की.  आज आवश्यकता इस बात की है, कि महिलाओं के द्...

DlightNews

उत्तरप्रदेश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन राज्य मंत्री ने अति वरिष्ट जनों को किया सम्मानित भाजपा के राज्य मंत्री अश्वनी त्रिपाठी का है जो अपने आप को इतने बड़े पद पर होने के बाद भी अपने से बड़े बुजुर्गों और छोटो को प्यार करना नही भूले है। गोरखपुर। इस कलयुगी दौर में अगर कोई किसी का सम्मान कर रहा है, तो वो काबिले तारीफ है बहुत ही कम लोग है जो अपने से बड़ो को सम्मान करते है नही तो बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो अपने बूढ़े माँ बाप को एक अवस्था के बाद उन्हें उसी हाल में झोड़ देते है। बृद्धाश्रम में और देखने तक नही जाते है, लेकिन वही ऐसे भी लोग है जो अपने से बढ़ो का सर झुकाकर सम्मान करते है। जी हां हम बात कर रहे है भाजपा के राज्य मंत्री(आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष) अश्वनी त्रिपाठी का है जो अपने आप को इतने बड़े पद पर होने के बाद भी अपने से बड़े बुजुर्गों और छोटो को प्यार करना नही भूले है। वो पहले भी और आज भी लोगो का तहे दिल से आदर और सम्मान करते है। उसी के क्रम में 30 अगस्त सोमवार के दिन जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दिन है।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन राज्य मंत्री ने अति वरिष्ट जनों को किया सम्मानित उस...

DlightNews

उत्तरप्रदेश श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन राज्य मंत्री ने अति वरिष्ट जनों को किया सम्मानित भाजपा के राज्य मंत्री अश्वनी त्रिपाठी का है जो अपने आप को इतने बड़े पद पर होने के बाद भी अपने से बड़े बुजुर्गों और छोटो को प्यार करना नही भूले है। गोरखपुर। इस कलयुगी दौर में अगर कोई किसी का सम्मान कर रहा है, तो वो काबिले तारीफ है बहुत ही कम लोग है जो अपने से बड़ो को सम्मान करते है नही तो बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो अपने बूढ़े माँ बाप को एक अवस्था के बाद उन्हें उसी हाल में झोड़ देते है। बृद्धाश्रम में और देखने तक नही जाते है, लेकिन वही ऐसे भी लोग है जो अपने से बढ़ो का सर झुकाकर सम्मान करते है। जी हां हम बात कर रहे है भाजपा के राज्य मंत्री(आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष) अश्वनी त्रिपाठी का है जो अपने आप को इतने बड़े पद पर होने के बाद भी अपने से बड़े बुजुर्गों और छोटो को प्यार करना नही भूले है। वो पहले भी और आज भी लोगो का तहे दिल से आदर और सम्मान करते है। उसी के क्रम में 30 अगस्त सोमवार के दिन जो श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का दिन है।  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन राज्य मंत्री ने अति वरिष्ट जनों को किया सम्मानित उस...

DlightNews

उत्तरप्रदेश ब्लॉक प्रमुख ने भूमि पूजन कर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को शुरू किय। ब्लॉक प्रमुख ने भूमि पूजन कर अपने क्षेत्र में विकास का गंगा बहाया। गोरखपुर। तहसील क्षेत्र सहजनवा के अंतर्गत आने वाले  विकास खंड पिपरौली में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने अपने ऊपर विश्वास किये हुए जनता के लिए विकास का काम करना शुरू कर दिया है। आपको बता दे कि ब्लॉक प्रमुख ने ग्राम सभा खरैला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए बिधि बिधान से भूमिपूजन किया।बताते चलें कि शासन के निर्देशानुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरैला के बाउंड्री वॉल के निर्माण का निर्देश मिल चुका है। इसके निर्माण में कुल चार लाख सत्तावन हजार रुपए खर्च होने हैं। इसी के तहत आज इसका भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान चन्द्र कुमार सिंह, आकाश गुप्त, संजय सिंह अनिल सिंह,  सोनू सिंह, अंशुमान सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*मेरी आशा ग्रुप की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों की एक प्रदर्शनीविष्णुमंदिर ,चौराहा ,गोरखपुर में  लगाई गई. कार्यक्रम का उद्घाटन आशा ग्रुप की डायरेक्टर  अनु सिंह के द्वारा किया गया*.                                 *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                        गोरखपुर 30 अगस्त 2021जिसमें विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं एवं महिलाएं आमंत्रित थी. मुख्य रूप से आभा पांडे ,अनीता तिवारी, किरण त्रिपाठी, किरण पांडे, कोमल मद्धेशिया, संजना ,(आयुर्वेद के डॉक्टर )आर.के. त्रिपाठी, सुमित मिश्रा, के.के. त्रिपाठी,  संजीव चौरसिया, क्रांति सिंह की उपस्थिति थी. इन महिलाओं के द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पाद : राधा -कृष्ण की पलंग, झूला ,मोर पंख, बच्चों की गुड़िया ,   मास्क,बैग , कढ़ाई पकड़ने का हैंडल, रोटी रखने का कपड़ा, दीपक की थाली, आदि वस्तुएं थी. काफी अधिक  महिलाओं ने खरीदारी की.  आज आवश्यकता इस बात की है, कि महिलाओं के द्...

DlightNews

31 अगस्त विमुक्त दिवस मनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के सभी 52 जातियों के वरिष्ठ लोगों को भोपाल में आमंत्रित किया और महापंचायत रखी उनको अपना अतिथि बना करके भोपाल बुलाया है जिसमें उन्होंने इस तरह के रूम की व्यवस्था की और इस तरह के विस्तार और ठहरने की व्यवस्था की है जिसके बारे में ऊपर वीडियो में हमने आपको बताया है कृपया कर मुख्यमंत्री इस तरह की व्यवस्था करेंगे समाज के लोगों का इस तरह से अतिथि भाव करेंगे सोचा नहीं था क्या हमारी समाज के लोग जानवर को रखने जैसी जगह में रहेंगे या इन्होंने हमारे समाज के लोगों को गरीब समाज के लोगों को पिछड़े समाज के लोगों को घूमने वाले लोगों को जानवर समझा है या यह केवल इनको खाना खिला कर के कचरे में पटकने के लिए बुलाया था इस तरह के मुख्यमंत्री प्रदेश के होना चाहिए जो इस तरह की व्यवस्था करते हैं कृपया मुख्यमंत्री इस विषय पर जवाब दें और अपने संबंधित मंत्री और अधिकारियों से जवाब दें कि इस तरह की व्यवस्था की जाती है अतिथियों के लिए स्वयं मुख्यमंत्री इस तरह के कमरे में उनके मंत्रिमंडल के ...

DlightNews

ब्रेकिंग न्यूज़  फ़िरोज़ाबाद नगर क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रपुरी गली नंबर 4 में डेंगू बीमारी के चलते 8 वर्षीय बच्चे की मौत जिला अस्पताल में था भर्ती हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल से आगरा के लिए किया गया था रेफर रास्ते में दम तोड़ा। जिले में डेंगू वायरल से मरने वाले बच्चे एवं बड़ों की संख्या 52 हुई।।

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ से  जिला सम्बाददाता सुनील पंवार(panwar) की रिपोर्ट श्री कृष्ण जन्मउत्सब कोरोना गाइडलाइन के अनुसार प्रशासन के दिशा निर्देश पर नगर व ग्राम में धूमधाम से मनाई कृष्णजन्माष्टमी खातेगांव तहसील के ग्राम पंचायत बिजल गांव करौंद माफी में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्ण भगवान का जन्म उत्सव मनाया इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण, राम मंदिर नर्मदा मंदिर को आकर्षण रूप देकर सजाया गया मंदिर समिति के अध्यक्ष सचिव व पुजारी द्वारा आकर्षण सिंगार किया गया! सुबह से ही भक्तों का ताता लगा हुआ था जैसे ही संध्या हुई भक्तों को दर्शन करने के लिए आतुर हो गए सभी ने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन कर बाल गोपाल लड्डू गोपाल के दर्शन किए प्रसाद वितरण भी किया गया और रात्रि 8 बजे से मंदिर परिसर में भजन मंडल द्वारा भजन प्रस्तुतियां दी गई जो कि देर रात तक चलती रही  इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज सेवी वरिष्ठ गण ग्रामवासी सहित भाई संदीप दरबार लोकेश कलोता भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव रात्रि 12:00 बजे आरती कर भक्तों ने प्रसाद का लाभ उठाया श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन के साथ आनंदित वातावरण मैं मनमोहक प्रस्तुतियां ...

DlightNews

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ थाना एत्माद्दौला क्षेत्र  कटरा में लगे हुए मेले में 10:00 बजे के बाद अवैध रूप से खुली हुई शराब की दुकानें थाना प्रभारी ने कराई बंद  आगरा से  .पत्रकार  इरफान अब्बास की खबर डी लाइट न्यूज़ चैनल

DlightNews

जनपद आगरा  पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर चल रहे वाहनों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है  आगरा से ...पत्रकार  इरफान अब्बास डी लाइट न्यूज़ चैनल

DlightNews

डिलीट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़     थाना कोतवाली कर्वी संयुक्त टीम ने अभियुक्त राजा केवट उर्फ राजू पुत्र मांगीलाल केवट निवासी डीलौरा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया

DlightNews

डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से मारकुंडी रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़        थाना मऊ तथा आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने रामप्रताप पुत्र पंचा निवासी पटेरिया मजरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया

DlightNews

आज बड़वाह के चारुकेश्वर आश्रम में *बंजारा युवा संघ ( म.प्र)* की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित की गई। जिसमें नवीन कार्यकारिणी  गठित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से श्री *राम पंवार* हरसूद को प्रदेशाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही  हमारे क्षेत्र से श्री *रम्मू नायक* को प्रदेश महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस नियुक्ति के लिये श्री रम्मू नायक जी को बहुत बहुत *बधाई एवं शुभकामनाएं।*

DlightNews

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले की कामां, पहाड़ी, नगर और डीग पंचायत समितियों में रविवार को दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ संपन्न। 68.36% मतदान की मिली है जानकारी। डीग में 65.41%, कामा में 68.46%, पहाड़ी में 69.13% तथा नगर में 70.50% हुआ मतदान। दूसरे चरण के लिए 4.73 लाख मतदाताओं में से 323799 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग । दूसरे चरण के इस मतदान में चार पंचायत समितियों के 99 और जिला परिषद के 12 सदस्यों का हुआ चुनाव। पंचायत समिति कामां में 2 और नगर में एक पंचायत समिति सदस्य पहले ही चुने जा चुके हैं निर्विरोध।रिपोर्ट कृष्णा मुरारी गर्ग

DlightNews

*राष्ट्रीय खेल दिवस‘ अवसर पर समाजवादी पार्टी जनपद में ‘खिलाड़ी घेरा‘ कार्यक्रम आयोजित किया गया*                        *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                     गोरखपुर 29 अगस्त 2021     समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के नेतृत्व में खोराबार के प्रा. वि. के फुटबॉल ग्राउंड में हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस को खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के रूप में मना कर खिलाड़ियों की समस्याओं और भाजपा सरकार के द्वारा खिलाड़ियों को कोई सुविधा न दिए जाने पर चर्चा हुई जिसमें कई नेशनल व कई इंटरनेशनल खिलाड़ी व समाजवादी पार्टी के बरिष्ठ नेता गण व कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे । निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनको समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने जनपद में खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।    ...

DlightNews

संस्था गीता रामेश्वरम एवं नेताजी सुभाष मंच के तत्वावधान में इन्दौर की झांकियों की परम्परा को बढ़ावा देना और उसके लिए सतत् कार्य करने के लिए श्री राकेश वर्मा को 18वां मालव रत्न अलंकरण चलित झाकियों की परम्परा खत्म ना हो जाए - श्री वर्मा इन्दौर।  इन्दौर की गौरवशाली परम्परा को बढ़ावा देने के लिए और मेहनतकश चलित झांकी के कलाकारों को प्रोत्साहन मिले इस हेतु संस्था गीता रामेश्वरम एवं नेताजी सुभाष मंच के तत्वावधान में इन्दौर शहर का मालवा का सुप्रसिद्ध मालव रत्न अलंकरण झांकी कलाकार श्री राकेश वर्मा को शाल-श्रीफल, अभिनंदन पत्र, चांदी के गणपति की प्रतिमा के साथ प्रदान किया। इस अवसर पर विशेष रूप से कुश्ती श कला में कु. निलीमा बौरासी, रामदेवरा तक पद यात्रा करने वाले संतोष जाट, कोविड-19 महामारी के बीच अपनी नि:शुल्क सेवा देने वाले डॉक्टर राहुल एवं डॉ. विशाल भट्टाचार्य को भी सम्मानित किया। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं सुभाष मंच के अध्यक्ष मदन परमालिया ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया कि यह आयोजन 100 वर्षों से चली आ रही परम्परा को कायम रखने वाले चलित झांकियों के क...

DlightNews

प्रकाशनार्थ दिनांक_29/08/2021 *राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर सम्मानित किए गए मान्टेनर नीति सिंह* राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसी शर्मा "निरंकारी"एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शमशाद आलम एडवोकेट के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह एवं प्रदेश अध्यक्ष खेल सभा सज्जाद अली राईन के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल दिवस हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर गोरखपुर शहर के निवासी और अंतरराष्ट्रीय पटल पर गोरखपुर का नाम रोशन करने वाले मान्टेरन नीति सिंह को बिस्मिल पार्क में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। बताते चलें कि मान्टेर नीति सिंह ने यूरोपीय महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा विगत 15 अगस्त को लहरा कर विश्व के सामने गोरखपुर का नाम रोशन किया था। उनके महानगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों का समान रूप से विकास होता है। सज्जाद अली राईन ने कहा कि नीतीश सिंह गोरखपुर के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। वही कार्यक्रम के संयोजक मोहम्म...

DlightNews

उत्तरप्रदेश विधायक शीतल पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांव में बाढ़ राहत सामाग्री वितरण कराया। विधायक शीतल पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांव में बाढ़  गोरखपुर। सहजनवा विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय ने बाढ़ प्रभावित गांव तेलियाडीह का निरीक्षण किया और बाढ़ राहत के तहत लोगों को निःशुल्क बाढ़ एरिया राहत सामाग्री का वितरण किया। ग्राम तेलियाडीह चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है और मुख्य मार्गों पर भी पानी का बहाव पहुंच गया है। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तहसील प्रशासन की तरफ से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ आपदा राहत कोष से निःशुल्क राशन, तेल, लाई, आलू एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं को पैकेट बना कर लोगों को वितरित किया जा रहा है। उसी क्रम में शुक्रवार को ग्राम तेलियाडीह में भी बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री दिया गया। तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला ने बताया कि कुल 400 लोगों को राहत सामाग्री वितरण कराया जाना था लेकिन शुक्रवार को सिर्फ 40 लोगों को ही राहत सामाग्री का पैकेट दिया गया बाकी लोगों को पुनः शनिवार को वितरित किया जाएगा।  वितरण के दौरान विधायक ...

DlightNews

उत्तरप्रदेश सहजनवां में फसल के मुआवजे की माग को लेकर ग्रामीणो का प्रदर्शन। सहजनवां में फसल के मुआवजे की माग को लेकर गोरखपुर। सहजनवां पाली क्षेत्र के चङराव गाँव के ग्रामीणों ने बखिरा झील के पानी से बर्बाद हुई फसलो के मुआवजे की माग करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि विगत तीन वर्षो से बखिरा झील के पानी से सैकड़ों किसानो की हजारो एकङ फसल बर्बाद हो रही है।शासन प्रशासन फसल बचाने का ना तो उपाय कर रहा है।ना ही फसल का मुआवजा मिल रहा है।तहसील स्तर के कर्मचारी अपने मनमाने ढंग से फसलो का सर्वे कर रिपोर्ट भेज देते है।ग्रामीणों के फसलो का सही ढग से आकलन नही करते जिसका कारण है हम ग्रामीण अपनी फसलो के मुआवजे से वंचित रह जाते है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए शासन सही आकलन करवाकर फसल के मुआवजे की माग किया है।रणजीत सिह,राधेश्याम सिह,हरिश्चन्द्र, रामगुलाम, सच्चिदानन्द,गोपाल ,बेचैन,सुमित्रा देवी,अमरीश कुमार,बम्हादेव सिह,जोखन गुप्ता, बेचन प्रसाद, जनार्दन सिह सहित अन्य ग्रामीण प्रदर्शन मे शामिल रहे। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

ललौली/फ़तेहपुर,थाना ललौली क्षेत्र के अंतर्गत अढ़ावल गांव में आवारा  जानवरों की वजह से किसानों की फसल हो रही बर्बाद। आपको बता दें इसी  गांव के लोग अपने जानवरों को अन्ना  छोड़ देते हैं ।जिससे गांव के आसपास की जितनी  फसलें हैं। उन्हें  यह जानवर अपना भोजन बनाते हैं ।जिसके कारण गरीब किसान  जो दिन रात  मेहनत कर के  अन्य पैदा  करता है।  ऐसे यह अन्ना  मवेशी खड़ी फसलों में  बाधा उत्पन्न कर  रहे हैं ।इन्ही  सब बातों को देखते हुए गांव के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अनिल, लोकेश कुमार, पप्पू सिंह, ओम सोनकर  ने चिन्हित  लोगों के  खिलाफ  ललौली प्रभारी को एक शिकायत पत्र दिया है ।जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने जानवरों को अन्ना  छोड़ दिया है वह लोग उन जानवरों को  रख रखाव स्वयं करें ।यदि चिन्हित  लोग अपने-अपने मवेशियों  की देखभाल नहीं करते हैं  और अन्ना छोड़ देते हैं। तो ऐसे लोगों के विरुद्ध  थाना प्रभारी ललौली  द्वारा कठोर  कार्रवाई की जाए जिस से क्षेत्र के गरीब किसानों की ...

DlightNews

प्रकाशनार्थ दिनांक-28/08/2021 *फिराक गोरखपुरी की जयंती के अवसर पर आयोजित हुआ कवि सम्मेलन* गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी एवं प्रभासाक्षी न्यूज़ नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में उर्दू के सुप्रसिद्ध शायर रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की जयंती के अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन गोरखपुर लिटरेरी सोसायटी के कार्यालय इलाहीबाग में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरुद्वारा जटाशंकर के अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी की शख्सियत अद्भुत थी वह जितनी अच्छी उर्दू पर पकड़ रखते थे उतनी ही अच्छी अंग्रेजी भाषा पर उनकी उतनी ही अच्छी पकड़ थी और वह उर्दू जुबान से विशेष मोहब्बत और प्यार करते थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा की रघुपति सहाय फिराक गोरखपुरी हिंदी और उर्दू दोनों मंच पर समान रूप से स्वीकार किए जाते थे। विशिष्ट अतिथि मोहम्मद आकिब और राज शेख ने भी इस अवसर पर संबोधित किया।एकता उपाध्याय के सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आरंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जैसे ही *मिन्नत गोरखपुरी** ने पढ़ा... सजा के अपने घर में गीता और कुरान रखते हैं,...

DlightNews

ज्ञापन सौंपा                 ######### 31 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास पर विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति की महापचात भोपाल में मुख्यमंत्री की मुख्य अतिथि मे होनी है ।  इस संबंध में बंजारा जन-विकास सेवा समिति इन्दौर मध्यप्रदेश के अध्यक्ष प्रकाश मानावत ने एक ज्ञापन पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण  ( स्वतंत्रत प्रभार ) विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल को बंजारा समाज की महत्वपूर्ण मांगों को लेकर भोपाल में सोपा ।

DlightNews

उत्तरप्रदेश आपरेशन वज्रपात के तहत, अपहरण के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार। आपरेशन वज्रपात के तहत, अपहरण केा आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार  गोरखपुर। जनपद में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्णरुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की  गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी  के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे व थानाध्यक्ष  राज प्रकाश सिंह के  नेतृत्व में उ0नि0 रविन्द्र सिंह यादव मय हमराह का0 सत्य प्रकाश यादव व म0आरक्षी रेनुका चौरसिया  के  थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 745/2020 धारा 363/366 IPC से संबंधित अपहृता व अभियुक्त की बरामदगी/गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में रवाना था मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त लाल कमण्डल उर्फ विजय पुत्र छोटेलाल हरिजन निवासी हरपुर थाना झंगहा जनपद गोरखपुर व अपहृता जनपद गोरखपुर  को समय करीब 07.30 बजे सुबह होटल फिसकिंग के पास से बरामद किया गया । अपहृता को विधिक कार्यवाही हेतु महिला आरक्षी के साथ जिला महिला चिकित्...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में अपहरण कर सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में महिलाओ तथा बच्चो के विरूद्ध होने वाले अपराध में तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में दिनांक 22.08.2021 को थाना तिवारीपुर में पंजीकृत मु0अ0स0- 110/2021 धारा 323,366,376-D,506,37 भादवि जिसमें अभियुक्तगणो द्वारा वादिनी का बलात्कार करना व वेश्यावृत्ति का धंधा कराने के सम्बन्ध में संज्ञान लेते हुए घटना के अनावरण हेतु थाना तिवारीपुर की टीम गठित की गयी थी जिसमें मुखबीर खास के सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से फरार अभियुक्त कल्लू कुशवाहा पुत्र स्व0 अवधेश कुशवाहा निवासी निजामपुर थाना तिवारीपुर उम्र करीब 33 वर्ष को सूरजकुण्ड ब्रिज के निचे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को थाने पर लाकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

हाथरस (सासनी ) 27 अगस्त । विद्युत विभाग के अधिकारियों की मनमानी व उदासीनता के कारण आए दिन हो रही ताबड़तोड़ कटौती के कारण वर्तमान में गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण उपखंड ए सी जगत राम हाथरस से बात की तो कहते है पता है किस से बात कर रहे हो हमको कुछ नही पता आये योगी सरकार कहती हैं गरीबो का साथ बिजली विभाग के बसूली के लिए आते बसई बसगोई विद्युत उपकेन्द्र 132 केवीए से आपूर्ति दी जा रही है। विद्युत विभाग के द्वारा पिछले कई दिनों से दिन में 9 बजे से और रात्रि में 8 बजे के बाद अचानक विद्युत आपूर्ति की कटौती किए जाने के कारण विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात कर्मचारियों के अलावा उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। में पिछले दिनों पडी बरसात के बाद अचानक सूर्यदेव की तेज तपन के कारण बढ रही गर्मी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार की रात्रि को डेढ बजे अचानक कटौती किए जाने के दौरान घरों में छोटे छोटे बच्चों को गर्मी व मच्छरों के प्रकोप से चीख पुकार शुरू हो गई।इनपुट धर्मेन्द्र कुमार

DlightNews

उत्तरप्रदेश सेना का हेलीकॉप्टर पिपरी में कराया गया लैंडिंग पिपरी में मंच की व्यवस्था देख रहे एसपी नार्थ लैंडिंग के दौरान रहे मौजूद गोरखपुर। भटहट ब्लाक अंतर्गत पिपरी बनने वाले प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार के कर कमलों द्वारा 28 अगस्त किया जाएगा उससे पहले जिला प्रशासन अपनी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सभी अस्तर से तैयारियां पूर्ण कर अस्वस्थ हो रही है ताकि जो त्रुटियां दिखाई दे उसे पूर्ण किया जा सके पिपरी में मंच सहित सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा संभाल रहे पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी की देखरेख में सेना का हेलीकॉप्टर पिपरी में लैंडिंग व टेकओवर कर यथा स्थिति से अवगत होकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया लगातार हो रही। मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन दोनों पहलुओं पर काम कर रही है अगर 28 अगस्त को इसी तरह बरसात होती रही तो बाई रोड पिपरी तक राष्ट्रपति महोदय को ले जाया जा सकता है अगर मौसम ठीक रहा तो पिपरी और सोनबरसा में बनाए गए हेलीपैड पर राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर लैंड करेगा पुलिस प्रशासन दिन रात एक कर...

DlightNews

उत्तरप्रदेश अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 273/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । गोरखपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी बांसगांव, के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी हरनही मनीष कुमार यादव मय हमराहियान के मुखबीर खास की सूचना पर ग्राम हरिहरपुर माल गोदाम के तरफ से भैसाबाजार की तरफ आने वाले मार्ग के पास से एक नफर अभियुक्त शम्भू बेल्दार पुत्र कलपन्तर बेल्दार निवासी सैरो (वन टोला) थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र करीब 40 वर्ष को एक अदद नाजायज चाकू के साथ समय करीब 12.15 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 273/2021 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*मध्य प्रदेश से विशेष संवाददाता नूर मोहम्मद शेख की रिपोर्ट* *भोपाल* महा टीकाकरण अभियान सीजन दो में सराहनीय योगदान मैं करो ना वॉलिंटियर अभियान के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा महा टीकाकरण अभियान में संजीवनी स्वास्थ्य केंद्र पटेल नगर में कायनात  ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी की पूरी टीम ने जन जागरूकता कर लोगों को टीकाकरण के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक किया एवं टीकाकरण केंद्र पर ले जाकर टीकाकरण करवाया संस्था अध्यक्ष समाजसेवी शेख  फैयाज टीकाकरण केंद्र पर उपस्थित रहे स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित   डॉक्टर राजकता कुलकर्णी सुषमा सक्सेना नेहाल रीजोरी शांति विकी मोहम्मद निसार खान मोहम्मद समीर खान  कुसुमलता  गोहोडकी किश्ववर खान नाज शेख निशा खान उपस्थित रहे जिन लोगों ने टीकाकरण करवाया है सभी लोगों ने संस्था का एवं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया