Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2021

DlightNews

उत्तरप्रदेश चौपाल में आए कुल 36 मामले, 10 का मौके पर निस्तारण। गोरखपुर। विकासखंड पाली के घघसरा में गुरुवार दिन चौपाल का आयोजन किया गया इस चौपाल का आयोजन तहसील प्रशासन के द्वारा किया गया जहा पर लोगों की समस्याओं को सुना गया और कुछ का मौके पर निस्तारण भी  किया गया। चौपाल की अध्यक्षता  नायब तहसीलदार सहजनवा अमित कुमार सिंह ने किया। चौपाल में ग्रामीणों के कुल 36 मामले आए, जिसमें 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। गांव के कैलाश गौड़, चुन्नीलाल यादव, रामपति यादव, बलिराम तथा हरि ने आवास  का मामला उठाया। चौपाल में आए कुल 36 मामले, 10 का मौके पर निस्तारणv लोगों का कहना था  कि- पात्र होते हुए भी हमें आज तक आवास नहीं दिया गया। नारायण,  राम सागर निषाद तथा सुदर्शना देवी ने वृद्धा पेंशन का मामला उठाया और कहा कि-हम 60 वर्ष की उम्र पार हो गए, परंतु हमारा वृद्धा पेंशन अभी तक नहीं बनाया गया। अनिल गोसाईं, राधेश्याम यादव, आरती देवी,चंद्रमणि निषाद का कहना था कि- निवेदन के बाद भी हमारा शौचालय नहीं बनाया गया। हमें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है। चौपाल में  ऐसे 10 मामले वरासत से जुड़े...

DlightNews

× Search Hit enter to search or ESC to close × logo Home  देश HOME उत्तरप्रदेश पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार By Ashwani KumarThu, 30 Sep 2021 पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी  के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा गोरखपुर के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा गोरखपुर के नेतृत्व में उ0नि0 अजय कुमार वर्मा मय हमराह उ0नि0 दीनबन्धू प्रसाद, हे0का0 अनिल कुमार, का0 दयाशंकर पटेल के बिनावर देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्घ व्यक्ति/वाहन, तलाश वांछित में लक्ष्मीपुर चौराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की एक व्यक्ति  हाता टोला से गाधीनगर फेज-2 कालोनी होते  हुए दहला टोला की तरफ जा रहा है  जिसके पास अवैध तमंचा है यदि जल्दि किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त जवाहिर पुत्र महिमा प्रसाद निवासी हरसेवकपुर नं0 02 हाटा टोला थाना गुलरिहा जनपद  गोरखपुर उम्र क...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर कांड: होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, 'हत्या' से ठीक पहले की फोटो आईं सामने। गोरखपुर:- कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की गोरखपुर पुलिस द्वारा पिटाई से मौत मामले में वह तस्वीरें सामने आ गई हैं, जिसमें पुलिसकर्मी होटल में मनीष और उनके दोस्तों की तलाशी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. होटल के कमरे में रामगढ़ताल थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा आईडी चेक करते हुए नजर आ रहे हैं। गोरखपुर कांड: होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, 'हत्या' से ठीक पहले की फोटो आईं सामने...  इन तस्वीरों में थाना इंचार्ज जगत नारायण सिंह और सब इंस्पेक्टर अक्षय मिश्रा होटल के कर्मचारियों के साथ मनीष और उनके दोस्तों की आईडी चेक करते हुए दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में मनीष का दोस्त बैग खोलता हुआ दिखाई दे रहा है. दोनों फोटो में मनीष गुप्ता दिखाई दे रहे हैं।  गोरखपुर कांड: होटल के कमरे में सो रहे थे मनीष, 'हत्या' से ठीक पहले की फोटो आईं सामने...  इस फोटो के सामने आने के बाद यह साफ हो गया कि जब पुलिस होटल के रूम में घुसी है तो मनीष गुप्ता सो रहे थे और ठीक हा...

DlightNews

उत्तर-प्रदेश गोरखपुर में अवैध तमन्चा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी गोरखपुर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष के नेतृत्व मे अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद होने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 147/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त  दिनांक 30.09.2021 को उ0नि0 द्वारा मय हमराह के बेलघाट सत्संग भवन से गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछा गया तो उस व्यक्ति ने अपना नाम अजय मौर्या पुत्र राम ललित मौर्या निवासी ग्राम रसूलपुर बाबू थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया । नाम पता तस्दीक कर कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 06.10 AM बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*एम् पि एल सीजन वन के दूसरे दिन भी लगे चौके छक्के*                                *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*  गोरखपुर 30 सितम्बर 2021एमजी इंटर कॉलेज के मैदान पर बृहस्पतिवार की शाम को मारवाड़ी युवा मंच गोरखपुर की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट एम पी एल सीजन वन का आयोजन किया गया तीन दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के पहले दिन का मैच काफी रोमांचकारी रहा दूसरे दिन के मुख्य अतिथि प्रबंधक एम जी इंटर कॉलेज मंकेश्वर पाण्डेय जी एवं प्रमुख समाजसेवी कुंज बिहारी पोद्दार जी रहे । शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि उद्घाटन के बाद चारों टीमों का मुकाबला बहुत ही शानदार हुआ यह मुकाबला देर रात तक चला जिसमें पहला मैच मां अंबे 11 एवं वेगा 11 के बीच खेला गया जिसमें कि मां अंबे 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा सोमनाथ अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुने गए एवं दूसरा मैच एवेंजर 11 एवं अग्रवाल गैलेक्सी 11 के बीच खेला गया जिसमें अवेंजर्स 11 विजई हुई विजेता टीम के खिलाड़ी युवा आदित्य अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुने ...

DlightNews

3 विधानसभा एक लोकसभा के लिए उपचुनाव.. भोपाल :- मध्यप्रदेश में उप चुनाव (Madhya Pradesh By Polls) की तारीखों का मंगलवार का चुनाव आयोग (Election Commission) ने ऐलान कर दिया है. इसके साथ संबंधित इलाकों में आचार संहिता (Code of conduct) लागू हो गयी है. जारी गाइडलाइन के मुताबिक नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही उम्मीद्वार के साथ में जा सकेंगे. वहीं, प्रचार प्रसार के लिए भी सिर्फ पांच वाहनों को ही अनुमति मिलेगी. खंडवा लोकसभा समेत 3 विधानसभा में 30 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं दो नवंबर को मतगणना होगी. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी दफ्तर ने उपचुनाव के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. अब सभी उम्मीदवारों, राजनीतिक दलों और चुनाव ड्यूटी में लगे स्टाफ को चुनाव आचार संहिता के साथ साथ कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन करना होगा. ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी मिलेगी सुविधा उपचुनाव के लिए 11 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे. नामांकन दाखिल करते वक्त सिर्फ दो लोग ही साथ में जा सकेंगे. वहीं नामांकन दाखिल करने में 2 गाड़ियों का इस्तेमाल हो सकेगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन दाखिल करने की भी सुविधा भ...

DlightNews

पकड़ा गया अपराधी मिल गया सोना इंदौर, देपालपुर :- ज्वैलर्स के यहॉ से सोना चोरी करने वाली ईरानी गैंग के आरोपी पुलिस थाना देपालपुर द्वारा गिरफ़्तार पुलिस टीम द्वारा आरोपी के क़ब्ज़े से 96.60 ग्राम कीमती करीब 4,50,000/- रुपये सोने के जेवर जप्त विगत दिनो पहले देपालपुर के मेन बाजार स्थित श्रीनाथ ज्वेलर्स की दुकान में ग्राहक बनकर आये व्यक्ति ने बातों में उलझाकर दुकान से प्लास्टिक की डिब्बी जिसमे सोने की नथ कुल कीमत 539546/- रुपये चुराकर ले गया। कस्बा देपालपुर बीच मार्केट में इस प्रकार की गंभीर वारदात होने से पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री मनीष कपूरिया के द्वारा घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में श्रीमान एसडीओपी देपालपुर महोदया श्रीमती नीलम कनोज के द्वारा थाना प्रभारी देपालपुर श्रीमती मीना कर्णावत के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्यवाही के लिए लगाया। पुलिस टीम द्वारा देवा...

DlightNews

राज्य  उत्तर प्रदेश  गोरखपुर कांग्रेसियों ने बैठक कर बनायी रणनीति, न्याय व ग्राम पंचायत स्तर के गठन पर दिया जोर। गोरखपुर : सहजनवा कैम्प कार्यालय पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के  निर्देश पर सहजनवा  विधानसभा के  ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, नगरपंचायत कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि  गोरखपुर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान ने    न्याय पंचायत संगठन के गठन, ग्रामसभा के अध्यक्ष व कमेटी का गठन, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ कमेटी के गठन  जन सम्पर्क अभियान में और तेजी करने पर बल दिया गया। साथ ही सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसजनों की जिम्मेदारी तय की गयी। सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया कि जल्द से जल्द से युद्ध स्तर पर लगकर बूथ कांग्रेस कमेटी ग्रामसभा कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, वार्ड कमेटी व वार्ड के बूथ कमेटी का गठन सघन दौरा व जनसम्पर्क कर सुनिश्चित किया जाय। ताकि  आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ...

DlightNews

*जन्मजात कमर के ऊपरी हिस्से की शारीरिक विकृति के प्रबंधन हेतु सीआरसी गोरखपुर ने ऑनलाइन माध्यम से ई-परामर्श श्रृंखला 140 का आयोजन किया*                                  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*  गोरखपुर 29 सितंबर 2021 को सीआरसी गोरखपुर ने  वेबीनार की ई-परामर्श श्रंखला 140 का आयोजन किया। इस अवसर पर आज के की नोट स्पीकर  ऑल इंडिया  इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिकल मेडिकल रिहैबिलिटेशन, मुंबई के डॉ ए जी एंडालकर, विभागाध्यक्ष पी एंड ओ विभाग ने व्यक्ति में जन्मजात कमर से ऊपर की किसी भी प्रकार की विकृति के प्रबंधन के ऊपर अपना प्रेजेंटेशन दिया। डॉ एंडालकर ने कहा कि इस प्रकार की विकृति में कमर की बेल्ट बहुत ही सहायक होती है, यहां तक कि ब्रेसेज के प्रयोग से मरीज काफी हद तक ठीक भी हो जाते हैं। लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल नई दिल्ली के डॉ तरुण सूरी ने भी की कमर के ऊपर के हिस्से में किसी भी प्रकार के विकृति को सुधार करने के लिए मधुमेह के रोगियों को सलाह दिया कि वे भी भी रात में कमर के बेल्ट प्रयोग कर सकते ह...

DlightNews

*मारवाड़ी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 29 सितम्बर 2021मारवाड़ी युवा मानव गोरखपुर  द्वारा  मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एमजी इंटर कॉलेज के मैदान पर किया गया।         शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि मंच परिवार द्वारा मैत्री कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता एमपील प्रथम का आयोजन किया जा रहा है ,मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी श्री विनीत कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर इस मैत्री प्रतियोगिता का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपसी सद्भाव बहुत ही अच्छे से इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा है इसके लिए सभी मंच परिवार सदस्य बधाई के पात्र हैं इस दूधिया रोशनी में इतनी शानदार क्रिकेट देखने का आनंद ही अलग है मैं सभी को एक अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं एमपीएल कॉर्डिनेटर पीयूष जैन ने बताया कि इस चार दिवसीय डे नाइट क्रिकेट के मुख्य प्रायोजक श्री सौरभ जी जालान जी है,जिन्होंने अपने पूर्वजों की स्मृति में यह प्रतियोगिता प्रायोजित की सह प्रायोजक पवन ऑटो एजेंसी है, ...

DlightNews

*जीवित पुत्र  पुत्रो लम्बी आयु हेतु माताओ द्वारा जिउतिया ब्रत रखी गई।*      *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*         गोरखपुर।29 सितंबर आज भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर छेत्र की छेत्रिय मंत्री चित्रा देवी ने "जिउतिया"   जीवित पुत्र व्रत का स्वयं पालन करते हुए सायंकाल मंदिर में पूजा अर्चना की और इस अवसर पर उपस्थित पास पड़ोस की महिलाओ के साथ चर्चा करते हुए माताओ द्वारा अपने पुत्र की लंबी आयु की कामना हेतु निराजल किये जाने वाले इस व्रत की पौराणिक महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है जहां सनातन धर्म का पालन करने वाली महिलाएं अपने पुत्र और पति के लंबे जीवन के लिए तीज और जिउतिया का कठिन व्रत करती हैं और ऐसी मान्यता और विश्वास है कि उनके पति और पुत्र के दीर्घ जीवन में आने वाली बाधाओं का इस कठिन व्रत की महिमा से शमन होता है       आज के दिन मैं अपनी तरफ से महानगर की तमाम व्रती मा और बहनोँ से इस पवित्र व्रत की बधाई देते हुए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वे सभी मा बहनों के पुत्रों को लंबी उमर का आशीर्वाद प्रद...

DlightNews

उत्तरप्रदेश आपरेशन हण्ट के तहत शातिर अपराधी तमंचे के साथ गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस  अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन हण्ट अभियान में वांछितो के गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरी व क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष शम्भूनाथ सिंह थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर के नेतृत्व मे थाना पीपीगंज द्वारा अभियुक्तो की चेकिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आपरेशन हण्ट में शामिल शातिर चेन स्नेचर एवं लुटेरा विष्णु कुमार पुत्र राम गिरिश निवासी जंगल बिहुली टोला भगवानपुर थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर को पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये गैस गोदाम भगवानपुर से पकड़ लिया गया, जिसमें अभियुक्त विष्णु कुमार के पास से एक अदद देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में ऑपरेशन हंट के तहत एक अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी गोला, अंजनी कुमार पाण्डेय के निकट मार्ग दर्शन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी सादिक परवेज मय हमराह कर्मचारियो के संयुक्त रूप से किए गये प्रयास, मुखबीर खास की सूचना पर उरूवा बाजार जाने वाले मार्ग चीनी मिल के पास से थाना गोला पर पंजीकृत मु0अ0स0 255/2021 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट मे वांछित चल रहे 25000/- रूपया इनामीया अभियुक्त राहुल कुमार यादव पुत्र रामतिलक यादव निवासी ग्राम हेमचौरा थाना उरूवा बाजार जनपद गोरखपुर उम्र करीब 32 वर्ष को एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ तारीखी इमरोजा मे समय करीब 06.10 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 376/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*शहर मे उपद्रव करने वालो की हो गिरफ़्तारी* *खरगोन* *जमीअत उलमा ने दिया ज्ञापन हो शख्त कार्यवाही* *अल्पसंख्यक विकास कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जमीअत उलमा ए हिन्द के प्रदेश उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन शेख़ के नेतृत्व मे कलेक्टर एव एसपी को ज्ञापन सौपा  शहर मे उपद्रव करने वाले और मुस्लिम समाज को बदनाम करने व झूटी खबर लगाने वाले मिडिया कर्मियो पर कार्यवाही करने की मांग की ।* *जमीअत के जिला सदर हाफ़िज़ तैय्यब , उपाध्यक्ष हाफिज इदरीस, मीडिया प्रभारी हबीब आज़ाद, कादर बेग,  प्रवक्ता इमरान शेख़, शाक़िर खान, खलील खान, सिराज खान, ईशाक खान, मुश्ताक खान, इमरान कुरैशी, आदि मौजूद रहे*

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में मारपीट एवं छेडखानी के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद गोरखपुर के निर्देशन मे तथा क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक गुलरिहा के नेतृत्व में उ0नि0 सुनील कुमार मय हमराहियान अधि0/कर्म0गण के साथ मु0अ0सं0 536/2021 धारा 147, 323, 504, 354 , 427, 308 आईपीसी थाना गुलरिहा गोरखपुर  में नामजद अभियुक्तगण के घर ग्राम जैनपुर पहुंचकर दबिश दिया गया तो अभियुक्त गण घर पर मौजूद मिले जिसमें 05 नफर अभियुक्त व 03 बाल अपचारी  को समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है  ।  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का नाम व पता 1- बेचन पुत्र महंगू उम्र 40 वर्ष 2- अमित पुत्र बेचन उम्र 20 वर्ष 3- राधेश्याम पुत्र स्वर्गीय सीताराम उम्र 42 वर्ष  4- राम आशीष पुत्र राधेश्याम उम्र 18 वर्ष  5-गोविंद पुत्र बेचन उम्र 24 वर्ष निवासी गण जैनपुर थाना गुलरिहा गोरखपुर। रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर। ...

DlightNews

उत्तरप्रदेश गोरखपुर में अवैध असलहे के साथ अभियुक्त गिरफ़्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के पर्यवेक्षण में विमल कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी कोतवाली, गोरखपुर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली व उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह का0 राजू व का0 रामदेव के थाना कोतवाली गोरखपुर थाना स्थानीय पर दिनांक 28.09.2021 को चेकिंग के दौरान अभियुक्त मो0 फजल पुत्र मो0 जफर नि0 अलीनगर उत्तरी मानस टाकिज के पीछे किरन रिक्शा कम्पनी के पास थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर के पास से एक अदद तमन्चा व 1 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 210/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।    रिपोर्टर/रबिंद्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

उत्तरप्रदेश चोरी के आरोप में अवैध तमंचे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में दिनांक 28.09.2021 को थाना तिवारीपुर में पंजीकृत मु0अ0स0- 133/2021 धारा 380,411 भादवि की घटना को संज्ञान में लेते हुए घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर मय  हमराह पुलिस बल के मुखबीर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित शमीम उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 वसी अहमद सा0-बख्तियार मोहल्ला थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर को सूरजकुण्ड फ्लाई ओवर के नीचे थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर एक अदद देशी तमंचा नाजायज 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर व बरामदगी 2500 रू0 नगद के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है। रिपोर्टर/रविन्द्र निषाद/गोरखपुर।

DlightNews

*सम्मानित किए गए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी*                       *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर* गोरखपुर 28 सितम्बर 2021राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ-भारत गोरखपुर इकाई द्वारा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ शमशाद आलम एडवोकेट के निर्देश पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गोरखपुर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय से उनके कार्यालय पर मुलाकात की और उनके द्वारा दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए उनको सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ई.मो.मिन्नतुल्लाह ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के हितों के लिए उनके द्वारा किए जा रहे हैं निरंतर प्रयास के लिए उनको सम्मानित किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद आकिब ने कहा कि जो लोग समाज में किसी भी तरह का योगदान अपने कार्यों के द्वारा देते हैं उनको हम लोग सम्मानित करते हैं ताकि उनकी हौसला अफजाई की जा सके। गोरखपुर जिले के कार्यकारी सदस्य हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि हमारे संगठन का यह प्रयास रहता है कि ऐसे लोगों से मिलकर जो समाज में ...

DlightNews

*इमाम हुसैन (अस्सलाम) की शहादत पूरे दुनिया में बेमिसाल है* *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                     गोरखपुर 28 सितंबर 2021 को इमाम हुसैन की शहादत के बाद चेहल्लुम के मौके पर इमाम बाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से एक सेमिनार का आयोजन स्थान जाफरा बाजार नया कटरा परिसर पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सदारत कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने किया कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज तामीर अहमद अजीजी ने की कलाम ए पाक की तिलावत से हुई सेमिनार को संबोधित करते हुए कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि कर्बला की शान हजरत इमाम हुसैन की शहादत मोहर्रम के बाद चालीसवां बड़े अदबो हेतराम के साथ मनाएं जाने का दिन है गमों की दास्तान कर्बला का जिक्रहै इसलिए कहते हैं कि इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद आज मैं बताना चाहता हूं हजरत इमाम हुसैन की शहादत पूरे दुनिया में बेमिसाल है उन्हें किसी धर्म समुदाय की सीमा में बांध कर नहीं देखा जा सकता सारी दुनिया के लिए बेमिसाल कुर्बानी देकर ता कयामत तक लोगों के दिलों में जिंदा रहने वाले हुसैन क...

DlightNews

*जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष निर्मला पासवान व शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टाऊन हॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर भाजपा सरकार के सांसद और उसके समर्थकों का खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई*                              *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                             गोरखपुर 28 सितम्बर 2021 धरना प्रदर्शन, जनपद प्रतापगढ़ में दिनांक 25 सितंबर को सरकारी गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व राज्यसभा सांसद श्री प्रमोद प्रकाश तिवारी जी उसी मेले में पहुंचे उसी समय भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता अपने समर्थकों के साथ पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को देखकर अभद्र नारे उनके समर्थक लगाने लगे उस पर विरोध करने पर भाजपा सांसद मारपीट करने पर आमादा हो गए, सत्ता के नशे में चूर सांसद ने थाने में जाकर हमारे नेताओं पर फर्जी मुकदमा कायम कर...

DlightNews

आज ग्राम सभा रामपुर गोपालपुर विकास खण्ड चरगांवा, गोरखपुर में *जलसा फाउंडेशन के माध्यम से मासिक धर्म के बारे में जागरूकता एवं 600 सेनेटरी नैपकिन 300 महिलाओं एवं लड़कियों को निशुल्क वितरण किया गया।*                                *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                     गोरखपुर 28 सितम्बर 2021  ग्राम सभा रामपुर विकाश खण्ड चरगांवा में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर डॉ सत्या पाण्डेय जी ने कार्यक्रम के बारे में महिलाओं को बताया मासिक धर्म के बारे में लोगों को जागरूक होना बहुत ही आवश्यक है पहले लोगों को कपड़ा नहीं मिलता था महिलाएं बीमारियों से परेशान रहती थी अछूत माना जाता था लेकिन अब समय बदल गया है लोग जागरूक हुए हैं सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल कर रहे हैं आज हमारी बहन बेटी माताएं स्वस्थ हैजलसा फाउंडेशन के अध्यक्ष नीरज सिंह ने कहा मासिक धर्म को लेकर लोगों में शर्म गरीबी और मासिक धर्म के दौरान भेदभाव करने वाली सोच की वजह से महिलाओं और बालिका...

DlightNews

राठौर मोहनकुमार मांगूसिंह जी, गुमास्ता नगर सोसायटी के चुनाव में प्रचंड बहुमत से विजय घोषित होने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं बंजारा समाज के लिए गौरव की बात है कि हमारे समाज के परिवार के सदस्य बड़े भाई मोहन मांगूसिह जी राठौड़ इन्दौर शहर की शान गुमास्ता नगर सोसायटी के चुनाव में बालाजी पेनल से भारी मतों से विजय घोषित हुई । इस चुनाव में कई बड़ी हस्तीया चुनाव के मैदान में थी । लेकिन उसके बावजूद  भी हमारे समाज के परिवार के सदस्य मोहन जी राठौड़ विजय हुई है । बंजारा समाज के लिए शुभ संकेत है । पुनः ऐतिहासिक जीत पर प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सभी समाज बंधु ने मदद की उन सभी को दिल से धन्यवाद अभिवादन करते हैं ।                बधाईकर्ता            ========= बंजारा समाज केन्द्रीय समिति इन्दौर ,अध्यक्ष रामेश्वर पवार, संगठन महामंत्री प्रकाश मनावत, उपाध्यक्ष करणसीह  नायक, कैलाश मनावत, आर डी नेनावत , संजय जादम ललित  पवार,विजय नायक सभी  की और से  विजय होने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं..  ...

Dlightnews

लव जिहाद उज्जैन #उज्जैन:- उज्जैन  में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां पर आफताब नामक लड़के ने राहुल बन कर लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती की और उसे प्रेम जाल में फंसाया एवं उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। पुलिस ने लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज किया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुस्लिम लड़के जानबूझकर करते है हिन्दू लड़कियों के साथ फरेब । नाम बदल कर हिन्दू लड़कियों के साथ धोखा होता है और फिर उन्हें जबरदस्ती उनके मुस्लिम धर्म को स्वीकार करने का दबाव बनाया जाता है । आफताब ने सोशल मीडिया पर राहुल नाम की फर्जी ID बनाकर एक लड़की से दोस्ती की। लड़की को जैसे ही पता चला कि वह असलियत में राहुल नही आफताब है तो उसने दूरी बना ली, लेकिन युवक नहीं माना। शादी के लिए दबाव डालने लगा। उसने मक्सी रोड पर लड़की के अपहरण और रेप की कोशिश की। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों ने बताया। पुलिस ने आफताब पर केस दर्ज कर को गिरफ्तार कर लिया है। आफताब ने सोशल मीडिया पर अपनी फेक ID भी बनाई और उससे लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने लगा। युवती ने पुलिस को बताया कि आफताब ने मुझे इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेजी, ल...

DlightNews

*मंगलवार सुबह खेतों में युवक युवती का शव मिलने से इलाक़े में सनसनी फैल गई है.मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है* संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर फतेहपुर मामला है थरियांव थाना क्षेत्र का जहां दो परवान चढ़े प्यार में दो बच्चों के पिता ने छात्रा संग चुन ली मौत की राह मौसी का था रिश्ता घटनास्थल पर मौजूद सीओ व पुलिस बल प्यार में क्या ग़लत औऱ क्या सही शायद प्रेम करने वालों को पता ही नहीं चल पाता है।अक्सर प्रेमी युगल नासमझी में खौफनाक क़दम उठा लेते हैं।ताजा मामला फतेहपुर के थरियांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेतीं गाँव के निकट सड़क किनारे धान के खेतों में सोमवार सुबह एक युवक औऱ युवती का शव पड़ा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा।युवती पड़ोसी गाँव के लतीफपुर गांव की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा थी। जबकि युवक ललौली गाँव का रहने वाला है।दोनों में जहर खाकर आत्महत्या की है।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है   शादी शुदा था युवक.. मृतक युवक अजय पाल उर्फ़ चैतू (35) पुत्र सर्वेश की शादी हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गाँव में क़रीब पाँच साल प...

DlightNews

उत्तर प्रदेश, अचान क गायब हुए गुमशुदा की तलाश।                           गोरखपुर/जैतपुर, संजय कुमार तिवारी पुत्र जैप्रकाशतिवारी , ग्राम-जैतपुरबाजार, पोस्ट- जैतपुर,थाना-गीडा(सहजनवा), जिला-गोरखपुर, के निवासी हैं जो राप्तीनगर में किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ रहते हैं और बीयर की दुकान पर नौकरी करके बच्चों का पालन पोषण करते हैं रोज की तरह दोपहर में लंच करने रुम पर आए लंच न करके अभी आने बात कहकर दिनांक 25/9/2021को दोपहर से गायब हुए हैं काफी समय तक इन्तजार करने  के बाद पत्नी मोबाइल पर फोन की तभी से मोबाइल बंद बता रहा है।काफी खोजबीन करने के बाद परिवार के लोग थाने में गुमशुदगी दर्ज कराएं है।ये सफेद पैन्ट और नीला शर्ट पहने हुए है उम्र 40 वर्ष, ऊंचाई 6फीट3 इंच रंग गोरा है। मोबाइल नंबर 9598952867पर सुचना देनेवाले व पहुंचाने वाले को उचित इनाम एवं आने जाने का खर्च दिया जायेगा।

DlightNews

बीच रोड पर बैठे गोवंश । देपालपुर :-  खबर देपालपुर की जहां आये दिन होती है गोवंश से टकराने पर, दुर्घटना कभी गोवंश घायल तो कभी राहगीरो को आती है चोट । नगर पंचायत द्वारा किसी भी घायल गोवंश का इलाज का खर्च नही दिया जाता वहीं जबरेश्वर सेना अपने स्वयं के खर्च से इलाज कराती है । चमन चौराहे, जयस्तंभ चौक ओर बेटमा नाका, बस स्टैंड सहित पूरे नगर में ऐसे दृश्य दिखना आम बात है । यह गोवंश की तस्वीर जहां की है यहाँ से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस थाना और 100 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत है । वही मात्र 20 मीटर की दूरी पर नगर पंचायत के बाहर बस स्टैंड पर भी ऐसा ही दृश्य हम रोज देख सकते है ।। देपालपुर नगर पंचायत की एक भारी भरकम कमाई नगर में लगने वाले पशुहाट से होती है , उसके बाद भी पशुओं के लिए रख रखाव व इलाज के लिए नगर में कोई व्यवस्था नही है । जबरेश्वर सेना व अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा समय समय पर नगर परिषद को इस बारे में सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कठोर कार्यवाही उन लोगो पर नही हुई जो बेजुबान ओर काम मे नही आने वाले गोवंश को नगर में छोड़ जाते है । नाही नगर परिषद द्वारा इनके खाने पीने व रख रखाव की...

DlightNews

फिरोजाबाद/26 सितम्बर जनपद में डेंगू व वायरल बुखार की प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु लगातार किए जा रहें प्रयासों की समीक्षा करने के लिए उ0प्र0शासन के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद, टूण्डला का औचक निरीक्षण कर सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओें, चिकित्सा व्यवस्थाओं, मरीजों के चल रहें उपचार व उनकी समस्त रिपोर्टों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होने मरीजों के बैड के पास जाकर मरीजों से उनके हाल चाल एवं चल रहें इलाज व उन्हे दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाआंे के बारेें में मरीज व उनके तीमारदारों से जाना कि वह इससे संतुष्ट है अथवा नही जिस पर मरीजांे व उनकेे तीमारदारों ने संतुष्टि व्यक्त की। इसके उपरांत उन्होने जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, मेडिकल कॉलेज प्राचार्या, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व अधीक्षिका सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ डेंगू व वायरल बुखार की रोकथाम के लिए अब तक की गयी गतिविधियों व प्रयासों की विस्तार से समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 प्रताप ने बत...

DlightNews

*भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्ध शास्त्रीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इमानदार कर्मठ राजनैतिक गुरू कहे जाने वाले आदरणीय डाक्टर, मनमोहन सिंह जी का जन्म दिन जिला कांग्रेस कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर पर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में केक काट कर मनाया गया*।                                *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                         गोरखपुर 26 सितम्बर 2021मनमोहन सिंह जी ने देश में आर्थिक संकट उभारा है, जब जब देश पर संकट आया या मंदी रही तब तब आपने ही संभाला है और आज भी बहुत से राजनीतिक दल डा, मनमोहन सिंह जी से मशवरा करते रहते हैं, मुख्य रूप से जन्म दिन के अवसर पर उपस्थित लोगों में, जितेंद्र पांडे जी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,संगठन प्रभारी, तौकीर आलम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रशासन प्रभारी, नवीन सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, अनुराग पांडे, जिला कांग्रेस महासचिव, विवेक सिंह, जिला कांग्...

DlightNews

*भारत के पूर्व प्रधानमंत्री महान अर्ध शास्त्रीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इमानदार कर्मठ राजनैतिक गुरू कहे जाने वाले आदरणीय डाक्टर, मनमोहन सिंह जी का जन्म दिन जिला कांग्रेस कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर पर जिला कांग्रेस कमेटी की जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान जी के नेतृत्व में केक काट कर मनाया गया*।                                *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                         गोरखपुर 26 सितम्बर 2021मनमोहन सिंह जी ने देश में आर्थिक संकट उभारा है, जब जब देश पर संकट आया या मंदी रही तब तब आपने ही संभाला है और आज भी बहुत से राजनीतिक दल डा, मनमोहन सिंह जी से मशवरा करते रहते हैं, मुख्य रूप से जन्म दिन के अवसर पर उपस्थित लोगों में, जितेंद्र पांडे जी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,संगठन प्रभारी, तौकीर आलम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष, प्रशासन प्रभारी, नवीन सिन्हा, पूर्व उपाध्यक्ष महानगर कांग्रेस कमेटी, अनुराग पांडे, जिला कांग्रेस महासचिव, विवेक सिंह, जिला कांग्...

DlightNews

*समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ के गोरखपुर महानगर अध्यक्ष मनोनीत होने के बाद इंद्रेश कुमार साहनी का जनपद में प्रथम आगमन पर जगह जगह स्वागत हुआ*                     *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                           गोरखपुर 26 सितम्बर 2021पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पहुंचने पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी की अगुवाई में नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा इंद्रेश कुमार साहनी का जोरदार स्वागत फूल मालाओं से लादकर किया गया इंद्रेश कुमार साहनी ने कहां कि नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी सौपी है उसका बखूबी निर्वहन करुंगा।निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि इंद्रेश कुमार साहनी के सैनिक प्रकोष्ठ का महानगर अध्यक्ष बनाए जाने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी प्रदीप कुमार यादव  मेजर विशाल, सूबेदार विजय शंकर ,शेषनाथ यादव ,संजय यादव ,चंद्रभान यादव , गवीश दुबे, शिव शंकर गौड़ राजेश कुमार साहनी ,बालमु...

DlightNews

*विश्व बेटी दिवस के अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए भाजपा महिला मोर्चा गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी ने कहा कि भारत में तो पौराणिक काल से ही नारी को शक्ति का स्वरूप माना गया है।*                             *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर*                        गोरखपुर 26 सितम्बर 2021समाज को संचालित करने में यूँ तो नारी और पुरूष दोनों की अन्योन्याश्रित भूमिका है लेकिन सृष्टि का संचालन वास्तव मे नारी पर ही आधारित है समाज में नारी विभिन्न रूपो में यथा मां, बहन, बेटी, पत्नी, आदि के रूप में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करती है। नारी का बेटी रूप उस कच्ची मिट्टी के समान होता है जिसे मां, बाप परिवार और समाज जैसा चाहे ढाल सकता है और ढालता है।      बेटी के रुप में महिलाओं ने यह सिद्ध कर दिया है यदि उनको साधन और अवसर प्रदान किये जाय तो वह दुनिया का ऐसा कोई काम नही है जिसे बेटियां न कर सकें, जिसे पुरूष करते है। इसके बावजूद प्रकृति...

DlightNews

प्रेस विज्ञप्ति- 26 सितंबर 2021 गोरखपुर संयुक्त रूप से राजीव गांधी पंचायती राज संगठन एवं सेवा दल द्वारा सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का कल्याणपुर,तिवारीपुर गोरखपुर में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। तथा इस मौके पर उन्हें स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की गई। आगामी 12 अक्टूबर को प्रतिज्ञा यात्रा के अंतिम चरण में चंपा देवी पार्क पैडलेगंज गोरखपुर में राष्ट्रीयमहासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी जी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के कई बड़े नेताओं का आगमन एवं विशाल सभा निर्धारित है सभा के माध्यम से 2022 विधानसभा चुनाव की जीत सुनिश्चित कैसे हो लोगों को बताया एवं समझाया जाएगा। इस संबंध में दोनों संगठन ने बैठक के माध्यम से यह तय किया कि गोरखपुर के 20 ब्लॉक में प्रतिज्ञा यात्रा पंपलेट के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को कांग्रेश के प्रति जुड़ने और सभा में आने का निमंत्रण दिया जाएगा. गोरखपुर के हर ब्लॉक में करीब 10 हजार पंपलेट का वितरण किया जाएगा कुल मिलाकर 20 ब्लॉक में करीब दो लाख पंपलेट राजीव गांधी पंचायती राज स...

DlightNews

*फॉलोअर ने पुलिसकर्मी की बेटी के साथ की छेड़खानी, एफआईआर दर्ज*  संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर   पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी की बेटी के साथ फालोवर ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की युवती ने आपबीती परिजनों को बताई। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।  गैरजनपद में तैनात पुलिसकर्मी का परिवार पुलिस लाइन में रहता है। पुलिसकर्मी की बेटी (19)  मेडिकल स्टोर 16 सितंबर की शाम दवा लेने गई थी। आवास लौटते समय मनोरंजन कक्ष के पास फालोवर भानू ने युवती का हाथ पकड़ लिया और बर्गर खिलाने की बात कही। युवती ने शोर मचाकर विरोध किया। तभी आरोपी ने उसे छोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। वह भागकर घर पहुंची। परिजनों को आपबीती बताई। युवती के पिता ने फालोवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है। सीओ संजय सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है। फालोवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।

DlightNews

*शादी का झांसा देकर युवती के साथ बनाये शारीरिक संबंध, प्रेग्नेंट होने पर जबरन कराया गर्भपात*   *कोर्ट के आदेश पर गाजीपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर*  संवाददाता दीपक सिंह फतेहपुर  शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने, गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने व घर मे घुसकर मारपीट कर लूट पाट के मामले में गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने आरोप लगाया कि गांव के युवक अंगद ने शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। 2016 से 2020 तक आरोपी युवक ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई। आरोपियों ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। जब युवती ने आरोपी से शादी करने की बात कही तो आरोपी युवक ने मना कर दिया। दबाव बनाने पर आरोपी के पिता दुर्गा प्रसाद, चाचा शिवनरेश, भाई सोनू ने उसके घर मे घुसकर गाली गलौज की विरोध करने पर मारपीट कर लूट पाट की। आरोपी  सोने की चेन, नगदी व हाईस्कूल का अंकपत्र समेत कई दस्तावेज लूट ले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की पुलि...

DlightNews

*डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम* *मध्य प्रदेश इंदौर* भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर डा. ए पी जे अब्दुल कलाम मंडल में महिला एवं बाल विकास शहरी क्रम 5 आगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पोषण माह 2021 के अंतर्गत आयोजन किया गया  जिसमें विधानसभा 5 के लोकप्रिय विधायक महेंद्र हार्डिया जी के हाथों से लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र  वितरित किए गए , जिसमें मुख्य रूप विधान सभा 5 के प्रभारी राजेश उदावत जी , पिछड़ा वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत जी ,,  c,d,p,u, संगीता विजयवर्गी जी मंडल महामंत्री भुरू सेठ जी, वार्ड अध्यक्ष हारून शेख राजा खान वक़ील पठान जी आंगनवाडी कार्यकर्ता शगुफ्ता बाजी मुख्य रूप से उपस्थित हुए    कार्यक्रम के आयोजक , भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री इमरान शाह रहे

DlightNews

*ओवरलोडिंग के आगे जिला प्रशासन नतमस्तक* फतेहपुर / ललौली जनपद में ओवरलोडिंग के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं! हालांकि ऐसे समय पर जिस समय मोरम खदान बंद चल रही हो इस समय पर ओवरलोड गाड़ियां धड़ाधड़ अपने कार्य में जुटी हों आखिर जिला प्रशासन का ध्यान कहां? मामला ललौली थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली गाड़ियों का है! जिस समय जनपद में सारी मोरम की खदानें बंद चल रही है इस समय ओवरलोड गाड़ियां आखिर कहां से आ रही हैं? जिला प्रशासन इन सब बातों से अनभिज्ञ होकर अखिर धृतराष्ट्र की भूमिका क्यों निभा रहा है? मोरम माफियाओं की सक्रियता जिला प्रशासन पर एवं जिला प्रशासन की सक्रियता पर प्रश्न चिन्ह जरूर लगा रही है कि आखिर ललौली से होकर बिंदकी के रास्ते से गुजरने वाली ओवरलोड गाड़ियां कहां से आती है और कहां पर जाती हैं? इन सब बातों का जवाब जनता को कब तक मिल पाएगा। देखने वाली बात होगी किस प्रकार के मोरम माफियाओं पर जिला प्रशासन नकेल कस पाता है या नहीं।