Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

DlightNews

प्रकाशनार्थ   चुनाव के बाद कार्यकारिणी की बैठक ____________________________                                                 बरेली, 31 दिसंबर/ गुलाब बाड़ी  शमशान भूमि ट्रस्ट समिति, बरेली की कार्यकारिणी की  चुनाव के  बाद एक बैठक समिति के अध्यक्ष श्री छंगामल मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का संचालन महामंत्री अनिल सक्सेना ने किया ।           बैठक में महामंत्री अनिल सक्सेना जी ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया और सब से अपील की कि वह एजेंडे पर दिए हुए बिंदुओं के साथ गुलाब बाड़ी शमशान भूमि ट्रस्ट समिति के विकास में अपना योगदान दें और इस पर चर्चा करें I                सभा में समिति के उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा एडवोकेट ने एजेंडा पर बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा की कोश से संबंधित कार्य कोषाध्यक्ष ही करें और तमाम प्रशासनिक व्यवस्था  एवं निर्माण कमेटी के माध्यम से महामंत्री ज...

DlightNews

ग्राम नादौन। मैं किसान संघ द्वारा किसानों से घर-घर संपर्क अभियान ग कन्नौद चलो 2 तारीख को धरना आंदोलन के बारे में। संपर्क किया गया  गणेश जयसवाल कुसमानिया कन्नौज की रिपोर्ट

DlightNews

आज दिनांक 25 दिसंबर को स्वर्गी श्री पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के शुभ अवसर में ग्राम दूरियां मैं जयंती मनाई गई मुख्य अतिथि में छोटेलाल मीणा बाबूलाल जी डिकोनिया कमल जी नर्मदा प्रसाद मालवीय आदि उपस्थित हुए एवं आभार में रुपेश भैया कपिल जी मीणायुवा मोर्चा अध्यक्ष एवं शिव पटेल किसान मोर्चा उपाध्यक्ष एवं गणेश जी जयसवाल आईटी सेल माखन जी डिकोनिया आईटी सेल कार्यकर्ता उपस्थित रहे आभार में रुपेश भैया शर्मा ने माना

DlightNews

तीन महा से फरार 25 हजार का ईनामी गैंगस्टर अभियुक्त गिरफ़्तार  जनपद बरेली _ थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर एक्ट में तीन महीने से फरार चल रहें वांछित 25 हजार का पुरस्कार (इनाम) घोषित अभियुक्त अफ़सर उर्फ़  अफसार खां पुत्र वकील खान निवासी ग्राम अंबरपुर थाना भोजीपुरा  को मुखबिर की सुचना पर सोरहा भट्टे के पास से रास्ते से किया गिरफ्तार किया, तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का एक अदद तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया, पुलिस द्वारा की जा रही इस तरह की कार्रवाई से अपराध करने वाले अभियुक्तों में खलबली मची हुई है, गिरफ्तार करने वाली टीम में फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी अश्वनी कुमार, एस आई अरविंद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल ललित कुमार, गौरव कुमार, रजत कुमार मौजूद रहे,                                     बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

आखिर भ्रष्टाचार करने वालों को कोन बचा रहे हैं।       ऐसा ही एक ग्राम पंचायत महिगांव तहसील उदयनगर का मामला है ग्राम पंचायत में बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार यानी कई निर्माण कार्यों की राशी सिर्फ कागजों पर निकाली गई स्पाट पर काम बिल्कुल भी नही इसकी लिखित शिकायत 15 बिंदुओं पर जनपद से लेकर जिला पंचायत एवं कलेक्टर महोदय को ग्रामीणों द्वारा 17.8.2022 को देवास जाकर  आवेदन दिया गया उसके बाद 13.12.2022 को नवागत कलेक्टर महोदय श्री रिषव गुप्ता को भी इस सम्बन्ध में आवेदन देकर अवगत कराया गया था मगर बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचार होने के बाद भी भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं ग्रामीणों का कहना है कि जिले से टिम गठित कर जांच कराई जाए अगर भ्रष्टाचार कि जांच नहीं होगी तो ग्रामीण जन मुख्यमंत्री महोदय से मिलेंगे

DlightNews

जिला पंचायत सदस्य ने गाली गलौज कर भाजपा नेता को फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दी धमकी                               बरेली _ जिला पंचायत सदस्य ने गाली-गलौज कर भाजपा नेता को फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की दी धमकी,   जानकारी के अनुसार तहरीर के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी भाजपा नेता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा विक्रम सिंह परमार पुत्र हरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि वह मित्र के यहां गए थे, तभी वहां फोन पर जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने फोन कर गाली गलौज कर फर्जी झूठे मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी दी, और कहा  थाना प्रभारी से मेरी खास जान पहचान है, भाजपा नेता ने विक्रम सिंह परमार ने फतेहगंज पश्चिमी थाने में तहरीर देकर थाना प्रभारी से उचित कार्यवाही की मांग की है, भाजपा नेता पूर्व मंडल उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के विक्रम सिंह परमार ने बताया जिला पंचायत सदस्य ममता गंगवार ने मुझे फर्जी झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी ...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टरराजललन यादव की खास रिपोर्ट*        *03 अभियुक्तों के कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब व 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद* *पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध  शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 03 अभियुक्तों कब्जे से 35 लीटर कच्ची शराब व 20 क्वार्टर देशी शराब बरामद की ।* *(i). उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त कमल सिंह पुत्र रामलखन सिंह निवासी टिकरा थाना मऊ जनपद चित्रकूट 20 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ  2. आरक्षी होलिकेन्द्र *(ii). उ0नि0 श्री सत्यमपति त्रिपाठी थाना सरधुवा* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त मिथलेश कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी महुआ थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 20 अदद क्व...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*         *ब्रेकिंग न्यूज़* *थाना सरधुवा पुलिस ने जिलाबदर अभियुक्त को गिरफ्तार किया*                   आगामी नगर निकाय चुनाव एवं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में* अपराधियों की धरपकड़ हेतु एवं जिलाबदर अभियुक्तों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह तथा उनकी टीम द्वारा श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट चित्रकूट महोदय के जिलाबदर के आदेश का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर अभियुक्त रामशरण पुत्र अयोध्या निवासी बसहर थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना सरधुवा में धारा 10 यू0पी0 गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  *गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1. थानाध्यक्ष सरधुवा श्री प्रवीण कुमार सिंह  2. आरक्षी अमित सिंह  3. आरक्षी शकीक अहमद

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*        *ब्रेकिंग न्यूज़* *थाना मऊ पुलिस टीम ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया* आगामी नगर निकाय चुनाव एवं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के दृष्टिगत *पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में* अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना मऊ पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त वासुदेव विश्वकर्मा पुत्र श्यामलाल विश्वकर्मा निवासी जिरौहा थाना पनवार जनपद रीवा म0प्र0 को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।   *बरामदगीः-* 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर 03 अदद जिन्दा कारतूस  *बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीमः-* 1.उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ  2. आरक्षी होलिकेन्द्र

DlightNews

*प्रेस विज्ञप्ति* *ठण्ड मे जरूरतमंदों कि सेवा हेतु निशुल्क रात्रि सेवा आटो का हरी झण्डी दिखाकर किया गया शुभारम्भ* *असहायों को रैन बसेरा तक पहुचाने का है नेक कार्य-कुलदीप पाण्डेय* रिपोर्टर-दिलशाद अहमद, गोरखपुर *गोरखपुर!*27/12/2022 दिनांक 27 दिसंबर दिन मंगलवार को नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को चरितार्थ कर रहे युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के नेतृत्व मे बढ़ती ठंड को ध्यान मे रखकर असहाय जरुरतमंदो के लिए समर्पित एक अनोखी पहल का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय जी ने बक्शीपुर चौराहे से आटो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. अभियान के आयोजक समाजसेवी निखिल गुप्ता ने मुहिम के बारे मे बताया कि नि:शुल्क रात्रि आटो सेवा पिछले दो वर्षों से ठंड मे जरुरतमंदो कि सेवा के प्रति समर्पित है. इस अभियान के माध्यम से ठंड मे फुटपाथ पर सो रहे लोगो को रैन बसेरा या सुरक्षित स्थान पर पहुचाने के साथ ही भयानक ठंड मे समय समय पर सामर्थ्यनुसार जरुरतमंदो मे गर्म कपड़े,कम्बल,अलाव तथा  भोजन की भी व्यवस्था करते रहेंगे.साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को ले...

DlightNews

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत ग्राम पंचायत पीवडाय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ़ सफ़ाई करवाई गई‼️

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम बसांद्रा में रामप्रसाद जी की  पुजनीय माता  जी शांताबाई जी राठौर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे साथ में अंतर पहलवान जी

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम काकरिया बोडिया में ठा सौदानसिह जी के पुजनीय माता  जी कमलाबाई जी चौहान के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*          *ब्रेकिंग न्यूज़* *पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा पुलिस कार्यालय में की जनसुनवाई* आज दिनाँक 26.12.2022 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया । महोदया द्वारा शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

DlightNews

ग्राम पिवडाय में अटल जी का जन्मदिन सुशासन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री भाई माखन जी गोखले एवं ओबीसी मोर्चा इंदौर जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में संतोष पटेल ने उद्बोधन दिया एवं मंत्री श्री माखन जी गोखले ने सभी का आभार माना।

DlightNews

ग्राम पिवडाय में अटल जी का जन्मदिन सुशासन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला मंत्री भाई माखन जी गोखले एवं ओबीसी मोर्चा इंदौर जिला उपाध्यक्ष संतोष पटेल की उपस्थिति में मनाया गया। कार्यक्रम में संतोष पटेल ने उद्बोधन दिया एवं मंत्री श्री माखन जी गोखले ने सभी का आभार व्यक्त किया🙏🏼

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम बुराना खेड़ी में श्री जगदीश पटेल जी के पुजनीय पिताजी श्री भागिरथ पटेल जी एवं राजेश उन्हेलिया जी के बड़े भाई श्री संतोष उन्हेलिया जी के  निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की साथ में मुकेश चौधरी जी , मुकेश जी , विजय चौहान जी श्री हरी दिवंगतं आत्मा क़ो अपने चरणों मै स्थान दे शोकाकुल परिवार क़ो दुख सहन करने कि शक्ति दे

DlightNews

*डी लाइट न्यूज गरीब कि आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्ट राजललन यादव की खास रिपोर्ट*          *ब्रेकिंग न्यूज* *नाबालिक बालक के साथ यौन शोषण करने वाली वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार*       पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक राजापुर श्री दीपेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 182/2022 धारा 3/4 पोक्सो एक्ट की  वांछित अभियुक्ता निर्मला पत्नी शिवपूजन निवासी रगौली थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया ।      उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा तहरीर दी गयी कि उनके पड़ोस में रहने वाली महिला निर्मला द्वारा उनके 16 वर्षीय नाबालिक लड़के को बहलाफुसला का भगा ले गयी है । इस सूचना पर दिनाँक 01.10.2022 को थाना राजापुर में माननीय न्यायालय के आदेशानुसार पर मु0अ0सं0 182/2022 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया । मुकदमें की विवेचना उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द द्वारा की गयी, दिनाँक 10....

DlightNews

*डिलाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्ट राजललन यादव की खास रिपोर्ट*        *ब्रेकिंग न्यूज़* *एण्टी रोमियों टीमों द्वारा भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक किया*            आज दिनांक 25.12.2022 को महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान  *“मिशन शक्ति”* के तहत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थानों की एण्टी रोमियो टीमों ने विभिन्न मन्दिरों, बाजार, स्कूलों, बस स्टैण्ड, ग्रामों इत्यादि स्थानों पर  भ्रमण कर चेकिंग की गयी एवं छात्राओं/महिलाओं को उनके सुरक्षार्थ व सहायता हेतु शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसेः- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानो पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया गया तथा महिलाओं/बालिकाओं को।जागरूक...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज गरीब कि आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*            *ब्रेकिंग न्यूज़* *पुलिस परिवार के बच्चों के लिए क्रिसमस-डे  के अवसर पर केक बनाना सिखाया गया एवं महिला अपरधों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया*      *उ0प्र0 पुलिस वेलफेयर एसोसियेशन वामा सारथी के तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद चित्रकूट श्रीमती वृन्दा शुक्ला के निर्देशन* में प्रतिसार निरीक्षक श्री सुमेर सिंह  एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सविता श्रीवास्तव की उपस्थिति में पुलिस लाइन चित्रकूट में पुलिस कर्मियों के बच्चों का क्रिसमस-डे के अवसर पर केक बनाना सिखाया गया एवं सभी को केक खिलाया गया । प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा बालिकाओं में महिला अपराधों के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया ।

DlightNews

*डी लाइट न्यूज गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*          *ब्रेकिंग न्यूज़* *04 अभियुक्तों के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब, शराब बनाने के उपकरण व 57 क्वार्टर देशी शराब बरामद की* *पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत अवैध  शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 04 अभियुक्तों कब्जे से 30 लीटर कच्ची, शराब बनाने के उपकरण व 57 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गयी ।* *(i). उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्या थाना मऊ* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त शिवभवन पुत्र हीरालाल निवासी सोहेल थाना मऊ जनपद चित्रकूट 15 लीटर कच्ची शराब महुआ निर्मित व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  *गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः-* 1.उ0नि0 श्री मेवालाल मौर्या थाना मऊ 2. उ0नि0 श्री कृष्णदेव मिश्रा  3. मुख्य आरक्षी जुबेर अली  4. आरक्षी ज्ञान सिं...

DlightNews

आज श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी पंच परमेश्वर संत महात्माओं द्वाराका शोभा यात्रा भंडारे का आयोजन किया गया

DlightNews

*मध्य प्रदेश देवास से स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट* *सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बना कर  जैन धार्मिक आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा* *बागली* - देशभर में सम्मेद शिखर जैन तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल बनाए जाने के कारण सकल जैन समाज द्वारा रैली ज्ञापन और अन्य माध्यम से विरोध प्रदर्शन करके केंद्र सरकार को निर्णय बदलने के लिए कहा जा रहा है इसी श्रंखला में बागली नगर में भी सकल जैन समाज द्वारा शांतिपूर्वक तरीके से मोहन प्रदर्शन रैली निकालकर विरोध प्रदर्शित किया है साथ ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखें विरोध का समर्थन किया है बागली जैन समाज से  जीतमल जी बम, ज्ञान चंद बोथरा रूपचंद जी नांदेचा,  कमल बड़ौला, विनय बोथरा, मनोज बोथरा, संदीप बम मनोज बम सुनील बम, राकेश बोथरा ,राजेश रातडिया,  अंकित बड़ौला,मुकेश नांदेचा,जयंती नगर, अखिल नाहर, सचिन नंदेंचा, सहित समाज की प्रबुद्ध महिलाएं एवं बच्चे इस दौरान शांतिपूर्वक प्रदर्शन में शामिल रहे जैन समाज के विनय बोथरा ने बताया कि सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल हमारी जैन समाज की भावनाओं का स्थल है उसे पर्यटन स्थल बनाकर उन भावनाओं से खिलवा...

DlightNews

BareillyLive: राष्ट्रीय हिंदू संगठन की एक सभा (मीटिंग) का आयोजन आज वनखंडीनाथ मंदिर, बरेली पर किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सनातनी भाई बहन शामिल हुए। साथ ही बहुत से हिन्दू भाई बहनों को संगठन की सदस्यता ग्रहण करवाई गयी। सभी हिन्दू भाई बहनों को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के हिन्दू राष्ट्र संकल्प व उसको पूरा करने के लिए होने वाले आंदोलन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी, राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने  हिन्दू देवी देवताओं, हिन्दू संस्कृति व लवजिहाद के विषय में हुए कड़ा रुख अपनाते हुये सख्त कानून बनाने की मांग भी की गई, साथ ही सभी को राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के संकल्प की शपथ भी दिलवाई गयी। सभी पदाधिकारियों व नवसदस्यों का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी ( उड़ीसा) श्रीमति दीपा सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष आभा सक्सेना, राजीव रस्तोगी, राजीव शर्मा, नीरज अग्रवाल जिला सहप्रभारी, महेश कश्यप, ऋषभ रस्तोगी व काफी संख्या में हिन्दू भाई बहन उपस्थित रहे। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

DlightNews

प्रकाशनार्थ  प्रांतीय भारत जोड़ो यात्रा का समापन      ब्रज प्रांत मैं निकाली गई पदयात्रा भारत जोड़ो - नफरत छोड़ो   बरेली से शुरू होकर बदायूं ,कासगंज ,फर्रुखाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, अलीगढ़ होते हुए आज मथुरा में  ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष माननीय योगेश दीक्षित के नेतृत्व में संपन्न हुई l पदयात्रा में उत्तर प्रदेश अध्यक्ष माननीय बृजलाल खlबरी साहब ने भी कई जनपदों में भाग लिया और यात्रा में रहे l           उक्त पद यात्रा का सभी जनपदों में भव्य स्वागत किया गया I यात्रा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह था, लोग कांग्रेश की जिंदाबाद और नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा बुलंद कर रहे थे I           पदयात्रा प्रातः 10:00 ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ की जाती रही और दोपहर तक जनपद में विभिन्न मार्गो में चलते हुए दोपहर बाद एक जगह सामूहिक भोज करने व विश्राम करने बाद दोबारा शुरू करके साईं काल 5:00 बजे तक जारी रहती ,बाद में सभी कार्यकर्ता बसों और कारों में बैठकर ठहरने के स्थान पर जाकर भोजन कर रात्रि...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम खुडेल में दिलीप दांगी जी‌ का जन्म उत्सव मनाया सभी साथियों के साथ

DlightNews

सनातन धर्म की रक्षा के लिए इंदौर के वैष्णव स्टेडियम में अखिल भारतीय वेद सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें कहीं संत महंत विद्वान आचार्य गुरुकुल मैं पढ़ने वाले 3 साल से छोटे बच्चे से लेकर जाने-माने पंडित अपने शिष्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद शंकर लालवानी धोती कुर्ता पहन कर सनातन धर्म की रक्षा के लिए इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते रहे उनके साथ समाजसेवी मोहन राठौर उनके सहयोगी के रूप में उनके साथ रहे सांसद शंकर लालवानी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता हमारे सनातन धर्म के लिए एक महत्वपूर्ण है ऐसे कार्यक्रम हर वक्त होना चाहिए नारी शक्तियों ने भी अपना योगदान देते हुए चंदन तिलक लगाकर सुरक्षा सूत्र बांधकर आने वाले अतिथियों का स्वागत करती रही मंत्र रुद्राक्ष का वितरण भी किया गया इंदौर सांसद शंकर लालवानी द्वारा कार्यक्रम स्तर पर लगे पोस्टर का विमोचन किया गया तथा उनके विषय में जानकारी दी गई इस सनातन धर्म रूपी महायज्ञ में शंकर लालवानी ने दी आहुति दी