Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

DlightNews

*मेधावियों को मिले पुरस्कार, खिले चेहरे* *मंडल संवाददाता-बीपीमिश्र*      गोरखपुर । कौड़ीराम ब्लाक के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन ने बच्चों के स्कूलिंग में अपना शानदार एवं प्रभावी योगदान दिया है जिससे सरकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने आप को गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं और अभिभावक भी प्राइवेट स्कूलों से बच्चों का नाम कटा कर प्राथमिक स्कूलों में भेज रहे हैं जो निश्चित रूप से सामाजिक क्रांति  का प्रतीक है । उक्त बातें ग्राम प्रधान अजीत यादव ने प्राथमिक विद्यालय धौसा में छात्रों के विदाई समारोह एवं  रिपोर्ट कार्ड वितरण पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कही । इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जिसमें खुशी अंजलि नमिता सुनीता अर्चना नेहा आदि ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया । प्रधानाध्यापिका प्रीति बाला राय ने अपने अपने क्लास में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन तीन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । ग्राम प्रधान अजीत यादव ने बताया कि बच्चों के हितार्थ एकेडमिक रिसोर्स पर्सन कौड़ीराम...

DlightNews

*सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर। एनएसएस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से चल रहा सात दिवसीय  शिविर का समापन हो गया।  कार्यक्रम में दोनों इकाई के शिविरार्थियों से सेवा योजना के क्रियाकलापों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने कहा कि प्रत्येक छात्राओं को समाज में फैली कुरूतियों  से लड़कर अच्छे समाज का निर्माण करना चाहिए तथा युवा वर्ग सामाजिक रीतियों को संजोए रखकर इस देश का अच्छा निर्माण कर सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने  राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न क्रियाकलापों को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा। डॉ शुक्ला ने  छात्राओं को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही तथा देश हित में अपना सर्वोच्च त्याग करने की बात कही।इस दौरान स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनएसएस अधिकारी डॉ प्रियंका त्रिपाठी व डॉ प्रत्या उपाध्याय ने सप्ताह भर च...

DlightNews

आज ग्राम सिवनी में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दिए गए आवास उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ साथ ही सिवनी के सरपंच देव सिंह ठाकुर ,रमन गुरु , राहुल हरिमोती , एवं सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहे

DlightNews

विश्व क्षय रोग दिवस पर जनपद मुख्यालय पर मनाया गया भव्य कार्यक्रम ---------- आज दिनांक  को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर शास्त्री सभागार कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ में एक वृहद स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया समारोह में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सीपी शर्मा द्वारा एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के द्वारा संगोष्ठी एवं  क्षय रोगियों को गोद लिए जाने के कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उक्त गोष्ठी में सर्वप्रथम जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा सभी का स्वागत किया गया तथा जनपद में संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम श्री हेमंत नंदन सचिव ज्ञान विज्ञान समिति ने अपनी संस्था द्वारा विगत वर्षों में क्षय रोगियों हेतु किए गए कार्यों की एवं गोद लिए गए मरीजों के बारे में बताया तथा जनपद के एनटीपी में कार्यरत कार्मिकों के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्री रोशनलाल उमर वैश्य अध्यक्ष एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि टीवी के मरीजों का उपचार आदि सुविधाओं के साथ-साथ सामाजिक सम्मान एवं...

DlightNews

आज "घर चलो घर घर चलो" अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 19 ढांचा भवन में कॉंग्रेस जन पहुँचे जनता के बीच। भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर कर कमलनाथ सरकार की जन हितैषी नीतियो के बारे में जनता को जागरूक किया। इस अवसर पर शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, वार्ड प्रभारी प्रदीप चौधरी, पुर्व पार्षद वंदना पाण्डे सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण और वार्ड वासी उपस्थित रहे।

DlightNews

*स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जिताने के लिए चुनाव संचालन समिति की बैठक* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर।समाजवादीपार्टी केगोरखपुर महाराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जिताने के लिए चुनाव संचालन समिति की बैठक पार्टी के बेतियाहाता  स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में हुई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया बैठक में दोनों जिले में चुनाव सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संचालन समिति की हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि यह चुनाव अमीर बनाम गरीब का है आप सभी साथी ब्लॉक व न्याय पंचायत स्तर पर जुट कर सभी मतदाताओं से संपर्क कर लीजिए जिस षणयंत्र के तहतविधानसभा चुनाव में सपा को हराया गया उसका बदला इस चुनाव में लेना है सभी साथी मतदाताओं से मिलकर पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीताने में जुट जाइए गरीब का बेटा धनबल को पराजित करने का काम करेगा।गोरखपुर महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निकाय विधान परिषद चुनाव के प्रभारी विधान परिषद के पूर्...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार । गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा जनपद के अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर गोरखपुर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ गोरखपुर के निकट पर्यवेक्षण मे थाना शाहपुर पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर एक नफर वांछित अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र रामसमुझ निवासी मोहल्ला बशारतपुर दक्षिण टोला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को समय 14.50 बजे धर्मशाला पुल के नीचे गेट नं. 09 के पास से गिरफ्तार कर आवश्यक  कार्यवाही किया गया है। रिपोर्टर, रबिंद्रनिषाद, गोरखपुर।

DlightNews

*चाइल्ड लाइन गोरखपुर की वार्षिक मूल्यांकन बैठक सेंट जोसेफ कॉलेज सिविल लाइन के सभागार में आयोजित की गई।*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर।बैठक की अध्यक्षता सहायक श्रम आयुक्त श्री स्कंद कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चाईल्ड लाइन का काम सराहनीय है और हम सभी मिलकर और बेहतर कार्य करेंगे।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ किया गया। चाइल्ड लाइन के बारे में निदेशक फादर जैसन ने कहा कि गोरखपुर में चाइल्डलाइन 17 वर्षों से बच्चों की सेवा में कार्यरत है, आप सभी के सहयोग से और बेहतर कार्य की उम्मीद करते हैं। जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बाल कल्याण समिति गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती वंदना सिंह ने कहा कि बच्चों के संरक्षण और देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन की सेवा का उपयोग और सुगमता से करने के लिए इसके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र दिया गया।नोडल संस्था दिशा बस्ती के निदेशक फादर फ्रांसिस ने चाइल्डलाइन के कमियों को दूर करने के लिए जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक और स्कूल के बसों पर चा...

DlightNews

*गृह विज्ञान प्रदर्शनी के समापन के साथ छात्राओं ने लिया सशक्त भारत निर्माण का संकल्प* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में हुई  प्रदर्शनी सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला व शिक्षिकाओं ने छात्राओं के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने कहा आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बस जरूरत है उचित अवसर पर सही लक्ष्य निर्धारण की।गृहविज्ञान के माध्यम से छात्राओं में स्वावलंबन की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं को स्वावलंबी होने में सहायता मिलती है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे इस तरह के कार्यक्रम का लाभ उठाकर अपने परिवार के सहारा बने। डॉ शुक्ला ने कुपोषण से बचने के तरीके, संतुलित आहार, रक्तहीनता की समस्या के उपाय, पौष्टिक खा...

DlightNews

*मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद, संरक्षण और पुनर्वास करती हैं चाइल्ड लाइन* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की ओर से रोल ऑफ़ स्टूडेंट्स इन चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन एंड ओरिएंटेशन ऑफ़ चाइल्डलाइन वोलेंटियर विषयक कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया।  कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ सत्यप्रकाश पाण्डेय, सिटी कोआर्डीनेटर, चाइल्डलाइन गोरखपुर का स्वागत कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर अनुभूति दुबे, विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग ने किया। इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में सत्यप्रकाश पाण्डेय जी ने बच्चों एवं उनसे जुड़े अधिकारों पर प्रकाश डाला एवं बताया कि चाइल्डलाइन किस प्रकार से बच्चों को सेवा प्रदान करती है। हमें चाइल्डलाइन के बारे में जागरूकता फ़ैलाने की जरूरत है ताकि संस्थाओं और अन्य प्रणाली में ऐसी व्यवस्था की जा सके जिससे बच्चों के पुनर्वास, देखभाल और संरक्षण प्रदान किया जा सके और सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं का ऐसा परिवार बनाया जाय जो उसके नीतियों के अनुसार काम करते हुए बच्चों के लिए राष्ट्रीय दृष्टि से नीतियाँ बना सके । उन्होंने यह भी बताया...

DlightNews

*आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मो रज़ी;व टीम द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं व जीत का ज़श्न मनाया गया।* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर ।आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मो रज़ी;ने बताया किउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री पद सम्भालते ही पूरे प्रदेश में खुशीयो की लहर व आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया।इस ऐतिहासिक क्षण पर आल इंडिया मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष मो रज़ी ने बताया कि "लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ले रहे मुख्यमंत्री जी को संगठन की तरफ से शुभकामना देते हैं, इनकी अगुवाई में प्रदेश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा और पूरे देश का शिरमौर बनेगा तथा आपसी भाईचारा मजबूत होगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष बी एन शर्मा,राजू शर्मा,अनिल  पाण्डेय, राजेश पाण्डेय, अनिल जायसवाल, राजेन्द्र निषाद,जोगिंदर निषाद,हरिश मिश्र, राम अवतार यादव आदि ने अमरनाथ जयसवाल अनिल जयसवाल अरशद राही हाजी अरशद जमाल समानीशिवेंद्र पांडे प्रदेश प्रवक्ता आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। ...

DlightNews

*सरकार के पोलियों अभियान को सार्थक करने में जुटे युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर!  देश में पोलियो को पनपने ना देने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से पल्स पोलियो प्रतिरक्षणअभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष तथा भव्या चाइल्ड वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संदेश दे रहे हैं,तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही पल्स पोलियों अभियान को साकार करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।कुलदीप पाण्डेय विभिन्न मोहल्लों व स्कूलों में पोलियों दवा पिलाने वाली कार्यकत्रियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनता से अपील किया कि सभी अभिभावक अपने पांच साल तक के बच्चों को पल्स पोलियों कि दवा अवश्य पिलायें,तथा बच्चों कि उंगली पर स्याही अवश्य लगवाये और जितने भी बच्चे अभी पोलियों ड्राफ पीने से  रह गये है वो पीले,यह सूचना जनहित में जारी है।क्योंकि आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा तभी परिवार खुशहाल व मस्त रहेगा.पल्स पोल...

DlightNews

*विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  योगी आदित्यनाथ जी  के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर गोलघर काली मंदिर पर एक विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम व मिठाईयां बांटी गई* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर ।विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधा कांत वर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के यशस्वीमुख्यमंत्री और विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष  योगी आदित्यनाथ जी  के दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर आज दिनांक 25 मार्च 2022 को गोलघर काली मंदिर पर एक विशाल दीपोत्सव का कार्यक्रम व मिठाईयां बांटी गई इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधा कांत वर्मा ने कहा कि आज पूर्वी उत्तर प्रदेश भगवा में हो गया है और राम राज्य की स्थापना हो चुकी है उत्तर प्रदेश में गुंडे माफिया प्रदेश छोड़ कर के पलायन हो गए हैं वर्मा ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश की जनता परम पूज्य महाराज जी को माननीय मोदी जी के उत्तराधिकारी और भारत के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है तभी भारत हिंदू राष्ट्र हो सकेगा इस अवसर पर दिनेश गुप्ता राजेंद्र गुप्ता पवन अग्रहरि शिवजी बर्मा ...

DlightNews

*स्व० ओमप्रकाश पासवान जी के पद चिन्हों पर सदैव चलता रहूंगा: कमलेश पासवान*   *दलितों एवं पिछड़ो के मसीहा थे: स्व० ओमप्रकाश पासवान: सुनील पासवान*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर ।मानीराम के पूर्व विधायक स्व० ओमप्रकाश पासवान की 26वीं पुण्यतिथि डॉ० भीमराव अंबेडकर बालिका इंटरमीडिएट कालेज प्रतापपुर,सिहोरवां में बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया।  मानीराम के पूर्व विधायक स्व० ओमप्रकाश पासवान का आज 26वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। सर्व प्रथम बांसगांव लोकसभा के पूर्व सांसद व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुभावती पासवान, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, मानीराम के पूर्व विधायक चन्द्रेश पासवान, चरगांवा विकास खण्ड के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान व रामआसरे निषाद, जंगल कौड़िया के पूर्व ब्लाक प्रमुख गोरख सिंह व विकास चंद चतुर्वेदी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामबृक्ष यादव, पूर्व पार्षद महेश पासवान,कोदई पासवान, राजेन्द्र पांडेय,असजद खान उर्फ डिस्को,कुद्दुश अली पूर्व पार्षद, उमेश पासवान,जयहिन्द निषाद आदि लोगों ने स्व० ओमप्रकाश पासवान के स्मृति पर श्रद्धा पूर्वक माल्यार्पण कर पुष्...

DlightNews

*जनहित युवा शक्ति संस्थान के तत्वावधान मे युवा कार्यकर्ताओ ने शहीद दिवस पर अमर शहीदों को किया याद-वीर महान क्रांतिकारियों का बलिदान हम सभी को राष्ट्र सेवा हेतु हमेशा प्रेरित करता रहेगा-- निखिल गुप्ता*   *रिपोर्टर-बीपीमिश्र*   गोरखपुर 23 मार्च को जनहित चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित जनहित युवा शक्ति के तत्वावधान मे अध्यक्ष युवा समाजसेवी निखिल गुप्ता के नेतृत्व मे बेतियाहाता भगत सिंह चौराहा स्थित शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा पर युवा कार्यकर्ताओ द्वारा शहीद दिवस पर भारत के तीन क्रान्तिकारी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के दिये गये देश के स्वतन्त्रता के लिए प्राण की आहुति पर उन्हे नमन करते हुए भगत सिंह जी के मुर्ति पर युवाओ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण धूप प्रज्वलित तथा कैंडल जलाकर दिया भावपूर्ण श्रद्धांजलि।इस अवसर पर निखिल गुप्ता ने बताया कि, देश की आजादी की लड़ाई में महान स्वंतत्रता सेनानियों शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। 23 मार्च ही वह दिन है, जब ये तीनों महान देशभक्त अपने मुल्क के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। 23 मार...

DlightNews

प्रेस विज्ञप्ति *सी.आर.सी.-लखनऊ एवं           डॉ. रेड्डी फाउण्डेशन ने आयोजित किया दिव्यांगजन रोज़गार मेला* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।सी.आर.सी.-लखनऊ के प्रांगण में स्थित पुनर्वास एवं छात्रावास भवन में डॉक्टर रेड्डी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रोज़गार मेले का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जिलों एवं अन्य प्रदेशों के दिव्यांग प्रतिभागियों ने रोज़गार मेले में प्रतिभाग किया। डॉ. रेड्डी फाउण्डेशनएवसी.आर.सी.-लखनऊ की ओर से कुल 18 कम्पनियों (रिलायंस ट्रेंड्स, क्वीस क्वार्प लिमिटेड, अदान सॉल्यूशन प्राईवेट लिमिटेड, प्रणव एसोसिएट्स, जी.वी.के.ई.एम.आर.आई., स्टारटेक, वॉव मोमोज़, होटल कम्फर्ट विस्टा, डायल 112 टेक महिन्द्रा, होटल लेमन ट्री, सिटी कार्ट, सॉपर्स स्टॉप, टाटा क्रोमा, टेक्नो टास्क, बिजनेस सॉल्यूशन, बजाज कैपिटल, के.एफ.सी., इम्रोल्ड मैनेजमेन्ट सर्विस प्राईवेट लिमिटेड एवं बिग बास्केट) ने 250 से अधिक दिव्यांगजनों का साक्षात्कार किया तथा उनमें से लगभग 150 से अधिक दिव्यांगजनों को रोज़गार के अवसर प्रदान किये गये। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श...

DlightNews

*वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता कार्यक्रम के समापन समारोह का किया गया आयोजन* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 23 मार्च 2022सेफ सोसाइटी एवं फ्यूज़न माइक्रोफाइनेंस के संयुक्त तत्वावधान में मार्च  माह‌ में स्वयं सहायता समूह एवं ग्रामीण महिलाओं के क्षमता वर्धन हेतु वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समापन समारोह ग्राम सभा रामनगरी, विकासखंड मैनाटार, जनपद पश्चिमी चम्पारन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामप्रवेश हजरा मुखिया, मैनाटार, विशिष्ट अतिथि श्री  संतोष पटेल वार्ड मेम्बर, रामनगरी, अतिथि रीना देवी मुखिया, सहायता समूह  एवं समूह सदस्य मीना कुमारी व रोशनी कुमारी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इसके उपरांत श्री शैलेंद्र चतुर्वेदी वरिष्ठ कार्यकारी, सेफ सोसाइटी, उत्तर प्रदेश एवं सौरभ सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना समाज के लिए अति आवश्यक है क्योंकि आधुनिक समय में डिजिटल रूप से जागरूक न रहने पर साइबर ठगी द्वारा एक झटके में खाते में से पैसे चो...

DlightNews

*सेफ सोसाइटी एवं अंजु फ़ाउंडेशन के तत्वावधान मे  इंडियन डेव्लपमेंट फ़ाउंडेशन एवं आर. बी एल . बैंक के सहयोग से अंजु बाल गुरुकुल का उदघाटन किया गया*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर। गुरुकुल का उद्देश्य गरीब और असहाय बच्चो को अनौपचारिक शिक्षा उपलब्ध करवाना है जिससे पिछड़े समाज की तरक़्क़ी मे एक नीव रखी जा सके I इसके साथ साथ बच्चो को कला आधारित प्रक्रिया एवं फन विथ लर्न गतिविधियों के द्वारा शिक्षा की तरफ मोड़ा जाए I इस अवसर पर पूर्व मेयर सत्या पाण्डेय जी  मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रही, जिन्होंने बच्चो को शिक्षा प्राप्त करने के लिए जागरूक किया, बच्चो के मुख्य अधिकारो के बारे मे बताया जिससे बच्चे अपने बारे मे सोचते हुए अपने शिक्षा के अधिकारों के महत्व को समझ सकें I बच्चो के अंदर शिक्षा की आकांक्षा को पैदा करने के लिए  शिक्षकों के द्वारा प्रेरक कविताओ  को सुनाया गया एवं उनको स्टेशनरी एवं मिष्टान्न प्रदान किया गया Iसेफ सोसाइटी पिछले 16 वर्षो से बालअधिकार,  महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्यरत है I संस्था का मुख्य केंद्र विभिन्न कठिन परिस्थितिय...

DlightNews

*समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को मिला सम्मान* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर। सनराइज कोचिंग सेंटर तुर्कमानपुर गोरखपुर द्वारा कैरियर काउंसलिंग व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर मोहम्मद आकिब अंसारी संयोजक आयान अहमद निजामी तथा सह-संयोजक नूरूल हुदा गुलफाम रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि उप निरीक्षक थाना कोतवाली श्री रतन कुमार पाण्डेय जी व कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे धराधाम इंटरनेशनल प्रमुख सौहार्द शिरोमणि सौरभ पाण्डेय जी तथा अति विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक अधिकारी श्री आशुतोष पाण्डेय जी व प्रवीण शास्त्री जी तथा मंच का संचालन कर लहे राष्ट्रीय प्रवक्ता ई. मिन्नत गोरखपुरी द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान हेतु युवा जनकल्याण समिति के संचालक व प्रदेश अध्यक्ष गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को पुष्प माल्यार्पण कर सम्मान पत्र देकर कुशल समाजसेवी सम्मान से सम्मानित किया।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय विगत वर्ष 2013 से समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते चले आ...

DlightNews

*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी ने कुटुम्ब प्रबोधन कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि परिवार संरचना प्रकृति प्रदत्त है* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* , गोरखपुर परिवार संरचना प्रकृति प्रदत्त है।इसलिये इसको सुरक्षित रखना व उसका सरंक्षण करना हमारा दायित्व है।परिवार असेंबल की गयी इकाई नहीं है, यह संरचना प्रकृति प्रदत्त है इसलिये हमारी जिम्मेदारी उनकी देखभाल करने की भी है।आज हम इसी के चिंतन के लिए यहां बैठे है।।हमारे समाज की इकाई कुटुम्ब है,व्यक्ति नही।।पश्चात देशों में व्यक्ति को इकाई मानते है,जबकि हमारे वहां हम व्यक्ति तो है लेकिन एक अकेले नही है।आगे उन्होंने कुटुम्ब के लिए छह मंत्र देते हुए उन्होंने कहा कि भाषा,भोजन, भजन,भ्रमण,भूषा और भवन के जरिये अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश दिया।मेरा परिवार स्वस्थ रहे,सुखी रहे इसके साथ साथ हमे समाज के भी स्वस्थ व सुखी रखने की चिंता करनी होगी।उन्होंने कहा कि यहां पर कुटुम्ब प्रबोधन हो रहा है, उसी तरह सप्ताह में सभी परिवार कुटुंब प्रबोधन करें। इसमें एक दिन परिवार के सभी लोग एक साथ भोजन ग्रहण करें, इसमें अपनी परंपराओं, रीति रिवाजों की...

DlightNews

*साहू समाज का होली मिलन समारोह* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के महामंत्री श्री जी के गुप्त ने बताया कि दिनाक 27 मार्च 2022 दिन रविवार को 1 बजे से सांय 5 बजे तक साहू धर्मशाला खजांची चौराहा मेडिकल रोड गोरखपुर में साहू कल्याण समिति गोरखपुर मंडल के तत्वाधान में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।उक्त कार्यक्रम में यदि कोई बच्चा या बच्ची किसी भी तरह की प्रस्तुति जैसे नृत्य,संगीत, अंताक्षरी, अथवा कविता प्रस्तुत करना चाहते है तो अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर 9450432932 पर सुनिश्चित करा ले। अतः आप समस्त साहू समाज के बंधुओ से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर सपरिवार पधार कर होली मिलन समारोह को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि से. नि. एडीएम श्री अमृतलाल साहू जी तथा अति विशिष्ट अतिथि तमकुहीराज विधानसभा के प्रत्यासी श्री उदय नारायण गुप्त जी,श्री गौरीशंकर गुप्त जी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख सेवरही श्री संजय गुप्ता जी, एवम श्री सुरेन्द्र गुप्त जी, एसडीएम श्री रतीराम गुप्त जी,चौरी चौरा के पूर्व चेयरमैन श्री ज्योति प्रकाश गुप्त होंगे।

DlightNews

*आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर ज़ोन की एक बैठक रेल परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 22 मार्च 2022आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर ज़ोन की एक बैठक रेल परिसर में कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईजिसमें ए. आई.जी. सी. के संरक्षक एस. सी. त्रिपाठी, जोनल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जोनल महासचिव शीतल प्रसाद व गोरखपुर  पूर्व - पश्चिम के गार्ड अधिक संख्या में भी उपस्थित रहे।बैठक में विशेष रूप से ट्रॉली बैग से गाड़ी कार्य करने के लिए बाध्य किये जाने के संबंध में चर्चा हुई, बैठक में निर्णय लिया गया कि ट्रॉली बैग के संबंध मे कैट व इलाहाबाद मा.उच्च न्यायालय में इस संबंध में लंबित केस के निर्णय आने तक प्रशासन दबाव में ट्रॉली बैग से कार्य करने के लिए आदेशित न करे के संबंध में एक ज्ञापन पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक व प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक को भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।  इसी क्रम में ए. आई.जी. सी. की तरफ से ज्ञापन महाप्रबंधक के अनुपस्थिति में उनके सचिव को कार्यकारी अध्यक्ष अनिल कुमार ने स...

DlightNews

*विद्वत् महासंघ कि होली मिलन समारोह मानसरोवर मंदिर पर सम्पन्नहोली मिलन आपस में भाई चारा कायम रखने का है त्योहार: पं. बृजेश पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर । विद्वत् जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत महासंघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन अधियारीबाग रामलीला मैदान समिप मानसरोवर मंदिर परिसर मे संगठन के महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य के संचालन मे हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कि अध्यक्षता पं रविन्द्र नाथ मिश्र एवं उपाध्यक्ष आचार्य राजेश मिश्र ने किया।  होली मिलन के दौरान सर्वप्रथम चाणक्य जी कि प्रतिमा पर  पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण किया गया तथा धूप-दीप प्रज्वलित कर पूजा किया गया, तत्पश्चात उपस्थित संगठन के विद्वतजन पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपस में अबीर गुलाल का तिलक लगाकर एक दूसरे पर पुष्प वर्षा कर होली मिलन किये. संगठन महामंत्री पं बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि संगठन द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी प्रेम सौहार्द हेतु होली मिलन समारोह विद्वानों द्वारा किया,चाणक्य जी के सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए उनके बताए हुए मार्गों प...

DlightNews

*ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के द्वारा होली मिलन सम्पन्न* *रिपोर्टर -(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर ।ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के द्वारा गोरखपुर व्यापार कल्याण बोर्ड केराज्यमंत्री श्री पुष्पदंत जैन जी के आवास पर ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी अपने संगठन के साथ उनके आवास पर पहुंचकर होली की शुभकामनाएं दी, और उनके जीवन के लंबी उम्र की कामनाएं की ।सारे संगठन के लोगों ने मिलकर अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामनाओ के साथ ही साथ पूर्व मेयर श्रीमती सत्य पांडे के भी आवास पर पहुंच कर उनको भी होली की बधाई औरशुभकामनाएं दी।साथ हीउन्होंने ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन के सारे पदाधिकारियों को शिष्टाचार के तहत टीका लगाकर और जलपान करा कर संगठन के लोगों को बहुत-बहुत बधाइयां दी ।और ईश्वर से कामना की कि आप लोग खूब आगे बढ़े खूब तरक्की करें ।संगठन आपका खूब आगे बढ़े संगठन के लोगों में सम्मिलित होने वाले सभी  पदाधिकारीयो  के प्रति आभार प्रकट की।ऑल इंडिया ह्यूमन राइट संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी, मीडिया प्रभारी साहब हुसैन, अनिल जयसवाल, करार मिर्जा, अनिल पांडे, राजेंद्र निषाद,...

DlightNews

*होली मिलन समारोह कृष्णा नगर वार्ड संख्या 31 गोरखपुर होली का त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया*  *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।सभी वर्गों के लोगों की आपसी सहभागिता रही। यह त्यौहार सकुशल संपन्न हो गया। विभिन्न जाति, धर्म संप्रदाय के लोगों ने मिलकर के खुशियों के इस त्यौहार  का आनंद लिया. विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों ने होली मिलन का कार्यक्रम रखकर आम जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. जिन्होंने प्रेम और सौहार्द का संदेश दिया। आज कृष्णा नगर बसारतपुर वार्ड संख्या 31  में मुख्य अतिथि राहुल श्रीवास्तव (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी) का माल्यार्पण आशीष शर्मा (संयोजक) एवं गौतम चौहान ने किया ।इस अवसर पर आपने बताया कि नई उम्मीद,नई रोशनी के साथ एक बार आप लोगों ने जो विश्वास किया, हमारी सरकार उन सपनों को पूरा करेगी ।सभी वर्गों को रोटी ,कपड़ा, मकान जो आम आदमी की प्राथमिक आवश्यकता है ,उनको पूरा करेगी. सबका साथ सबका विकास लेकर हम लोग आप लोगों के आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। आज आवश्यकता इस बात कि है ,हम आपसी प्रेम और सौहार्द्र बना...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर 21  2022 को सीआरसी गोरखपुर में विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावक उपस्थित रहे। बता दें डाउन सिंड्रोम एक विकार है, जिसमें बच्चे की बौद्धिक, भाषिक शैक्षिक तथा सामाजिक कार्य क्षमता प्रभावित होती है। जिसकी वजह से वे बच्चे कभी-कभी अपने रोजमर्रा के जीवन यापन में भी असुविधा महसूस करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ कमलेश कुमार पांडे हृदय रोग विशेषज्ञ एवं पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीआरसी गोरखपुर में विभिन्न प्रकार की चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त कर रहे दिव्यांगजनों एवं अभिभावकों के लिए यह घोषणा की कि प्रत्येक मां में एक बार उनकी तरफ से हृदय रोगियों की मुफ्त में जांच सलाह एवं दवा वितरण का काम किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक विशेष शिक्षा श्री नीरज मधुकर ने बच्चों की दैनिक दिनचर्या से संबंधित गतिविधियों का विस्तार पूर्वक विश्लेषण करते हुए उनका उपयोग कैसे किया जाए उसके बारे में अभिभावकों...

DlightNews

*होली प्रेम और सद्भावना का राष्ट्रीय महापर्व है: सुनील पासवान*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर ।न्यू आंनद विहार कालोनी वार्ड संख्या 6 करीमनगर में बड़े धूम-धाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख बत्तौर सरंक्षक  सुनील पासवान थे।न्यू आंनद विहार कालोनी वासियों ने शकुंतला मैरेज हाउस करीमनगर में होली मिलन समारोह में फगुआ गीत गाये और एक दुसरे को अबीर गुलाल लगा कर गले लगाए। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने कहा कि मैं आप सभी लोगों को सबसे पहले होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। होली प्रेम और सद्भावना का राष्ट्रीय महापर्व है जो बड़े खुशहाली पूर्वक मनाया जाता है। अध्यक्ष रविन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि हम सभी कालोनी वासी एक साथ मिलकर होली मिलन समारोह मना रहे हैं। इस कार्यक्रम के संचालक रवि बाब ने किया। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह, मंत्री राजेन्द्र यादव, मिडिया प्रभारी संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र चंद्र सिंह, व्यवस्था प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, प्रचार प्रभारी राजकुमार गुप्ता, डॉ फैसल साहब सहि...

DlightNews

*पूर्वोत्तर रेलवे के चिकित्सा निदेशक मा. बी.एन. चौधरी जी ने केंद्रीय अस्पताल के सभी वार्डो में भर्ती सभी मरिजों से मिले*  *रिपोर्टर-(बी.पी.मिश्र)* गोरखपुर ।पूर्वोत्तर रेलवे के चिकित्सा निदेशक मा. बी.एन. चौधरी जी ने केंद्रीय अस्पताल के सभी वार्डो में भर्ती सभी मरिजों से मिलेऔर संबंधित डॉक्टरों से उनके इलाज के बारे में चर्चा  भी की, तथा अबीर गुलाल लगाकर मरिजो को होली की शुभकामना दी। इसी क्रम में केबिन न.4 में भी गए और उसमें भर्ती गोरखपुर पूर्व मुख्यालय के गार्ड व आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल महासचिव शीतल प्रसाद से मिले तथा हाल चाल पूछे व उनको अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर होली की शुभकामना भी दी। रेलवे अस्पताल के सभी वार्डो में चिकित्सा निदेशक का यह व्यवहार लोगो की चर्चा का विषय बना रहा।कहा जाता है कि रोगी के इलाज में दवा से ज्यादा चिकित्सक के व्यवहार का असर होता है इस कहावत को आज चिकित्सा निदेशक ने अपने व्यवहार से चरितार्थ कर दिया, अस्पताल में भर्ती सभी रेल कर्मी व उनके परिजनों ने चिकित्सा निदेशक के इस नए व्यवहार से प्रसन्न होकर उनको व उनके पूरे परिवार को सुखद होली की शुभकामना ...

DlightNews

*मारवाड़ी प्रीमियर लीग का शानदार आगाज* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर ।मारवाड़ी युवा मंच   द्वारा  मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय एम.जी .इंटर कॉलेज के मैदान पर किया गया।         शाखा अध्यक्ष युवा नवीन पालड़ीवाल ने बताया कि मंच परिवार द्वारा मैत्री कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता एमपील 3 का आयोजन किया जा रहा है ,मुख्य अतिथि मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष श्री अनुराग चाँदवासिया  ने दीप प्रज्वलित कर इस मैत्री प्रतियोगिता का शुभारंभ किया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में बताया कि आपसी सद्भाव बहुत ही अच्छे से इस क्रिकेट प्रतियोगिता में देखने को मिल रहा है इसके लिए सभी मंच परिवार सदस्य बधाई के पात्र हैं इस दूधिया रोशनी में इतनी शानदार क्रिकेट देखने का आनंद ही अलग है मैं सभी को एक अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं । एमपीएल अनुसासन समिति के सदस्य श्री आनंद हरी अग्रवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय डे नाइट क्रिकेट के मुख्य प्रायोजक अग्रवाल गैलेक्सी है,जिन्होंने यह प्रतियोगिता आयोजित की सह प्रायोजक संकट मोचन है, इसमे 5 टीमे...

DlightNews

प्रतापगढ़: *आरा मशीन संचालक की गला रेत कर हत्या, फैली सनसनी, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी*  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ के थाना जेठवारा अंतर्गत ग्राम कांछा में अज्ञात हत्यारों द्वारा आरा मशीन संचालक मनोज कुमार यादव पुत्र गंगा प्रसाद यादव की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करके शव सड़क के किनारे फेंक दिया गया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर सीओ सदर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवाया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि मृतक आरा संचालक मनोज यादव शाम को घर से निकला था सुबह उसकी लाश सड़क के किनारे पाई गई। अज्ञात लोगों द्वारा मनोज यादव की गला रेत कर हत्या करके शव फेंक दिया गया था।  उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक आधा दर्जन हत्याएं हो चुकी हैं। जिले में हो रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं से आम जनता में भय व दहशत का माहौल है। आम जनता पुलिस प्रशासन पर उंगली उठा रही है। लोगों ने शासन प्रशासन सहित डीजीप...

DlightNews

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी नियुक्त किया है ।* *रिपोर्टर-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने पार्टी के एम एल सी प्रत्याशी रजनीश यादव को जीत दिलाने के लिए पार्टी के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे प्रत्याशियों को विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी नियुक्त कियाविधानसभा क्षेत्र वार प्रभारीगण निम्नलिखित हैं । 1 चौरीचौरा कैप्टन बृजेश चंद्र लाल2 पिपराइच अमरेंद्र निषाद 3 कैंपियरगंज श्रीमती काजल निषाद4 चिल्लूपार पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी5 गोरखपुर ग्रामीण पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव6 गोरखपुर शहर श्रीमती सुभावती शुक्ला7 खजनी श्रीमती रुपावती बेलदार8 बांसगांव डॉक्टर संजय कुमार 9 सहजनवा पूर्व विधायक यशपाल रावतजिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने उपरोक्त नेताओं को विधानसभा क्षेत्र वार प्रभारी मनोनीत हुए अपेक्षा किया है कि सभी साथी अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी रजनीश यादव को जिताने में अभी से जुट जाइये।...

DlightNews

खातेगांव तहसील पटरानी मैं भगोरिया हाट बाजार मे आदावासी शामिल हुए वा रंग बिरंगेसाफा बांधकर व ढोल बजाकर खूब नाचे बरसों से परंपरा चली आ रही सरपंच राधेश्याम बारेला ककड़दी रुपेश शर्मा  हरनगांव थाना प्रभारी राजेश बारेला मंत्री गोविंद शर्मा पटरानी कमल बारेलाअन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे  वाइट सरपंच राधेश्याम बारेला कन्नौद से डिलीट न्यूज़ के लिए कपिल लोवंशी कि रिपोर्ट

DlightNews

ग्राम बु दरी मैं बंजारा समाज के वीर योद्धा बाबा लक्खी शाह बंजारा को समर्पित गुरमत समागम किया गया जिसमें विशेष तौर से पधारें सरदार रणजीत सिंह आहूजा जसवीर सिंह गांधी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा इंदौर अवतार सिंह रुपाणा सरदार पुरुषोत्तम सिंह लक्खा बड़वाह सनावद इंदौर पलसूद बिलवा रोड आदि अनेक शहरों से पधार कर सत्संग का लाभ लिया और बंजारा समाज का इतिहास रागी ग्रंथि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रचारक आदि महान हस्तियों ने बाबा लक्खी शाह बंजारा के जीवन के बारे में और गुरु इतिहास के बारे में जानकारी दी धन है गुरु के सिख वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह

DlightNews

Aj chittaranjan thanna ka staff ka gadi chori hogaye hai gadi no hai (JH21L6009) ANUP KUMAR ...REPORT. (ANIMESH SAMANTA CHITTARANJAN WEST BENGAL )

DlightNews

उत्तर प्रदेश  गोरखपुर जाति सूचक शब्द प्रयोग कर मारपीट कर घायल करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार। गोरखपुर: विधानसभा चुनाव में कहे हुए प्रत्याशी को वोट ना देने पर गांव के मनबढ़ों ने एससी -एसटी व्यक्ति को जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर मारपीट कर घायल कर दिया  और  फरार हो गये  जिन्हें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह को निर्देशित किया क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गीडा विनय कुमार सरोज की टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव के दौरान कहे हुए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान न करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए 6 मनबड़ो ने एससी -एसटी व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर फरार हो गए जिनमें एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी अभिय...

DlightNews

डी लाइट न्यूज प्रयागराज से ब्यूरो चीफ अभिषेक पान्डेय कि खास रिपोर्ट                           प्रयागराज के कोराव विधानसभा से बीजेपी के विधायक राजमणि जी को कोराव  विधानसभा से दुबारा विधायक चुना गया जिससे पुरे विधानसभा मे खुशी का माहौल देखा जा रहा है। तमाम बीजेपी कार्य कर्ता ने विधायक को बधाई दे रहे है। जिसमे मेजा प्रमुख श्री गंगा प्रसाद मिश्रा और श्री नारायण पान्डेय पूर्व प्रधान चॉद खम्हरिया

DlightNews

*होलिका दहन 17 व होली 19 मार्च को मनाया जाएगा होलिका की अग्नि का अत्यंत पवित्र मान्यता है: पं बृजेश पाण्डेय* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर ।सामाजिक व धार्मिक संगठन विद्वत जनकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ के महामंत्री पं. बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि हिंदू धर्म में होली का विशेष महत्व है,खुशियों और रंगों का यह त्योहार फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन और उसके दूसरे दिन होली खेलने का उत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन स्नान-दान कर उपवास रखने से मनुष्य के दुखों का नाश होता है और उस पर भगवान विष्णु की विशेष कृपा होती है। दिनांक 17 मार्च दिन बृहस्पतिवार को होलिका दहन भद्रा समाप्ति के पश्चात रात्रि में 12 बजकर 56 मिनट के बाद होलिका दहन किया जाएगा। रात्रि 12 बजे के बाद तिथि 18 मार्च हो जाएगी तथा पूर्णिमा तिथि का मान 18 मार्च को दिन में 1 बजकर 1 मिनट पर समाप्त हो जा रही है.  होलिका दहन पूर्णिमा तिथि में किया जाता है तथा भद्रा न हो इसका भी विचार होलिका दहन में किया ...

DlightNews

*यूपी में का बा का  जबाब दिया गायक राकेश श्रीवास्तव*  *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर 15 मार्च 2022यूपी में का बा का जवाब होली के अंदाज़ में लोक गायक राकेश श्रीवास्तव ने बहुत ही विनोद पूर्ण शैली में दिया है जिसको सोशल मीडिया पर वाइरल देश विदेश के युवा वर्ग द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। लोकप्रियता का आलम यह है कि मात्र 48 घण्टे में इसे 6 लाख से अधिक लोगो द्वारा देखा गया है एवं हज़ारो की संख्या में शेयर किया गया है। इन्होंने अपने जोगीरा के अंदाज़ में केशरिया रंग और बुलडोजर का भी प्रयोग किया है।राकेश ने पूर्व में  योगी जी के सेना चली भी गाया था जो आज भी युवाओं में सर्वाधिक लोकप्रिय है।

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर कांशीराम की जयंती मनाई गई* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)*  गोरखपुर ।समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर कांशीराम की जयंती मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में दलितों, वंचितों एवं शोषितों को अधिकार दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष करने वाले  कांशीराम की जयंती मनाई गई संचालन महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि बहुजन नायक, दलितों, पीड़ितों, शोषितों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले मान्यवर कांशीराम दलितों वंचितों को सशक्त बनाना चाहते थे और उनके पिछड़ेपन को दूर कर उन्हें मजबूत बनाना चाहते थे. काशीराम का मानना था कि सरकार बनाकर और सरकारी नौकरियों में ऊंचे पदों पर काबिज होकर ही दलित  समुदाय का उत्थान हो सकता है. इसी विचार को लेकर उन्होंने बामसेफ संगठन के जरिए दलितों को संगठित करना शुरू किया...

DlightNews

*कौड़ीराम ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप के द्वारा कौड़ीराम ब्लाक के  स्कूलों का निरीक्षण करते हुवे* *रिपोर्टर-(बीपीमिश्र)* गोरखपुर ।  कौड़ीराम ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप के द्वारा कौड़ीराम ब्लाक के  स्कूलों का निरीक्षण करते हुए मिशन प्रेरणा और नई शिक्षा नीति के उपबंध को और आगे बढ़ाने हेतु शैक्षणिक अनु समर्थन एवं शैक्षणिक सपोर्ट किया गया । इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी कौड़ीराम सुरेंद्र प्रताफ  ने कम्पोजिट विद्यालय  डवंरपार पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेलीपार प्राथमिक विद्यालय बेलीपार प्राथमिक विद्यालय  बिस्टौली खुर्द प्राथमिक विद्यालय बिस्टौली बुजुर्ग प्राथमिक विद्यालय मलाव प्रथम प्राथमिक विद्यालय मलाव द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मलाव आदि स्कूलों का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि निरीक्षण किए गए सभी विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता उच्च पाई गई है तथा बच्चों का लर्निंग आउटकम मेंटेन है ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने की कोशिश करने वाले अध्यापकों को अति शीघ्र मेरे द्वारा पुरस्कृत करने की व्यवस्था की जा रही है उनके साथ गए कौ...