Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

DlightNews

बंजारा समाज कीं बुलंद आवाज़ महाराष्ट्र सरकार क़े पूर्व कैबिनेट मंत्री  आदरणीय संजय भाऊँ राठौड़ जीं क़ो जन्मदिन कीं अनंत शुभकामनाएँ संत श्री सेवालाल जीं महाराज का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहें ।

DlightNews

विधानसभा सांवेर ग्राम कंपेल मे महेश कंट्रोल वाले जी के सुपुत्र नवनिर्वाचित सरपंच ओम कंट्रोल वाले के भाई एवं बाबूलाल जी पूर्व सरपंच के छोटे भाई श्रीचिमन सेठजी होटल वाले के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की साथ में ओमप्रकाश चौधरी जी सेठ

DlightNews

*प्रतापगढ़*  *राजस्थान उदयपुर की घटना ने पूरे देश को किया शर्मशार विक्रांत सिंह उर्फ नवीन सिंह* *जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड मांधाता के भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन के द्वारा एक बड़ा बयान दिया गया है उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार की हत्या किसी आतंकवादी घटना से कम नहीं है इस घटना ने पूरे देशवासियों को शर्मसार कर दिया है राजस्थान के प्रदेश सरकार की लापरवाही से यह घटना कारित हुई है राजस्थान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है कन्हैया के हत्यारों का पाकिस्तानी आतंकी संगठन दावते इस्लामी से संबंध यह सिद्ध करता है कि राजस्थान सरकार अलगाववादियों को और आतंकवादियों को संरक्षण दे रही है उक्त बयान के दौरान राजेश कुमार दुबे छेदी सिंह मंडल उपाध्यक्ष भाजपा मांधाता अनिल कुमार सिंह उर्फ पप्पे सिंह जयदीप चंद्र श्रीवास्तव मंडल महामंत्री अल्पसंख्यक मोर्चा के मंडल अध्यक्ष साजिद अली समेत कई भाजपा नेताओने राजस्थान सरकार की निंदा करते हुए कन्हैया कुमार के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है तथा तत्काल प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की म...

DlightNews

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर: चाकू से मारकर हत्या करने के आरोप में वांछित 02 अभियुक्ता को किया गिरफ्तार। गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह मय निरीक्षक सुनील कुमार व पुलिस टीम द्वारा चाकू (कटार) से मारकर हत्या करने वाले अभियुक्त 1.कुसुम यादव पत्नी मुछेन्द्र यादव पुत्री स्व0 नन्दलाल  यादव उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम कुचैटा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर व 2. रीना पत्नी हरिशंकर यादव उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम अडरौली थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर सम्बन्धित मु0अ0सं0-159/22 धारा 323,504 , 34, 324, 302 भादवि थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर को मुखबीर की सूचना पर आज दिनांक 28/6/2022 को समय-12.30 बजे विशुनपुरा रोड जाने वाली सड़क डिघवा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । अन्य विधिक कार्यवाही किया गया  है ।  नाम पता अभियुक्तागण 1.कुसुम यादव पत्नी मुछेन्द्र यादव पुत्री स्व0 नन्दलाल  यादव उम्र लगभग 30 वर्ष ग्राम कुचैटा थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर  2. ...

DlightNews

*अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर आयोजित हुई सीआरसी गोरखपुर में संगोष्ठी।*ब्यूरो-बीपीमिश्र* गौरखपुर।जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर नियमित रूप से ऑनलाइन-ऑफलाइन कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। इसी क्रम में सीआरसी गोरखपुर में आज दिनांक 29 जून 2022 को अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप यूडीएल पर एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी को बतौर वक्ता रेड क्रॉस हिंदू इंस्टीट्यूट सोनीपत के सहायक प्राध्यापक श्री सोम कृष्ण कृष्ण ने अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर चर्चा किया। अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप पर बात करते हुए श्री सोम कृष्ण ने कहा कि हमें सामान्य तथा विशेष बच्चों के अधिगम में एकरूपता लाने के लिए उचित अनुकूलन की जरूरत है ताकि सभी को सीखने का उचित अवसर मिल सके। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज विशेष बच्चों के लिए अधिगम के सार्वभौमिक प्रारूप की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन सीआरसी गोरखपुर...

DlightNews

*सीआरसी गोरखपुर में मनाया गया हेलेन केलर दिवस दिव्यांगजनों ने कला प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर।* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।हेलन केलर के जन्मदिवस के अवसर पर सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगजनों के लिए एक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और उनके अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। दिव्यांगजनों ने कला में अपना हुनर दिखाया। बता दें हेलेन केलर बचपन में ही अपनी श्रवण और दृष्टि शक्ति खो चुकी थी, लेकिन बाद में प्रयास से उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस अवसर पर एक ऑनलाइन वेबीनार का भी आयोजन किया गया। वेबीनार को सीआरसी गोरखपुर के सहायक प्राध्यापक श्री रवि कुमार, श्री राजेश कुमार एवं प्रवक्ता डॉ भारती देवी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। श्री नागेंद्र पांडे तथा अरविंद कुमार पांडे ने कार्यक्रम में अपना सहयोग दिया। इस अवसर पर राज किशोर शुक्ला सहित सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद ...

DlightNews

*अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री समन्वय बनाकर कार्य करें;देवेंद्र कुमार गुप्ता*         *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर, कौड़ीराम । शासन की महत्वपूर्ण योजना स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अध्यापकों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित करके शैक्षणिक कार्य करना चाहिए तब जाकर स्कूल रीडीनेस कार्यक्रम सही मायने में सफल हो पाएगा । उक्त बातें कौड़ीराम ब्लाक के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन देवेंद्र कुमार गुप्ता ने डवांर संकुल में प्राथमिक विद्यालय भस्मा में आयोजित शिक्षक संकुल की बैठक को संबोधित करते हुए अध्यापकों से कहीं । इस अवसर पर एआरपी के द्वारा कक्षा एक में गतिविधि कराई गई और रीडीनेस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यों को स्कूल मैं कक्षा कक्ष में प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर संकुल के विभिन्न अध्यापकों ने विभिन्न प्रकार के टीएलएम सामग्रियों का भी प्रस्तुतीकरण किया, जिससे लर्निंग गैप को कम किया जा सके । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक  वशिष्ठ त्रिपाठी ने किया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप सिंह, विनय सिंह, रेनू पांडेय, सुनीता...

DlightNews

*वरिष्ठ अधिवक्ता काजी हसीबुल हसन अच्छे मियां हुए सुपुर्द - ए - खाक* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर । दीवानी कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बेनीगंज ईदगाह के अध्यक्ष काजी हसीबुल हसन अच्छे मियां का हृदय गति रुक जाने के कारण 26 जून को रात 8 बजे निधन हो गया। निधन की खबर मिलते ही दीवानी और कलेक्ट्रेट कचहरी के अधिवक्ताओं का उनके  बेनीगंज आवास पर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। उनके शुभचिंतकों ने उनके परिवारजनों को ढांढस बाधते रहे। अच्छे मियां के जनाजे की नमाज मुहल्ला - रूद्रपुर में बाद नमाज जोहर दोपहर 1:30 बजे अदा हुई। अच्छे मियां के जनाजे में सभी सम्प्रदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे। बाद नमाज उन्हें गोरखनाथ कब्रिस्तान में सुपुर्द - ए- खाक कर दिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं बेनीगंज ईदगाह के अध्यक्ष काजी हसीबुल हसन अच्छे मियां के अकास्मिक निधन पर महानगर के सामाजिक संगठनों की हुई शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में काजी हसीबुल हसन अच्छे मियां को नमन करते हुए जिला शांति सद्भावना समिति के सचिव डा. सुधाकर पाण्डेय...

DlightNews

*समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा आरती का कार्यक्रमसंगठन का उद्देश्य समाज में  फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाना है* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर । भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक ,संचालक, धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह में चौथे रविवार को गणपति लान ,पिंकी टेंट हाउस ,देवरिया रोड, सिंघड़िया, कूड़ाघाट ,गोरखपुर में महा आरती का क्रम मात्र समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवर श्री के निर्देशानुसार देश स्तर पर नशा विरोधी आंदोलन, जन-जन में निशुल्क दुर्गा चालीसा व आरती का क्रम कराकर समाज के लोगों को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है । महाआरती का क्रम गणपति लान, सिंघड़िया में संपन्न हुआ। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा- गोरखपुर के जिलाध्यक्ष  इंद्रदेव यादव ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में  फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभा...

DlightNews

टीबी मुक्त अभियान के तहत स्वास्थ्य कैंप का किया गया आयोजन -------- प्रतापगढ़ जनपद के सदर ब्लॉक में ग्राम सभा कटरा इंद्र कुंवर के प्राइमरी स्कूल में टीबी स्वास्थ्य कैंप एवं जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त ग्राम वासियों को टीबी रोग के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया एवं ग्रामीणों को बताया गया की टीबी लाइलाज नहीं है इसका  इलाज संभव है। जिसे 2 सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, भूख न लगना, वजन में कमी, सीने में दर्द एवं बलगम के साथ खून का आना यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं। टीबी के मरीजों को सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी दवा मुफ्त दी जाती है एवं सरकार द्वारा मरीजों को उपचार के दौरान निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत रुपए 500 प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी जाती है। यह जानकारी जिला पीपीएम समन्वयक श्री रामेंद्र तिवारी द्वारा बताई गई। टीबी स्वास्थ्य कैंप एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर नायाब अंसारी, डॉ नेहा, रूपेश गुप्ता, आदिल, अजीत,सी एच ओ, एनएम, आशा एवं आंगनवाडी  कार्यकत्री...

DlightNews

*समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने नशा मुक्ति दिवस पर नशीली पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने हेतु प्रधानमंत्री को लिखा पत्र* *समाचार निर्देश ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।      अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केन्द्रीय कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेसवार्ता कर जन जागरूकता संदेश दिये।युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनता को नशीले पदार्थ का सेवन ना करने कि सलाह दिये तथा कहे कि व्यक्ति नशा का सेवन कर अपने साथ साथ परिवार व समाज के लोगों के जान को दाव पर लगा रहा है,समाज से नशा मुक्त होना तभी सम्भव है जब सरकार इस पर कठोर कदम उठायेगी. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने नशा जैसे सामाजिक अभिशाप को देश व प्रदेश प्रतिबंध लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक सूत्री मांग पत्र प्रेषित किये जो समाज व देश हित में उपयोगी साबित होगा. युवा समाजसेवी ने कहा कि दिवस पर मात्र जनमानस को जाग...

DlightNews

*राजस्व टीम के सीमांकन के बाद भी ग्राम समाज की नाली का निर्माण नहीं हुआ* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। बांसगांव तहसील के सुमही गांव में ग्राम समाज की नाली निर्माण हेतु राजस्व टीम के सीमांकन के बाद भी आज तक नाली का निर्माण कार्य नहीं शुरू हुआ। उल्लेखनीय है उक्त गांव में कुछ भू माफियाओं द्वारा आराजी संख्या 120 में अवैध अतिक्रमण करके सार्वजनिक नाली को पाट कर बंद कर दिया गया है। जिससे भीषण जलजमाव व गंदगी से संक्रामक बीमारियां फैल गई हैं जिसको लेकर ग्राम वासियों द्वारा विगत 5 वर्षों से लगातार पत्रों एवं समाचार पत्रों के माध्यम से शासन एवं प्रशासन को  अवगत कराया जा रहा था जिस को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम बांसगांव द्वारा विगत 13 जून 2022 को राजस्व निरीक्षक नागेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में एक राजस्व टीम को उक्त गांव में भेजकर नाली निर्माण हेतु सीमांकन करने को कहा गया जिस के क्रम में ग्राम प्रधान तथा ग्राम वासियों की उपस्थिति में एक प्रस्ताव पारित करके सार्वजनिक नाली को मुख्य सड़क के मध्य से भूमिगत नाली निर्माण करके दक्षिण तरफ शिव मंदिर के बगल में स्थित ग्राम समाज की नाली में मिला दिया जाएगा।...

DlightNews

मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन 'वृक्ष मित्र' अभियान के तहत पौधे लगाकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश - अभाविप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद के एनआईटी नगर इकाई द्वारा मिशन 1 करोड़ प्लांटेशन 'वृक्ष मित्र' अभियान के तहत फरीदाबाद जिले के कार्यकर्ताओं ने  डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट और विक्टोरा फाउंडेशन  के साथ मिलकर पौधा वितरण व पौधारोपण किया। जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे ने बताया कि शास्त्रों में लिखा गया है कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान है। पर्यावरण सुधार और पौधारोपण कर देश-प्रदेश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में अपना योगदान दें। मानव अस्तित्व के लिए पेड़ जीवनदायिनी धरोहर है, सभी एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। जिला प्रमुख सरोज कुमार अभाविप ने कहा लगातार हो रहे शहरीकरण के कारण पेड़ों की कटाई की जा रही है, जिसके कारण हमारे शहर की गिनती आज सबसे प्रदुषित शहरों में की जा रही है, जिसके कारण हमारे पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए, सभी को अधिक से अधिक नीम, बड़, के पौधे लगाने चाहिए। जिला संयोजिका गायत्री राठोड़ ने कहा कि आज विद्यालय परिसर में 21 पौधे लगाए ...

DlightNews

बोईसर MIDC चा विचार केला तर ही MIDC स्थानिक कामगारांच्या हक्काची असून, अलीकडे ठेकेदारी पद्दत आल्या मुळे व राजकारणा मुळे स्थानिकांना दाबले जाते...अशीच एक कंपनी ची गोष्ट आहे....👉 *बेस्ट सेलर* 👈ही कंपनी बाहेर देशातली होती ती आपल्या बोईसर midc मध्ये 2012पासन चालू झाली होती.ह्या कंपनी मधे 95%स्थानिक कामगार काम करत होते..काही कारणाने ही कंपनी भिवंडी इथे स्तलंतरित झाली परंतु बोईसर midc मधील आपल्या स्थानिक कामगारांचा हिशोब मात्र न देता काही राजकारणी लोकांच्या च्या साथीने भिवंडी ला स्थायिक झाली तेही कोरोना च्या कालावधीत(ऑगस्ट 2020)मध्ये परंतु तेथील कामगारांना त्यांचा फुल्ल अँड फायनल न देता ह्या सर्व्या गोष्टी झाल्या....मग ह्या कामगारांनी आपल्या परीने सर्व पक्षाकडे धाव घेतली हिशोब च्या विषय पण कोणीच त्यांना मद्दत केली नाही बघता बघता 1वर्ष झाले तरी हिशोबाचा विषय ही बंद झाला ...मग एक नवीन नाव समोर आले होते , जो फक्त आणि फक्त कामगारांची  बाजू घेतो, आणि न्याय देतो👉 *विशाल दादा मोहोड 👈 राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (महाराष्ट्र सहसचिव कामगार* *सेल* )ह्यांच्या समोर ह्या विषयी चर्चा केली असता 😍त्...

DlightNews

ग्राम पंचायत सबलाना में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम होने करीब 700   बच्चों का भविष्य हो सकता हैं खराब नजदीक स्कूल नही होने कारण ब गरीबी होने की वजह से भी कुछ बच्चों को बैठना पड़ सकता है घर  हर परिवार सक्ष्म नही है प्राइवेट स्कूलों  में बच्चों को पढ़ा सकें  ग्राम पंचायत सबलाना निवासी सामाजिक कार्यकर्ता  नरेश चौहान ने माननीय मंत्री जी से पत्राचार के जरिए दोनो तरह के स्कूल हिंदी  मीडियम ब इंग्लिश मीडियम चालू कराने की मांग की ह

DlightNews

पूर्ण स्थानांतरण सूची--- अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने  संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने   सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति तिवारी अमेठी एसडीएम बने  अंशुमान सिंह अयोध्या, दिव्या सिंह आगरा में एसडीएम बनी  कार्तिकेय सिंह लखीमपुर, सिद्धार्थ चौधरी मथुरा में एसडीएम बने शिवम सिंह और सिद्धार्थ पाठक गोरखपुर में एसडीएम बने इला प्रकाश एसडीएम हापुड़, अंजली सिंह एसडीएम मैनपुरी बनी  सना अख्तर मंसूरी एसडीएम जालौन, नीतू रानी एसडीएम मथुरा बनी अखिलेश कुमार यादव एसडीएम बलिया, नीलिमा यादव एसडीएम कानपुर देहात बनी  प्रीति सिंह एसडीएम बाराबंकी, अभिनव कुमार यादव एसडीएम सीतापुर बने अभिनव द्विवेदी एसडीएम बुलंदशहर, विकल्प एसडीएम फिरोजाबाद बनी  युगांतर त्रिपाठी एसडीएम मैनपुरी बने रितु रानी एसडीएम बिजनौर, अजीत प्रताप सिंह एसडीएम रायबरेली बने उदित नारायण सिंगर, शिवेंद्र कुमार वर्मा एसडीएम उन्नाव बने विकास यादव एसडीएम बांदा, सत्येंद्र सिंह एसडीएम मैनपुरी बने राखी वर्मा एसडीएम सीतापुर, ऋषभ पुंडीर एसडीएम अलीगढ़ बने  कुणाल एसडीएम सिद्धार्थ...

DlightNews

*सहजनवा के छात्र सत्यम कुमार ने नवोदय की प्रारम्भिक परीक्षा में मारी बाजी* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बेसिक शिक्षाधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुअपाती की रसोइया श्रीमती कुसुम देवी के पुत्र सत्यम कुमार   छात्र कक्षा 8, इस वर्ष 2022- 23 में आयोजित कक्षा 9 की नवोदय प्रवेश  परीक्षा उत्तीर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और कुछ, आवश्यक सामाग्री, देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सत्यम कुमार को शुभकामना देते हुए कहा कि सत्यम कुमार ने ये परीक्षा उत्तीर्ण कर सहजनवा ब्लॉक के कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेकुअपाती का ही मान नही बढ़ाया बल्कि पूरे ब्लॉक एवं बेसिक के प्रबंधतंत्र एवं ज़िले का भी मान सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी की सराहना की एवं शैक्षिक गुणवत्ता लाने के लिये साधुवाद दिया।  इस अवसर पर सहजनवा ब्लॉक के खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह, कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर के  नृपेंद्र सिंह, टेकुआपाती विद्यालय की सहायक अध्यापिका श्रीमती नुसरत जहाँ और अ...

DlightNews

*अधिगम अक्षमता सप्ताह के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।अधिगम अक्षमता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत  सीआरसी गोरखपुर में एक दिवसीय अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों के अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी में सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार अधिगम अक्षमता की पहचान के बारे में बताते हुए कहा की अधिगम अक्षमता में बहुत सारे बच्चों में लिखने तथा पढ़ने की समस्या पाई जाती है जिससे उनका बचाव किया जा सकता है। विशेष शिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर ने अधिगम अक्षमता एवं समावेशन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अधिगम अक्षमता के बच्चों को अधिक से अधिक सामाजिक कार्यों में भाग लेने का अवसर देना चाहिए। सीआरसी गोरखपुर के नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राजेश कुमार ने अधिगम अक्षमता के कारण तथा पहचान के बारे में बताते हुए कहा कि अधिगम अक्षमता आनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं । पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने अधिगम अक्षमता के सामाजिक प्रभ...

DlightNews

*भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती चित्रा देवी की अध्यक्षता में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया*,।  * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर 23 जून,भाजपा के दिशा निर्देश का अनुपालन करते हुए भाजपा मालवीय नगर मंडल के मंडल मंत्री सुधाकर सिंह यादव के आवास मोहद्दीपुर दक्षिणी में भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती चित्रा देवी की अध्यक्षता में स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के वलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिकों द्वारा उनके चित्र पर माल्यर्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई।बैठक को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी ने कहा कि हमे गर्व है कि मा. मोदी सरकार ने धारा 370 को समाप्त कर जम्मू व कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग सही मायने में बनाया। शायद आज की नई पीढ़ी को ज्ञात न हो भारत के स्वतंत्र होने के बाद भी आम भारतीय नागरिक को जम्मू कश्मीर बिना अनुमति के जाने पर रोक थी, इसी का स्व.श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने विरोध किया और उन्हें कारागार में डाल दिया गया, जहां संदेहास्पद स्थिति में उ...

DlightNews

*अधिगम अक्षमता सप्ताह के अंतर्गत सीआरसी गोरखपुर में आयोजित हुई ई-परामर्श श्रृंखला 188* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।इस समय पूरे देश में अधिगम अक्षमता सप्ताह चल रहा है। 18 से 24 जून 2022 तक चलने वाले इस सप्ताह के अंतर्गत आज सीआरसी गोरखपुर में अधिगम अक्षमता वाले छात्रों के शिक्षण विषय पर ई-परामर्श श्रृंखला 188 का आयोजन किया। इस अवसर पर मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के सहायक प्राध्यापक श्री सर्व दत्त आनंद ने अधिगम अक्षमता वाले छात्रों का के आकलन और आकलन रिपोर्ट के आधार पर उनके शिक्षण की बात कही।श्री आनंद ने कहा कि अधिगम अक्षमता वाले बच्चों को सही तरीके से शिक्षित किया जा सकता है। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार ने कहा कि आज बड़ी संख्या में अधिगम अक्षमता वाले छात्र अपनी शिक्षा के दौरान असुविधा महसूस करते है जिसमें कुछ को लिखने में कुछ को पढ़ने में समस्या होती है। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री नीरज मधुकर सहायक प्राध्यापकविशेष शिक्षा ने ...

DlightNews

*बाल प्रशिण शिविर में संगीतमय नाटक की हो रही तैयारी*   * ब्यूरो-बीपीमिश्र*   गोरखपुर । भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 जून से  बाल प्रशिक्षण शिविर एवं संस्कार कार्यशाला जो सरस्वती शिशु मंदिर बालिका विद्यालय सूरजकुंड में आयोजित है ,कार्यशाला में बच्चे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन गाथा पर संगीतमय नाट्य प्रस्तुति तैयार कर रहे है।पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे वे कवि, शायर अनुवादक, बहुभाषा भाषी ,इतिहासकार और साहित्यकार भी थे, प्रसिद्ध "काकोरी कांड "के प्रमुख योजनाकार के रूप में ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और मात्र 30 वर्ष की आयु में 19 दिसंबर सन 1927 में गोरखपुर जेल में उनको फांसी दे दी गई थी ।बाल कार्यशाला में इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह और मानवेंद्र त्रिपाठी बच्चों को अभिनय के तकनीक एवं गुण के साथ साथ इस नाट्य प्रस्तुति को तैयार करा रहे हैं । इनके अलावा वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र रं...

DlightNews

*एसपी ट्रैफिक और आरटीओ  द्वारा नर्सिंग की छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने की दिलाई गयी शपथ* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। _नर्सिंग की छात्राओं को यातायात व्यवस्था के संचालन, आईटीएमएस कन्ट्रोल रूम के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमो का कड़ाई से पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गयास्कूल ऑफ नर्सिंग गंगोत्री देवी एवं गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय के संयुक्त  तत्वावधान में बुधवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह , विशिष्ट अतिथि अनिता सिंह व यातायात निरीक्षक मनोज कुमार राय थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने किया। आभार ज्ञापन स्कूल ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य लोरिटा याकूब ने व महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ प्रियंका त्रिपाठी ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सड़कों को आम नागरिकों के सुगम यातायात हेतु अतिक्रमण से मुक्त रखना तथा रोड सेफ़्टी नियमो का पालन...

DlightNews

*अनाथालय एवं मलिन बस्ती के बच्चों के साथ जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने किया धमाल*  * ब्यूरो-बीपीमिश्र*  गोरखपुर 22 जून 2022 को ओरियन मॉल में जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने अनाथालय एवं मलिन बस्ती के बच्चों संग देखी जुरासिक वर्ल्ड मूवी जिसमें की मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शहर के जाने-माने शिशु रोग विशेषज्ञ राज्यसभा सदस्य डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बच्चों के साथ मूवी देख कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संस्था अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया कि आज जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने शहर के एशियन सहयोगी संस्था एवं लालडिग्गी स्थित मलिन बस्ती के 85 से अधिक बच्चों को मूवी दिखाई गई एवं जलपान कराया गया जिसके बाद बच्चों की खुशी देखने लायक थी एवं मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्यसभा सदस्य डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बच्चों को खूब हंसाया एवं साथ बैठकर मूवी देखी गोरखपुर चेंबर ऑफ ट्रेडर्स के अध्यक्ष श्री अनूप किशोर अग्रवाल एवं जेसीआई के मंडल अध्यक्ष जेसी हिमांशु अग्रवाल ने भी बच्चों संग मूवी देखी।मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राज्यसभा सदस्य माननीय डॉक्टर राधा मोहन दास अ...

DlightNews

*कंपोजिट विद्यालय सिकटौर की छात्रा आराध्या विद्याज्ञान सीतापुर में चयनित* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर की छात्रा कुमारी आराध्या का चयन विद्याज्ञान सीतापुर में हुआ है, जिसका श्रेय आराध्या की मेहनत और कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर को जाता है। आज  विद्यालय परिवार व खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया रमेंद्र कुमार सिंह ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर के द्वारा भव्य समारोह में आराध्या के मनोबल को उत्साहित करने के लिए उसे स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शिक्षा उपयोग में आने वाली अनेक सामाग्री देकर सम्मानित किया गया तथा आराध्या के परिवार के सदस्यों को साधुवाद दिया गया क्योंकि आराध्या की बुनियादी शिक्षा के लिए उन्होंने परिषदीय विद्यालय का चयन किया इससे न केवल कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर खोराबार का मान सम्मान बढ़ा, बल्कि पूरे ब्लॉक एवं बेसिक शिक्षा के प्रबन्ध तंत्र एवम ज़िले का भी मान सम्मान बढ़ा है इसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी के अपने दायित्यों के समर्पण से कम्पोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकटौर के समर्पित अध्या...

DlightNews

*योग दिवस पर सम्मानित हुए इमामब डॉक्टर सौरभ पांडेय* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादा नशीन एवं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैयद अदनान फरुख अली शाह मियां साहब से योग दिवस के अवसर पर धरा धाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने उन्हें मिलकर उनके जन्मदिन को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया साथ ही साथ  योग करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों  से किए गए अपील के लिए सम्मानित किया ।इस अवसर पर धराधाम प्रमुख सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि मियां साहब सदैव आपसी भाईचारे के लिए तत्पर रहते हैं। ई.मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मियां साहब को हिंदू मुस्लिम दोनों समाज में गोरखपुर में समान रूप से स्वीकार किया जाता है और उनके प्रति अपनी आस्था सभी धर्म और जाति के लोग रखते हैं ।इस अवसर पर डॉ. एहसान अहमद ने कहा कि इमामबाड़ा स्टेट की संस्कृति 400 साल पुरानी है जो गोरखपुर शहर की संस्कृतिक विरासत का हिस्सा भी है ।इस अवसर पर भारतीय अपना समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन सिंह सूर्यवंशी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी...

DlightNews

*पतंजलि योगपीठ द्वारा वी पार्क में आयोजित हुआ वृहद योग शिविर* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर पतंजलि योगपीठ के  तत्वावधान में आज गोरखपुर शहर के राजकीय उद्यान वी पार्क में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के हजारों संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग कार्यक्रम में उपस्थित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर योग को प्रसारित करने में सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.तत्पश्चात सर्वप्रथम प्रणायाम व योगासन का शुभारम्भ गायँत्री मंत्र व महामृतुंज्य मत्र के एक स्वर मे उच्चारण से प्रारम्भ हुआ ततपश्चात भाॅत्रिका प्रणायाम, कपालभाति,बाह्य प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भ्राँमरी,उदगीथ, प्रणव ध्यान, अग्नी, उज्जयी,सिंहासन, पवनमुक्ता आसन,भुजंग आसन,सूर्यनमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन,भुजंगासन,मंडूकासन,गोमुखासन, मर्कटासन तथा वक्रासन आदि किया गया. योगाभ्यासियों द्वारा अन्त मे शांति पाठ का एक स्वर मे उच्चारण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।यो...

DlightNews

*सेफ सोसाइटी ने इंटरनेशनल योगा डे के उपलक्ष्य में वंचित समुदाय के बच्चो के साथ प्रोग्राम आयोजित किया I*  * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।संस्था की स्टाफ शर्मीला गुप्ता एवं अंशिका ओझा द्वारा अन्तोदय सेंटर पर बच्चो को योगा कराया गया जहाँ बच्चो को अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है I बच्चो के साप्ताहिक कोर्स एवं सिलेबस के अतिरिक्त प्रतिदिन बच्चो को क्लास आरम्भ करने से पहले  योगा एवं मैडिटेशन कराया जाता है, जिससे बच्चे प्रसन्नचित एवं प्रफुल्ल रहें और ध्यान लगा कर पढाई एवं दूसरी गतिविधियों में भाग ले सकेंI नियमित योगा एवं मैडिटेशन कराने के कारण बच्चो के स्वास्थ्य में सुधार आया है एवं अब एक्टिव हों कर वह हर गतिविधियों में हिस्सा लेते हैं  साथ साथ बच्चो को योगा करने में प्रशिक्षित कर दिया गया है कि स्वयं वह दुसरे बच्चो को योगा एवं मैडिटेशन कराते हैं I सेफ सोसाइटी जो पिछले 16 वर्षो से बाल अधिकार,  महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र मे कार्यरत है I संस्था का मुख्य केंद्र विभिन्न कठिन परिस्थितियों में रहने वाले वंचित समुदाय के साथ कार्य करना है जैसे कि झुग्गी झोपड़ी मे निवा...

DlightNews

*मन मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा कि प्राप्ति के लिए करें योग-कुलदीप पाण्डेय* * ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।     आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर पतंजलि योगपीठ के  तत्वावधान में आज गोरखपुर शहर के राजकीय उद्यान वी पार्क में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के हजारों संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग कार्यक्रम में उपस्थित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर योग को प्रसारित करने में सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.तत्पश्चात सर्वप्रथम प्रणायाम व योगासन का शुभारम्भ गायँत्री मंत्र व महामृतुंज्य मत्र के एक स्वर मे उच्चारण से प्रारम्भ हुआ ततपश्चात भाॅत्रिका प्रणायाम, कपालभाति,बाह्य प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भ्राँमरी,उदगीथ, प्रणव ध्यान, अग्नी, उज्जयी,सिंहासन, पवनमुक्ता आसन,भुजंग आसन,सूर्यनमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन,भुजंगासन,मंडूकासन,गोमुखासन, मर्कटासन तथा वक्रासन आदि किया गया. योगाभ्यासियों द्वारा अन्त मे शांति पाठ का एक स्वर मे उच्चारण क...

DlightNews

*नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को बढ़ाना होगा;रमेन्द्र कुमार सिंह* * ब्यूरो-बीपीमिश्र*      गोरखपुर।पाली । ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई जिसकी  अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  रमेंद्र कुमार सिंह  ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि  हमें नई शिक्षा नीति पर ध्यान देना होगा और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को बढ़ाना होगा । आगे उन्होंने कहा हमें समुदाय को जोड़ते हुए अपने विद्यालय में नये छात्र नामांकन को बढ़ाना होगा और यह ध्यान देना होगा कि हमारे ग्रामसभा का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि शिक्षित बच्चा ही एक योग्य नागरिक बनता है और समाज निर्माण में अपना योगदान देता है ।  हमें घर- घर जाकर शिक्षा के महत्व को बताना होगा जिससे अभिभावक जुड़े और अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ।  समुदाय की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि समुदाय से समाज का निर्माण होता है हमे समुदाय को अपने विद्यालयों से जोड़ना होग...

DlightNews

रेलवे कर्मचारियों ने नम आंखों से नीरज सोमवंशी के उज्जवल भविष्य की कामना की फोटो-01 प्रतापगढ़  कुंवर नीरज सोमवंशी के विदाई समारोह में अमेठी रेलवे स्टेशन पर साथियों ने नम आंखों से विदाई की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उनकी लोकप्रियता, शालीनता, विनम्रता साथियों में चर्चा का विषय हमेशा बना रहेगा।  जहां साथियों ने कुंवर नीरज सिंह को फूल मालाओं से शुसोभित कर भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया वही साथियों से अलग हो रहे कामर्शियल इंस्पेक्टर प्रमोशन हुआ है।  कुंवर नीरज सिंह भावुक हो गए उन्होंने कहा सबके साथ में नौकरी में बिताए हर एक पल हमेशा मेरे दिल में सभी साथियों की यादें तरोताजा करता रहेगा और सभी साथी सदैव मेरे दिल में बने रहेंगे। समारोह में मुख्य रूप से स्टेशन अधीक्षक मो०शहबाज मुज्जफर, सीसीएस  एस बी सिंह, प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल सीएस मिश्र जी, सिग्नल इंस्पेक्टर  कुणाल ,सहायक स्टेशन मास्टर सतीश सिंह ,सहायक स्टेशन मास्टर श्रीवास्तव जी, कुंवर साहब का स्थान ग्रहण करने वाले  राजेन्द्र कुमार पाण्डेय  सब इंस्पेक्टर  शिवसागर सिंह, टीटी ...

DlightNews

टीबी मुक्त बनाने के लिए कराया गया कैंप का आयोजन ----- आज दिनांक 20.06.2022 को प्राथमिक विद्यालय पूरे पितई सदर प्रतापगढ़ में एक टीबी स्वास्थ्य कैंप एवं जन जागरूकता अभियान आयोजित किया गया, जिसमें जिसमें क्षय रोग से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य कैंप में आए हुए मरीजों को जिनको 2 सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार,वजन कम होना,भूख ना लगना,सीने में दर्द एवं बलगम में खून आना। आदि लक्षण हो तो उन्हें जांच के लिए अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाकर एस एम (एल.टी.) द्वारा बलगम की जांच कराने के लिए कहा गया टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु 10 व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें  स्पुटम कप दिया गया टीबी जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आम जनमानस को सरकार द्वारा मिलने वाली टीबी की समस्त जांच एवं उपचार निशुल्क है एवं सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच एवं इलाज की सुविधा है और टीबी के उपचार प्राप्त कर रहे मरीजों को निश्चय पोषण योजना के अंतर्गत रुपए 500 प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दी जाती है। टीबी के मरीजों को टीबी की दवा पूर्ण करने की सलाह दी गई।अगर मरीज इलाज पूरा नहीं क...

DlightNews

क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत सबलाना के ग्राम विरार में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा लिंकेज  कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में सभी सरकारी योजनाओं के बारे में सभी ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को जानकारी दी गई और जोड़ा गया जैसे कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना सुकन्या योजना अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में कामा ब्लॉक के सेंटर मैनेजर सौरभ चौधरी ने सभी ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी इस कैंप मे, डीईओ महेश कुमार और  काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में मारपीट व हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार। सहजनवा गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर नियंत्रण रखने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के प्रवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक सहजनवा अंजुल कुमार चतुर्वेदी के नेतृत्व में  उ0नि0 विनय कुमार सिंह मय हमराह कां0 नवीनचन्द शुक्ला के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित में मामूर थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 92/2022 धारा 307, 323, 325, 504, 506 थाना सहजनवां गोरखपुर में वांछित अभियुक्त बृजेश यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी ग्राम व पोस्ट डुमरी निवास थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर को समय 14.50 बजे, भीटीरावत थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार किये गये अभियुक्तः- बृजेश यादव पुत्र दलसिंगार यादव निवासी ग्राम व पोस्ट डुमरी निवास थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर ि स्थानः- भीटीरावत थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर  गिरफ्तारी का दिनांक व समयः- दिनांक 18.06.2022  समय 14.50 बजे...

DlightNews

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली _______________________ सभी मदरसों में बच्चों को कुछ नई बातें सिखाई जाएं  जिससे कि बच्चे और अधिक जागरूक हो : जिलाधिकारी ---------------------------- बरेली 16 जून। जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि जनपद के मदरसों में बच्चों की शिक्षा की तरफ उचित ध्यान दिया जाए। उन्होंने सभी मदरसों से अपील करते हुए कहा कि मदरसों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ आधुनिकता की बातें भी सिखाई जाएं ताकि मदरसों के बच्चे और अधिक जागरूक हो। जिलाधिकारी आज पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त मान्यता तथा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षकों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण सहित सभी मदरसों के शिक्षक तथा धर्मगुरु उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखे हुए हैं जो सोशल मीडिया पर गलत मैसेज भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि मदरसों में शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को यह कहा जाए कि जुमे की नमाज पढ़कर सीधे अपने घर पर ही जाएं, किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन में...

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर गोरखपुर में भाजपा विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास।  सहजनवा गोरखपुर। पाली क्षेत्र के घघसरा नहर पुलिया से डोहरिया कला (पाली) नहर चौराहे तक लगभग 5.850 किलोमीटर लंबी सड़क जो दर्जनों गांव को जोड़ती है, जिसका शिलान्यास सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ल ने 12 जून 2022 रविवार को नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण हो जाने से इससे जुड़े हुए गांव के आवागमन में काफी सुविधा होगी तथा  आसपास के गांव के लोग भी इसका लाभ उठा सकेंगे। सड़क बन जाने से नहर के पटरी की मजबूती भी बढ़ जाएगी । सड़क के सटे जिन किसानों का खेत है वह भी अपने नकदी फसल उगा कर आवागमन सुविधा उपलब्ध होने से बाजार तक अपनी फसल आसानी से पहुंचा सकेंगे। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के पिछड़ा  प्रकोष्ठ वर्ग के प्रदेश उपाध्यक्ष रामजीयावन मौर्य ने कहा कि यह सरकार जनता के कल्याण के लिए जितना हो सकेगा वह करेगी। किसी भी शहर गांव तथा देश के विकास के लिए परिवहन तथा नेटवर्किंग सुविधाओं का होना आवश्यक है जिससे हम समय अनुसार अपने संसाधन के माध्यम से अपनी उत्पादन को बाजार तक ...