*समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा आरती का कार्यक्रमसंगठन का उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाना है* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर । भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक ,संचालक, धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह में चौथे रविवार को गणपति लान ,पिंकी टेंट हाउस ,देवरिया रोड, सिंघड़िया, कूड़ाघाट ,गोरखपुर में महा आरती का क्रम मात्र समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवर श्री के निर्देशानुसार देश स्तर पर नशा विरोधी आंदोलन, जन-जन में निशुल्क दुर्गा चालीसा व आरती का क्रम कराकर समाज के लोगों को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है । महाआरती का क्रम गणपति लान, सिंघड़िया में संपन्न हुआ। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा- गोरखपुर के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभा...