Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

DlightNews

*क्रिसिल फाउंडेशन मनीवाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया* दिनांक 30August 2022 को ब्लॉक कामां के ग्राम पंचायत बरौली दाऊ ग्राम में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा एक लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया  इस कैंप में क्रिसिल फाउंडेशन से सेंटर मैनेजर सौरभ चौधरी ने बैंकिंग योजनाएं के बारे में लोगों को जानकारी दी जिसके अंतर्गत उन्होंने फ्रॉड डिजिटल बैंकिंग इसके अलावा पीएनबी द्वारा चलाए जाने वाला स्वरोजगार कार्यक्रम एफएलसी के बारे में बताया इस के अलावा  लिंकेज कैंप में सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। BRKGB बैंक बीसी,महेश कुमार डाटा एंट्री ऑपरेटर,फील्ड कोऑर्डिनेटर आरती,प्रिया  आदि  इसके अलावा इस कैंप में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया तथा इसमें कुल लिंकेज  Total 101 लोगो का लिंकेज किया गया जिस मे पीएमजेजेबीवाई 42 पीएमएसबीवाइ 50 एसएसबाई 9

DlightNews

*बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़* *मान्धाता ब्लॉक में चरम पर पहुंचा भ्रष्टाचार,सगे संबंधी की फर्म बनाकर,हड़प लिया जा रहा जनता का पैसा* *ब्लॉक मांधाता में अधिकांश फर्में  प्रधान सचिव व ब्लॉक के कर्मचारियों के रिश्तेदारों के नाम से है दर्ज जिस पर हो रहा है बड़ा खेल* *ब्लॉक मांधाता बुआपुर रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत लाल बहादुर पाल अपने सगे संबंधी के नाम से गुरु कृपा इंटरप्राइजेज फर्म बनाकर पूरे ब्लॉक में कर रखा है कब्जा इस फर्म पर होता है लाखों करोड़ों रुपए का भुगतान जबकि इसका धरातल पर नहीं है कोई दुकान* *ब्लॉक में रोजगार सेवक बुआपुर लाल बहादुर पाल की हनक ऐसी है कि ब्लॉक मांधाता ही नहीं बल्कि अन्य ब्लाकों में भी अधिकांश भुगतान होता है गुरु कृपा इंटरप्राइजेज पर* *रोजगार सेवक ब्लॉक के अधिकारियों से सांठगांठ कर जमकर कर रहा है पैसों का बंदरबांट और सरकारी खजाने में लगा रहा है पलीता* *मांधाता ब्लॉक का अगर कराया जाए सत्यापन तो कई फर्मे मिलेंगी फर्जी जिसका धरातल पर नहीं है कोई नामोनिशा लेकिन फिर भी लाखो करोड़ों रुपए का होता है इस फर्म पर भुगतान* *ब्लॉक मांधाता के अधिकारियों ने पाल रखे हैं भ्रष्टाचार म...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम माता बरोड़ी में  रवि जाधव जी के पिता श्री मोहनलाल जाधव जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की  साथ में ईश्वर सिंह सिसोदिया जी प्रभु श्री हरि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राज ललन यादव की खास रिपोर्ट*         *ब्रेकिंग न्यूज़* *02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया* *श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस ने 02 अभियुक्तों को 23 लीटर अवैध कच्ची शराब महुआ निर्मित के साथ गिरफ्तार किया ।*  *(i).   उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द थाना राजापुर* तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त भगवानदीन पुत्र किशोर निवासी चनहट थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को 15 लीटर कच्ची अवैध कच्ची शऱाब के साथ गिरफ्तार किया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।  *बरामदगीः-* 15 लीटर अवैध कच्ची  शऱाब  *बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-* 1. उ0नि0 श्री सूबेदार बिन्द थाना राजापुर  2. आरक्षी वृन्दावन पाल 3, आरक्षी विजय पटेल 4. आरक्षी अशोक कुमार *(ii).  उ0नि0 श्री कन्हैयाबक्श सिंह थाना कोतवाली कर्वी* तथा उ...

DlightNews

ब्यूरो रिपोर्ट    ब्यूरो चीफ राघवेंद्र  परमार जगदीश प्रसाद बने राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ भरतपुर के ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा एडवोकेट द्वारा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जगदीश प्रसाद शर्मा निवासी सिरौद्र को युवा ब्लॉक  उपाध्यक्ष रुदावल के पद पर नियुक्त किया गया है जगदीश प्रसाद ब्राह्मण समाज में एकता लाएंगे व युवाओं को ब्राह्मण महासंघ से जोड़कर युवाओं में हो रही कुरीतियों को दूर करेंगे विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान से युवाओं के लिए रोजगार संबंधी योजनाओं का लाभ युवा को दिलाने में सहयोग करेंगे जगदीश प्रसाद की नियुक्ति से ब्राह्मण समाज व राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने हार्दिक बधाइयां दी यह जानकारी युवा ब्लॉक महासचिव रुदावल कन्हैयालाल शर्मा द्वारा दी गई

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम खुड़ैल बुजुर्ग में शिवनारायण पाण्डे जी के छोटे भाई एवं नारायण,दिपक जी के पूजनीय पिताजी सत्यनारायण पाण्डे जी के निधन पर  शोक संवेदना व्यक्त की साथ में जनपद उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी जी, जनपद सदस्य ठाकुर राजेंद्र सिंह पंवार जी प्रभु श्री हरि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे

DlightNews

************* *ड्लाईट न्यूज गरीब की आवाज एमपी देवास से स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट* *शासकीय मॉडल स्कूल बागली में डी.पी.टी./टी' डी. टीकाकरण अभियान का शुभारंभ  किया गया ।* (देवास बागली)*राजेंद्र योगी  आज बागली ब्लॉक  में मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सक अधिकारी डॉ विष्णुलता उइके शासन के निर्देशानुसार मॉडल स्कूल के प्राचार्य तथा विशेष अतिथियों के सानिध्य में मॉडल स्कूल बागली में डीपीटी एवं टीडी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।  इस अभियान में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सीमा कमल यादव एवं उपाध्यक्ष श्रीमति आरती विपिन शिवहरे , विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि तथा अमित धूलिया पार्षद नगर पंचायत बागली रहे। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रजलित कर अतिथियों द्वारा हितग्राही छात्रों को पुष्पाहार पहना कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।  अभियान के दौरान डॉ विष्णु लता जी ने अपने भाषण में बच्चों एवं अतिथियों स्वागत कर विद्यालय के समस्त शिक्षकों का  अभिवादन किया, तथाअभियान के संबंध में जानकारी खण्ड विस्तार प्रशिक्षक राधेश...

DlightNews

*संगठन को मजबूत करने के लिए चल रहा सपा का सदस्यता अभियान: अंबिका चौधरी*  *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर*  गोरखपुर। समाजवादी पार्टी कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने प्रेसक्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान संगठन को मजबूत करने के लिए और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। गोरखपुर में दस लाख से अधिक सदस्य बनाने का संगठन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है और डरा धमकाकर विपक्षियों की आवाज बंद करना चाहती है इसके लिए वह लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं का उत्पीड़न और दमन कर रही है।  श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है संगठन को मजबूत करना लक्ष्य है साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है किसानों को उसके उत्पादों की कीमत नहीं मिल रही है सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने के बाद पार्टी सरकार के खिलाफ इन मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा लोगों की भावनाओं के साथ खेलती है ले...

DlightNews

*संगठन को मजबूत करने के लिए चल रहा सपा का सदस्यता अभियान: अंबिका चौधरी*  *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर*  गोरखपुर। समाजवादी पार्टी कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने प्रेसक्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान संगठन को मजबूत करने के लिए और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए चलाया जा रहा है। गोरखपुर में दस लाख से अधिक सदस्य बनाने का संगठन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार संविधान को समाप्त करना चाहती है और डरा धमकाकर विपक्षियों की आवाज बंद करना चाहती है इसके लिए वह लगातार विपक्षी पार्टियों के नेताओं का उत्पीड़न और दमन कर रही है।  श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो चुका है संगठन को मजबूत करना लक्ष्य है साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से परेशान है किसानों को उसके उत्पादों की कीमत नहीं मिल रही है सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत करने के बाद पार्टी सरकार के खिलाफ इन मुद्दों पर निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। श्री चौधरी ने कहा कि भाजपा लोगों की भावनाओं के साथ खेलती है ले...

DlightNews

*मानवाधिकार संगठन आज़ादी का अमृत महोउत्सव पर आई.सी.सी.  कैंपस बक्सीपुर में शोएब अहमद को सम्मानित किया*  *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर* गोरखपुर।मानव अधिकार संगठन  समाज मैं निरंतर अपनी सेवा देने वाले व शिक्षा क्षेत्र में बढ़-चढ़कर लोगों को प्रेरित करने वरिष्ठ समाजसेवी व मैनेजिंग डायरेक्टर आईसीसी गोरखपुर शोएब अहमद जो  शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को एक नया मुकाम दे रहे हैं। मानव अधिकार संगठन  ऐसे ही एक वरिष्ठ समाजसेवी को उनके कार्यक्षेत्र व सामाजिक कार्य को देखते हुए के मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्री पुष्पदंत जैन के नेतृत्व में आज आईसीसी कैंप कैंपस बक्सीपुर में सम्मानित किया ।शहर के जाने-माने वरिष्ठ समाजसेवी शोएब अहमद को लोग जूनियर सर सैयद अहमद खान के रूप में देखते हैं जो बच्चों के बेहतरीन शिक्षा क्षेत्र के लिए निरंतर सेवा दे रहे हैं और अनेकों विद्यालय का संचालन अपनी रुचि को आगे बढ़ाते हुए कर रहे हैं आज माउंट हेरा इंटरनेशनल स्कूल बक्शीपुर, जयपुरिया स्कूल गिडा व अन्य कई जगह इनके द्वारा संचालित स्कूले हैं ।जिससे अनेक बच्चों को शिक्षा दी जा रही है इसी क्रम में म...

DlightNews

*ओमप्रकाश बच्चा का जाना भोजपुरी साहित्य व रंगकर्मियों के लिए अपूरणीय क्षति* *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर,*     गोरखपुर । जनपद के जाने माने रंगकर्मी, भोजपुरी लेखक,नौटंकी में महारथ,नब्बे के दशक में  गोरखपुर दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले देश का पहला हास्य भोजपुरी सीरियल "मनबढ़" के लेखक  ओम प्रकाश श्रीवास्तव बच्चा का बुद्धवार को ललित नारायण रेलवे अस्पताल में 11.00 बजे सुबह स्वर्गवास हो गया । कला क्षेत्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिस स्थान को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है । ईश्वर उनकी  पूण्यात्मा को शांति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को असमय वेदना को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।        भोजपुरी में माटी से जुड़ी बातों को बखूबी जानते थे । हर गंभीर विषय को हास्य के जरिए प्रस्तुत कर देते थे । भोजपुरी में उनकी अच्छी पकड़ थी उनके द्वारा रचित मूरख मरद,बड़मनया नौटंकी मशहूर था । रंगकर्मी प्रदीप जायसवाल और बेचन सिंह ने कहा अभी उनसे रविवार को मुलाकात हुई थी और जितनी देर बैठे थे । नाटक ,कहानी,अभिनय पर ही चर्चा कर रहे थे बीच मे भाउक भी हुए जैसे उनको अंदेशा हो गया था ...

DlightNews

ब्यूरो रिपोर्ट राघवेंद्र परमार भरतपुर राजस्थान भरतपुर से एक सनसनी केस का खुलासा देखिए आगे खास रिपोर्ट भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली के भाई ओम प्रकाश कोली को एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है यह मामला बैर कस्बे का है 11 अगस्त की रात को कस्बे के पुरोहित मोहल्ला में रहने वाले मुकेश शर्मा मंदिर से अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में कुछ गाड़ियां खड़ी हुई थी मुकेश शर्मा ने गाड़ी को हटाकर रास्ता  खाली करने को कहा तब भरतपुर के सांसद रंजीता कोहली के भाई ओम प्रकाश कोली  ने उस पर हमला कर दिया पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया जैसा कि बताया गया है  बीजेपी सांसद रंजीता कोहली के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार जानलेवा हमले का लगा आरोप केस दर्ज

DlightNews

*जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन ने आयोजित किया निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर* *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर* गोरखपुर ।जेसीआई   मिडटाउन, मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ, एवं अग्रवाल भवन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आर्य नगर स्थित अग्रवाल भवन मे निशुल्क हड्डी रोग जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें की मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के हड्डी रोग विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेन्ट डॉ धर्मेंद्र सिंह एवं डॉ मोहम्मद जाहिद खान के द्वारा 100 से ज्यादा लोगों का जांच हुआ|अध्याय अध्यक्ष जेसी मयंक मित्तल ने बताया की आज यहा मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ एवं अग्रवाल भवन ट्रस्ट के सहयोग से 100 से अधिक लोगों का निशुल्क जांच कराया गया | मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री पी डी जैन ने बताया कि जेसीआई गोरखपुर मिडटाउन का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय है एवं प्रसंशनीय है |सचिव जेसी गौरव जालान ने मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ से आए डॉक्टर्स अग्रवाल भवन ट्रस्ट संस्था के सदस्यों एवं जांच कराने आए मरीजों का धन्यवाद ज्ञापित किया |  |शिविर स्थल पर मुख्य रूप से संस्था के बिट्टू जालान, मोहित मित्तल, संजीव श्रीवास्तव, जतिन अ...

DlightNews

कन्नौद तहसील के ग्राम पंचायत नांदोन में तिरंगा फहराया  सरपंच सियादी बाई चोहान उपसरपंच राजेश यादव साचीव भारत सेंधव एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे  75 वे वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस हार्दिक बधाई दी कन्नौद से डीलाइट न्यूज़ के लिए कपिल लोवंशी की रिपोर्ट

DlightNews

*देश की आजादी और उस की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे झंडे के प्रति सम्मान और देश भक्ति की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से आज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के अगुवाई में क्षेत्रीय विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल व सांसद संगम लाल गुप्ता संग निकाली भव्य तिरंगा यात्रा* आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव के अंतर्गत सबसे विशाल तिरंगा यात्रा विश्वनाथगंज विधानसभा के विधायक जीत लाल पटेल एवं ब्लाक प्रमुख मांधाता इसरार अहमद के प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने तिरंगा यात्रा निकालकर मांधाता क्षेत्र वासियों एवं विश्वनाथगंज विधानसभा वासियों को हर घर तिरंगा लगाने एवं देश के अमर बलिदानीयोंदेश के वीर सपूतों को याद किया गया देश को आजाद कराने वाले देश के वीर सपूतों को याद करते हुए भारत माता की जय वंदे मातरम से छेत्र हुआ गुंजायमान इस कार्यक्रम में सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता विधायक विश्वनाथ गंज जीत लाल पटेल ब्लाक प्रमुख मांधाता इसरार अहमद एवं उनके प्रतिनिधि अशफाक अहमद तथा सभी सम्मानित क्षेत्रवासी समाजसेवी पदाधिकारी देश सेवा को दृष्टिगत रखते हुए हर हाथ में भीतिरंगा...

DlightNews

पी आर एस आदर्श नारायण विद्यालय सहपऊ हाथरस में प्रबंधक व कोतवाली प्रभारी महोदय योगेश कुमार सिंह,  आर डी यादव , सुरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, व राजेश यादव आदि ने विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया । प्रभारी महोदय ने आजादी के 75  वी  वर्षगांठ के बारे में प्रकाश डालकर बताया। विद्यालय के बच्चों व अध्यापक गणों ने मिलकर सभी का अभिवादन किया। विजय कुमार तिवारी

DlightNews

कन्नोद तहसील के ग्राम नांदोन में शासकीय माध्यमिक विद्यालय नांदोन में तिरंगा फहराया संस्था प्रभारी रामोतार बाकलीवाल एवं टीचर  व‌ बच्चे एवं ग्रामीण  उपस्थित थे  75 वे वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी  कन्नोद से डीलाइट न्यूज़ के लिए कपिल लोवंशी की रिपोर्ट

DlightNews

श्री        श्री गणेशाय नमः आप सभी भाई बहनों एवं मित्रों को मेरा प्रणाम वंदे मातरम वंदे मातरम आज ही के दिन हमारा देश आजाद हुआ था जो आज हम अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं आज अमृत महोत्सव में हम सभी हिंदुस्तानियों ने एकता का जो परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है सभी ने अपने अपने निवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की एकता और अखंडता की एक मिसाल बना दी आप सभी की सहमति से मुझे अध्यक्ष पद की जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं ईमानदारी और कर्तव्य के साथ रहवासी संघ के पदाधिकारियों एवं आप सभी लोगों के सहयोग से हम सब मिलजुल कर आपस में अपने क्षेत्र की समस्याओं के लिए आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा साथ ही आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि अपने क्षेत्र की जो भी समस्या होगी उसे जल्द से जल्द निराकरण करवाएंगे साथ ही आप सभी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में इन समस्याओं को भी जल्द से जल्द निराकरण करवाऊगा जैसे पानी सड़क लाइट रहवासियों की सुरक्षा हेतु कैमरा लगवाना तीज त्यौहार हम सब मिलकर बड़े स्तर पर एकजुट होकर मनाएंगे इसी के साथ ही में अपनी वाणी को यहीं व...

DlightNews

कामां ग्राम पंचायत सबलाना में  अमृत महोत्सव में झंडा फहराया गया आजादी का पर्व मनाया जाता हैं इस पर्व के साथ साथ महिलाओं को इकट्ठा कर स्वास्थ्य के बारे में बताया गया जिसमे एएनएम सीमा शर्मा ब आशा सहयोगिनी शीला देवी रही साथ

DlightNews

आज दिनांक .13.8.2022.          थाना बरहन गांव सराय जय राम लावारिस गाय को पागल कुत्ते ने काट लिया जिसके कारण रेबीज का असर होने से गांव में काफी आतंकी या गांव वालों ने मिलकर गाय को काबू में किया उसके बाद गाय की डेढ़ 2 घंटे बाद मृत्यु हो गई जिसमें गांव के प्रधान मुकेश यादव जी बजरंग सेना के अध्यक्ष श्री रामजी लाल यादव जी और बजरंग सेना के सारे कार्यकर्ताओं ने मिलकर गौ माता का हिंदू रीति रिवाज दाह संस्कार किया. जनपद आगरा तहसील एत्मादपुर डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज रिपोर्टर अंकित पचौरी की खास रिपोर्ट.         ईश्वर गौ माता की आत्मा को शांति दे जय श्री राम

DlightNews

आज़ादी के "अमृतमहोत्सव" दो दिवसीय कार्यक्रम।, पूरे देश में 75वीं वर्षगांठ  " *ऑल  इंडिया  मानवाधिकार ऑर्गनाइजेशन, गोरखपुर इकाई द्वारा 14 अगस्त 22 को तिरंगा ध्वज फहराया कर आज़ादी का अमृतमहोत्सव हर्ष के साथ मनाया*  *बी.पी.मिश्र-रिपोर्टर -गोरखपुर* गोरखपुर । ऑल  इंडिया  मानवाधिकार ऑर्गनाइजेशन, गोरखपुर इकाई द्वारा 14 अगस्त 22 को तिरंगा ध्वज फहराया कर  कार्यालय पर राष्ट्रगीत गाकर  कार्यक्रम का समापन किया गया  ।इस समारोह का उद्घाटन 13अगस्त23 को  एम एस आई इंटर कॉलेज परिसर, बक्सीपुर,गोरखपुर  में सांय 7 बजे शुरु कर दो दिवसीय प्रोग्राम  मनाया गया। आज़ादी का अमृत "महोउत्सव  " एम एस आई सभागार में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी के प्रपौत्र डॉक्टर अशोक प्रसाद एवं स्वतंत्रा संग्राम सेनानी  के वंशज मदन पाण्डेय ,शेखर  मुख़रजी ,आदि  रहें ।  जिनका सम्मान राज्यसभा सांसद राधा मोहन दास अग्रवाल एवं राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन -उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया। मुख्य अतिथियों में...

DlightNews

कामां के ग्राम पंचायत सबलाना उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम सीमा शर्मा द्वारा झंडा लगवाया गया आजादी के अमृत महोत्सव  तिरंगा यात्रा में शामिल हुई महिलाएं  हर घर तिंरगा अभियान हुआ शुरू

DlightNews

🍁🍁 ************** *डी लाइट न्यूज़ गरीब के आवाज से मध्य प्रदेश स्टेट हेड राजेंद्र योगी की रिपोर्ट* *नगर परिषद  में अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदो ने ग्रहण की शपथ* भोपाल  आज ओबेदुल्लागंज नगर परिषद में भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा की मौजूदगी में लक्ष्मी सोनू चौकसे अध्यक्ष  नमिता बागीश अग्रवाल उपाध्यक्ष एवं 13 पार्षद वार्ड क्र . 1 - समीक्षा विक्रम यादव वार्ड क्र .  क्र . 2- भारती नरेश सेठी वार्ड क्र . 3 - प्रीति अनुप चौधरी वार्ड क्र . 4 - प्रमोद सेन वार्ड क्र . 5- राजेश खटीक वार्ड क्र 6 - सुजीत यादव वार्ड 7- शंकरलाल इरपाचे वार्ड क्र . 8 - सरोज रामेश्वर नागर वार्ड क्र . 9 - राधा राजेन्द्र साहू वार्ड क्र . 10- सना आमिर ममनून वार्ड क्र . वार्ड क्र . 12 - सुनील सैर्या वार्ड क्र . 13 - हेमलता मनोज चौरसिया वार्ड क्र . 14 - दीपू परमार  ने शपथ ग्रहण करी  कार्यक्रम में सी एम ओ  विजय तिवारी  इंजी मयंक अरोरा ने अध्य्क्ष उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का अभिवादन किया कार्यक्रम में रविन्द्र विजयवर्गीय कन्हैया नंदवंशी सुरजीत सिंह बिल्ले तूफान सिंह राजपूत  न...

DlightNews

DlightNews

gromantra Mantra multicare private limited लेडीफ्लाई सभी लेडीस इसे ध्यान से समझे कैंसर मुक्त करने के लिए हमारे मनोज डांगे सर ने जो आर्मी एक्स मैन है प्रोग्राम के जरिए डेमो के जरिए सभी महिलाएं को गर्भाशय के कैंसर से मुक्ति दिलाने के लिए बीड़ा उठाया है यह प्रोग्राम बोईसर पुरोहित थाल तारापुर रोड नियर स्टेट बैंक के पास शाम 3:00 बजे से 6:00 बजे तक कार्यक्रम रखा हुआ था टीम सोलंकी ग्रुप का बहुत बड़ा योगदान था

DlightNews

पुर्व सरपंच एंव सचिव द्वारा रिकॉर्ड देने में आनाकानी।  ग्राम पंचायत महिगांव कि नवनिर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती मंगतीबाई अनारसिंह आवलाश्या ने दिनांक 19.7.2022 को शपथ ग्रहण जरुर कर ली मगर आज दिनांक तक रिकॉर्ड का कोई अता-पता नहीं है इस सम्बंध में सचिव जगदीश माली से जानकारी मांगी गई तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे पास सिर्फ 21.22 का रिकॉर्ड उपलब्ध है बाकी रिकॉर्ड कि मुझे जानकारी नहीं है रिकॉर्ड के सम्बंध में आज तक एक भी कागज नहीं दिया गया एंव शासन द्वारा हर पंचायतो को लाखों रू का कम्प्यूटर सिस्टम दिया गया था मगर यहां पर एक भी सामान उपलब्ध नहीं है और रिकॉर्ड नही देने का मतलब अपने काले कारनामों को छुपा रहे है पुर्व में g.r.s ने सरपंच के खिलाफ जनपद पंचायत में लिखित आवेदन पत्र दिया था और उसमें लिखा था कि कम्प्यूटर एंव अन्य सामग्री सरपंच महोदय के घर पर है एवं इसके अलावा भी आवेदन में कई    भ्रष्टाचार के खुलासे किए हैं अगर सामाग्री ओर रिकॉर्ड नही दिया तो ग्रामीणों के साथ जाकर कलेक्टर महोदय से मिलेंगे

DlightNews

ब्रेकिंग।प्रतापगढ़। संगम इंटर नेशनल स्कूल की बस व मोटर साइकिल सवार का हुआ एक्सीडेंट, एक्सीडेंट में मोटर साइकिल सवार युवक की हुई मौके पर मौत, सुखपाल नगर की तरफ से आ रहा था मोटर साइकिल सवार, तो वही बच्चों को लेकर जा रही थी घर छोड़ने स्कूल बस, एकाएक स्कूल बस के हाईवे रोड़ पर निकलने से मोटर साइकिल सवार हो गया अनियंत्रित, चला गया मोटर साइकिल सहित बस के नीचे, बस के नीचे आ जाने से युवक की हो गई दर्दनाक मौत,सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची कटरा चौकी से पुलिस ,  लीलापुर थाना के सगरा सुंदरपुर का बताया जा रहा है मृतक युवक , पूरा मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर गेट कटरा मेंदनीगंज चौराहे के पास का,

DlightNews

रुदावल भरतपुर राजस्थान हेड राघवेंद्र परमार भरतपुर राजस्थान। भरतपुर जिले के उपखंड रूपबास के खनन क्षेत्र बंसी पहाड़पुर में अवैध खनन का खेल बिना किसी वेद रमन्ना के कागज के टोकन बनाकर संचालित किया जा रहा है। आरसीसी के टेंडर के जरिए रॉयल्टी ठेकेदारों।    आधी। शुल्क वसूली के लिए जगह जगह पर अपने लड़के बिठा रखे हैं बड़े पैमाने पर अवैध वसूली होने पर भी लड़कों को 8000 सैलरी दी जाती है जबकि 200 ट्रैक्टर ट्रॉली रोज अवैध खनन लेकर निकलते हैं ₹3000 प्रति ट्रैक्टर वसूला जाता है। इस खेल में लाखों रुपए की वसूली की जाती है। और कम से कम बड़ी गाड़ियां जैसे 18 पहिया 10 पहिया  रोज भरकर जाते हैं। यह भी कम से कम 20 गाड़ियां प्रतिदिन अवैध खनन लेकर जाती हैं। मात्र एक कागज के टुकड़े के सहारे हो रही है लाखों रुपए की आमदनी ठेकेदारों को।