*बोईसर मे युवती को गोली मारकर हत्या* बोईसर मे एक युवती को सर फिरे आशिक ने गोली मारकर हत्या की और खुद भी आत्महत्या की नजदीकि स्थानिक पोलीस मौकाये वारदात पे पहुची और हत्या और आत्महत्या करनेका मामला सामने आया है, पालघर रोड पर JSW गार्डन के पास से TIMA असप्ताल के बगल जाते हुये एक सरफिरे आशिक ने एकतर्फा प्यार के कारण एक युवती को गोली मारके हत्या की और युवक ने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकीन बंदूक चली नही, इसलीये युवक ने वहासे (CSIF) की गुजरती हुई गाडी के सामने भागते हुये आकर आत्महत्या की युवक को तत्काल TIMA असप्ताल मे भरती किये जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया. और युवती को गोली लगने के बाद युवती जगह पर मृत हो गयी आगे स्थानिक पोलीस तहकिकात कर रही है - उपसंपादक जयप्रकाश जैस्वाल
DlightNews