Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

DlightNews

*बोईसर मे युवती को गोली मारकर हत्या* बोईसर मे एक युवती को सर फिरे आशिक ने गोली मारकर हत्या की और खुद भी आत्महत्या की        नजदीकि स्थानिक पोलीस मौकाये वारदात पे पहुची और हत्या और आत्महत्या करनेका मामला सामने आया है,         पालघर रोड पर JSW गार्डन के पास से TIMA असप्ताल के बगल जाते हुये एक सरफिरे आशिक ने एकतर्फा प्यार के कारण एक युवती को गोली मारके हत्या की और युवक ने खुद को भी गोली मारने का प्रयास किया लेकीन बंदूक चली नही, इसलीये युवक ने वहासे (CSIF) की गुजरती हुई गाडी के सामने भागते हुये आकर आत्महत्या की                 युवक को तत्काल TIMA असप्ताल मे भरती किये जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया.      और युवती को गोली लगने के बाद युवती जगह पर मृत हो गयी  आगे स्थानिक पोलीस तहकिकात कर रही है  - उपसंपादक जयप्रकाश जैस्वाल

DlightNews

प्रकाश नार्थ  30/09/2022 *भावी पार्षद प्रत्याशी मोहम्मद आकिब अंसारी नेपाल में गांधी ग्लोबल पीस अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होंगे*             गोरखपुर शहर के वरिष्ठ समाजसेवी, सनराइज कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर, एम. ए. एकेडमी के प्रबंधक, आम आदमी पार्टी से गोरखपुर शहर के महानगर अपाध्यक्ष, वार्ड नंबर 31 शहीद अशफाक उल्लाह नगर (तुर्कमानपुर) के भावी पार्षद प्रत्याशी व रक्त वीर *मोहम्मद आकिब अंसारी* को 2 अक्टूबर, विश्व अहिंसा दिवस (गांधी जयंती) के अवसर पर गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल द्वारा काठमांडू नामक शहर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी जय महाराणा रक्तदान समूह भारत खांडवा, मध्य प्रदेश  के संस्थापक / अध्यक्ष  रक्त मित्र शैलू मंडलोई ने दी। इस अवसर पर गोरखपुर शहर के छः रत्नों  को अपने-अपने कार्य में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । गोरखपुर शहर के  युवा समाजसेवी,  साहित्यकार, लेखक,  अंतर्राष्ट्रीय शायर, धरा अंबेसडर ...

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम कंपेल में रवि दुबे जी के पुजनीय पिताजी श्री सुभाषचंद्रजी श्रीनिवास दुबे जी एवं राधेश्याम टेलर जी की बहन लिलाबाई जी  एवं केलाश जी कि बहन जी के निधन पर शौक संवेदना व्यक्त कि प्रभु श्री हरि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे

DlightNews

इंदौर   राजेंद्र नगर क्षेत्र बीजलपुर में खुशी की लहर मिस और मिसेस मध्य प्रदेश कंपटीशन में भाग लेकर बिजलपुर की याशिका सोनी ने सेकैंड प्राइस पाकर सोनी समाज का नाम मध्यप्रदेश में रोशन किया जैसे ही यह खबर पूर्व शिक्षा मंत्री वह विधायक जीतू पटवारी को जैसे ही पता चली की बिजलपुर की याशिका सोनी ने मिस और मिसेज का अवार्ड जीत कर अपने गांव में प्रवेश किया वैसे ही जीतू पटवारी ने उन्हें  अपने ऑफिस में बुला  कर सम्मानित किया व कहा कि यह मेरे विधानसभा क्षेत्र के लिए और मेरे गांव के लिए बड़े गौरव की बात है कि मेरे अपने ही गांव की बहू कंपटीशन में भाग लेकर मेरे गांव का नाम रोशन किया मैं उन्हें बधाई देता हूं और आप अपना सफर जारी रखें और परिवार समाज और गांव का नाम रोशन करें मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है यासिका  ने बताया कि मेरे मिस्टर शिवम सोनी ने जोकि कोरियोग्राफर है मुझे आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया क्योंकि वह मेरी भावना को समझते थे इसलिए मुझे भोपाल में ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने को कहा जिसमें में फर्स्ट आकर बॉलीवुड फिल्म एक्टर सारा खान द्वारा अवार्ड दिया गया यह मेरे परिवार के लिए औ...

DlightNews

*मान्धाता : रोजगार सेवक ने सरकारी धन से किए खूब मजे, कई साल बाद निकला घोटाले का जिन्न, अब कार्रवाई के बजाय अधिकारी लगे बचाने में* रोजगार सेवक लाल बहादुर पाल फर्जी पते पर गुरु कृपा इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाकर कई सालों में किया करोड़ों का घोटाला किया जब मामला प्रकाश में आने के बाद जांच करने के बजाय अधिकारी फर्म को करा दे दिए सरेंडर, गोविंदपुर लिलौली के एक व्यक्ति ने फर्म को लेकर जिले के कई अधिकारियों को लिखा था शिकायती पत्र प्रतापगढ़ : विकासखंड मांधाता के बुआपुर निवासी लाल बहादुर पाल जो रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं जिन्होंने गुरुकृपा इंटरप्राइजेज पर फर्जी पता लिलौली का पता दर्शाकर कई वर्षों से ब्लॉक के विभिन्न कार्यों में इसी फर्म का उपयोग कर भुगतान होता रहा ब्लॉक के अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत से इसी फर्म पर जमकर भुगतान हुआ है मामला प्रकाश में आने पर पत्रकारों द्वारा प्रमुखता से खबर चलाई गई वही गोविंदपुर (लिलौली) ग्राम सभा के चक्रपाणि मिश्रा ने इसको लेकर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, खंड विकास अधिकारी मान्धाता को...

DlightNews

विधानसभा सांवेर ग्राम पिवडाय कांग्रेस के दबंग कार्यकर्ता गोतम‌ बदोदिया‌‌जी का जन्मदिन मनाया  उनके निवास स्थान पर साथियों के साथ

DlightNews

रोटरी क्लब पीलीभीत के निवर्तमान अध्यक्ष व सह मंडलाध्यक्ष डा एस पी एस संधू ने 111 वर्ष पुराने  रोटरी क्लब लंदन के पूर्व अध्यक्ष क्लाइव एहसोन के निमंत्रण पर उनके क्लब की मीटिंग अटेंड की। लंदन क्लब के सार्जेंट एट आर्म्स ने उनकी अगवानी की तथा अध्यक्ष डेविड जानसन ने स्वागत किया।उन्होंने वक्ता के रूप में बोलते हुए हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि उन्हें अमरीका के बाहर किसी देश में खुले प्रथम रोटरी क्लब मैं आने का सौभाग्य मिला है, डा संधू ने पीलीभीत क्लब के 50वर्ष पूरे होने पर और जनमानस के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया।मीटिंग की यह विशेष बात कि अंतर्राष्ट्रीय रोटरी मैं जिन क्लबों ने 100 वर्ष पूरे किए थे उन सभी के झंडे लगे हुए थे और भारत के कलकत्ता क्लब का झंडा भी लगा था,यहां उल्लेखनीय है कि भारत के होने के नाते डा संधू को मंच पर कलकत्ता के झंडे के साथ स्थान दिया गया। डा संधू ने अध्यक्ष डेविड,पूर्व अध्यक्ष क्लाइव व सार्जेंट एट आर्म्स को अपने क्लब की स्वर्ण जयंती पिन भी भेंट की। रोटरी के पूर्व सचिव ...

Dlight News

जय श्री श्याम विधानसभा के ग्राम कंपेल मे बाबा खाटु श्याम जी के भजन संध्या में सम्मिलित होकर बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त  किया  करने वाला श्याम करानें वाला श्याम

DlightNews

विधानसभा सांवेर के ग्राम कछालिया में विजय पटेल जी की पुजनीय माताजी श्रीमती कुन्ताबाई पटेल जी एवं प्रजापत परिवार में शौक संवेदना व्यक्त कि साथ में सुमित पटेल जी,मुकेश जाधव जी, ईश्वर सिंह सिसोदिया जी प्रभु श्री हरि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे

DlightNews

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल प्रेस विज्ञप्ति बरेली, 26 सितम्बर 2022ः पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2022 तक ‘‘स्वच्छता पखवाड़ा‘‘ मनाया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में ई.एन.एच.एम. विभाग के तत्वावधान में आज ‘‘स्वच्छ जल दिवस‘‘ के अन्तर्गत लालकुआं, काठगोदाम, हल्द्वानी, रामनगर, कासगंज, फर्रुखाबाद, इज्जतनगर, भोजीपुरा, पीलीभीत, हाथरस सिटी,मथुरा छावनी आदि छोटे बड़े लगभग सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केंद्रों एवं पानी टंकियों की साफ-सफाई के साथ जनमानस को ‘‘ जल बचाओ, जीवन बचाओ और पृथ्वी बचाओ‘‘ जैसे स्लोगनों  द्वारा जागरूक किया गया। साथ ही कुछ रेलवे स्टेशनों पर जल का नमूना लेकर उसमें क्लोरीन की मात्रा माप कर जल की शुद्धता की जाँच की गई।                 ‘‘स्वच्छता जल अभियान‘‘ के अन्तर्गत रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, रेलवे चिकित्सालयों, प्रशिक्षण केन्द्रों एवं कार्यालयों में स्वच्छ जल की उपलब्धता, लीक हो रहे पाईपों की...

DlightNews

बरेली। ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में वात्सल्य सेवा संस्थान में दिव्यांगों की सेवा में प्रयासरत शिक्षिकाओं को  सम्मानित किया गया। यह आयोजन बरेली, रेसीडेंसी गार्डन बरेली में वात्सल्य सेवा संस्थान के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के कारण पर जानकारी देते हुए संस्थापक-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना ने बताया कि इन दिव्याअंग बच्चों को उनके जीवन पथ पर आगे बढ़ाने के लिए और उनके दैनिक कार्यों के विषय में अवगत कराने में इन देवतुल्य शिक्षकों की महती भूमिका रहती है वे पग पग पर उनके लिये मार्गदर्शन का स्रोत बनते हैं इसलिए आज हमने इनकी इस समर्पित भूमिका को प्रणाम करने के लिए इनको सम्मानित करने का बीड़ा उठाया है। संचालक चेतना जौहरी ने वात्सल्य सेवा संस्थान के विषय में बताते हुए कहा कि 2016 में मात्र 6 बच्चों से शुरू हुआ ये संस्थान आज 35 दिव्याअंग बच्चों की सेवा कर रहा है। हम प्रयास करते हैं कि बच्चों को अपनी तरफ से हम जीवन जीने लायक तैयार कर पाएं। डॉ रजनीश सक्सेना ने आज...

DlightNews

कांग्रेस के जांबाज कार्यकर्ता प्रेम दुबे जी को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी उनके निवास पर साथ में शरीफ पटेल जी श्याम सोनी जी हंसराज मंडलोई जी

DlightNews

*राज्यमंत्री  पुष्पदंत जैन जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए और लंबी उम्र की कामना की गई।*  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 16 सितम्बर 2022राज्यमंत्री  पुष्पदंत जैन जी के जन्मदिन की बधाई देते हुए और लंबी उम्र की कामना की करते हुए उनके आवास पर मानव अधिकार संगठन जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी अपनेपदाधिकारियों के साथ पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी। और उनकीलंबी उम्र व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए ,टीम के सारे पदाधिकारी गण बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी संरक्षक सज्जाद अली जिला मीडिया प्रभारी साहब मोहम्मद हुसैन संगठन मंत्री करार मिर्जा मोहम्मद अफजल अनिल जायसवाल राजेंद्र निषाद राजू शर्मा बदरुल हक तनवीर अहमद फैसल हुसैन सुशील शर्मा उपस्थित रहे।

DlightNews

*नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र चौधरी के प्रथम आगमन पर पुष्प भेंट कर किया शिष्टाचार मुलाकात*  *रिपोर्टर-बी.पी.मिश्र* गोरखपुर 16 सितम्बर 2022  जनहित चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा संचालित जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने अपने युवा साथियों के साथ गोरखपुर में प्रथम आगमन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नवनियुक्त भूपेंद्र चौधरी जी का सर्किट हाउस में पुष्प भेंट कर क्या स्वागत एवं शिष्टाचार मुलाकात की।

DlightNews

मंशापूर्ण गोधाम आवल खेड़ा रोड राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के पास दिनांक 10.9.2022 को रुपावती पत्नी कुमार शर्मा जिला महाराजगंज गांव रघुनाथपुर बता रही है जो कि थाना नहीं बता पा रही जयपुर थाना नहीं बता पाओगे दिनांक 11 नो 2022 को मनसा गौशाला के आचार थाना बरहन  मैं सूचना दी थाना इंचार्ज ने मामला संज्ञान में लिया जिसकी सूचना कंट्रोल रूम मैं कर दिया है जिस किसी भाई को फोटो पहचान में आए तुरंत थाना बरहन को सूचित करें। जनपद आगरा के थाना बरहन। डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज  कैमरामैन अंकित पचौरी की खास खबर

DlightNews

भरतपुर के कामां में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जो पूरे राजस्थान में सरकार द्वारा खेलो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रामीण इलाकों से भी  प्रतिभा उभर कर आए  बड़े स्तर पर मौका मिले  इस प्रतियोगिता में पचायत स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से टीम चयन किया गया ग्राम पंचायत सबलाना की टीम का मैच होगा कामां के पंचायत समिति के मैदान पर  राजस्थान सरकार का अच्छा कदम

DlightNews

जय सेवालाल जय श्री कृष्णा 90 साईं बाबा नगर द्वारकापुरी फूटी कोठी में श्री रामचंद्र भगवान के यहां गुरु पूर्णिमा पर कन्या भोजन का आयोजन रखा गया जिसमें सभी भक्तगण साधक गण सहित आमंत्रित हुए। कन्या भोजन के बाद सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह राणा जी एवं पत्रकार प्रकाश मनावत एवं जिला अध्यक्ष रामेश्वर भाई जी , कालू भाई ठेकेदार, मुन्ना भाई ठेकेदार, रामेश्वर भाई पवार आदि सहित पधारे। जिनके द्वारा दो दो शब्द आभार प्रकट किया।

DlightNews

नीमच - श्री राष्ट्रीय नवचेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री युवराज सिंह जी राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष श्री भैरु सिंह जी डोडिया के आदेश अनुसार श्री राष्ट्रीय नवचेतना परिषद महिला शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मिनाक्षी चौहान जी के उपर राजनीतिक दबाव के चलते फर्जी प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं उसके उपलक्ष्य में श्री राष्ट्रीय नवचेतना परिषद नीमच जिला टीम ने नीमच थाने पर ज्ञापन सौंपा।

DlightNews

*बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़* *सामने आया भ्रष्टाचार, सामुदायिक शौचालय, कागजों पर अफसरों ने दिखाया काम पूरा,लेकिन अभी काम है अधूरा* *मांधाता खंड विकास अधिकारी रहे आर.सी शर्मा व सहायक विकास अधिकारी रहे हरिशंकर पटेल के कार्यकाल में हुआ करोड़ों का घोटाला ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिकांश सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य अधूरे* *मांधाता ब्लाक के अधिकांश सामुदायिक शौचालयों की दीवारों पर लिखे मिलेंगे आपको खंड विकास अधिकारी रहे आर.सी शर्मा व सहायक विकास अधिकारी हरिशंकर पटेल के नाम* *मांधाता खंड विकास अधिकारी रहे आर.सी शर्मा वर्तमान समय में जिले के परियोजना निदेशक (पीडी) के पद पर है कार्ययत तो वही हरिशंकर पटेल गौरा ब्लाक में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर हैं कार्ययत*  *इन दोनों साहब के कार्यकाल में कई प्रधानों और सचिवों ने डकार लिए सामुदायिक शौचालयों के लाखों रुपए बड़ा सवाल? क्या साहब को नहीं लगी भनक या यह भी खा गए मलाई* *ब्लॉक मांधाता में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण परियोजनों को अफसर जाते जाते जमकर लगा गए चूना यहां कई दर्जन सामुदायिक शौचालय हैं अधूरे  बावजूद पैसे निकालकर कागजों पर उन्ह...

DlightNews

जिले में साहित्य और संस्कृति की छटा बिखेरने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा *संस्कार भारती* के तत्वाधान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा साझा करने तथा निमंत्रण पत्र के विमोचन को लेकर प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया तथा कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा के साथ जिले के सभी श्रोताओं को निमंत्रित किया गया | संस्कार भारती के तत्वाधान में *पद्मश्री स्वर्गीय बाबा योगेंद्र जी* की पावन स्मृति में एक राष्ट्र स्तरीय कवि सम्मेलन ११ सितंबर 2022 रविवार को पीलीभीत के ऑकेजन लॉन में सायं 7 बजे से आयोजित हो रहा है जिसको *बांसुरी काव्य समागम* का नाम दिया गया है I जिसमे हमे देश भर के वरिष्ठ राष्ट्रवादी कवियों के साथ संस्कार भारती के *पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री बांकेलाल गौर* का भी मार्गदर्शन मिलेगा I इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष *रजनीकांत माहेश्वरी* व विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक *धर्मेंद्र भारत* के साथ बरेली मंडल के लगभग सभी मंत्री व विधायक गण रहेंगे I इसके अलावा कवियों की श्रृंखला में राष्ट्रीय कवि कमलेश मौर्य मृदु ...