Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2022

DlightNews

फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के 27 बूथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई                          जनपद बरेली फ़तेहगंज पश्चिमी _  कस्बे के 27 बुथों पर भाजपाइयों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाकर  नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के चेयरमैन व सभासद प्रत्याशी को जिताने का सकंल्प लिया, जानकारी के मुताबिक कस्बे के मोहल्ला साहूकारा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में भाजपा नेता आशीष अग्रवाल एवं बूथ अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष माननीय श्री अजय सक्सेना जी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर फूल अर्पित कर (माल्यार्पण कर) सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए  संघर्ष और कार्यकाल पर विचार व्यक्त  किए,  साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने सभी भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को भाजपा चेयरमैन प्रत्याशी ...

DlightNews

रिपोर्टर-दिलशाद अहमद, गोरखपुर *डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं महापर्व छठ पर सजाए गए घाट, सभी तैयारियां पूरी, प्रशासन रहीं मुस्तैद**  शाम को छठ पर व्रती महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके लिए घाटों को सजाया गया है। इन घाटों पर पूजा के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहीं। सूर्य उपासना के महापर्व के चार दिनों के दौरान भगवान सूर्य और उनकी बहन मां उषा की पूजा-अर्चना की जाती है।  व्रतियों ने पूजा के दूसरे दिन (खरना को) गुड़ और अन्न से बनी सामग्री को खाकर अपने 36 घंटे के निराजल व्रत का शुभारंभ किया। रविवार को तीसरे दिन व्रती सुबह से ही ठेकुआ और अन्य प्रसाद बनाया। शाम को पूजन सामग्री में फल, फूल, ठेकुआ, चावल का लड्डू, गन्ना, मूली और कंदमूल को सूप में और फल व अन्य सामग्रियों को दउरा में रखकर घाटों पर पहुचगयी। पूजा करते हुए डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर। सूर्य के डूबने के बाद दीप जलाकर घर लौट गयी। अगले दिन सुबह अर्घ्य की तैयारियों में जुट जाएंगी। सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर समापन होगा। छठ पर्व के तीसरे दिन रविवार को ...

DlightNews

बरेली की भूमि को पावन करने को श्रीं लक्ष्मीनारायण 51 कुंडीय महायज्ञ प्रारंभ  बरेली। जनपद बरेली में 51 कुंडीय  महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा  आयोजन का आज श्रीं गणेश हो गया। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज प्रांगण में 51 कुंडीय महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवतकथा का आयोजन 29 अक्टूबर से लेकर 6 नवंबर तक जारी रहेगा, इसी संबंध में कल प्रथम दिन काली देवी मंदिर निकट प्रेमनगर धर्म कांटा से 551 कलश यात्रा एवं सात रथों के साथ भव्य यात्रा निकाली गई थी। यज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुक्तानंद जी एवं इस आयोजन के मुख्य आयोजक श्री अजयानंद महाराज एवं उनके साथ कई अन्य महात्मा जिनमें नीलेश महाराज, गोपालानंद महाराज, महंत सचिव नारायण दत्त प्रकाश, महंत नीलेश चैतन्य ब्रह्मचारि, महंत दुर्गानंद, महंत गोपालनंद शामिल रहे। इस महायज्ञ में समस्त प्रकार की सामग्रियों और मंत्रों के उच्चारण के साथ-साथ मंथन करते हुए अग्नि को प्रचंड किया गया, उसके उपरांत कई यजमानों में हवन में अपनी-अपनी आहुतियां दी। सायं काल में कथावाचक श्री गोपालानंद महाराज के मुखारविंद से समस्त श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया गया जिसमें उन्होंने...

DlightNews

आदरणीय राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के रूट का  निरीक्षण हेतु आदरणीय राहुल गांधी जी के सुरक्षा सलाहकार आदरणीय केबी बीजू  जी एवं सुशांत मिश्रा जी का चोरल में स्वागत किया एवं यात्रा रूट की जानकारी प्रदान की  उनके साथ आदरणीय जीतू पटवारी जी सज्जन सिंह वर्मा जी पीसी शर्मा जी महेंद्र जोशी जी अशोक सिंह जी  थे   चोरल  में  अंतर सिंह दरबार जी,    कुणाल चौधरी जी ,विपिन वानखेड़े जी, दौलत पटेल जी , अशोक सैनी जी , जीतू ठाकुर जी, एहसान पटेल जी ,पदम मस्करा जी ,भीम सिंह राठौर जी, अजय शर्मा जी   उपस्थित थे

DlightNews

आज ग्राम पंचायत कंपेल मै गांधी चोपाल का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य रूप से रीना बोराशी जी  जिला महासचिव महिला कांग्रेस प्रहलाद डाबी  भीम सिंह राठौड़ समन्वयक जिला अध्यक्ष गांधी चोपाल  समन्वयक रणवीर ठाकुर ब्लाक अध्यक्ष मुकेश चौधरी महासचिव संतोष सेकेट्री रमेश जी विजय कामदार दिलीप जाट किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष माणक डांगी बाबू जी गड़बड़ी आदी प्रमुख परू से उपस्थित रहे

DlightNews

आज लक्ष्मीबाई नगर कृषि उपज मण्डी इंदौर में व्यापारी संघ का मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे विधायक सज्जन सिंह वर्मा जी , पिसी शर्मा जी , रवि जोशी जी, प्रभारी महेंद्र जोशी जी, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव जी, जिला समन्वयक शरिफ पटेल जी, श्याम सोनी जी  राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा का वरिष्ठ नेताओं के साथ इंदौर से उज्जैन तक किन स्थानो और रास्ते से होकर गुजरेगी और कहा पर रात्रि विश्राम करेगी उस विषय पर चर्चा करी व यात्रा की जानकारी दी गई।

DlightNews

🌹🙏प्रेस विज्ञप्ति 🙏🌹 सनातन धर्म की रक्षा व प्रचार दोनों ही आवश्यक : आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 कैलाशानंद गिरि जी ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों पर विस्तारपूर्वक की चर्चा बरेली - आचार्य महामंडलेश्वर के पद पर पट्टा अभिषेक होने के बाद श्री श्री 1008 कैलाशानंद गिरि जी महाराज के प्रथम बार बरेली आगमन पर होटल ओबराय आनंद के वॉलरूम हॉल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता से पहले आचार्य महामंडलेश्वर का बरेली में जोर शोर से स्वागत हुआ। यही नही कैलाशानंद गिरि जी महाराज ने विभिन्न कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया तथा खेलकूद की एकल अभ्युदय योजना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भी उपस्थित रहे। होटल ओबराय आनंद में प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों पर बोलते हुए उन्होने कहा कि देश में सनातन धर्म की रक्षा करना एवं उसका प्रचार करना बहुत जरूरी है। ज्ञानवापी के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि साक्ष्य कोर्ट में दिए जा चुके हैं, कोर्ट जरूर हमारे पक्ष में फैसला देगा l  उन्होंने कहा सनातन धर्म के सनातन गुरुओं को सनातन अनुयायियों को बल म...

DlightNews

माता बाघेशवरी मंदिर हतुनिया पहाडी के  मंहत श्री सोमेश्वर गिरी जी महाराज (बाबा पागल) का 135 वर्ष में देवलोक गमन पर गुरु चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मां भगवती से पुण्य आत्मा को मोक्ष प्रदान करने की प्राथना की !

DlightNews

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मिले पीपीएस एसोसिएशन  के अधिकारीगण* *गोरखपुर।* पीपीएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल आज माननीय मुख्यमंत्री जी से श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में मिल कर पीपीएस अधिकारियों की प्रोन्नति और वेतन विसंगतियों के संबंध में 7 सूत्री ज्ञापन दिया। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि संवर्ग की समस्याओं को दूर किया जायेगा।माननीय मुख्यमंत्री जी ने पीपीएस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए जनता की सेवा में लगन और मनोयोग से कार्य करने की अपेक्षा की। ● प्रांतीय पुलिस सेवा संघ के अधिकारियों ने अपने कैडर से जुड़ी हुई समस्याओं जैसे कि उच्च एवं उच्चतर वेतनमानों में पदोन्नति, पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में प्रमोशन इत्यादि में हो रही देरी एवं अन्य विसंगतियों से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया। ● लंबित विभागीय पदोन्नति में सेवा काल में  शिथिलीकरण करते हुए तत्काल डीपीसी की बैठक कराने का अनुरोध किया ● एसोसियेशन ने पीपीएस संवर्ग की विसंगतियों को दूर करने के लिए गठित श्रीमती रेणुका मिश्रा समिति की संस्तुतियों को शीघ्रातिशीघ्र लागू कराने का अनुरोध किया। ● ...

DlightNews

बंजारा समाज के धर्मगुरु महंत रामराव महाराज जी के परम शिष्य आदरणीय श्री बाबुसिग महाराज जीं को जन्मदिन कीं अनंत शुभकामनाएँ हमारे आराध्य देव संत श्री सेवालाल जीं महाराज कीं विचारों कीं ज्योति क़ो आप प्रत्यक घर तक पोहचा सकें सेवाभाया आप क़ो इतनी शक्ति प्रदान करें । #जय_सेवालाल ❤️🙏 #रामराव #babusinghmaharaj

DlightNews

इंदौर हाथीपाला जुनी इंदौर पर स्थित प्राचीन मंदिर महाकाल मंदिर पर वर्षों से खंडित हो चुकी ज्योत फिर प्रज्वलित होगी जूनी इंदौर का यह प्राचीन मंदिर अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं कहीं पीढ़ी से सेवा एक ही परिवार द्वारा की जा रही है  संसाधन की कमी  जर्जर स्थिति में पहुंच चुका था और यहां की अखंड ज्योत भी खंडित हो चुकी थी जिसे वापस प्रज्वलित करने का बीड़ा कमल राठौर ने अपने साथियों के साथ मिल उठाया तथा भूमि पूजन कर  ज्योत स्थान को पुनः बनाया जाएगा  मंदिर का जीर्णोद्धार करके इस मंदिर का नया नाम केदारनाथ रखा जाएगा इस अवसर पर विशेष रूप से अशोक पटेल अनमोल शर्मा विजय शर्मा शुभम आदि मौजूद रहे विक्की महाराज ने महाकाल की पूजा पाठ करके शाम को महा आरती का आयोजन किया गया तथा प्रसादी का वितरण किया गया कमल राठौर ने बताया कि मंदिर परिसर मे दत्ता  महाराज की मूर्ति स्थापना की जाएगी हमारा प्रयास होगा कि मंदिर को नया स्वरूप देकर और पूर्ण अखंड ज्योत प्रज्वलित की जाएगी हमारा प्रयास होगा कि है  इस क्षेत्र की पुरानी धरोहर जुने महाकाल जो भक्त के रूप में अपनी भक्ति और आस्था  का विशेष...

DlightNews

**प्रेम विवाह ‌घरवालों ने नहीं दिया साथ,तब थाने पहुंची युवती,पुलिस ने की मदद,थाने में कराई प्रेमी युगल की शादी** मामला कोतवाली मांधाता क्षेत्र के मांधाता कस्बे का कस्बे के ही युवक आकाश को कस्बे की ही युवती उजाला में कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था बताया गया कि दोनों ने अपने परिवारों से शादी करने की बात कही तो लड़की पक्ष ने शादी से साफ इनकार कर दिया था जिसके बाद युवती खुद थाने पहुंच गई और अपनी शादी की गुहार लगाई जिसके बाद पुलिस ने दोनो की शादी करा दी प्रतापगढ़ 25 अक्टूबर : कहते हैं प्यार में इंसान किसी भी हद तक पहुंच जाता है पूरी दुनिया को भूलकर उसके दिमाग में सिर्फ एक ही बात रहती है कि हर हाल में अपने प्यार को पाना है ऐसा ही मामला कोतवाली मांधाता के  मांधाता बाजार से सामने आया है प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका थाने पर पहुंच गई और शादी करवाने की जिद पकड़ ली वहीं परिजनों के समझाने के बाद भी वह नहीं मानी युवती की जिद को देखकर पुलिसकर्मियों ने थाने में परिवार वालों की रजामंदी से मांधाता पुलिस ने दोनो की सहमति पत्र लिखाकर मंगलवार को शादी करा ...

DlightNews

आज दिनांक 24 अक्टूबर सोमवार को दैनिक अग्नि भारत समाचार के इंदौर जिला क्राइम रिपोर्टर एवं बंजारा मजदूर संगठन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शंकर जी पवार एवं चंदर सिंह मनावत मुख्य पुजारी पंडित जी दिलीप भट्ट जी से मिले मंदिर पर दिवाली के त्यौहार की जानकारी ली पंडित जी ने जानकारी दी

DlightNews

आज ग्राम पंचायत पिवडाय में सरपंच माखन गोखले और वरिष्ठ ग्रामीणजन,समस्त पंचगणों की उपस्थिति में लक्ष्मी पूजन किया गया और मिठाई वितरित की गई🙏🙏

DlightNews

सरस्वती शिशु मंदिर में दीपोत्सव और रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया  जनपद बरेली आंवला _ सरस्वती शिशु मंदिर में छात्र छात्राओं ने दीपोत्सव एवं रंगोली का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया, विद्यालय में इस अवसर पर सपना शर्मा, पायल सैनी, लेखा मौर्य, रीता सिंह, नीतू सिंह तृप्ति शर्मा मृणालिनी पाठक आदि ने सुंदर रंगोली बनाकर उसे दीपों से सजाया,  कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा और पूर्व जिला प्रचारक योगेश माहेश्वरी ने मां सरस्वती के समक्ष घी के दीपक जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,  नन्हेंलाल गंगवार ने दीपावली के त्योहार के विषय में सभी को जानकारी दी, कार्यक्रम का संचालन हरीशंकर ने किया, विद्यालय के प्रधानाचार्य दयाशंकर शर्मा ने  रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, और दीपावली के शुभ अवसर पर सभी छात्र छात्राओं एवं समस्त स्टाफ को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी को मिठाई वितरण कर आई, अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी आभार व्यक्त किया...

DlightNews

DlightNews

फतेहगंज पश्चिमी भिटौरा रेलवे कॉलोनी में (ट्रैकमैन) रेलवे कर्मचारी के आवास में हुई चोरी, कॉलोनी के लोगों ने पुलिस द्वारा रात्रि गश्त न होने का लगाया आरोप          जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के लोधी नगर भिटौरा स्टेशन रोड पर बनी रेलवे कॉलोनी में (ट्रैकमैन) रेलवे कर्मचारी के बंद मकान को चोरों ने बनाया निशाना, घर का ताला तोड़कर चोर घर में रखा सामान चोरी कर फरार हो गए, उस वक्त रेलवे कर्मचारी अरुण कुमार घर पर नहीं थे,  जानकारी के अनुसार बिहार के रहने वाले अरुण कुमार रेलवे कर्मचारी हैं और ट्रैकमैन के पद पर तैनात हैं, बीमारी के चलते एवं ऑपरेशन कराने को लेकर उन्होंने एक माह की छुट्टी ले रखी थी,  वह 2 दिन पहले अपने मकान का ताला लगाकर बिहार चले गए, कल रात चोरों ने उनके आवास का ताला तोड़कर घर में रखा इनवर्टर और बैटरी चोरी कर ले गए, सुबह कमरे का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर उनके घर में हुई चोरी की सूचना दी, पड़ोसी ने बताया सुबह जब मॉर्निंग वॉक को निकले तो देखा अरुण के  गेट का ताला टूटा हुआ था,  उनके आवास के बाहर कार के टायरों के निशान ब...

DlightNews

आवारा जानवरों के झुंड ने किसानों और राहगीरों को पटका, कई लोग गंभीर रूप से हुए घायल  जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _  ब्लॉक क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर में आवारा पशुओं के झुंड ने दो ग्रामीणों पर हमला बोला, रहपुरा निवासी जयवीर सुबह खेत की धान की कटाई करने घर से निकले थे, अचानक उन पर जानवरों के झुंड ने हमला बोल दिया, जिससे उनके पैर में वह गंभीर चोटें आई हैं उन्हें तुरंत ही निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया, घायल जयवीर के पिता गंगाराम ने बताया जगह जगह गांव में आवारा पशुओं का झुंड लोगों को नहीं निकलने देता, अधिकतर लोग अपने अपने खेतों पर धान काटने जाते हैं और उन पर पशु हमला बोल देते हैं,      दूसरी घटना में रहपुरा गांव के ग्रामीण किशन पाल सागर आज सुबह वह अपने घर से मोटरसाइकिल से फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में किसी जरूरी काम के लिए निकले थे, तभी रास्ते में अचानक आवारा पशुओं का झुंड आ गया और हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें तुरंत ही प्राइवेट वाहन से बरेली के निजी अस्पताल ले गए, वहां पर डॉक्टरों ने जांच और एक्स-रे कर बताया कि उनका हाथ फैक...

dlightNews

बारादरी पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल                 जनपद बरेली _ बारादरी पुलिस ने बजरंग ढाबे के पास तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद की है, एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया गया है,            जानकारी के अनुसार मुखबिर ने पुलिस सूचना देकर बताया कि कुछ लोग पीलीभीत बाईपास पर बजरंग ढाबे के पास स्मैक की सप्लाई देने के लिए है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को देख तीनों स्मैक तस्कर भागने लगे पुलिस ने पीछा कर (आरोपितों को) तीनों स्मैक तस्करों को धर दबोचा, (पकड़ लिया) पकड़े गए युवकों में दो लोग फरीदपुर बेहरा गांव के मुकीम, कौसल हैं, और तीसरा बिथरी चैनपुर के गांव सैधपुर लश्करी गंज का मोहम्मद सुहेल निकला, तलाशी में मुकीम और कौसर के पास 85_85 ग्राम स्मैक और सुहेल के पास 80 ग्राम स्मैक बरामद हुई, इंस्पेक्टर बारादरी अभिषेक कुमार ने बताया कि तीनों स्मैक तस्करों (आरोपितों) के विरुद्ध एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जे...

DlightNews

महोदय 🙏आज स्थानीय संतोष होटल में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) पीलीभीत ने भगवान धन्वंतरी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया।। भारत सरकार के ""हर घर आयूर र्वेद" नारे को साकार करते हुए आज सर्वप्रथम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलोक शर्मा जी ने भगवान धन्वंतरी पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया तदुपरांत क्षेत्रीय आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर मीरा वर्मा ने भगवान धन्वंतरि का पूजन किया और उसके बाद सभी सदस्यों ने बारी बारी से भगवान धन्वंतरि का पूजन एवं आरती की भारत सरकार द्वारा आज सप्तम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर बोलते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मैं उस खानदान से हूं जहां तीन पीढ़ी से आयुर्वेद का चिकित्सा की जा रही है मेरे बाबा जी नाड़ी विशेषज्ञ थे।। आज के परिपेक्ष मेंआयुर्वेद और पर्यावरण रक्षा से ही हम जीवन को और अधिक सुंदर बना सकते हैं।। आज की सभा में तीन स्पीकर  ने भी अपना संबोधन दिया ,डॉ प्रवीण गुप्ता ने आयूं र्वेद के इतिहास के बारे में बताया, डॉक्टर संहदीप अवस्थी ने सीनियर सिटीजन में आयुर्वेद चिकित्सा का महत्व पर अपना व्याख्यान दि...

DlightNews

*डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से जिला चित्रकूट रिपोर्टर राजललन यादव की खास रिपोर्ट*          *ब्रेकिंग न्यूज़* *श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में* अपराधियों की धरपकड़ हेत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर श्री रजोल नागर तथा उनकी टीम द्वारा अभियुक्त 1. श्रीकान्त पुत्र रामप्रसाद निवासी खुटहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. मुकेश मिश्रा पुत्र भगवत प्रसाद मिश्रा निवासी भभई थाना कोतवाली कर्वी 3. आमिर खान पुत्र मुबीन खांन निवासी छपटहरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 4. पंकज मिश्रा पुत्र रामशरण निवासी भभई थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 5. शिवमिलन पुत्र कुंजबिहारी कुशवाहा निवासी गर्गपुर थाना बदौसा जनपद बांदा 6. दीपक कुमार पुत्र गयाप्रसाद निवासी खुटहा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 7. लखन पुत्र शिवप्रसाद निवासी शिवरापुर थाना कोतवाली कर्वी 8. श्यामबाबू पुत्र लक्ष्मण प्रसाद निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी 9. राजेन्द्र प्रसाद पुत्र चुनबाद निवासी शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी 10. देवीदीन पुत्र छोटा निवासी शिवरामपुर...