Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने की नववर्ष की शुरुआत मंदिर पहुंचे लाखों श्रद्धालु

  डिलईट न्यूज़* धार्मिक नगरी उज्जैन में श्रद्धालु हर नए काम की शुरुआत बाबा महाकाल के चरणों का आशीष लेकर करते हैं। साल के पहले दिन लाखों भक्तों ने महाकाल मंदिर में जाकर भक्तिभाव मे लीन होकर नववर्ष की शुरुआत की। यहां नववर्ष के पहले दिन मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने चलित भस्म आरती में बाबा के दिव्य दर्शन किए। बाबा का आशीर्वाद लेकर नए साल की शुरुआत कर सफलता और सुख शांति की प्रार्थना की।   भूतभावन बाबा महाकाल को कालों का काल कहा जाता है, इसलिए वे काल के अधिष्ठाता हैं, लिहाजा नया साल अच्छा बीते, इसी कामना के साथ लाखों भक्त बाबा महाकाल के दरबार से नए साल की शुरुआत करते दिखाई दिए। इस अवसर पर श्रद्धालुओ को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी मिल गया। वैसे नववर्ष के अवसर पर महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को चलित भस्म आरती के रूप में बाबा महाकाल के दर्शन करवाए गए।   महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष पर अभी तक 4 से 5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए आ चुकी है। 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्...

गोविंद साहब मेला देखने के लिए लोग दे रहें हैं मौत को दावत

 गोविंद साहब मेला देखने के लिए लोग दे रहें हैं मौत को दावत परिवहन विभाग बना मूक दर्शक रिपोर्ट संतोष पांडे  अंबेडकर नगर इस समय  गोविंद साहब दर्शन और मेले का लुप्त उठाने के लिए लोग दूर-दूर से आने लगे हैं। ठंड का मौसम है और कोहरा भी जमकर पड़ रहा है। जिससे खतरा भी बढ़ रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं कोहरे की वजह से एक्सीडेंट होते रहते हैं। लेकिन फिर भी लोग इस कदर ना समझ हो गए हैं। की जानवरों को ढोने वाली पिकअप गाड़ी से भूसे की तरह भरकर कुछ लोग गांव मोहल्ले के लोगों को पिकअप गाड़ी में भरकर मेला देखने के लिए ले जाते दिखाई दे रहे हैं। जिनको मौत का जरा सा भी डर है नहीं है। आखिर क्यों खुलेआम दे रहे हैं। मौत को दावत क्या इंसानी जिंदगी की कोई मूल्य नहीं रह गया है। अपनी जिंदगी के साथ-साथ ऐसे लोग  दूसरे लोगों का जान जोखिम में डाल सकते हैं

दिव्यांगजनों को रोजगार में समाहित करने के लिए औद्योगिक घरानों को आगे बढ़ना चाहिएस्कंद कुमार मिश्र

 दिव्यांगजनों को रोजगार में समाहित करने के लिए औद्योगिक घरानों  को आगे बढ़ना चाहिएस्कंद कुमार मिश्र वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र गोरखपुर सीआरसी  ने आज दिव्यांगजनों हेतु रोजगार के अवसर विषय पर एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सहायक श्रम आयुक्त  स्कंद कुमार मिश्रा ने कहा कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ने के लिए औद्योगिक घरानों  को आगे बढ़कर आना चाहिए। जब ऐसा होगा तभी एक समावेशी औद्योगिक समाज का निर्माण हो सकेगा।  मिश्र ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं दिव्यांगजनों तक पहुंचाने के लिए एक प्रभावकारी रणनीति तथा एक संवेदनशील सोच का होना आवश्यक है। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक श्री जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अनेक योजनाएं दिव्यांगजनों हेतु संचालित कर रही है। जिससे दिव्यांगजन लाभ उठा करके अपने को रोजगार के साथ-साथ  स्वरोजगार से भी  जोड़ सकते हैं। कार्यक्रम को बतौर तकनीकी विशेषज्ञ नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक अध्यापक राजेश कुमार, ओ एंड एम सह विशेष शिक्षक, न...

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का होटल क्लार्क्स ग्रैंड,मे हुआ सम्पन्न

 हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का  होटल क्लार्क्स ग्रैंड,मे हुआ सम्पन्न वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र गोरखपुर। 28 दिसम्बर2023 को हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी ने एक रिटेलर्स मीटिंग का आयोजन होटल क्लार्क्स ग्रैंड, गोरखपुर में किया। इस मीटिंग में कंपनी के मुख्य अतिथि लखनऊ से कंपनी के स्टेट हेड  जोगेश कक्कर  थे। उनका गोरखपुर के सभी डीलर्स ने स्वागत किया ।  जोगेश सर ने कंपनी की भावी योजनाओं के ऊपर प्रकाश डाला।साथ ही गोरखपुर में कंपनी के यूरिया प्लांट से यूरिया की डिमांड की उपलब्धता का भी आश्वासन दिया। कंपनी आज पूर्वांचल सहित बिहार एवं  झारखण्ड राज्यों से भी यूरिया की रेकेँ भेज रही है। साथ ही कंपनी के अन्य अधिकारी  हिमांशु कनोजिया, अवधेश सिंह सहित संतोष सिंह, अजित सिंह उपस्थित रहे। कंपनी के होलसेलर्स सराफ ट्रेडिंग से  विक्रम सराफ, टिबरेवाल ट्रेडिंग से  गौरव टिबरेवाल, चेत राम मोतीलाल से पंकज मातनहेलिआ, डी वी फर्टिलिसेर्स से  दीपक अग्रवाल, दीवान चंद एंड संस से  सोमेश कक्कर, मनोज कुमार सुनील कुमार...

उरई विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ रूपये के विकास एवं सौन्दर्याकरण के कार्य

 उरई विकास प्राधिकरण नगर में करायेगा 5 करोड़ रूपये के विकास एवं सौन्दर्याकरण के कार्य दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले विकास प्राधिकरण उरई की अध्यक्षता में उरई विकास प्राधिकरण उरई की 25वीं बोर्ड बैठक कलेक्ट्रेट सभागार उरई में आयोजित की गयी जिसमें प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत आम जनमानस तथा शहर के सुन्दरीकरण हेतु विभिन्न विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गये। जिसमें जिला परिषद चौराहे के समीप कलेक्ट्रेट गेट के दोनो ओर स्ट्रीट स्केपिंग एवं सुन्दरीकरण का कार्य जिसमें 12 सूर्य नमस्कार की मुद्रायें एवं विभिन्न हस्त मुद्रायें विभिन्न पैडस्टल पर लगायी जायेगी तथा विभिन्न प्रकार के शोभाकार पौधे लगाये जायेगें। तहसील गेट के निकट बाउन्ड्री से लगी हुयी खुली भूमि पर विभिन्न शोभाकार पेड़ पौधों, आकृतियों एवं फुटपाथ को सुन्दर बनाया जायेगा, जिला परिषद के निकट विभिन्न कार्यालयों के वाहय दीवारों पर विभिन्न महापुरूषों, प्राकृतिक दृष्यों, खेलकूद से सम्बन्धित एवं विभिन्न मेमोरेवल दृष्यों की आकर्षक चित्रकारी/पेन्टिग करायी जायेगी। इसके साथ ही एन०आई०सी० गेट...

कालपी एसडीएम ने ग्राम छौक में नमामि गंगे योजना का निरीक्षण किया

 कालपी एसडीएम  ने ग्राम छौक में नमामि गंगे योजना का निरीक्षण किया दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले ग्राम छोंक में गुरुवार को दोपहर अपर जिलाधिकारी ( नमामि गंगे) विशाल यादव तथा एसडीएम हेमंत पटेल ने हर घर नल यो जना के काम का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना में भूमि सम्बन्धी प्रकरण को अधिकारियों की मौजूदगी में निपटा दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार छौंक गांव में नमामि गंगे परि योजना के तहत हर घर नल योजना का कार्य चलाया जा रहा है। परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान भूमि संबंधी विवाद उत्पन्न होने की खबरें प्रकाश में आ रही थी। इसी को दृष्टिगत रखते हुए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे, उपजिलाधिकारी, कानूनगो रामराजा राजपूत एवं राजस्व कर्मचारियों की टीम गांव में पहुंची। अभिलेखों से जमीन का मिलान किया गया। इस दौरान भूमि संबंधी प्रकरण को मौके पर निस्तारित कर दिया गया। भूमि संबंधी बाधा के निपट ने के बाद हर घर नल योजना का कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है। इस मौके पर राजस्व टीम के अलावा ग्रामीण भी भारी संख्या में मौजूद रहे।

झांसी में धूप न निकलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ

 झांसी में धूप न निकलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हुआ दैनिक ब्यूरो, झांसी- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। तेज गति में चल रही शीतलहर नश्तर सी चुभ रही हैं। सुबह 10 बजे तक धूप न निकलने से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं तो कोई रजाई से बाहर नहीं निकल रहा है। 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान में 5.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है।भीषण ठंड को देखते हुए डीएम अविनाश कुमार ने 8वीं तक के सभी स्कूलों में शुक्रवार और शनिवार को छुट्टी घोषित कर दिया। अब स्कूल सीधे सोमवार को खुलेंगे। वहीं, आईएमडी के अनुसार, झांसी में 31 दिसंबर और एक जनवरी को हल्की बारिश होने के आसार हैं।झांसी में 27 दिसंबर को अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस था, जो अगले दिन यानी गुरुवार को घटकर 20.7 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान भी गिरकर 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में स...

जिले में लगातार बढ़ रही शीत लहर को देखते हुये जालौन- डीएम

 जिले में लगातार बढ़ रही शीत लहर को देखते हुये जालौन- डीएम दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में लगातार बढ़ रही शीत लहर को देखते हुये शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, एडीएम नमामि गंगे विशाल यादव ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर गुरुवार को कोंच नगर का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने गौशाला, शेल्टर होम, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जाकर निराश्रितों को कंबल का वितरण किया तथा मंडी पहुंचकर अपनी फसल बेचने आए किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुनते हुए समाधान करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने निराश्रित और खुली आसमान में सोने वाले लोगों को कंबल का वितरण किया और उन्हें शेल्टर होम पहुंचाया, जिससे इस भीषण कड़ाकेदार सर्दी से बचाया जा सके।शासन के निर्देश पर गुरुवार देर शाम को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कोंच नगर का निरीक्षण किया। सबसे पहले जिलाधिकारी नगर के हाटा में बनी कान्हा गौशाला पहुंचे, जहां उन्होंने भीषण ठंड को देखते हुए गोवंशों के लिए सही व्यवस्था रखने के...

एसएस फ्रेंड्स फाउंडेशन ने बढ़ती ठंड में जरूरतमंदो के लिए निशुल्क ऑटो सेवा राहत रथ का किया शुभारंभ

 एसएस फ्रेंड्स फाउंडेशन ने बढ़ती ठंड में जरूरतमंदो के लिए निशुल्क ऑटो सेवा राहत रथ का किया शुभारंभ राहत रथ शुभारम्भ के पहले दिन स्माजसेवियों ने जरूरतमंदों में बाटा कंबल वरिष्ठ संवाददाता- बीपीमिश्र गोरखपुर। एसएस फ्रेंड्स फाउंडेशन व समाजसेवी निखिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संयोजक अमबुज मिश्रा के संचालन में बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के लिए समर्पित निशुल्क ऑटो अभियान राहत रथ का शुभारंभ गोलघर काली मंदिर से अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन, विशिष्ट अतिथि डॉ गौरव पांडे व नवल किशोर नथनी कुलदीप पाण्डेय रहे। राहत रथ के शुभारंभ के पहले दिन ठंड से बचाव हेतु 50 से अधिक जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया।समाजसेवी निखिल गुप्ता ने बताया कि, समाज के जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्य से प्रत्येक वर्ष हमारी टीम के माध्यम से निशुल्क आटो अभियान राहत रथ शहर में 1 माह के लिए चलाया जाता है।जिसके तहत हम लोग फुटपाथ पर शो रहे लोगों को जागरूक करके रैन बसेरा या सुरक्षित स्थान तक पहुंचाते हैं साथ ही साथ बढ़ती ठंड में जरूरतमंदों के बीच समय-समय ...

पूरन चंद वर्मा को आगरा रत्न के अवार्ड से 7 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा

 पूरन चंद वर्मा को आगरा रत्न के अवार्ड से 7 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा स्वर्णकार समाज के सच्चे सेवक को स्वर्णकार समाज ने आज तक सम्मानित नहीं किया मगर आगरा की विख्यात बहुत पुरानी संस्था चिराग यूथ फाउंडेशन द्वारा तारीख 7 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा भरे मंच पर आगरा की महान हस्तियों के सामने ऐसे समाजसेवक को मैं हृदय से नमन करता हूं तथा स्वर्ण का समाज से वेदना व्यक्त करता हूं कि अपने ऐसे सच्चे समाज सेवक को एक बार भी अपने स्वर्णकार समाज के मंच पर बुलाकर सार्वजनिक रूप से सम्मानित नहीं किया जब कि इसने सदा हर सामाजिक बंधूओं की हर समस्या का निदान करने की हर घर कोशिश की और निदान किया मगर घर की मुर्गी दाल बराबर दीखी प्रभु ऐसे समाजसेवी की प्रगति का मार्ग और प्रसस्त हो और यह इनकी कीर्ति दूर-दूर तक फैले ऐसी मेरी ओर से हार्दिक बधाई के साथ शुभ मंगल कामना है धन्यवाद सहित आपका अपना

ब्रेकिंग न्यूज़ इंदौर ,कलश यात्रा के साथ भागवत कथा वाचक श्री अर्जुन गौतम गुरुजी द्वारा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिषद में

  कार्यक्रम की शुरुआत गुरूजी द्वारा पूजा पाठ करके सभी महिलाओं के घर पर कलश रखकर केसरिया वस्त्र धारण करके महिलाएं और पुरुष केसरिया दुपट्टा डालकर यात्रा में शामिल हुए बैंड बाजे के साथ जगह-जगह रास्ते में फूलों की बरसात से स्वागत किया गया  महिलाएं और पुरुष भजनों पूरे मार्ग पर नाचते गाते चलते रहे, विशेष रूप से महिला मंडल की, मंजू अग्रवाल, रेखा ठाकुर, नेहा वर्मा,संजय अग्रवाल ,टिंकू झाला ,दिनेश पुरवइया,अनुराधा एकतारा पुराने शामिल रहे सभी भक्तों ने गुरुजी के पेर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया, शोभा यात्रा के बाद सिग्नेचर सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भक्ति की गंगा बहती रही गुरु जी ने बताया कि भागवत एक मोक्ष दाहिनी है इसको जो भी श्रवण करते हैं, और इस कथा को अपने घर या मोहल्ले में करवाते हैं उसके घर पर किसी रूप में नारायण मौजूद रहते हैं

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने हुंकार भरी : राधाकांत वर्मा

 गोरखपुर।विश्व हिंदू महासंघ व उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन की ओर से काली मंदिर गोलघर पर अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर श्री  सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया और प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ की जिला प्रभारी व उत्तर प्रदेश सराफा व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राधाकांत वर्मा ने कहा कि 480 वर्ष के बाद भगवान श्री राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान होंगे। यह बड़ी हर्ष की बात है। भगवान राम पूरे परिवार के साथ अपने अपने महल में 22 जनवरी को  प्राण प्रतिष्ठा होगा । राधाकांत वर्मा ने कहा कि हमारा यह कार्यक्रम इसके बाद शिव महापुराण श्री रामचरितमानस पाठ होगा ।विशाल हवन यज्ञ के साथ 22 जनवरी को दीप उत्सव मनाया जाएगा।इस अवसर पर अश्वनी श्रीवास्तव, बबलू अग्रहरि,अशोक कुमार सैनी, सुधांशु ठाकुर, मुन्ना त्रिपाठी,आर.पी. श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, सावन विश्वकर्मा, स्नेहा पाण्डेय,शैली, इंद्रजीत कौर समेत काफी कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

राष्ट्रीय युवा जनसेवक क्रांति सम्मान से लखनऊ मे सम्मानित होंगे: कुलदीप पाण्डेय

 राष्ट्रीय युवा जनसेवक क्रांति सम्मान से लखनऊ मे सम्मानित होंगे: कुलदीप पाण्डेय  वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र गोरखपुर। समाज सेवा के क्षेत्र मे निरन्तर अग्रसर युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय को प्रदेश की राजधानी लखनऊ मे आगामी 21 जनवरी को अखिल भारतीय क्रांति सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह व महासचिव केशव चंद यादव द्वारा राष्ट्रीय युवा जनसेवक क्रांति सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा।सम्मान के लिए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से विभिन्न क्षेत्रों मे अपना पहचान बनाने वाले 51 विभुतियों को सम्मानित करने के लिए संघ ने सैकड़़ों प्रतिभागियों जिसमे खेल,चिकित्सा,समाजसेवा,साहित्य,कवि आदि दर्जनों वर्गों से जुड़े व्यक्तियों मे समाजसेवा के लिए गोरखपुर जिला से कुलदीप पाण्डेय का भी चयन किया गया है।कुलदीप पाण्डेय गोरखपुर जिला के राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम के निवासी है तथा ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के एकलौते सुपुत्र है। पाण्डेय जी विगत दस वर्षों से स्वयं निर्मित युवा जनकल्याण समिति नामक संगठन के माध्यम से नर सेवा नारायण सेवा के उदेश्य परक ...

चेहरी गांव में नि: शुल्क बकरी वितरण के साथ कन्वर्जन कैंप का आयोजन

 चेहरी गांव में नि: शुल्क बकरी वितरण के साथ कन्वर्जन कैंप का आयोजन  वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र गोरखपुर।महराजगंज, 27 दिसंबर 2023सेफ सोसाइटी उत्तर प्रदेश तथा फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस की ओर से सदर ब्लाक के चेहरी गांव में हनुमान मंदिर के पास कुकुरगाढ़े में बुधवार को लोगों को नि: शुल्क बकरी बांटी गई। इसके साथ ही लगे कन्वर्जन कैम्प में बड़ी संख्या में लोग सरकारी योजनाओं से जोड़े गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मदद मिलेगी। वह अपनी जरूरतें पूरी करने में स्वयं सक्षम हो सकेंगी और कभी भी खुद को बोझ नहीं महसूस करेंगी। बतौर विशेष अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि विवेक गुप्ता ने कहा कि कन्वर्जन कैंप में बड़ी संख्या लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया है। यह एक अच्छी पहल है। अक्सर लोग जानकारी नहीं होने से सुविधा का फायदा नहीं उठा पाते हैं। गांव में कैंप लगने से लोगों को जागरूक करना आसान हो गया। विशेष अतिथि फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस के सीएसआर हेड संदीप सिंह ने कहा कि फ्यूजन माइक्रो फाइ...

चाचा के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, मौत: क्रिसमिस पर रात में थी पार्टी, मां लेकर मजाक किया तो भतीजे ने मारी लात

 चाचा के प्राइवेट पार्ट पर लात मारी, मौत: क्रिसमिस पर रात में थी पार्टी, मां लेकर मजाक किया तो भतीजे ने मारी लात झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में बुधवार को मजाक-मजाक में चाचा का मर्डर हो गया। शराब पार्टी में मां को लेकर चाचा ने मजाक कर दिया था। इससे गुस्साए मुंह बोले भतीजे ने प्राइवेट पार्ट में लात मार दी। इससे चाचा की मौत हो गई।चाचा-भतीजे राजस्थान के रहने वाले हैं। नवाबाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।4 माह से झांसी में कर रहे थे काम मृतक का नाम राजवीर जाटव (45) पुत्र रामखिलाड़ी था। वह राजस्थान में धोलपुर के गांव सूरजपुरा का रहने वाला था। पत्नी प्रीति ने बताया कि गांव का सूरज ठेकेदारी करता है। मेरे पति राजवीर उनके पास टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था। पिछले करीब 4 माह से झांसी के अशोक सनफ्रांस सिटी में काम चल रहा था। यहां ठेकेदार के पास पति के अलावा गांव के नरोत्तम उर्फ लुक्का (24) और पवन काम कर रहे थे। नरोत्तम रिश्ते में भतीजा लगाता है। जिस मकान में काम चल रहा था, चारों उसी में रह रहे थे।प्रीति ने बता...

उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा- विधायक

 उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में मिलेगी डिजिटल एक्स-रे की सुविधा- विधायक दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज को एक नई सौगात मिली है। यह नई सौगात डिजिटल एक्स-रे मशीन के रूप में मिली है, जिसमें मरीज अब सिर्फ 5 मिनट में ही अपना डिजिटल एक्सरे प्राप्त कर सकेंगे, जिसका शुभारंभ उरई के भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटकर किया।इस दौरान विधायक ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों को कंबल का भी वितरण किया, जिससे उन्हें भीषण ठंड से निजात दिलाई जा सके। उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा के द्वारा एक हजार एमए फुल डीआर डिजिटल एक्स-रे मशीन दी है। इसकी कीमत एक करोड़ 8 लाख रुपए है। मशीन को इंस्टाल करने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका शुभारंभ किया गया।नई मशीन से कम समय में बेहतर एक्स-रे हो सकेंगे। मौजूदा दौर में इस एक्स-रे को प्राप्त करने के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ अधिक होने से एकमात्र डिजिटल एक्स-रे मशीन से सभी एक्स-रे नहीं हो पा...

जालौन में घने कोहरे के कारण आपस में टकराए कई वाहन

 जालौन में घने कोहरे के कारण आपस में टकराए कई वाहन दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में मंगलवार को घने कोहरे के कारण झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां एक के बाद एक करके एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में टमाटर भरी गाड़ी सड़क किनारे खंती में पलट गई, जिससे पूरा सामान सड़क पर बिखर गया। वहीं हादसे का शिकार हुई यात्री बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटे आई हैं। वहीं इस घटना के बाद झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और हाईवे की टीम ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने का प्रयास शुरू कर दिया, जिससे आवागमन शुरू हो सके।यह हादसा एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित ग्राम गिरथान के पास सुबह के वक्त हुआ। यहां झांसी की ओर से आ रहे वाहनों की घने कोहरे के कारण आपस में टक्कर हो गई। कोहरे के कारण पीछे से आ रहे वाहन आपस में लड़ते गए, जिसमें कार, ट्रक, डंपर, शताब्दी बस और अन्य वाहन थे। टक्कर के बाद टमाटर भरकर आ रहा एक ट्रक खंती में जा पलटा और स...

अंबेडकर नगर संवाददाता संतोष पांडे अंबेडकर नगर गोविंद दशमी का मुख्य स्नान पर्व शांतिपूर्वक संपन्न

 अंबेडकर नगर संवाददाता संतोष पांडे अंबेडकर नगर गोविंद दशमी का मुख्य स्नान पर्व शांतिपूर्वक संपन्न  गोविंद साहब में गोविंद दशमी का मुख्य स्नान पर्व शांति से बीत जाने के अब मेले ने रफ्तार पकड़ लिया है तो वहीं मनोरंजन के साधनों के संचालन की अनुमति प्रशासन द्वारा प्रदान किए जाने के बाद मेला क्षेत्र गुलजार हुआ इससे व्यवसाईयों में प्रसन्नता है तो वहीं श्रद्धालु और मेलार्थियों में भी खुशी है।महात्मा गोविंद साहब की तपोस्थली पर एक माह तक चलने वाले मेले में शनिवार को भी भीड़ रही स्नान बीत जाने के बाद भी  श्रद्धालु मठ परिसर में दर्शन पूजन व समाधि पर मत्था टेक मन्नतें मान रहे हैं।इसी के साथ अब क्षेत्रीय लोगों की भी भीड़ बढ़ रही है। मेले में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं सबसे प्रमुख चीज खजले की दूकानों पर खरीददारों की भीड़ देखी गई। घोड़े व अन्य पशुओं की बिक्री भी खूब हो रही है तो वहीं खेती बाड़ी व गृहस्थी के सामानों की भी जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं। श्रद्धालु व मेले में आए लोगों को गंदगी व कूड़े-कचरे के बीच से आवागमन करना पड़ रहा है। मुख्य स्नान पर्व में शामिल होकर श्रद्धालुओं के लौटन...

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के 21 वें स्थापना दिवस पर चांदनी शाहबानो ने कहा- सूफ़ीसन्त शाह मलंग प्रकोष्ठ 'मां भारती', 'संविधान' और 'राष्ट्र' के लिए समर्पित

 लखनऊ : चिनहट रविवार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का 21वां स्थापना दिवस के आयोजन के तहत राष्ट्रीय संयोजिका चांदनी शाहबानो एमआरएम सूफ़ीसन्त शाह मलंग प्रकोष्ठ के संबोधन में वह मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इन्द्रेश कुमार जी को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से यह इक्कीस साल का सफर पूरा कर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच दुनिया की सबसे बड़ी मुस्लिम संगठन बनी है। शाहबानो ने कहा आज मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं के पास मातृभूमि के प्रति भक्ति है, जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का जन्म हुआ था, तो हमारे पास न ज्यादा अनुभव था, न साधन थे, न संसाधन थे, लेकिन आज हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लाखों मुसलमानों की शक्ति है. 21वें स्थापना दिवस के शुभअवसर पर राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह एमआरएम सूफ़ीसन्त शाह मलंग प्रकोष्ठ ने कहा कि हमारे आदर्श परमपूज्य गुरुवर इन्द्रेश कुमार जी आज ऑनलाइन हम तमाम कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद और मुबारकबाद दिए हैं। एमआरएम मतलब- मिशन, एमआरएम मतलब- समाज सेवा, एमआरएम मतलब- समाज का सश...

New Covid Cases In India: भारत में मिले कोविड के 594 नए मरीज, 6 लोगों की मौत

  भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई.एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों में लोगों को फिर से डरा दिया है. भारत के कुछ राज्यों में कोविड-19 न्यू सब-वैरिएंट JN.1 के भी मामले भी मिले हैं. हालांकि डब्ल्यूएचओ और एक्सपर्ट बिना घबराए एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं. भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे के अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई. वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई.आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है. संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है.मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी...

रिपोर्ट लालता प्रसाद सलौनिया बुन्देलखण्ड झांसी ब्यूरो

 रिपोर्ट लालता प्रसाद सलौनिया बुन्देलखण्ड झांसी ब्यूरो  जालौन नदीगांव क्षेत्र के सदूपुरा में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आय दिन रहता है बंद आज 10-30 तब लटक रहा ताला स्वस्थ व्यवस्था हुई दुरुस्त आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल रहते हैं बंद मुख्य चिकित्सा अधिकारी बैठे रहते हैं जिले पर नहीं करते हैं निरीक्षण वही इस को लेकर जानकारी लेनी चाहिए नदीगांव प्रभारी का कहना कि जानकारी मिली है कि वहां पर एक ही कर्मचारी हैं इस लिए बंद होगा वहीं फार्मासिस्ट के भरोसे ही चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

मसगायां महिलाओं की डीएम से की कोटेदार की शिकायतः कहा- कोटेदार नहीं दे रहा राशन

 मसगायां महिलाओं की डीएम से की कोटेदार की शिकायतः कहा- कोटेदार नहीं दे रहा राशन  शिकायत करने और फर्जी मुदकमे में फंसाने की दे रहा धमकी कोटेदार दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन में कोटेदार द्वारा राशन न दिए जाने से नाराज होकर ग्राम मसगायां के ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां डीएम को शिकायती पत्र देते हुए कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमवार कालपी तहसील के ग्राम मसगायां के रहने वाली सीमा, छोटी बहू, रामकली, सुशीला, प्रेमा सहित दर्जनों महिलाएं ग्रामीणों ले साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने कोटेदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए राशन न देने की शिकायत किया।कोटेदार पिछले 4 माह से राशन नहीं दे रहा महिलाओं ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोटेदार पिछले 4 माह से राशन नहीं दे रहा है, साथ ही इसका विरोध करने पर राशन लेने वाली महिलाओं के साथ मारपीट व उनके पति ऊ फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।कोटेदार पर थप्पड़ मारने का आ...

जालौन में बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट: बकायेदार का कनेक्शन काटे

 जालौन में बिजली विभाग के कर्मचारियों से मारपीट: बकायेदार का कनेक्शन काटे दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में बकायेदारों का कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान दबंगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना की शिकायत बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पुलिस से की। जिस पर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम शंकरपुर का है। यहां पर बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था। कैंप के दौरान बिजली विभाग बकायेदारों का कनेक्शन काट रही थी।बिजली विभाग की टीम सोमवार दोपहर शंकरपुर गांव में 12:15 बजे के करीब पहुंची, जहां बड़े बकायेदार अमर सिंह पुत्र बच्ची लाल का 80 हजार रुपए का बिल जमा न होने पर लाइनमैन द्वारा उनके कनेक्शन को काटा जा रहा था। तभी अमर सिंह के पुत्र राजकुमार, सुशील, हेम...

जालौन में चोरों के हौसले बुलंदः सूने घर से पार किए लाखों के जेवरात व नकदी

 जालौन में चोरों के हौसले बुलंदः सूने घर से पार किए लाखों के जेवरात व नकदी  उरई कोतवाली पुलिस के पिकेट की खुली पोल दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, जो उरई कोतवाली पुलिस को लगातार खुली चुनौती देते हुये चूने घरों को निशाना बना रहे हैं, इतना ही नहीं उरई पुलिस चोरी के खुलासे करने में नाकाम साबित हो रही है, ताजा मामला जालौन रोड़ स्थित नया पटेल नगर का है, जहां चोरों ने सूने घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात व नगदी पार कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उरई सीओ पुलिस और फॉरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।मामला उरई कोतवाली के जालौन रोड स्थित नया पटेल नगर का है। इस इलाके में जालौन के डीएम एसपी के आवास भी बने हुए हैं, इस क्षेत्र में पुलिस की लगातार पिकेट भी घूमती रहती है, मगर चोरों ने पुलिस सुरक्षा को चुनौती देते हुए जालौन रोड नया पटेल नगर जालौन चौराहे के पास बने बने शिवम सिपौलियां पुत्र मनोज सिपौलिया के घर को निशाना बनाते...

रेप पीड़िता नाबालिग बेटी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर

 रेप पीड़िता नाबालिग बेटी दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर कोतवाली मांधाता इलाके के टिकारी  गांव की घटना मांधाता पुलिस को नाबालिग बेटी ने सुनाई अपनी फरियाद लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद मांधाता पुलिस का नहीं पसीजा दिल भाजपा सरकार का नारा हुआ प्रतापगढ़ जिले में फेलबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा हुआ फेल कक्षा 9 की छात्रा रेप पीड़िता नाबालिग किशोरी थाने से लेकर पुलिस कप्तान के ऑफिस का कट रही है चक्कर ईमानदार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिम के सपने को चकनाचूर कर रहे हैं मांधाता पुलिस ।आरोपी दबंग गुंडो को भेज कर रेप पीड़िता नाबालिक किशोरी अथवा उसके माता-पिता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी अगर न्याय ना मिला तो नबलिंग पीडीता दे देगी आपनी जान ‌। दलालों के आगे नर्वस हुआ कानून रेप पीड़िता के साथ कभी भी हो सकती है बड़ी घटना* आखिर किसके दबाव में काम कर रही है मांधाता पुलिस कप्तान के आदेश को क्यों दरकिनार कर रही है मांधाता पुलिस

सड़क पुनरोद्धार हेतु कटरा गुलाब सिंह मे निकला कैंडिल मार्च ,

 प्रतापगढ़* सड़क पुनरोद्धार हेतु कटरा गुलाब सिंह मे निकला कैंडिल मार्च ,  24 दिसंबर को महा सत्याग्रह मे भागीदारी का किया आवाहन,  कटरा गुलाब सिंह से लेकर कानूपुर मार्ग के पुनरोद्धार हेतु बाजार वासियों ने आज कैंडिल मार्च करके घर घर जन संपर्क अभियान की शुरुवात किया।  सामाजिक नेता लाल जी सिंह के संयोजन मे हुए इस मार्च मे प्रबुद्ध वर्ग ने सहभागिता करके आगामी 24 दिसंबर को होने वाले महा सत्याग्रह मे भागीदारी का आवाहन किया।  लाल जी सिंह ने इस अवसर पर कहा की सबके सहयोग और भागीदारी से यह अभियान सड़क पुनरोद्धार के लक्ष्य को हासिल करने हेतु हर संभव प्रयास किया जायेगा।  उन्होंने कहा की सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर के मार्गदर्शन मे घर घर कार्यकर्ता संपर्क करके महा सत्याग्रह मे सबको जोड़ने हेतु जुट गए है।  इस अवसर पर नगर सेठ जग नारायण अग्रहरि, आनद सिंह सोमवंशी , भीष्म सिंह, रफीक अहमद, राजेश मिश्र , महेश यादव, राकेश गुप्त अकबर अली व आलोक पटेल ने भागीदारी की।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र के विकास मे जिला विकास अधिकारी का प्रयास सराहनीय रहा है

 ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि मानधाता क्षेत्र के विकास मे जिला विकास अधिकारी का प्रयास सराहनीय रहा है मानधाता = ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि  मानधाता क्षेत्र के विकास के लिए जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद हमेशा से सहयोग करते रहे है, विकास कार्य को तेजी से धरातल पर उतारने मे प्रयासरत रहते है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि सफाई कर्मचारी की तनख्वाह प्रत्येक माह की पन्द्रह तारीख को आया करती थी लेकिन जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद के प्रयास से अब प्रत्येक माह की एक तारीख को ही सफाई कर्मचारीयो को तनख्वाह आया जाया करेगी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि सफाई कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र की साफ-सफाई और स्वच्छता को लेकर पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे है उनकी मेहनत का जिला विकास अधिकारी ने सम्मान किया है इस सराहनीय कार्य के लिए जिला विकास अधिकारी का ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने पुष्प हार से स्वागत किया  / ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने प्रधान संघ ...

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में "शाह मलंग प्रकोष्ठ" को मिला अपना पूरा नाम लिखने का अधिकार शाहमलंग प्रकोष्ठ के स्थान पर लिखा जाएगा "सूफ़ीसन्त शाह मलंग प्रकोष्ठ"

 मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में "शाह मलंग प्रकोष्ठ" को मिला अपना पूरा नाम लिखने का अधिकार शाहमलंग प्रकोष्ठ के स्थान पर लिखा जाएगा "सूफ़ीसन्त शाह मलंग प्रकोष्ठ"  दिल्ली: सोमवार, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ऑनलाइन राष्ट्रीय कार्यकारिणी मासिक बैठक दिनांक 18.12.23 को समय रात्रि 8.0 बजे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रकोष्ठों की मासिक रिपोर्ट कार्ड प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजको द्वारा प्रस्तुत किया गया बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के वरिष्ठ राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय अफज़ाल जी के सम्मुख एवं राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी श्री तुसारकान्त जी की उपस्थिति में सभी प्रकोष्ठों ने अपने-अपने मासिक रिपोर्ट कार्ड की सूचना उपलब्ध करवाएं। बैठक के मुख्य बिंदुओं में एम.आर.एम. राष्ट्रीय कार्यकारिणी का ध्यान आकर्षित करते हुए शाह मलंग प्रकोष्ठ के तरफ से निम्नलिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किये गए। सूफ़ी एक मुस्लिम संत फ़कीर या दरवेश के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द है। और सूफ़ीयों के सरनेम शाह, सांई, अलवी, दीवान, मदारी, दरवेश, छप्परबन्द, कलन्दर, कादरी, नक्शबं...

वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह महाराष्ट्र से सीहोर आए श्रद्धालुओं का गुरुद्वारा खालसा बाग में दर्शन कर गुरु का लंगर खाया निवेदन की कोई भी कहीं से भी इंदौर

 वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह महाराष्ट्र से सीहोर आए श्रद्धालुओं का गुरुद्वारा खालसा बाग में दर्शन कर गुरु का लंगर खाया निवेदन की कोई भी कहीं से भी इंदौर शहर में बंजारा समाज का यह कोई भी धार्मिक जत्था आता है तो बाबा लक्खिसरा बंजारा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं से संपर्क करें वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह

कोंच में 16 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बबूल के पेड़ पर लटका मिला ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*

  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में 16 वर्षीय किशोर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में लगे बबूल के पेड़ पर तारों के फंदे से लटके मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी तब हुई जब खेत पर किसान अपनी फसल की रखवाली करने के लिए जा रहे थे, जहां उन्होंने बबूल के पेड़ पर किशोर के शव को लटका हुआ देखा, तत्काल पुलिस व ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना मिलते ही कैलिया पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची, जिन्होंने किशोर के शव को नीचे उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताई साथ ही गांव के ही दो लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी।घटना कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम गेंदोली है। यहां के रहने वाले दिनेश के 16 वर्षीय पुत्र निशांत का शव गांव के बाहर खेतों में लगे बबूल के पेड़ पर तारों से बने फंदे पर झूलता मिला, इस बारे में तब जानकारी हुई जब गेंदोंली ग्राम के किसान अपने खेतों में काम करने जा रहे थे, जैसे ही उन्होंने बबूल के पेड़ पर निशांत के शव देख तत्काल उसके पिता दिनेश को सूचना दी, साथ ही प...

झांसी में प्रेमिका के गम में प्रेमी ने होटल में लगाई फांसी

 झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी के अंब्रोसिया होटल के कमरा नंबर-202 में एक युवक की लाश मिली है। युवक ने बुधवार सुबह होटल में कमरा बुक किया था और प्रेमिका को मिलने बुलाया था। दोपहर में प्रेमिका होटल पहुंची। दोनों ने काफी देर तक बातचीत की। जैसे ही लड़की कमरे से बाहर निकली, तो अंदर उसे कुछ आवाज सुनाई दी। उसने जाकर देखा, तो प्रेमी फंदे पर लटका था। लड़की ने पहले उसे उतारने की कोशिश की, मगर वह सफल नहीं हुई। इसके बाद होटल स्टाफ को इस बारे में बताया। मगर होटल के स्टाफ ने युवती को पकड़कर ऑफिस में बैठा लिया और पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि प्रेमी की शादी हो गई थी, इसलिए युवती उससे प्रेम संबंध नहीं रखना चाहती थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने हत्या कर लाश को लटकाने का आरोप लगाया है।3 साल से थे दोनों के प्रेम संबंध मृतक का नाम अफजल उर्फ फैजल (23) था। वह कोतवाली थाना के अलीगोल बाहर मोहल्ले का रहने वाला था। फैजल दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता मुन्ना सब्जी का ठेला लगाते हैं। जबकि बड़ा भाई प्...

झांसी में खड़ी बस में लगी आग,मची अफरा-तफरी, फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुँची

 झांसी: बुन्देलखंड में झांसी जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र में खड़ी एक बस में अचानक आग लग गई। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। जहां फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।मामला झांसी महानगर के नवाबाद थानान्तर्गत अम्बेडकर पार्क के पास का है। पुलिस के मुताबिक वहां एक बस खड़ी थी। तभी उसमें अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।

द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संघ के पदाधिकारी मिलेंगे डीजीपी से- लालता प्रसाद सलौनिया

 महोबा: बुंदेलखंड जनपद महोबा में कानून व्यवस्था इस कदर निचले स्तर पर जा रही है कि कहीं भी क्षेत्र में घूम रहे दबंग प्रवृत्ति के लोग पुलिसिया शह पर राह चलते लोगों पर वार करना शुरू कर दें और पीड़ित की तहरीर पर पुलिस सिर्फ राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे तो भी जिम्मेदारों से सवाल पूछना लाजिमी हो जाता है। पूरा मामला जनपद महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र का है जहां के चिचारा गांव निवासी गणेश चंद्र पांडेय पुत्र रामनारायण पांडेय ने मुख्यमंत्री सहित उपमुख्यमंत्री, डीजीपी लखनऊ, डीआईजी चित्रकूट धाम तथा पुलिस अधीक्षक महोबा को संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया कि जब वह दिनांक 14 नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे अपने घर जा रहा था तभी हीरा सिंह के घर के सामने गांव का पिंटू सिंह अपनी गाड़ी लेकर आया और मेरी गाड़ी में सामने से अपनी मोटरसाइकिल से टक्कर मार दी और उसी गाड़ी से मोनू सिंह उतरा जो कि शराब के नशे में चूर थे, पीड़ित ने बताया कि वह दोनों लोग उसे जबरदस्ती गाड़ी समेत दूसरी जगह ले गये जहां बृजेन्द्र उर्फ नीतू, मनोज, मान सिंह ने एकसाथ मिलकर घसीटते हुए ले गये और पीड़ित का सोने का माला तथा जेब ...

आज फिर युवाओं के उत्साह एवं मानव सेवा के उद्देश्य के साथ इंदौर बना रक्तदान में नंबर 1..! मानवता की पहचान संस्था और विनर्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आज 10 दिसंबर रविवार को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

 आज फिर युवाओं के उत्साह एवं मानव सेवा के उद्देश्य के साथ इंदौर बना रक्तदान में नंबर 1..! मानवता की पहचान संस्था और विनर्स इंस्टीट्यूट के द्वारा आज 10 दिसंबर रविवार को ब्लड डोनेशन  कैम्प का  आयोजन किया गया।  एम पी पी ऐस सी  , एस एस  सी,बैंकिंग तथा  पी  ई बी सहित अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने  वाले देश के प्रतिष्ठित संस्थान विनर्स इंस्टीट्यूट एवं रक्तदान व मानव सेवा को समर्पित, सेवा परमो धर्मः की सोच के साथ कार्य कर रही संस्था मानवता की पहचान द्वारा आज रविवार, 10 दिसम्बर  के  दिन विनर्स इंस्टीट्यूट के मुख्य  सेंटर , विष्णुपूरी आई  बस स्टॉप के सामने, भोलाराम उस्ताद मार्ग पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया  जा गया। " इंदौर रहेगा रक्तदान में नंबर- 1  " की थीम पर होने वाले इस  रक्तदान कार्यक्रम में रक्तदाता  को फ्री हेल्थ चेकअप कूपन  , आंखों का फ्री चेकअप,सर्टिफिकेट तथा ब्रेकफास्ट के साथ ही एनर्जी ड्रिंक भी प्रदान की गई।    इस रक्तदान कार्यक्रम मैं माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी...

इंदौर। श्री जी वैली गार्डन बिचौली मर्दाना इंदौर में खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई।

 इंदौर। श्री जी वैली गार्डन बिचौली मर्दाना इंदौर में खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई।      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शक  राधेश्याम पटेल एवम् संचिता पटेल, क्षेत्रीय पार्षद सीमा सोलंकी, ब्रह्मकुमारी की मीतू दीदी  समाजसेवी शैलेश त्रिपाठी , सैक्सोफोन प्लेयर मनीषा यादव व कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में बड़ी संख्या में भक्तों ने महा आरती का आनंद लिया।    कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर राहुल रॉय, डॉक्टर मुक्ता रॉय, शैफाली माहेश्वरी  एवम् गौरव माहेश्वरी ने बताया कि इस क्षेत्र में लोगों को  सामाजिक धार्मिक रूप से जोड़े रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।     आरती के पश्चात विशाल भजन संध्या में गुंजन एवम् गुनगुन  तिवारी ग्रुप द्वारा बाबा खाटू श्याम के संगीतमय सुन्दर भजनों का भक्त जन देर रात तक आनंद लेते रहे।          महा प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन किया राकेश मिश्रा ने।

नगर पंचायत में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक

 नगर पंचायत में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ स्वच्छता जन जागृति दिवस के उपलक्ष में आज स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के नेतृत्व में नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी में एक (मीटिंग) बैठक का आयोजन कर कस्बे में निकाली रैली। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम, (जेई) अवर अभियंता सरोज कुमार ने बताया उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर राज्य मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के निर्देशन में आज नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी बरेली में प्रत्येक वार्ड में स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति की सक्रियता सुनिश्चित करने हेतु स्वच्छता जन जागृति दिवस आयोजन कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी हुआ है। इसके उपलक्ष्य में आज नगर पंचायत (अध्यक्ष) चेयरमैन इमराना बेगम द्वारा स्वच्छता जनजाति दिवस के (विषय पर) उपलक्ष में सभासदों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उसके बाद स्वच्छता रैली को हरी झंडी देखकर रवाना किया। रैली कस्बे के कई मोहल्ले में भ्रमण कर नगर पंचायत कार्यालय में रैली का समापन हुआ। इस दौरान जहां कहीं भी थोड़ी बहुत...

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

 बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट भारत विकास परिषद का उत्तर मध्य भारत क्षेत्र वन का (  n. c. r .1) का क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में दिनांक 16.17 दिसंबर को स्थानीय ऋषिकुल विश्वविद्यालय आयुर्वेद कॉलेज प्रांगण में संपन्न होने जा रहा है!! अधिवेशन के संबंध में जिला प्रभारी पीलीभीत डॉक्टर अनिल सक्सेना ने बताया कि भारत विकास परिषद का प्रितवर्ष अधिवेशन होता है पिछली वर्ष राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में राजस्थान में संपन्न हुआ था ,इस वर्ष क्षेत्रीय अधिवेशन हरिद्वार में उत्तराखंड प्रांत के आतिथ्य में संपन्न होने जा रहा है,, आपने बताया कि पीलीभीत शाखा से अधिवेशन में शाखा अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ,शाखा सचिव सुधीर कुमार सिंह, जिला प्रभारी सचिव जिला विनोद कुमार गुप्ता, प्रभारी सेवा डॉ विजय कुमार सिंह, प्रान्त पर्यावरण संयोजक श्री अनिल में मेंनी ,प्रांतीय गुरु वंदन छात्रअभिनन्दन संयोजक श्री रवि देव शर्मा ,जिला महिला संयोजका डॉक्टर अनूरीता सक्सेना ,महिला उप संयोजक अलका सिंह ।।सभी सदस्य जिला प्रभारी डॉ, अनिल सक्सेना के नेतृत्व में  8 सदस्ययो का प्रतिनिधि मंडल सम्मेलन में 15 की रा...

इंदौर। श्री जी वैली गार्डन बिचौली मर्दाना इंदौर में खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई।

 इंदौर। श्री जी वैली गार्डन बिचौली मर्दाना इंदौर में खाटू श्याम जी की विशाल भजन संध्या आयोजित की गई।      इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मार्गदर्शक  राधेश्याम पटेल एवम् संचिता पटेल, क्षेत्रीय पार्षद सीमा सोलंकी, ब्रह्मकुमारी की मीतू दीदी  समाजसेवी शैलेश त्रिपाठी , सैक्सोफोन प्लेयर मनीषा यादव व कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में बड़ी संख्या में भक्तों ने महा आरती का आनंद लिया।    कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर राहुल रॉय, डॉक्टर मुक्ता रॉय, शैफाली माहेश्वरी  एवम् गौरव माहेश्वरी ने बताया कि इस क्षेत्र में लोगों को  सामाजिक धार्मिक रूप से जोड़े रखने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।     आरती के पश्चात विशाल भजन संध्या में गुंजन एवम् गुनगुन  तिवारी ग्रुप द्वारा बाबा खाटू श्याम के संगीतमय सुन्दर भजनों का भक्त जन देर रात तक आनंद लेते रहे।          महा प्रसादी वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। मंच संचालन किया राकेश मिश्रा ने।

युवती का फ़र्ज़ी इंस्ट्राग्राम अकाउंट बनाकर अश्लील बाते करने वाला पुलिस की गिरफ़्त में

  युवती ने पुलिस अधीक्षक झाबुआ को एक लिखित शिकायत की थी की उसके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वो फ़र्ज़ी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए गए है और उसने मेरा फोटो और नाम का उपयोग हुआ है और मेरे नाम से अश्लील चैट की जा रही है । पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा त्वरित कार्रवाई के निर्देश पर  थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 1545/2023 धारा 465 भादवि एवम् 66c IT act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।           अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ रूप रेखा यादव के नेतृत्व में आरोपी रितिक पिता सुनील पांडे उम्र 19 वर्ष निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ को गिरफ़्तार करने में सफलता मिली है । आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जप्त किया गया है । गिरफ़्तार आरोपी  1. रितिक पिता सुनील पांडे उम्र 19 वर्ष निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ  सराहनीय कार्य थाना कोतवाली के थाना प्रभारी निरीक्षक तूर सिंह डावर , SI जितेंद्र चौहान साइबर सेल झाबुआ ,ASI जगदीश नायक , आर महेश साइबर सेल की रही

देवास पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान पर रविवार को पुलिस और पत्रकारों के बीच हुआ मैत्री क्रिकेट रोचक मुकाबला,पुलिस कप्तान ने चटकाए एक ओवर में दो विकेट

 देवास। पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान पर रविवार को पुलिस एकादश और पत्रकार एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मुकाबला खेला गया। 15 ओवरों का रोमांचक मैच आखिरी ओवर तक चला और अंत में पत्रकार एकादश ने जीत दर्ज की। पत्रकार एकादश की ओर से जयंत सांखला ने अर्धशतक जमाकर मैन आफ द मैच का खिताब जीता। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने एक ही ओवर में दो विकेट चटकाकर श्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब अपने नाम किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीरसिंह भदौरिया को श्रेष्ठ बल्लेबाज की ट्राफी से सम्मानित किया गया। रविवार सुबह 9.30 बजे पुलिस लाइन क्रिकेट मैदान पर मुकाबला प्रारंभ होने के पूर्व पुलिस कप्तान ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पुलिस की टीम के कप्तान एएसपी भदौरिया थे। पुलिस एकादश में सीएसपी दिशेष अग्रवाल, यातायात डीएसपी एचएन बाथम, रक्षित निरीक्षक रंजीतसिंह ठाकुर, सिविल लाइन टीआई अजय चानना सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। पत्रकार एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, परन्तु टीम की शुरूआत खराब रही। पांच ओवर तक टीम के पांच मुख्य बल्लेबाज आउट हो गए थे।  इसके बाद टीम के जयंत सांखला और राम मी...

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा एक्शन मोड में बागली विधायक भंवरा

 कांटाफोड़ में चंद्रकेसर नदी से बस स्टैंड तक बनने वाले मुख्य मार्ग का कार्य गुणवत्ता विहीन होने के कारण नवनिर्वाचित भाजपा के विधायक मुरली भंवरा को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में हो रही घटिया सामग्री की जानकारी मिलते ही विधायक भंवरा कांटाफोड़ में हो रहे सड़क निर्माण मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा रुकवाया गया।  इन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। मुझे इस संबंध में बार-बार शिकायत आ रही थी जिसके चलते मैंने स्वयं कार्य को देखते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया इसकी जांच करवाने के पश्चात ही कार्य चालू हो पाएगा निरीक्षण के समय भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन  उपस्थित थे।

कयास

 कयास देश के तीनों राज्यों में बीजेपी  में एक महिला मुख्यमंत्री का बनना लगभग तय मप्र के सीएम पर फैसला सोमवार को, बीजेपी क्या नए चेहरे पर लगाएगी दाव?, विजयवर्गीय का शिवराज से मिलने से बढ़ा सस्पेंस

पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके भोपाल निवास पर शिष्टाचार भेट की।

 पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके भोपाल निवास पर शिष्टाचार भेट की।

नर्मदे हर।।

 9वर्ष के कृष्णस्वरुप, माधवानंद ठक्कर, कच्छ गुजरात से नर्मदा परिक्रमा में हे। अपने माता पिता सहित अपनी छोटी बहन जानकी (5वर्ष)को नर्मदा परिक्रमा में साथ लेकर चल रहें हे। न्यूज पेपर में बालक माधवानंद ने,नर्मदा परिक्रमा के बारे में पढा था,तब से नर्मदा परिक्रमा करने  का मन बना लिया था। नर्मदे हर।।