Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2023

DlightNews

तिरुवनन्तपुरम: केरल में AI की मदद से चेहरा बना कर 40 हजार रुपये की ठगी का प्रयास किया गया। इसी तरह धोखेबाज किसी महिला को उसका पति बनकर तो किसी को उसका भाई बनकर पैसों की डिमांड करते हैं और ठगी को अंजाम दे रहे हैं। धोखेबाज बकायदा आपको वीडियो कॉल करता है दरअसल, इस तरह की वारदात में धोखेबाज बकायदा आपको वीडियो कॉल करता है। वीडियो में वह दिखने में आपके परिचित जैसा ही लगता है। लेकिन उसने यह चेहरा एआई की मदद से तैयार किया होता है। पुलिस के अनुसार इसे कानून की भाषा में AI-deepfake scam कहा जाता है। अपरिचित नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आता है ताजा मामला केरल के कोझिकोड का है। जहां राधाकृष्णन नामक युवक के पास अपरिचित नंबर से व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आया। दूसरी तरफ एक व्यक्ति का चेहरा दिख रहा था जो उसके साथ पूर्व में काम करता था। पूर्व सहकर्मी ने राधाकृष्णन से मेडिकल इमरजेंसी की बात कर 40 हजार रुपये की मांग की। कुछ देर बातचीत करने पर वह 35 हजार ही देने को कहने लगा। क्रॉसचेक कर धोखेबाजी से बच सका युवक इस केस में राधाकृष्णन को इस पर शक हुआ तो उसने अपने एक दोस्त से पैसे मांग...

DlightNews

*इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम का तीजे का कार्यक्रम इमामबाड़ा इस्टेट में संपन्न हुआ*  *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के तीजे का कार्यक्रम सोमवार को इमामबाड़ा इस्टेट में संपन्न हुआ इस अवसर पर इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फारुख शाह मियां साहब ने बताया कि फजर की नमाज के बाद कुरान खानी व फातिहा पढ़ा गया |तथा शीरनी बांटी गयी| साथ ही साथ इस्टेट के अंदर झंडा/बैरक लगा था उसे उतारकर महफूज अगर रख दिया गया | परम्परिक ढोला ताशा बजाकर मोहर्रम समाप्त होने की घोषणा हुई। इस अवसर पर इमामबाड़ा इस्टेट के मीडिया प्रभारी मंजूर आलम ने कहा कि सभी मुतवल्ली हजरात कल फतेहा करने के बाद इस्लामिक परचम जहां भी लगे हैं उसे उतार कर रख दें ताकि उसकी बेअदबी ना हो |जिला अध्यक्ष सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि मुहर्रम संपन्न कराने में  जो भी लोगों ने अपना कीमती समय दिया उसके प्रति हम शुक्रिया अदा करते हैं| जिनके दम पर शहर में अमनो अमन बना रहा |इस अवसर पर फतेहा पढ़ने वालों में हाजी सोहराब खान,शकील शाही, मिन्नत गोरखपुरी ,इमरान,फजल,महफूज आदि मौजू...

DlightNews

*वृक्षारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश-मियां साहब* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।31 जुलाई 2023 मुहर्रम के तीजें के मौके पर शहीदाने-ए-कर्बला की याद में 72 वा पौधा इमामबाड़ा इस्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख मियां साहब ने इमामबाड़ा इस्टेट में लगाया | इस अवसर पर मियां साहब ने कहा कि इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने पिछले 10 दिनों से जो वृक्षारोपण का कार्यक्रम निरंतर कर रहे हैं यकीनन यह पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं | इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैय्यद  इरशाद अहमद ने बताया कि जबसे मुहर्रम का चांद हुआ है तब से पहला पेड़ कर्बला में लगाया गया और वृक्षारोपण का कार्यक्रम आरंभ किया गया उसके बाद विभिन्न जगहों पर अलग-अलग पौधे लगाए गये| कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने बताया कि इस अवसर पर नीम,जामुन, बरगद,आम,सागवान आदि नस्ल के वृक्षों को लगाया गया |कमेटी के सदस्य मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि वृक्ष इस पृथ्वी के लिए और मानव जीव जंतुओं के लिए जीवन का आधार है  आज पूरा विश्व पर्यावरण बचाने की जुगत में लगा है भारत एक क...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी के  कार्यालय पर जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई*  *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम तथा संचालन जिला महासचिव रामनाथ यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा किसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 09 अगस्त को जिलें की समस्त विधान सभाओं में सेक्टर स्तर पर जन पंचायत आयोजित की जायेगी। जन पंचायतों में समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहते अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यो को जनता को अवगत कराना है।सभी साथी उक्त तिथि पर अपने अपने विधान सभा क्षेत्रों के सभी सेक्टरों में क्षेत्र में रहने वाले समस्त बूथ प्रभारी, जोन प्रभारी, ब्लाक पदाधिकारी, विधान सभा पदाधिकारी, जिला प्रदेश, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा क्षेत्र के प्रमुख नेता पंचायत में भाग लेंगे। उक्त बैठक में सभी पदाधिकारी क्षेत्र की शिकायतों तथा जन समस्याओं को लेकर आयेंगे तथा आपस में विचार विमर्श करेंगे तत्पश्चात प्रमुख घटनाओं को जिला स्...

DlightNews

आज दिनांक. 31.7.  20023 को रामकथा का समापन हुआ.   बड़े भाई प्रदीप जैन अमर उजाला एवं प्रिंट मीडिया के प्रभारी प्रदीप जैन वह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया डी लाइट न्यूज़ के संवाददाता अंकित पचौरी आजाद सिसोदिया हीरो एजेंसी के ऑनर परमार साहब मीडिया प्रभारी. पत्रकार मुलायम सिंह चौहान साहब डॉ एस के त्यागी जीने प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी पत्रकारों को राम सीता  की  माला पहना कर वह पगड़ी बांधकर सम्मानित किया सभी मीडियाकर्मियों ने महाराज जी से आशीर्वाद लिया. 1.8.20023. देव कॉलेज के ओनर श्री हाकिम सिंह त्यागी जी ने सभी श्रोताओं को भंडारे में मंच के माध्यम से सभी क्षेत्रवासियों को वह श्रोताओं को आमंत्रित किया।   खबर एक्सपर्ट अंकित पचौरी

DlightNews

*प्रधानमंत्री जी की मन की बात खजनी मंडल के भरोहिया शक्ति केन्द्र पर बूथ संख्या 62पल्हईपार काफी संख्या में सुना*  *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।आज मन की बात कार्यक्रम का 103 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले देश के पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश से हुई तबाही का उल्लेख करते हुए इससे निपटने में एनडीआरएफ एवं सामुदायिक जन सहयोग की प्रशंसा की तथा जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे विभिन्न प्रयासों का उल्लेख किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि देश भर में 60000 से ज्यादा अमृत सरोवरो का निर्माण किया गया है और देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा कि पवित्र श्रावण मास हरियाली एवं जल-संरक्षण का प्रतीक है।पवित्र श्रावण मास उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि विभिन्न शिवालयों सहित द्वादश ज्योतिर्लिंगों का पूजन अर्चन करने के लिए देश तथा दुनिया से बड़ी संख्या में लोग भारत के अलग-अलग स्थानों पर पहुंच रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार का अवसर भी प्राप्त हो रहा है।देश की प्राचीन दुर्लभ अनेक कलाकृतियों को अमेरिका से वापस लाया गया जिसमें ढाई हजार साल पूर्...

DlightNews

*वृक्षारोपण समिति , नगर निगम द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया* l  *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 30 जुलाई 2023 सुबह 8:00 बजे समिति के लोग अपने कार्यवाहक अध्यक्ष  बलराम अग्रवाल , संरक्षक स्वामी डॉ विनय तथा आज के कार्यक्रम के प्रभारी  सुरेश शुद्धiनियां  तथा संचालक  राजीव पांडे  के साथ पूरी टीम जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची l इसके बाद समिति के लोग लोहे के बने मजबूत ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण किए l आज यहां आम, जामुन, हरसिंगार, गुलमोहर , गुलाब व अन्य वृक्ष लगाए l जिलाधिकारी कार्यालय के  विजय साहनी ने रोज पानी डालने के लिए समिति के लोगों को बताया l 12:00 बजे तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलता रहा l इस अवसर पर पंडित धीरज मणि त्रिपाठी ,पंडित कृष्ण मोहन पाठक, संजय कुमार प्रांजल पांडे , राजेश्वर व विभाग के कई लोग उपस्थित रहे । विभाग के लोगों ने इस पुनीत कार्य का सराहना किया । वृक्षारोपण समिति लगातार शहर के 80 वार्ड में वृक्षारोपण करती रहेगी ।  सभी से अनुरोध है कि गोरखपुर को हरा-भरा रखने में समिति का सहयोग करें l

DlightNews

*पत्रकारों के अधिकारों की आवाज बन रहा है पत्रकार महासंघ-दिलावर सिंह*  ब्लॉक स्तर तक होंगी कमेटियां गठित  *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के पत्रकारों की आवाज बन रहा है भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ।' उक्त बातें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह अपने संबोधन में कहीं। वे रविवार को गोरखपुर के असुरन चौक स्थित पटेल सेवा संस्थान के कबीर मठ में गोरखपुर मंडल की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मीडिया के पत्रकारों के सामने एकजुट होने के अलावा और कोई विकल्प है नहीं है। यदि मीडिया के पत्रकार एक नहीं होते हैं तो उनका लगातार उत्पीड़न होता रहेगा।इस अवसर पर संगठन के मंडलीय अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला, राष्ट्रीय सलाहकार राजन सिंह सूर्यवंशी, देवरिया जिला अध्यक्ष श्यामानंद पाण्डेय, गोरखपुर जिला अध्यक्ष कृष्ण चंद्र चौधरी, जिला महामंत्री संजय कुमार सिंह, कुशीनगर प्रभारी पवन कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।आयोजन में कमलेश पति त्रिपाठी, मुकेश शुक्ला, अमरजीत पा...

DlightNews

*विधान सभा सहजनवा,ग्राम सभा कंदराई में जिला सचिव अर्जुन यादव द्वारा आयोजित संविधान बचाओ लोक तंत्र बचाओ विचार गोष्ठी*  *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।विधान सभा सहजनवा,ग्राम सभा कंदराई में जिला सचिव अर्जुन यादव द्वारा आयोजित संविधान बचाओ लोक तंत्र बचाओ विचार गोष्ठी को संबोधित,सुरेन्द्र कनौजिया की अध्यक्षता में संविधान बचाओ लोक तंत्र बचाओ विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि भाजपा ने दस साल में देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया। भाजपा सरकार ने अपने स्वार्थ के लिए मणिपुर जैसी घटना होने दी। हालात यह है कि प्रधानमंत्री जी लोकसभा का सामना नहीं कर पा रहे हैं। भाजपा की सरकारों ने देश की जनता का भरोसा तोड़ा है। महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी है। किसानों की आय नहीं बढ़ी। देश की जनता ने भाजपा को दस साल तक देख लिया।भाजपा की सरकार ने महंगाई बहुत बढ़ा दी। डीजल, पेट्रोल, गैस सिलेण्डर, सरसों का तेल, खाने-पीने की चीजें सब महंगी हैं। इस सबका मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? भाजपा सरकार गरीब और मध्यम वर्ग की जेब काटकर मुनाफा अपने उद्योगपति मित्रों की तिजोरियों में डाल रही ह...

DlightNews

*समाजवादी पार्टी महिला सभा महानगर की नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव* *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*  गोरखपुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा महानगर की नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव  महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने अनुमोदित कर दिया है। पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर नई कार्यकारिणी का स्वागत महिला सभा की प्रदेश महासचिव बिंदा देवी तथा वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, कपिस श्रीवास्तव, मैना भाई,इमरान खान, गोली यादव सहित पार्टी नेताओं द्वारा किया गया महिला सभा महानगर की कार्यकारिणी में महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव , 7 उपाध्यक्ष - सोनाली गांगुली ,आशा यादव, रिंकी जायसवाल, सरिता सिंह, ललिता पासवान ,कौशल्या पांडे, क्रांति देवी, 1 महासचिव- दुजा देवी, 1 कोषाध्यक्ष- पारुल अग्रहरि, 11 सचिव - काजल चौहान, हसीना खातून, भारती सोनकर, कंचन चौहान, सिरभावती देवी, सिधारी देवी, माधुरी सिंह, पलक कुमारी, रेखा कुमारी, नीता चौहान, निशा यादव 10 कार्यकारिणी सदस्य - जमी निशा, प्रीति चौहान, पिंकी सोनकर, मोनी कुमारी, सुनीता देवी, पूनम कुमारी, गुड़िया शेख,उर्मिला देवी, उषा यादव,सुशीला स...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति की नई प्रबंध कार्यकारिणी का हुआ गठन* कुलदीप पाण्डेय दशवीं बार बने प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।     सामाजिक धार्मिक व राष्ट्रवादी विचारधारा युक्त संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पंडित बृजेश पाण्डेय द्वारा संगठन के केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से नई प्रबन्धकारिणी का एक वर्ष तक के लिए घोषणा किया गया। संगठन संस्थापक व संरक्षक पंडित बृजेश पाण्डेयज्योतिषाचार्य ने प्रबंध कार्यकारिणी केकार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात दिनांक 30 जुलाई दिन रविवार को 7 सदस्यों की नई मुख्य प्रबंध कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा किये। इस दौरान कुलदीप पाण्डेय को पुन: दशवीं बार संगठन का अध्यक्ष पदभार सौंपा गया। जिसमे सभी पदाधिकारियों ने अपनी  अपनी सहमति प्रदान किये।संस्थापक व संरक्षक पंडित बृजेश पाण्डेय ज्योतिषाचार्य ने बताया कि संगठन विगत वर्ष 2014 से बाबा गुरु गोरक्षनाथ की नगरी गोरखपुर में स्थापित किया गया है।संगठन वर्ष 2017 में पंजिकृत होकर समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संगठन के ...

DlightNews

*मुहर्रम सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण- प्रतिनिधि मियां साहब* *ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।इमामबाड़ा स्टेट के सज्जादानशीन व सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब के प्रतिनिधि मंजूर आलम  ने मुहर्रम सकुशल संपन्न होने के बाद एक प्रेस नोट जारी करके कहां की मुहर्रम को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन की जो भूमिका रही वह यकीनन बहुत ही महत्वपूर्ण थी और सब कुशल मोहर्रम को संपन्न कराने में गोरखपुर जिलाप्रशासन,गोरखपुर नगर निगम सहित गोरखपुर के मुतवल्लियो का मैं आभार व्यक्त करता हूं एवं सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि सब लोगों के सहयोग से आपसी भाईचारे का यह त्यौहार सकुशल संपन्न हुआ इसके लिए मैं मियां साहब की तरफ से सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों ,महापौर, नगर आयुक्त, मोहल्ले के पार्षद और अपने सभी सहयोगियों धन्यवाद ज्ञापित करता हूं । और गोरखपुर की आवाम को मुबारकबाद पेश करता हूं कि उन्होंने आपसी भाईचारे को बनाये रखा। विशेष रुप से प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी आभार व्यक्त करता हूं। ...

DlightNews

*इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से घंटाघर पर स्टॉल लगाकरइस्तकबाल  किया गया*   *ब्यूरो चीफ- बीपीमिश्र* गोरखपुर।हर साल की तरह इस साल भी दसवीं मोहर्रम को इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से उर्दू बाजार, घंटाघर पर स्टॉल लगाकर इस्तकबाल  किया गया।जलपान, बिस्किट,बिरयानी आदि बाटा कर इस्तकबाल  किया गया। इंडियन ह्यूमन राइट ऑर्गनाइजेशन की तरफ से सारे मुतवल्लीयान कमेटी के पदाधिकारियों ,पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों व पुलिस स्टाफ़जनो ,पत्रकार बन्धुओ को शानदार ड्यूटी और सूझ-बूझ से मोहर्रम के जलूस सकुशल संपन्न कराने पर बहुत बहुत धन्यवाद दिया गया।इण्डियन ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की तरफ से  बधाई, मुबारकबाद और  कार्यक्रम कराने के  लिए सहयोग करने और अपना कीमती समय देने के लिए संगठन की तरफ से सभी को बहुत-बहुत मुबारकबाद दिया।

DlightNews

उज्जैन अम्बर कालोनी मे धुमधम से कुबेरश्वर मंदिर का स्थापना दिवस सभी भक्तों ने मंदिर साज-सज्जा कर सुबह से जनकारी देते हुए मंदिर व्यावस्पाक महेश सक्सेना ने बताया कि सुबह पंचाअर्मत से भगवान का अभिषेक किया महा प्रसादी वितरित कि गाई

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपुर Gorakhpur  क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही आंखें लाल होने की बीमारी   यहां तक कि  लोग एक दूसरे से दूरी बना कर रह रहें हैं।  छूने से परहेज़ कर रहे हैं । बीमारी इस कदर पैर पसार रही हैं कि बाजार में आई ड्रॉप मिलना दूभर  हो गया है। ऐसी हालत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में देखने को मिली है।  ऐसा कोई गांव- मुहल्ला नहीं बचा है कि जहां  रहने वाले बच्चे, बूढ़े, युवक-युवती की आंखें तेजी से लाल नहीं हो रही हैं । बीमारी से सभी परेशान हैं । बचाव के नाम पर लोग काले चश्मे का खुब प्रयोग कर रहे हैं। आई ड्राप का आलम यह है कि  बाजार में मिलना दुभर हो गया  है। घर के लोग एक-दूसरे सदस्य की लाल आंखों की तरफ नहीं देख रहें हैं। फिर भी  देखते-देखते सभी सदस्य प्रभावित हो जा रहे हैं।  बीमारी के संदर्भ में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार की वरिष्ठ महिला डॉक्टर श्रुति सिंह से बात की गई, तो उन्होंने बताया  कि आंखें लाल होने की बीमारी एक प्रकार के वायरस से फैल रही है। बीमारी से प्रभावित लाल आंखों में देखने से नहीं...

DlightNews

*खजनी समाजसेवी अमन कुमार के नेतृत्व में मोहर्रम के10 वी जलूस  पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था*       *ब्यूरो चीफ*  गोरखपुर।खजनी तिराहा  पर समाजसेवी अमन कुमार के नेतृत्व में मोहर्रम के10 वी जलूस  पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था  किया गया ।इस अवसर पर   कर्मवीर यादव, भगवान दास, सरवन गुप्ता, रितीश, अमित, इरफान खान, आदि लोग मौजूद रहे।

DlightNews

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब चंद सोलंकी देनिक वेतनभोगी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष श्री निवास तिवारी जी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए कंस्ट्रक्शन यूनियन के वरिष्ठ लक्ष्मीनारायण जी रजक प्रदीप झा जी हाथ ठेला एवं फुटपाथ व्यापारी संघ महाकाल उज्जैन ‌कालूराम चौहान संजय सिंह चौहान सुरेश माली नंदू चौधरी आदि सदस्यों ने स्वागत वंदन किया और समस्या से अवगत कराया

DlightNews

*10 वीं मोहर्रम का इमामबाड़ा इस्टेट का तारीखी, शाही जलूस निकला*  *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर 29 जुलाई, 10 वीं मोहर्रम का इमामबाड़ा इस्टेट का तारीखी, शाही जलूस अत्याधिक वर्षा के कारण  अपने  निर्धारित समय से 1 घण्टा विलम्ब से निकला जलूस का अपना वही रवायती शाही अंदाज रहा जो मियॉ साहब के जलूस की खास पहचान हुआ करता है अपने पुराने शाही रवायती अंदाज में जलूस मे सबसे आगे इस्लामी झंडा लिये हुये कुरबान अली, यूसुफ अपने तमाम लोगो के साथ जलूस की अगुवाई कर रहे थे, इसके बाद इमामबाडा इस्टेट का परचम लिये हुये लोग चल रहे थे और उसके पीछे शहनाई वादको का विशेष दल मोहर्रम की मातमी धुन बजाते हुये चल रहा था इसके पिछे घोड़े बैन्ड और बल्लम लाठी लिये हुए इमामबाडा इस्टेट के पुशतैनी सैनिक अपने पुराने रवायती अंदाज में कतारबद्ध होकर चल रहे थे। आठ पलाटूनो में बटे हुये शाही जलूस का नेतृत्व अयान अली शाह मियॉ साहब के साहबज़ादे कर रहे थे, अयान अली शाह के साथ मियॉ साहब के सहयोगियो मंजूर आलम मिडिया प्रभारी, मोतवल्लीयान संघ के अध्यक्ष सैययद इरशाद अहमद, महासचिव हाजी सोहराब, जुल्फेकार अहमद, सैययद शहाब अहमद, ई0...

DlightNews

प *सामुदायिक सफाई सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है- अंकिता मसीह*,  *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।सीआरसी में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक स्वच्छ भारत मिशन अभियान 2.0 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सफाई में समुदाय की भूमिका विषय पर ऑनलाइन ई-परामर्श श्रृंखला 235 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किरण सोसायटी वाराणसी प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीबीआर सुश्री अंकिता मसीह ने कहा कि सामुदायिक सफाई सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। इसके लिए हम ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के लिए पानी को उबालकर ठंडा करके पी सकते हैं। अपने आसपास की एरिया में कचरे का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं। सामुदायिक पहल तो स्वच्छता के लिए आवश्यक है परंतु उसके साथ-साथ व्यक्तिगत पहल भी आवश्यक है। इस माध्यम से हम स्वच्छ भारत मिशन को आगे भी बढ़ा सकते हैं। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक  राजेश कुमार ने कहा कि यह सफाई पखवाड़ा इसलिए विशेष है कि सीआरसी गोरखपुर ने इस पखवाड़े के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों, मलिन बस्तियों तथा ऑनलाइन मा...

DlightNews

*गोला मंडी के पास मारपीट और छेड़खानी की घटना* 🔸सैकड़ो की ताकत में खाराकुआं थाना का मुस्लिम समाज में किया घेराव,,, 🔸मामले में पुलिस एफ आई आर दर्ज कर रही है,,,उधर रात 11 बजे निकलना है ताजिया का जुलूस,, 🔸फरियादी चितैश बाखल(अण्डा गली)रहवासी ने पुलिस को बताया मैं और मेरी बहन गाड़ी से गुजर रहे थे आरोपियों ने रोककर मारपीट की और बहन के साथ छेड़खानी की उसे चोट भी आई है,,, 🔸फरियादी युवती पैशे से डॉक्टर और फिजियोथैरेपिस्ट है,,,

DlightNews

*सनराइज एजुकेशनल सोसायटी ने तुर्कमानपुर लठिया सलार के रिवायती जुलूस  के लिए लगाया पानी का स्टाल*    *ब्यूरो चीफ* गोरखपुर। शहर में  तुर्कमानपुर लठिया सलार का जुलूस अपना एक अहम मुकाम रखता है : मोहम्मद आकिब अंसारीमोहर्रम की आठवीं तारीख को  पूरे गोरखपुर शहर में  तुर्कमानपुर लठिया सलार का जुलूस अपना एक अहम मुकाम रखता है ।जिसको देखने के लिए दूरदराज से भी लोगों का आना होता है। इस जुलूस में सबसे आगे  हजारों बांस लिए हुए नौजवान  अपने बेहतरीन फन का मुजाहरा करते हैं इसके बाद बेहतरीन रसन चौकी, इस्लामी परचम लिए हुए नौजवान बच्चे,  राजस्थानी बैंड, बग्गी, ऊंट, घोड़े, सद्दा इत्यादि चीजें शामिल होती हैं। आठवीं मोहर्रम के इस अवसर पर  सनराइज एजुकेशनल सोसायटी ने सोसायटी के अध्यक्ष  मोहम्मद आकिब अंसारी के नेतृत्व में सनराइज कोचिंग सेंटर के बाहर  तुर्कमानपुर लठिया सलार के रिवायती जुलूस  के लिए  पानी का स्टाल लगाया और लोगों को खूब पानी पिलाया, जुलूस में आए हुए तमाम हजरात का  जबरदस्त खैर मकदम और इस्तेमाल भी किया गया,   तुर्कमान...

DlightNews

*दिव्यांगता पुनर्वास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण* *ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।सीआरसी  द्वारा जिला प्रशासन गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों हेतु एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज ब्लॉक मुख्यालय सभागार पिपराइच में कोविड -19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए किया गया।इस कार्यक्रम  में 77 आँगनवाड़ी  कार्यकत्रियों ने प्रतिभाग  किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बाल विकास अधिकारी डॉ कुसुम लता  उपस्थित  रही। दिव्यांगता शीघ्र पहचान, निदान और रेफरल सेवाएं विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ कुसुम लता ने कहा कि दिव्यांगता पुनर्वास में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि वे  घर-घर तक जाती हैं और उनके माध्यम से दिव्यांग बच्चों की सूचना प्रशासन तक आसानी से पहुंच सकती है और प्रशासन उनके पुनर्वास में अपनी भूमिका निभा सकता है। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार यादव ने दिव्यांगता की पहचान, हस्तक्षेप और रेफरल विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र पांडे न...

DlightNews

सावन मास के शुभ अवसर पर अधिक मास में पार्थिव लिंग पूजा रुद्राभिषेक बाबा भोलेनाथ सब पर कृपा करो

DlightNews

*अश्लील गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में चली गोली एक की मौत, तीन घायल* *ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।बड़हलगंज  कोतवाली क्षेत्र के रूदौली गांव में बुधवार की सुबह अश्लील गाना बजाने के विवाद को लेकर गोली चल गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन घायल हो गये है। घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़हलगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के पुत्र की तहरीर पर सात नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की रात रूदौली गांव में किसी के घर बर्थडे था। जहां पर डीजे बजाकर गाना चल रहा था। उसी बीच मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली लेकर डवनाडीह के लोग जा रहे थे। जैसे ही गांव के पास पहुंचे तो गाना बंद करने को कहकर गाली गुप्ता देने लगे और ट्रैक्टर पर अश्लील गाना बजा रहे थे। इस दौरान विवाद हो गया। जो कुछ देर बाद शांत हो गया। पुनः बुधवार की सुबह बोलेरो से सवार होकर आधा दर्जन लोग आए और सड़क किनारे मृतक राजकिशोर के घर के पास आकर गाली देने लगे। मना करने पर हमलावर लाठी डंडे से मारने लगे। जिसमें अरविंद व सूर्यप्रकाश...

DlightNews

*अल्पाइन फाउंडेशन के स्वास्थ्य शिविर में 300 छात्रों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण* *ब्यूरो चीफ- बीपीमिश्र* गोरखपुर। अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन वुद्धवार को गांधी शताब्दी इंटर कॉलेज, डेयरी कॉलोनी गोरखपुर में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा के चीफ वार्डन डॉ. संजीव गुलाटी शिविर में उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रबंधक बृजेश दीप भट्ट एवं उप-प्रबंधक शक्ति सिंह एवं प्रधानाचार्य किरन सिंह का सहयोग प्राप्त हुआ। शिविर में डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव एमडी एलर्जी चेस्ट, डॉ. वी. कश्यप नेत्र रोग डा. अंबालिका फिजियोथेरपिस्ट एवं डॉ. कीर्ति सिंहदंत रोग विशेषज्ञ ने विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं उनके अभिभावकों एवं विद्यालय के स्टाफ एवं शिक्षकों सहित कुल लगभग 300 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं परामर्श दिया। इस अवसर पर अल्पाइन फाउंडेशन के सदस्य कविता सिंह,डा. अमरनाथ जायसवाल शिविर में उपस्थित रहे एवं अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शोभा पाठक के द्वारा किया गया अंत में अमृता राव जी ने शिविर में सम्मिलित सभी का धन्य...

DlightNews

*युवा जनकल्याण समिति ने मनाया कारगिल विजय दिवस* *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।   कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के संस्थापक व संरक्षक ज्योतिषाचार्य पं. बृजेश पाण्डेय के आदेशानुसार पैडलेगंज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर वीर शहीद जवानों के सम्मान मे कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि का आयोजन संगठन अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा किया गया। इस दौरान युवाओं ने हाथ मे तिरंगा व कैण्डल लेकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए तथा देश हित में भारत माता की जय भारत वीरों की जय का जयघोष किये। समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि भारत वीरों की भूमि है, जिसने हमेशा दुश्मनों को छक्के छुड़ाए हैं,कारगिल युद्ध मे पाकिस्तान को परास्त कर हमारे देश के जवानों ने देश का गौरव ऊचा किया। कारगिर युद्ध मे वीर सैनिको ने अपना रक्त बहाकर तथा प्राणों की आहुति देकर पाकिस्तान पर देश का विजय पताखा लहराया। हम सभी युवाओं को अपने देश के वीर जवानों पर गर्व है,उन्ही के कठिन परिश्रम व त्याग के बल पर सदैव भारत के लोग अपने घरों मे सुरक्षित रहते है। इस द...

DlightNews

सावन मास के शुभ अवसर पर अधिक मास में पार्थिव लिंग पूजा रुद्राभिषेक बाबा भोलेनाथ सब पर कृपा करो

DlightNews

*विवेकानन्द आदर्श नि:शुल्क पाठशाला के चित्रकला प्रतिभागी बच्चे हुए पुरस्कृत* बच्चे अपने प्रतिभा के महत्व को समझें: कुलदीप पाण्डेय *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  पढ़ेगा भारत बढ़ेगा भारत के उदेश्य स्वरुप सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर के प्रमुख व अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा संचालित विवेकानन्द आदर्श नि:शुल्क पाठशाला द्वारा राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान किया जा रहा है, निशुल्क पाठशाला मे प्रतिदिन लगभग 30 जरुरतमंद होनहार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान किया जाता है तथा जरूरतमंद बच्चों को पठन-पाठन सामग्री व आवश्यक सामग्रियों का वितरण समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय द्वारा किया जाता हैं।समाज मे जागरूकता व संदेश प्रसारित करने हेतु स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण व प्राकृतिक सौंदर्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,सब पढ़ें सब बढ़े से सम्बन्धित चित्रकला प्रतियोगिता में 30 बच्चों में से लगभग 25 ने प्रतिभाग किया जिसमे से 7 उत्कृष्ट चित्रकला बनाने वाले 14 वर्ष से कम उम्र के छात्रों को विवेकानन्द आदर्श पाठशाला की तरफ से विजेता को ट्राफी व चाकले...

DlightNews

*भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया* *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर,24 जुलाई, भाजपा महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री चित्रा देवी द्वारा महादेव झारखंडी मंदिर के निकट पार्वती नगर अपने आवास पर अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय ब्राम्हण महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डॉ के.सी. पाण्डेय, एन. ई.रेलवे मेन्स कांग्रेस के संरक्षक सुभाष दुबे,आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल पूर्वोत्तर रेलवे जोन के जोनल संरक्षक व महासचिव एस. सी. त्रिपाठी ,शीतल प्रसाद के साथ ही साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानीआश्रित जन कल्याण परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार त्रिपाठी व महामंत्री डॉ सूर्य प्रकाश पांडेय भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया भाई  के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, मालवीय नगर मंडल के भाजपा पार्षद रणंजय सिंह जुगनू व राजा यादव तथा स्थानीय वरिष्ठ नागरिक रामदरस पासवान अन्य स्थानीय सम्मानित नागरिक के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहे।सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद ...

DlightNews

*स्वच्छता के प्रोत्साहन हेतु शपथ कार्यक्रम का आयोजन* *ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सीआरसी  में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अंतर्गत 16 से 31 जुलाई तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज स्वच्छता को प्रोत्साहन देने हेतु स्थानीय महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज सिविल लाइंस गोरखपुर में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक अरविंद कुमार पांडे ने किया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक राजेश कुमार ने किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री नीरज मधुकर ने स्वच्छता के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण के साथ-साथ मानसिक स्वच्छता का भी ध्यान रखना चाहिए। हमारा वातावरण स्वच्छ हो उसी के साथ-साथ हमारे विचार में भी स्वच्छता होनी चाहिए। महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुश्री कृष्णा चटर्जी ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ हमें पर्यावरण स्वच्छता हेतु पौधे भी लगाने चाहिए। इसी कार्यक्रम में महाराण...

DlightNews

ये मेरे गाँव का मेरा दोस्त है 2 महीने से नही मिल रहा है  अंकित पाटीदार रमेश पाटीदार ग्राम ऊन थाना ऊन जिला खरगोन तासिल खरगोन 6262115984 ये छोटे bhai के no के नितिन पाटीदार

DlightNews

ग्राम पंचायत के सरपंच ने सब कावड़ यात्रा के जितने भी कावड़ यात्रा निकली उनके सबके हार्दिक फूलों से स्वागत किया सरपंच उपस्थित रहे ग्राम कंपिल में 4 विधानसभा इंदौर जिला में बहुत आज सोमवार के रोज ग्राम पंचायत में उनका धूमधाम से स्वागत किया अभिनंदन वंदन किया बहुत-बहुत बधाइयां दी महाकाल सदा उनको अगले वर्ष फिर आकर फिर ग्राम पंचायत में उनका स्वागत करेंगे उन्होंने बताया कि सदा ही आपका और उठाते रहे भोलेनाथ जी आपको बहुत-बहुत कृपा बनाए रखें जीवन जी चौहान को सरपंच जी ने बताया कि आप रिपोर्टर बहुत सही तरीके से करते हो आपका बहुत-बहुत अभिनंदन जीवन चौहान की रिपोर्ट

DlightNews

दिनांक सोमवार श्रावण का महीने में ग्राम कंपिल में भोलेनाथ की कावड़ यात्रियों का हार्दिक अभिनंदन फूलों से स्वागत किया गया हमारे ग्राम कंपिल से सरपंच साहब ओम जी ने स्वागत किया अन्य सभी ग्रामीण वासियों ने मिलकर बहुत-बहुत स्वागत किया इनको मेरी जीवन चौहान की रिपोर्ट

DlightNews

*चौथी मुहर्रम मातमी जलूस  शानशौकत से मना*।    *-ब्यूरो चीफ* गोरखपुर।इंडियन ह्यूमन राइट्स संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नैतृव में  खैरमकदम किया गया । इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक नए साल की शुरुआत मुहर्रम के महीने से होती है ।शिया मुसलमानों के लिए ये महीना बेहद गम भरा होता है।जब भी मुहर्रम की बात होती है तो सबसे पहले जिक्र कर्बला का किया जाता है।आज से लगभग 1400 साल पहले तारीख-ए-इस्लाम में कर्बला की जंग हुई थी। ये जंग जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी। इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे। इसलिए कहा जाता है हर कर्बला के बाद इस्लाम जिंदा होता है। इसी क्रम आज घण्टाघर में शिया  समूदाय द्वारा मातम जलूस का खैरमकदम किया गया।गोरखपुर में यह मातमी जलूस सैकडों साल से मुहर्रम की चौथी तारीख को निकलता है ।जलूस जो मालूम मुहम्मद मेहंदी के मकान से बरामत शेखपुर आगा साहब के इमामबाड़ा पर जाकर तमाम होता है।  लोग जंजीरी मातम करते हैं। लंबी कतार में जलूस अपने पारंपरिक रुट से होता हुआ बसंतपुर ,घण्टाघर, ऊर्दू बाजार, शेखपुर आदि रास्ते पर जगह ज...

DlightNews

*मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।* *-ब्यूरो चीफ*  गोरखपुर।समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाला।कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुष्काण्ड से महिलाओं में भारी आक्रोश है। मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला सभा जिलाध्यक्ष अनारकली मौर्या व महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने किया महिला सभा की जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही और अक्षमता के कारण यह घटना लोकतंत्र में अक्षम्य है। इस घटना ने पूरे राष्ट्र को शर्मिन्दा कर दिया है।मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय और जघन्य कृत्य के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध कर रोष प्रकट किया गया है ।सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ शास्त्री चौक से कैण्डिल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन शास्त्री चौक से टाउन हॉल म...

DlightNews

*मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।* *-ब्यूरो चीफ*  गोरखपुर।समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाला।कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुष्काण्ड से महिलाओं में भारी आक्रोश है। मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला सभा जिलाध्यक्ष अनारकली मौर्या व महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने किया महिला सभा की जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही और अक्षमता के कारण यह घटना लोकतंत्र में अक्षम्य है। इस घटना ने पूरे राष्ट्र को शर्मिन्दा कर दिया है।मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय और जघन्य कृत्य के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध कर रोष प्रकट किया गया है ।सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ शास्त्री चौक से कैण्डिल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन शास्त्री चौक से टाउन हॉल म...

DlightNews

*मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।* *-ब्यूरो चीफ*  गोरखपुर।समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाला।कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुष्काण्ड से महिलाओं में भारी आक्रोश है। मणिपुर घटना के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया। कैंडल मार्च का नेतृत्व महिला सभा जिलाध्यक्ष अनारकली मौर्या व महानगर अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव ने किया महिला सभा की जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की लापरवाही और अक्षमता के कारण यह घटना लोकतंत्र में अक्षम्य है। इस घटना ने पूरे राष्ट्र को शर्मिन्दा कर दिया है।मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय और जघन्य कृत्य के विरोध में समाजवादी महिला सभा गोरखपुर द्वारा कैण्डल मार्च निकाल कर विरोध कर रोष प्रकट किया गया है ।सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ शास्त्री चौक से कैण्डिल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन शास्त्री चौक से टाउन हॉल म...

DlightNews

*काशी काव्य साहित्य प्राचेता से सम्मानित हुए संजय, पत्रकार समन्वय समिति के अध्यक्ष दिलावर सिंह ने दी बधाई* *-ब्यूरोचीफ* गोरखपुर। जनपद वाराणसी के साहित्यिक जगत के महान विभूतियों द्वारा पत्रकारिता, हिन्दी भाषा की सेवा और अनुकरणीय सामाजिक कार्य करने की लिए गोरखपुर के वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी श्री संजय श्रीवास्तव को काशी गंगा काव्य साहित्यिक प्रचेता का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। सामाजिक जीवन में अच्छा कार्य करने के लिए सम्मान मिलने पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए ढेरों शुभकामनाएं दी हैं। सरदार दिलावर सिंह ने अपने बधाई संदेश में कहा है की साहित्य प्रचेता सम्मान मिलना गौरव का विषय है, निश्चय ही यह आपके कार्यकुशलता और आपकी साहित्यिक कौशल और सेवा का परिचय दे रहा है, यूं ही आप साहित्य सेवा में लगे रहे।             साथ ही भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के मंडल अध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष...