Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

DlightNews

*रोटरी क्लब ने किया आरबीएस पब्लिक स्कूल में पौधरोपण* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। रोटरी क्लब  अध्यक्ष संजीव अग्रवाल  व सचिव आशीष दास के नेतृत्व  में  पौधरोपण व उसके संरक्षण अभियान के पांचवे चरण के क्रम में शनिवार को आरबीएस पब्लिक स्कूल सरैया बाजार में मे पौधरोपण किया गया । कार्यक्रम में स्कूल की निदेशक रीना श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रजनी पटेल व विशिष्ट अतिथि आशीष दास व अध्यक्षता संजीव अग्रवाल ने किया । कार्यक्रम निदेशक आशीष जोशी,सतीश राय व आलोक अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं। ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ आरपी शुक्ल,विनोद केडिया, मान्धाता सिंह, शुभेन्दु श्रीवास्तव व संचित श्रीवास्तव ने कहा कि मानव अस्तित्व और कल्याण के लिए पेड़ और पौधे बेहद महत्वपूर्ण हैं ।

DlightNews

*मिशन शक्ति के अंतर्गत यूनियन बैंक ने छात्राओं को किया सम्मानित*  वाटर फिल्टर व वाटर कूलर कराया उपलब्ध *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय की छात्राओं को साफ व स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिये यूनियन बैंक द्वारा  महाविधालय में प्यूरीफायर्स प्रदान किये गये।अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने किया व आभार ज्ञापन महाविधालय के व्यवस्थापक आशुतोष मिश्र ने किया।  इस अवसर पर प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने बैंक के द्वारा किये गये जनहितार्थ इस कार्य व मिशन शक्ति के तहत छात्राओं के हित में किये गये कार्यों की सराहना की । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष सिंह ने कहा कि बैंक अपने उत्तरदायित्व को समझते हुये  कॉलेजों में बच्चे को स्वच्छ व साफ पानी पीने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि बच्चों को दूषित पानी पीने के कारण तमाम बीमारियों का शिकार होना पड रहा है। लेकिन बैंक प्रबन्धन द्वारा विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिये  इस कॉलेज में  वाटर कूलर व प्यूरीफायर्स प्रदान किये गये है। महाविद्य...

DlightNews

*नगर निगम के रानी लक्ष्मी बाई पार्क में निषाद समाज को अनुसुचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर हुए विशाल धरना प्रदर्शन* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  निषादों की सभी उपजातियों को आरक्षण अनुसूचित जाति देने का पत्रक महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम सम्बोधित जिलाधिकारी गोरखपुर के माध्यम से सौपा गया कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने किया तथा संचालन डॉक्टर गंगासागर निषाद ने किया कार्यक्रम आयोजक सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने निषाद समाज की सभी उपजातियों को अनुसुचित जाति का आरक्षण देने की मांग को लेकर हुए धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारो में दिवगंत नेताजी स्व. श्री मुलायम सिंह यादव व माननीय अखिलेश यादव ने अपनी समाजवादी सरकार में निषाद समेत 17 अति पिछड़ी जातियों को अनुसुचित जाति में शामिल कर जाति प्रमाण जारी करने का शासनादेश जारी किया था लेकिन जो बाद में कोर्ट द्वारा रोक दिया गया, लेकिन लगभग 7साल से उत्तर प्रदेश में व 9 साल से देश में भाजपा सरकार होने के बाद भी अब तक निषादों को अनुसुचित जाति की सुविधा नहीं ...

DlightNews

*ब्राह्मण की एकता से बदलेगी देश और समाज की तकदीर* * ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।ब्राह्मण समाज का इतिहास भारत के वैदिक धर्म से आरंभ हुआ। वास्तव में ब्राह्मण कोई जाति नहीं,बल्कि एक वर्ण है। आज के युग में सबसे अधिक उपेक्षा अगर किसी वर्ण की हुई है तो, वह ब्राह्मण है। मौजूदा दौर में अलग-थलग पड़े ब्राह्मणों को आज एकजुट होना होगा। अपने  उत्थान के लिए स्वयं संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए।उक्त बातें ब्राह्मण समाज के संस्थापक प्रदीप कुमार दुबे जी ने होटल प्रगति,निकट विजय चौक, गोरखपुर में कहीं। ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने, ब्राह्मण के सभी घटकों को एक मंच पर आने का आवाहन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।  बैठक में उपस्थित ब्राह्मण हित चिंतकों में वरिष्ठ महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय प्रभा मिश्रा ने कहा कि विप्र समाज के उत्थान हेतु समाज में रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्यों कीओर अपना र...

DlightNews

*श्री कृष्णा बाल योग एवं संस्कार केंद्र*🙏🙏🙏  *संस्थापक एवं इंदौर विकासखंड योग समिति के अध्यक्ष वीर सिंह यादव*🙏  *योग पर्यावरण समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड 13 विकासखंड योग समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कोहेकर के अथक प्रयास तथा क्षेत्रीय पार्षद श्री पराग जय सिंह कौशल एवं श्री गोविंद पवार के सहयोग से संगम नगर क्षेत्र में स्वास्थ्य प्रेमियों हेतु योग की सफल संचालन हेतु योग शेड बनाने हेतु *भाजपा राष्ट्रीय महासचिव माननीय कैलाश विजयवर्गीय*  *पूर्व महापौर डॉक्टर उमा शशि शर्मा* द्वारा भूमि पूजन कर *जन-जन योग घर-घर योग*   क्षेत्रीय नागरिकों तक पहुंचने का जो सराहनीय कार्य किया उसके लिए योग परिवार आभारी है ।🙏🙏🙏🙏🙏🙏

DlightNews

*पत्रकार हितों के लिए होने वाली बैठक के मुख्य अतिथि होंगे डा. सतीश* *ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। देशभर में फैले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के पत्रकारों के हितों के लिए आगामी एक अक्टूबर को बेलीपार में  इनके पत्रकारों की होने वाले बैठक के मुख्य अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के गोरखपुर मण्डल के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम के संयोजक पंचानन पाण्डेय ने उक्त आशय की सूचना देते हुए बताया कि इसकी अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष केसी चौधरी जी करेंगे।         यह बैठक बेलीपार थाने के सामने पीडी कम्प्लेक्स में दिन के एक बजे से होगी। उन्होंने पत्रकार एकता एवं पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष करने वाले सभी  पत्रकार बन्धुओं  और उनके संगठन से अपील है कि वे पत्रकारों की होने वाली इस बैठक में पहुंचकर पत्रकार एकता की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाते हुए अपने अमूल्य सुझाव दें।

DlightNews

*कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा गजपुर बाजार में धड़ल्ले से हो रहा प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग।* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।कौड़ीराम छोटे से लेकर बड़े दुकानदार कर रहे हैं प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग सरकार द्वारा प्रतिबंध के बावजूद प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग बड़े सभी दुकानदारों के द्वारा ग्राहकों को कुछ सामान देने के लिए धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है गजपुर बाजार में छोटे से लेकर बड़ी दुकानदारों तक प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग सामान देने के लिए किया जा रहा है क्षेत्र में व्यापार के लिए खोली गई ज्यादातर दुकानें सब्जी मंडी से लेकर मछली मंडी मीट मंडी  फलों की दुकान व  कपड़े की दुकान चाय की दुकान मिष्ठान की दुकान हर जगह पॉलिथीन के थैले का उपयोग सामान देने के लिए किया जा रहा है। जबकि प्रशासन द्वारा पॉलिथीन के प्रयोग को प्रतिबंधित किया गया है। सरकार का मंशा है कि ग्राहक और दुकानदार इसका प्रयोग ना करें बल्कि कागज या कपड़े के थैले या झोले का प्रयोग करें किंतु यह आदेश सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गया है। खानापूर्ति के लिए कभी-कभार संबंधित अधिकारियों द्वारा छापेमारी की ...

DlightNews

*राष्ट्रीय महिला आयोग और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान पूरे भारत वर्ष में संभावित महिला उद्यमियों के लिए 100 उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित कर रहे*   *- ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। अहमदाबाद पूरे भारत वर्ष में संभावित महिला उद्यमियों के लिए 100 उद्यमिता कार्यक्रम आयोजित कर रहे  है इसी क्रम में दिनाँक 28 सितंबर 23 को भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के गोरखपुर शाखा कार्यालय के द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रूस्तमपुर, गोरखपुर में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उद्योग केंद्र के सहायक उपायुक्त रवि शर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने उद्बोधन में श्री शर्मा नें महिलाओं को उद्यमी बनने हेतु प्रेरित किया तथा उद्यमियों के लाभदायी योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित दिव्याशु, सहायक प्रबंधक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी ने उद्यम स्थापना के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा सिडबी के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के बारे बताया। जिला उद्योग एवम उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के द्वारा संचाल...

DlightNews

*समाजसेवी ने जाॅब कंसलटेंसी शाखा कार्यालय का किया उद्घाटन* वेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत है संस्था-कुलदीप पाण्डेय *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*  गोरखपुर। खजनी रोजगार दिलाने के क्षेत्र में निरन्तर 10 वर्षों से अग्रणी देवांश जाॅब ही जॉब कंसलटेंसी का दिनांक 28 सितंबर दिन बृहस्पतिवार को खजनी बाजार में शाखा कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कंसलटेंसी के मुख्य डायरेक्टर राजकुमार जायसवाल व सह डायरेक्टर आदित्य कुमार जायसवाल शिवा की उपस्थिति व खजनी ब्रांच के संचालक शुभम पाण्डेय के आयोजन में उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने रेबीन फिता काटकर व श्री गणेश जी पूजा कर शाखा कार्यालय का उद्घाटन किये युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि आज समाज में चारों तरफ बेरोजगारी की भयावह समस्या बनी हुई है, इस समस्या के निदान के लिए देवांश जाॅब ही जॉब कंसलटेंसी निरंतर 10 वर्षों से प्रयास करते हुए नौकरी दिलाने का कार्य कर रही हैं, आज जाॅब ही जॉब कंसलटेंसी के माध्यम से हजारों ऐसे परिवार के लोग हैं ...

DlightNews

**प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ*    *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*              गोरखपुर।भटहट ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य भाइयों/बहनों द्वारा एक शानदार जानदार मीटिंग का आयोजन किया गया उदय लान में जिसमें हमारे B.D.C संघ के तमाम मंडल पदाधिकारी जिला, पदाधिकारी, उपस्थित रहें। आगामी 6 अक्टूबर 2023 को लखनऊ इको गार्डन में विशाल धरना में पहुंचने के लिए B.D.C भाई/बहन लोगों से अपील की गई, माननीय मंडल अध्यक्ष जी ने कहा कि इस बार इतनी बड़ी  संख्या लेकर के हम लखनऊ के गलियों में पहुंचेंगे कि हमारा अधिकार हमें देने से कोई रोक नहीं सकेगा वही पर उपस्थित माननीय जिलाध्यक्ष श्री अविनाश प्रताप सिंह जी ने कहा मैं घोर निंदा करता हूं प्रशासन का कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिओ को आए लगभग 2 साल हो गया लेकिन अभी तक धरातल पर नहीं उतरा अब और चुप नहीं बैठेंगे हम इस बार हम अपना अधिकार लेकर रहेंगे।इस बैठक में मुख्य रुप से भटहट ब्लॉक के तमाम बी डी सी भाई/बहन उपस्थित होकर के अपनी-अपनी सहभागिता जताते हुए लोगों ने 6 अक्टूबर को लखनऊ जाने की प्रतिज्ञा ली/वही पे  मान...

DlightNews

* *अमन सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम का आयोजन*  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र गोरखपुर के विकास खण्ड उरुवा के ब्लॉक समन्यवक श्री अमन सिंह के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम का आयोजन पी एच इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उरुवा में किया गया जिसमे माननीय श्री कमलेश पासवान सांसद बांसगांव ,श्रीमति सीमा पांडेय जिला युवा अधिकारी गोरखपुर, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज दुबे ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जुगनू दुबे व चैयरमैन प्रतिनिधि नवीन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से पौधा रोपड़ किया गया जिसमे पंच प्रण की शपथ दिलाई गयी । इस अवसर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुये माननीय सांसद   बासगांव श्री कमलेश पासवान ने कहा कि मेरा माटी मेरा देश का यह कार्यक्रम अपने देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उनके बलिदान पर गर्व करने के लिए हैं ।युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीरज दुबे ने कहा कि हम सबको अपनी जन्मभूमि, अपनी माटी व देश के प्रति गर्व होना चाहिए हम भारत भूमि में पैदा...

DlightNews

*बसपा को बूथो पर मजबूत मजबूत करे कार्यकर्ता - शमीम अहमद*  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* सिद्धार्थनगर।बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के तहत एक दिवसीय सेक्टर व बूथ स्तरीय कैडर कैम्प का आयोजन बांसी विधानसभा के पेडाडी सेक्टर मे किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता घर घर जाकर बहन जी के सरकार में किये गये जनकल्याणकारी कामों को बतायें और संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने के लिए बूथ कमेटी में नौजवानों को जोड़ना होगा। नौजवानों को लेकर आज से ही लोकसभा की तैयारी जोरों-सोरों कर दें, तभी देश में बसपा सरकार बनेगीं। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष चंद्र बहाल गौतम व अध्यक्षता जिला सचिव महताब अहमद ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता तुलसीराम गौतम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद ने किया बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर अध्यक्ष दिनेश कुमार गौतम मोहम्मद कैफ बजरंगी सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

DlightNews

*दृष्टिबाधित छात्राओं को विषाणुजनित संक्रमण से बचाव हेतु वितरित की दवाइयां* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।महानगर के नॉर्मल कैंपस स्थित दृष्टि बाधित स्पर्श राजकीय इंटर कॉलेज में वरिष्ठ समाजसेवी व सक्षम गोरक्ष प्रांत के प्रांत युवा प्रमुख अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी के नेतृत्व में प्रख्यात होम्योपैथ चिकित्सक डॉ.राहुल प्रताप सिंह जी के सौजन्य से उक्त इंटर कॉलेज की सैकड़ो बालिकाओं के मध्य विषाणुओं द्वारा फैलने वाले संक्रमण जैसे डेंगू, मलेरिया, चेचक आदि रोगों से बचाव के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर डा.राहुल प्रताप सिंह ने बताया कि आजकल विषाणु जनित रोग तेजी से फैल रहे हैं और अस्पतालों में रोगियों की संख्या बढ़ रही हैं।जिससे बचाव बहुत आवश्यक है। प्रख्यात समाजसेवी अंकित मिश्रा राष्ट्रवादी ने बताया कि वह हर जरूरत के समय विद्यालय परिवार और दिव्यांग बहनों के साथ खड़े हैं ।रोग होने के पूर्व ही बचाव करना उपयोगी होता है। उक्त अवसर पर उक्त विद्यालय के प्रधानाचार्य जवाहर लाल ने आगंतुकगण का इस नेक कार्य हेतु आभार ज्ञापित किया।सुनील मणि त्रिपाठी सिटी रिपोर्टर की रिपोर्ट। ...

DlightNews

*29 सितम्बर से महालयारम्भ 30सितम्बर से पितृपक्ष प्रारंभ तथा समापन14अक्टूबर शनिवार को*  पिंडदान से प्रसन्न होते हैं पितर:पं बृजेश पाण्डेय   *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  विद्वत् ज़नकल्याण समिति द्वारा संचालित भारतीय विद्वत् महासंघ गोरखपुर के तत्वाधान में एक आवश्यक बैठक कार्यालय राजेन्द्र नगर मे सम्मपन्न हुआ।बैठक में पितृपक्ष के तिथियों को लेकर उपजी भ्रांतियो को देखते हुए सभी विद्वत् जनो ने अपना निर्णय दिया है जो निम्नवत् है. 29सितम्बर शुक्रवार को पुर्णिमा तिथि का श्राद्ध,नान्दी मातामह श्राद्ध,30 सितम्बर शनिवार को प्रतिपदा श्राद्ध, 1 अक्टूबर रविवार को  द्वितिया एवं तृतीया तिथि का श्राद्ध, 2अक्टूबर सोमवार को चतुर्थी तिथि का श्राद्ध, 3अक्टूबर मंगलवार को पंचमी तिथि का श्राद्ध, 4अक्टूबर बुधवार को षष्ठी तिथि का श्राद्ध,5अक्टूबर बृहस्पतिवार को सप्तमी तिथि का श्राद्ध,6अक्टूबर शुक्रवार को जिवत्पुत्रिका व्रत तथा अष्टमी तिथि का श्राद्ध ,7अक्टूबर शनिवार को जिवत्पुत्रिका व्रत का पारण दिन में 10 बजकर 21 मिनट के बाद  मातृनवमी श्राद्ध,सौभाग्यती स्त्री जो मृत है उसके...

DlightNews

*पेंशन शंखनाद रैली में प्रतिभाग करने के लिए 29 व 30 सितंबर को दिल्ली कूच करेंगे शिक्षक कर्मचारी* 1 अक्टूबर को रामलीला मैदान दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली में करेंगे प्रतिभाग *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र,* गोरखपुर। एनएमओपीएस/अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बन्धु के आह्वान पर 1 अक्टूबर को रामलीला मैदान दिल्ली में पेंशन शंखनाद रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें देश भर के लगभग 22 से अधिक सहयोगी संगठनों के 5 लाख से अधिक शिक्षकों कर्मचारियों व अधिकारियों ने प्रतिभाग करने के लिए 29 व 30 सितंबर को दिल्ली कूच करने के लिए अपना रिजर्वेशन करवा लिया है। उक्त बातें नेशनल मुवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम/ अटेवा पेंशन बचाओ मंच जिला इकाई गोरखपुर के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे ने प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक कर्मचारी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से यह मांग करते हैं कि शिक्षक कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाल किया जाए। कोरोना जैसी महामारी आपदा में शिक्षक कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर आपके आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करके आपके यश कीर्ति मे...

DlightNews

*साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा रथ का गोरखपुर में साहू समाज के द्वारा साहू धर्मशाला,पर भब्य स्वागत* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।27.सितम्बर2023  भगवान जगन्नाथ भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी एवं साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा रथ का गोरखपुर में साहू समाज के द्वारा साहू धर्मषाला, खजांची चौराहा पर भब्य स्वागत एवं विषाल जनसभा का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम साहूकल्याण समिति गोरखपुर मण्डल के तत्वाधान में हजारो साहू समाज के लोग साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा रथ का भटहट स्थित पटेल स्मारक इण्टर कालेज गोरखपुर में स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया तथा वहाँ से गुल्हरिया, झुंगिया, सरैया, मेडिकल कालेज होते हुये रथ यात्रा खजान्ची चौराहा स्थित साहू धर्मशाला मे पहुचा जहाँ पर पुनः भगवान जगन्नाथ एवं माँ कर्मादेवी का पूजा अर्चना श्रीमती कविता रानी गुप्त के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाओं के साथ किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद साहू यात्रा संयोजक अति विशिष्ट अतिथि श्री सम्पुर्णा नन्द गुप्त सह यात्रा संयोजक एवं  गौरी शंकर गुप्त थे। पूरे उत्तर प्रदश में भ्रमण करते हुये रथ क...

DlightNews

*गणेश पूजा नवयुवक समिति दीवान बाजार बल्लू शाह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन*  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। श्री गणेश पूजा नवयुवक समिति दीवान बाजार बल्लू शाह द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी बहुत ही धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मेयर मंगलेश श्रीवास्तव और इंडियन ह्यूमन राइट के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद रजी प्रदेश प्रवक्ता गौतम लाल श्रीवास्तव राजेश गुप्ता मुख्य कार्यकर्ता बालूस , सुधीर शाह, सुनील शाह, गुड्डू सा, लक्ष्मण सा, गौतम चाचा, शंकर लाल वर्मा, मनीष कुशवाहा, बैजू वर्मा आदि उपस्थित रहे।

DlightNews

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती खजनी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अत्यंत ही भव्य तरीके से मनाई गई।* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।खजनी मंडल जनसंघ भाजपा के सह-संस्थापक,एकात्म मानववाद के प्रणेता एवं अंतोदय सिद्धांत के प्रतिपादक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती खजनी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अत्यंत ही भव्य तरीके से मनाई गई।कार्यक्रम में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए उनकी राजनीतिकसूझबूझ,संगठनात्मक क्षमता,दूरदर्शिता तथा वैचारिक सिद्धांतों को रेखांकित करते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके प्रति आभार प्रकट किया।देश की तत्कालीन विषम सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने श्रद्धेय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के साथ मिलकर एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लेते हुए आज की भाजपा जिसको उस समय जनसंघ नाम दिया गया था,की स्थापना की।पंडित दीनदयाल जी के द्वारा बोया गया अंकुर आज दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के नाम से एक पेशेवर एवं जिम्मेदार राजनीतिक दल के रूप में जाना जाता है,जिसका लक्ष्य श्रद्धेय दीनदया...

DlightNews

*एनसीसी में नामांकन के लिये ली गयी शारीरिक व लिखित परीक्षा* *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर। 15 यूपी गर्ल्स बटालियन के अन्तर्गत गंगोत्री देवी महिला महाविद्यालय में एनसीसी के लिये नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। नामांकन प्रक्रिया के लिये छात्राओं के शारीरिक दक्षता के साथ लिखित परीक्षा भी ली गयी। कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट प्रिया श्रीवास्तव ने एनसीसी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने  बताया कि इस नामांकन प्रक्रिया में स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं को अवसर दिया गया है। परीक्षा को सफल बनाने में महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट रिया, सृष्टि रावत, प्रीति भारती अम्बेश्वरी त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका रही।के जाँच एनसीसी कैडेट रिया सृष्टि रावत, प्रीति भारती अम्बेश्वरी त्रिपाठी की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पूनम शुक्ला ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। परिक्षक के रूप में सूबेदार पी. के तिवारी, हवलदार मोनू कुमार,  सीनियर जीसीआई कविता गुप्ता मौजूद रहीं।

DlightNews

*एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया।*  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बड़हलगंज मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही और चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें नमन किया। मण्डल अध्यक्ष अखण्ड प्रताप शाही ने दीनदयाल चौक में स्थित उनके आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। पंडित उपाध्याय का जन्म 25 सितम्बर 1916 को मथुरा के नगला चन्द्रभान गाँव में हुआ। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतक और संगठनकर्ता थे। पं. उपाध्याय भारतीय जनसंघ के सह संस्थापक भी रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद की दृष्टि दी। वे एक मजबूत और सशक्त भारत चाहते थे। राजनीति के साथ-साथ उनकी साहित्य में भी गहरी रूचि थी। उनका निधन 11 फरवरी 1968 को हुआ। महेश उमर ने कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा के सूत्रधार एवं समर्थक थे, जिसमें राष्ट्रभक्ति की भावना ...

DlightNews

*आजाद महाविद्यालय करौंदा मसिना में  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन  वितरण किया गया*।  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* सिद्धार्थनगर।मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा आप सभी के मुठ्ठी में दुनिया की लाइब्रेरी होने जा रही हैं। जिस विषय को तलाशेंगे वह मिल जाएगा। छात्र-छात्राओं ने स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे। कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार हर क्षेत्र में विकास की गंगा बहा रही है।  युवाओं को संसाधन उपलब्ध करवाकर सरकार तकनीकी दक्षता सम्पन्न बनाना चाहती है। मोदी-योगी की डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार पर बुलडोजर चलवाकर अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।  छात्रों को स्मार्ट फोन देकर आधुनिक बनने का कार्य कर रहे हैं। नौजवानों को जनपद में ही रोजगार मिल सके इस क्षेत्र में सांसद तेजी से कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में कालेज के  33 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन दिया गया बीरेन्द्र मिथलेशवर महाविद्यालय महदेइया मे 78 एवं गौकरन सिंह महाविद्यालय मे मोबाईल वितरण हूवा मौके पर महाविद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद, खंड विकास अध...

DlightNews

*सांसद जगदंबिका पाल ने अपने कैंप कार्यालय  पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय  का जन्म जयंती को धूम धाम से मनाया*   *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* सिद्धार्थनगर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय  का जन्म जयंती को धूम धाम से मनायाऔर उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन गरीबी और संघर्षों में बीता इसीलिए वह हमेशा गरीबों के बारे में सोचते रहते थे उनकी सोच थी कि देश में अंतिम पायदान पर बैठा हुआ व्यक्ति का भी विकास हो वह भूखा न रहे वह एक संगठनकर्ता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिन्तक भी थे उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी आज उनके सपनों को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार साकार कर रही है आज देश के कोने कोने में पंडित दीनदयाल सौभाग्य योजना के द्वारा हर घर में मुफ्त बिजली पहुंचाने का काम हो या उज्जवला योजना के द्वारा गरीब माताओं और बहनों को गैस सिलेंडर देने का काम हो या महिलाओं को पात्र गृहस्थी का कार्ड बनाकर राशन देने का कार्य हो आज सब काम माननीय मोदी जी के नेतृत्व म...

DlightNews

*लोकसभा चुनाव के लिए तैय्यार रहे बसपा कार्यकर्ता - इंद्रजीत गौतम।*  *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* सिद्धार्थनगर।बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे सेक्टर स्तरीय स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक व कैडर कैम्प आयोजन इटवा विधानसभा के बेलवा सेक्टर के ग्राम कुसमही मे किया गया ।बैठक के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी इंद्रजीत  गौतम ने बैठक को सम्बोधित  करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव किसी भी समय हो सकता कार्यकर्ता तैय्यार रहे गांव गांव जा कर बसपा सरकार मे किये कामों को बताने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा की  हम सब मिल कर हर बूथो पर नौजवानों की टीम बना कर लोकसभा चुनाव मे बसपा का परचम लहराने का काम करेगे आने वाला दिन बसपा का है घर घर जा कर बहन जी द्वार किये गये कामों को बताना चाहिए सर्व समाज का सम्मान केवल बहन जी की सरकार में है।  बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव रामकुमार गौतम व अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम अंचल गौतम ने किया बैठक मे मुख्य रूप से रामबुजारत विनदू गौतम बजरंगी गौतम अली हसन कैसराम रामचंद्र नूर मोहम्मद बहाऊ गौतम मंगी प्रसाद विकास कुमार रामजस गौतम ...

DlightNews

*कन्नौजिया महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा संम्पन्न हुआ संत गाडगे प्रतिभा सम्मान*  समारोह 2023 हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। *-ब्यूरो प्रभारी-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।दिनांक 24 सितम्बर को कन्नौजिया महासभा उ०प्र० एक सामाजिक संगठन के तत्वाधान में शिव शक्ति लॉन देवरिया बाईपास रोड पर संत गाडगे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ तथागत् भगवान बुद्ध, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर व संत गाडगे के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया और राजन कुमार द्वारा बुद्ध वंदना की गयी। कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का महासभा के पदाधिकारियों द्वारा माला व पंचशील पटका पहनाकर स्वागत किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुषमा भारती. जिलाउपाध्यक्ष बलवंत कुमार व श्रीमती ज्योति रजक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण मुख्य संरक्षक सुरेन्द्र प्रसाद कन्नौजिया ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनील आजाद ने किया और अपने...

DlightNews

चीन की प्रमुख वायरोलॉजिस्ट शी झेंगली के एक दावे ने माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बैटवूमन के नाम से विख्यात चीन की प्रमुख वायरोलॉजिस्ट ने दावा किया है कि भविष्य में एक और कोरोना वायरस का सामना करना पड़ सकता है। यह बात उन्होंने अपने एक हालिया रिसर्च पेपर के जरिए कही है। उन्होंने अपने सह कर्मियों के साथ यह रिसर्च की है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दावा उनकी विशेषज्ञता पर आधारित है। क्योंकि कोरोना वायरस पहले 2003 सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम(SARS) और कोविड-19 महामारी जैसी बड़ी महामारी का कारण रह चुका है। कोरोना वायरस प्रजातियों का मूल्यांकन  वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की शी झेंगली और उनके साथियों ने 40 विभिन्न कोरोना वायरस प्रजातियों का मूल्यांकन किया । जिसमें पाया गया कि आधी प्रजातियां अत्यधिक जोखिम भरी है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें से छह पहले से ही इंसानों में बीमारियों पैदा कर चुके हैं और अन्य 3 ने पशुओं को संक्रमित किया था। शोध के निष्कर्ष में दावा शी झेंगली और उनके साथियों द्वारा किए गए शोध के परिणामों पर कई दावे किए गए हैं। शोध के परि...

DlightNews

बाबा रामदेवरा जाने वाले ट्रिपल घाटी जिला इंदौर से समस्त गोर बंजारा बस करके गए कृपाल घाटी से और बाबा रामदेव जी का जयकारे बोलते बोलते वरिष्ठ माताएं बहने और भाई वगैरह मुख्य अतिथि में बलराम जी राठौड़ कृष्ण जी राठौर दुर्गा जी राठौड़ सबर स्टील जाकर आए वापस स्वागत में इनके रहे जीवन जी चौहान सामाजिक अध्यक्ष मांगीलाल जी पवार और मोहल्ले के बस्ती के सब माता और बहाने सब मिलकर फूल माला पहनकर उनकी आशीर्वाद लिया और सबको अपने-अपने घर विदाई की आगे और बाबा का भोग लगाकर भंडारा करेंगे सब तेरे द्वार से मिलकर यह ट्रिपल घाटी से डिलाइट की न्यूज़ जीवन चौहान

DlightNews

आष्टा शुजालपुर रोड पर ग्राम अरनिया के पास हुआ एक्सीडेंट इंदौर के बता रहे हैं इंदौर के सभी ग्रुप में डाल दीजिए सर

Dlight News

गणपति बप्पा का भोलापुर रामगंगा में किया गया विसर्जन           फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला माली में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम के पांचवें दिन शानिवार को पंडित प्रवन पांडेय उर्फ पवन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद ढ़ोल नगाड़े बजते गुलाल से होली खेलते हुए कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे की में बाजार होते हुए लोधी नगर चौराहे पहुंची और वहां से ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी होते हुए (मीरापुर) भोलापुर पहुंची। वहां रामगंगा में गणेश जी का विसर्जन किया गया।  जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला माली में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से के साथ मनाई गई पंडित प्रवन पांडेय जी महाराज ने विधि विधान से 5 दिनों तक पूजा अर्चना कर कार्यक्रम संपन्न कराया। इसी दौरान कार्यक्रम के आयोजन सुधीर पोरवाल, प्रशांत मराठा, राम गुप्ता, संस्कार अग्रवाल उर्फ हनी, सुबोध पोरवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, शोभित अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, नवीन गुप्ता, प्रफुल्ल रस्तोगी, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, अमन भारद्वाज,...

DlightNews

गणपति बप्पा का भोलापुर रामगंगा में किया गया विसर्जन           फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला माली में गणेश चतुर्थी कार्यक्रम के पांचवें दिन शानिवार को पंडित प्रवन पांडेय उर्फ पवन ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। उसके बाद ढ़ोल नगाड़े बजते गुलाल से होली खेलते हुए कस्बे में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा कस्बे की में बाजार होते हुए लोधी नगर चौराहे पहुंची और वहां से ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी होते हुए (मीरापुर) भोलापुर पहुंची। वहां रामगंगा में गणेश जी का विसर्जन किया गया।  जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला माली में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम से के साथ मनाई गई पंडित प्रवन पांडेय जी महाराज ने विधि विधान से 5 दिनों तक पूजा अर्चना कर कार्यक्रम संपन्न कराया। इसी दौरान कार्यक्रम के आयोजन सुधीर पोरवाल, प्रशांत मराठा, राम गुप्ता, संस्कार अग्रवाल उर्फ हनी, सुबोध पोरवाल, सत्य प्रकाश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, शोभित अग्रवाल, राजेश भारद्वाज, नवीन गुप्ता, प्रफुल्ल रस्तोगी, जगत सिंह उर्फ सनी, सभासद अबोध सिंह, अमन भारद्वाज,...

DlightNews

*ब्लाक संसाधन केंद्र उस्का बाजार पर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक*  *-(ब्यूरो-प्रभारी-गोरखपुर* सिद्धार्थनगर।बीईओ महेंद्र कुमार की अगुवाई में हुई। इसमें डीबीटी, गणवेष, नामांकन, निपुण लक्ष्य समेत कई बिंदुओं की समीक्षा की गई। बीईओ ने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते मे पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अध्यापक सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र पूर्ण गणवेष में स्कूल आएं। निर्देश दिया कि अभियान चलाकर बच्चो की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत किया जाए। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का शारदा पोर्टल और नए छात्रों का पोर्टल पर फीडिंग करें। कहा कि सभी विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त होने चाहिए, कंपोजिट मद में इस कार्य के लिए धनराशि भेजी जाती है। स्वच्छ पेयजल के लिए सभी विद्यालयो में समर्सिबल पंप लगाए गए हैं, अगर कही यह पंप काम न कर रहा हो तो इसकी सूचना दे। बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में संचारी रोग फैलने का खतरा रहता है ऐसे में बच्चों के इसके लिए जागरूक करते रहें। कहाकि सत्र गतिमान है बच्चों के बीच अच्छे माहौल में पठन पाठन किया जाए। जिससे ससमय निपुण लक्ष्...

DlightNews

*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला* *-ब्यूरो प्रभारी-गोरखपुर* सिद्धार्थनगर ।जनपद की महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला बहुत बड़ी संख्या में सिद्धार्थनगर की  महिलाओं ने सांसद जगदंबिका पाल के कार्यालय में आकर महिला बिल पर समर्थन देने के लिए तथा सदन में बोलने के लिए सभी महिलाओं ने सांसद जगदंबिका पाल एवम् देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं दिया सांसद   जगदंबिका पाल ने सभी महिलाओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा कहा कि यह काफी  उत्साहित करने वाला करने वाला छड है।इस बिल के पारित होने से जहां नारी शक्ति का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा, वहीं इनके सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत भी होगी। यह सिर्फ एक कानून नहीं है, बल्कि इसके जरिए राष्ट्र निर्माण में अमूल्य भागीदारी निभाने वाली देश की सभी माताओं, बहनों और बेटियों को उनका अधिकार मिला है। जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं सांसद जगदंबिका पाल का आभार व्यक्त करते हुए कह...

Dlight News

*शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में किया गया* *-ब्यूरो प्रभारी-गोरखपुर* सिद्धार्थनगर।प्रधानमंत्री के जन्म दिन  से ही पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनेक कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं इसी के क्रम में आज शैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में किया गया जिसका उद्घाटन सांसद जगदंबिकापाल ने जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किया सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि हर तीन व्यक्ति में एक व्यक्ति को खून की आवश्यकता पड़ती है रक्तदान से किसी के जीवन को बचाया जाता है  इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं हो सकता जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान ने कहा कि हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भारी मात्रा में रक्तदान किए हैं तथा जगह-जगह पूरे जिले में हमारे पार्टी के कार्यकर्ता रक्तदान का आयोजन कर रहे हैं     इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी बी के अग्रवाल प्राचार्य डॉक्टर ए के झा, डॉ मनोज त्रिपाठी, डा राधे श्याम वर्मा अशोक मि...

DlightNews

*प्रखण्ड गोरखनाथ की बैठक मे कई अहम निर्णय* *-ब्यूरो-प्रभारी-* गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा, गोरखनाथ प्रखण्ड, गोरखपुर की मासिक बैठक शनिवार को नागरिक सुरक्षा सभागार, गोरखपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में डिवीजनल वार्डेन राजेश चंद्र चौधरी द्वारा प्रस्तुत महत्वपूर्ण विन्दु नवीनीकरण, मासिक बैठक, संचारी रोग अभियान आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पोखारभिंडा के अग्निकांड में आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फायर फाइटर जितेंद्र यादव को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित उप नियंत्रक सत्य प्रकाश सिंह ने अवगत कराया कि पूरे प्रखंड से 25 संदेशवाहकों की अविलंब नियुक्ति की जानी है, साथ ही आगामी दिसंबर/ जनवरी माह में एक बृहद स्तर का ब्लैक आउट कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें सभी वार्डन की उपस्थिति महत्वपूर्ण है। बैठक में वरिष्ठ वरिष्ट सहायक उप नियंत्रक वेद प्रकाश यादव ने पोस्टों में रिक्त पदों पर की समीक्षा की एवं भर्ती को शीघ्र पूर्ण किए जाने का आग्रह किया। बैठक में उपस्थित डिवीजनल वार्डन नैयर आलम एवं डिप्टी डिवीजनल वार्डेन डा. उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने भी वार्डनों का मनोब...

DlightNews

*चरगांवा में अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का लोकार्पण* *-ब्यूरो प्रभारी-* गोरखपुर। विकास खंड चरगांवा अन्तर्गत रामपुर गोपालपुर मे शनिवार को विधायक पिपराईच महेंद्र पाल सिंह के कर कमलों से अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र का लोकार्पण किया गया। तदुपरांत उन्होंंने लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड वितरित किया एवं  सरकार की समस्त योजनाओं के बारे में सविस्तार जानकारी दिया। खंड विकास अधिकारी चरगांवा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि इस प्रकार 12 आरआरसी मे से 6 केन्द्र लोकार्पित हो चुकें है, और अगले सप्ताह 5 केन्द्रो का और लोकार्पण होगा। मौके पर एडीओ पंचायत सुजीत कुमार सिंह, सचिव अक्षयबर गौड़, प्रधान प्रतिनिधि सिद्धांत सिंह, महराज गंज के प्रधान अरविंद सिंह भाजपा नेता एवम जिला मंत्री नरेंद्र सिंह मौजूद रहें।

DlightNews

रुदावल भरतपुर रिपोर्टर राघवेंद्र परमार अवैध कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी हेम सिंह को किया गिरफ्तार!  पुलिस अधीक्षक जिला भरतपुर  मृदुल कच्छावा व अति. पुलिस अधीक्षक, एडीएफ भरतपुर लाखन मीणा आईपीएस के निकट पर्यवेक्षण में व नीतिराज आईपीएस वृत्ताधिकारी व्रत बयाना के सुपरविजन में थाना रुदावल द्वारा अवैध हथियारों के कब्जे व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 23.9.23 को रुदावल खेरिया रोड पर हनुमान गेट के पास से वारदात की फिराक में घूम रहे आरोपी हेम सिंह पुत्र पूरन जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी खोहरी पुलिस थाना रुदावल जिला भरतपुर को एक कट्टा 315 वोर के साथ गिरफ्तार किया गया है! जिस पर अभियोग संख्या 489/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध कर अवैध हथियार के स्रोत के संबंध में पूछताछ जारी है!

DlightNews

नई दिल्ली। मेड इन इंडिया इंटरनेट ब्राउजर वीरा लॉन्च हो गया है। यह सिर्फ मोबाइल फोन में काम करेगा। इसे मोबाइल इंटरनेट के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास के रूप में देखा जा रहा है। वीरा ने दावा किया है कि इसके इस्तेमाल से यूजर को बेहतर डिजिटल अनुभव मिलेगा। इससे तेज इंटरनेट सर्फिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही यह बेहद सुरक्षित भी है। वीरा का दावा है कि वह क्रैश नहीं होगा। वीरा के संस्थापक अर्जुन घोष ने कहा, "हमारा मिशन भारतीय इंटरनेट यूजर्स को तेज, सुरक्षित और निजी ब्राउजिंग प्लेटफॉर्म देना है। हमने एक ऐसा इंटरनेट अनुभव बनाने के लिए इस यात्रा को शुरू किया जो भारत की विशिष्टता के साथ मेल खाता हो।" रोज 7.3 घंटे ऑनलाइन रहते हैं भरतीय अर्जुन घोष ने कहा कि एक औसत मोबाइल यूजर रोज लगभग 7.3 घंटे ऑनलाइन रहता है। एक अरब भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में वीरा निश्चित रूप से उन्हें नया अनुभव देगा। घोष ने कहा, "मैं आपको आश्वस्त कर दूं कि यह सिर्फ शुरुआत है। इसकी बहुत सारी सुविधाएं पाइपलाइन में हैं। इसके बारे में हम बहुत उत्साहित हैं और जल्द ही इन्हें लॉन्च करेंगे।" स्पीड के माम...

DlightNews

गणेश चतुर्थी पर घर-घर बिराजे ऋद्धि सिद्धि के दाता गणपति   जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे के मोहल्ला माली में हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई जा रही है। आज भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।                गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुधीर पोरवाल ने बताया कि आज मोहल्ला माली में भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई। और शनिवार को ढोल नगाड़े बजते गुलाल से होली खेलते हुए कस्बे में भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद भोलापुर रामगंगा में  भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।   इससे पहले पांच दिनों तक सुबह शाम भगवान श्री गणेश की आरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। और बताया कि आज गणेश चतुर्थी के पहले दिन मोहल्ला माली में गणेश भगवान की मूर्ति का पंडित आचार्य प्रवन पांडे महाराज जी ने गणपति महाराज की विधि विधान से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सुबोध पोरवाल, दिलीप मराठा, प्रशांत मराठा, सत्य प्रकाश ...

दिल्ली-अमृतसर के बीच दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, सिर्फ 2 घंटे में सफर होगा पूरा, सर्वे हुआ शुरू, जानें क्या होगा रूट

इकोनामिक सर्वे शुरू हो गया है. इस हाई स्पीड कॉरिडोर के बनने के बाद अमृतसर से दिल्ली के बीच यात्रा समय पांच घंटे से घटकर दो घंटे रहने की उम्मीद है. हाइलाइट्स इस प्रोजेक्ट में कुल 365 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा. प्रभावित निवासियों को मुआवज़ा राशि दी जाएगी. जो जमीन के कलेक्टर रेट से लगभग पांच गुना अधिक होगी. नई दिल्ली. केंद्रीय रेल मंत्रालय ने सोमवार को दिल्ली चंडीगढ़ अमृतसर हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के लिए पंजाब में एक सोशल इकोनॉमिक सर्वे शुरू किया है. इसमें बुलेट ट्रेनों के लिए 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, जिसे 320 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने का प्रस्ताव है. इस कॉरिडोर के बनने के बाद अमृतसर से दिल्ली के बीच यात्रा का समय पांच घंटे से घटाकर दो घंटे होने की उम्मीद है. ग्रीन फील्ड में बनने वाले इस हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए सर्वे का काम आईआईएम रिसर्च दिल्ली की ओर से किया जा रहा है जिनकी 12 टीमें पंजाब में पहुंची हुई हैं. बुलेट ट्रेनों के लिए समर्पित 55 फीट चौड़ा रेलवे ट्रैक होगा, जिसे 320 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने का प्रस्ताव है और उम्मीद है अमृतसर...

DlightNews

*विश्व बधिर दिवस के  उपलक्ष्य  आयोजित हुई चित्रकला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सीआरसी विश्व बधिर दिवस के  उपलक्ष्य में  स्थानीय राजकीय संकेत मूक-बधिर  विद्यालय में चित्रकला और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकला के सीनियर ग्रुप में जहां  जाह्नवी साहनी ने प्रथम, ऋषिका ने द्वितीय तथा अलीना ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया वहीं जूनियर ग्रुप में मानसी गुप्ता ने प्रथम, दीपांश कुशवाहा ने द्वितीय तथा विकास सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रथम और द्वितीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बतौर निर्णायक मंडल के सदस्य गण श्री राजेश कुमार, श्री विजय गुप्ता, श्री संजय प्रताप सिंह,श्रीमती नीलम कुरील एवं श्री विनय कुरील आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम समन्वयक श्री रॉबिन ने किया। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग  पुरस्कार भी दिया गया। सीआरसी गोरखपुर के इंचार्ज श्री नीरज मधुकर ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

DlightNews

*भाजपा महानगर अध्यक्ष के द्वारा सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर की गई गंगा आरती  की 392वीं महाआरती* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर। सूर्यकुण्ड धाम जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में सूर्यकुण्ड धाम सरोवर पर 392वीं साप्ताहिक गंगा आरती संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में सहजनवां भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में महानगर उपाध्यक्ष शशिकान्त सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा सबसे पहले मुख्य मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना किया गया। उसके बाद हर हर गंगे की जयघोष के साथ शुरू हुआ मां गंगा की आरती। जिसमे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित होकर मां गंगा के प्रति अपनी आस्था व श्रृद्धा निवेदित की। इस दौरान वैदिक मंत्रोचार के बीच हर हर गंगे की जयघोष गूंज रहे थे। माहौल पूरी तरह से भक्तिमय से परिपूर्ण रहा। अपने संबोधन में महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि त्रेतायुग में भगवान रामचंद्र जी लंका पर विजय के बाद अयोध्या पहुंचने पर जो भव्य स्वागत में दीपावली मनाई गई थी। वह दृश्य को 2017 से उत्तर प्रदेश में परम पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में अयोध्या...

DlightNews

*गणेश चतुर्थी के शुभ दिन गणपति पूजन के साथ हुआ शुभारंभ गरबा महोत्सव सीजन -6 का शुभारंभ* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।बरहलगंज शुभारंभ गरबा महोत्सव 2023 के सीजन-6  की शुरुआत दिनांक: 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर गणपति पूजन तथा अतिथियों द्वारा रीबन काट के किया गया।अतिथियों में मुख्य रूप से निशा किन्नर, डॉ० सुश्रेया तिवारी,श्री कीर्ति रमन दास,श्री सुनील गुप्ता,श्री निरंजन गुप्ता,प्रीति गुप्ता, वंदना श्रीवस्तवा,रश्मि सिंह ,सरिता सिंह,आराधना गुप्ता आदि की उपस्थिति रही। अखिल कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले शुभारंभ गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य आयोजक वी० एम० एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर श्री वीरू मानिक जी तथा अखिल डांस कंपनी के डायरेक्टर श्री अखिलेश गुप्ता जी है।मीडिया से बात चीत के दौरान अखिलेश गुप्ता जी ने बताया की गरबा कार्यक्रम के पहले 26 दिन की कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमे गुजरात के गरबा विशेषज्ञ तथा शुभारंभ गरबा महोत्सव के आयोजक श्री वीरू मानिक जी स्वयं गरबा कार्यक्रम में भाग ले रहे प्रतिभागियों को ट्रेनिंग देंगे तथा कार्यशाला के बाद  दिनां...

DlightNews

*संचारी रोग नियंत्रण पर ना.सु. ने चलाया जागरूकता अभियान* *ब्यूरोचीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर। नागरिक सुरक्षा के मुख्य स्टाॅफ ऑफ़िसर महबूब सईद हारिस ने राजकीय जुबिली इण्टर कालेज में नागरिक सुरक्षा गोरखपुर के तत्वाधान में संचारी रोग, विशेष रूप से डेंगू से बचाव के संबंध में छात्रों को विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर उप नियन्त्रक सत्य प्रकाश सिंह, चीफ वार्डन डा. संजीव गुलाटी,  विकास जालान डिवीज़नल वार्डेन कोतवाली प्रखण्ड तथा कुमार आदर्श आईसीओ ने छात्रों, अध्यापकों तथा अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर जन संचारी रोग से बचाव के लिए जागरुक किया। इसी क्रम में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों के ज्ञान स्तर में वृद्धि की तथा पुरस्कार वितरण किया। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील किया कि बरसात के मौसम में संचारी रोग फैलता है।  एक सभा का आयोजन करते हुए सभी वक्ताओं ने आग्रह किया कि मच्छर जनित अनन्य रोग बढ़ रहे हैं जो असावधानी बरतने पर जानलेवा भी साबित हो सकते हैं। उसके लिए आवश्यक है कि हम साफ़ पानी पीयें, पूरी आस्तीन का कपड़ा पहनें, अपने घरों में पानी इकट्ठा न होने दें, जहां भी पानी हो उसे बहा दें तथा ...

DlightNews

*बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में मंडल स्तरीय पदाधिकारी कार्यकर्ता समीक्षा बैठक* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।बसपा मंडल कार्यालय पर संपन्न हुआ बैठक के मुख्य अतिथि गोरखपुर व आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ विजय प्रताप जी तथा अध्यक्षता गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी माननीय सुधीर कुमार भारती जी विशिष्ट अतिथि गोरखपुर मंडल प्रभारी माननीय ओमकार शास्त्री जी रहे मुख्य अतिथि जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है हर हाल में बूथ और सेक्टर मजबूत करने आपकी बदौलत ही चार-चार बार बसपा की सरकार बनी कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं हम सबकी नेता बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिव बहन कुमारी मायावती जी ने भाजपा को आइना दिखाया महिला बिल पर बहन जी ने कहा दलित पिछड़ा का कोटा अलग से होना चाहिए। बैठक के अध्यक्षता कर रहे  सुधीर भारती जी ने कहा आज देश प्रदेश की राजनीति में सभी दल के लोग बहन जी के तरफ ध्यान लगाए हैं की बहन जी का लोकसभा चुनाव में क्या निर्णय होगा सभी परेशान है और बहन जी ने जाति धर्म की कभी राजनीति नहीं किया ...

DlightNews

*गोरखपुर छेत्रीय कार्यालय में टाटा वी एस 6, वी एस 4,की तकनीकी एवं संचालन की जानकारी हेतु चालको एवं तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया* । *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र* गोरखपुर।  20 अक्टूबर 2023 उत्तर प्रदेश परिवहन गोरखपुर छेत्रीय कार्यालय में टाटा वी एस 6, वी एस 4,की तकनीकी एवं संचालन की जानकारी हेतु चालको एवं तकनीकी कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया । जिसमे कंपनी के कर्मियों ने भाग लिया । टाटा मोटर्स के दुर्गा पाण्डेय, आदित्य मोटर्स के शशांक सिंह,कमिनश से अरुण यादव, जे के टायर से अंतरिक्ष,अपोलो टायर से घनश्याम तिवारी,अमित दीप आटोमोबाइल्स से अमित गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

DlightNews

*कसौधन वैश्य सभा ने मनाई महर्षि कश्यप जयंती* ।    *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*  गोरखपुर से।समस्त ऋषियों में श्रेष्ठ वैश्य कुलगुरू महर्षि कश्यप जी महाराज की जयंती कसौधन वैश्य सभा गोरखपुर के द्वारा कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर में सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्षोल्लास पूर्वक मनाई । कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि सभा के महानगर अध्यक्ष जवाहर कसौधन ने कश्यप जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया तत्पश्चात भजन और महर्षि कश्यप जी की महा आरती हुई ।                      इस अवसर पर जवाहर कसौधन ने कहा कि भगवान भास्कर के पिता कश्यप जी ने हिन्दू धर्म के लिए तपस्वी जीवन ब्यतीत करते हुए सर्वकल्याण की भावना से कार्य किया तथा कुरीतियों को छोड़ मानव जीवन में वैश्य समाज के उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर हमें नई राह दिखाई । इस अवसर पर वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि हमारे समाज का सामाजिक उत्थान पूर्ण रूप से नहीं हो सका है इसके लिए वैश्य समाज की विभिन्न शाखाओं का एकीकरण आवश्यक है ।सभा के महामंत्री अशोक गुप्ता न...

DlightNews

*समाजवादी साइकिल यात्रा का गोरखपुर की सीमा में सिकरीगंज में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत* *-ब्यूरो चीफ-बीपीमिश्र*  गोरखपुर।सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा पूरे प्रदेश के सभी विधानसभाओ में चलेगी उसी क्रम में संत कबीर नगर जिले से निकलकर गोरखपुर की सीमा में खजनी विधानसभा के सिकरीगंज में पहुंचने पर साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ समाजवादी साइकिल यात्रा सिकरीगंज से निकलकर उरुवाबाजार ,बारानगर होतें हुए गोपालपुर में रात्रि विश्राम करेगी समाजवादी साइकिल यात्रा गोरखपुर के सभी विधानसभाओ में चलेगी साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह संदेश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बल पर भाजपा को हराना है। भाजपा सरकार में महंगाई,भ्रष्टाचार, अपराध से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, किसान, मजदूर, व्यापारी, छात्र, नौजवान सभी वर्ग इस सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण परेशा...