Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2023

DlightNews

मथुरा धूमधाम के साथ मनाया गया महाराजा अंबरीष जी जयंती महोत्सव.. मथुरा- सोनी समाज सेवा समिति, सोनी समाज युवा समिति, सोनी समाज युवा मित्र मंडल, के संयुक्त तत्वाधान मे मसानी स्थित चित्रकूट में महाराजा अंबरीष जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ फरह के चेयरमेन श्री शालिग्राम बटिया जी ने दीप प्रजलित करके किया छोटे-छोटे बच्चों ने डांस प्रतियोगिता, रंगारंग कार्यक्रम व मेधावी छात्र-छात्राओं, प्रशासनिक अधिकारी व वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया विशिष्ट अतिथि रहे श्री छगनलाल वर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार जन जागृति एसोसिएशन ने कहा समाज के कार्य में सभी संगठनों को एक साथ आकर समाज के कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए यही समाज की एकता का प्रतीक है युवा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ वर्मा ने बताया मथुरा के अंदर यह आयोजन 2016 से होता आ रहा है इसमें संपूर्ण मथुरा स्वर्णकार समाज के लोग शामिल होते हैं सरद पूर्णिमा के पर्व महाराजा अंबरीष की जयंती के अवसर पर यह आयोजन किया जाता है कार्यक्रम में सुनील वर्मा पूर्व अध्यक्ष, बॉबी वर्मा, दीपक वर्मा पूर्व सभासद, मनोज कुमार वर...

सांवेर विधानसभा के युवा साथी भाई बंटी राठौर जी के स्वास्थ्य के हाल-चाल जानने के साथ में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा की

 सांवेर विधानसभा के युवा साथी भाई बंटी राठौर जी के स्वास्थ्य के हाल-चाल जानने के साथ में आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चर्चा की

DlightNews

 बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट https://youtu.be/lOgyEWO4DFI भजन संध्या व भंडारे के आयोजन के साथ धूमधाम से मना " श्री चित्रगुप्त धाम " का 14वां स्थापना दिवस  श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी, बरेली के भजन गायक आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा बांधा समां   बरेली - रामपुर रोड , टोल प्लाजा के निकट उत्तर भारत के प्रथम एवं एकमात्र आधुनिक एकल भगवान श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के 14वें स्थापना दिवस का वन एवं पर्यावरण मंत्री ( उ0 प्र0) माननीय डॉक्टर अरुण कुमार, मीरगंज विधायक माननीय डॉ डी सी वर्मा, विधान परिषद सदस्य माननीय कुंवर महाराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी सत्येंद्र सिंह यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अनिल कुमार सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया एवं भगवान श्री चित्रगुप्त जी की आरती कर पूजा - हवन अर्चना भी की गयी। श्री चित्रगुप्त धाम का 14वां स्थापना दिवस पूजा, हवन, महा आरती व भोग व भंडारे के साथ संपन्न हुआ। साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें श्री ज्योति पूजा एंड पार्टी, बरेली के भजन गायक कलाकार आशीष जौहरी ने भजनों द्वार...

DlightNews

सांवेर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रीना दीदी के जनसंपर्क में मध्य प्रदेश कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कपिल बैरागी जी के द्वारा कांग्रेस एवं कमलनाथ जी की जनहितकारी योजनाओं को जनता को बताकर एवं कमलनाथ जी की जनहितकारी योजना उसे प्रभावित होकर मध्य प्रदेश कांग्रेस मंदिर पुजारी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव कपिल जी बैरागी के आग्रह पर पिवडाय गांव के वरिष्ठ श्री सुदामा चौधरी जी गेंदालाल चौधरी जी रामदुलार पटेल जी महेंद्र पटेल जी माखन चौधरी जी एवं उनके साथ अनेक कार्य करता भ्रष्टाचारी भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए

सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने गायन प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

 सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने गायन प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान  प्रबंध निदेशक अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली। सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल बरेली के प्रतिभाशाली बच्चों ने आईएसए बरेली के सहयोग से " द गुरु " में आयोजित गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। बच्चों ने आयोजित इस गायन प्रतियोगिता में एक गुजराती गीत गाकर यह प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं राज्य की सुंदर संस्कृति और उत्साह का भी प्रदर्शन इस गीत के माध्यम से किया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री अंकित अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया एवं अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रधानाचार्या श्रीमती शुभ्रा सक्सैना ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में सर्वांगीण विकास की भावना भी जाग्रत रहती है एवं शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी बच्चों को अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रथम स्थान प्राप्त होने पर स्कूल...

प्रतापगढ़ में घूस लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट, पैमाइश के लिए मांगे थे 6 हजार रुपये।

 ...ब्रेकिंग...प्रतापगढ़... प्रतापगढ़ में घूस लेते कानूनगो को एंटी करप्शन टीम ने किया अरेस्ट, पैमाइश के लिए मांगे थे 6 हजार रुपये। उत्तर प्रदेश में सरकार की सख्ती के बावजूद घूसखोरी की घटनाएं कम होने का नाम ले रही हैं, पट्टी तहसील के दीवानगंज सर्किल में तैनात कानूनगो रमाशंकर सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 6 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ नगर कोतवाली के चिलबिला बाजार से गिरफ्तार किया।एंटी करप्शन की टीम कानून गो को लेकर नगर कोतवाली पहुंची जहां उससे पूछताछ हुई. टीम की तरफ से पूरे मामले पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।सूत्रों के अनुसार दिसंबर में कानून गो की सर्विस पूरी हो रही रिटायर होने वाले है।।

DlightNews

एसडीएम से की प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की शिकायत      बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बा फतेहगंज पश्चिमी बाईपास पर मौजूद प्लाट पर दबंग भूमाफिया के द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाते हुए प्लाट मालिक ने मीरगंज एसडीएम से लिखित शिकायत की है। जानकारी के अनुसार गांव नौगमा घाटमपुर निवासी प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह और रामौतार ने गांव उनासी निवासी सुखपाल मौर्य से 5 मई 2022 को फतेहगंज पश्चिमी हाईवे बाईपास पर 278 वर्ग गज का प्लॉट बतौर बैनामा खरीदा था। शिकायत पत्र के मुताबिक एक एडवोकेट समेत कस्बे के मोहल्ला भिटौरा निवासी कुछ लोग दबंगई के बल पर प्लांट पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है राजस्व विभाग के लोग भी दबंग से मिले होने के कारण शिकायत के बावजूद पैमाइश करके मामले को नहीं निपटाना चाह रहे हैं। पीड़ित प्रेम सिंह पुत्र राम सिंह ने आज मीरगंज एसडीएम  के यहां जाकर लिखित शिकायत की है। पीड़ित प्रेम सिंह ने बताया 5 /3/ 2022 को 278 वर्ग मीटर गाटा संख्या 219 व 221 ग्राम उनासी निवासी खेत मालिक सुखपाल मौर्य पुत्र भूपराम से बजरिया पंजीकृ...

DlightNews

नगर पंचायत अध्यक्ष और ईओ के नेतृत्व में कस्बे में निकाली गई कलश यात्रा बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष चेयरमैन इमराना बेगम, (ईओ) अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम के नेतृत्व में कस्बे में कलश यात्रा निकालकर कलश को बरेली ले जाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दिया गया।                 जानकारी के अनुसार अभी कुछ दिनों पहले माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार मेरी माटी मेरा देश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष इमरान बेगम, अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम एवं नगर पंचायत कर्मचारी और सभासदों ने कस्बे के प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर मिट्टी और चावल एकत्र किए। गए थे। उन सभी कलशो को नगर पंचायत में रखवा दिया गया था। आज उन कालशो को निकाल कर कस्बे में ढोल नगाड़े बैंड बजा बजाकर यात्रा निकाली गई उसके बाद में उन कालशो गाड़ी में रखकर बरेली संजय कम्युनिटी हाल ले जाया गया उन कलशों को वहां मौ...

DlightNews

विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने किया शस्त्र पूजन बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ कस्बे में विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया।  जानकारी के अनुसार कस्बे के एक बैंकट हॉल में क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजयदशमी पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। जिसमें सभी क्षत्रिय ठाकुर समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।   कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सिंह जानकी देवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ लिपिक ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देकर बताया कि विजयदशमी पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजयदशमी पर शस्त्रो का पूजन कर विजयदशमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।  विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का एक महत्व है और एक परंपरा है। जिला अध्यक्ष ने सभी को सत्य के मार्ग पर चलने का आवाहन किया और बुराइयों से दूर रहने की बात कही कि जब हम सत्य के मार्ग पर चलेंगे तो हमारा जीवन सुखमय ही होगा। और कहा कि हम जब सत्य के मार्ग पर चलते हैं तो ह...

DlightNews

बरेली के जिला संवाददाता अभियान रस्तोगी की रिपोर्ट रोटरी क्लब का पीलीभीत द्वारा विख्यात रोटरी मेला अबकी बार दशहरे पर न लगकर शरद ऋतु में दिसंबर में लगाया जाएगा ,,रोटरी क्लब पीलीभीत के मीडिया प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि इस वर्ष  रोटरी मेल। 22 23 24 25 26 पांच दिवसीय होगा जो ड्रामैंड राजकीय इंटर कॉलेज टनकपुर रोड पर लगाया जाएगा ,,, ज्ञातव है कि पिछले वर्षों में मेला राम कॉलेज फील्ड में लगाया जाता था परंतु इस वर्ष मेले को और विशाल रूप दिया गया है ,,जिसमें की मुंबई से एक मैजिक शो के पार्टी आ रही है,, इसके अतिरिक्त खान-पान के विशेष स्टार लगाए जाएंगे ,,बच्चों के लिए स्पेशल चिल्ड्रन पार्क बनाया जा रहा है ,,और एक सबसे स्पेशल बात यह है कि पीलीभीत जनता के लिए प्लेटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है जिसमें बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग भी आकाश में विद्यमान अद्भुत चीजों का नजारा देख सकेंगे ,,,इसके अलावा विंटर के लिए स्पेशल शॉपिंग सेंटर बनाया जा रहा है,, और भीअनेक विभिन्न प्रकार के स्टॉल आपको मेल। में देखने को मिलेंगे ,,मनोरंजन की दृष्टि से इस बार विशेष ख्याल रखा गया है।। बाहर से कई मनोरं...

DlightNews

बगरऊ गांव में श्रीमद् भागवत कथा के बाद हुआ विशाल भंडारा।                          बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ बगरऊ गांव में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के अन्तिम दिन विश्राम देकर कराया गया विशाल भंडारा।   जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक क्षेत्र के गांव बगरऊ में 15 अक्टूबर को प्रारम्भ हुई संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा का आज सातवें दिन 23 अक्टूबर को विश्राम देकर कराया विशाल भंडारे का आयोजन। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान श्रीमती मुन्नी देवी पति रामपाल गंगवार के पुत्र नवीन गंगवार ने बताया जिला रामपुर थाना मिलक क्षेत्र के गांव ताजपुर से आए कथावाचक शास्त्री विशेष चंद्र पाठक ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण की कथाओं का वर्णन कर प्रसंग सुनाया एवं भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के बारे में उनके सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। पहले दिन भक्ति वैराग्य ज्ञान की कथा का वर्णन किया गया। उसके बाद सात दिनों तक अलग अलग दिन कृष्ण जन्म, सुदा...

DlightNews

*असत्य पर सत्य की जीत के रूप में मनाया जाता है दशहरा* *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर,23 अक्टुबर ।नवरात्री के आखिरी दिन माँ नवमीं सिद्धि दात्री की पुजा होती है। नवरात्र में हर महिला परिस्थितियों के हिसाब से माता रानी के हर रूप का जीता जागता उदाहरण बन जाती हैं, शक्ति तो प्रकृति के कण-कण में मौजूद है माता दुर्गा जी हर रूप में वह सभी संकट का निवारण करती हैं।   देवी पुराण के अनुसार भगवान श्री राम जी ने प्रसन्न मन से नवरात्र व्रत का समापन करके दशमी तिथि को विजय पुजन किया था, दशहरा हिंदुओ का एक प्रमुख त्यौहार है। भगवान श्री राम जी ने इसी दिन रावण का वध किया और माँ देवी दुर्गा जी ने नौ रात्रि एवं दस दिन युद्व के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त किया, इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप मे मनाया जाता है।इसीलिए इस दशमी को विजया दशमी के नाम से जाना जाता है, इस दिन अस्त्र-शस्त्र का पुजा भी किया जाता है विजयादशमी के दिन नीलकंठ पक्षी के दर्शन को शुभ माना जाता है। सम्पूर्ण भारत में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से हिंदुओ द्वारा मनाया जाता है दशहरा ।

DlightNews

खाटू श्याम महाभारत से जुड़ा हुआ है टेसू का नाता जाने जाने क्या है ब्रज में टेसू की परंपरा नवरात्रि समाप्त होते ही दसवीं से 5 दिन तक खेले जाने वाला टेसू जयंती का त्योहार शुरू हो जाता है जहां में धुंधली तस्वीर यहां होगा की बचपन में पांच दिनों तक घर-घर जाकर अनाज और पैसा इकट्ठा करते थे पूर्णमासी के दिन टेसू और जैन जी की शादी करकर विसर्जन कर दिया जाता है डी लाइट न्यूज़ कैमरामैन अंकित पचौरी

DlightNews

क्रांति उदय में खड़े पर गोर बंजारा समाज द्वारा माताजी का हमारे वरिष्ठ इंदौर के गौर समाज में भी सिंह जी नायक प्रकाश जी मानवत कैलाश जी मानवत और उनके साथी अन्य गण सब ने माता की आरती उतार कर रवि चौहान उनके अन्य भक्त सब साथ वाले माता और बहनों ने मिलकर मां दुर्गा की आरती उतार कर नौरता की जो भी 9 दिन तक उन्हें पूजा पाठ की उनको माताजी से विनती करी कि हम आपको हर बार निहारत रहे और जल्दी मैया आपके दर्शन हो यह कहकर उन्होंने आरती कर कर सरोवरिष्ट लोग हमारे गोर बंजारा समाज क्या कर उन्होंने रतियां करी जिन्हें जीवन चौहान गोर बंजारा समाज का अध्यक्ष संत श्री सेवालाल महाराज गोर बंजारा समाज एक संस्था के अध्यक्ष श्री जीवन चौहान ने भी आरती की रवि चौहान भारत चौहान योगेश चौहान समस्त गांव बंजारा बस्ती ने माता बहनों संबंध मिलकर आरती कर कर और सबको धन्यवाद दिया और मनोकामना करी कि अगले वर्ष फिर मैया हम आपके श्री चरणों में नमन करें यह जीवन चौहान को रिपोर्ट में बताया गया

DlightNews

Breaking News: कांग्रेस की दूसरी सूची हुई जारी | Rajasthan Election 2023

DlightNews

श्री श्री सर्वोजनि शारदीय दुर्गा पूजा का हुआ शुभारंभ  सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद माननीय संतोष गंगवार के कर कमलों द्वारा हुआ उद्घाटन बरेली से जिला संवाददाता अभियान रस्तोगी की रिपोर्ट बरेली। कुदेशिया स्थित संगम पैलेस बैंकट हाल में दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा " श्री श्री सर्वोजनि शारदीय दुर्गा पूजा कार्यक्रम " का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद माननीय संतोष गंगवार ने किया। दुर्गा पूजा कमेटी के ए के चाकी ने बताया कि तीन दिन माँ दुर्गा की महा सप्तमी, महा अष्टमी एवं महा नवमी पूजा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। माँ दुर्गा की स्तुति के अलावा कई अन्य साँस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद माननीय संतोष गंगवार ने कहा कि शारदीय नवरात्रों में माँ दुर्गा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर भारत में भगवान श्री राम के चरित्र का पूजन किया जाता है, तथा भगवान श्री राम को आदर्श और मर्यादाओं का प्रतीक माना जाता है, इसलिए हम सभी को भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।...

DlightNews

बरेली के जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट फतेहगंज पश्चिमी _ आज 20 अक्टूबर दिन शनिवार को फतेहगंज पश्चिमी ब्लाक परिसर में बने हाल में भारतीय जनता पार्टी फतेहगंज पश्चिमी मंडल की वोटर चेतना महाअभियान के परिपेक्ष में एक  बैठक मंडल अध्यक्ष कुलवीर सिंह की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि  जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू एवं मीरगंज विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा ने प्रत्येक बूथ पर 18 वर्ष के हो रहे युवाओं के नए वोट बढ़ाने के लिए कौन-कौन से (कागज) प्रपत्र लगेंगे उसकी  जानकारी दी। और बताया कि तथा 4 व 5 नवंबर 24, 25 नवंबर को बूथों पर बीएलओ  उपस्थित रहेंगे। जिनके द्वारा वोट बढ़ाए जाएंगे। इसलिए भाजपा के शक्ति केंद्र प्रभारी ,शक्ति केंद्र संयोजकों व बूथों के अध्यक्षों को इस अभियान में जुट जाने का आह्वान किया। बैठक में जिला मंत्री मंजू कोरी, भाजपा नेता हरीश गंगवार, उपाध्यक्ष संजीव सिंह, कोषाध्यक्ष दीपक गोयल, सेक्टर प्रभारी ठाकुर धीरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल सक्सेना, महामंत्री डॉ नरोत्तम मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष बंटी मौर्य, सूरज राठौर, ज...

DlightNews

हज़रत केले शाह बाबा के कुल शरीफ में दरगाह पर बदी मनात वह मुरादों की आरज़ीईया बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट आज कुतुबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अल्हे के उर्स की शुरुआत मजार ए मुबारक पर सन्दल पेश कर ग़ुस्ल शरीर से हुई,दिन भर मजार ए मुबारक पर हाजिरी देने वालों का हुजूम लगा रहा  इसी कड़ी में सरकार शाहदाना वली के पीरो मुर्शिद अमरोहा से हज़रात मखदूम शाहा बदरे चिश्त के नायाब सज्जादनशीन,उवेज़ रिज़वी अमरहोइ मुश्ताक कादरी,मोइन उदीन साबरी,दाऊद रिज़वी,सूफी निसार सिदिकी ने दरगाह पर चादर व गुल पोशी कर हिंदुस्तान में अमनो अमन सलामती की दुआ की दरगाह के मुतवल्ली अब्दुल वाज़िद खा बब्बू मिया नूरी ने दस्तारबन्दी कर उर्स की मुबारक बाद दी सभी फूल मालाओं से इस्तकबाल किया, ,बाद नमाज़े जोहर फनकार निजाम साबरी ने रंग शरीफ की महफिल सजाई बाद नमाजे असर शहजादे तहसीन ए मिल्लत हजरत सूफी रिजवान रजा खान ने हजरत केले शाह बाबा के कुल शरीफ की फतह पड़ी सकलैन मिया के लिए मफरत की दुआ की हिंदुस्तान में भाईचारा कौमी एकता सलामती कामयाबी खुशहाली बीमारों को शिफा बेरोजगारों को रोजगार  के लिए खुसूसी दुआ की स...

DlightNews

*नव मनोनीत पदाधिकारियों की बैठक आज* *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने  गोरखपुर सदर तहसील इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। आशीष मिश्र तहसील अध्यक्ष,दिनेश कान्त मिश्रा उपाध्यक्ष, अमरजीत पासवान संयोजक और चन्द्र भूषण उपाध्याय संगठन मंत्री बनाये गये हैं। संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि सदर तहसील इकाई के नव मनोनीत सभी पदाधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर को अपराह्न 2 बजे बुलाई गयी है जिससे  संगठन के मजबूती की रूपरेखा तैयार हो सके। बैठक ट्रांसपोर्ट नगर के नगर निगम काम्प्लेक्स के गोरखपुर फर्स्ट कार्यालय में होगी । संगठन के मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ल ने इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए नवोदित अध्यक्ष आशीष मिश्र के नम्बर  9511087396 पर सम्पर्क करने को कहा है।

DlightNews

*भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति सदर तहसील इकाई*  आशीष अध्यक्ष,दिनेश उपाध्यक्ष, अमरजीत संयोजक व0चन्द्रभूषण बने  संगठन मंत्री *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र*     गोरखपुर। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ ने  गोरखपुर सदर तहसील इकाई के पदाधिकारी की घोषणा कर दी जिसके तहत आशीष मिश्रा उर्फ श्याम जी  तहसील अध्यक्ष, दिनेश कान्त मिश्रा उपाध्यक्ष, अमरजीत पासवान संयोजक और चन्द्र भूषण उपाध्याय संगठन मंत्री बनाये गये हैं। संगठन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा बताया गया है कि गोरखपुर सदर तहसील इकाई के नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों की बैठक 22 अक्टूबर दिन रविवार दोपहर 2 बजे बुलाई गई है जिससे  संगठन के मजबूती की रूपरेखा तैयार हो सके। बैठक का स्थान गोरखपुर फर्स्ट कार्यालय, नगर निगम कांप्लेक्स, ट्रांसपोर्ट नगर, गोरखपुर रखा गया है। संगठन के मण्डल अध्यक्ष डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला ने इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए नवोदित अध्यक्ष आशीष मिश्रा के नम्बर  9511087396 पर सम्पर्क करने को कहा है।

DlightNews

*मारवाड़ी युवा मंच ने किया गरबा री रात कार्यक्रम का आयोजन*  *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर।मारवाड़ी युवा मंच  शाखा द्वारा  शिप्रा लॉन मे गरबा री रात मंच के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।शाखा अध्यक्ष युवा अभिषेक पोद्दार ने बताया की मंच परिवार के द्वारा लगातार तृतीय वर्ष नवरात्री के शुभ अवसर पर सामाजिक समरसता के लिए गरबा री रात मंच के साथ डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अथिति के रूप मे आये सदर सांसद  रविकिशन शुक्ल  एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे मेयर  मंगलेश श्रीवास्तव वरिष्ट समाजसेवी  विकास केजरीवाल , एवं कृष्ण कुमार विशनोई द्वारा दीप प्रजवलित कर के किया गया इसके पश्चात गणेश वंदना से गरवा प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक खाटूवाला, पीयूष जैन, अंकित लाठ, मयंक केडिया, प्रतीक अग्रवाल, सुमित मोदी, तन्मय जालान, निखिल अग्रवाल ने कार्यक्रम को व्यवस्थित एवं भव्य रूप से सजाया। कार्यक्रम समन्वयक युवा नवीन पालीवाल ने बताया कि सेलिब्रिटी सिंगर अंकिता कपूर, जतिन अग्नि एवं उनकी टीम द्वारा मनमोहक डांडिया कार्यक्रम की प्रस्...

DlightNews

*सुप्रसिद्ध गायक मनोज मिहिर का नया गाना राम हमारे नायक हैं हुआ रिलीज* भगवान श्री राम प्रत्येक भारतीय का गौरव है नवल किशोर नाथानी *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर।सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं विभिन्न फिल्मों में अपनी आवाज देकर अपना लोहा मनवाने वाले सुप्रसिद्ध गायक मनोज मिहिर  का नया गाना राम हमारे नायक हैं दशहरे के पावन अवसर पर यूट्यूब पर रिलीज हुआ जिसका निर्देशन सुधीर त्रिपाठी  ने किया है गाना रिलीज होने के तुरंत बाद बहुत तेजी से वायरल हो रहा है गाने का पोस्टर जारी करते हुए पूर्व महापौर प्रत्याशी नवल किशोर नाथानी ने कहा कि भगवान श्री राम प्रत्येक भारतीय का गौरव है |वही इस अवसर पर युवा शायर एवं साहित्यकार  मिन्नत गोरखपुरी  ने कहा कि पुरुष उत्तम श्री राम हम सब के आदर्श है |इस अवसर पर पूर्वांचल नवनिर्माण सेना के संस्थापक को गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री राजकुमार राय ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया | इस अवसर पर वरिष्ठ लेखक एवं कवि प्रमोद चोखानी,व्यापारी नेता दिनेश पाठक,मिनहाज सिद्दीकी,आशियागोरखपुरी,इमरानअंसारी,संध्या,सौम्या यादव, अमीरुन निशा 'स्वीटी', एडवोकेट ...

DlightNews

* *डिजिटल सखी परियोजना का क्लस्टर लेवल कार्यशाला का आयोजन किया गया* *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर 21 अक्टूबर 2023 शुभम पैलेस ऊरवा में एलएनटी फाइनेंस द्वारा वित्त पोषित एवं बाएफ लाइवलीहुड्स संस्था द्वारा संचालित परियोजना डिजिटल सखी परियोजना का क्लस्टर लेवल कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें 20 डिजिटल सखियों को टैबलेट वितरण व डिजिटल सखी किट वितरित किया।कार्यक्रम विकास खंड ऊरवा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा कृपाशंकर उर्फ जुगनू दुबे ने संबोधित करते हुये कहा की इस कार्यक्रम के तहत गाँव मे डिजिटल सखी के दौरान महिलाओं में जागरूकता और आज समय मे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा। इस कार्यशाला के दौरान डिजिटल सखी परियोजना के परियोजना प्रबंधक गोरखपुर अखिलेश्वर कुमार ने डिजिटल सखी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत चर्चा की गई इसके उद्देश्य के बारे में बताया व बायफ संस्था एवं एलएनटी फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यक्रम में ब्लॉक समन्यवक पूर्णिमा सिंह,गीता कौर,अजीत मौर्य,अमन सिंह नेहरू युवा के...

DlightNews

*गंभीरपुर में आयोजित रामलीला में पहुंचे वरिष्ठ समाज सेवी संजय पाण्डेय* *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर। गगहा स्थित गंभीरपुर गांव में आयोजित रामलीला में वरिष्ठ समाजसेवी संजय पांडे ने पहुंचकर भगवान राम को माल्यार्पण कर किया पूजा अर्चना इस दौरान समिति की तरफ से संजय पांडे जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।संजय पांडे ने वहां पर उपस्थित समिति के समस्त कार्यकर्ता एवं पधारे गणमान्य को भगवा गमछा देकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान गंभीरपुर के ग्राम प्रधान प्रत्याशी नितेशगोरखपुरिया ने भी संजय पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया।इस दौरान जय प्रकाश सिंह राहुल,हरेंद्र सिंह ,सौरभ सिंह विकाश सिंह,पवन शाही आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।

DlightNews

*डांडिया संग रोटरी क्लब गोरखपुर ने मनाया स्थापना दिवस* *वरिष्ठ संवाददाता बीपीमिश्र* गोरखपुर। रोटरी क्लब गोरखपुर द्वारा शनिवार को सिविल लाइन स्थित नेपाल लांन में  क्लब के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल व सचिव रोट. आशीष दास के नेतृत्व मे नवरात्रि उत्सव डांडिया के साथ  78वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर सभी पूर्व अध्यक्षों के सम्मान समारोह के साथ डांडिया उत्सव का आयोजन  क्लब द्वारा किया गया है। स्थापना दिवस के अवसर पर क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को लगातार संचालित कर रहा है। पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित करने के उपरांत निदेशक महिला प्रकोष्ठ पूर्वी नारायण पांडेय, डॉ बबिता शुक्ला,रचना दास,डॉ रश्मि श्रीवास्तव, दीपाली श्रीवास्तव, अंशु अग्रवाल   डॉ विभा सिंह, विथिका माथुर आदि के निर्देशन में डांडिया उत्सव में शरद ऋतु की सुरमयी शाम में उम्र का भेद मिट गया। बच्चे, युवा, बूढ़े सब एक साथ भक्ति की मस्ती में लोग जमकर थिरके। संगीत की मधुर धुन ने भीड़ पर डांडिया...

DlightNews

राजीव खंडेलवाल जी जो इस तरह के बयान दे रहे हैं पार्टी के खिलाफ उनके खिलाफ भी एफआईआर कराई जाए कांग्रेस पार्टी में साबित करके बताएं राजू खंडेलवाल कि किए पार्टी आतंकवादियों की है शर्म आनी चाहिए राजू खंडेलवाल जी को जो अपने स्वार्थ के लिए कार्यकर्ताओं को गमला रहे हैं

DlightNews

पैतृक गांव सिरसा जागीर पहुंचा  जवान कमल सिंह का शव। दी गई अंतिम सलामी बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई फतेहगंज पश्चिमी। ऑफिस के काम से गये सूबेदार कमल सिंह का बुधवार देर रात हृदयाघात रुकने से निधन होने पर पोस्टमार्टम के बाद सेना की टीम उनके शब को लेकर शुक्रवार दोपहर के बाद पैतृक गांव पहुँची।गाँब के मुक्तिधाम में गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार कर नम आंखों से उन्हें दी गयी अंतिम विदाई। जानकारी के मुताबिक गांव सिरसा जागीर निवासी सेना  के जवान सूबेदार कमल सिंह (48) की तैनाती पंजाब के पठानकोट में थी। वह बुधवार को आफिस के काम से मध्य प्रदेश के जबलपुर गए थे। देर रात हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया था।पोस्टमार्टम होने के बाद उनका शब शुक्रवार को पठानकोट की 9 एफ ओडी बटालियन नायब सूबेदार सतपाल की अगुवाई में जब पैतृक गाँब पहुंचीं। हर आंख नम हो गयी। पूरे गाँब में शोक की लहर दौड़ गयी। शाम के समय गार्ड ऑफ ऑनर के बाद उनका अंतिम संस्कार गाँब के ही मुक्तिधाम में किया गया। बड़े बेटे अमन सिंह राठौर ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। वह अपने...