भाजपा से हो रहा जनता का मोह भंग, देश बचाने जुट रहे सारे कांग्रेस के संग ! विधानसभा क्षेत्र #सांवेर के ग्राम #जम्बूड़ी सरवर में 30 सदस्यों द्वारा #भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गयी. अब तो सभी जान गए हैं कि नफरत के सौदागरों को छोड़ देने में ही समझदारी है. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले साथी श्री राहुल सिंह चावड़ा जी, श्री रोहित चावड़ा जी, श्री कुलदीप सिंह चावड़ा जी, श्री अजय सिंह चावड़ा जी, श्री जसवंत चौधरी जी, श्री रवि चावड़ा जी, श्री श्याम चावड़ा जी, श्री राहुल पांचाल जी, श्री सोनू चौकसे जी, श्री रणजीत सिसोदिया जी, श्री प्रद्युम्न चौकसे जी, श्री शेखर चौधरी जी, श्री संजय चौहान जी, श्री संजय सिसोदिया जी, श्री अरुण चौकसे जी, श्री विकास चौधरी जी, श्री माखन चावड़ा जी, श्री लाखन चावड़ा जी, श्री राजपाल चौधरी जी, श्री गिरवर सिंह चावड़ा जी, श्री दरबार सिंह चावड़ा जी, श्री गोविन्द चावड़ा जी, श्री अजय सिंह चावड़ा जी, श्री नीलेश चावड़ा जी, श्री गजु चावड़ा जी, श्री पंकज पांचाल जी, श्री जय सिंह सिसोदिया जी और कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़नेवालों का ये सिलसिला अभी बहुत...