Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

DlightNews

राजस्थान में हो रहे विधान सभा चुनाव में मतदाता ले रहे है बड़ चढ़ कर भाग  राजस्थान के डीग जिला के कामां विधान सभा क्षेत्र के गांव सबलाना शांति से हो रहा चुनाव चुनाव लगे सभी कर्मचारी कर अच्छे से कार्य

भाई ने करा भाई के साथ धोका

माचलपुर गांव में शेख रफीक जो कि अपने आप को कांग्रेस का पार्षद कहता है माचलपुर गांव में अपने भाइयों की जमीन को फर्जी कागज बनवा कर अपने नाम पर करवाली और भाई का मकान भी हड़प कर बैठा हुआ है शेख रफीक का रिश्तेदार छोटू उसके पास मकान में रहता है उसके साथ मिलकर शेख रफीक ने धोखे से एक पत्रकार महिला को बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई और मोबाइल पर्स आदि भी छीन लिए गए वियो:- जब हमारे द्वारा महिला से बात की गई तो महिला ने बताया पंचायत माचलपुर जिला राजगढ़ माचलपुर गांव में शेख रफीक जो कि अपने आप को कांग्रेस का पार्षद कहता है माचलपुर गांव में अपने भाइयों को जमीन को फर्जी कागज बनवाकर अपने नाम पर करवा लीजिए जब भी हम वहां जाते हैं तो हमारे साथ विवाद करता है वह जान से मारने की धमकी देता है हमें वहां शेख रफीक ने धोखे से बुलाकर उसके पास रहने वाले छोटू नामक व्यक्ति से धोखे से हमारे साथ मारपीट की वह मेरा मोबाइल और पर एस भी छीन लिया जिसकी शिकायत मैंने माचलपुर थाने पर की थी अभी तक थाने पर कोई सुनवाई नहीं हुई शेख रफीक और छोटू का बेटा वसीम इन तीनों ने मिलकर पत्रकार महिला के साथ मारपीट की और उसका आईफोन 11 मोबाइल भी छ...

ट्रेन से कटकर महिला ने की आत्महत्या

 ट्रेन से कटकर महिला ने की आत्महत्या              जगतबेला/गोरखपुर। थाना - चिलुआताल अन्तर्गत ग्रामसभा-दहला,  मजनूं चौराहे की रहने वाली इंदू देवी,(34) पत्नी सुग्रीव साहनी  जगतबेला चौराहे के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।         बताते चलें कि इंदू देवी( 34)किसी असाध्य बिमारी से काफी दिन से पीड़ित थी आज सुबह 11बजे अपने छोटे बच्चे आयुष्मान उम्र 4 वर्ष को लेकर चलती ट्रेन आगे कूद पड़ी बच्चे को ग्राम सभा जमुआड निवासी भूतपूर्व प्रधानपति मोहन कन्नौजिया ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया लेकिन इंदू देवी की मौके पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि इंदू देवी काफी दिन से  बिमार  होने की वजह से विछिप्त हो गई थी। पहले भी कई बार सुसाईड करने की कोशिश कीथी लेकिन राहगीरों ने बचा लिएं थे। आखिरकार अबकी बार बचाते बचाते ट्रेन के आगे कूद  पड़ी। ये अपने पीछे दो बच्चों को कृतिका 8 वर्ष तथा आयुष्मान 4 वर्ष को छोड़ गईं हैं। रिपोर्टर, रबिंद्र निषाद, गोरखपुर।

किशोरी ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या

 किशोरी ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या          पिपरौली/गोरखपुर। गीडा थाना अन्तर्गत ग्राम अड़िलापार में स्वर्गीय जितेन्द्र कुमार की पुत्री लक्ष्मी (काल्पनिक नाम) उम्र 15 वर्ष दुपट्टे के फंदे से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।        बताते चलें कि 25 वर्ष पहले लक्ष्मी के पिता जितेन्द्र कुमार गांव के ही किरन नाम की लड़की से लव मैरिज शादी कर लिया था किरन के घर वाले काफी आक्रोशित हुए थे मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था फिर भी जितेन्द्र कुमार और किरन एक साथ जीने मरने का क़सम खा लिए और जितेन्द्र किरन को लेकर बम्बई चला गया वहां दो बच्चे हुए एक लड़की और एक लड़का कुछ दिन गुजरने के बाद लक्ष्मी के पिता जितेन्द्र का स्वर्गवास हो गया अब लक्ष्मी की मां दोनों बच्चों को लेकर जितेन्द्र के घर वापस चली आई लक्ष्मी और उसका छोटा भाई दोनों अनाथ हो गए पिता का साया हटने के बाद जितेन्द्र के मामा का लड़का किरन के देख रेख में आने जाने लगा बाद में किरन जितेन्द्र के मामा के लड़के से शादी कर ली और दोनों बच्चों को जितेन्द्र के माता-पिता,  के पास छोड़ कर चली गई अब लक्ष्मी औ...

जीवन में हर दिन उमंग और ताजगी से जिए >> शिवानी बहन

 बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट जीवन में हर दिन उमंग और ताजगी से जिए  >> शिवानी बहन बीती बातों को भूल जाएं और हर दिन को एक नए उमंग और ताजगी के साथ जिए । पुराने संस्कार छोड़ने होगें, पुरानी सोच छोड़नी होगी, रिश्तों में लगी पुरानी गांठें खोलनी होंगी। तभी हमें खुशियां प्राप्त होंगी। उक्त विचार अंतरराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता एवं जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था बरेली द्वारा आयोजित  "जिन्दगी बने खुशहाल" कार्यक्रम में व्यक्त किए। ये कार्यक्रम विशप मंडल इन्टर कॉलेज ग्राउन्ड में आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा सुबह का समय मन में positive energy भरने का होता है, प्रात: उठते ही मन ही मन में परमात्मा का शुक्रिया करें, अपने लिए परमात्मा से शक्तियां लेकर खुद को सकारात्मकता और उमंग उत्साह से भरें, ये positive energy सारे दिन की हर परिस्थिति में आपको स्टेबल रखने में मददगार होती है हमे जीवन में किसी से कुछ नहीं चाहिए बस सभी को दुआएं और सम्मान देने वाली आत्मा बनना है। सदैव अच्छा सोचे, सबके कल्याण का सोचे, जीवन में क्षमा करने के लि...

DlightNews

*ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की अध्यक्षता मे प्रधानमंत्री आवास के पात्र को चाभी वितरण*   *मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक  जीतलाल पटेल की उपस्थिति* मानधाता = प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के तहत पात्र लोगो को आज ब्लाक मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की अध्यक्षता मे आवास की चाभी वितरण की, चाभी पाकर लोगो के चेहरे खुशी से झूम उठे / मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक जीतलाल पटेल उपस्थित थे,  ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पात्र लोगो को तमाम सरकारी योजना का लाभ मिलना चाहिए, पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास की चाभी पाकर खुश है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने चाभी वितरण कर सभी लोगो को आवास के लिए बधाई दी/ब्लाक मे आयोजित चाभी वितरण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि  विधायक जीतलाल पटेल, ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी सहित भारी संख्या मे प्रधान, बीडीसी उपस्थित थे

मानव कल्याण के लिए समर्पित था शनिदेव धाम के महंत परमा महराज का जीवन: विनोद सरोज

 मानव कल्याण के लिए समर्पित था शनिदेव धाम के महंत परमा महराज का जीवन: विनोद सरोज -ब्लाक सभागार में समारोह पूर्वक मनाई गई परमा महराज की पुण्यतिथि, दी गई श्रद्धांजलि कुंडा, प्रतापगढ़ : शनिदेव धाम प्रतापगढ के संस्थापक एवं महंत परमा महराज की तृतीय पुण्यतिथि शनिवार को ब्लाक सभागार कुंडा में समारोह पूर्वक मनाई। इसमें जनप्रतिनिधियों, शिक्षक, अधिवक्ता व समाजसेवियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही ब्रम्हलीन महंत के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने कहाकि एक संत का अपना व्यक्तिगत जीवन नहीं होता। वह देश व धर्म के लिए समर्पित होता है। देश और समाज की आवश्यकता क्या है, वही संत की प्राथमिकता होती है। महंत परमा महराज जी ऐसे ही महंत थे । जिन्होंने मानव कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया । जिला पंचायत सदस्य एवं पूर्व प्रमुख बब्लू सिंह ने कहाकि महंत परमा महराज हमेशा लोगों की सेवा व परोपकार के लिए प्रेरित करते रहते थे। पूर्व चेयरमैन शिव कुमार तिवारी भगवन ने कहाकि सा...

यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन का विरोध, सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को मंत्री के माध्यम से ज्ञापन, वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग

 यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड चेयरमैन का विरोध, सी.एम. योगी आदित्यनाथ जी को मंत्री के माध्यम से ज्ञापन, वक्फ बोर्ड के फैसले के खिलाफ जांच एवं कार्यवाही की मांग  सूफ़ीसन्त फ़कीर शाह मलंग समाज का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. फ़कीर समाज ने सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से कमेटी के नाम पर विपरीत विचारधारा वाले बाहरी और आपराधिक प्रवृति के लोगों को शामिल करने के फैसले के कड़ा विरोध किया है। समाज के लोग मुख्यमंत्री से कड़ी कार्यवाही की मांग करेंगे कि सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफ़र फारूकी राजनीतिक विद्वेष में सूफ़ी सन्त फकीरों के खिलाफ घृणित मानसिकता तथा पछपात की भावना से सपा बसपा नेताओं के दवाव में फर्जी कमेटी बनाने में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। कमेटी में अपराधी प्रवृत्ति के ऐसे लोगों को शामिल किया जा रहा है जिन्होंने पहले भी वक़्फ़ बोर्ड की संपंत्ती को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। जबकि वक्फ एक्ट मुताबिक अपराधी कमेटी में नहीं हो सकते। यह खेल जगजाहिर है इसके संबंध में वक़्फ़ बोर्ड़ राज्यमंत्री दानिस आज़ाद अंसारी जी एवं कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह जी को शाह मलंग समाज के लोंगो ने पहले भी शिकायत कर चुके ...

DlightNews

*कालपी सीओ डॉ देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में नावांतुक कोतवाल ने पदभार ग्रहण करके गिनाई प्राथमिकताएं* अपराधियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा-कामता प्रसाद *दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद* कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी की मौजूदगी में स्थानीय कोतवाली में नावांतुक प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने पदभार ग्रहण करके क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी प्राथमिकताएं गिनाई है। पुलिस प्रशासन में हुए फेरबदल के तहत एट थाना प्रभारी निरीक्षक के पद से स्थानांतरित होकर कालपी कोतवाली का पदभार कामता प्रसाद ने संभाला है। गुरुवार को क्षेत्राधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार की मौजूदगी में कोतवाली के मीटिंग हाल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नावांतुक कोतवाल कामता प्रसाद ने बताया कि जन सहयोग के बिना अपराधों पर नियंत्रण नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से क्षेत्र में अमन एवं शांति स्थापित कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक फरियादी तथा पीड़ित नागरिक की समस्या को 24 घंटे सुना जाएगा तथा पीड़ित व्यक्ति समस्य...

DlightNews

*जालौन डीएम राजेश कुमार पांडेय का फरमान नशीली दवाओं की बिक्री पर कसें शिकंजा*   *दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद* उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नारको काॅरडिनेशन सेन्टर(एनसीओआरडी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें जिलाधिकारी ने बिन्दुवार समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि नार्कोटिक्स पदार्थो की तस्करी एवं उनके दुरूपयोग व प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु जनपद में औषधि  निरीक्षक, क्षेत्रीय निदेशक, नार्काेटिक्स एवं आबकारी विभाग द्वारा आपसी सम्पर्क एवं समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने  औषधि की दुकानों पर प्रतिबंधित दवाओं की डाॅक्टर के प्रिसक्रिप्शन पर ही बिक्री करने एवं जनपद में स्थित सभी कैमिस्टों को फोन/व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जोड़कर प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री संबंधी सूचना तन्त्र को  विकसित करने  तथा इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज एवं विद्यालयों के पास स्थित क...

DlightNews

*जनपद जालौन में मनरेगा में जमकर भ्रष्टाचार : जिम्मेदार क्यों है मौन* जालौन माधौगढ़ महेवा कदौरा डकोर नादीगंव रामपुरा जमकर हो रहा मनरेगा कार्य -जिम्मेदारों को नहीं है कुछ पता *दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद* उरई (जालौन) बुंदेलखंड जनपद जालौन उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों जनपद जालौन में उपायुक्त ग्राम विकास विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश का आगमन हुआ था, उपायुक्त महोदय ने जनपद के विकास भवन के सभागार में समस्त खंड विकास अधिकारी एवं जनपद स्थलीय अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की थी जिसमे उन्होंने विकास कार्यों में हो रही वित्तीय अनियमितताओ से सख्त रवैया अपनाते हुए उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर बहुत ही सख्त है विकास कार्य की योजनाओं में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर किसी को बक्सा नहीं जाएगा, भ्रष्ट कर्मचारी एवं अधिकारियों पर कड़ी कारवाही की जाएगी। जहा एक ओर सरकार भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कारवाही की बात करती है वही जनपद में बैठे विकास खंड डकोर, कदौरा,महेवा,एंव माधौगढ़,नदीगंव में मनरेगा योजनाओं में सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहूंगा, विकास खंड मा...

DlightNews

*उसरगाँव के सड़क दुघर्टना में ट्रक चालक व मालिक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज*  *दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद* कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कालपी थाना क्षेत्र ग्राम उसरगांव हाईवे रोड पर सड़क दुर्घटना में 70 वर्षीय किसान निवासी उसरगांव शिवराम कुशवाहा पुत्र भागीरथ कुशवाहा की  सड़क दुर्घटना मौत के मामले में ट्रक नंबर- GJ-06 AX 4166 व चालक के खिलाफ कोतवाली कालपी में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की विवेचना करने में पुलिस जुट गई है। वादी कमलेश पुत्र शिवराम निवासी ग्राम उसरगांव थाना कालपी ने मुकदमा दर्ज कराते हुए संवाददाता को बताया गया कि 15 नवंबर 2023 को ट्रक मालिक के वाहन चालक के द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर बिना हॉर्न बजाए उसरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग में पिता शिवराम को टक्कर मार दी। जिससे वादी के पिता की मौके पर मौत हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जुर्म धारा 279/ 304 ए के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है।

जालौन में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर सास- दमाद की हुई मौत

 जालौन में तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर सास- दमाद की हुई मौत किनारे खड़े मां-बेटी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार सास और दामाद की मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे खड़े मां-बेटी इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले औरैया-जालौन स्टेट हाइवे स्थित ग्राम मदनेपुर के पास की है। जहां कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदनेपुर के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद (38) पुत्र बाबूराम अपनी सास रामजानकी (60) पत्नी काशीराम निवासी गोरा भूपका थाना गोहन को बाइक से बैठाकर गांव से निकले थे। रास्ते में एसयूवी ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी बाइक सवार सास और दामाद उछलकर सड़क पर गिर गए। सड़क किनारे खड़ी अंजली (30) पत्नी जीतू निवासी पर्वतपुरा जालौन और...

सरगाँव में तेज टैंकर की टक्कर से शिवराम

उसरगाँव में तेज टैंकर की टक्कर से शिवराम कुशवाहा की हुई मौत, परिवार जनों के घर में छाया मातम दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले थाना कालपी क्षेत्र के ज्ञानभारती चौकी छौंक के अंतर्गत उसरगांव निवासी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग चरवाहे की बुधवार सुबह सड़क पार करते समय एक तेज रफ़्तार टैंकर द्वारा टक्कर मार दिए जाने के चलते शिवराम कुशवाहा  की मौके पर ही मौत हो गई जिससे गांव में तथा परिवार जनों के घर पर मातम छा गया।सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत उसरगांव निवासी शिवराम कुशवाहा पुत्र भागीरथ कुशवाहा उम्र करीब 70 वर्ष बुधवार सुबह अपने जानवरों को चराने के वास्ते घर से निकला था कि उसी समय सड़क पार करते समय अचानक एक तेज रप्तार टैंकर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर नेशनल हाईवे कर्मचारी मनोज कुमार की टीम तथा ज्ञान भारती चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाय...

DlightNews

अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के तद्भधान में रैपीडो द्वारा  अशोका होटल के सामने बायपास पर बांटे गए हेलमेट बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट रिपोर्ट अनुराग शर्मा आपको बताते चलें आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कल्याण ट्रस्ट द्वारा सुबह बरेली के मिनी बायपास मोड अशोका होटल के सामने हेलमेट वितरण का कार्य किया गया यह हेलमेट वितरण का कार्य रैपीडो द्वारा कराया गया।  इस कार्यक्रम में ट्रैफिक पुलिस का भी विशेष सहयोग रहा, जिनके द्वारा बिना हेलमेट जाते हुए लोगों को रोकने में मदद की गई ,उसके पश्चात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों एवं अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारीयो द्वारा बिना हेलमेट पहने जाते हुए लोगों को फूल देकर उन्हें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उन्हें बताया गया हेलमेट लगाने से उन्हें कितना फायदा है उसके पश्चात हेलमेट का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार कल्याण के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणविजय सिंह रघुवंशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नदीम नियाजी (फिल्म अभिनेता) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग शर्मा ...

DlightNews

करनावद मे शराब  का अवैध  कारोबार                       आचार  संहिता  हो रही है तार तार                            देवास/करनावद । मतदान के सिर्फ 4  दिन बचे हैं और आचार संहिता भी लगी हुई है लेकिन  आबकारी विभाग की सांठगांठ और  मिली भगत से अनदेखी के कारण करनावद,  डबलचौकी ,अकबरपुर ,राघोगढ़, अखेपुर, पटड़ी और करनावद फाटे से लेकर कालापाठा पुलिस चौकी के पड़ोस में रपली चौराहे पर खुले आम बिना नंबर की गाड़ियों बुलेरो स्कार्पियो अन्य वहानो से शराब का अवैध धंधा किया जा रहा है ।लाइसेंस एक है परंतु अवैध डायरियो  पर शराब  बेची जा रही है । करनावद ,डबल चौकी में पुलिस निष्क्रिय व मौन है । आबकारी  अधिकारी करनावद में आती हैं और इक्का-दुक्का दुकानों ,ठिकानों  पर औपचारिक कार्रवाई करके चली जाती है । उनको यह तक नहीं दिखता है कि करनावद फाटे पर लाइसेंसी  दुकान है और पूरे नगर करनावद में डायरियों पर अवैध रूप से शराब बेची जा ...

DlightNews

*प्रतापगगढ* *मांन्धाता नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान का निकला जनाजा* *कागज़ों में 70 लोगों का मानदेय निकल रहा है वार्डों की साफ सफाई में भेदभाव* *स्ट्रीट लाइट पोल लाईट* *बिजली के पोल में भी लाईट लगाने में राज नीति* *नगर पंचायत मांधाता में भी साफ सफाई में भी सौतेला व्यवहार* *चहेते लोगों के इशारे पर चहेतो को ही इसका लाभ* *अध्यक्ष मांधाता नगर पंचायत के कुछ चहेते लोग अध्यक्ष तथा ई ओ को अपने जेब में रखे हुए हैं* *मांन्धाता नगर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन अभियान पर लगा ग्रहण, बजबजाती नालियां गंदगी से मान्धाता  नगर पंचायत में संक्रमण रोग का कहर जारी डेंगू मलेरिया वायरल फीवर का बढा है प्रकोप* *ई ओ मांन्धाता और नगर पंचायत अध्यक्ष इन्द्र कली पटेल जान  कर भी बने है मौन कब पड़ेगी नजर** *नगर पंचायत मांधाता की शिकायतों का मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत लेकिन धरातल को दरकिनार कर के लगाई जा रही रिपोर्ट मुख्यमंत्री से लेकर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को जिम्मेदारों ने ले रखा है संकल्प* *सुबह से लेकर शाम तक चरण चटाई करने वाले चपरगंजुओं को नही दिखती जमीनी हकीकत,* *फोटो अ...

भीकनगाव विधानसभा में झिरनिया माइक्रो उद्धवन सिंचाई परियोजना से लाभांवित होने वाले 49 ग्रामों के किसानों और नहर सैनिकों ने अपने वचन अनुसार भाजपा प्रत्याशी को जीताने का लिया संकल्प

 भीकनगाव विधानसभा में  झिरनिया माइक्रो उद्धवन सिंचाई परियोजना से लाभांवित होने वाले 49 ग्रामों के किसानों और नहर सैनिकों ने अपने वचन अनुसार भाजपा प्रत्याशी को जीताने का लिया संकल्प कल गुरुवार को  रात्रि खुशायलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नहर सैनिकों एव किसानों की बैठक में लगभग 49 ग्राम के किसानों ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी, सासंद ज्ञानेश्वर पाटिल और भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मने का स्वागत एवम धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबधित किसान नेता कृष्ण राज सिंह तोमर राजू दादा ने संबोधित करते हुए कहा कि इतनी बड़ी सौगात से हमारे क्षेत्र के किसान मजदूर व्यापारी वर्ग का निश्चीत ही उत्थान होगा और इसका ऋण हमे अपने वोट से चुकाना है इस बार भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राह्मण दीदी को मिलकर विधायक बनायेगे उन्होंने धन्यवाद और आभार हेतु नर्मदा संकल्प यात्रा निकलने हेतु किसानों से चर्चा की जो पूरे 49 ग्रामों में जाकर नर्मदा संकल्प पुरा करने की अपील करेगी  कार्यक्रम को नहर सैनिक मोहन पगारे ने संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेसी परिवार ...

DlightNews

भारतीय इस्लाम के आंतरिक रहस्यमय आयाम में सूफ़ी संत फ़कीर शाह मलंग समाज का इतिहास  सूफ़ी किसे कहते हैं?  किसी मुस्लिम संत फ़कीर या दरवेश के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द है। सूफीवाद किसे कहते हैं ?  यह इस्लाम के आंतरिक रहस्यमय आयाम को संदर्भित करता है जिसके अंतर्गत भारतीय संस्कृति परिवेश में सूफीवाद को समझने के लिए हमेशा से ही लोग खिंचे चलें आते हैं इस्लाम के भाई चारे और शांती के सन्देश को फैलाने के लिएँ आए दरगाहों पर मुरादे मांगने वालों की भीड़ यकीनन चौखट से ही उनकी झोलियाँ भरती हैं। वही  खानखाहों से लंगर बटते और लोगों की मुश्किलों को हल करने की कोशिश की जाती. वही लोबान, वही मन्नती धागे , सूफियाना कलाम ,क़व्वाली की महफ़िल, सूफी संगीत के साथ साथ सूफी डांस भी सूफ़ीवाद की लोकप्रियता का जीता जागता उदाहरण है। सूफी मुसलमान किसे कहते हैं? सूफ़ियत का इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है. सूफ़ीयों के सरनेम कितने होते हैं? शाह, सांई, अलवी, दीवान, मदारी, दरवेश, छप्परबन्द, कलन्दर, कादरी, नक्शबंदी, सुहवर्दी, अशरफी, अत्तारी, ताजी, वारसी, जोगी और चिश्ती सूफी प्रमुख आदेश हैं। शतारी सूफी आद...

DlightNews

उज्जैन वार्ड क्रमांक 33 में भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल जैन कालूखेड़ा को जनसंपर्क में मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त हुआ जनसंपर्क के दौरान सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पूर्व महापौर श्रीमती मीना जूनवाल पूर्व पार्षद गीता राजेश चौधरी भाजपा महिला मोर्चा की श्रीमती अनीता कहार स्ट्रीट वेंडर महिला कार्यकर्ता मंजू सिंह चौहान ममता चौहान माया बाई पार्वती बाई कौशल्या बाई कमलाबाई ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं को लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने मत का अधिकार का उपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी को कामल पर बटन दबाकर भारी मातो से विजय बनान है अनिल जैन कालूखेड़ा को जीताने की अपील की

श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट जालौन के पहल पर पदाधिकारियो ने जगाया खाद्य विभाग अधिकारी को

 श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट जालौन के पहल पर पदाधिकारियो ने जगाया खाद्य विभाग अधिकारी को जालौन जनपद में मिलावट खोरी के विरुद्ध छेड़ा अभियान आधा दर्जन दुकानो में लिए सैंपल दैनिक ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर में उरई, जालौन, कोंच, कदौरा आदि क्षेत्रों में श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट जालौन जिला प्रभारी श्रीमती रंजीता वर्मा के साथ कई पदाधिकारी गण तथा कानपुर मंडल संरक्षक श्रीमती उषा देवी व श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश पांडे के निर्देशन पर खाद विभाग अधिकारियों को चेताया गया था जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद पर सोते हुए आज जिला प्रशासन जागा श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियो की पहल पर जालौन जिले के समस्त तहसीलों पर आज कालपी तहसील क्षेत्र के करीब आधा दर्जन मिठाई की दुकानो एवं परचून की दुकानों में बिक रहे खाद्य पदार्थों को चेक किया और छापा भी डाला गया और उनके सैंपल लेकर भेजे गये! खाद्य विभाग अधिकारी अनिल संख्यवार ने इम्तियाज की मोहल्ला दमदमा में मिष्ठान की दुकान का निरीक्षण किया और बेसन के लड्ड...

कालपी में चारा लेने गई किशोरी से रेप: आरोपी ने अकेला देखकर घटना को दिया अंजाम आटा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

 कालपी में चारा लेने गई किशोरी से रेप: आरोपी ने अकेला देखकर घटना को दिया अंजाम आटा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद  उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में खेत पर चारा लेने गई एक किशोरी के साथ गांव के युवक ने रेप की  आटा थाना क्षेत्र के ग्रामीण गांव में वारदात को अंजाम दिया। किशोरी के शोर मचाने के बाद युवक मौके से जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। इस घटना की आप बीती पीड़िता ने घर जाकर बताई। जिस पर पीड़िता के पिता ने पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने किशोरी को मेडिकल के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी।आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी घटना आटा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी मंगलवार शाम के समय खेत पर चारा लेने गई थी। इस दौरान जब वह खेत से लौट रही थी तभी गांव के रहने वाले एक युवक ने उसे अकेला देखकर पकड़ लिया और उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। किशोरी द्वारा शोर मचाए जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गया।जांच कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी इस घटना के बारे में किशोरी ने...

Dlightnews

 कालपी कोतवाली में क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई अराजकता फैलाने वालों की खैर नहीं - शिव कुमार  दैनिक  ब्यूरो, जालौन- वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद कालपी (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले आने वाले दीपावली,भाई दूज ,गोवर्धन पूजा, जैसे महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए आज कालपी कोतवाली में बुधवार को शाम 3:00 बजे क्षेत्राधिकारी कालपी डा.देवेंद्र पचौरी की अध्यक्षता तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार सिंह राठौर की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। पीस कमेटी की बैठक का कुशल संचालन अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ के द्वारा किया गया। बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्ति तथा व्यापारीगण उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्राधिकारी कालपी देवेंद्र पचौरी ने  नगर की  जनता को दीपावली पर्व पर आपसी भाईचारे के साथ सादगी एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की । और बताया त्यौहार मिलजुल कर मनाने से इसकी खुशी और बढ़ जाती है। साथ ही कहा कि दीपावली प्रकाशमयी ,खुशी प्यार और शांति का पर्व है। पवित्र मन और प्यार भरे माहौल में इसे मनाने से इसकी पवित्रता काय...

मुकेश सक्सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिमी उ0 प्र0 के जिलाध्यक्ष हुए मनोनीत

 मुकेश सक्सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिमी उ0 प्र0 के जिलाध्यक्ष हुए मनोनीत  बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट पश्चिमी उ0 प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष आनंद जौहरी एवं महासचिव विपिन जौहरी ने की नाम की घोषणा  हरुनगला स्थित शील बारात घर में हुई अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पश्चिमी उ0 प्र0 की बैठक में नयी कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ बरेली। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला बरेली 5680/80-81 की एक अति आवश्यक बैठक हरुनगला स्थित शील बारात घर पर संपन्न हुई। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आनंद जौहरी एवं महासचिव विपिन जौहरी का स्वागत डॉ पूजा सक्सेना अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आशीष जौहरी, अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश ने किया।पश्चिमी उ0 प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष आनंद जौहरी एवं महासचिव विपिन जौहरी ने बैठक में मुकेश सक्सेना को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। तत्पश्चात मुकेश सक्सेना ने जिले की कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की जिन्हें पदाधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई। जिसम...

DlightNews

राहुलनगर बाजार में सिंह ट्रेडर्स एंड पेंट हाऊस के दुकान के सामने डेढ़ साल के बच्चे का पिकअप वाहन से दबकर हुईं मौत रिपोर्ट बलवन्त पाण्डेय अखण्डनगर/ सुल्तानपुर  सुबह 9बजकर 30 मिनट पर पिकअप वाहन U.P 30 T 7480 के द्वारा बच्चे का दबकर हुईं मौत मौका पाकर वाहन चालक हुआ़ फरार  घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर मो. तनवीर खां जी ने  गाड़ी को कब्जे में लेकर भेज दिया थाना अखण्डनगर  

ग्राम पचायत मकावल मे वार्ड नम्बर 4 के रबारीवास मे पिने के पानी किल्ल्त

 ग्राम पचायत  मकावल   मे वार्ड नम्बर 4 के रबारीवास मे पिने के पानी किल्ल्त पिछले कई  साले से राजनितिक का शिकार रबारी वास ग्राम पंचायत से लेकर जिला कलेक्टर तक  सब क़ो करवाया अवगत पर नही होरही है सुनवाई रबारी वास के लोग आज भी पहुँचे कलेक्टर कार्यालय दिया ज्ञापन

भाजपा से हो रहा जनता का मोह भंग,

 भाजपा से हो रहा जनता का मोह भंग,  देश बचाने जुट रहे सारे कांग्रेस के संग !  विधानसभा क्षेत्र #सांवेर के ग्राम #जम्बूड़ी सरवर में 30 सदस्यों द्वारा #भाजपा छोड़ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गयी. अब तो सभी जान गए हैं कि नफरत के सौदागरों को छोड़ देने में ही समझदारी है.  कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले साथी श्री राहुल सिंह चावड़ा जी, श्री रोहित चावड़ा जी, श्री कुलदीप सिंह चावड़ा जी, श्री अजय सिंह चावड़ा जी, श्री जसवंत चौधरी जी, श्री रवि चावड़ा जी, श्री श्याम चावड़ा जी, श्री राहुल पांचाल जी, श्री सोनू चौकसे जी, श्री रणजीत सिसोदिया जी, श्री प्रद्युम्न चौकसे जी, श्री शेखर चौधरी जी, श्री संजय चौहान जी, श्री संजय सिसोदिया जी, श्री अरुण चौकसे जी, श्री विकास चौधरी जी, श्री माखन चावड़ा जी, श्री लाखन चावड़ा जी, श्री राजपाल चौधरी जी, श्री गिरवर सिंह चावड़ा जी, श्री दरबार सिंह चावड़ा जी, श्री गोविन्द चावड़ा जी, श्री अजय सिंह चावड़ा जी, श्री नीलेश चावड़ा जी, श्री गजु चावड़ा जी, श्री पंकज पांचाल जी, श्री जय सिंह सिसोदिया जी और कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़नेवालों का ये सिलसिला अभी बहुत...

DlightNews

*भगवान राम के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें सनातनी : धीरज ओझा* *कसेरुआ में भगवान राम के आदर्शों का भव्य रूप से हो रहा है मंचन*  रानीगंज/प्रतापगढ़ आज हम सभी सनातन धर्म के लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र  जी के आदर्शों को अपनाकर अपने परिवार, गाँव और देश में मर्यादा, संस्कार सनातन धर्म की नींव को और मजबूत करें तभी हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अधर्मी लोगों और हिंदू विरोधी राजनैतिक दलों और उनके नेताओं पर  अंकुश लग सकेगा।  उक्त बातें रानीगंज भाजपा के पूर्व विधायक धीरज ओझा ने कसेरुआ ग्राम सभा में चल रहे रामलीला के मंचन के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता के चरण छू कर आशीर्वाद लेने के उपरांत बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहा। आगे पूर्व विधायक ने कहा कि हम और हमारी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी हमेशा से भगवान राम के मन्दिर निर्माण की बात कहते रहे जो आज अयोध्या में भव्य मन्दिर बन रही है और 22 जनवरी को करोड़ों लोग दर्शन करेंगे। जीवन पर्यन्त भगवान् राम की सेवा और राम विरोधी ताकतों से लड़ता रहूँगा।  रामलीला समिति के अध्यक्ष पूर्व जि...

DlightNews

*सरदार पटेल देश की अखंडता हेतु अंतिम क्षण तक किए हैं कार्य : लव सिंह गहलौत* *के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ में मनाया गया सरदार पटेल का जन्मदिन*  रानीगंज/प्रतापगढ़ देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री , गृहमंत्री व आधुनिक स्वतंत्र भारत के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता, अखण्डता के लिए निडरता पूर्वक एक ही बार में 562 रियासतों को खत्म करके भारत देश में मिलाने का कार्य किये और देश की आजादी के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किये। उक्त बातें समाज सेवी लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में राष्ट्रीय एकता दिवस लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर सरदार पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित करके लोगों को संबोधित करते हुए कहा। आगे गहलौत ने कहा कि आज देश के सभी लोगों को देश की एकता अखंडता व आजादी को सुरक्षित रखने के लिए उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक प्रवीण पटेल व आकाश श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम पदारस पटेल और संचालन अध्यापक राम आसरे मिश्र ने किया।...

DlightNews

प्रकाशनार्थ 02/11/2023  *इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित हुई  एकता उपाध्याय*  *समाज में सबको सम्मान से जीने का हक है : हाजी जलालुद्दीन कादरी* *दुनिया का सबसे बड़ा धर्म केवल इंसानियत है : मोहम्मद आकिब अंसारी*           *गोरखपुर* रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट ने समाज में हर तबके के लिए जाति, धर्म, लिंग, आदि किसी भी तरह का भेदभाव किए बिना समाज में उत्तम काम करने की ठानी है, इसी कड़ी में समाज में उत्तम मुकाम हासिल करने वाली बड़ी बहन, प्रधानमंत्री आवास योजना मानबेला की अध्यक्ष ट्रांसजेंडर एकता उपाध्याय जी को हर तबके में उत्तम काम करने के लिए इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।        इस अवसर पर रज़ा यूनियन बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एहसान अहमद ने कहा कि हम लोग कोई भी काम समाज के हर समुदायों के साथ करेंगे, हमारा अहम काम शिक्षा, स्वास्थ्य और जरूरतमंदों की मदद होगी। रज़ा इंटरनेशनल रिलीफ ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जलालुद्दीन कादरी ने कहा कि समाज में सबको सम्मान से जीने का अधिक...

बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट

 बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट         आज मीरगंज बरेली में swamini online business का   5 बाँ  साल  एनिवर्सरी प्रोग्राम सफलता पूर्बक मनाया गया यह प्रोग्राम मिस्टर शेर सिंह फाउंडर टीम चैंपियन और सभी टीम लीडर्स के द्वारा मनाया गया swamini online के md मिस्टर सुनील रामचंद्र ख़ोत सर का मिशन और विज़न लोगो को रोज़गार देना और हेल्थ के बारे में जागरूक करना ओर किसानों को ज़हर मुक्त खेती एस को लेकर कंपनी काम कर रही है और एस प्रोग्राम को सफल बनाने बाले डॉ हरीश कुमार  अरविंद कुमार  रमेश वर्मा  रामाधार वर्मा  राजेंद्र कुमार  दुर्जन सिंह राजपूत  राजू गंगवार  नथु लाल वर्मा   जितेंद्र कुमार  राजू राठौर। विजय कुशवा। प्रदीप रस्तोगी जी  और निशा राठौर।  बबली।   प्रिया सागर। नेहा गंगवार  प्रिंस  मनोज कुमार  सम्मिलित रहे