Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2024

DlightNews

अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका बरेली से अभिनय रस्तोगी की रिपोट       फरीदपुर, 31 जुलाई / उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज संसद में विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी जी की जाति केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा पूछे जाने और उनके विरुद्ध अप शब्द बोलने के विरोध में आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का पुतला फूंका गया और जबरदस्त विरोध प्रकट किया गया ।        इस अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विधानसभा प्रभारी दिनेश दददा एडवोकेट ने कहा कि कल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा विपक्ष के नेता माननीय राहुल गांधी के विरुद्ध अप शब्द बोलने और उनकी जाति पर टिप्पणी करने पूरे देश में उबाल आ गया है और इस तरह की टिप्पणी संसद के भीतर केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।        इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ मंगल बाबू जी ने कहा कि जिम्मेदार मंत्री द्वारा इस तरह की टिप्पणी देश बर्दाश्त नहीं कर सकता । जनता पुणे इन सब कृतों के लिए उन्हें सबक सिखाएगी ।        कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कांग्रेस...

DlightNews

पुरानी रंजिश के चलते मीरपुर गांव में एक युवक की हुई हत्या।                                जनपद बरेली फतेहगंज पश्चिमी _ थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव मीरापुर में पुरानी रंजीश में एक पड़ोसी ने युवक के सीने में गोली मार कर हत्या कर दी। परिवार वाले युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पुलिस को सूचना दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर निवासी रामऔतार का बेटा टिंकू की पड़ोसियों से पुरानी रंजीश चल रही थी। पड़ोसियों ने कुछ महीने पहले अपने घर की लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में टिंकू पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में टिंकू जेल भी गया था। टिंकू के जेल से बाहर आने के बाद पड़ोसियों से आए दिन उसका झगड़ा होता रहता था। परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10:30 बजे टिंकू घर में पत्नी लक्ष्मी और बच्चों के साथ मौजूद था। लक्ष्मी का आरोप है कि उसी समय पड़ोसी युवक ने दरवाजे पर आकर उनके पति टिंकू क...

DlightNews

पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पैरवी और कोशिश से मीरगंज तहसील में स्थापित होगा ग्राम न्यायालय और मुंसिफ कोर्ट।              जनपद बरेली मीरगंज _ बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की कोशिश और पैरवी लाई रंग, मीरगंज तहसील मुख्यालय पर ग्राम न्यायालय होगा स्थापित। इसी सिलसिले में उच्च न्यायालय न्याय मूर्ति सिद्धार्थ वर्मा ने जिला जज विनोद कुमार, डीएम रविन्द्र कुमार के साथ सुबह लगभग 10 बजे मीरगंज तहसील परिसर और कृषि प्रसार भवन की मौजूदा स्थिति को घूम फिरकर देखा। और मौका मुआयना किया, निरीक्षण के समय सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मीरगंज एसडीएम तृप्ति गुप्ता और तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आपको बताते चलें कि मीरगंज बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों एवं वकीलों और प्रमुख समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, सांसद से मीरगंज तहसील में ग्राम न्यायालय एवं मुंसिफ कोर्ट खोले जाने की मांग की थी। इस संबंध में वकीलों ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन से मुलाकात कर पैरवी करने की गुजारिश की। उसके बाद पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन जो कि...

DlightNews

ग्राम बोरगांव बुजुर्ग जिला खंडवा तहसील पंधाना न्यायालय के आदेश के अनुसार कांबिंग गस्त के दौरान ग्राम कुमठी बांदरला बागमार शाहपुर बोरगांव खिराला पिपलोद खुर्द से कुल 10 वारंटीयो को पड़कर न्यायालय पेश किया टीम में Si राम प्रकाश यादव एएसआई प्रताप सिंह वास्कले प्रधान आरक्षक सचिन पाटील आरक्षक को उम्मेद जाट पवन महाजन नंदराम डांगोड़े चेतन सकवार सुरसिंग

DlightNews

*श्रीगोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस में श्रीमद् गौ भागवत कथा का चौथे दिन का आयोजन किया गया* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर 31 जुलाई 2024 श्री गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस में श्रीमद् गौ भागवत कथा का चौथे दिन का आयोजन किया गया । कथा की शुरुआत में बड़ी संख्या में गो भक्त उपस्थित रहे l पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा l कथा शाम 4:00 बजे भागवत आरती के साथ शुरू हुआ और शाम को गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कथा व्यास गोवत्स स्वामी डॉ विनय ने व्यास पीठ से आज गौमाता से भक्तों के कल्याण और पंचगव्य के महत्व का विस्तार से वर्णन किया l आज की कथा में स्वामी डॉ विनय महाराज ने भक्त रुक्मणी पर प्रभु की कृपा का वर्णन किया l श्री गोवत्स द्वादशी व्रत का वर्णन, राम मंदिर के निर्माण में गाय का महत्व और विवाह आदि कार्यक्रम में गौ माता की कृपा से कैसे सफलता मिले इस पर भी विस्तार से वर्णन किया । स्वामी ने कहा कि मानव बनने के लिए हमारे अंदर 9 माँ का होना अत्यंत आवश्यक है lआज के कार्यक्रम में माखन लाल गोयल, बनमाली कौशिक, संज...

DlightNews

*मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर आयोजित हुआ भव्य कवि सम्मेलन* हिंदी और उर्दू मंच पर सामान्य रूप से स्वीकार किए जाते थे कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद-मिन्नत गोरखपुरी *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर।पूर्वांचल फिजियोथैरेपी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गोरखपुर सिविल लाइन स्थित आरपीएम अकादमी में कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया |कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर राकेश सिंह बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गोरखपुर शहर से संबंध रखने वाले साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाना है |कार्यक्रम के संचालक मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि मुंशी प्रेमचंद हिंदी और उर्दू दोनों मंचों पर समान रूप से स्वीकार किए जाते थे और वह हिंदी से ज्यादा उर्दू कहानियां के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध हुआ था | कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अरुण ब्रह्मचारी जी ने किया | मुख्य अतिथि के रूप में भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे |विशिष्ट अतिथि के रूप में सिराज खान,अख्तर अली,मोहम्मद फैज, मनोज श्रीवास...

DlightNews

*मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों का रसूलपुर लोहार गली में हुआ सम्मान* सामाजिक समरसता और भाईचारे को बढ़ावा देता है सम्मान समारोह : खैरूल बशर                                          निराले अंदाज में निकाला जाता है गोरखपुर का मुहर्रम जुलूस : अब्दुल्लाह  *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर। सामाजिक सौहार्द व सद्भाव को बढ़ावा देने की गर्ज से इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों को सम्मान जनक स्थान दिलाने के लिए रसूलपुर कवलदाह तकिया, लोहार गली में मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित करने का आयोजन मुख्य अतिथि इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर की मौजूदगी में दर्जनों अखाड़ों के उस्तादों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा समाजसेवी मिनहाजुद्दीन अंसारी ने किया। जबकि इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, पार्षद अमीरुद्दीन अंसारी, पार्षद जुबेर अहमद, कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद, सचिव शकील...

DlightNews

*उरई में शताब्दी बस कानपुर से सूरत जा रही बस पर हमला* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*   उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले कानपुर से सूरत जा रही एसकेटी ट्रैवल्स की बस पर जालौन में बाइक सवारों ने हमला कर दिया। हमला करते समय इन लोगों ने बस के चालक को बेरहमी से पीटा, जिससे चालक घायल हो गया और बस में तोड़फोड़ की। इस घटना से बस में यात्रा कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह घटना उरई कोतवाली क्षेत्र के पंडित ढाबा के पास झांसी- कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर मंगलवार रात को घटी। बस, जो कानपुर से सूरत की ओर जा रही थी, को आटा थाना क्षेत्र के संकट मोचन चौकी के पास रोकने की कोशिश की गई थी। लेकिन, जब चालक ने बस को पंडित ढाबा के पास रोका, तो बाइक सवारों ने वहां पहुंचकर बस की तोड़फोड़ की और चालक की पिटाई कर दी।पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। बस को कालपी बस स्टैंड के पास खड़ा कर दिया गया और आरोपी को उरई कोतवाली ले जाया गया। पुलिस ने...

DlightNews

*झांसी में बदमाशों ने भाई-बहन की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट की* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, झांसी– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*   झांसी: बुंदेलखंड जनपद झांसी में बदमाशों ने भाई-बहन की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट की। दोनों बाइक से घर जा रहे थे। पीछे से बिना नंबर की बाइक पर आए दो बदमाश बैग छीनकर ले गए। बैग में सोने के गहने, रुपए और मोबाइल रखा था। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। पूरा मामला कटेरा थाना क्षेत्र के मगरवारा रेलवे क्रॉसिंग का है।मध्य प्रदेश के हरपालपुर निवासी यशपाल सिंह यादव (30) पुत्र चंद्रपाल सिंह यादव किसान है। वह अपनी बहन अस्ति और भांजे अरमान को लेकर बाइक से गरौली से हरपालपुर जा रहे थे। जब वह कटेरा थाना क्षेत्र के मगरवारा रेलवे क्रॉसिंग पहुंचे तो पीछे से बिना नंबर की काले रंग की बाइक आई। जिस पर दो युवक सवार थे। दोनों बदमाशों ने चलती बाइक पर मिर्ची पाउडर फेंका। आंखों में जलन होने पर यशपाल ने बाइक रोक दी। इस पर बदमाश बहन अस्ति से हैंडबैग छीनकर भाग गए। बैग में कैश, कीमती जेवर और मोबाइल रखा था। घटना के बाद आनन फानन में 11...

DlightNews

ब्रेकिंग प्रतापगढ़  *प्रतापगढ़ जिले में हो रहा है ग्राम प्रधान का उपचुनाव*  प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली मांधाता के अंतर्गत 2 ग्राम सभाओं में हो रहा है ग्राम प्रधान का उपचुनाव जिसमें वैश पुर तरौल गांव में आगामी ग्राम पंचायत उप चुनाव के दृष्टिगत ग्राम पंचायत तरौल में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी, दुर्गेश सिंह क्षेत्राधिकारी महोदय रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी एवं व प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव थाना मान्धाता प्रतापगढ द्वारा चुनाव के सम्बन्ध में मतदाताओं से वार्ता की गई मतदाताओं ने पुलिस प्रशासन के इस पहल पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर भरोसा जताया कि चुनाव शांतिपूर्ण निष्पक्ष संपन्न होगा दोनों गांव के मतदाता निडर होकर निष्पक्ष मतदान करेंगे  6 अगस्त को होंगा मतदान 8 अगस्त को होगी मतगणना

DlightNews

आज सांवेर विधानसभा के ग्राम भोंडवास युवा समिति द्वारा आयोजित बोल बम कावड़ यात्रा मैं शामिल हुआ एवं कावड़ यात्रियों का पुष्पमाला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कावड़ यात्रा सनातन धर्म में भगवान शिव की भक्ति का प्रतीक है, जिसमें भक्त गंगा जल लेकर शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। यह यात्रा श्रद्धा, आत्मशुद्धि, और आस्था का महत्वपूर्ण माध्यम मानी जाती है। #सांवेर #sanwer

DlightNews

*एस. एस. जी. एजुकेशन क्रांति की पांचवी काउंसलिंग पलवल, हरियाणा में सकुशल संपन्न* शिक्षा क्रांति का असली मकसद है कि हिंदुस्तान का हर ज़रूरतमंद बच्चा हायर एजुकेशन को लेकर अपने उम्दा मुकाम को हासिल करें : डॉक्टर एहसान अहमद    एडवांस्ड कॉलेज पलवल हरियाणा में सम्मानित किए गए गोरखपुर शहर के डॉक्टर एहसान अहमद व मोहम्मद आकिब अंसारी   *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर ।स्मार्ट स्किल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन की तरफ से पूरे देश में चलाई जा रही नि : शुल्क हायर एजुकेशन की पांचवीं काउंसलिंग एडवांस्ड एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस, पलवल हरियाणा में सकुशल संपन्न हुई। पूर्वांचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड आदि राज्यों के बच्चों ने इस काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत की। दूर दराज से आने वाले सभी बच्चों के लिए रहने और खाने का इंतज़ाम भी संस्था की तरफ से किया गया था। इस काउंसलिंग प्रोग्राम में शिरकत करके हिंदुस्तान के अलग-अलग राज्यों से लगभग पाँच सौ बच्चों ने बहुत सारे पैरामेडिकल और इंजिनियरिंग कोर्सों में प्रवेश लिया, जिस कॉलेज में बच्चों ने प...

DlightNews

*रोटरी क्लब ने जूनियर हाईस्कूल खेदनी में निःशुल्क स्कूल बैग का किया वितरण* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर।कुशीनगर कसया सोमवार को रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा जूनियर हाईस्कूल खेदनी (कसया) में सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्कूल बैग भेंट किया गया, जिससे बच्चों के पढ़ने की सुविधा में सुधार हो। रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली ने अपने संबोधन में कहा, ''इस तरह की पहल से न केवल बच्चों का शैक्षणिक अनुभव बेहतर होता है, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। रोटरी क्लब कुशीनगर के सचिव अजय सिंह ने बताया कि, विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं हेतु स्कूल बैग की व्यवस्था की गई है। रोटरी क्लब का उद्देश्य है कि हर बच्चे को शिक्षा के लिए आवश्यक सभी संसाधन उपलब्ध हों। इस अवसर पर रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, सचिव अजय सिंह, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, निदेशक डॉ. सुनील सिंह, मीडिया प्रभारी अरुण वर्मा, राजीव तिवारी, सरवरे आलम (छोटे) एवं रंजीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

DlightNews

*कौमी भट्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने डा. शरीफ भट्ट को किया सम्मानित*  बिखरे समाज को संगठित कर एक प्लेटफार्म पर लाने की जरूरत : इरशाद यासीन भट्ट मुन्ना  *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर। कौमी भट्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष इरशाद अहमद यासीन भट्ट मुन्ना की कयादत में डॉक्टर शरीफ भट्ट को सम्मानित किया गया। यह सम्मान डा. शरीफ भट्ट को समाज के लिए दिये गये महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। डॉ. शरीफ भट्ट निरंतर मुस्लिम भट्ट समाज को प्रेरित करते हुए उनमें शिक्षा और दीक्षा की जागरूकता के लिए लंबे अरसे तक काम किया है। ऐसे में समाज के लोगों का दायित्व बनता है कि उनका हौसला बढ़ाया जाये। इस मौके पर संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष इरशाद अहमद यासीन भट्ट मुन्ना ने कहा कि डॉक्टर शरीफ ने अपने पूरे जीवन को मुस्लिम भट्ट समाज को नई दिशा और दशा देने में अपने जीवन को अर्पण कर दिया है। उन्होंने कहा कि कौमी भट्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया का मकसद है कि बिखरे हुए समाज को संगठित कर समाज को सामाजिक और राजनीतिक संरक्षण के लिये प्रेरित किया जाये। इरशाद यासीन भट्ट मुन्ना ने कहा कि इस पिछड़े समाज को जागरूक ...

DlightNews

*कोतवाली सर्किल के नवागत सीओ ओंकार दत्त तिवारी और शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह को किया गया सम्मानित*  समाज में शांति व्यवस्था स्थापित करना पुलिस का फर्ज : सीओ कोतवाली  इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी का सभी त्योहारों पर मिलता है सहयोग : शहर कोतवाल  सदियों पुरानी परम्परा को कायम रखने में सहायक बनें हुए हैं मुतवल्ली : अब्दुल्लाह  *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर। मुहर्रम के त्योहार को समरसता और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न होने पर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर और कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद के निर्देश पर कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह के नेतृत्व में कोतवाली सर्किल के नवागत सीओ ओंकार दत्त तिवारी एवं शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह को अंगवस्त्र एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। मुहर्रम का जुलूस प्रशासन के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न होने पर कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह की कयादत में कमेटी के सदस्यों, पदाधिकारियों, मुतवल्लियों और अखाड़ों के उस्तादों ने आस्था व्यक्त करते हुए मुहर्रम के जुलूसों को अमनो- अमान भरे माहौल में निकालकर शासन और प्रशासन क...

DlightNews

*बस्ती के कुदरहा ब्लॉक में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु आकलन शिविर का आयोजन* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर।सीआरसी एवं पीएमडीके गोरखपुर वा जिला प्रशासन बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों हेतु एक आकलन शिविर का आयोजन 29 जुलाई 2024 को सुबह 10:00 बजे से ब्लॉक मुख्यालय कुदरहा में आयोजित किया गया। इस शिविर में गामक अक्षम,श्रवण बाधित एवं दृष्टि बाधित दिव्यांगजनों के साथ-साथ वृद्धजनों का भी उपकरण हेतु आकलन किया गया। शिविर में 108 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया एवं 60 सामान्यजन उपस्थित रहे ,55 लाभार्थी उपकरणों हेतु पात्र पाए गए ।शिविर में सीआरसी, पीएमडीके, गोरखपुर एवं डीडीआरसी बस्ती की टीम उपस्थित रही। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कैंप की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की।

DlightNews

*श्री गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस अतिथि भवन में श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया गया* *वरिष्ठ संवाददाता-गोरखपुर* गोरखपुर 29 जुलाई 2024 lआज श्री गोवत्स सेवा दरबार द्वारा गीता प्रेस अतिथि भवन में श्रीमद् गौ भागवत कथा का आयोजन किया गया । कथा की शुरुआत में बड़ी संख्या में गो भक्त उपस्थित रहे l पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा l कथा शाम 4:00 बजे भागवत आरती के साथ शुरू हुआ और शाम को गौ माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l  कथा व्यास गोवत्स स्वामी डॉ विनय जी महाराज ने व्यास पीठ से आज भगवान राम के आदर्श और उनके जन्मोत्सव का वर्णन किया l स्वामी जी ने यह भी बताया कि अगर गौ माता है तो सृष्टि है , देश को परम वैभव तक ले जाने के लिए गौ माता ही सहायक होगी l स्वामी जी ने कहा कि धुंधकारी जैसा पापी भी भागवत से तर गया l स्वामी जी ने राम के बारात का भी वर्णन किया l आज के कार्यक्रम में माखन लाल गोयल, बनमाली कौशिक, सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, बलराम अग्रवाल, सुरेश सुद्धiनिया, प्रभु दयाल कमलापुरी, प्रदीप अग्रवाल, केशव अग्रवाल, आशीष शर्मा ...

DlightNews

*जालौन डीएम ने रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण : अनुपस्थित पाए गए रजिस्टार* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/लालता प्रसाद*   उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले के उरई में रजिस्ट्री कार्यालय के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने अपर जिलाधिकारी संजय सिंह के साथ उपनिबंधक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण से कार्यालय में हड़कंप मच गया और रजिस्टर, दस्तावेजों की जांच की गई। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्री कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की गई। पूछताछ में रजिस्ट्री कराने आए लोगों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। हालांकि, कार्यालय के रजिस्टार अनुपस्थित पाए गए, जिनकी छुट्टी पर होने की जानकारी मिली।किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- डीएम जिलाधिकारी ने बताया कि उन्हें उपनिबंधक कार्यालय में मारपीट और अवैध उगाही की सूचनाएं मिली थीं। निरीक्षण के दौरान पता चला कि कार्यालय में कुल 48 डीड लगी हुई हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रजिस्ट्री की जांच स...

DlightNews

*आटा में अस्थि विसर्जन को जा रही लोडर पलटी, 12 घायलः टोल बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार में मोड़ा* *दैनिक न्यूज वर्ल्ड ब्यूरो, जालौन– वीरेंद्र वर्मा/ लालता प्रसाद*   उरई (जालौन) बुंदेलखंड जालौन जिले में अस्थि विसर्जन करने जा रही एक लोडर झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे-27 पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस लोडर में सवार बीस लोगों में एक दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे से इलाके में अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिन्होंने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है। घटना आता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी कानपुर नेशनल हाईवे-27 स्थित टोल प्लाजा के पास की है। बताया गया कि डकोर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोरन के रहने वाले ज्वाला की पत्नी प्रेम कुंवर का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है जिस पर सोमवार की सुबह परिजन प्रेम कुंवर अस्थि विसर्जन करने के लिए लोडर पर सवार होकर बिठूर कानपुर जा रहे थे। जैसे ही लोडर आटा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास पहुंची, तभी चालक ने टोल बचाने के च...

DlightNews

बरेली में हिंद टॉकीज के पीछे अतिक्रमण बना चुनौती। व्यापारियों ने पूर्व सांसद से की शिकायत।  जनपद बरेली _ चुनौती बना हिंद टॉकीज के पीछे रोड पर अतिक्रमण, दुकानदार अतिक्रमण न हटाने की जिद पर अड़े है, सड़क पर लगा रहता है लंबा जाम। जानकारी के अनुसार नगर निगम शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है। जिसने चौराहे, सड़के, नाले और फुटपाथ पर जिसने भी कब्जा कर लिया है, उन जगहों पर बरेली निगम की टीम उसकी नकेल कस रही है। आपको बताते चलें की हिंद टॉकीज के पीछे पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन के विश्व मानव ऑफिस कार्यालय के पास वाली रोड को कब्जा मुक्त कराना निगम के लिए चुनौती बन गया है। दुकानदारों का कहना है कि लाखों करोड़ रुपए लगाकर कार पार्ट्स का व्यापार कर रहे हैं ऐसे में कोई कार को सही करने आएगा तो कहां खड़ा करेंगे। दुकानदारों का कहना है कि अगर उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई की गई तो हम रोड को बंद कर धरना देने को तैयार है। आपको बताते चलें कि नगर निगम ने 1 एक साल पूर्व चौराहों पर सड़कों पर लाल निशान लगाए थे, लेकिन इन निशान को लगाने से कोई फायदा नहीं मिला। एक दिन दो दिन...

DlightNews

ਲਾਇਨ ਕਲੱਬ ਡੇਰਾਬਸੀ ਵੱਲੋਂ ਸਕੂਲੀ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਟੇਸ਼ਨਰੀ ਅਤੇ ਖਾਣ ਪੀਣ ਦਾ ਸਮਾਨ ਵੰਡਿਆ ਗਿਆ।   ਛਾਂਦਾਰ ਪੌਦੇ ਅਤੇ ਤੁਲਸੀ ਦੇ ਬੂਟੇ ਵੰਡੇ ਗਏ।  / ਮਹਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਲਾਲੜੂ./ਭੂਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੰਡਲੀ.. ਡੇਰਾਬਸੀ, : ਮਾਈ ਐਜੂਕੇਸ਼ਨ ਮਾਈ ਲਾਈਫ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ਅੱਜ ਲਾਇਨ ਕਲੱਬ ਡੇਰਾਬਸੀ ਵੱਲੋਂ ਗਲੋਬਲ ਵਿਜ਼ਡਮ ਇੰਟਰਨੈਸ਼ਨਲ ਸਕੂਲ ਦੇ ਲੋੜਵੰਦ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਟੇਸ਼ਨਰੀ ਅਤੇ ਪਾਠ ਪੁਸਤਕਾਂ ਵੰਡੀਆਂ ਗਈਆਂ।  ਇਸ ਮੌਕੇ ਲਾਇਨਜ਼ ਕਲੱਬ ਡੇਰਾਬਸੀ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਮੈਂਬਰ ਬਰਖਾ ਰਾਮ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਕਲੱਬ ਵੱਲੋਂ ਹੁਣ ਤੱਕ ਇਸ ਮਹੀਨੇ ਵਿੱਚ 16 ਸਕੂਲੀ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਟੱਡੀ ਮਟੀਰੀਅਲ ਦਿੱਤਾ ਜਾ ਚੁੱਕਾ ਹੈ ਨੇ 16 ਸਕੂਲੀ ਬੱਚਿਆਂ ਨੂੰ ਸਟੇਸ਼ਨਰੀ ਦਾ ਸਮਾਨ ਦਿੱਤਾ ਹੈ ਤਾਂ ਜੋ ਹਰ ਬੱਚਾ ਚੰਗੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਪੜ੍ਹ ਸਕੇ ਸਕੂਲ ਦੇ ਪ੍ਰਿੰਸੀਪਲ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲਾਇਨ ਕਲੱਬ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਲੱਬ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਨਿਤਿਨ ਜਿੰਦਲ ਬਰਖਾ ਰਾਮ ਉਪੇਸ਼ ਬਾਂਸਲ ਜੀ ਆਦਿ ਹਾਜ਼ਰ ਸਨ।   ਲਾਇਨਜ਼ ਕਲੱਬ ਡੇਰਾਬਸੀ ਦੀ ਤਰਫੋਂ ਵਾਤਾਵਰਨ ਮਹੀਨਾ ਮਨਾਉਂਦੇ ਹੋਏ ਅੱਜ ਡੇਰਾਬਸੀ ਦੇ ਖੇੜਾ ਮੰਦਰ ਮੇਨ ਰੋਡ ਵਿਖੇ ਛਾਂਦਾਰ ਰੁੱਖ ਅਤੇ ਤੁਲਸੀ ਦੇ ਬੂਟੇ ਵੰਡੇ ਗਏ।ਇਸ ਮੌਕੇ ਕਲੱਬ ਦੇ ਸੀਨੀਅਰ ਮੈਂਬਰ ਉਪੇਸ਼ ਬਾਂਸਲ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਲਾਇਨਜ਼ ਕਲੱਬ ਵੱਲੋਂ ਮਹੀਨਾ ਭਰ ਇਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਬੂਟੇ ਵੰਡੇ ਜਾਣਗੇ ਅਤੇ ਲਗਾਏ ਜਾਣਗੇ। ...

DlightNews

विजिलैंस ने डेराबस्सी से पटवारी तजिंदर पाल सिंह भट्ठी और उसका साथी किया काबू - फर्द बदल के बदले रिश्वत का आरोप  - शिकायत करने वाले ने बातचीत की रिकॉर्डिंग पेश की  - पटवारी जनेतपुर क्षेत्र में काम देखता था