Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2025

DlightNews

बिशाल धरना-प्रदर्शन कर भाजपा ने जताया विरोध,बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नही करेगी भाजपा पृकाश  मुनीन्दृ पान्डेय बांदा  समाजवादी पार्टी द्वारा डा, भीमराव अम्बेडकर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बराबर की संज्ञा देकर उनका अपमान किया गया है जिसे भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी,इसी के परिप्रेक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत के नेतृत्व में अम्बेदकर पार्क जजी चौराहा में विशाल धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सदर बिधायक पृकाश दि्वेदी कि सपा पृमुख अखिलेश यादव के चेहरे की फोटो के साथ बाबा साहब के चेहरे की आधी फोटो जोडकर सपा पृमुख को बाबा साहब के बराबर की संज्ञा दी है जोकि बाबा साहब का घोर अपमान है, उन्होंने कहा कि सपा ने अखलेश का चेहरा बाबा साहब के चेहरे से जोड कर दलित समाज का अपमान किया है,बाबा साहब ने शिक्षा समानता से बिधान के मूल्यों के लिये संघर्ष किया है जबकि अखिलेश यादव ने उनके नाम का राजनीतिक सौदा किया है अखिलेश यादव को इस शर्मनाक पृयास के लिये माफी मांगनी चाहिये,भाजपा जिलाध्...

DlightNews

बबेरू में जलभराव से बेहाल किसान, JDU प्रतिनिधिमंडल ने बांदा में मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन बांदा, 29 अप्रैल। बबेरू तहसील के किसानों की वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या एक बार फिर गंभीर रूप ले चुकी है। लगातार हो रहे जलभराव से हर वर्ष हजारों बीघा कृषि भूमि प्रभावित होती है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल, बांदा को ज्ञापन सौंपा और तत्काल राहत व स्थायी समाधान की मांग की। बीस से अधिक ग्राम पंचायतें प्रभावित प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया कि शिव, आहार, अरथरा, पारा बन्नू बेगम, मंठा, मियां बरौली सहित बबेरू की 20 से अधिक ग्राम पंचायतें हर साल जलभराव की चपेट में रहती हैं। इससे 5,000 से 10,000 बीघा तक कृषि भूमि पर फसलें नष्ट हो जाती हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें न तो समय पर राहत मिलती है और न ही स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस प्रयास हुआ है। किसानों की हालत दयनीय स्थानीय किसान महेंद्र सिंह ने बताया कि, "हर साल कर्ज़ लेकर बुवाई करते है...

DlightNews

*इंटरमिडिएट के टापर सार्थक सिंह का सम्मान कर साईकिल गिफ्ट किया सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने* प्रतापगढ़  मान्धाता - इंटर 12 वीं बोर्ड की परिक्षा में 91.40 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले में टाप करने वाले बुआ पुर निवासी पूर्व प्रधान भागीरथी सिंह के नाती मेधावी छात्र सार्थक सिंह का सम्मान करते हुए ब्वायज एंड गर्ल स्कूल एंड कालेज के चेयरमैन विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ( पिंटू तिवारी) ने साईकिल भेंट किया/ सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी (पिंटू तिवारी) ने मेधावी छात्र सार्थक सिंह और उनके घर वालों को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि सार्थक सिंह होनहार और प्रतिभावान विद्यार्थी है हाईस्कूल में भी शानदार सफलता हासिल किया और इंटर मिडिएट की परिक्षा में जिला टाप कर गांव समाज क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता विन्ध्येश्वरी प्रसाद तिवारी ने कहा कि हम भी विद्यालय चला रहे हैं हमे इस बात की खुशी है कि हमारे गांव समाज क्षेत्र में सार्थक सिंह जैसे प्रतिभा मौजूद हैं इसी तरह मेहनत करते रहे तो भविष्य में इस देश के गौरवशा...

DlightNews

विधायक रंधावा ने गांव अमलाला में नवनिर्मित खेल स्टेडियम में पहले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। डेराबस्सी, 27 अप्रैल  विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने डेराबस्सी के गांव अमलाला में नवनिर्मित खेल स्टेडियम में आयोजित पहले क्रिकेट टूर्नामेंट में शिरकत की। इस कार्यक्रम में सैकड़ों उत्साही दर्शकों और 16 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो अपने कौशल का प्रदर्शन करने और प्रतिष्ठित क्रिकेट कप के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लिए उत्सुक थे। इस अवसर पर उनके साथ गांव के सरपंच नरेन्द्र सिंह व सभी पंचायत सदस्य उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने खिलाड़ियों का परिचय कराया और खेल भावना तथा निष्पक्ष खेल के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशे का पूरी तरह से त्याग करें तथा स्वस्थ एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए खेलों में भाग लें। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि गांव अमलाला में नया बना खेल स्टेडियम मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के लिए ...

DlightNews

*पहलगाम के आंतकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों श्रध्दांजली अर्पित करने बाबा अवध नाथ धाम पर इक्कठा हुए क्षेत्र के लोग* मान्धाता - पर्वतपुर स्थित बाबा अवध नाथ धाम पर इक्कठा होकर क्षेत्र के लोगों ने आज पहलगाम आंतकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, बाबा अवध नाथ धाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी राम अभिलाष मिश्रा, ग्राम सभा बरिस्ता के पूर्व प्रधान राजेश सिंह, बलापुर के पूर्व प्रधान उमाशंकर मिश्र, बलापुर प्रधान प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा (रिंकू ), डाक्टर मान सिंह गहरवार, भाजपा नेता शिव अग्रहरि, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सर्व समाज कल्याण संस्थान कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, आशीष गुप्ता, विपिन सिंह शीतलपटी, रमेश सिंह बीडीसी, सूर्य प्रताप सिंह (मुन्ना), सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे, उपस्थित लोगों ने आंतकवादीयो की इस हरकत की निंदा करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार से मांग करते हुए कहा कि आतंकवादीयो का सफाया करने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाया जाए/ श्रद्धांजलि सभा में कैंडल ...

DlightNews

*ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की पहल पर नूरपुर में बनेगा रपटा पुल* प्रतापगढ़  मान्धाता - नूरपुर पुरैला के बीच बकुलाही नदी पर स्थानीय लोगों का आवागमन सुलभ बनाने और क्षेत्र के लोगों की एक सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने के लिए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद आगे आएं हैं जिससे वर्षों से रपटा पुल की मांग कर रहे स्थानीय लोगों के मन में उम्मीद जगी है/ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया नूरपुर पुरैला के बीच बकुलाही नदी पर एक रपटा पुल की बहुत जरूरत है क्योंकि गांव के लोगों को दस किलोमीटर घूम कर देल्हूपुर और मऊ आइमा जाना पड़ता है स्थानीय लोगों को किसी की मौत हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए कब्रस्तान पहुंचने कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है या फिर नदी में पानी कम रहा तो लोग पानी और दल-दल के बीच आते जाते हैं, स्कूली बच्चों और मरीज के लिए बहुत बड़ी समस्या है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि लोगों की समस्या को देखते हुए मै अपने साथियों के साथ पुरैला और नूरपुर के लोगों से मिलकर उनकी समस्या को सुना और समझा, यह गांव के लोगों के लिए बड़ी समस्या ह...

DlightNews

संजीता रितु राजपाल मम्मी डॉ मनप्रीत राजपाल मासी एवं नरेन्द्र कौर राजपाल की मेहनत रग लायी यहां तक़ परी को लाने मे🙏🏻🙏🏻♥️ दिलीप राजपाल एडवोकेट

DlightNews

*चूनी चोकर में मिट्टी और धान की भूसी की मिलावट* *जेठवारा में चल रहा है मिलावट और पैकिंग का कारोबार* *मिलावटी चूनी चोकर को ब्रांडेड कंपनी के नाम पैकिंग कर बेंच रहे हैं जेठवारा में मिलावट खोर* *जानवरों के बीमार होने का सिलसिला जारी* जेठवारा - जेठवारा में पशु आहार बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी के नाम पर पैकिंग कर नक़ली और मिलावटी पशु आहार बेचा जा रहा है जिससे जानवर बीमार हो रहे हैं/ जेठवारा में दूसरे राज्यों से भारी मात्रा में पशु आहार चूनी चोकर मंगाया जाता है फिर इनमें मिट्टी और धान की भूसी मिलाकर पशु आहार बनाने वाली ब्रांडेड कंपनी के बोरी में पैकिंग कर बाजार में बेचा जा रहा है जेठवारा नक़ली और मिलावटी पशु आहार बनाने और बेचने वालो का हब बनता जा रहा है प्रतिदिन सैकड़ों बोरी नकली और मिलावटी पशु आहार जेठवारा से अलग अलग जिले में जा रहा है, पशु पालकों ने बताया कि जब जेठवारा में मिलने वाले पशु आहार से गाय और भैंस बीमार होने लगी तो लोगों को पशु आहार की शुद्धता पर शक हुआ और पशु पालकों ने गहनता से जांच पड़ताल करने पर पाया की जेठवारा में बेचें जा रहे नामी-गिरामी कंपनी के पशु आहार चूनी चोक...

DlightNews

ठाकुर द्वारा का किया भूमि पूजन जल्द बनेगा मंदिर :संजीव खन्ना जीरकपुर, 22 अप्रैल  35 वर्षों की तपस्या और लगन के बाद आखिरकार महंत सुखबीर दास का ठाकुरद्वारा मंदिर बनाने का सपना आखिरकार पूरा होगा। समाजसेवी और भाजपा के प्रदेश सचिव संजीव खन्ना ने जानकारी देते हुए बताया कि कई अदालती और प्रशासनिक बाधाओं को पार करते हुए महंत सुखबीर दास के अटल निर्णय व प्रभु के सहयोग से, महंत समुदाय की उपस्थिति में ठाकुरद्वारा मंदिर के लिए भूमि पूजन और हवन यज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। संजीव खन्ना ने बताया कि महंत सुखबीर दास पिछले 35 वर्षों से इस मंदिर के निर्माण के अपने सपने को साकार करने के लिए अथक प्रयास कर रहे थे। कई चुनौतियों और बाधाओं का सामना करने के बावजूद, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और प्रभु के लिए देखे सपने के लिए संघर्ष जारी रखा। कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रियाओं से गुजरने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समाजसेवी और भाजपा के प्रदेश सचिव संजीव खन्ना के सहयोग से, महंत सुखबीर दास सभी बाधाओं को पार कर आखिरकार नए मंदिर का जल्द करेंगे निर्माण कार्य शुरू। संजीव खन्ना ने कहा कि महंत सुखबीर द...

DlightNews

पंजाब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगाम आतंकी हमले का विरोध किया · आतंकवाद को प्रायोजित करने के लिए पाकिस्तान की निंदा की, पुतला जलाया चंडीगढ़, 23 अप्रैल: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आज सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने भारत में आतंकवाद को प्रायोजित करने और भड़काने के लिए पाकिस्तान की निंदा की। उन्होंने कांग्रेस भवन के बाहर आतंकवाद का पुतला भी जलाया। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने हमले की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। इस अवसर पर बोलते हुए, वड़िंग ने कहा कि आतंकी हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश के लिए बलिदान देने का एक शानदार रिकॉर्ड और इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्थिति से निपटने और अपराधियों की तलाश के लिए सर...

DlightNews

मानव एकता दिवस के अवसर पर 24 अप्रैल को होगा रक्तदान शिविर का आयोजन चंडीगढ़, 23 अप्रैल, 2025- मानव एकता दिवस के अवसर पर संत निरंकारी मिशन की समाज कल्याण शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 30 ए चंडीगढ़ में दिनांक 24 अप्रैल 2025 को सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगाया जाएगा।                                                            इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री तरुण भण्डारी जी, राजनीतिक सचिव, मुख्यमंत्री हरियाणा सुबह 9:30 बजे करेंगे ।                                                                                       चंडीगढ़ शाखा के संयोजक श्री ...

DlightNews

*पहलगाम आतंकी हमला मानवता और कश्मीर की तरक्की पर हमला – विजय रूपाणी* *पंजाब भाजपा प्रभारी बोले दोषियों को सिखाया जाएगा सबक, पंजाब भी हाई अलर्ट पर रहे*   *भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान का पुतला जलाकर जताया आक्रोश* चंडीगढ़, 26 अप्रैल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए बर्बर आतंकी हमले को भारतीय जनता पार्टी ने मानवता पर कलंक और कश्मीर की तरक्की पर हमला करार दिया है। इस कायरतापूर्ण हरकत से पूरे देश में आक्रोश की लहर दौड़ गई है। पंजाब भाजपा प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री गुजरात विजय रूपाणी ने स्पष्ट शब्दों में चेताया कि दोषियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि आने वाली पीढ़ियां भी भारत की ओर आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचेंगी। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व पंजाब भाजपा के सह-प्रभारी विधायक नरेंद्र सिंह रैना, पंजाब भाजपा के महामंत्री अनिल सरीन, जगमोहन राजू व दयाल सिंह सोढ़ी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा, पंजाब भाजपा मीडिया प्रमुख विनीत जोशी, मोहाली जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। रूपाणी ने कहा कि पिछले कई वर्षों से मोदी सरकार ने कश्मीर में व...

DlightNews

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी का आरोपपत्र कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने का प्रयास: तिवारी कहा: मामला अदालत में मुंह के बल गिरेगा  चंडीगढ़, 22 अप्रैल: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, चंडीगढ़ से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने आरोप लगाया है कि नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर आरोपपत्र, कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने के उद्देश्य से सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा स्पष्ट रूप से राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। आज यहां पंजाब कांग्रेस भवन में तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और कैप्टन संदीप संधू सहित वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, तिवारी ने कहा कि यह मामला अदालतों में मुंह के बल गिरेगा, क्योंकि इसमें कुछ भी अवैध नहीं था। मामले का ब्यौरा देते हुए, उन्होंने कहा कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल), जिसकी स्थापना पंडित जवाहरलाल नेहरू और अन्य वरिष्ठ नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों ने नेशनल हेराल्ड, नवजीवन और कौमी आवाज जैसे समाचार पत्...

DlightNews

*स्वर्गीय उषा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर* *उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा साड़ी वितरण* मान्धाता - ग्राम सभा बरिस्ता में उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा साड़ी वितरण किया गया/ पीसीएस अधिकारी प्रदीप सिंह ने बताया कि स्वर्गीय उषा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर ग्राम सभा बरिस्ता के त्रिलोकी पुर पुरवा स्थित भुवनेश्वर सिंह (गोपाल सिंह) के आवास पर ग्राम सभा बरिस्ता, सराय मुरार सिंह और बरहुआ भोजपुर की गरीब, जरूरतमंद महिलाओं को साड़ी वितरण किया गया/ उषा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर उषा सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित साड़ी वितरण कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गयी थी जलपान के बाद तैयार सूची के अनुसार बारी बारी से बुलाकर भुवनेश्वर सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, आशीष सिंह, विकास सिंह, अवकाश सिंह, पूनम सिंह, और पारिवारिक सदस्यों के हाथों साड़ी वितरण किया गया इस दौरान साड़ी के साथ साथ आर्थिक सहयोग और मिठाई का पैकेट भी था, स्वर्गीय उषा सिंह एक कुशल गृहिणी होने के साथ साथ पूजा पाठ और धर्म कर्म पर श्रध्दा और विश्वास रखकर गांव समाज की महिला वर्ग के...

DlightNews

डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा  मुनीन्द्र पान्डेय  बांदा बलवन्तापुरवा अंश चन्दौर मे जल निकासी की ब्यवस्था नहीं होने पर गंदगी का अम्बार  पृस्ताबित 500 सौ मीटर नाली की जगह ठेकेदार ने बनाया400 मीटर नाली,पैसा निकाल कर ठेकेदार गायब  बांदा के बिकासखन्ड नरैनी अन्तर्गत ग्राम पंचायत चन्दौर के मजरा बलवन्तापुरवा के गा्मीण इन्दृपाल,रामराज यादव,गुलाब यादव,पप्पू,रामकेश,दिनेश, राम पाल यादव,ननकाई यादव,इंदा्ज,रामदीन,भगवानदीन,भूरा,केलाश,रामलाल यादव सहित लगभग आधा सैकड़ा गा्मीणो ने जिलाधिकारी बांदा को लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि लगभग एक महीने पहले पृधान मंत्री गा्म सडक योजना के द्वारा साधौपुर से सिरसौना के लिये सडक बनाई गयी है जिसमें बलवन्तापुरवा मे पांच सौ मीटर सी सी रोड और नाली बनना था जिसमें ठेकेदार और जेई ने चार सौ मीटर में ही नाली बनवाया और पैसा खाकर भाग गये जिसमे बनी हुई नाली मे जल भराव से और जल निकासी नहीं होने से नालियां बजबजा रही है और उससे सडांध निकल रही है जिससे लोगो का रहना और जीना हराम है इसके अलावा आने वाली बारिश तक अगर नाली निर्माण और जल निकास...

DlightNews Crime Reporter Rajesh Kumar

डी.पी.आर.ओ. एस.ए.एस. नगर पंजाब शिक्षा क्रांति; सरकारी स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने का सबसे बड़ा कदम : विधायक कुलजीत सिंह रंधावा मंगलवार को डेराबस्सी के चार स्कूलों में 94.94 लाख की स्कूल विकास परियोजनाओं का लोकार्पण सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का आभार व्यक्त किया डेराबस्सी (एस.ए.एस. नगर), 22 अप्रैल, 2025: विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों में 94.94 लाख रुपये की लागत से किए गए इंफ्रास्ट्रक्चर उन्नयन का लोकार्पण इन स्कूलों के विद्यार्थियों को किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य द्वारा संचालित स्कूलों को निजी स्कूलों के बराबर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। विधायक रंधावा द्वारा जिन स्कूलों में उन्नत बुनियादी ढांचे का उद्घाटन किया गया, उनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल हैबतपुर में 16.62 लाख रुपये की लागत से दो नए क्लास रूम और एक खेल मैदान का निर्माण, सरकारी प्राइमरी स्कूल खेड़ी में 15.02 लाख रुपये की लागत से दो स्मार्ट क...

DlightNews Crime Reporter Rajesh Kumar

-- *आप सरकार ने व्यापारियों से उगाही के लिए अफसरों को दिए टारगेट* -- *अनिल सरीन बोले अपना खा आओ, हमारा ले आओ पर चल रही है पंजाब सरकार* -- *दिल्ली के नेताओं के खर्चे उठाने के लिए टेक्सेशन विभाग को दी नई जिम्मेदारी* चंडीगढ़, 22 अप्रैल  दिल्ली के आप नेताओं का खर्चे चलाने के लिए अब पंजाब सरकार राज्य के व्यापारियों को लूटने की योजना बना रही है। इसके लिए आप सरकार टैक्सेशन को उगाही का हथियार बना रही है। पंजाब भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि पंजाबी में कहावत है, अपना खा आओ, हमारा ले आओ। यही हालत हो गई है आप सरकार की। सरीन ने आरोप लगाया के आप सरकार ने 18 अप्रैल को एक नया फरमान जारी किया है, जिसके तहत टेक्सेशन विभाग के डिप्टी कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि ईटीओ हर महीने चार निरीक्षण करें और उनका निपटारा भी एक महीने में किया जाए। इससे पूरे प्रदेश में करीब 1200 निरीक्षण हर महीने होंगे। अगर हर निरीक्षण में 8 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया तो एक महीने में 96 करोड़ और सालाना 1152 करोड़ रुपये की उगाही होगी।  साफ है इससे अधिकारियों की मनमानी बढ़ेगी। यह इंस्पेक्टर राज और भ्रष्ट...

DlightNews

*थाना कमासिन पुलिस द्वारा सगे भाई की हत्या करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त द्वारा दिनांक 18.04.2025 की रात्रि को अपने भाई की गमछे से गला कसकर कर दी थी हत्या ।* *बांदा* पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज 22.04.2025 को थाना कमासिन पुलिस द्वारा सगे भाई की गमछे से गला कसकर जान से मारने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 18.04.2025 की रात्रि को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम भीती के रहने वाले रोहित उर्फ दुलारे पुत्र हिरालाल को उसके बड़े भाई सन्तराम ने गमछे से गला कसकर हत्या कर दी थी तथा पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को घर से दूर ले जाकर एक पेड़ के नीचे रखकर पुलिस को सूचना दी कि उसके भाई की किसी ने हत्या कर दी है । इस सम्बन्ध में दिनांक 21.04.2025 को मृतक की माँ कल्ली देवी की तहरीर पर थाना कमासिन में अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । इसी क्रम म...

DlightNews

*कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह को दी भावभीनी विदाई**  बांदा कोतवाली नगर प्रभारी पंकज कुमार सिंह का कल देर रात बांदा जनपद से महोबा जनपद स्थानांतरण होने पर आज कोतवाली नगर में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने अपने-अपने उदगार व्यक्त किए। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने नगर कोतवाली प्रभारी का चार्ज 20/06/2024 को ग्रहण कर 10 माह तक प्रभारी रहकर बांदा नगर की जनता की समस्याओं का समाधान किया।  उनके कार्यकाल में सभी लोगों को उचित न्याय मिला। उन्होंने जाति धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्मों के लोगों की मदद की और जनता के साथ-साथ अपने अधीनस्थ चौकी प्रभारियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का अध्ययन कर जनता को उचित न्याय दिलाने का कार्य किया उनका उद्देश्य था कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति झूठे केस में विवेचना के समय ना फसाया जाए उसको उचित न्याय दिलाने का कार्य किया। उन्होंने अपने बांदा जनपद के कार्य काल में कोतवाली बबेरू ,कोतवाली अतर्रा जैसी महत्वपूर्ण तहसील में कोतवाली प्रभारी का दायित्व निभाया है उनके कार्यकाल में कहीं पर भी जनता को ...

DlightNews

डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा  मुनीन्द्र पान्डेय  बांदा गौरक्षा सह संयोजक को पृधान पति और सचिव ने फर्जीर मुकदमा लगवा कर जेल भेजवाने की दिया धमकी  गौ रक्षा पृकोस्ट के जिला सह संयोजक सन्तोष त्रिपाठी न थाना कमासिन सहित शासन को लिखे पत्र में बताया कि तिलौसा गौशाला में ग्रामीणों द्वारा गौवंश को भूंखे रखने की शिकायत पर गौशाला निरीक्षण मे गये तो पंचायत सचिव ने केयर टेकर को गेट न खोलने का आदेश फोन पर दिया इसके बाद पृधान पति ने कहा कि अगर दोबारा गौशाला की तरफ आंख उठाकर भी देखा तो एससी एसटी लगवा कर जेल भेज देंगे, गौरक्षा पृकोस्ट के जिला सह संयोजक सन्तोष त्रिपाठी ने बताया कि गा्म पंचायत और सचिव मिलकर मां,योगी सरकार को बदनाम करने पर तुले हुये है

DlightNews

फतेहगंज पश्चिमी - तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई राहगीर और कस्बा वासी हुए घायल। बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्टजानकारी के अनुसार कस्बे के लोधी नगर चौराहे के पास अमित गोयल की दुकान के सामने लगभग दो तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई लोग हुए घायल। कस्बे के वरिष्ठ किराना व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि हमारी दुकान के सामने लगभग दो-तीन फीट गहरे गड्ढे में गिरकर कई राहगीर और मोटरसाइकिल वहान चालक घायल हो चुके हैं। दूरदराज़ ग्रामीण क्षेत्र से हमारी मार्केट में बनी कई दुकानों पर खरीदारी करने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम से गड्ढे का पटान करवाने एवं रोड़ के किनारे सीमेंट रोड या पटरी खरंजा पड़वाने की मांग की है। जिससे गड्ढे में गिरकर कोई बड़ा हादसा ना हो सके। चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने बताया कि जल्द से जल्द गड्ढे का पटान करके समस्या का समाधान किया जाएगा और बोर्ड की मीटिंग में पटरी रोड का प्रस्ताव पास करके रोड पड़वाया जाएगा। प्रार्थ...

DlightNews

योगी की सरकार मे लोकतंत्र के साथ नया रंग देखने को मिला मामूली-सी बात पर गाली और मार-पीट से नवाजा लगा जैसे कुश्ती का अखाड़ा हो  इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा है कि कोई भी सरकार हो या अधिकारी हो या माफियाओं ने एक ही रट्टा लगा रखा कोई पत्रकार आएं बदसलूकी, मार पीट या झुठे केस दर्ज करवाने का फ़ैशन बन गया है और पत्रकारों ने भी शपथ लिया है कि हम अपने पत्रकारिता ईमानदार से करते रहेंगे चाहे कुछ भी हो  हमें कानपुर कार्यक्रम के दौरान विधायक नसीम सोलंकी के गनमैन ने एक सीनियर पत्रकार भाई से की गाली गलौज एवं धक्का मुक्की की और उठा कर पटका और कैमरा टूट गया  देश के अंदर पत्रकारों के साथ आए दिन हो रही मार-पीट, ख़बर चलाने को लेकर पत्रकारों को मार देना,झुठे केस में फंसाना हर समय धमकी मिलना कोई नई बात नही है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खतरें में है समय-समय केन्द्र सरकार, प्रदेश सरकारों और न्यायालय भी नियम कानून बनाते है कि पत्रकारों के साथ जो भी अभद्रता करेगा उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी पर ऐसा कुछ देखने को नही मिलता है सब नियम कानून हवा हवाई है ...

DlightNews

CRAWFED ने कार्यकारिणी बैठक में उठाए चंडीगढ़ के नागरिक मुद्दे; सांसद सतनाम सिंह संधू को सौंपा ज्ञापन प्रॉपर्टी टैक्स मुद्दे के ख़िलाफ़ छेड़ा सिग्नेचर अभियान चंडीगढ़, 20 अप्रैल 2025: चंडीगढ़ रेज़िडेंट्स एसोसिएशंस वेलफेयर फेडरेशन (CRAWFED) की कार्यकारिणी समिति की बैठक आज प्रातः 10:30 बजे सेक्टर 21 स्थित कम्युनिटी सेंटर में श्री हितेश पुरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में चंडीगढ़ की 86 से अधिक रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशंस (RWAs) के प्रतिनिधियों ने सक्रिय भागीदारी की। बैठक का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के राज्यसभा सांसद श्री सतनाम सिंह संधू का ध्यान चंडीगढ़ निवासियों को प्रभावित करने वाले कुछ गंभीर नागरिक और सामाजिक मुद्दों की ओर आकर्षित करना था। इस संबंध में उन्हें एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें संबंधित मंत्रालयों और विभागों, विशेष रूप से गृह मंत्रालय के समक्ष इन मुद्दों को उठाने की अपील की गई ताकि समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जा सके। ज्ञापन में प्रमुख रूप से उठाए गए मुद्दे:  1. सीएचबी फ्लैट्स में आवश्यकता आधारित बदलावों को नियमित करना  2. चंडीगढ़ निवासियों...

DlightNews

इंदौर सरकारी संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर पनप रहे है अमानक स्तर की दवाइयां बिक रही हैं अनाप-शनाप बिल बनाकर मरीज और उसके परिवार को लूटा जा रहा है गाइडलाइन है कि सामान्य वार्ड प्राइवेट वार्ड सेमी प्राइवेट वार्ड आईसीयू वेंटीलेटर आदि पर दर सूचना पटल पर लिखी होगी बताइए कितने अस्पतालों में यह गाइड लाइन पालन किया जा रहा है यह बात मीडिया से चर्चा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार द्विवेदी ने कही बिना मान्यता की चल रहे हैं कई अस्पताल एवं नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग की मान्यता के बगैर चल रहे हैं शहर में 14 अस्पताल बताए गए जबकि हकीकत इससे अधिक चल रहे हैं आयुष्मान योजना के नाम पर बड़ा खेलचल रहा है हर वार्ड में होगी एक संजीवनी नर्सिंग होम होना था लेकिन सब कुछ कागजों में चल रहा है इसके अलाबा एम बॉय अस्पताल में बदहाल एवं कमीशन खोरी का जाल बिछा हुआ है एम बॉय हॉस्पिटल से मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजा जाता है जिस पर कमीशन लिया जाता है इंदौर से योगेश दुबे की रिपोर्ट वाइट

DlightNews

थानाध्यक्ष का तबादला उदयवीर सिंह ढिल्लो के खिलाफ मामला दर्ज  गांव मुंकन्दपुर और डेराबस्सी अस्पताल में दो गुटों की मारपीट मामले में डेराबस्सी पुलिस ने उदयवीर सिंह ढिल्लो पर भी मामला दर्ज किया है ! वहीं थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मंदीप सिंह पर भी गाज गिरी है इस मामले मे लापरवाही बरतने पर इंस्पेक्टर मंदीप सिंह को पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया गया है जबकि उनके स्थान पर इंस्पेक्टर सुमित मोर को नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ! कांग्रेस नेता उदयवीर सिंह ढिल्लो पर मामला दर्ज होने के बाद अब नामजद आरोपियों की संख्या अब 18 पहुंच गई है इस बीच पुलिस रिमांड खत्म होने पर पार्टी के 6 लोगों को अदालत में पेश किया गया तीन को जेल भेजा गया जबकि हनी पंडित और दो साथियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया ! अस्पताल में भर्ती अंग्रेज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी टांग टूट गयी थी उन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया जाएगा !!

DlightNews

ब्रेकिंग न्यूज़ *इंटरलॉकिंग निर्माण में खुलेआम मानकों की उड़ाई जा रही धज्जियां* *घटिया मैटेरियल से किया जा रहा निर्माण* प्रतापगढ़। मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय भीमसेन पांडे का पुरवा मे नहर की पटरी पर इंटरलॉकिंग का निर्माण ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा कराया जा रहा है, लोगों का मानना है कि हर स्तर पर मानकों की अनदेखी की जा रही है। खुलेआम धांधली कर सरकारी पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। वही पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारी इसको लेकर लापरवाह बने हुए हैं। जिस प्रकार से मानक विहीन इंटरलाॅकिंग करवाया जा रहा है वह जल्द ही उखड़ जाएगा। साथ ही इंटरलॉकिंग के दोनों तरफ सुरक्षता गार्डिंग के निर्माण में भी मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इंटरलॉकिंग के सुरक्षा गार्डिंग के निर्माण में खडंजा से पुरानी उखाडी गयी ईट और नई पीली ईंट व सफेद बालू तथा थर्ड क्वालिटी के सीमेंट से निर्माण करवाया जा रहा है।जबकी दोनों साइड में 1 फिट मिट्टी डाली जानी चाहिए गर्डिंग को रोकने के लिए वहीं मानक की अनदेखी करते हुए जिम्मेदारों द्वारा दीवार जोड़ने के लिए बनाए जा रहे मसाले ...

DlightNews

*खबर/ प्रतापगढ़*.... *भव्य उद्घाटन: बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज एक नई शिक्षा क्रांति की शुरुआत* भाजपा नेता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता चेयरमैन बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी पिंटू तिवारी नेतृत्व में "बॉयज एंड गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज मल्लूपुर देल्हूपुर रानीगंज प्रतापगढ़ आज भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ।। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम माना जा रहा है। उद्घाटन समारोह में देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के प्रमुख, मध्य प्रदेश और दिल्ली जैसे राज्यों के प्रसिद्ध चेहरे उपस्थित रहे, कॉलेज के मैनेजर रीना तिवारी द्वारा मां सरस्वती दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिन्होंने कॉलेज की संरचना, सुविधाएं और शैक्षिक दृष्टिकोण की आए हुए लोगों ने सराहना की।। इस कॉलेज की विशेषता यह है कि यह ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर आरंभ हो रहा है।। 17 अप्रैल से कॉलेज की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी। यह स्कूल उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर बनकर आया है, जो पहले पढ़ाई के लिए दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज जै...