Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2025

DlightNews

*एडवोकेट चांदनी शाहबानो : मुस्लिमों में दरगाह, मजार, खानकाह, तकिया, चिल्लों पर शिक्षा-दीक्षा पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा लेना फकीरों का काम, अन्य जाति छीनेगा तो होगा विवाद* घटना 22 जून 2025 की है जब इटावा जिले के दादरपुर गांव में एक कथावाचक से पहले जाति पूछी गई और फिर यादव जाति का पता चलने पर उसकी पिटाई की गई। न सिर्फ इतना, कथावाचक का सिर मुंडवाकर गांव से भगा दिया गया। *हाइलाइट्स* मुस्लिमों में दरगाह, मजार, खानकाह, तकिया, चिल्लों पर शिक्षा-दीक्षा पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा लेना फकीरों का काम, अन्य समाज का व्यक्ति करेगा तो होगा विवाद। तर्क दिया कि एक कथावाचक से पहले जाति पूछी गई और फिर यादव जाति का पता चलने पर उसकी पिटाई की गई। न सिर्फ इतना, कथावाचक का सिर मुंडवाकर गांव से भगा दिया गया l कथावाचक के पास दो आधार कार्ड मिले Chandni Shahbano : इटावा के दादरपुर गांव में कथावाचक की जातिगत पिटाई और अपमान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं MRM सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका एडवोकेट...

दिल्ली वालों को भगवा रंग नई 105 इलेक्ट्रिक बसें मिली: भगवा रंग पर मुख्यमंत्री दिया जवाब दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट

https://youtu.be/hvhkbpgKhOs?si=orFTrViTkA-xm5Wp दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 105 नई भगवा रंग की इलेक्ट्रिक बसें को हरी झंडी दिखाई और नरेला में एक नए बस डिपो का उद्घाटन किया और कहां कि भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों से किए वादे निभा रही है यह डिपो सेक्टर ए 9 मे बना है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि नरेला मे बस डिपो सिर्फ 90 दिनों में बनकर तैयार हो गया उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा सरकार दिल्ली के लोगों से किए वादे पूरे करने कितनी गंभीर है और उन्होंने पिछली आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्होंने दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) को काफी नुकसान मे धकेल दिया और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया  भगवा रंग की बसों पर रेखा गुप्ता ने दिया जवाब  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा है कि हमने नरेला बस डिपो का उद्घाटन किया है और 100 देवी इलेक्ट्रिक बसों को समर्पित किया है जो 9 रुटों पर चलेगी ये बेहतरीन सुविधाएं से लैस है धीरे-धीरे हम व्यवस्था को पटरी पर ला रहे है दिल्ली जीवंत और रंगीन है और विभिन्न रंगों का उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए प्रयोग के तौर हरे और नारंगी रंग...

पथरी में बालू माफिया का आतंक , किसान की जमीन में जबरन कर रहा खनन मुनीन्द्र पान्डेय बांदा

 पथरी में बालू माफिया का आतंक , किसान की जमीन में जबरन कर रहा खनन -एग्रीमेंट का पैसा मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की  धमकी का आरोप  - डीएम की चौखट पर फरियाद लेकर पहुंचीं मां बेटी ने जान माल सुरक्षा की लगाई गुहार  बांदा। शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा से मामला प्रकाश में आया है जहां पर पीड़िता अपनी बेटी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी जे०रीभा को लिखित शिकायतपत्र देकर पीड़िता रूकमिन पत्नी बरदानी  निवासी ग्राम- पथरी, थाना कोतवाली देहात, जनपद बांदा ने  जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि   https://youtu.be/hvhkbpgKhOs?si=orFTrViTkA-xm5Wp पीड़िता के पति के नाम गाटा संख्या 72 /42 रकबा 0.8840हे0 कृषक भूमि है, जिसमें बालू होने के कारण कृषि कार्य नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते मिलजुमला खाता होने के कारण अन्य कृषक व पीड़िता के पति ने मानसिंह पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम- लुकतरा को मिलजुमला गाटा संख्या 72/42 को पीड़िता के पति व अन्य कृषक खाता धारको ने मुख्तारनामा आम स्टाम्प शुल्क 100 रूपये का प्रलेख पत्र दिनांक 01 म...

DlightNews

*प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के एक वर्ष के सराहनीय कार्यकाल पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की बधाई* प्रतापगढ़ - प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार का एक वर्ष का सराहनीय कार्यकाल पूरा होने पर बधाई देते हुए ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान डाक्टर अनिल कुमार के जिले की कमान संभालने के बाद जिले की कानून व्यवस्था में सराहनीय परिवर्तन हुआ है पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है जिले के लोगों को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध कराने में पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार की अहम भूमिका रही है, महिलाओं और छात्र छात्राओं में पुलिस के कार्यशैली को लेकर विश्वसनियता बढ़ी है, जिले में सांप्रदायिक सौहार्द क़ायम हुआ है ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के इस एक वर्ष के सराहनीय कार्यकाल की आम जनता के बीच चर्चा है ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के एक वर्ष के कार्यकाल पर खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है

DlightNews

डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ वीवीपैट एवं ईवीएम वेयरहाउस का किया निरीक्षण  प्रतापगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने पूरेकेशवराय स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ईवीएम एवं वीपीपैट वेयरहाउस में साफ-सफाई व्यवस्था और अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के संचालन की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने ईवीएम एवं वीवीपैट के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वीवीपैट एवं ईवीएम वेयरहाउस की निगरानी मुस्तैदी के साथ करते रहे।

DlightNews

श्रम कानूनों में बदलाव और बैंकिंग में नई भर्ती एन पी एस जेसी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर भारत में कामगार यूनियन एवं सभी समस्त संगठनों ने 9 जुलाई को राषवयपी हड़ताल का आवाहन किया है श्रम एवं जनविरोधी नीतियों से सरकार द्वारा चलाई जा रही नितियों के खिलाफ समस्त साथियों ने हड़ताल करने के लिए तैयार है  हमारी एकता जिंदाबाद 🚩🚩🚩🚩

DlightNews

पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने ग्राहकों का भरोसा और सेवा में 118 वर्षों से विश्वास का पूर्ण करने में त्वरित एवं उत्तम ग्राहक सेवा के लिए जाना जाता है हम इस अवसर पर सभी को धन्यवाद देते हैं कि समाज का हर वर्ग के लिए हमारा संकल्प है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ हमारे बैंक का लक्ष्य है  हमारे साथी श्री घनश्याम साहू प्रबन्धक विदिशा श्री जगदीश, एवं स रमेश सिंह 118 वर्षों पर हार्दिक शुभकामनाएं  🍿🌹❤️🙏

DlightNews

*सीईओ जिला पंचायत द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई* उज्जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह के द्वारा मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में विभ‍िन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों का समय सीमा में न‍िराकरण करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकार‍ियों को दिए गए। झारडा तहसील के ग्राम टांडा निवासी श्रीमती गंगा बाई ने आवेदन दिया कि वे अपने पिता की एकमात्र संतान है, एवं उनके स्वामित्व की कृषि भूमि पर अनावेदक द्वारा धोखाधडी पूर्वक नाम परिवरर्तित कर लिया गया है , तथा कब्जा कर लिया गया है। इस पर तहसीलदार झारडा को आवेदन की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । खाचरोद तहसील के ग्राम भीकमपुर निवासी श्री मांगीलाल व अन्य ने आवेदन दिया कि अनावेदकों द्वारा कृषि कार्य के उपयोग आने वाले सार्वजनिक रास्ते पर कब्जा कर लिया गया है । जिससे ग्रामिणों को बोवनी कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही है । इसपर तहसीलदार खाचरोद को मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । घट्टिया तहसील के ग्राम रलायती निवासी श्री देवीसिंह ने आवेदन दिया कि उनके पु...

DlightNews

*लोकायुक्त उज्जैन की कार्यवाही* दिनांक 18/06/25 को आवेदक दीपक राठौर निवासी ग्राम साठखेड़ा तहसील गरोठ जिला मंदसौर द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि पंकेश योगी SDM के बाबू द्वारा प्लाट का डाइवर्सन करने के लिए लिए 15000 की रिश्वत मांगी जा रही है शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा इंस्पेक्टर हिना डाबर के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक SDM के बाबू पंकेश योगी द्वारा 5000 रु उसी समय ले लिये आज SDM का बाबू पंकेश योगी तहसील मंदसौर जिला मंदसौर को SDM कार्यालय मै 5000 रु की रिश्वत लेते हूँ ट्रैप किया गाया है  ट्रैप टीम  राजेश पाठक DSP, हिना डाबर इंस्पेक्टर, , श्याम शर्मा, इसरार, अनिल अटोलिया, रमेश डाबर उमेश जाटव एवं टीम

DlightNews

*इंदौर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी को किया सम्मानि* इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने थाना खजराना प्रभारी मनोज कुमार सेंधव को उत्कृष्ट कार्य और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। यह सम्मान थाना प्रभारी के कार्यों की सराहना के रूप में दिया गया है। *थाना प्रभारी के कार्यों की सराहना* पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने थाना प्रभारी मनोज कुमार सेंधव के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। उनके नेतृत्व में थाना खजराना में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। *नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र* पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी मनोज कुमार सेंधव को नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह पुरस्कार थाना प्रभारी के लिए एक बड़ी प्रेरणा का स्रोत होगा और उन्हें अपने कार्यों में और भी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

DlightNews

कल दावे-आपत्ति का अंतिम दिन, अब समिति करेगी अनुश । प्रदेश की पहली स्पिरिचुअल सिटी बनाने की मशक्कत कर रहे उज्जैन विकास प्राधिकरण की दावे-आपत्ति हासिल करने की प्रोसेस अंतिम दौर में पहुंच गई है। बुधवार को दावे-आपत्ति का अंतिम दिन रहेगा। इसके निराकरण के लिए बनी समिति अपनी अनुशंसा आगे भेज देगी। उस मुताबिक आगे की प्रोसेस शुरुहोगी स्पिरिचुअल सिटी बनाने के लिए उज्जैन विकास प्राधिकरण ने टीडीएस 8, 9 , 10 व 11 के नाम से विकास योजना बनाई है। इसमें किसानों को लैंड पुलिंग का प्रस्ताव दिया गया है। योजना को लेकर किसानों से दावे-आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे। 25 मई से शुरू हुई सुनवाई 18 जून तक चलनी है। अब तक करीब 900 किसानों ने अपने सुझाव व आपत्तियां समिति को दी हैं। किसान बता रहे हैं कि चारों योजनाओं में करीब 1800 किसान आ रहे हैं। इनमें से किसानों की एक जैसी आपत्तियों को मिला दिया है। हालांकि प्राधिकरण की ओर से बताया जा रहा है कि करीब 900 किसानों के दावे-आपत्तियां आ चुकी हैं।  50-60 किसान और बचे होंगे। जिन्हें तय समय में समिति के माध्यम से सुना जाएगा। सुनवाई के उपरांत समिति योजनाओं को ले...

DlightNews

*सुसाइड नोट छोड़ा, सास, ननद और पति पर लगाया प्रताडि़त करने का आरोप*  उज्जैन। पति और ससुरवालों से तंग आकर रविवार को तिरुपति प्लेटिनम में रहने वाली नुपूर पति सतीश जाट ने सल्फास खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर नुपूर ने अपनी सहेली को कॉल किया, वही उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। नुपूर ने मौत से पहले वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी परेशानी बयां की। इसके अलावा एक पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमें उसने पति सतीश जाट, ननद पूजा जाट और भावना जाट एवं मां हेमलता जाट पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। नीलगंगा पुलिस ने नुपूर का मोबाइल जब्त करते हुए मामले में मर्ग कायम किया है। मामले की जांच माधवनगर सीएसपी दीपिका शिंदे को सौंपी है लेकिन उनके अवकाश पर होने के कारण फिलहाल नानाखेड़ा सीएसपी श्वेता गुप्ता जांच कर रही हैं। इधर, सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव मृतका के मायकेवालों को सौंप दिया गया क्योंकि ससुराल पक्ष की ओर से कोई मौजूद नहीं था। यह लिखा है सुसाइड नोट में मैं नुपूर जाट जहर खाकर मर रही क्योंकि मुझे मेरे पति ने और मेरी सास हेमलता जाट और मेरी नन...

DlightNews

*नींद के झोंके डिवाइडर से टकराई गाड़ी*  उज्जैन। महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रहे कारोबारियों की कार मंगलवार अलसुबह नींद का झोंका आने से डिवाइडर में जा घुसी। इससे कार सवार पांच लोग घायल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। तेलंगाना और महाराष्ट्र के रहने वाले पांच घायलों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। मिली जानकारी के मुताबिक असलम पिता मोइनुद्दीन (22) निवासी जलगांव (महाराष्ट्र), रमेश पिता मलाय पेरगू (34) निवासी तेलंगाना, अब्दुल हमीद पिता शब्बीर निवासी धूलिया, राजकुमार पिता इजिरी निवासी तेलंगाना और एक अन्य कार से महाराष्ट्र से झालावाड़ जा रहे थे। मंगलवार अलसुबह 4 बजे नरवर पहुंचते ही कार चला रहे असलम को नींद का झौंका आ गया जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर पास ही में डिवाइडर में जा घुसी। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे पांचों कारोबारी घायल हो गए। सुबह-सुबह हुए इस हादसे से वहां से गुजर रहे लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी जो उन्हें लेकर चरक अस्पताल पहुंची। पांच घायलों का इलाज जारी है। गनीमत रही कि कार की स्पीड कम थी जिससे कारोबारियों को ज्यादा चोट नहीं आई। ...

DlightNews

उज्जैन तीन साल बाद महाकाल मंदिर के 500 मीटर के दायरे में निर्माण करने पर लगी रोक अब हट गई है। इस निर्णय से वे लोग खुश हैं जो अपने मकान का पुनर्निर्माण करना चाहते या मकान को बेहतर लुक देने की तमन्ना रखते थे। निर्माण के लिए महाकाल क्षेत्र के लोग पिछले कई महीनों से नगर निगम के चक्कर काट रहे थे। अब उन्हें निर्माण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। नगर निगम से नक्शा पास होगा और निर्माण की अनुमति भी मिल जाएगी      नगर निगम उज्जैन ने पत्र जारी कर जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय अनुसार नगर निगम द्वारा महाकाल मंदिर के 500 मीटर एरिया में नियमानुसार निर्माण किया जा सकेगा। लंबे वक्त से जो प्रतिबंधित किया गया था अब प्रतिबंध हटा दिया गया है। शिवलिंग क्षरण के दौरान लगी याचिका के बाद 500 मीटर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के आदेश थे। तीन साल पहले निर्माण पर 500 मीटर क्षेत्र में रोक लग गई थी। नगर निगम की ओर से कहा गया है कि बिना अनुमति निर्माण होता है तो निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। गोपाल कुशवाहा ने कहा कि कई सालों से अपने मकान को पक्का करने का सोच रहे थे परं...

DlightNews

*वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ ने भूरालाल डामोर को दी श्रद्धांजलि* वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ संबध्द भारतीय मजदूर संघ के कार्य करता भूरालाल डामोर का दिनांक 10/06/2025 का स्वर्गवास हो गया है दिनांक 12/06/2025 को उनके निवास स्थान जाकर श्रद्धांजलि दी गई है वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रादूसिंह भाबोर जी, राष्ट्रीय मंत्री श्री भेरूलाल खदेड़ा, एवं वस्त्र उद्योग के राष्ट्रीय महामंत्री श्री श्याम सिंह चौहान, जिला मंत्री श्री राम मुकेश मीणा ,जिला कोषाध्यक्ष कांतिलाल डिंडोर ,सिंटेक्स अध्यक्ष गजेंद्र भाई पटेल, और महाराज विठला चरपोटा आदि उनके गांव जाकर श्रद्धांजलि दी गई खुटा मच्छर ग्राम पंचायत सरेडी पंचायत समिति बागीदौरा जिला बांसवाड़ा राज

DlightNews

*गरोठ थाना बडी कार्यवाही रगे हाथो पकड़ जुआ सट्टा चार आरोपी गिरफ्तार एक फरार*  मंदसौर। थाना गरोठ पुलिस द्वारा अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से कुल ₹7,230 नकद, करीब 1.51 करोड़ रुपये के सट्टा अंक लिखे 13 बंडल, 1मोबाइल फोन, 5 कैलकुलेटर, 4 सट्टा पर्चीकट्टे, 4 हिसाब-किताब की डायरियाँ, तथा 15 पेन जप्त किए गए हैं। जप्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत 2,09,480 है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देशानुसार जिले में सट्टा व जुए जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ हेमलता कुरील एवं एसडीओपी विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ निरीक्षक हरीश मालवीय व बोलिया चौकी प्रभारी सउनि धन्नालाल योगी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई दिनांक 12 जून 2025 को ग्राम बोलिया स्थित नई आबादी मस्जिद वाली गली में इमरान के मकान पर की गई। मौके पर चारों आरोपी सट्टा पर्चियाँ भरते हुए पकड़े गए। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी लोग...

DlightNews

*देवास मे वाहन चोर का आतक वाहन चोरो को 24 घन्टे मे गिरफ्तार*  देवास। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों पर अब पुलिस की नजर तेज़ हो गई है। सोनकच्छ थाना क्षेत्र में दर्ज चार पहिया वाहन चोरी की शिकायत पर पुलिस ने महज 24 घंटे में ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत सटीक कार्रवाई करते हुए चोरी गई मारुति वैन सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सीहोर जिले के आष्टा से पकड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी की घटना पर नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। थाना सोनकच्छ में 11 जून को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कोई अज्ञात व्यक्ति मारूति वैन क्रमांक MP09BC4360 को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर थाना सोनकच्छ पर धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुल...

DlightNews

*यातायत के हल बेहल सप्ताहिक बाजार मे अनियंत्रित वाहन चालक से दूरघाटना जाम रहता है यात्रायत पुलिस का कोई नियत्रंण नहीं*  उज्जैन। वाहन चालकों का गति पर नियंत्रण नहीं हैं। शहर में और आसपास हादसे हो रहे हैं। शहर के गुरुवारिया हाट पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। महाकाल लोक बनने के बाद यातायात का पूरा दबाव इसी इलाके में है। वहीं सडक़ पर हाट लग रहा है। लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए व्यापारियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। नंदी परिसर में लगने वाले हाट का विस्तार होता जा रहा है। नगर निगम के जिम्मेदार नए व्यापारियों को हटाने के बजाए रसीद काटने पर ध्यान दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह हाट संभावित हादसे के मुहाने पर है। यदि समय रहते ध्यान नहीं दिया तो जिस तरह बडऩगर में फायर ब्रिगेड के वाहन से राह चलते लोगों की मौत हुई है, ऐसा हादसा यहां भी हो सकता है। लोगों की बातों में इसलिए भी दम है क्योंकि वाहन सब्जी बेचने वालों और खरीदारों के बीच में से होकर गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि कलेक्टर और निगमायुक्त गुरुवार की शाम को हाट का दौरा करें। उन्हें पता चलेगा कि यहां हालात कैसे ब...

DlightNews Crime Reporter Rajesh Kumar

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सलाहकार की अध्यक्षता में हुई बैठक  छत्तीसगढ़ / ऑल इंडिया पत्रकार एकता छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय विधिक सलाहकार रघुराम सिंदूर की अध्यक्षता में एक बैठक की गयी जिसमे संगठन विस्तार मजबूती को लेकर प्रमुखता से वार्ता की गयी वहीं डाँoअम्बेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ( भारत) से जुड़े पूर्व CBI जज न्यायाधीश प्रभाकर ग्वाल , बिलासपुर (छ.ग.) बी.एम.सिंह अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट दिल्ली झनेन्द्र कुमार अधिवक्ता छत्तीसगढ हाईकोर्ट बिलासपुर आर.आर.सिन्दूर राष्ट्रीय विधिक सलाहकार युवराज सेन्द्रे प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ शत्रुधन सोनी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, कापी हाऊस भाटागाँव रायपुर में दिनांक 10/ 06/ 20 25 को ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के प्रगति से संबंधित बैठक रखा गया जिसमें चर्चा किया गया मुख्यता रुपेण आर.आर.सिन्दूर (राष्ट्रीय विधिक सलाहकार ) अपने संगठन लक्ष्य को आगे बढाने के लिए पूरी मेहनत और विश्वास लगन के साथ कार्य किया जा रहा है यह हम सभी संघ के पदाधिकारियों का सौभाग्य है कि उच्च दायित्वों पर कार्यरत रहे बड़े महान संघर्षशील साथिय...

DlightNews क्राइम रिपोर्टर राजेश कुमार

आज साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से 11:00 बजे पटियाला स्थित छत्ता नानु मल नजदीक गुर मंडी में विमान हादसे में दिवंगत हुए श्री विजय रूपाणी जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई उनके साथ भाजपा से सीनियर नेता सुनील गौर हैप्पी जी दीपांशु तोमर जी और मनीष जी मौजूद रहे 🙏 ईश्वर सभी पुण्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। ॐ शांति @highlight #follower @highlight  BJP Punjab  Follower Following  Gopal Rai

DlightNews Crime Reporter Rajesh Kumar

आज साहिल गोयल सीनियर बीजेपी नेता तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद की ओर से पिछले दिनों पटियाला जिले के समाना में स्कूली बच्चे की दर्दनाक एक्सीडेंट में मौत हुई थी आज उनकी याद में समाना में एक पार्क बनाया जाए जिससे उनकी यादगार हमेशा बनी रहेगी इसको लेकर पटियाला के सांसद डॉक्टर धर्मवीर गांधी जी को साहिल गोयल द्वारा मांग पत्र देकर मां की की बच्चों की याद में एक पार्क मन में बनाया जाए जय श्री राम  @highlight  BJP Punjab  Vijay Sampla  Follower  Following  Gopal Rai

DlightNews

🙏💐💐 अत्यंत दुख के साथ सूचित करने में आता है कि फतेसिंह नायक जी की धर्मपत्नी जी और किशोर जी नायक पप्पू जी नायक विष्णु जी नायक दिनेश जी नायक की माता जी का स्वर्गवास हो गया है जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक12/6/2025 गुरुवार को उनके निजी निवास ग्राम पडावा मेन रोड पडावा से नर्मदा जी खेड़ी घाट पर किया जाएगा समय सुबह 10:30 बजे निजी निवास पड़ावा से खेड़ी घाट के लिए प्रस्थान करेंगे🙏💐💐 परमात्मा माताजी को अपने चरणों में जगह प्रदान करें ओम शांति ओम🙏💐💐

DlightNews

*उज्जैन विकास प्राधिकरण की हरिफाटक आवासीय योजना अन्तर्गत 7 अवैध निर्मित निमार्णो को हटाया गया* जून 12, 2025 दीपक टण्‍डन उज्जैन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा बुधवार ,11 जून को उज्जैन विकास प्राधिकरण की हरिफाटक आवासीय योजना अन्तर्गत भूखण्ड कं. 20, 30, 59 एवं 64 पर कुल 7 अवैध निर्मित निमार्णो को हटाया गया। उक्त भुखण्डो को लगभग 40-45 वर्ष पूर्व आवासीय उ‌द्देश्य के लिये लीज पर भूखण्ड आवंटित किये गये थे। उक्त भूखण्डो पर विगत कई वर्षों से रहवासियों द्वारा लीज की शर्तों का अत्यधिक उल्लंघन जैसे रहवासी उपयोग के स्थान पर व्यवसायिक उपयोग किया जाना, भूखण्डों को बिना विकास प्राधिकरण की सहमति के विक्रय किया जाना, भूखण्ड को विभाजित किया जाना इत्यादि किये जाने से उज्जैन विकास प्राधिकरण संचालक मण्डल द्वारा उक्त भुखण्डो की लीज वर्ष 2023 में निरस्त की गई थी। उक्त लीज निरस्ती के उपरात भुखण्ड कं. 20, 30, 59, 64 के अवैध कब्जे को हटाने हेतु उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा धारा 248 के अन्तर्गत आदेश पारित किया गये थे।बुधवार, 11 जून को जिला प्र...

DlightNews

*दिव्यांग व्यक्ति को मिलेगा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जनसुनावाई मे लगई गुहार*  जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर श्री गौरव बेनल सहित अन्य अपर कलेक्टरों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याओं को सुना और उनका हाथों-हाथ निराकरण किया। ऐसी समस्याएं जो मौके पर निराकृत नहीं हो सकी, उनके निराकरण के लिए समय-सीमा तय की गई।   जनसुनवाई में आज ग्राम खजूरिया निवासी दिव्यांग आवेदक श्रवण चौहान पहुंचा। उसने श्री बेनल को अपनी समस्या बताई कि मैं दिव्यांग हूं। रहने के लिए कोई स्थायी आसरा नहीं है। मुझे प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जाये। श्री बेनल ने पात्रता के अनुसार आवास स्वीकृति के निर्देश दिये।   जनसुनवाई में आवास, संपत्ति, पारिवारिक विवाद, चेक बाउंस, निजी भूमि पर अतिक्रमण, बीमार व्यक्ति को आर्थिक सहायता आदि संबंध में आवेदन आयें। जनसुनवाई में प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष प्रकरणों को तय समय-सीमा में निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को इलाज, शिक्षा एवं रोजगार सहायता भी प्रदान की गई। निर्देश दिए गये कि जो प्रकरण मौक...

DlightNews

*नेशनल हार्कर फेडरेशन ने पथ विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर पुलिस कमिश्नर कि जनसुनवाई दिया आवेदन*  इंदौर की पथ विक्रेता मोनिका पति रामलाल आयु 46 वर्ष निवासी नैनो गांधीनगर इंदौर फुल माला बैचने का रोजगार करने मे आ रही समस्या के लिए नेशनल हॉकर फेडरेशन इंदौर की जिला संयोजक धापू धय्या ने नेशनल हार्कर फेडरेशन को प्रेषित किया को जो दिनांक 04/ 08 /2025 को जिस पर कोई कार्रवाई न होने पर नेशनल हार्कर फेडरेशन के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से पुरे प्रदेश में पथ विक्रेता कानून लागू करने कि मांग संजय सिंह चौहान ने जनसुनवाई में इंदौर कमिश्नर महोदय कलेक्टर महोदय को पथ विक्रेता कानून 2014 लागू किए जाने और टाउन वेंडिंग कमेटी अध्यक्ष आयुक्त नगर निगम द्वारा आवेदन पर कोई भी ना करने पर जनसुनवाई में जिला संयोजक बापू धय्या ने आवेदन दिया और जिला कलेक्टर महोदय पुलिस कमिश्नर महोदय से पथ विक्रेता कानून 2014 नियम अनुसार कार्यवाही करने की गुहार लगाई