*एडवोकेट चांदनी शाहबानो : मुस्लिमों में दरगाह, मजार, खानकाह, तकिया, चिल्लों पर शिक्षा-दीक्षा पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा लेना फकीरों का काम, अन्य जाति छीनेगा तो होगा विवाद* घटना 22 जून 2025 की है जब इटावा जिले के दादरपुर गांव में एक कथावाचक से पहले जाति पूछी गई और फिर यादव जाति का पता चलने पर उसकी पिटाई की गई। न सिर्फ इतना, कथावाचक का सिर मुंडवाकर गांव से भगा दिया गया। *हाइलाइट्स* मुस्लिमों में दरगाह, मजार, खानकाह, तकिया, चिल्लों पर शिक्षा-दीक्षा पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा लेना फकीरों का काम, अन्य समाज का व्यक्ति करेगा तो होगा विवाद। तर्क दिया कि एक कथावाचक से पहले जाति पूछी गई और फिर यादव जाति का पता चलने पर उसकी पिटाई की गई। न सिर्फ इतना, कथावाचक का सिर मुंडवाकर गांव से भगा दिया गया l कथावाचक के पास दो आधार कार्ड मिले Chandni Shahbano : इटावा के दादरपुर गांव में कथावाचक की जातिगत पिटाई और अपमान का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर अब राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं MRM सूफी शाह मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका एडवोकेट...
DlightNews