Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2025

DlightNews

कामां , ग्राम पंचायत बिलोंद में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत् ( एक पेड़ मां के नाम ) कृषि पर्यवेक्षक ताराचन्द बुनकर द्वारा ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि सरपंच की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया साथ ही किसानों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का आवाह्न किया गया और महिला किसानों से कहा गया कि वें लगाए गए पौधों की देखभाल अपने बच्चों की तरह करें ।

DlightNews

 मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक संपन्न, 27 सितंबर को दिल्ली में होगा ऐतिहासिक राष्ट्रीय महासम्मेलन नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली के हरियाणा भवन में सोमवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बड़े उत्साह और एकजुटता के साथ संपन्न हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय संयोजक, राष्ट्रीय सह-संयोजक, क्षेत्रीय संयोजक और प्रकोष्ठ संयोजकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक इंद्रेश कुमार जी ने की, जिनके मार्गदर्शन में सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 27 सितंबर को दिल्ली में भव्य राष्ट्रीय महासम्मेलन: बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में एक भव्य राष्ट्रीय महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस महासम्मेलन में देशभर से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता एकत्र होंगे, जो सामाजिक एकता, भाईचारा और राष्ट्रीय विकास के लिए मं...

DlightNews

*शाह समाज की नई सोच...RSS केंद्रीय अधिकारी इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में 265 वर्षों की गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल कर विकास का नया अध्याय लिख रहा सूफीशाह-मलंग (फकीर)समुदाय!* RSS केंद्रीय अधिकारी इंद्रेश कुमार के नाम इतिहास के पन्नों में एक और नया अध्याय लिख गया है। हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा मुस्लिम राष्ट्रवादी संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के बतौर मार्गदर्शक उन्होंने भारतीय मुसलामानों में अपने विचार रखे। इन विचारों के साथ ही उन्होंने एक नया कीर्तिमान रच दिया। वह अब तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सबसे पहले पदाधिकारी है जिन्होंने हिन्दुस्तानी मुसलामानों के बीच लोकप्रियता हासिल की l इंद्रेश कुमार ने मात्र एक दशक में उस मुकाम को छू लिया है जिसे आज तक बड़े बडे मुस्लिम धर्मगुरुओं और मौलानाओ ने भी  हासिल नहीं कर सके। इतिहास नहीं, भविष्य का घोषणापत्र हैं इंद्रेश कुमार, हर भाषण किसी इतिहास के दस्तावेज से कम नहीं इंद्रेश जी द्वारा हिन्दुस्तानी मुसलामानों को संबोधित करने का यह आंकड़ा इतिहास की दृष्टि से भले ही एक रिकॉर्ड हो, पर असल मायनों में यह भविष्य का घोषणा पत्र है। जिसमें राष्...

DlightNews

आरएसएस से अल्पसंख्यकों की दूरियां खत्म, वरिष्ठ नेताओं के लिए इबादतगाहों में "लंबी उम्र और कामयाबी के लिए दुआ"  आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के लिए दरगाह पर चादरपोशी और लंबी उम्र के लिए दुआएं, मुस्लिम सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय ने मुल्क-ओ-मिल्लत के लिए की दुआएं  बिहार: नालंदा, आरएसएस के वरिष्ट प्रचारक इंद्रेश कुमार जी का मानना है कि "निरंतर संवाद" के ज़रिए राष्ट्र को "एक व्यापक सकारात्मक संदेश" भेजना ज़रूरी है। उन्होंने मुसलमानों के मन में व्याप्त आशंकाओं को भी दूर करने की कोशिश की, जिसका सीधा असर अब दिखने लगा है रविवार को जन्नती नगर कस्बा हिल्सा जिला नालंदा बिहार में उर्स मुबारक सरकार मलंगे आज़म सैय्यद न सैय्यद जामालूद्लदीन जाने मन जन्नती मलंग (रहे ०) दरगाह पर बड़ी शानो-शौकत के साथ उर्स मुबारक मनाया गया जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से सूफी शाह मलंग (फकीर) समुदाय के लोगों ने शिरकात फरमाई और मलंगाने पाकवाज की खास आमद हुई तीन दिनों तक लंगरे आम के साथ गुलपोशी, इत्रपोशी ,संदलपोशी की रस्में अदा की गई और अंत में आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद...

DlightNews

💐💐 शोक संदेश अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि राधेश्याम भाई जाली वाले की धर्मपत्नी रोहित और निखिल की माता जी कोयल बाई का स्वर्गवास हो गया है जिसकी अंतिम संस्कार 3:00 बजे अरोदा में किया जाएगा 22 टांडा को निमंत्रण किया जाता है💐💐 ओम शांति शांति💐🌹💐🙏🙏

DlightNews

*पानी पतासी का ठेला लगाने वाले से दारु पीने की पैसे की मांग करने पर पैसे नहीं दिए तो की मारपीट जान से खत्म करने की धमकी देने वाले कि थाना महाकाल मे कि रिपोर्ट*  उज्जैन महाकाल क्षेत्र में छोटे ठेले गाड़ी वालों से बदमाशों द्वारा शराब के पैसे की मांग की गई नहीं देने पर पिटा ओर ठेला लगाने के बदले दारु पिला नही तो दारु खरीदने के पैसे दे पैसे नही देने Army पुत्र के साथ जो कियाऔर पुत्र को पिता घटना के साथ 11 जुलाई रात्रि 8:30 बजे की चार धाम मंदिर मार्ग की घटना से पीड़ित ने जिसकी मारपीट करने वाले हिमांशु और कालू के नाम कि कालू कंचनपुर मे रहता है आवेदक थाना महाकाल पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है फरियादी ने बताया कि मोटरसाइकिल से जाते-जाते कालू ने कहा है कि अगर पुलिस के पास जाकर हमारी रिपोर्ट करेगा तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा यह जानकारबघे गुटाली बघेल और उनके पुत्र अनिल बघेल ने थाना महाकाल से न्याय कि गुहार लगाई

DlightNews

ग्वार बंजारा समाज भोपाल और इटारसी की पोल खोल दी स रमेश सिंह अध्यक्ष बाबा लख्खी शाह बंजारा समाज भोपाल ने इस लेख के द्वारा जो की वर्षों से समाज में खुद का स्वार्थ में अंधे हो कर गलतफहमी फैला कर अन्तर जातिय विवाह पर चन्दा वसूली करने का काम किया है और समाज डर बनाकर मांगलिक कार्यों में वाधा डालने वाले हैं ये लोग  ग्वार बंजारा समाज भोपाल और इटारसी में कुछ लोगों की मीलि भगत से कुछ मांगलिक कार्यों, रसोई निमंत्रण रोकना इटारसी में हरविंदर सिंह ऊर्फ लक्की के द्वारा दिवानगन्ज और कीरतपुरा के निमंत्रणों को रोका जा रहा है क्या इसको समाज कहते जरा शर्म करो भगवान से डरों साथ ही भोपाल में रमेश सिंह इब्राहिम गंज वाला और माया गोर बगीचे से है जो कहते हैं कि स रमेश सिंह को वुला लो या समाज को ऐसे तो समाजिक बन्धुओं को ब्लेक मेल करते हैं समाज थोड़ी चला रहे हैं ये लोग तो व्यक्तिगत दुश्मनी निकाल रहे हैं श्रीमती माया गोर ने तो हद ही कर दी श्री मनोज सिंह वाणनोत और भगवान गोर,कोमल गोर के साथ से मिलकर अपने घर पर मीटिंग कर हमारे भांजे श्री महैन्दरइ सिह गोर उर्फ पप्पू को रुपयों का प्रलोभन दि...

DlightNews

नगर झिरन्या के वरिष्ठ पत्रकार प्रीतम भाई चौहान के आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति 🙏

DlightNews

*पल्सर चालक के खिलाफ केस दर्ज* सहजनवा/गोरखपुर गीडा थाना क्षेत्र के एकला निवासी ईश्वर प्रसाद चौधरी जो चौराहे पर पान की दुकान चलाते हैं 2 जून शाम को 4:00 बजे के करीब रोड के किनारे खड़े थे कि उस दौरान पल्सर चालक अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दीए हालत में सुधार न होने पर परिजन निजी अस्पताल में भर्ती करादिए जहां उनकी इलाज होने लगी इलाज के दौरान 10 जून को उनकी मौत हो गई मृतक के बेटे चंद्रजीत चौधरी के तहरीर पर पुलिस ने पल्सर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है गोरखपुर से रविंद्र निषाद की रिपोर्ट

DlightNews

*कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या* बांसगांव/गोरखपुर बांसगांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े खेत में घुसकर 40 वर्षी अनिल यादव को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई परिजनों का कहना है कि गांव के दो भाइयों ने इस घटना का अंजाम दिया और भाग निकले। घटनास्थल पर बांसगांव पुलिस और अधिकारी जांच पड़ताल कर रही हैं। बांसगांव के ग्राम सभा गजारी में दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई उस समय अनिल खेत में थे उस दौरान दो युवक खेत में आए हाथ में कुल्हाड़ी लिए थे और कुल्हाड़ी सवार कर दिए। मृतक की मां फूलमती ने बताया कि अनिल की गाय गायब हुई थी इस बात की अनिल को पता चल गया कि यही दोनों अनिल की गाय को गायब किए हैं उनसे पूछताछ की इस बात को लेकर अनिल और दोनों लोगों से काफी बहस हुई गुरुवार को दोनों भाई हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खेत में पहुंच गए हैं और अनिल पर ताबड़ तोड़ वार करने लगे तब तक वार किए जब तक अनिल की मौत नहीं हो गई अनिल भगाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया बांसगांव पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया और अनिल की मां से पूछ कर रही है पुलि...

DlightNews Crime Reporter Rajesh Kumar

भारत सरकार के पूर्व मंत्री विजय सांपला जी के साथ भाजपा की नीतियों को घर घर पहुँचाने के लिय विचार विश्राम करते हुए साहिल गोयल वरिष्ठ भाजपा नेता तथा राष्ट्रीय मंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद आज साहिल गोयल ना कहा की विजय सांपला मेरे राजनीतिक गुरु हे और वे पिछले कई सेल से उनकी अध्यक्षता में कम करते आ रहे हे और करते रहेगो आज विजय सांपला जी के निवास पर साहिल गोयल मीटिंग करते हुए और आने वाले दिनों में पंजाब के भाजपा का ग्राफ बढ़ रहा हे और साहिल गोयल जी की टीआरएफ से तेजी भाजपा का परचार किया जाएगा जिससे अगली सरकार पंजाब में भाजपा की होगी

DlightNews

वीर बाबा लख्खी शाह बंजारा जी के 447 वा जन्मोत्सव पर सभी सामाजिक बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही मैं रमेश सिंह इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इतना ही सन्देश देना चाहता हूं कि समाज में भाई चारा क़ायम रखें अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है अगर हम सभी सामाजिक बन्धु संगठित होकर रहैगे तो समाज में फिर एक नया इतिहास को बना सकते हैं लड़ाई झगडे क्या रख्खा है इन सब में अपना और सभी सामाजिक बन्धुओं का रिश्तों नाते का हनन हो रहा है अगर कानून में सजा का प्रवधान है मगर कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेकर व्यक्तिगत रूप से समाज में तनाव, द्वेष निमंत्रणों को हथियार बनाकर मांगलिक कार्यों में हस्तक्षेप किया करते हैं पर सामने आने से और बात करने से डरते हैं और लोगों को डराते हैं ऐसे में समाज में सद्भावना भाई चारा क़ायम करने में दिक्कत होती हैं  फिर भी हमें विश्वास है कि  फरीदा बुरे दा भला कर          गुस्सा मन ना रंगाए संगत और पंगत परम्परा में रहकर सामाजिक दशा और दुर्दशा को वदलाव करने की आवश्यकता है  गुटबाजी मैं रहकर ...

DlightNews

डीएम एवं एसपी ने मोहर्रम एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत शेखपुर आशिक का किया निरीक्षण प्रतापगढ़। कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार ने थाना कुण्डा क्षेत्रांतर्गत ग्राम शेखपुर आशिक का भ्रमण एवं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम एवं एसपी द्वारा क्षेत्र की सामाजिक-सांप्रदायिक स्थिति, संवेदनशील स्थलों एवं सार्वजनिक स्थलों का अवलोकन करते हुए कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया गया एवं मौके पर तैनात पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति, सतर्कता एवं ड्यूटी अनुशासन की जांच की गई तथा उन्हें पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।आ उसके उपरान्त डीएम एवं एसपी ने थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के अन्तर्गत मोहनगंज चौराहा पर महाराणा प्रताप की प्रस्तावित मूर्ति स्थापना स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

DlightNews

जिला कृषि अधिकारी ने 12 उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण दिनांक 02 जुलाई 2025 प्रतापगढ़। जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किसानों को उनकी भूमि के आधार पर उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु 12 उर्वरक विक्रय प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य किसानों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, दुकान पर उर्वरकों के वितरण में अनियमितता, कालाबाज़ारी, उर्वरकों की टैगिंग, अधिक मूल्य वसूली, किसानों की जोत के आधार पर उर्वरक वितरण किया जा रहा है या नहीं जैसे मानकों का पालन कराने की दिशा में निगरानी रखना था। निरीक्षण के दौरान मोनू खाद भण्डार खेमी कुंडा, अंजीत कुमार जयसवाल कुंडा, ओझा बीज़ भण्डार खेमी कुंडा और अजय बीज़ भण्डार कुंडा पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं, इनके द्वारा न ही स्टॉक रजिस्टर, न ही स्टॉक वितरण रजिस्टर और न ही कृषकों को कैश मेमों दिया जा रहा है ये उल्लंघन उर्वरक नियंत्रण आदेश (एफसीओ), 1985 के निर्देशों का सीधा उल्लंघन हैं। उपरोक्त गंभीर अनियमितताओं के आधार पर तत्काल प्रभाव से चारो लोगों का लाइसेंस निलंबित कर दिया...

DlightNews

*लव जिहाद मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ डकैत पर इंदौर पुलिस और प्रशासन ने कसा शिकंजा,कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई* लव जिहाद मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ डकैत पर इंदौर पुलिस और प्रशासन ने कसा शिकंजा,कलेक्टर ने की रासुका की कार्रवाई.लव जिहाद मामले में फरार चल रहे कांग्रेस के पार्षद अनवर कादरी उर्फ़ डकैत पर इंदौर पुलिस और प्रशासन ने अपना शिकंजा कसा दिया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने उसके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए है, बता दे की बीते दिनों बाणगंगा थाना पुलिस ने अनवर कादरी पर लव जिहाद के लिए फंडिंग करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज़ किया था जिसके बाद से वो फरार हो गया था. पुलिस के आला अधिकारियों ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 हज़ार रुपए का ईनाम भी घोषित किया, लेकिन अब तक वो पुलिस की गिरफ्त से दूर है. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि अनवर क़ादरी पर शहर के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं, और अन्य माध्यमों से भी शिकायतें प्राप्त हो रही थी उसी को लेकर रासुका के तहत कार्रवाई की गई है

DlightNews

*मंदिर तोड़ बनाई फोरलेन, नया मंदिर कब बनेगा फोरलेन बनने से पहले सात माह तक नाग नागिन के जोड़े की कहानी बनी अब रहस्य* विक्रम नगर तक बन रहा नया रोड, बीच में आया वीर तेजाजी मंदिर डिलईट न्यूज़ उज्जैन। देवास रोड से कोठी पैलेस और प्रशासनिक संकुल से विक्रमनगर तक बन रहे फोरलेन के लिए नगर निगम ने सत्य वीर तेजाजी मंदिर के पास बने कालिका माता मंदिर को हटा दिया था, इस आश्वासन पर कि नया मंदिर बना दिया जाएगा, लेकिन यह कब बनेगा, इसका जवाब मंदिर के पुजारी को नहीं मिल पा रहा। फोरलेन निर्माण से पहले सात माह तक दिखाई दिया नाग नागिन का जोड़ा अब रहस्य बनकर रह गया है। सिंहस्थ को देखते हुए नगर निगम ने देवास रोड से माधव साइंस कॉलेज तक फोरलेन रोड का निर्माण कर दिया है। दूसरे फेस में प्रशासनिक संकुल से जिला सत्र न्यायालय के प्रवेश द्वार के सामने से विक्रम नगर की मुख्य फोरलेन रोड से जोडऩे के लिए फोरलेन का काम चल रहा है। विक्रमनगर की ओर बने वीर तेजाजी मंदिर की विश्व विद्यालय तरफ दीवार से सटी तीन देवी मूर्तियां खंडित हो गई थीं। पुजारी मंगल गौहर सहित रहवासियों ने इसका विरोध किया था। इस पर निगम ने आश्वास...

DlightNews

*एमपी गजब है : सीएमओ ने पार्षदों की नहीं सुनी तो कुत्ते को पार्षदों ने दिया ज्ञापन*   उज्जैन। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अफसर पार्षदों की सुनवाई नहीं करते हैं इससे नाराज पार्षद भी अपनी बात मनवाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। ऐसा ही एक तरीका रतलाम जिले के धामनोद नगर परिषद के पार्षदों ने अपनाया जो पूरे मध्यप्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है धामनोद के पार्षदों ने सीएमओ  पूजा गोयल के नहीं मिलने पर कुत्ते को ज्ञापन दे दिया।धरने, नारेबाजी और ज्ञापन देने के दौरान वार्ड क्रमांक 10 की भाजपा पार्षद पुष्पा मकवाना, 12 की सीमा कटारा, कांग्रेस पार्षद मोहनलाल अम्लियार, निर्दलीय पार्षद मुकेश चौधरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

DlightNews

श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भाद्रपद मास की तैयारियां शुरू, नई चांदी की पालकी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे बाबा महाकाल पहली सवारी*  उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण-भाद्रपद मास की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार भगवान महाकाल चांदी की नई पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे। यह पालकी एक वर्ष पहले भिलाई के एक भक्त ने गुप्त दान में दी थी। पिछले वर्ष की पालकी को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने अनफिट घोषित किया था। इसके बाद मंदिर समिति ने नवंबर 2024 में गुप्त दान में मिली नई पालकी के उपयोग का निर्णय लिया। नई पालकी उज्जैन में 100 दिनों में तैयार की गई है। इसमें सागौन की लकड़ी और स्टील के पाइप का उपयोग किया गया है। पालकी पर करीब 20 किलो 600 ग्राम चांदी का आवरण है। 100 किलो बजनी पालकी की लंबाई 17 फीट है। यह तीन फीट चौड़ी और पांच फीट लंबी है। पालकी को उठाने वाले हत्थे पर सिंह मुख की आकृति बनाई गई है। चांदी के आवरण पर सूर्य, स्वास्तिक, कमल पुष्प और दो शेरों की नक्काशी की गई है। श्रावण-भाद्रपद मास में छह सवारियां निकलेंगी। पहली सवारी 14 जुलाई को होगी। इसके बाद 21 जुलाई, 28 ...

DlightNews

सभी सामाजिक बन्धुओं को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व्यक्त करता हूं जो मेरे जन्म दिन पर शुभकामनाएं प्रेषित कर मेरा मान सम्मान बढ़ाया है मेरी और पुनः साधोबाद आभार व्यक्त करता हूं  स रमेश सिंह भोपाल  अध्यक्ष बाबा लख्खी शाह बंजारा समाज भोपाल 🙏🌹🙏