Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2025

DlightNews

आज दिनांक 16.09.2025 को इटारसी में गुरु नानक पुरा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का ज्योति ज्योत गुरु पर्व मनाया गया इस अवसर पर स ज्ञानी जोगा सिंह , भाई अजीत सिंह जी ने शबद कीर्तन किए गए अखंड पाठ साहिब की आरम्भता दिनांक 14.09.2025 के स अमरजीत चावला जी के परिवार ने कराई और पाठ साहिब जी की समाप्ति 16.09.2025 को सभी संगत ने मिलकर जुलकर सम्पन्न हुआ  गुरु नानक सभा के प्रधान स अमरजीत सिंह ने बताया कि यह गुरु पर्व हमारे बंजारा समाज लगभग 50 वर्षों से मालवीय गंज गुरुदारे में मनाया जाता है  हमारे समाज में जो सेवा दार ने नया भवन निर्माण,कर समाज में जागरूकता पैदा और समाज सेवा भाव में और विनम्रता से सब हासिल किया जा सकता है  रमेश सिंह भोपाल  एवं श्री जीवन सिंह पत्रकार की रिपोर्ट इन्दोर 🙏🌹🙏

DlightNews रिपोर्ट जीवन चौहान

 श्रद्धा भाव से मनाया गया शहर इन्दोर में दिनांक 15.09.2025 को टपाला रोड खंडवा हाईवे पर स्थित बाबा लख्खी शाह बंजारा जी को समर्पित गुरु द्वारा का शुभारंभताइ किया गया इस अवसर पर भाटिया जी , एवं इन्दोर के गणमान्य व्यक्तोयो इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर से प्रचारक सुरजीत सिंह जी रफला,बाबा जोगा सिंह जी, विजय मुनावत, रमेश सिंह भोपाल प्रदेश उपाध्यक्ष वि घु अ समाज संगठन, साध्वी माया जी और कई गणमान्य नागरिको एवं सामाजिक बन्धुओं ने भी बाबा लख्खी शाह बंजारा जी गुरुद्वारा में पहुंचे  श्री अहूजा जी, मनजिंदर सिरसा मंत्री दिल्ली रंजीत सिंह, ने भाई बाबा लख्खी शाह जी ने गुरु तेग बहादुर जी के धड़ को सा सम्मान अपने घर में संस्कार किया इसके बाद मुगलिया सल्तनत ने उन्हें और परिवार को मोत के घाट उतार दिया इस से बाबा लख्खी शाह बंजारा जी ने शहादत दी  इन्दौर से जीवन सिंह पत्रकार की रिपोर्ट  जय हो बाबा लख्खी शाह जी और बंजारा समाज धन्य है गुरु तेग बहादुर जी, और दस गुरुओं ने हिन्दू धर्म, मानवता की रक्षा करी...