Skip to main content

Posts

DlightNews

DlightNews

*भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को समस्त भारतीय जनता पार्टी मंडल मांधाता प्रतापगढ़ परिवार की तरफ से हार्दिक अनंत शुभकामनाएं दिया**   भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के वरिष्ठ नेता आदरणीय शंभू नाथ मिश्रा छोटेलाल पटेल सूर्यबक्श सिंह अरुण शुक्ला शिवाकांत द्विवेदी पूर्व जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अमरनाथ शर्मा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय मिश्रा मंडल अध्यक्ष मांधाता विजय मौर्य पूर्व मंडल अध्यक्ष विक्रांत नवीन सिंह रमेश अग्रहरि मनोज शर्मा सुधाकर सिंह पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश मिश्रा पंकज शर्मा निर्भय प्रताप सिंह महामंत्री उत्तम सिंह मनीष जी राजकुमार मौर्य विवेक प्रजापति जसवंत यादव नीरज मौर्य नारायण सरोज कांति मौर्य शोभ नाथ शर्मा शिव अग्रहरि नितिन मिश्रा भाजपा महामंत्री मांधाता मंडल श के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त किया।।
Recent posts

DlightNews

शाह समाज महासम्मेलन के पदाधिकारीयों आज राजधानी लखनऊ में बैठक अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री से करेंगे मुलाकात संक्षेप: Lucknow News - लखनऊ में उत्तर प्रदेश शाह अल्वी समाज की आगामी महासम्मेलन की तैयारी में पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया और प्रशासन से सहयोग की मांग की। बैठक विक्रमादित्य मार्ग स्थित लखनऊ मंत्री दानिश आजाद जी के आवास पर हुई। इस दौरान पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश भाषा विभाग के पूर्व अध्यक्ष श्री तुरज जैदी से भी औपचारिक मुलाकात की इस संबंध में शाह समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री दानिश आजाद अंसारी जी से मुलाकात करने की बात कही। राष्ट्रीय सह संयोजक जियारत अली शाह मलंग ने कहा कि हमारा मकसद है कि बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के लोंगो को एक मंच पर लाया जाए बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शोहरत अली शाह मलंग,राष्ट्रीय सह संयोजक जियारत अली शाह मलंग राष्ट्रीय संयोजक ताहिर शाह, मारूफ,दानिश आदि रहे।

DlightNews

आज दिनांक 16.09.2025 को इटारसी में गुरु नानक पुरा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का ज्योति ज्योत गुरु पर्व मनाया गया इस अवसर पर स ज्ञानी जोगा सिंह , भाई अजीत सिंह जी ने शबद कीर्तन किए गए अखंड पाठ साहिब की आरम्भता दिनांक 14.09.2025 के स अमरजीत चावला जी के परिवार ने कराई और पाठ साहिब जी की समाप्ति 16.09.2025 को सभी संगत ने मिलकर जुलकर सम्पन्न हुआ  गुरु नानक सभा के प्रधान स अमरजीत सिंह ने बताया कि यह गुरु पर्व हमारे बंजारा समाज लगभग 50 वर्षों से मालवीय गंज गुरुदारे में मनाया जाता है  हमारे समाज में जो सेवा दार ने नया भवन निर्माण,कर समाज में जागरूकता पैदा और समाज सेवा भाव में और विनम्रता से सब हासिल किया जा सकता है  रमेश सिंह भोपाल  एवं श्री जीवन सिंह पत्रकार की रिपोर्ट इन्दोर 🙏🌹🙏

DlightNews रिपोर्ट जीवन चौहान

 श्रद्धा भाव से मनाया गया शहर इन्दोर में दिनांक 15.09.2025 को टपाला रोड खंडवा हाईवे पर स्थित बाबा लख्खी शाह बंजारा जी को समर्पित गुरु द्वारा का शुभारंभताइ किया गया इस अवसर पर भाटिया जी , एवं इन्दोर के गणमान्य व्यक्तोयो इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए साथ ही शिरोमणि गुरुद्वारा अमृतसर से प्रचारक सुरजीत सिंह जी रफला,बाबा जोगा सिंह जी, विजय मुनावत, रमेश सिंह भोपाल प्रदेश उपाध्यक्ष वि घु अ समाज संगठन, साध्वी माया जी और कई गणमान्य नागरिको एवं सामाजिक बन्धुओं ने भी बाबा लख्खी शाह बंजारा जी गुरुद्वारा में पहुंचे  श्री अहूजा जी, मनजिंदर सिरसा मंत्री दिल्ली रंजीत सिंह, ने भाई बाबा लख्खी शाह जी ने गुरु तेग बहादुर जी के धड़ को सा सम्मान अपने घर में संस्कार किया इसके बाद मुगलिया सल्तनत ने उन्हें और परिवार को मोत के घाट उतार दिया इस से बाबा लख्खी शाह बंजारा जी ने शहादत दी  इन्दौर से जीवन सिंह पत्रकार की रिपोर्ट  जय हो बाबा लख्खी शाह जी और बंजारा समाज धन्य है गुरु तेग बहादुर जी, और दस गुरुओं ने हिन्दू धर्म, मानवता की रक्षा करी...

क्राइम रिपोर्टर राजेश कुमार

कार्यालय जिला जन संपर्क अधिकारी, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने घग्गर नदी के टिवाणा बांध का किया निरीक्षण – निवासियों को दिलाया भरोसा, कहा प्रशासन पूरी तरह चौकस झरमल नदी में तेज़ बहाव से किसान की मृत्यु पर परिवार के साथ संवेदना व्यक्त की सरसीनी, साधांपुर और खजूर मंडी में फसलों के नुकसान का विशेष गिरदावरी सर्वे कराया जाएगा डेराबस्सी/लालड़ू (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर), 31 अगस्त: डेराबस्सी के विधायक श्री कुलजीत सिंह रंधावा ने आज अधिकारियों के साथ घग्गर नदी के टिवाणा बांध का दौरा कर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। विधायक ने लोगों से अपील की कि वे नदी के किनारों से दूर रहें और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ अथवा आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर सहयोग कर सकते हैं, वे आगे आएँ। उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि टिवाणा बांध पर हर समय ड्यूटी पर मौजूद रहें। इस...

DlightNews

जय श्री कृष्णा ग्राम पडली खुर्द में जन्माष्टमी कृष्ण जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है रेलिया के गली गली में निकल जा रही है निकाली जा रही है के रैली निकाली जा रही है जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा जय श्री कृष्णा

DlightNews

***आप सबको कृष्ण जन्माष्टमी की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं, विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमंतु, समुदाय, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, के नेतृत्व में, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति समुदाय का लगातार विकास हो रहा है, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार घुमंतु समुदाय के लिए, विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रतिबंध है, इसी क्रम में, मुझे विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु, कल्याण योजना समिति सदस्य माननीय कलेक्टर साहब की समिति इंदौर, बनाया गया है, मेरे द्वारा लगातार, इंदौर क्षेत्र में विमुक्त घुमंतू जनजाति समुदाय, माननीय कलेक्टर साहब की* मैंने 5 बैठक माननीय जिलाधीश महोदय के नेतृत्व में करवादी,, इसी क्रम में, मेरे द्वारा, पूर्व में, बैठक की गई थी, माननीय जिला जनपद सीईओ, सिद्धार्थ जैन, मेरे द्वारा 17 पॉइंट रखे गए थे विमुक्त घुमंतू जनजाति के विकास के लिए,, माननीय कलेक्टर साहब से मैं पुनः रिक्वेस्ट की थी, माननीय कलेक्टर साहब से, उसी क्रम में, माननीय कलेक्टर साहब ने, अपर कलेक्टर रोशन राय, आदेश दिया था, पुनः बैठक रखी जाए, माननीय रोशन राय सर ने 11 तारीख को बैठक रखी, किसी कारणवश में बैठक में ले...