Skip to main content

DlightNews

***आप सबको कृष्ण जन्माष्टमी की अनंत बधाई एवं शुभकामनाएं,
विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमंतु, समुदाय, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री, डॉ मोहन यादव, के नेतृत्व में, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु जनजाति समुदाय का लगातार विकास हो रहा है, मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार घुमंतु समुदाय के लिए, विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रतिबंध है, इसी क्रम में, मुझे विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु, कल्याण योजना समिति सदस्य माननीय कलेक्टर साहब की समिति इंदौर, बनाया गया है, मेरे द्वारा लगातार, इंदौर क्षेत्र में विमुक्त घुमंतू जनजाति समुदाय, माननीय कलेक्टर साहब की* मैंने 5 बैठक माननीय जिलाधीश महोदय के नेतृत्व में करवादी,, इसी क्रम में, मेरे द्वारा, पूर्व में, बैठक की गई थी, माननीय जिला जनपद सीईओ, सिद्धार्थ जैन, मेरे द्वारा 17 पॉइंट रखे गए थे विमुक्त घुमंतू जनजाति के विकास के लिए,, माननीय कलेक्टर साहब से मैं पुनः रिक्वेस्ट की थी, माननीय कलेक्टर साहब से, उसी क्रम में, माननीय कलेक्टर साहब ने, अपर कलेक्टर रोशन राय, आदेश दिया था, पुनः बैठक रखी जाए, माननीय रोशन राय सर ने 11 तारीख को बैठक रखी, किसी कारणवश में बैठक में लेट हो गया था, लेकिन मेरे द्वारा दिए गए 17 पॉइंट पर जरूर विचार विमर्श होकर, आगे की कार्रवाई के लिए, माननीय अपर कलेक्टर रोशन राय ने, सभी विभागों को बुलाकर, कार्रवाई करने के निर्देश दिए, मेरे द्वारा एक पॉइंट और रखा गया था, स्कूल रिकॉर्ड के माध्यम से बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएं, माननीय अपर कलेक्टर रोशन राय ने इसमें भी सहमति प्रदान करके शिक्षा विभाग को आदेश दे दिया है एवं सभी एसडीएम को आदेश दिया गया है, मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश में, एवं मध्य प्रदेश बीजेपी, सरकार, प्रतिनिधित्व के तौर में मैं लगातार घुमंतू समाज के लिए कार्य कर रहा हूं,* बबलू जी राठौड़ ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष, चिंटू जी धनगर, जिला अध्यक्ष, डॉक्टर देवा नायक,
*विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के हितग्राहियों को प्राथमिकता से विभागीय योजनाओं का लाभ देने के निर्देश*
---
*विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न*
इंदौर, 14 अगस्त 2025
 विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु समुदाय के हितग्राहियों की समस्याओं एवं विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु अपर कलेक्टर श्री रोशन राय की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विगत बैठक की प्रगति की विभागवार समीक्षा कर समय सीमा में लक्ष्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया।
 अपर कलेक्टर श्री राय ने स्कूल शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक को निर्देशित किया कि इस समुदाय के विद्यार्थियों के लिए स्कूल में प्रवेश के समय ही प्राथमिकता के साथ समग्र, आधार एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाये जाने की कार्यवाही की जाये। इसी प्रकार इस संबंध में ई-गवर्नेस मैनेजर को चिन्हित विमुक्त ग्रामों में आधार कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर ग्राम पंचायत , बसी पिपरी, लालगढ़, बोरिंग में मोटर उतारने के लिए, मनी अपर कलेक्टर रोशन राय ने, सहमति प्रदान करी है, प्राथमिक शाला लालगढ़ में बाउंड्री वॉल, सहमति प्रदान करी है,के प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायत सिंहासन के हाई स्कूल को हायर सेकेन्ड्री स्कूल में प्रोन्नत करने की मांग की गई। अपर कलेक्टर द्वारा शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
 स्वरोजगार योजना के लक्ष्य पूर्ण करने एवं रोजगार मेला का आयोजन किये जाने के संबंध में सहायक संचालक विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग को निर्देशित किया गया कि वे संबंधित विभाग से समन्वय कर शिविरों का आयोजन करवाना सुनिश्चित करें।
 इस अवसर पर उपस्थित सामाजिक प्रतिनिधियों ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आने वाली कठिनाईयों का भी उल्लेख किया, जिस पर नियमानुसार समय सीमा में जाति प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को निर्देश जारी किये गये। इसी क्रम में श्री अनिल कुमार सोनी, सहायक संचालक विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्ध घुमन्तु कल्याण विभाग ने विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी एवं आभार व्यक्त किया। बैठक में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग, जिला परियोजना समन्वयक (जिला शिक्षा केन्द्र.), क्षेत्र संयोजक पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग जिला इन्दौर एवं सामाजिक प्रतिनिधि श्री करण नायक, विमुक्त घुमंतु अर्ध घुमंतु कल्याण योजना समिति सदस्य माननीय कलेक्टर साहब की समिति इंदौर आदि उपस्थित* , बबलू राठौर ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ मध्य प्रदेश, गेंदालाल जी जाधव, घुमंतु समुदाय समिति सदस्य इंदौर, वरिष्ठ भाजपा नेता महू, सुनील जी नायक राऊ, विधानसभा, राजेश जी जाधव देपालपुर, उत्तम जी नायक सांवेर, लक्ष्मण जी राठौड़ डिजिटल मीडिया प्रभारी इंदौर, डॉक्टर देव नायक महू विधानसभा

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes