वरिष्ठ समाजसेवी मनमोहन सिंह तनेजा को प्रशस्ति पत्र प्रदान
, बरेली से जिला संवाददाता अभिनय रस्तोगी की रिपोर्ट
बरेली। वरिष्ठ / समाजसेवी एवं प्रशासन/पुलिस मित्र को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली ज़ोन रमित शर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया
इस अवसर पर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग आर्य (IPS), पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारिख (IPS), पुलिस अधीक्षक यातायात अकमल खान, पुलिस अधीक्षक नॉर्थ सुश्री अंशिका वर्मा (IPS), पुलिस अधीक्षक अपराध सोनकर जी, IPS सोनाली मिश्रा (CO टू किला), IPS शिवम् आशुतोष (CO हाईवे) सहित CO सिटी प्रथम आशुतोष शिवम्, CO बारादरी पंकज श्रीवास्तव, कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अधिकारियों ने कहा कि समाज और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बनाने में मनमोहन सिंह तनेजा का योगदान सराहनीय है उनकी सामाजिक सेवाएं और पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रियता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं
Comments
Post a Comment