Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

DlightNews

ग्राम पंचायत सबलाना में उप स्वास्थ्य केंद्र पर  बूस्टर डोज लगाई गई कोरोना काल से ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली एएनएम बहन जी सीमा शर्मा द्वारा बूस्टर डोज लगवाते हुए ग्रामीण कोरोना की लड़ाई में एक कदम और आगे ग्राम पंचायत सबलाना

DlightNews

ब्रेकिंग अपडेट प्रतापगढ़ से कप्तान सतपाल अंतिल जिले को अपराध मुक्त बनाने के उद्देश्य से  जनपद के विभिन्न इलाकों में घूम कर प्रतिदिन करते हैं औचक निरीक्षण एवं पैदल फ्लैग मार्च प्रतापगढ़ जो अपराध का हब माना जाता था अपराध मुक्त होता दिख रहा है एसपी के कड़ी मेहनत की वजह से प्रतापगढ़ के ऐसे पहले पुलिस अधीक्षक है कि जो 24 घंटा में 19 घंटा आम नागरिकों के सुरक्षा के लिए अपना ऐसा आराम छोड़कर रोड पर टहलते हुए दिखते हैं एसपी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम कर कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते रहते हैं इसलिए कि आम नागरिक सुरक्षित चैन की सांस ले सके भयमुक्त होकर

DlightNews

सरपंच ने एक वर्ष पहले टुटी हुई पुलिया कराई चालु।     ग्राम पंचायत महिगांव कि नवनिर्वाचित महिला सरपंच श्रीमती मंगतीबाई अनारसिंह आवलाश्या ने महिगांव से सिरालीबिड के अन्तर्गत मुख्यमंत्री सड़क योजना में जो पुलिया बनाई गई थी वह 1 वर्ष पहले टुट गई थी इसमें बडछापरा एंव सिरालीबीड के किसानों को आने जाने एंव स्कुल जाने वाले बालक बालिकाओं को रोज गुटने गुटने पानी में से गुजर कर जाना पड़ रहा था इस स्थिति में अगर कोई व्यक्ति बिमार पड़ जाए या किसी डिलेवरी वाली महिला को होस्पीटल ले जाना हो तो शायद पुलिया के उस पार ही उसे अपनी जान गवाना पडे इस स्थिति को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि संतोष आवलाश्या ने जनपद सि. ई. ओ. साहब से फोन पर पुरी जानकारी से अवगत कराया उसके बाद साहब ने काम करवाने के लिए पुरी पुरी मदत का भरोसा दिलाया उसके बाद उस टुटी हुई पुलिया का निर्माण कार्य पुर्ण कर दिया गया है आज उन आदिवासि किसानो का आने जाने का रास्ता चालु हो गया है ऐसी स्थिति में मदत करने के लिए मैं सि. ई. ओ. साहाब को भी बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं

DlightNews

उत्तरप्रदेशगोरखपु तबादला तो हुआ लेकिन कार्यमुक्त नही हुए कृषि विभाग के कर्मचारी गोरखपुर। सरकार द्वारा अपने सरकारी कर्मचारी को महीने में जो तनख्वाह मिलती है उससे ऐसे कई कर्मचारी है जिनका पेट नही भरता है और ऐसे लोग लगभग हर विभाग में लोग मिल ही जाते है जो हर एक काम के लिए घूस का डिमांड करते है और न मिलने पर उस काम को बीच में ही अटकाए रहते है । और मागने का तरीका भी अलग होता है चाय पानी के नाम पर मागी जाती है क्या जो पैसा उन्हें सरकार के द्वारा दिया जाता है काम करने के लिए वो कम होता है ? आपको बता दे की मृत्युंजय सिंह प्रधान सहायक जो की जनपद गोरखपुर मे विगत 22 वर्षो से तथा गोरखपुर मंडल मे 28 वर्षो से जमे हुए हैँ, के विरुद्ध खाद लाइसेंस के नाम पर वसूली करने की तमाम शिकायतें थी । जिसके आधार पर अपर निदेशक प्रशासन लखनऊ द्वारा कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के अनुमोदन्  से ट्रांसफर पालिसी के अनुसार मृत्युंजय सिंह प्रधान सहायक का ट्रांसफर महत्वकांक्षी जनपद श्रवास्ती मे उप कृषि निदेशक के वहाँ किया गया ।   इसी प्रकार ओमप्रकाश यादव जनपद गोरखपुर मे 29 वर्ष से लगातार कार्यरत है । 15 वर्ष से लग...

DlightNews

यह देखिए यह कैमल है हिंदी में इसको उठ कहते हैं यह देखिए यह बेचारा बेसहारा जानवर लॉकडाउन से किसी व्यक्ति ने इसको घर से निकाल दिया यह बेचारा रोड पर काफी दिन से मैं देख रहा हूं यह बेसहारा आवल खेड़ा रोड पर घूम रहा है मैंने देखा किस जानवर की लेफ्ट वाले पैर में किसी ने धारा धार हथियार से इस पर पशु क्रूरता से किसको मारा है मेरी शासन से निवेदन है इसका ट्रीटमेंट कराया जाए जनपद आगरा थाना बरहन से डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज रिपोर्टर अंकित पचौरी की खास रिपोर्ट

DlightNews

फूड पॉइजनिंग के चलते एक ही गांव के चार दर्जन  से अधिक बच्चे  हुए बीमार लालगंज कोतवाली के तेजगढ़ चौकी के अंतर्गत  तकिया गांव में लगे उर्स मेले में चाऊमीन व चाट खाने से चार दर्जन से अधिक बच्चे बीमार पड़े,सभी का चल रहा इलाज। बच्चो के साथ साथ युवती भी फूड पॉइजनिंग का हुई शिकार । लालगंज कोतवाली के तेजगढ़ चौकी के अंतर्गत  तकिया गांव बीते बृहस्पतिवार को उर्स मेले का आयोजन किया गया था इस मेले के अंदर सभी गांव के बच्चे आनंद उठाने के लिए लगी दुकानों पर नाश्ता किया जिसमें सना बानो मुनीम महजबीन साबिया बानो फातिमा आलिया शीला जिनत अल्फिया सहित दर्जनों लोग चाऊमीन और चाट खाने से बीमार पड़ गए सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां डॉक्टर ने खतरे से बाहर बताया ।

DlightNews

गुरू पूर्णिमा पर पं. श्री बालकृष्ण शर्मा के पाद पूजन के साथ समाजसेवियों का सम्मान  गुरू ही जीवन का सही रास्ता बताता है - पाटवाला मंदिर के जिर्णोद्धार में भजन मण्डली ने 1 लाख 2 हजार की राशि दान दी इन्दौर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी माँ भवानी माता मंदिर परिसर, हरसौला में गुरू पूर्णिमा महोत्सव 13 जुलाई 2022, बुधवार को को मनाया जाएगा। जहां माँ भवानी का विशेष श्रृंगार कर  पूजा-अर्चना की गई। तत्पश्चात भक्तों ने मंदिर के मुख्य पुजारी ज्योतिषाचार्य, श्रीमद भागवताचार्य पं. श्री बालकृष्ण शर्मा का पाद-पूजन कर आशीर्वाद लिया। मंदिर के जिर्णोद्धार में भजन मण्डली ने 1 लाख 2 हजार की राशि दान दी। मंदिर से जुड़े समाजसेवी मदन परमालिया एवं भरत शर्मा ने बताया कि स्वयं-भू माँ भवानी माता  मंदिर के कई चमत्कार हैं। माँ रोजाना अपने तीन स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देती है। गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर मंदिर निर्माण में सहयोगी एवं समाजसेवी राजकुमार पाटवाला के मुख्य आतिथ्य में समाजसेवियों का सम्मान किया गया, जिनमें मुख्य रूप से सर्वश्री प्रवीण हरगांवकर, अनील आर्य, अनिल प्रजापति, आनंद चौधरी, बनवारी चौ...

DlightNews

*एल डी एम सर की अध्यक्षता में क्रिसिल फाउंडेशन मनीवाइस वित्तीय साक्षरता केंद्र द्वारा लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया* दिनांक 11 जुलाई 2022 को ग्राम पंचायत बद्रीपुर के ग्राम श्रीपुर में एलडीएम भूपेंद्र जैन की अध्यक्षता में क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा एक लिंकेज कैंप का आयोजन किया गया  इस कैंप में भरतपुर के एलडीएम भूपेंद्र जैन ने बैंकिंग योजनाएं के बारे में लोगों को जानकारी दी जिसके अंतर्गत उन्होंने फ्रॉड डिजिटल बैंकिंग इसके अलावा पीएनबी द्वारा चलाए जाने वाला स्वरोजगार कार्यक्रम एफएलसी के बारे में बताया लिंकेज कैंप में क्रिसिल  फाउंडेशन से सेंटर मैनेजर सौरभ चौधरी ने सरकार द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना सुकन्या समृद्धि योजना अटल पेंशन योजना आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस कैंप में क्रिसल फाउंडेशन से एरिया मैनेजर जी आर चौधरी फील्ड कोऑर्डिनेटर आरती पिंकी महेश कुमार डीईओ राजीवका से अंजलि आकाश पीएनबी बैंक बीसी आदि काफी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद थे।

DlightNews

ब्लाक प्रमुख इसरार अहमद की*अध्यक्षता में ब्लॉक में सभी* *अधिकारियों के साथ* मीटिंग की और जनसमस्याओं को सुनने के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद मैजूद रहे  मांधाता विकास खंड सभागार में विकास कार्य की समीक्षा बैठक में ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी और तकनीकी सहायक मौजूदगी मे मीटिंग किया गया इस बैठक में पूर्व में किए गए कार्यों की समीक्षा  की गई और ब्लाक के ग्राम सभाओं में होने वाले नए कार्यों पर भी विचार किया गया विकास कार्यों के संबंध में ब्लाक प्रमुख मांधाता एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभा में होने वाले विकास कार्यों में गुणवत्ता बनी रहे उससे बेहतर होगा क्षेत्र पंचायत मांधाता में काम अगर कोई भी कार्य मानक के अनुरूप हुआ या कोई भी काम गुणवत्ता विहीन कार्यों की शिकायत होने पर किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ओ चाहे जितना पहुंच वाला ही क्यों न हो  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने साफ शब्दों में समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को यह बताया की सरकार की सारी योजनाओं का लाभ प...

DlightNews

आज ग्राम पिवड़या में श्री संत सेवालाल माहाराज के मन्दिर में गुरु पूर्णिमा मनाई गई ..गौर बाज़ार समाज के अध्यक्ष जीवन चौहान उनके साथी.बाधु नायक मागीलाल चौहान बाबूलाल राठौड़ . श्रीचंद पंवार. दुले सींग राठौड़ .भागवान सींग चौहान . भेरू चौहान रवि चौहान रामू चौहान भारत चौहान . अनिल नायक कमल गोपाल यहां सभी ने बड़े ही धूमधाम से हार साल गुरु पूर्णिमा मनातें है और इन की और से सभी देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं     रीपोर्ट जीवन चौहान

DlightNews

शुक्रवार हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर भजन कीर्तन न करते हुए माता बहनों ने भी राम जी की धुन में चारों केश्वर  धाम बड़वाह से 7:00 बजे निकली पदयात्रा फाल्कन महाराष्ट्र की ओर पाल मंगलवार शाम को 7:00 बजे पहुंच जाएगी जिसमें ब्रह्मलीन मामा जी रथ यात्रा को लेकर हर नगर में स्वागत एवं अल्पाहार केले का नाश्ता हरियाली में आलू चिप्स गुराडिया दिनेश जयसवाल द्वारा इनके सौजन्य से रात्रि विश्राम एवं भोजन भी करवाया सुबह अल्पाहार और केले की व्यवस्था समिति की ओर से किया गया परम पूजनीय श्री

DlightNews

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ मानिकपुर चित्रकूट *डग्गामार वाहनों पर कार्यवाही कब होगी साहब , बड़ा सवाल…?* *सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहन लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ कर रहे हैं।* चित्रकूट/मानिकपुर- गुरौला स्टैंड का मामला है आपको बता दें कि वाहन चालक सवारियों को भेड़ बकरी की तरह ठूंस-ठूंस कर भरते हैं। इसके अलावा हद की बात तो यह है कि इन डग्गामार वाहनों की चालक सीट पर चार पांच सवारियों को देखा जा सकता है जो सीधे सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रहें। मानिकपुर के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि अवैध रूप से चल रहे डग्गामार वाहनों पर पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना चिता का विषय है।आपको बता दें कि डग्गामार वाहन में कमांडर जीप, पिकअप, बसे, जो बिना परमिट यात्रियों को जान जोखिम भरा सफर करा रहे हैं। डग्गामार वाहनों के मालिक लोगों की मजबूरी का जमकर फायदा उठा रहे हैं। इसके एवज में स्टैंड इंचार्ज को वाहन मालिक प्रति चक्कर ₹ ₹20 देते हैं साथ ही महीने का महिनवारी अलग से तैयार कर संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को दिया जा रहा है जिसके कारण नहीं हो रही है इनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई -?    *डिलाईट न्यूज़ नेटवर्क- रिपोर...

DlightNews

09 जुलाई 2022 सेवा में, श्रीमान संपादक महोदय, बरेली विषय- प्रेस विज्ञप्ति महोदय,     निवेदन इस प्रकार है की दिनांक 09 जुलाई 2022 को गंगाशील अस्पताल में प्रेस कांफ्रेंस एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमे गंगाशील अस्पताल की सीटीवीएस टीम द्वारा हाल ही में ऑपरेट किये हुए 35 एवं 15  पुराने मरीज जिनकी कार्डियक सर्जरी डॉ विशाल द्वारा गंगाशील अस्पताल में १० वर्ष पूर्व की गयी थी सम्मिलित हुए। गंगाशील सीटीवीएस टीम में सीटीवीएस डायरेक्टर एवं वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ विशाल अग्रवाल, सीटीवीएस सर्जन डॉ मयंक कुमार, डॉ निशांत गुप्ता - वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ , डॉ राहुल सिंह - ह्रदय रोग विशेषज्ञ, डॉ मो० कलीम - ह्रदय रोग विशेषज्ञ, कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ रणधीर सिंह, परफुसिओनिस्ट श्री संजीव कुमार शामिल हैं।  इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर कैबिनेट मिनिस्टर माननीय श्री धर्मपाल सिंह जी, गेस्ट ऑफ़ हॉनर डॉ बलबीर सिंह जी (सीएमओ, बरेली), स्पेशल गेस्ट डॉ सुनीता गुप्ता जी (सीएमओ-इफको हॉस्पिटल), डॉ शशि मेहर जी (सीएमओ- एस जी- आ...

DlightNews

Jay Shri Ram Mahila morcha Adhyaksh Priti Pachori ko Jila Adhyaksh Banaya Gaya Inka Pradesh Adhyaksh Mahila Morcha Priya Chauhan Ne Bhavya Swagat Kiya Jay Shri Ram Khas report delight news Ankit Pachori

DlightNews

*डाक्यूमेंट्री फिल्म काली में धुम्रपान करते काली मां को दिखाएं जाने पर भड़के युवाओं ने किया विरोध प्रदर्शन* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* *गोरखपुर।*  सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि के अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय के नेतृत्व में दिनांक 5 जुलाई दिन मंगलवार को शास्त्री चौक पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली में देवी मां काली को धूम्रपान करते हुए पोस्टर दिखाने पर युवाओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने व इसकी निर्देशिका मणिमेंकलाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए।इस दौरान जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल गुप्ता,अनमोल अग्रहरि तथा विवेक प्रजापति आदि जुड़कर सीमित संख्या में शांति पूर्ण विवादित पोस्टर के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किये. इस दौरान संगठन के युवाओं ने प्रतीकात्मक रूप से निर्देशिका मणिमेंकलाई का पुतला लेकर विरोधाभास स्वरूप नारे लगाए एवं यह चेताया कि आगे से भी अगर इस तरह से हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक रुप से किसी प्रकार की फिल्म का निर्माण किया गया तो सजा पाने के लिए तैयार रहना. भारतवर्ष में नारियों का सम्मान किया जाता है नारियों को देवियों के स्थान पर पूजा जाता है लेकिन फ़िल्म में देवी मां ...

DlightNews

बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के नेशनल मिनिस्टर शंकर पवार जी ने नर्सरी ढाबली में उत्तम चौहान पूर्व सरपंच एवं मजदूर भाइयों से बैठक कार के मजदूरों के हित में समझाइश दी मजदूरों को क्या-क्या लाभ मिलता है उसके बारे में समझाया और मजदूरों के हित में बात की जो भी सरकारी योजना का लाभ मिलता है उसके बारे में बताया

DlightNews

*विवेकानन्द जी कि पुण्यतिथि पर स्मरण करते गोरखपुर शहर के युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय*  *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर।सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने दिनांक 4 जुलाई दिन सोमवार को देश के महान विचारक व युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के 120वीं पुण्यतिथि पर संगठन केन्द्रीय कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम मेंं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिये।इस दौरान सर्वप्रथम युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने स्वामी विवेकानन्द जी कि प्रतिमा पर तिलक चंदन लगाकर माल्यार्पण व पुष्प अर्पण किये तथा धूप दीप प्रज्वलित कर विवेकानन्द जी को स्मरण किए। विवेकानन्द जी को अपना आदर्श मानकर चलने वाले युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि स्वामी जी आध्यात्म,भारत की प्राचीन संस्कृति, हिन्दू धर्म द्वारा दूसरे धर्मों को प्रश्रय देकर उन्हें गले लगाने के साथ-साथ सर्वधर्म सम्भाव और भारत की स्वाधीनता में अपना अतुलनीय योगदान दिए।विवेकानन्द जी ने समाज में शिक्षा प्रद अपने अनमोल विचार भी दिये,जिसमें मुख्यतया उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्...

DlightNews

नेपाल टूर में गये लड़के की डुबकर मौत।             गोरखपुर थाना चिलुआताल के अन्तर्गत ग्राम -जमुआड़, जगतबेला का रहने वाला कौशल किशोर का लड़का नंदकिशोर (वे18) डोहरिया बाजार सवेरा कम्प्यूटर इन्स्टीट्यूट से नेपाल के लिए टूर में गया था डोहरिया बाजार के आसपास सेभी कइ बच्चे रहे। नेपाल के नहर में कुछ बच्चे नहाने लगे जिसमें जमुआड़ का रहने वाला नंदकिशोर की डुबकर मौत हो गई वहीं ताजडीह का एक लड़का अभी गायब है। नन्द किशोर की डेड बॉडी पोस्टमार्टम से घर लाने केलिए परिजन समाचार लिखे जाने तक नेपाल पोस्टमार्टम हाउस पहूंचे हुए हैं यहां घर पर कोहराम मचा हुआ है सभी का रो रो कर बुरा हाल है। रिपोर्ट - रबिंद्र निषाद, जमुआड़, गोरखपुर।

DlightNews

*नाटक "गगन घटा घहरानी" का हुआ मंचन* *ब्यूरो-बीपीमिश्र*        गोरखपुर ।  साधो देखो जग बौराना....निर्गुण कवि कबीर दास के कालजयी रूप से अत्यंत प्रासंगिक दोहे, गोरखपुर वासियों को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनने एवं जीवंत स्वरूप में देखने को मिला तो अनायास ही सभी साक्षी कबीरदास के प्रेम रस में भीग कर मतवाले से ही हो उठे।  अवसर था अभियान थिएटर ग्रुप के रंगमंडल इकाई के एक माह के सघन रंगमंचीय कार्यशाला की चरम परिणति के रूप में प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों  द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार की गई प्रस्तुति- सुमन कुमार कृत नाटक- गगन घटा घहरानी के मंचन का। इस अद्भुत कृति के रंग शिल्पी थे प्रख्यात रंग निर्देशक, स्टेज डिजाइनिंग एवं भाव संप्रेषण के जादूगर संजय उपाध्याय। रैम्पस कॉलेज के रत्न मंच पर विगत शाम मंचित हुए नाटक के दौरान उपस्थित दर्शक ,लगभग 20 रंग प्रशिक्षुओं की भाव भंगिमाओं, दृश्य संयोजन एवं नाटक के मूड के अनुसार पल-पल, रोमांच के भाव सागर में गोते खाते रहे और थोड़ी -थोड़ी देर में हाल ,दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ता रहा ।प्रतिभागी रंग प्रशिक्षुओं...

DlightNews

प्रेस विज्ञप्ति  प्लास्टिक के रोकथाम हेतु  जनहित युवा शक्ति ने चलाया जन जागरूकता अभियान -------- *प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण को पहुंचा रहा गंभीर नुकसान -निखिल गुप्ता*  *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर ।टाउनहाल स्थित गांधी प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड गोरखपुर के तत्वाधान मे जनहित चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा संचालित जनहित युवा शक्ति के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ द्वारा प्लास्टिक के रोकथाम हेतु चलाया  जन जागरूकता अभियान  इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने बताया कि,सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी 50%प्रतिशत लोग अभी भी प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे है जो काफी गंभीर विषय है  जिसको लेकर आज हम सभी ने प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान से जुड़कर जन जागरूकता अभियान चलाया इसका उद्देश्य यह है कि, लोग स्वयं प्लास्टिक से होने वाले  नुकसान को समझकर जागरूक हो  क्युकि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण पर्यावरण को अधिक नुकसान पहुचा रहा है यह हमारे लिए भी नुकसान दायक है। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अनमोल अग्रहरि, छात्र नेता प्रिन्...

DlightNews

*आदर्श दम्पति अभियान के साथ किया पौध वितरण* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर । अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट एवं गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के द्वारा माह के प्रथम रविवार को राप्तीनगर के गणेशपुरम स्थित रचनात्मक ट्रस्ट कार्यालय पर पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ। मुख्य ट्रस्टी दीनानाथ सिंह ने बताया कि 11 वर्ष 6 माह से अनवरत रूप से माह के प्रथम गायत्री को गायत्री महायज्ञ होता है जिसमे नए दम्पति के रूप में राज कुमार सिंह - अनिता सिंह मुख्य यजमान बनकर पूजन कार्य किये तत्पचात गायत्री यज्ञ किए। इन्हें आदर्श दम्पति अभियान के अंतर्गत पति - पत्नी प्रतिज्ञा का संकल्प किया, आदर्श दम्पति अभियान से घर घर मे हो रहे पति पत्नी विवाद में कमी आ रही है और आपस मे समन्वय एवं स्नेह  बढ़ता जा रहा है।गायत्री यज्ञ के माध्यम से अंकित कुंमार साह, कामेश्वर नाथ भोजवाल, सुनील कुमार गुप्ता, सुमित गुप्ता, गिरजेश्वर श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार मिश्र, मनोज कुमार श्रीवास्तव गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ से सदस्यता लिए। गायत्री यज्ञ के पश्चात उपस्थित देवतुल्...

DlightNews

*रोटरी क्लब ने पौधरोपण व रक्तदान शिविर लगाकर किया नए सत्र का आगाज* *ब्यूरो-बीपीमिश्र* गोरखपुर। रोटरी क्लब ने जुलाई माह में शुरू हुए अपने नये सत्र के अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अनवरत व्यापक पौधरोपण व संरक्षण अभियान चला रही है। इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ल व सचिव आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में रविवार को महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज में कॉलेज के प्रबंधक मंकेश्वर पांडेय व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के सहयोग से रक्तदान शिविर व 50 पौधे लगाने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर 51 यूनिट रक्तदान कर मेडिकल कॉलेज टीम को जरूरतमंदो को उपलब्ध कराने  के लिये सौंप दिया गया। कार्यक्रम में कॉलेज। प्राचार्य ओम प्रकाश सिंह, रोहित कुमार, डॉ. प्रीती मल्ल,सुभेंदु श्रीवास्तव, प्रखर रंजन, सर्वेश दुबे, सतीश राय,प्रवीण आर्या, डॉ मिहिर, डॉ अश्वनी अग्रवाल, कुशल नाथ मिश्र, मान्धाता सिंह, मनीष जायसवाल, विनोद केडिया,श्वेता गौड़ आदि  का विशेष योगदान रहा।

DlightNews

बंजारा समाज के हरित क्रांति के जनक पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र के स्वर्गीय वसंतराव नाईक साहब की जयंती राजवाड़ा चौक उधान पर धूमधाम से मनाई गई बंजारा केंद्रीय समिति इंदौर द्वारा मनाई गई उपस्थित गणमान्य अधिकारी रामेश्वर पवार केंद्रीय समिति अध्यक्ष मोहन राठौड़ समाज कार्यकर्ता करण नायक उपाध्यक्ष प्रकाश मनावत बंजारा जन विकास सेवा समिति अध्यक्ष एवं महिला बबीता राठौर बीजेपी उपाध्यक्ष इंदौर शहर एवं बंजारा मजदूर संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के नेशनल मिनिस्टर शंकर पवार भागीरथ मनावत सचिव एवं महिला बंजारा मजदूर संगठन मध्य प्रदेश अध्यक्ष अनुपमा पवार मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला नायक मध्य प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम मनावत शुभम पवार कार्यकर्ता एवं स्वर्गीय वसंतराव जी नायक के याद में गांधीनगर में पौधारोपण किया गया